मांझी: मांझी पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक महिला सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया.गिरफ्तार कारोबारियों में छोटका महम्मदपुर गांव निवासी शोभ नाथ यादव ताजपुर निवासी हरेराम साह तथा फतेहपुर गांव निवासी तिलक चौधरी की पत्नी अनिता देवी बतायी जाती है.थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में अबैध देशी शराब बिक्री की सूचना मिली थी.

सूचना के आधार पर अलग-अलग पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान एक महिला कारोबारी सहित तीन कारोबारी को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.शराब की तस्करी के उपयोग में लाने वाली एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया.तीनों जगहों से बरामद देशी शराब की मात्रा 45 लीटर हैं.इस मामलें में नयी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.

0Shares

Chhapra: बनियापुर में अनियंत्रित आल्टो कार की पलटने से गाड़ी में सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जाता है. घटना रविवार की देर रात्रि बनियापुर थाना क्षेत्र के करही चंवर के समीप की बताई जाती है.

स्थानीय लोगों की माने तो घटना स्थल के पास तीखा मोड़ है. जहाँ गाड़ी अनियंत्रित हो सड़क के किनारे पानी लगे लगभग दस फिट गड्ढे में पलट गई. इस बीच स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से गाड़ी का शीशा तोड़ सभी शवों को बाहर निकाला गया. वही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस द्वारा जख्मी युवक को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया. जहाँ स्थिति चिंताजनक होने की बात बताई जा रही है.

0Shares

Chhapra: रेलवे चाईल्ड हेल्पलाईन द्वारा विश्व बाल अधिकार दिवस के मौके पर आगनबाडी केंद्र विद्यालय बाल गृह में बच्चों व बड़ों को जागरूक एवम चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता आयोजन किया गया।

विश्व बाल अधिकार दिवस के मौके पर ‘चाइल्ड लाइन से दोस्ती’ अभियान 14 नवंबर से मनाया जा रहा है। इसमें चाइल्ड लाइन द्वारा हर दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाल अधिकारों से बच्चों व बड़ों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम को आगनबाड़ी केंद्र विद्यालय बाल गृह में अयोजन किया गया।

इस मौके पर अमित कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे कि देश का भविष्य हैं। बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरुक करने तथा उनके कल्याण को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के अधिकारों के प्रति उनके माता-पिता, समाज के प्रत्येक नागरिक व बच्चों को जागरुक किए जाने की जरूरत है। किशोर न्याय अधिनियम और बाल संरक्षण सेवाएं योजना के तहत जिले में कायर्रत जिला बाल संरक्षण इकाई सभी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बच्चों के संरक्षण, विकास एवं अधिकारों को लेकर लगातार कार्य कर रही हैं, लेकिन समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा, तभी हमारे देश के सभी बच्चों का भविष्य सुरक्षित एवं विकसित हो सकता है। ऐसा होने पर ही सभी बच्चों को एक सुरक्षित व स्नेहयुक्त माहौल भी मिल सकेगा। इस मौके पर कविता कुमारी ने शारीरिक शोषण से बचाव- 18 साल से कम उम्र के बच्चों से सेक्सुअल नेचर का अपराध पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस) कानून के दायरे में आता है और बच्चे के अधिकार को विस्तार पूर्वक समझाया गया इस कार्यक्रम के दौरान रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को मैडम देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर रेलवे चाईल्ड लाइन टीम अमित कुमार कविता अभिषेक रिंकी आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका सेविका बाल गृह के अधीक्षक विद्यालय के शिक्षक एवं युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे

0Shares

कोहरा का असर ट्रेनों पर साफ-साफ दिख रहा है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आनेवाली एक दर्जन ट्रेनों पांच से दस घंटे लेट रहीं. यात्रियों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. यात्री भूखे प्यासे लंबे समय तक ट्रेन में बैठे रहे. दिल्ली से दरभंगा जानेवाली स्पेशल ट्रेन करीब पांच घंटे लेट रही. यात्री खाना व पानी के लिए त्रस्त रहे. इसके अलावा डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस पांच घंटे व बाघ एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही.

