शिक्षक दिवस पर यूथ वर्ल्ड बिहार इकाई द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान से किया गया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर यूथ वर्ल्ड बिहार इकाई द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान से किया गया सम्मानित

Chhapra: सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती और शिक्षक दिवस के अवसर पर यूथ वर्ल्ड सोशल मंच की बिहार इकाई द्वारा शिक्षकों के सम्मान में एक वर्चुअल सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यो से जुड़े शिक्षाविदों को उनके शिक्षण क्षेत्र में उलेखनीय कार्यो के लिए सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 2021 से वर्चुअल रुप से सम्मानित किया गया।

यूथ वर्ल्ड सोशल मंच बिहार इकाई के अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार मिश्र द्वारा वैदिक मंगलाचार से समारोह का आगाज हुआ तो शिक्षिका और नृत्यांगना प्रज्ञा कुमारी द्वारा मनमोहक नृत्य से सभी का स्वागत पटल पर हुआ वही डॉ शशिकांत तिवारी “शशिधर” ने शब्दो से सभी का स्वागत किया ।

वर्चुअल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.(डॉ) शशिनाथ झा कुलपति दरभंगा विश्व विद्यालय , समारोह की अध्यक्षता डॉ जितेंद्र नारायण सिंह ने की।

वही समानित अतिथि के रूप में सुशीला कंवर राजपुरोहित (महापौर बीकानेर ) , प्रतिकुलपति डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह , कुल सचिव डॉ शिवा रंजन चतुर्वेदी ,  राज कंवर राठौड (प्रधान सरंक्षक यूथ वर्ल्ड) , डॉ सुरेन्द्र गोयल सिरसा , हरियाणा (शिक्षाविद & नेशनल एडवाइजर यूथ वर्ल्ड) , श्रीमती रश्मि लता मिश्रा बिलासपुर (साहित्यकार / सरंक्षक – यूथ वर्ल्ड) ,  मधु माया सिंह दिल्ली , निदेशक यूथ वर्ल्ड , प्रोफेसर उदय शंकर ओझा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा , डॉ. देवांशु कुमार जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा , प्रो. प्रसून दत्त सिंह आचार्य महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार , विश्वजीत कुमार चंदेल प्रदेश सह मंत्री भारतीय शिक्षण मंडल, डॉ. गजानन पाण्डेय प्राचार्य भारतेश्वरी मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय छपरा , आभा कुमारी प्राचार्या भरत मिश्र संस्कृत महाविद्यालय छपरा , अनीता द्विवेदी प्राचार्या गुरुकुल पब्लिक स्कूल छपरा , आचार्य डॉ.चक्रपाणी दत्त द्विवेदी भूतपूर्व विभागाध्यक्ष जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा , निशिकांत प्रसाद सिंह पी आर ओ , सहायक कुलसचिव -1 कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा मौजूद रहे और आप सभी को सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया और कुलपति महोदय सहित सभी ने अपने विचार पटल पर रखे और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी ।

वही यूथ वर्ल्ड सोशल मंच द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित वर्चुअल समारोह में प्रतिभागी के रुप मे वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती रश्मि नामदेव – कोटा , श्रीमती लवदीप भारद्वाज – हरियाणा , सुश्री नलिनी बाजपेयी , सबलपुर (छतीसगढ़) , श्रीमती नीतू सिंह – दिल्ली , डॉ रीता तिवारी – बिलासपुर , डॉ सत्यनारायण चौधरी – जयपुर , डॉ. विपुल नाथ त्रिपाठी-(शिक्षक) सीवान बिहार , डॉ. शशी भूषण मिश्र शिक्षक बिहार, डॉ. रेखा कुमारी शिक्षिका सीवान बिहार , ज्वाला कुमार सीवान बिहार , डॉ.अभिषेक कुमार अरुणाभ शिक्षक छपरा सारण बिहार, डॉ. पुजा कुमारी शिक्षिका छपरा सारण बिहार , डॉ. संजीव कुमार छपरा सारण बिहार, डॉ. जितेन्द्र नारायण सिंह शिक्षक छपरा सारण बिहार , डॉ. गजानन पाण्डेय प्रधानाचार्य छपरा सारण बिहार , प्रज्ञा कुमारी शिक्षिका सीवान बिहार, डॉ. नलिनी श्रीवास्तव छपरा सारण बिहार, डॉ.रत्नाकर राणा शिक्षक छपरा सारण बिहार , डॉ.ललित सिंह, छपरा सारण बिहार , डॉ.सर्वेश कुमार अरुणाभ छपरा सारण बिहार , डॉ मेधा प्रियभाषणी दिल्ली, मुकेश कुमार छपरा सारण बिहार , रमाकान्त पाण्डेय शिक्षक सीवान बिहार, विनय कुमार मिश्र वेद-प्राध्यापक(32) डॉ. चन्द्रभाण त्रिपाठी साहित्य-प्राध्यापक , प्रो. उदय शंकर ओझा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा सारण बिहार, डॉ.विद्या नन्द राम , डॉ. सुनीता कुमारी , डॉ. रमेश कुमार बैठा , डॉ. संतोष कुमार साह , डॉ. कुमारी सोनी मद्देसिया , विश्वजीत कुमार चंदेल , शशी कुमारी, हेमंत कुमार , डॉ. प्रीती कुमारी , डॉ.मृणाल आनंद , जयप्रकाश , डॉ.देवेश कुमार सिंह , डॉ. राजीव कुमार , डॉ. विजेन्द्र कुमार पाण्डेय , जितेन्द्र कुमार पाण्डेय , अनीता द्विवेदी
, डॉ.रामकेश्वर तिवारी, डॉ.अम्बरीष कुमार मिश्र , डॉ. विनोद कुमार पाण्डेय, बेगराज कलवासिया – ऐलनाबाद , श्रीमती रागिनी उपलपवार – भोपाल सहित शिक्षकों ने अपने विचार रखे और सभी को यूथ वर्ल्ड द्वारा सम्मानित किया गया , समारोह का कुशल संचालन बाल कवि यूथ वर्ल्ड के ब्रांड एम्बेसडर प्रतीक शर्मा द्वारा किया गया वही अंत मे यूथ वर्ल्ड के नेशनल एडवाइजर डॉ सुरेन्द्र गोयल सिरसा और निदेशक मधु माया सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें