Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के चयन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सारण जिले के मांझी में दूसरे चरण में 29 सितंबर को मतदान किया जाएगा. पंचायत चुनाव 2021 के चुनाव में पहली बार ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है.

Read Also: मांझी: बिना चुनाव लड़े ही जीत गए 138 प्रत्याशी

मांझी प्रखंड के 23 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शनिवार को नाम वापसी की आखिरी दिन उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रत्याशियों के अंतिम सूची जारी कर दी है माझी प्रखंड में 23 पंचायतों के लिए 6 पदों पर होने वाले इस चुनाव में 4 पदों का चुनाव ईवीएम और 2 पदों का चुनाव बैलेट पेपर के द्वारा किया जाएगा.

मांझी प्रखंड के 23 पंचायत में 6 पदों के लिए कुल 2478 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमे 138 अभ्यर्थी बिना चुनाव मैदान में लड़े ही चुनाव निर्विरोध जीत चुके है. जिसमे पंच और ग्राम पंचायत सदस्य शामिल है.

शेष 2340 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता 29 सितम्बर को करेंगे.

उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी सूची के अनुसार मांझी के कुल 23 पंचायतों में

जिला परिषद के 7 पुरुष और 37 महिला प्रत्याशी सहित कुल 44 प्रत्याशी मैदान में है.

वही मुखिया पद के लिए पुरुष 114 महिला 106 कुल 220

पंचायत समिति सदस्य के लिए पुरुष 100 महिला 125 कुल 225

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पुरुष 586 महिला 732 कुल 1318

ग्राम कचहरी सरपंच के लिए पुरुष 70 महिला 74 कुल 144

ग्राम कचहरी पंच के लिए पुरुष 131 महिला 258 कुल 389 प्रत्याशी मैदान में है.

जिला परिषद के लिए 3 बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

मांझी प्रखंड के जिला परिषद पद के लिए ईवीएम से होने वाले चुनाव में एक कंट्रोल यूनिट के साथ 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का प्रयोग होगा. हालांकि इस बार नोटा नही है. इस चुनाव में एम 2 टाइप ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है. जिसमे सिर्फ एक कंट्रोल यूनिट CU से सिर्फ चार बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकता है. जिसमे सिर्फ 64 प्रत्याशियों के मत दर्ज किए जा सकते है.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लबस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सहारा के लिए 2021-22 के लिए नई टीम का गठन किया गया । नई टीम में शैलेश कुमार सिंह अध्यक्ष, अजय सहाय उपाध्यक्ष, संजीव कुमार श्रीवास्तव सचिव, संदीप कुमार संयुक्त सचिव, सतीश कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, मोहम्मद हारून संयुक्त कोषाध्यक्ष एवं विद्याभूषण श्रीवास्तव को मार्केटिंग अफसर बनाया गया ।
नई टीम को जी एम टी कोऑर्डिनेटर एस जेड ए रिज़वी, रीजन चैयरपर्सन डॉ मनोज संकल्प, जोन चैयरपर्सन डॉ कामेश्वर राय , छपरा सारण के लायंस अध्यक्ष विक्की आनंद एवं संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेन्द्र किशोर ने शुभकामनाएं एवं मार्गदर्शन दिया ।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण, डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन 2021 को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के निमित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने पंचायत निर्वाचन हेतु प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मीगण को सक्रिय होने का निर्देश दिया। शस्त्र सत्यापन की अनिर्वायता को बताते हुए अब तक शस्त्र सत्यापन नही कराने वालों को चेतावनी देते हुए जिला दण्डाधिकारी महोदय ने शस्त्र का अनुज्ञप्ति रद्द करने की चेतावनी भी दी।

