छपरा जंक्शन को मिला पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO सर्टिफिकेट

छपरा जंक्शन को मिला पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO सर्टिफिकेट

Chhapra: विश्व स्तरीय सुविधाओ से युक्त पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के 10 स्टेशनों को LMS सर्टिफिकेशन लिमिटेड, इंग्लैंड द्वारा “Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है.  इसके पूर्व बनारस स्टेशन को यह सर्टिफिकेट प्राप्त हो चूका है जिसके बाद अब वाराणसी मंडल के कुल 11 स्टेशन ISO सर्टिफाईड हो गये हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जन सम्पर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह गौरव का विषय है कि वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, बेल्थरा रोड, मऊ, आजमगढ़, देवरिया सदर, भटनी, सीवान एवं छपरा स्टेशनों के स्टेशन परिसर में प्रतीक्षालय, विश्राम कक्ष, जलपान क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण प्रदान करने और यात्री बोर्डिंग ट्रेनों के लिए पीने योग्य स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता प्रदान करने, ठोस कचरे के समुचित निस्तारण करने और उर्जा संरक्षण हेतु एल ई डी लाइटों का प्रयोग करने के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें