Chhapra: सारण जिले में कोविड-19 के दूसरी लहर से मृत 27 व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को जिलाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने समाहरणालय सभागार में चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान के रुप में सहायता राशि उनके बैंक खाते के माध्यम से प्रदान किया गया.  कुल 27 आश्रितों में एक परिजन जिला-सिवान का निवासी होने के कारण उनका अभिलेख सिवान जिला को हस्तांतरित कर दिया गया है.

इसके पूर्व पहली लहर में मृत हुए कुल 85, दूसरी लहर में मृत 146 मृतकों के परिजनों के खाते में चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के रुप में दिया जा चुका है. इस प्रकार अबतक कुल 231 मृत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों के खाते में अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है. शीघ्र ही शेष सभी मृतक के आश्रित परिजनों के खाते में भी राशि भेज दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, एक मिनट में 360 लीटर का ऑक्सजीन का होगा उत्पादन
इसे भी पढ़ें: खनुआ नाला का अतिक्रमण हटने के बाद डीएम ने क्या कहा पढ़ें “आसान काम नहीं है, लेकिन जनभागीदारी ला सकती है बदलाव”
इसे भी पढ़ें: नामांकन को लेकर मांझी प्रखंड मुख्यालय में तैयारी पूरी, 7 सितंबर से सभी पदों के लिए होगा नामांकन

इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित आश्रित परिजनों को प्राप्त राशि के सदुपयोग करने हेतु सलाह दी गयी. बताया गया कि वे इस राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई में करें तो ज्यादा उपयोगी होगा. राशि को ऋण के तौर पर किसी को भी नही देने की सलाह दी गयी. सलाह देने का तात्पर्य मिले राशि का सदुपयोग करने से था.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, आपदा प्रभारी प्रशांत, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार एवं आपदा शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले के सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Read Also: नामांकन को लेकर मांझी प्रखंड मुख्यालय में तैयारी पूरी, 7 सितंबर से सभी पदों के लिए होगा नामांकन


जिलाधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार और अलर्ट मोड में है। गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का सफलतापूर्वक प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि ऑक्सफैम इंडिया संस्था के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। इस प्लांट से प्रति मिनट 360 से 400 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इससे ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में सभी बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति पाइप लाइन से की जाएगी। तीसरी लहर के आने से पहले स्वास्थ्य प्रशासन ऑक्सीजन को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली है।

अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 88 बेड तैयार
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में पहले से हीं 88 बेड तैयार कर लिया गया है। यह सभी बेड कोविड के मरीजों के लिए रखा गया है। इन सभी 88 बेडों पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी। अब स्वास्थ्यकर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ढोना नहीं पड़ेगा।

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा
जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से कोरोना की संभावित कि तीसरी लहर की रोकथाम में और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अभी हमें और सावधान और कोविड नियमों पालन करने की आवश्यकता है। यह ऑक्सीजन प्लांट एक सौगात है जो वैश्विक महामारी के तीसरे लहर से लड़ने में काफी मददगार साबित होगी। जहां कोरोना के पहले लहर में मास्क व सैनिटाइजर पर जोर था वहीं दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया गया है।

सदर अस्पताल में भी जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भी जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जायेगा। काम काफी तेजी से किया जा रहा है। पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इमरजेंसी वार्ड के सभी कमरों तक एवं इमरजेंसी वार्ड परिसर में भी पाइपलाइन को बिछाकर कनेक्शन पॉइंट निकाला जा रहा है, जिससे कि मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में सभी जगहों पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके। छपरा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जहां मशीन उपलब्ध हो चुका है। उसे इंस्टॉल कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। ऑक्सीजन प्लांट से प्रति घंटे 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। जिससे कि सदर अस्पताल के मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से उनके वार्ड में नियमित रूप से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएमओ सह अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: मांझी प्रखंड क्षेत्र में 29 सितंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. मांझी प्रखंड मुख्यालय पर 8 टेबल बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव के लिए 7 से 13 सितंबर तक विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ नील कमल ने बताया कि 6 तारीख को एनआर प्रपत्र पांच के प्रकाशन के उपरांत पंचायत भवन माझी में नज़ीर के द्वारा रशीद काटा जाएगा. 7 सितंबर को नामांकन प्रारंभ होगा. जो 13 सितंबर तक चलेगा. वही 16 को नामांकन पत्र की समीक्षा की जाएगी. जबकि 18 सितंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. 29 सितंबर को मतदान संपन्न होगा. वही 2 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.

0Shares

Chhapra: सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती और शिक्षक दिवस के अवसर पर यूथ वर्ल्ड सोशल मंच की बिहार इकाई द्वारा शिक्षकों के सम्मान में एक वर्चुअल सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यो से जुड़े शिक्षाविदों को उनके शिक्षण क्षेत्र में उलेखनीय कार्यो के लिए सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 2021 से वर्चुअल रुप से सम्मानित किया गया।

यूथ वर्ल्ड सोशल मंच बिहार इकाई के अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार मिश्र द्वारा वैदिक मंगलाचार से समारोह का आगाज हुआ तो शिक्षिका और नृत्यांगना प्रज्ञा कुमारी द्वारा मनमोहक नृत्य से सभी का स्वागत पटल पर हुआ वही डॉ शशिकांत तिवारी “शशिधर” ने शब्दो से सभी का स्वागत किया ।

वर्चुअल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.(डॉ) शशिनाथ झा कुलपति दरभंगा विश्व विद्यालय , समारोह की अध्यक्षता डॉ जितेंद्र नारायण सिंह ने की।

वही समानित अतिथि के रूप में सुशीला कंवर राजपुरोहित (महापौर बीकानेर ) , प्रतिकुलपति डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह , कुल सचिव डॉ शिवा रंजन चतुर्वेदी ,  राज कंवर राठौड (प्रधान सरंक्षक यूथ वर्ल्ड) , डॉ सुरेन्द्र गोयल सिरसा , हरियाणा (शिक्षाविद & नेशनल एडवाइजर यूथ वर्ल्ड) , श्रीमती रश्मि लता मिश्रा बिलासपुर (साहित्यकार / सरंक्षक – यूथ वर्ल्ड) ,  मधु माया सिंह दिल्ली , निदेशक यूथ वर्ल्ड , प्रोफेसर उदय शंकर ओझा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा , डॉ. देवांशु कुमार जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा , प्रो. प्रसून दत्त सिंह आचार्य महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार , विश्वजीत कुमार चंदेल प्रदेश सह मंत्री भारतीय शिक्षण मंडल, डॉ. गजानन पाण्डेय प्राचार्य भारतेश्वरी मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय छपरा , आभा कुमारी प्राचार्या भरत मिश्र संस्कृत महाविद्यालय छपरा , अनीता द्विवेदी प्राचार्या गुरुकुल पब्लिक स्कूल छपरा , आचार्य डॉ.चक्रपाणी दत्त द्विवेदी भूतपूर्व विभागाध्यक्ष जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा , निशिकांत प्रसाद सिंह पी आर ओ , सहायक कुलसचिव -1 कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा मौजूद रहे और आप सभी को सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया और कुलपति महोदय सहित सभी ने अपने विचार पटल पर रखे और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी ।

वही यूथ वर्ल्ड सोशल मंच द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित वर्चुअल समारोह में प्रतिभागी के रुप मे वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती रश्मि नामदेव – कोटा , श्रीमती लवदीप भारद्वाज – हरियाणा , सुश्री नलिनी बाजपेयी , सबलपुर (छतीसगढ़) , श्रीमती नीतू सिंह – दिल्ली , डॉ रीता तिवारी – बिलासपुर , डॉ सत्यनारायण चौधरी – जयपुर , डॉ. विपुल नाथ त्रिपाठी-(शिक्षक) सीवान बिहार , डॉ. शशी भूषण मिश्र शिक्षक बिहार, डॉ. रेखा कुमारी शिक्षिका सीवान बिहार , ज्वाला कुमार सीवान बिहार , डॉ.अभिषेक कुमार अरुणाभ शिक्षक छपरा सारण बिहार, डॉ. पुजा कुमारी शिक्षिका छपरा सारण बिहार , डॉ. संजीव कुमार छपरा सारण बिहार, डॉ. जितेन्द्र नारायण सिंह शिक्षक छपरा सारण बिहार , डॉ. गजानन पाण्डेय प्रधानाचार्य छपरा सारण बिहार , प्रज्ञा कुमारी शिक्षिका सीवान बिहार, डॉ. नलिनी श्रीवास्तव छपरा सारण बिहार, डॉ.रत्नाकर राणा शिक्षक छपरा सारण बिहार , डॉ.ललित सिंह, छपरा सारण बिहार , डॉ.सर्वेश कुमार अरुणाभ छपरा सारण बिहार , डॉ मेधा प्रियभाषणी दिल्ली, मुकेश कुमार छपरा सारण बिहार , रमाकान्त पाण्डेय शिक्षक सीवान बिहार, विनय कुमार मिश्र वेद-प्राध्यापक(32) डॉ. चन्द्रभाण त्रिपाठी साहित्य-प्राध्यापक , प्रो. उदय शंकर ओझा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा सारण बिहार, डॉ.विद्या नन्द राम , डॉ. सुनीता कुमारी , डॉ. रमेश कुमार बैठा , डॉ. संतोष कुमार साह , डॉ. कुमारी सोनी मद्देसिया , विश्वजीत कुमार चंदेल , शशी कुमारी, हेमंत कुमार , डॉ. प्रीती कुमारी , डॉ.मृणाल आनंद , जयप्रकाश , डॉ.देवेश कुमार सिंह , डॉ. राजीव कुमार , डॉ. विजेन्द्र कुमार पाण्डेय , जितेन्द्र कुमार पाण्डेय , अनीता द्विवेदी
, डॉ.रामकेश्वर तिवारी, डॉ.अम्बरीष कुमार मिश्र , डॉ. विनोद कुमार पाण्डेय, बेगराज कलवासिया – ऐलनाबाद , श्रीमती रागिनी उपलपवार – भोपाल सहित शिक्षकों ने अपने विचार रखे और सभी को यूथ वर्ल्ड द्वारा सम्मानित किया गया , समारोह का कुशल संचालन बाल कवि यूथ वर्ल्ड के ब्रांड एम्बेसडर प्रतीक शर्मा द्वारा किया गया वही अंत मे यूथ वर्ल्ड के नेशनल एडवाइजर डॉ सुरेन्द्र गोयल सिरसा और निदेशक मधु माया सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन रामायण मिश्र आदर्श बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम घोघवलिया प्रखंड जलालपुर में आयोजित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा शिक्षकों और छात्रों का बंधन अनमोल होता है. स्कूल-कॉलेज के समाप्त होने के बाद ज्यादातर लोग अपने पसंदीदा शिक्षक को बहुत याद करते हैं। उनके सही मार्गदर्शन के लिए दिल से उन्हें धन्यवाद देते हैं। हमारे कठिन समय में सही पथ पर चलने की शिक्षा देने वाले ऐसे गुरुओं के कारण ही ज्यादार छात्र बड़े होकर सम्मानित पद पर पहुंच पाते हैं। कई लोग पढ़-लिख नहीं पाते लेकिन, उनके जीवन में भी कोई न कोई शिक्षक जरूर होता है। जैसा कि ज्ञात हो डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हर वर्ष शिक्षक दिवस मनाए जाने की परंपरा है। वह भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। स्वतंत्र भारत के पहले उप राष्ट्रपति थे।


इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा, पूर्व प्राचार्य प्रो देवेन्द्र कुमार सिंह, मुरली मनोहर, हरेन्द्र कुमार मिश्र, रामलायक सिंह सम्हौता, चन्द्रमा राम सम्हौता, चन्द्रमा यादव सम्हौता, दिलीप कुमार सिंह सम्हौता, शैल कुमारी मुसेहरी, रिंकी देवी – घोघवलिया, निरजा कुमारी घोघवलिया, केदार शर्मा- अनवल, अरुण शर्मा – पियानो, पुण्यदेव सिंह पियानो, कन्हैया सिंह पतिला, सत्यनारायण साह खोरोडीह, संजीव चौधरी पोझिया, जगमोहन माँझी खोरोठीह, टिकू माँझी रेवाड़ी, कुन्दन कुमार रजक रेवाड़ी आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा प्रकोष्ठ मंडल संयोजक मुरली मनोहर ने की। संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष ढुनमुन सिंह, स्वागत हरेन्द्र मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, आई सेल संयोजक निशांत राज, अमरजीत कुमार सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक उमाकांत पाण्डेय आदि उपस्थित हुए।

0Shares

Chhapra: अपना छपरा प्राचीन शहर है. समय जरूर बदला लेकिन इसकी सूरत नही बदली. सत्ता के गलियारों में छपरा (सारण) ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है. राज्य से लेकर देश की राजनीति में सारण का अहम योगदान रहा. कई नेताओं की बुनियाद को भी छपरा ने ही खड़ा किया लेकिन अफ़सोस दिन प्रतिदिन इस शहर की खुद की बुनियाद धराशायी होती गयी.

शहर की दो मुख्य समस्या सड़क और जलनिकासी. सत्ता के समर्थन से दोनो ही हाशिये पर रही. 50 से 70 के दशक में जिस खनुआ नाला में नाव से यातायात होता था, दक्षिण की नदियों का पानी इसी खनुआ नाला के सहारे उत्तर के चंवर में जाता था जिससे खेती होती था. उसपर धीरे धीरे आंशिक ग्रहण लगना शुरू हुआ अफसोस 1995 में उसी नाले पर पूर्ण ग्रहण लग गया. जलनिकासी के लिए सरकार ने नाले का जीर्णोद्धार तो किया लेकिन उसपर दुकाने बन गयी. जिसके कारण 25 वर्षो से लंबे समय तक इसकी सफाई नही हुई. अलबत्ता शहर जलजमाव से अब डूब रहा है.

बहरहाल शहर में एक उम्मीद की किरण निकली है. जो सम्पूर्ण प्रकाश फैलाकर फिर से एक बार जलजमाव से निजात दिलाने के साथ साथ सुगम यातायात व्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर है. रास्ता आसान नही है लेकिन मुश्किल भी नही है.

शहर की इन दोनों समस्याओं के निदान का प्रयास कर रहे जिलाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचंद्र देवड़े ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दोनों समस्याओं का स्वयं अनुभव किया है. जो एक प्रशासनिक अधिकारी के स्वच्छ मनोभाव को दर्शाता है.

शहर को लेकर उनके विचार भविष्य के छपरा शहर की अलग तस्वीर दिखा रहे है. जनता की समस्याओं का अनुभव और उसका निदान, समीक्षा, निरीक्षण, अनुपालन यह दर्शाता है कि अपना शहर स्वच्छ छपरा, सुंदर छपरा बनकर दिखेगा.

आप भी पढ़ें, सारण डीएम ने खनुआ नाला को लेकर क्या कहा है…

छपरा शहर के जल निकासी के लिए बनाए गए खानुआ नाला का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. राजस्व रिकॉर्ड में यह ‘नहर’ के रूप में दर्ज है, लेकिन 90 के दशक में तत्कालीन नगर परिषद, छपरा ने इस पर दुकानें बना लीं. जिससे इस नाले की सफाई का काम मुश्किल हो गया. नागरिकों की शिकायत है कि पिछले 25 वर्षों में इस नाले की सफाई नहीं हुई है, जिससे बरसात के दिनों में शहर के मुख्य क्षेत्र में गंभीर जलजमाव हो जाता है.

सिटीजन फोरम ने वर्ष 2015 में एनजीटी में इसके जीर्णोद्धार के लिए याचिका दायर की थी.  एनजीटी ने वर्ष 2020 में डीएम सारण को इसके उपर बनी दुकानों को हटाते का आदेश दिया था. 

पिछले 4 महीनों से इस नाले पर से मुख्य अतिक्रमण को हटा दिया गया है. लेकिन असली चुनौती शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र मौना सांढा में नाले पर बनी दुकानों को ध्वस्त करना था. इन दुकानों को गिराना मुश्किल काम था, क्योंकि दुकानदार तोड़-फोड़ का विरोध कर रहे थे. लेकिन उचित संचार, जनभागीदारी और जागरूकता के साथ, हमने शांतिपूर्वक ढंग से ऐसा किया. 

अब विश्वकर्मा पूजा दिवस (17 सितंबर) पर, हम इस 12-15 फीट चौड़े खानुआ नाले पर पहली सड़क (कलेक्ट्रेट से बी. सेमिनरी) खोल रहे हैं.

इस नाले के जीर्णोद्धार से न केवल शहर के बीचों-बीच जलजमाव की समस्या का समाधान होगा, बल्कि नाले पर बनी सड़कें शहर के यातायात को सुगम करेंगी. जिससे पैदल, बाइक, साइकिल वालों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. 

यह आसान काम नहीं है, लेकिन प्रतिबद्ध टीम और जनभागीदारी से बदलाव लाया जा सकता है.

(साभार: जिलाधिकारी निलेश रामचंद देवरे के फेसबुक पोस्ट का हिंदी अनुवाद ) https://m.facebook.com/story.php story_fbid=4894327253911976&id=100000042488043

0Shares

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सारण के जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे को सम्मानित किया गया। सारण जिला में लगातार प्रतिदिन युद्धस्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण कराया जा रहा है। सारण जिला वासियों का भी सहयोग मिल रहा है। सारण जिले में जिला प्रशासन के द्वारा 31 अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चला गया था। जिसके तहत 1 लाख 10 हज़ार लोगों को वैक्सीन 1 दिन में दिया गया था। डिजिटल प्लेटफार्म पर जिलाधिकारी स्वयं एवं सारण जिला प्रशासन के पेज से लगातार लोगों को टीकाकरण को लेकर जागरूक कर रहे हैं।

0Shares

बालू माफियाओं से साठगांठ के आरोपित अधिकारियों की मुश्किलें और बढ़ने लगी है. कुछ महीने पहले बालू के अवैध खनन और माफियाओं से मिलीभगत के आरोपित पूर्व डीएसपी पंकज रावत के तीन ठिकानों पर आज शनिवार को ईओयू ने छापेमारी की है.

आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने शनिवार को छपरा के पूर्व एसडीपीओ पंकज रावत के तीन ठिकानों पर छापा मारा. पंकज रावत के पटना के श्रीकृष्णापुरी व दानापुर के नासरीगंज और नालंदा के हिलसा स्थित उनके पैतृक आवास पर रेड मारा गया है. ईओयू ने आय से अधिक संपत्ति अर्जन करने के मामले पर ये कार्रवाई की है. बता दें कि कार्रवाई की जद में अभी तक तीन अधिकारी आ चुके हैं. जिनकी संपत्तियों को खंगाला जा चुका है.

गौरतलब है कि बालू माफियाओं से सांठगांठ के मामले में हाल में ही गृह विभाग के आदेश के तहत कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई की गई थी. जिसमें आरा के तत्कालिक एसडीपीओ पंकज रावत को भी पद से हटाया गया था. बाद में उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था.

ईओयू ने राज्य में बालू के अवैध खनन में संलिप्त पुलिस, खनन, परिवहन और राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका और संलिप्तता को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी. विभाग ने बहुत ही गोपनीय तरीके से बालू के अवैध खनन और काले कारोबार में माफियाओं का साथ देने वाले सरकारी कर्मियों को चिन्हित किया था.

बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई ने शुक्रवार को पंकज रावत के खिलाफ अपने थाने में आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद सर्च वारंट लेकर आज शनिवार को छापेमारी की गई है. पंकज रावत को पहले ही निलंबित किया जा चुका है और अभी विभागीय कार्रवाई भी चल रही है. वहीं सूत्रों की मानें तो अभी उन तमाम अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं जिन्हें बालू के अवैध धंधे में लिप्त पाया गया है.

0Shares

Chhapra: बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के तत्वावधान में दिनांक 04.9.2021 को ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ विजय कुमार,संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी ने कार्यक्रम संचालन करते हुए कहा कि सारण के शैक्षणिक गतिशीलता बढाने के लिए नवाचार शिक्षा समिति, सारण का गठन किया जाना चाहिए। इसी जिला से प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, गोरख प्रसाद, जय जयप्रकाश नारायण एवं भिखारी ठाकुर ऐसे महान विभूति का इसी जिला में हुआ एवं देश का गौरव इन्होंने बढ़ाया।


प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि श्री संतोष कुमार , पुलिस अधीक्षक, सारण ने कहा कि बच्चों को रूचि के अनुसार पढाई करनी चाहिए एवं शैक्षणिक विकल्प चुनने के लिए स्वतंत्रता देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि की गणित सीखने के उपरांत सभी विषयों को सीख सकते हैं । डॉ नूतन कुमार तोमर आईआईटी पटना, डिफरेंसियोल ईकेवेशन का उपयोग उद्योग, जनसंख्या गणना, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में किया जाता है। डॉ प्रमेंद्र रंजन, प्राचार्य नारायण कॉलेज गोरियाकोठी सिवान ने कहा कि अध्यापकों को अभिप्रेरणा, प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता युक्त प्रदर्शन करना एक चुनौती है जिसे दूर करने की आवश्यकता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारन, ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शैक्षणिक गतिशीलता बढ़ाने के लिए बच्चों को सतत मूल्यांकन आवश्यक है और जिला स्तर पर नवाचार शिक्षा समिति के गठन पर विचार किया जाएगा। श्री मनीष कुमार गौतम, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ए एल एस संस्थान ने कहा कि शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षा तक पहुंच, गुणवत्ता और सबको शिक्षा में बराबरी होने की आवश्यकता है। सामाजिक रूप से आर्थिक रूप से लाभ वंचित बच्चों को विद्यालय से जुड़ना एवं नई तकनीकी आधारित शिक्षा की व्यवस्था करना आवश्यक है। नसीम अख्तर ,संयोजक बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी सारण को राज्य स्तर से 2021 में शिक्षक के क्षेत्र में काम करने के लिए राज्य शिक्षा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ अवशेष कुमार,जे एल सी कालेज ने कहा कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल ओलंपियाड एवं टैलेंट नरचर कार्यक्रम के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों एवं शिक्षकों को गणित के प्रति अभिरुचि बढ़ाने एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। राजन कुमार एवं बलवन्त कुमार उपसंयोजक बी एमएस ने बताया कि सोसाइटी कक्षा 6 से 12, स्नातक एवं स्नातकोत्तर एवं प्रतियोगिताओं के आधारित प्रशिक्षण दिया जाता है। आनलाईन आवेदन www.bmsbihar.org एवं ऑफलाईन आवेदन भी जमा कर सकते हैं।

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के पूर्व महाविद्यालय परिसर में “गुरु- शिष्य संवाद” कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह की अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्या ने अपने जीवन के संघर्षो एवं उपलब्धियों के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित किया तथा भेद-भाव मुक्त समाज निर्माण की बात कही। संयोजिका डॉ सोनाली सिंह, सहायक प्राध्यापिका राजनीति विज्ञान विभाग ने गुरु शिष्य परंपरा के महत्व को बताते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों से छात्राओं को अवगत कराया तथा महिलाओ के जीवन पथ पर आने वाली हर एक चुनौती तथा रूढ़ीवादी विचारों को ज्ञान के माध्यम से सामना करने को कहा।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता दर्शनशास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूनम कुमारी ने शिक्षा-दर्शन पर बात की तथा शिक्षा के अर्थ को परिभाषित करते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन के दर्शन तथा विचारों के माध्यम से आत्म से आत्मनिर्भरता को समझाया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित रहें जिसमें डॉ. शिखा सिन्हा, डॉ. अंबिका श्रीवास्तव, डॉ. शबाना परवीन मलिक, डॉ.अलीना अली मलिक, प्रो मुग्धा, डॉ.अर्चना सिन्हा, प्रो. नम्रता, प्रो. चंचल , डॉ. चंदन , डॉ. वशिष्ठ, डॉ. नीतू सिंह । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने भी अपने विचारों को अभिव्यक्त किया तथा अपने गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट किया। स्नातक की छात्राओं में प्रीति ,वर्षा, रागनी ,प्रगति, दिव्या, रिचा, शिखा रानी, श्वेता, नेहा, रिया, रितु, बबीता, स्वाति, रेखा ललिता, गुलबशा आदि ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस कार्यक्रम को सफल करने में पूरे महाविद्यालय परिवार की सराहनीय भूमिका रही।

