Chhapra: विश्व स्तरीय सुविधाओ से युक्त पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के 10 स्टेशनों को LMS सर्टिफिकेशन लिमिटेड, इंग्लैंड द्वारा “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है.  इसके पूर्व बनारस स्टेशन को यह सर्टिफिकेट प्राप्त हो चूका है जिसके बाद अब वाराणसी मंडल के कुल 11 स्टेशन ISO सर्टिफाईड हो गये हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जन सम्पर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह गौरव का विषय है कि वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, बेल्थरा रोड, मऊ, आजमगढ़, देवरिया सदर, भटनी, सीवान एवं छपरा स्टेशनों के स्टेशन परिसर में प्रतीक्षालय, विश्राम कक्ष, जलपान क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण प्रदान करने और यात्री बोर्डिंग ट्रेनों के लिए पीने योग्य स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता प्रदान करने, ठोस कचरे के समुचित निस्तारण करने और उर्जा संरक्षण हेतु एल ई डी लाइटों का प्रयोग करने के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है.

0Shares

Chhapra: रसुलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा के समीप 20 सितंबर को हुए लूटकांड मामले में सारण पुलिस ने एक लाइनर को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गई राशि में से 28100 रुपये बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि रेडिएन्ट कम्पनी के कलेक्शन एजेन्ट उपेन्द्र कुमार यादव से बैंक में पैसा जमा करने जाने के क्रम में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा कलेक्शन किए गए 6,82,000 रूपये लूट लिया गया था.

इस सम्बंध में रसुलपुर थाना कांड सं0-199/21 दिं0-20.09.21 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर कांड का अनुसंधान सगुरु किया गया.

लूटी गई राशि की बरामदगी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु गठित विशेष टीम द्वारा लूट काड का लाईनर घनश्याम कुमार उर्फ छोटन पासवान सा० असहनी, थाना- रसुलपुर, जिला-सारण को गिरफतार किया गया एवं गिरफतार अपराधकर्मी के निशानदेही पर लूटी गई राशि में से 28,100 रूपया बरामद किया गया. साथ ही इस कांड में वांछित अन्य अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है.

अपराधकर्मी घनश्याम कुमार उर्फ छोटन पासवान पर रसुलपुर थाना कांड सं0-92/18 दिं०-15.07.18 धारा-341 / 323/379 / 307 / 34 भा०द०वि०, रसुलपुर थाना कांड सं0-13/18 दिं0-10.02.18 धारा-30 / 38 / 41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज है.

0Shares

Delhi: राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. ईस फायरिंग में मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और हमलावरों को भी मार गिराया. इस फायरिंग में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें से एक जितेंद्र है, जबकि दो हमलावर हैं जो कि जितेंद्र पर ही हमला करने आए थे. रोहिणी कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला वकील भी घायल हुई है. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां महिला का उपचार किया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र उर्फ गोगी को तिहाड़ जेल में बंद था. जिसे आज सुनवाई के लिए रोहिणी कोर्ट लाया गया था लेकिन कोर्ट के परिसर में बदमाशों के बीच शूटआउट वह ढेर हो गया.

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, दो हमलावर वकील बनकर कोर्ट परिसर में दाखिल हुए. जिन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र पर गोली चलाई. स्पेशल सेल की टीम जितेंद्र को कोर्ट रूम में लेकर गई थी, जहां पर ये घटना हुई थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है. जो दो हमलावर ढेर हुए हैं, उनमें एक राहुल है जिस पर 50 हजार का इनाम है. जबकि एक दूसरा बदमाश है.

दिल्ली पुलिस ने जितेंद्र गोगी 4 लाख रुपए का इनाम रखा था और यह दिल्ली के टॉप मोस्ट गैंग्स्टरों में शामिल था. हरियाणा पुलिस ने उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी रखा था. दिल्ली के नरेला इलाके में एक स्थानीय नेता वीरेंद्र मान की हत्या में गोगी और उसके गुर्गों का हाथ था. जितेंद्र उर्फ गोगी पर हरियाणा की मशहूर सिंगर हर्षिता दाहिया की हत्या का आरोप भी है. दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में इस गैंगस्टर ने पुलिस की निशाने पर था.

0Shares

पटना: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना का 10वां स्थापना दिवस 25 सितम्बर (शनिवार) को संस्थान के सभागार में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पी. पवार बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन उपस्थित रहेंगी.

इसके अतिरिक्त सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद रामकृपाल यादव, सांसद छेदी पासवान एवं बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (आईएएस), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार, के सचिव राजेश भूषण (आईएएस) विशिष्ट अतिथि होंगे.

स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार डॉ.धर्मेन्द्र सिंह गंगवार (आईएएस) व्याख्यान देंगे. समारोह के दौरान एम.बी.बी.एस. एवं बी.एससी. नर्सिंग के मेधावी छात्र-छात्राओं को एम्स पटना के निदेशक डॉ.प्रभात कुमार सिंह पुरस्कृत करेंगे. मौके पर संस्थान द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘स्पंदन’ का विमोचन भी किया जायेगा.

10वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर संस्थान के संकाय सदस्यों, छात्र-छात्राओं एवं विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है. बीते एक सप्ताह से संस्थान में शैक्षणिक एवं शोध कार्यक्रमों, वाद-विवाद व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनका समापन 25 सितम्बर को होगा। एम्स पटना के 10वें स्थापना दिवस समारोह में ऑनलाइन https://www.facebook.com/AIIMSPATNAOFFICIAL/Live_vedio/ और https:// you tube.be/8by9A3uQfUI से भी जुड़ा जा सकता हैं.

0Shares

Patna: सूबे में 25 सितंबर को अनलॉक-6 की समय सीमा खत्म हो रही है. ऐसे में गुरुवार को मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई. इसमें 15 सितंबर से सभी आंगनवाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. इसकी जानकारी खुद सीएम ने ट्वीट करके दी।सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं. आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है. ’बिहार में अब त्योहारों के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन आदेश जारी करेंगे.

सीएम ने कहा कि ‘आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस तथा भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे. कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जांच कराई जाएगी. ’इसके अलावा सीएम ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा. पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे. अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी जरूरी है.

बता दें कि इससे पहले 25 अगस्त को अनलॉक-6 में सरकार ने लोगों को काफी छूट दी थी. जहां बड़े बच्चों के स्कूल खोले गए वहीं सार्वजनिक स्थलों पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया था.

0Shares

Chhapra/Rivilganj: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया घाट स्थित ब्रह्मचारी बाबा के मंदिर में बीती रात धावा बोलकर अज्ञात लूटेरों ने मंदिर में स्थापित लगभग 100 से 120 साल पुरानी अष्टधातु की 5 मूर्तियों को लूट लिया. आग्नेयास्त्र से लैस 8 से 10 अज्ञात लूटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए

इस दौरान मठ के महंत के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई जिससे उनकी हालत गंभीर है. लूटेरे अपने साथ श्रीराम, माता जानकी, श्रीकृष्ण, हनुमान और नारद भगवान की अष्टधातु की मूर्ति ले गए.

मंदिर से  मूर्ति चोरी की कई घटनाएं विगत सालों में सामने आई है पर यह घटना अपने आप में अलग प्रतीत हो रहा है, जिसमे ना सिर्फ मूर्तियों को चुराया गया बल्कि मठ के महंत और पुजारी के साथ बर्बरता से मारपीट भी की गई है.

मठाधीश परशुराम दास के अनुसार लूटेरों की संख्या 8 से 10 थी और उनमें से कुछ आग्नेयास्त्र, चाकू, लाठी आदि लिए हुए थे.

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि जिले में लगातार मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है और मूर्तियां गायब की जा रहीं है. लेकिन किसी भी मामले में पुलिस की सक्रियता नही दिखती है.

वही इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमा लूटेरों के धड़ पकड़ में जुटा है. फिलहाल पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नही किया गया है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने कुलपति डॉ फारूक अली के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया.

इस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवक,स्वयंसेविकाओं ने राजेंद्र सरोवर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया.

कुलपति प्रो फारूक अली ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भावना से ही आगे बढ़ा जा सकता है. इसी सेवा भावना को आत्मसात करने वाली एक बेटी आज राष्ट्रपति के हांथो सम्मानित हो रही है. जिससे विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है. ये हम सब के लिए गर्व की बात है.

वहीं एनएसएस समन्वयक प्रो हरिश्चंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवकों में उत्साहवर्धन के लिए कुलपति स्वयं स्वच्छता अभियान में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हम सब ने राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित हो रही जेपीयू कि छात्रा ममता कुमारी को लाइव प्रसारण में टेलीविजन पर देखा जो अपने आप में गौरव का क्षण था.

