Chhapra: विगत कुछ दिनों से सारण में कई लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मीडिया में यह चर्चा होने लगी तो प्रशासन की ओर से इसे संदेहास्पद मौत की संज्ञा दी गई। संदेहास्पद मौत की सूचना आमलोगों की तरफ से स्थानीय सांसद के कंट्रोल रूम में भी लगातार मिल रही है और लोग चिंता व्यक्त कर रहे है। इसे देखते हुए सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने राज्य सरकार से पुछा है कि यह संदेहास्पद मौत क्या है ? इसे परिभाषित की जाय।

विदित हो कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के अनुसार बिहार के सारण में संदिग्ध परिस्थितियों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। गुरुवार को मकेर में एक, अमनौर में दो, मढ़ौरा में चार और दरियापुर में दो लोगों की मौत हो गई। लगातार हो रही मौत के बाद भी प्रशासन इसे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ही बता रहा है पर शराब से मौत से इनकार भी नहीं कर रहा है। जब भी सारण क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होती है तो लोग चिंतित होकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सांसद कंट्रोल रूम में फोन करते है। हालांकि यह जन समस्याओं के निवारण के लिए शूरू किया गया है तथापि उपलब्ध सूचनाओं का भी जनता के बीच आदान-प्रदान किया जाता है। इस मामले में भी सांसद कंट्रोल रूम में लगातार फोन आ रहे है।

सांसद रुडी ने पत्रकारों को बताया कि प्रत्येक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है। यह घटना मेरे संसदीय क्षेत्र में हुई है इसलिए बिहार सरकार के गृह सचिव चैतन्य प्रसाद के साथ-साथ सारण के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखकर पुछा है कि आखिर यह संदेहास्पद या संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत क्या है ? ऐसी किसी भी हुई मौत पर मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया जाता है जिससे मौत के कारणों का पता चलता है। इसलिए पिछले तीन माह में जिला में इस प्रकार से हुई मौत विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराने की बात कही है। सांसद ने कहा कि डीएम ने भी माना है कि सभी मौतों में एक बात सामान्य है कि सबमें खून की उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की गयी है। सांसद ने बताया कि प्रशासन सक्रिय है और दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है। परन्तु पिछले तीन माह में इस प्रकार की हुई मौतों पर विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने की बात कही है जिससे इस दिशा में समुचित कार्रवाई की जा सके।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मकेर एवं अमनौर थानान्तर्गत कुछ लोगों की मृत्यु की सूचना के बाद से प्रशासन इसे संदिग्ध बता रहा है. हालांकि लोगों का कहना है कि मौत शराब से हुई है.

बहरहाल प्रशासन सक्रिय हुआ है. विशेष टीम गठित कर मकेर एवं अमनौर थानान्तर्गत सघन छापामारी प्रारंभ की गई है. विशेष टीम द्वारा शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मकेर थानान्तर्गत जगदीशपुर गांव के जनता बाजार में दो कमरे के दुकाननुमा घर से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब, स्प्रीट एवं मिलावटी शराब बनाने हेतु कई प्रकार के रसायन, उपकरण आदि बरामद किया गया है. सहज दृश्यमान स्थल पर अवस्थित दो कमरे के दुकाननुमा घर से देशी,विदेशी शराब एवं स्प्रीट से मिलावटी शराब बनाना एवं बिकी किया जाना स्थानीय थानाध्यक्ष एवं स्थानीय चौकीदार द्वारा मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में बरती गयी घोर लापरवाही एवं पूर्ण विफलता के साथ ही आदेशोल्लंघन कर्तव्यहीनता एवं संदिग्ध आचरण का परिचायक है.

जिसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने पु०अ०नि० राजेश प्रसाद, थानाध्यक्ष, मकेर थाना एवं ग्राम जगदीशपुर (जनता बाजार) के चौकीदार 3/5 गणेश मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने हेतु आदेशित किया गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय चौकीदार की शराब कारोबारी के साथ सांठ-गांठ पाये जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इस घटनाकम के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर को गहराई से जाँच कर प्रतिवेदन की मांग की गई है. प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर विभागीय, विधिक कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी का अवैध खनन कारोबारी, शराब कारोबारी से सांठ-गांठ पाया जाता है तो उस सम्बंध में प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें. साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें. अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक, सारण को भेजे, ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर अनुशासनिक, विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकें.