यात्रियों ने कहा कि ट्रेनों के लेट के बारे में ऐप में भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. खाने-पीने के साथ हर प्रकार की समस्या ट्रेनों में है. शिकायत के बाद भी समाधान जीरो मिलता है. पुरानी दिल्ली दरभंगा में यात्रा कर रहे चंद्रमोहन ने कहा कि हर छोटे स्टेशनों पर ट्रेन को घंटों रोका जा रहा. रात से सुबह तक कुहासा रहता है. परिचालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोहरे को लेकर सतर्कता के साथ ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. कुछ ट्रेनें लेट हुई हैं.

ये ट्रेनें रहीं लेट

  • 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 5 घंटे
  • 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस 5 घंटे
  • 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 4 घंटे
  • 13020 बाघ एक्सप्रेस 5 घंटे
  • 14674 अमृतसर जयनगर एक्स 5 घंटे
  • 12570 स्पेशल एक्सप्रेस 3 घंटे
  • 01675 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल 8 घंटीआरआ
0Shares

छपरा में दो दिन पहले शहर के गुदरी बाजार टक्कर मोड़ के पास एक कुएं से एक युवक का शव मिलने के मामले को पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई थी की ठीक दूसरे दिन एक युवती का शव शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला सरयू नदी से पुलिस ने बरामद किया है. बरामद युवती का उम्र 18 के आसपास बतायी जा रही है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने पहुंचे लोगों ने छिछले पानी में एक युवती का शव देखा.

शव का कुछ ही भाग पानी में डूबा था. शेष ऊपर था स्थानीय लोगों ने बताया कि शव को देखने से पता चल रहा है कि कहीं हत्या करके यहां लाकर रख दिया गया है, ताकि पुलिस को लगे की पानी में डूबने से मरी है. युवती के न तो पेट में पानी प्रवेश किया है और ना ही चेहरा मैं किसी तरह का सूजन है. बिल्कुल एक नॉर्मल रूप में था. दुष्कर्म का मामला है कि नहीं या तो मेडिकल जांच के बाद ही सामने आयेगा. पुलिस भी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. अधिकारियों का कहना है की जांच के बाद ही मामला सामने आयेगा कि हत्या है या फिर पानी में डूबने की घटना है.

जान टोला दियारा क्या कुछ इलाके में कुछ लोग तीन दिन पहले दियारा क्षेत्र में हुए एक घटना की चर्चा दबी जुबान से कर रहे हैं. हालांकि कोई भी कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है. पूछताछ के क्रम में ही लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले एक ऊजले रंग की स्कॉर्पियो से दियारा इलाके में आये थे और उसमें कुछ लोग थे. जो एक युवक और एक युवती को साथ में लिये थे. युवक को पीट रहे थे.

जब कुछ महिलाएं उधर से गुजरी तो उन्होंने अधमरा हुए युवक को वहीं छोड़ चले गये. जिसके बाद पूरे शहर में दियारा क्षेत्र में एक शव होने की बात फैल गयी थी. लेकिन कुछ देर के बाद स्कॉर्पियो वाले आये और उसे उठाकर ले गए. जिसके बाद लोग शव को खोजते रह गए और कुछ नहीं मिला. जो युवती साथ में थी वह रो रही थी. वास्तविकता क्या है या तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आयेगा.Y

0Shares

मऊ: जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के देवसीपुर गांव में शुक्रवार की देर रात्रि में एक युवक ने युवती को उसके घर में घुसकर गोली मार दी, उसके बाद खुद को भी गोली से मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी हुई है। प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।

जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के देवसीपुर गांव में एक युवक ने गांव की रहने वाली युवती को उसके घर में घुसकर गोली मार दी, इसके बाद युवक ने उसी असलहे से अपने आप को भी गोली मार ली,जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक युवती का नाम वंदना राजभर पुत्री घूरा राजभर बताया जा रहा है जबकि युवक का नाम मोनू बताया जा रहा है। दोनों एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। बताते चलें कुछ ही महीनों पहले युवती की शादी अन्यत्र हो गई थी। युवती अपने मायके आई थी। जहां मोनू नाम के युवक ने युवती के घर में घुसकर उसकी मां के सामने ही उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद युवक ने उसी असलहे से खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत मौके पर ही हो गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।

घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले ने बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के देवसीपुर गांव में एक युवक ने युवती के घर में घुसकर उसकी मां के सामने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। जिससे उसकी भी मौत मौके पर ही हो गई। वहां मौके पर पुलिस बल पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर छानबीन में जुट गई है। मृतक युवती की मां ने बयान देते हुए बताया कि युवती की शादी 4 महीने पहले अन्यत्र हुई थी। अभी जांच चल रही है। तहक़ीक़ात और कॉल डिटेल निकालने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।