शस्त्र सत्यापन हेतु अतिरिक्त दो दिनों की मोहलत भी देने का आदेश दिया गया। पंचायत चुनाव को हिंसा रहित संपन्न कराने हेतु उपद्रवी एवं दागी छवि वालों पर निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया। अब तक किये गये कार्रवाई से असंतोष व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने संख्या में बढ़ोतरी लाने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया। उन्होेंने कहा कि पंचायत चुनाव हेतु साकारात्मक माहौल बनाने में निरोधात्मक कार्रवाई का महत्वपूर्ण योग्यदान रहता हैं। शराब बंदी कानून का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश देते हुए देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ सघन छापामारी करने का निर्देश दिया गया। सघन जाँच अभियान के तहत सभी संदिग्ध जगहों पर चेकिंग प्वांइट बनाने को कहा गया। जप्त शराब को नियानुसार विनष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया। इसमें दो दिन के अंदर अपेक्षित प्रतिवेदन प्रतिवेदित करने का निदेश दिया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त्त श्री अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: डीएलएड सत्र 2021-2023 के नामांकन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर एवं प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के प्राचार्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान नामांकन में पूरी पारदर्शिता बरतने एवं स्वच्छ नामांकन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में योग्य उम्मीदवारों को नामांकन देना है।बताते चलें कि सारण जिले में दो सरकारी महाविद्यालय में डीएलएड का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसमे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर में 200 सीट और प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा में 100 सीट के लिए नामांकन लिया जाता है।

यह नामांकन की प्रक्रिया 10वीं एवं 12वीं के अंकों के आधार पर किया जाता है। जिसको लेकर इस बैठक में नामांकन को लेकर विचार विमर्श किया गया।इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला कल्याण पधाधिकारी के अलावे प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के उप-प्राचार्य पप्पू कुमार, वरीय व्याख्याता राजेश्वर प्रसाद सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर राकेश कुमार एवं महाविद्यालय के लिपिक अबताव आलम, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर के प्राचार्य रामविनय पासवान तथा प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार शामिल थे.

0Shares

Mashrakh: मशरक स्टेशन रोड में बाइक की डिक्की से पैसे उड़ाने वाले गिरोह के दो अपराधियों ने शुक्रवार को सेन्ट्रल बैंक से रिटायर्ड फौजी के द्वारा रूपये निकाल बाइक की डिक्की में रखकर घर जाने के दौरान डिक्की में रखे दो लाख की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने डिक्की से पैसे से भरे बैग को निकालने के बाद डिक्की को उसी तरह लॉक भी कर दिया. जिसे भुक्तभोगी रिटायर्ड फौजी को पैसे गायब हो जाने की घटना का पता नही चल सका.

घटना स्टेशन रोड में शिव शंभू मिष्टान्न भंडार के पास की है. वैसे पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. घटना में पीड़ित मशरक पूरब टोला गांव निवासी रिटायर्ड फौजी तजमूल हुसैन पिता अब्दुल रज्जाक अंसारी ने बताया कि वे मकान पलस्तर कराने को सेन्ट्रल बैंक से दो लाख निकाल बाइक की डिक्की में रख घर के लिए चले रास्ते में स्टेशन रोड में मिठाई की दुकान पर लगा कर मिठाई खरीदा जब रूपये देने के लिए डिक्की खोला तो देखा की रूपये गायब थे.

मामले में थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव को लेकर जिले में सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को बतौर चुनाव प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया था. प्रतिनियुक्ति के उपरांत विगत 3 सितंबर को शहर के एकता भवन में दो पालियों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की पंचायत चुनाव संदर्भित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था.

जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने इस प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुपस्थित प्रशिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए इस प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों का 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है.

जिला पदाधिकारी सारण ने कहा है कि 26 शिक्षक जो पंचायत चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर में प्रतिनियुक्त थे, वह बिना किसी सूचना के प्रशिक्षण कार्यशाला में अनुपस्थित रहे. इससे यह प्रतीत होता है कि वह ना सिर्फ वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते है बल्कि अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह भी है.

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रशिक्षकों को पत्र जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही स्पष्टीकरण पर उचित कार्रवाई नहीं होने तक उक्त तिथि का वेतन स्थगित करने का भी निर्देश दिया है.

इन शिक्षकों से मांगा गया है स्पष्टीकरण

0Shares

Chhapra: शहर की अग्रणी सामजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने 5वां चार्टर-दिवस का आयोजन धूमधाम से किया।

मुख्य अतिथि के रूप में छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी प्रोo वीरेंद्र नारायण यादव थे। दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आगाज करते हुए अध्यक्ष निशांत पांडेय ने क्लब के द्वारा समाजसेवा में किए जा रहे कार्यों का परिचय दिया और भविष्य में कराए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की। इसके बाद सचिव महताब आलम ने सचिव का रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

चार्टर-दिवस मनाते हुए क्लब ने कोरोना काल में समाज में बेहतर कार्य करने के लिए रोटरी सारण, रोटरी छपरा, लायंस क्लब छपरा सारण, लियो क्लब छपरा सारण, इनर व्हील सारण, छपरा टुडे के एडिटर इन चीफ सुरभित दत्त सिन्हा, रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।

स्वागत भाषण प्रेसिडेंट इलेक्ट अभिषेक श्रीवास्तव था धन्यवाद ज्ञापन अलोक कुमार सिंह ने किया.
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की क्लब का कार्य काफी बेहतरीन रहता है, जमीनी स्तर पर क्लब काफी अच्छा कार्य करता है जो प्रशंसनीय है.

विशिष्ट अतिथि एमएलसी प्रोo वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा की काफी समाजसेवा में दूरदर्शी सोच रोट्रैक्ट सारण सिटी का है इनके आमंत्रण पर सदैव में शामिल होने का प्रयास करता हूँ। अन्य वक्ताओं ने भी रोट्रैक्ट सारण सिटी के कार्यों पर प्रकाश डाला.

इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, पीडीआर श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, आरसीसी अजय कुमार, प्रेसिडेंट इलेक्ट अभिषेक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अवध बिहारी प्रसाद, सचिव महताब, सैनिक कुमार, अलोक कुमार, अभिषेक गुप्ता, नीरव कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार, धीरज कुमार, अनिल सोनी, एहतेशामुल हक़ रोटरी सारण से सचिव प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, राकेश कुमार, सुरेंदर गुप्ता, सोहन गुप्ता, राजेश जयशवाल समेत अथिति गण में रोटरी छपरा के अध्यक्ष अमरेंदर सिंह, साकेत श्रीवास्तव, कबीर, धीरज सिंह, तनु गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: वर्षो से पूर्ण निर्माण की बांट जोह रहे शहर का अर्धनिर्मित इंडोर स्टेडियम अब टूटेगा. जिला योजना कार्यालय के द्वारा इस स्टेडियम को तोड़ने की निविदा निकाली गई है. जिसकी बोली कल लगने वाली है.

शहर के गर्ल्स स्कूल आधे अधूरे अवस्था मे पड़े इंडोर स्टेडियम को तोड़ने के लिए 8 लाख 66 हजार 434 रुपये निर्धारित किये गए है. जिसके लिए 18 सितम्बर को अपर समाहर्त्ता कार्यालय में बोली लगाई जाएगी. संवेदक को इस पूरे अर्धनिर्मित संरचना को तोड़कर उसका मलवा भी हटाना होगा. इसके लिए उसे एक माह का समय मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: JPU की छात्रा ममता कुमारी का राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए हुआ चयन

बताते चले कि यह स्टेडियम 90 के दशक में बन रहा था. अचानक हुए एक हादसे के कारण इसका निर्माण कार्य रुक गया. कई बार प्रशासन ने भी इसके निर्माण को लेकर पहल की थी पर निर्माण शुरू नहीं हो सका. विगत साल यहाँ दूसरे इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू किया गया है जो अब निर्माण के अंतिम चरण में है. 

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय की छात्रा ममता कुमारी का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए हुआ है. वे विश्वविद्यालय की सातवीं कैडेट है जिनका चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो डॉ हरिश्चन्द्र यादव ने बताया कि ममता कुमारी को राष्ट्रपति, राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. ममता कुमारी जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग वर्ष 2015-18 की छात्रा है.

उन्होंने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि सातवीं बार यह पुरस्कार यहां के कैडेट को मिल रहा है. वही चौथी बार यह पुरस्कार किसी महिला कैडेट को मिल रहा है.

ममता कुमारी की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. फारूक अली, प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलसचिव डॉ आरपी बबलू, एनएसएस समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय और विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई दी है.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के इन कैडेटों को अबतक मिला है राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार

  1. मो. जहांगीर – 2010
  2. प्रवीण कुमार – 2013
  3. ऋतु राज – 2014
  4. मंटू कुमार यादव – 2015
  5. प्रीति कुमारी -2016
  6. अनिशा कुमारी – 2018
  7. ममता कुमारी – 2020
0Shares

हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि विश्वकर्मा दुनिया के सबसे पहले इंजीनियर हैं. हिन्दू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का निर्माणकर्ता और शिल्पकार माना जाता है. इन्हें यंत्रों का देवता कहा जाता है. विश्वकर्मा ब्रह्मा के 7वें पुत्र हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक़, ब्रह्मा जी के निर्देशानुसार विश्वकर्मा जी ने इंद्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक और लंका आदि राजधानियों का निर्माण किया था.

हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान विश्वकर्मा जयंती का पर्व कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है. इस दिन लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं. विश्वकर्मा पूजा इस साल 17 सितंबर को अर्थात कल है. पंचांग के अनुसार, पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 17 सितंबर को सुबह 6:07 बजे से लेकर 18 सितंबर शनिवार को दोपहर 3:36 बजे तक है. ध्यान रहे कि 17 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान विश्वकर्मा पूजा न करें.

विश्वकर्मा पूजा विधि: पूजा के दिन फैक्ट्री, वर्कशॉप, दुकान आदि के स्वामी अर्थात यजमान को सपत्नीक सुबह स्नान आदि करके पूजा शुभ मुहूर्त में पूजा स्थल पर बैठ जाएं. पूजा चौकी पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित करें. अब जिन चीजों की पूजा करनी है, उनपर हल्दी अक्षत और रोली लगाएं. अब भगवान विश्वकर्मा को अक्षत, फूल, चंदन, धूप, अगरबत्ती, दही, रोली, सुपारी,रक्षा सूत्र, मिठाई, फल आदि अर्पित करें. धूप दीप से आरती करें. ये सारी चीजें उन हथियारों पर भी चढ़ाएं जिनकी पूजा करनी है. अब कलश को हल्दी और चावल के साथ रक्षासूत्र चढ़ाएं, इसके बाद पूजा में ‘ॐ आधार शक्तपे नम: और ॐ कूमयि नम:’, ‘ॐ अनन्तम नम:’, ‘पृथिव्यै नम:’ मंत्र का जप करना चाहिए. जप करते समय साथ में रुद्राक्ष की माला रखें. अंत में आरती करके प्रणाम करते हुए पूजा समाप्त करके प्रसाद वितरण करें.

0Shares

Chhapra:  जिले में 17 सितम्बर को कोविड टीकाकरण महा अभियान चलाया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि तीसरी लहर से अपने बच्चों को बचाने के लिए और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए प्रत्येक व्यक्तियों को टीकाकरण कराना आवश्यक है. जिले में 1 लाख 30 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. अब 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है.

सिविल सर्जन ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है. पहली लहर से दूसरी लहर खतरनाक थी. लेकिन तीसरी लहर के बारे में अभी कुछ पता नहीं है. लेकिन खुद और अपने बच्चों के सुरक्षा को देखते हुए सभी लोग आगें आये और महा अभियान का साक्षी बनकर अपना टीकाकरण कराएं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण हीं एक मात्र उपाय है.

सीएस ने कहा कि जिले के सभी लोगों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लग जाए, इसे लेकर जिला स्वास्थ्य समिति गंभीर है. जिले में सभी दिन टीकाकरण तो चल ही रहा है, साथ में बीच-बीच में लगातार महाअभियान भी चल रहा है। इसलिए जिले के वैसे लोग जिन्होंने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, वह अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर टीका ले लें.

सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार ने कहा कि खासकर जिनका दूसरा डोज लेने का समय पूरा हो गया है, वह निश्चित तौर पर समय सीमा के अंदर दूसरा डोज ले लें. कोरोना से बचने के लिए टीका लेना बहुत ही जरूरी है. इसलिए टीका लेने में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें. साथ ही टीका पूरी तरह से सुरक्षित है.किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा, इसलिए टीका लेने में किसी तरह का संकोच नहीं करें.

जिले में जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस दौरान लोगों से कोरोना टीका जल्द से जल्द लेने की अपील की गई. वहीं शुक्रवार को भी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, बीएलओ और विकास मित्र लोगों को कोरोना टीका लेने के लिए जागरूक करेंगे. जिन लोगों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, उन्हें टीका लेने के प्रेरित करते हुए नजदीकी केंद्रों तक लाने का काम करेंगे. लोगों के मन में टीका के प्रति अगर किसी तरह का भ्रम होगा तो उसे भी ये लोग दूर करेंगे. उन्हें यह समझाएंगे कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी का संचलन 16 सितम्बर, 2021 से अगली सूचना तक सोनपुर से तथा 17 सितम्बर, 2021 से अगली सूचना तक पंचदेवरी हाल्ट से प्रतिदिन किया जायेगा.

05241 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी 16 सितम्बर 2021 से अगली सूचना तक

प्रतिदिन सोनपुर से 16.50 बजे प्रस्थान कर

परमानन्दपुर से 17.00 बजे,

नयागांव से 17.10 बजे,

सीतलपुर से 17.17 बजे,

दिघवारा से 17.23 बजे,

अवतारनगर से 17.30 बजे,

बड़ागोपाल से 17.50 बजे,

डुमरी जुआरा से 17.56 बजे,

गोल्टेंनगंज से 18.35 बजे,

छपरा कचहरी से 19.00 बजे,

छपरा से 19.19 बजे,

टेकनिवास से 19.28 बजे,

कोपा सम्होता से 19.36 बजे,

दाउदपुर से 19.44 बजे,

एकमा से 19.52 बजे,

महेन्द्रनाथ से 19.58 बजे,

चैनवा से 20.03 बजे,

दुरौंधा से 20.11 बजे,

पचरूखी से 20.21 बजे,

सीवान से 20.45 बजे,

सीवान कचहरी से 20.52 बजे,

अमलोरी सरसर से 21.03 बजे,

हथुआ से 21.18 बजे,

लेन बाजार हाल्ट से 21.39 बजे,

सलार खुर्द से 21.45 बजे,

फुलवरिया से 21.52 बजे

बथुआ बाजार हाल्ट से 21.57 बजे छूटकर

पंचदेवरी हाल्ट 22.10 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित डेमू विशेष गाड़ी 17 सितम्बर 2021 से अगली सूचना तक

प्रतिदिन पंचदेवरी हाल्ट से 06.15 बजे प्रस्थान कर

बथुआ बाजार हाल्ट से 06.32 बजे,

फुलवरिया से 06.40 बजे,

सलार खुर्द 06.47 बजे,

लेन बाजार हाल्ट से 06.53 बजे,

हथुआ से 07.20 बजे,

अमलोरी सरसर से 07.33 बजे,

सीवान कचहरी से 07.42 बजे,

सीवान से 08.00 बजे,

पचरूखी से 08.09 बजे,

दुरौंधा से 08.18 बजे, चैनवा से 08.28 बजे,

महेन्द्रनाथ हाल्ट से 08.33 बजे,

एकमा से 08.40 बजे, दाउदपुर से 08.49 बजे,

कोपा सम्होता से 09.15 बजे,

टेकनिवास से 09.25 बजे,

छपरा से 09.50 बजे,

छपरा कचहरी से 10.06 बजे,

गोल्टेंनगंज से 10.21 बजे,

डुमरी जुआरा से 10.27 बजे,

बड़ागोपाल से 10.33 बजे,

अवतारनगर से 10.42 बजे,

दिघवारा से 10.50 बजे,

सीतलपुर से 10.57 बजे,

नयागांव से 11.05 बजे तथा

परमानन्दपुर से 11.12 बजे छूटकर

सोनपुर से 11.40 बजे पहुँचेगी.

यह गाड़ी में डेमू रेक से चलायी जायेगी.

 

0Shares