0Shares

Chhapra: जिले में मकेर और अमनौर प्रखण्ड में 5 लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. इन मौतों के कारणों की जांच जारी है. इसके लिए दो व्यक्ति के शवों का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कहीं.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और मद्यनिषेध विभाग के द्वारा इस क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है. हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों में चार सारण जिला के और एक सिवान जिला का निवासी है. पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजा पर पहुंचा जा सकता है. फिलहाल अत्यधिक ठण्ड से मौत होने की बातें सामने आ रहीं हैं.  

एसपी ने बताया कि जिला समेत पुरे क्षेत्र में विशेष सघन मद्य निषेध अभियान चालाया जा रहा है. इसके लिए कई टीम लगायी गयी है. इस दौरान दो दिनों में 285 छापेमारी की गयी है. जिसमे 20 कांड दर्ज करते हुए 20 लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अनुसंधान जारी है. एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. उसके निशानदेही पर शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. इसकी जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गयी है.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रमुख सहायक मार्ग अस्पताल चौक से मालखाना चौक जो मुख्य मार्ग से हज़ारों लोगों को जोड़ने वाला सरकारी आम रास्ता है को अस्पताल प्रशासन एवं जिला प्रसाशन के मनमानी रवैया अदूरदर्शी सोंच के कारण करीब डेढ़ साल से बंद कर दिया गया है.

उक्त रास्ता शीघ्र खोले जाने के लिए आयुक्त सारण को एक पत्र के माध्यम से जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा ज्ञापन दिया गया. साथ ही मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य प्रधान सचिव नगर विकास विभाग, जिला पदाधिकारी सारण, पुलिस उप महानिरीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक सारण को प्रतिलिपि भेजा गया है.

जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह काँग्रेस के वरीय नेता सुभाष राय उर्फ झरिमन राय ने पत्र में कहा है कि  इस उक्त मार्ग के बंद होने से मुख्य सड़क पर जाम लग जाता है. अस्पताल के पास जाम होने से आपातकालीन स्थिति में कई तरह लोगो का प्राण संकट में आ जाता है. उक्त सहायक रोड सिर्फ अस्पताल प्रशासन के मनमानी एवं तानाशाही रवैया के कारण बंद किया गया है. श्री राय ने कहा है की अगर एक माह के अंदर उक्त बंद रोड को नही खोला गया तो उग्र जन आंदोलन किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: शादियों में बैंड के बिना लोग थिरकते नही हैं, बारात बगैर बैंड के लगती नही है. अपने बैंड की धुन से दूसरों के घरों में खुशियां भरने वाले बैंड पार्टी वालों पर कोविड के कारण सरकार के द्वारा लगाई गई पाबंदियों से मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस व्यवसाय में जुटे लोगों के सामने रोजी- रोजगार की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. कोरोना गाइडलाइन  में  शादी समारोहों में बैंड पार्टी की मनाही से इससे जुड़े लोगों, उनके परिवारों को आर्थिक तंगी से जूझना पर रहा है.

सारण जिले के बैंड पार्टी संचालकों ने गुरुवार को सारण के जिलाधिकारी के समक्ष अपनी व्यथा सुनाई. बैंड बाजा का व्यवसाय करने वालों ने जल्द से जल्द शादी समारोहों में बैंड पर लगी रोक को हटाने की मांग की ताकि इससे जुड़े लोगों का घर चल सके.

बैंड पार्टी के संचालक मोहम्मद नईम ने बताया कि सरकार के कोरोना गाइड लाइन के कारण लगभग 3 वर्षों से उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. कर्ज लेकर बैंड पार्टी के सदस्यों का घर चल रहा है. अब स्थिति दयनीय हो गयी है अब कोई कर्ज भी देने को तैयार नही है.

उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार बैंड पार्टी वालीं के पक्ष में कोई निर्णय नही लेती तो भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. शादियों में बैंड बाजा बजा कर गुजारा करने वालों के लिए यह बेहद मुश्किल दौर साबित हो रहा है. एक ओर बाजार भी खुल रहें हैं वही बैंड पार्टी पर रोक लगाकर सरकार को कोविड को फैलने से रोकने में क्या सफलता दिख रही है यह सोचनीय है.

0Shares

Chhapra: बिजली बिल के बड़े बकायदारों के खिलाफ बकाया वसूली अभियान शुरू किया गया है। बकायेदारों पर विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई भी जारी है। कार्रवाई के दौरान आज दिनाक 19.01.22 को बिजली बिल बकायदारो के 440 एवं इस माह कुल 230 बकायदारो का कनेक्शन काटा गया। 02 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई के तहत शहर के कई बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। शहर के कई घरों, प्रतिष्ठानों, होटलों एवं दुकान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।

विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने कहा की जो भी 5000 रुपए से ऊपर के बकायेदार हैं, वे अविलंब बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें| उन्होंने बताया कि शहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले कई प्रतिष्ठानों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है,जल्द ही कनेक्शन काट दिया जाएगा। जिनका कनेक्शन काटा जा रहा है बिल का भुगतान करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जायेगा ।

छपरा शहर में स्मार्ट prepaid मीटर तेजी से लग रहे हैं। नए कनेक्शन लेने पर स्मार्ट मीटर ही लगाए जायेंगे ।छपरा शहर में 40 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाना हैं। अभी तक पूरे शहर में करीबन 13000 मीटर लग चुके हैं एवं 21 हज़ार बिजली उपभोगताओ का स्मार्ट prepaid मीटर लगाने हेतु सर्वे कर लिया गया है। स्मार्ट prepaid मीटर लगाना अनिवार्य है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से लोग बिजली की बचत के लिए प्रेरित हो रहे हैं। अतः स्मार्ट prepaid मीटर लगवाने में सहयोग करें ।

807 विद्युत उपभोगताओ का मीटर खराब / पुराना काला मीटर है, उनका मीटर बदलने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।
जिन उपभोगताओ का मासिक ऊर्जा खपत काफी कम है, उनके भी मीटर की जाँच हो रही है एवं नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

0Shares

Chhapra: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सारण जिला इकाई के द्वारा जिले के बनियापुर प्रखण्ड अंतर्गत पैगम्बरपुर गांव के दलित बस्ती में कम्बल का वितरण किया गया. कम्बल वितरण कार्यक्रम में एएसडीओ अरशी साहिन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह के द्वारा दलित बस्ती की महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया.

इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी सामाजिक कार्यों में रुचि लेने वाली एक अग्रणी संस्था है. जिसके द्वारा कोरोना काल से लेकर आपदा काल तक गरीबों एवं जरूरतमंदों को यथासंभव सहायता पहुंचाया जाता रहा है.वही जिला सचिव जीनत मसीह ने कहा कि जिले में भयंकर ठंड को देखते हुए सोसाइटी के द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम निसंदेह एक सराहनीय कदम है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेड क्रॉस सदस्य शहजाद आलम, युथ रेड क्रॉस सदस्य अमन राज और अमन सिंह ने अपनी अहम भूमिका निभाई.

इस मौके पर दलित बस्ती निवासी तेतरी देवी, उमा देवी, भगमनी देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी, मालती देवी, सुदामा राम, गणेश राम, शंकर राम, भोला राम, रामदेव राम, गंगा राम, उमेश राम, अमावस राम, चद्रमा राम सहित ढाई दर्जन जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया. जिससे कि वह ठंड से अपना बचाव कर सकें।

0Shares

गिरिडीह: जिले के नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव में बुधवार देर शाम को पंचायत में डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए एक महिला को उसके रिश्तेदारों ने पिटाई कर दी। बेटी को पिटता देख उसे बचाने गए पिता मंगरा मरांडी (55 ) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना में पीड़ित महिला एवं उसकी माता बड़की बासके भी घायल हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग उन सबको देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने मंगरा मरांडी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मां बड़की बासके का प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा शव को भेलवाघाटी थाना में पहुंचा दिया गया था।

इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि उसके देवर छोटका सोरेन द्वारा पिछले साल से डायन-बिसाही का आरोप लगाकर उसके साथ आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था। इस संबंध में मई 2021 में पंचायत भी हुई थी। पंचायत होने के बाद उसने मारपीट करना बंद कर दिया था।