इस बड़ी घटना से देवासीपुर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं।

0Shares

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर, टेलीग्राम आदि से लोगों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले सहित ओएलएक्स पर आर्मी अधिकारी बताकर ऑनलाइन साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपितों के पास से छह मोबाइल और मोबाइल पर मिले डाटा में बहुत से लोगों के आधार कार्ड और पेन सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।


अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर, टेलीग्राम आदि से लोगों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले शातिर आरोपित सरवेज (27) निवासी पहाड़ी जिला भरतपुर हाल खोह नागोरियान को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित सरवेज से खुलासा हुआ कि वह खुद को महिला बताकर लोगों से अश्लील चैटिंग किया करता है। फिर व्हाट्सअप वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो चला स्क्रीन रिकॉर्ड कर लोगों को ब्लैकमेल करता है। आरोपित खुद को एक नामी चैनल का पत्रकार बता कर पीड़ित से संपर्क कर उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने और पारिवारिक संबंधों को खत्म करने की धमकी देकर मोटी राशि वसूलने का काम किया करता है। आरोपित के साथ गिरोह में और भी लोग शामिल हैं। जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा ओएलएक्स पर फर्जी विज्ञापन डाल कर अपने आप को आर्मी अधिकारी बताकर सामान बेचने या किराए पर फ्लैट लेने का झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के अब्बास(23),मुनफैद मेव (21) और हकमुदीन मेव (26) को गिरफ्तार किया गया है और तीनों ही कैथवाडा जिला भरतपुर के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपितों के पास से छह मोबाइल फोन, विभिन्न लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए चारों ही आरोपित बड़ी शातिर है, जो बीते एक साल में सैकड़ों लोगों को अपने ठगी का शिकार बना चुके हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए चारों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है जिसमें कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

0Shares

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात सिपाही शेष कुमार सिंह (29) ने सर्विस रिवाल्वर से सरकारी आवास पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुलरूप से गोण्डा के करनैलगंज निवासी सिपाही शेष कुमार सिंह की मुख्यमंत्री की सुरक्षा में ड्यूटी चल रही थी। रात्रि ड्यूटी के बाद शनिवार सुबह वह महानगर के बादशाहनगर स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे। यहां पर वे अपने भतीजे विपिन कुमार के साथ रह रहे थे। इस दौरान किन्ही कारणों से शेष कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कमरे में खून से लथपथ हालत में उनका शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सिपाही की आत्महत्या के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर मामले की जांच की।

पूछताछ पर भतीजे ने बताया कि चाचा ने उससे कहा कि उनकी कुछ तबीयत ठीक नहीं हैं, वे कमरे में आराम करने जा रहे हैं। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनकर भतीजा भागकर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था। आस पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा देखा तो उनका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश मिश्रा ने बताया कि सिपाही ने आत्महत्या क्यों की, इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल से ही सिपाही की रिवाल्वर मिली है, उसे भी जांच के लिए भेजा जायेगा।

पिता की जगह मिली थी नौकरी

ग्राम प्रधान रमेश सिंह बताते हैं कि सिपाही के पिता मंगरे सिंह भी पुलिस विभाग में थे। वर्ष 2009-10 में उनका बीमारी के कारण निधन हो गया था। उनके निधन के दो साल बाद वर्ष 2011-12 में बेटे शेषकुमार सिंह उर्फ अन्नू सिंह को पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी मिली थी।

0Shares

• जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री वितरण वाहन को किया रवाना
• जिले के 13 प्रखंडों के 26 बच्चों को दी जायेगी राहत सामग्री पैकेट
• अनाथ बच्चों की मदद के लिए केयर इंडिया ने शुरू की विशेष पहल


Chhapra: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की परवरिश से लेकर पढ़ाई की चिंता राज्य सरकार कर रही है। इसको लेकर सरकार के द्वारा कई योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग के द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से वैसे बच्चे जो कोरोना काल में अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खो चुके है, उन्हें राहत सामग्री पैकेट उपलब्ध करायी जायेगी। सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री वितरण वाहन को रवाना किया गया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि कोविड महामारी में कई बच्चों के माता-पिता दोनों या किसी एक की मृत्यु हो चुकी है, उन बच्चों पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार की विशेष नजर है। जो बच्चें अनाथ हो गये उनकी सूची तैयार की गयी है। उस सूची के आधार पर केयर इंडिया की राहत सामग्री पैकेट उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पांच या उससे कम परिवार वाले सदस्यों को एक तथा पांच से अधिक सदस्य वाले परिवार को 2 राहत सामग्री की किट दी जायेगी।

आईसीडीएस के माध्यम से होगा वितरण
जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि यह राहत सामग्री पैकेट केयर इंडिया के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। आईसीडीएस के कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर अनाथ बच्चों के घर तक इसे पहुंचाया जायेगा। इसकी सूची तैयार कर ली गयी है। उन्होने बताया कि 13 प्रखंडों के 26 अनाथ बच्चों को लाभान्वित किया जायेगा। जिसमें सोनपुर, इसुआपुर, बनियापुर, दिघवारा, रिविलगंज, मांझी, छपरा सदर, गड़खा, एकमा, पानापुर, अमनौर, मशरक, परसा प्रखंड के बच्चे शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में अनाथ बच्चों के लिए जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उसे शत-प्रतिशत पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर डीएम राजेश मीणा, आईसीडीएस डीपीओ उपेंद्र ठाकुर, केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास, सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी, केयर डीपीओ आदित्य कुमार, सीफार के कार्यक्रम समन्वयक गनपत आर्यन, बीएम अमितेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

राहत पैकेट में ये समान हैं उपलब्ध
केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास ने बताया कि इस राहत पैकेट में चावल, अट्‌टा, मसूर दाल, चना, चूड़ा, सत्तु, सूजी, तेल, चीनी, मसाला, साबुन, सर्फ, चॉकलेट, बिस्किट शामिल हैं। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका से समन्वय बनाकर घर-घर जाकर राहत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी।

0Shares

• सिविल सर्जन ने प्रखंड स्तर पर वार रूम स्थापित करने का दिया निर्देश
• घर-घर दस्तक अभियान की राह होगा आसान
• सेकेंड डोज के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने में मिलेगी सफलता


Chhapra: अब कोविड वैक्सीनेशन के सेकेंड डोज के रास्ते में आये बाधक को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई रणनीति तैयार की है। वार रूम के माध्यम से सेकेंड डोज के रास्ते में आये बाधक को तोड़ने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिए प्रखंड स्तर पर वार रूम स्थापित किया जायेगा। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने पत्र जारी कर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। सिविल सर्जन ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में वार रूम का संचालन किया जायेगा। जहां पर प्रतिनियुक्त कर्मियों का दायित्व होगा कि वह सेकेंड डोज के ड्यू लाभार्थियों से दूरभाष के माध्यम से ट्रैक करें और इस बात का पता लगाएं कि उनके द्वारा वैक्सीन लिया गया है या नहीं। अगर यह पाया जाएगा कि वह टीकाकरण से वंचित है तो उनको नजदीकी सेशन साइट पर भेजवाकर सेकेंड डोज का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करवायेंगे। साथ ही इसका दैनिक प्रतिवेदन जिला प्रतिरक्षण कार्यालय को भी देना सुनिश्चित करेंगे।

हर घर दस्तक दे रहें स्वास्थ्य कर्मी

टीकाकरण कार्यक्रम को आसान बनाया गया है ताकि कोई लाभार्थी वैक्सीन से वंचित नहीं रहे। अब स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर टीका दिया जा रहा है। नियमित टीकाकरण दिवस (बुधवार एवं शुक्रवार) के दिन नियमित टीकाकरण के टीकों के साथ-साथ कोविड 19 का टीका एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों यथा सिरिंज कॉटन आदि भी पर्याप्त मात्रा में सत्र स्थल पर भेजा जाय ताकि कोविड 19 के वंचित योग्य लाभार्थी को आवश्यकतानुसार आच्छादित किया जा सके तथा इससे संबंधित आकड़ों का संधारण अलग से किया जाय। उसी दिन कोविन पोर्टल पर प्रखंड स्तर से आकड़ों को संधारित कराया जाय।

महामारी से सुरक्षा के लिए दोनों डोज जरूरी

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण के लिए प्रचार प्रसार कर रहा है। जिले वासियों की भी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने शहर के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें।,ताकि लोग दूसरे डोज़ का टीका लेकर महामारी से बचें। इसलिए युवाओं ,समाजसे वियों से अपील है कि वह अपने माता पिता व आसपास के लोगों को टीकाकरण केन्द्र पर ले जाकर टीकाकरण करवाएं । शहर में कोरोना दुबारा से न आए इससे बचाव के लिए कोविड टीकाकरण करवाना जरूरी है। क्योंकि दूसरा डोज़ लिए बिना पूर्ण रूपेण सुरक्षा सम्भव नहीं है। कोविड की दूसरी डोज़ के बाद ही शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होता है। तब शरीर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार होता है। इसलिए कोविड का पहला डोज़ लेने के बाद सही समय पर दूसरा डोज़ भी जरूर लें।

0Shares

Chhapra:  जिले के नगरा प्रखंड में स्थित छित्रौली गांव के मिडिल स्कूल में वाईपीए संस्था द्वारा पहला स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया इस ‘वाईपीए स्कॉलरशिप टेस्ट’ में कक्षा 7 से 10 बच्चों ने भाग लिया. इस क्रायक्रम को लेकर गांव के सभी बच्चों से लेकर बड़ों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। इस संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनय सिंह लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमारा एक सपना साकार हुआ है. मुझे पूरा उम्मीद है की इस क्षेत्र में सभी बच्चे हमारे इस पहल का पूरा लाभ उठा पाएंगे। खासकर कर लड़कियों से हमें बहुत अच्छा रेस्पोंस है. हमारा टैग लाइन है #बदलावहोकररहेगा लेकिन हम जानते है की समाज में सही बदलाव शिक्षा से ही लाया जा सकता है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मैं सभी साथियों का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ.


इस टेस्ट में भाग लेने वाले बच्चों को समानित किया गया और साथ में एक कॉपी और कलम दिया गया है जिसे ड्रीम कॉपी कहा जाता है जिसे संस्था के लोग बच्चों को कहते है की वो सभी अपने सपने को इसमें लिखे और पूरा करने का उनका क्या प्रयास कर रहे है वो भी इसमें जरूर अंकित करें। यह संस्था 2018 से गांव की सेवा में कार्य कर रही है इनके द्वारा निम्नलिखित कार्य किए जा चुके है: 54 KM की युवा जागृति यात्रा, 1500 बच्चों के बीच बसंतपुर हाईस्कूल के प्रांगण में युवा सांसद का आयोजन, 5 हाईस्कूलों के बीच प्रशनोत्तर प्रतियोगिता, 2 बार दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन, साल 2020 से 7500 बच्चों के वाईपीए स्कॉलरशिप टेस्ट, वाईपीए लाइब्रेरी का निमार्ण जारी।
इस कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया और काफी संख्या में आसपास के गांव के लोग मैजूद थे जिनमें इस संस्था के आशुतोष, विक्की राज, विश्वजीत कुमार एवं सभी शिक्षकगण तथा राष्टसृजन अभियान के युवा मोर्चा सदस्य व समाजिक कार्यकर्ता अनुप कुमार, सदर मँडल अध्यक्ष विश्वास गौतम आदि लोग उपस्थिति थे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिले में उर्वरक की आवष्यकता एवं उपलब्धता विषय से संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की जाय ताकि किसानों को उर्वरक की कमी न हो सके।


जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में छपरा ग्रामीण, मुजफ्फरपुर, सिवान, आरा, सराय, वैशाली, बापूधाम मोतीहारी रेवले रैक प्वाइंट है। जहाँ से जिला को उर्वरक प्राप्त होता है। उन्होने बताया कि जिला में यूरिया नीम कोटेड-266.50 रु प्रति बोरा, एम0ओ0पी0-1000 रु प्रति बोरा, डी0ए0पी-1200 रु प्रति बोरा की दर निर्धारित है इसके साथ ही अन्य उर्वरकों की निर्धारित दर की भी जानकारी दी गयी। इसी दर पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला में उर्वरक की कोई कमी नही है।
जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड स्तर पर उपलब्धता की जाँच करते रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि किसानों को उनकी आवश्यकता के हिसाब से ही उनको बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराया जाय। उनके किसी और उर्वरक को खरीदने के लिए विवष नही किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि किसानों को अतिशीघ्र बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराया जाय ताकि बोआई का कार्य किसान समय पर कर सके।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी के अलावे उर्वरक के थोक विक्रेता भी उपस्थित थे

0Shares