0Shares

Chhapra: छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शनिवार को रिविलगंज प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय शेखपुरा एवं उत्क्रमित हाई स्कूल शेखपुरा का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान विधायक के साथ शिक्षा विभाग के डीपीओ भी मौजूद थे.निरीक्षण के दौरान कई कमी दिखी।इस दौरान विधायक की मौजूदगी में डीपीओ ने प्रभारी प्राचार्य से संचिका की मांग की जिसे देने में वो असमर्थ रहे कारण पूछने पर पता चला कि अलमीरा बंद है और चाभी मेरे पास नहीं है.

जिसपर विधायक ने नाराजगी जाहिर की जिसपर डीपीओ ने प्रभारी प्राचार्य को फटकार लगाते हुए एमडीएम चावल वितरण का भी रजिस्टर माँगा जिसे प्रभारी प्राचार्य उपलब्ध नहीं करवा पाए.विधायक डॉ गुप्ता ने डीपीओ को निर्देश देते हुए कहा की इतनी अनियमितता से स्पष्ट है की गड़बड़ी काफी बड़ी है इसपर संज्ञान लेते हुए कारवाई करें और इसकी सूचना मुझे भी दे ताकी वरीय अधिकारियों से इस मामले पर बात कर सकूँ. स्पष्टीकरण के बाद लापरवाही सामने आने पर जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी।कोरोना के बाद स्कूल खुला है तो बच्चों को सही पढाई देना हमारा कर्त्वय है.

0Shares

• सर्वाधिक लक्ष्य को हासिल करने वाले जिले को राज्य स्तर पर मिलेगा सम्मान
• दूसरा डोज के लिए होगा विशेष प्रबंध
• विशेष अभियान चलाकर सेकंड डोज के चुनौतियों को किया जाएगा दूर

Chhapra: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन कैंपेन चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन के टारगेट को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध और संकल्पित है और इसको लेकर लगातार सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं। चरणवार अलग-अलग श्रेणी के लाभार्थियों के लिए विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में टीकाकरण महाअभियान के सफलता के बाद अब सेकंड डोज के लाभार्थियों के लिए महा अभियान 2.0 का आगाज 6 सितंबर को किया जाएगा। इस महा-अभियान सेकंड डोज के ड्यू लाभार्थियों का विशेष रूप से टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्तर से सिविल सर्जन और जिला पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। महा-अभियान को लेकर जिला स्तर पर विभाग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। आशा और एएनएम के सहयोग से कोविन पोर्टल के अनुसार सेकंड उसके ड्यू लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है। लक्ष्य पिछले मेगा टीकाकरण अभियान के समान होगी और टीकों की आवंटित संख्या रविवार शाम तक संबंधित जिलों में पहुंच जाएगी। इस बार दूसरी खुराक पर अधिक ध्यान केंद्रित कर उन्हें लक्षित करना है।

“मिशन सेकंड डोज चैलेंज”

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राज्य में छह माह में छह करोड़ व्यस्कों को कोविड-19 का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे लाभार्थी जिन्होंने कोविड-19 पहली डोज उसके बाद 84 दिन या कोवैक्सीन की पहली डोज उसके बाद 28 दिन पूरे कर लिए हैं। उन्हें ससमय दूसरे डोज से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिन लाभार्थियों ने 8 जुलाई से पहले कोविशिल्ड और 2 सितंबर से पहले कोवैक्सीन की प्रथम खुराक ली है। उन्हें ससमय दूसरी खुराक देना विभाग का लक्ष्य है।

दूसरे डोज के सर्वाधिक लक्ष्य को हासिल करने वाले जिले को राज्य स्तर पर मिलेगा सम्मान

कोविड टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों पदाधिकारियों के हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ विभाग के द्वारा जश्न-ए टीका कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जश्न-ए-टीका कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ कर्मियों तथा पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित करने का प्रावधान किया गया है। इसी कड़ी में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को सेकंड डोज के लाभार्थियों को सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले 15 सर्वश्रेष्ठ जिले को सम्मानित किया जाएगा।

0Shares