इस दौरान रामजयपाल महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डा सत्येंद्र कुमार सिंहा एवं डा ऐमन रियाज, राजेंद्र महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार, जगदम महाविद्यालय की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजश्री, गंगा सिंह महाविद्यालय की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ माधवी उपस्थित थीं

0Shares

Nagpur: बिहार के भागलपुर से 2017 में फरार हुआ अपराधी तनवीर आलम मंजूर आलम उर्फ राखा मुहम्मद को नागपुर पुलिस कि आपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) ने गिरफ्तार कर बिहार पुलिस के हवाले कर दिया है. राखा 2017 में भागलपुर के तत्कालिन एसएसपी को धमकी दे कर भागा था.

इस बारे में जानकारी साझा करते हुए नागपुर क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि, राखा मुहम्मद के नाम से भागलपुर के आपराधिक जगत में पहचाना जाने वाले इस अपराधी के खिलाफ आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज है. इस अपराधी ने 2017 में भागलपुर के तत्कालिन एसएसपी को सोशल मीडिया में चैलेंज किया था कि, “राखा वापिस आ रहा है, पुलिस में दम है तो गिरफ्तार कर के दिखाए.” नतीजतन 2017 में भागलपुर पुलिस ने इसे सरगर्मी से खोजना शुरू किया था. पुलिस द्वारा खोज मुहिम शुरू होने कि वजह से राखा मुहम्मद भागलपुर से फरार हो गया. इसके बाद वह महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचा. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि, बिहार पुलिस के सामने बड़बोला बना यह अपराधी नागपुर के मोमिनपुरा इलाके में दर्जी का काम कर गुजारा कर रहा था.

तनवीर आलम उर्फ राखा मुहम्मद का नागपुर में कोई पुलिस रिकार्ड नही है. स्थानीय मोमिनपुरा इलाके में वह दर्जी का काम कर के गुजारा कर रहा था. लेकिन सितंबर माह में बिहार के कुछ अपराधी राखा से मिलने नागपुर जा पहुंचे. खबरियों ने इस आपराधिक जमावड़े कि गुप्त सूचना क्राइम ब्रांच को दी. जिसके चलते हरकत में आई पुलिस ने राखा को धर दबोचा. प्रारंभिक जांच में पता चला कि, राखा पर भागलपुर में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. इसके बाद नागपुर पुलिस ने राखा को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया.

इस बाबत भागलपुर की वरीष्ठ आरक्षी अधीक्षक (एसएसपी) निताशा गुड़िया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि राखा मुहम्मद आपराधिक पृष्ठभूमि का वांक्षित अपराधी है जिसकी तालाश भागलपुर पुलिस को कई वर्षों थी.आखिर में उसे नागपुर से गिरफ्तार किया है. उसे आज से शुक्रवार सुबह तक भागलपुर लाया जायेगा.

0Shares

Chhapra: जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है. चरणवार महाअभियान आयोजित कर टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास विभाग के द्वारा किया जा रहा है.इसी कड़ी में जिले में एक बार फिर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर महा अभियान चलाकर टीकाकरण किया जायेगा. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. कोविड वैक्सीनेशन मेगा कैंपेन के दिन जिला भर के सभी सेशन साइट पर लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी दोनों डोज लगायी जाएगी.अब तक 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है.

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है. पहली लहर से दूसरी लहर खतरनाक थी. लेकिन तीसरी लहर के बारे में अभी कुछ पता नहीं है। लेकिन खुद और अपने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सभी लोग आगे आये और महाअभियान का साक्षी बनकर अपना टीकाकरण कराएं.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण हीं एक मात्र उपाय:
सीएस ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण हीं एक मात्र उपाय है. जिले के सभी लोगों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लग जाए, इसे लेकर जिला स्वास्थ्य समिति गंभीर है. जिले में सभी दिन टीकाकरण तो चल ही रहा है, साथ में बीच-बीच में लगातार महाअभियान भी चल रहा है. इसलिए जिले के वैसे लोग जिन्होंने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, वह अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर टीका ले लें.

डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह ने कहा कि जिनका दूसरा डोज लेने का समय पूरा हो गया है, वह निश्चित तौर पर समय सीमा के अंदर दूसरा डोज ले लें. कोरोना से बचने के लिए टीका लेना बहुत ही जरूरी है. इसलिए टीका लेने में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें. साथ ही टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा, इसलिए टीका लेने में किसी तरह का संकोच नहीं करें.

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना संक्रमण की आशंका बहुत ही कम होती है. बावजूद इसके हमे पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. लोगों को अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन करना करना चाहिए. घर से बाहर निकलने पर हमेशा अपने नाक और मुंह को ढकने के लिए मास्क , रुमाल, गमछा का इस्तेमाल करना आवश्यक है. महिलाएं इसके लिए दुपट्टा या साड़ी के पल्लू का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके साथ ही शारीरिक दूरी के नियम के तहत सभी लोगों को एक- दूसरे से कम से कम दो गज या छह फीट की दूरी बरतनी चाहिए. इसके अलावा कुछ भी छूने की स्थिति में साबुन या हैंड सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करना चाहिए.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में बिजली बिल के बड़े बकायदारों के खिलाफ बकाया वसूली अभियान शुरू किया गया है. बकायेदारों पर विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई भी जारी है. कार्रवाई के दौरान आज दिनाक 23.09.21 को बिजली बिल के 25 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया. 02 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का जुर्माना भी लगाया गया. कार्रवाई के तहत शहर के कई बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है.

शहर के कई घरों, प्रतिष्ठानों, होटलों एवं दुकान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने कहा की जो भी 5000 रुपए से ऊपर के बकायेदार हैं,वे अविलंब बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें.

उन्होंने बताया कि शहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले कई प्रतिष्ठानों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही कनेक्शन काट दिया जाएगा. जिनका कनेक्शन काटा जा रहा है बिल का भुगतान करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जायेगा.

0Shares

पटना/मुजफ्फरपुर: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो के द्वारा मुजफ्फरपुर के महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के सी.एन.डी विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग के सहयोग से पोषण माह के अवसर पर “कुपोषण छोड़, पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर” विषय पर चित्रकला सह नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में कालेज की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

इससे पूर्व कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ कनुप्रिया ने कहा कि सुपोषण के प्रति छात्राओं में जागरूकता लाना जरूरी है और ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए, तभी देश में व्याप्त कुपोषण को दूर किया जा सकता है.

एमडीडीएम कॉलेज के सी. एन. डी विभाग के कॉर्डिनटर, डॉ सुशीला सिंह ने कहा कि पोषण सभी के लिए आवश्यक है. देश के हर नागरिक को यह अधिकार है कि वह सुपोषित हो, इसके लिए जन जागरूकता के प्रयास होते रहने चाहिए.

इस मौके पर एमडीडीएम कॉलेज की गृह विज्ञान के विभागाध्यक्ष, डॉ कुसुम कुमारी ने कहा कि पोषण माह के विभिन्न थीम है –पोषण वाटिका, योग एवं आयुष, क्षेत्रीय पोषण किट वितरण एवं गंभीर रूप से तीव्र कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उनेक बीच पौष्टिक भोजन का वितरण. इन्हीं पर इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है.

फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के विभिन्न स्थानों पर पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 24 सितंबर को महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय (एमडीडीएम), मुजफ्फरपुर में 11 बजे पूर्वाहन से किया जाएगा. इस कार्यक्रम में

पोषण जागरूकता रैली, पोषण रंगोली, अन्नप्राशन, गोद भराई, फ़ोटो प्रदर्शनी, परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.

मौके पर वरिष्ठ शिक्षिका डॉ उषा सिंह, डॉ नीलू कुमारी, डॉ रंजना मल, डॉ नीलम कुमारी, पंखुरी कुमारी, डॉ निशी रानी, डॉ मोमिता, नीता श्रीवास्तव एवं डॉ शालिनी कुशवाहा के साथ फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीतामढ़ी के गयास अख्तर, अर्जुन लाल, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा सिवान रेल खण्ड पर कोपा समहोता दाउदपुर स्टेशन के बिच समपार संख्या-56c बनकटा गाँव समीप बरौनी ग्वालियर ट्रेन से कट कर अज्ञात युवक की मौत हो गयी. अज्ञात युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गयी है.

युवक संतरा कलर के शार्ट एवं जीन्स पैंट पहना हुआ है. कोपा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. युवक के शव के पहचान के लिए कोपा पुलिस प्रयास कर रही है.

0Shares