बुधवार को उसने पुन: डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए उसे प्रताड़ित किया गया। इस बात पर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में बुधवार को पंचायत की जा रही थी। अचानक पंचायत के दौरान ही उसके देवर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे बचाने पहुंचे उसके पिता मंगरा मरांडी को लाठी से पीट-पीटकर देवर ने हत्या कर दी। मां को भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

इस संबंध में तिलकडीह पंचायत की मुखिया सीनी किस्कू ने गुरूवार को बताया कि मामले की सूचना मिली है। भेलवाघाटी थाना पुलिस से मामले में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है। खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना में शामिल आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था रोटरी सारण के द्वारा शहर के सभी व्यस्ततम चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई जिससे वहां पर रहने वाले, व्यवसाय करने वाले एवं सड़क से गुजरने वाले व्यक्तियों को लिए इस कड़ाके की ठंड से बहुत राहत मिली.

क्लब के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि इस समय काफी ठंड पड़ रही है. शरीर में कपकपी महसूस हो रही है. इस परिस्थिति में बहुत सारे व्यक्ति जो रोड पर गुजर-बसर करते हैं. व्यवसाय करते हैं काफी परेशान हैं. उन्हें राहत प्रदान करने के लिए हमारे क्लब द्वारा सभी चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

सचिव प्रदीप कुमार ने बताया आज शहर में गांधी चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, सदर हॉस्पिटल, भगवान बाजार चौक, छपरा जंक्शन एवं श्याम चौक पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने बताया जब से हमारी क्लब की स्थापना हुई हम लोग प्रत्येक साल अपने क्लब के द्वारा अलाव की व्यवस्था करते हैं. कंबल बांटते हैं ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से निजात पा सके. आगे भी इस तरह के कार्यक्रम हमेशा चलते रहेंगे.

इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, विजय ब्याहुत, अजय प्रसाद, अशोक कुमार, अरुण सहित बहुत सारे सदस्य उपस्थित रहे एवं सहयोग प्रदान किया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में संचालित प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने बैठक कर कोविड-19 के मद्देनजर बंद किए गए विद्यालयों के कारण बच्चों के शैक्षणिक भविष्य को लेकर चिंता जताई.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई से दूर कर सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कोविड-19 गाइड लाइन को मानते हुए जब तमाम अन्य संस्थान खुल सकते हैं तो विद्यालय को खोलने में सरकार को क्या परेशानी हो रही है?

संगठन के नेताओं ने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूल से उनकी दूरी सही नहीं मानी जाएगी और सरकार को जल्द से जल्द स्कूलों को खोलने पर विचार करना चाहिए. ऐसा नहीं करने से बच्चे स्कूलों से दूर हो जाएंगे और पढ़ने- लिखने से उनकी रूचि भी हट सकती है.

इस अवसर पर RDS स्कूल के निदेशक जगदीश सिंह, हेजल वुड स्कूल के निदेशक बी० सिद्धार्थ भी मौजूद थें. 

एसोशिएशन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है जिसमे कहा गया है कि “बिहार के गौरव, लोकप्रिय एवं बिहार को उन्नति की और अग्रसर करने वाले एक शिक्षित मुख्यमंत्री होने के नाते हम सभी बिहार की शिक्षा और बच्चों के भविष्य को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं।

महाशय शिक्षा जगत से जुड़े होने के नाते बच्चों के भविष्य को लेकर मैं अत्यंत चिंतित हूं। संपूर्ण बिहार के अभिभावक होने के नाते हम अपनी समस्या आपसे ही कह सकते है और आप ही समाधान देने में सक्षम हैं l श्रीमान, विश्व बैंक के वैश्विक शिक्षा निदेशक सावेद्र जी ने यह स्पष्ट रूप से कह दिया है कि विद्यालय खोले जाने से वायरस के प्रसार का कोई संबंध नहीं है, अत: विद्यालय को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है l उन्होंने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं कि विद्यालयों के फिर से खुलने से कोरोनावायरस के मामलो में वृद्धि हुई है।

पिछले साल कोरोनावायरस के कुप्रभाव को देखते हुए स्कूलों में ताला लगा दिया गया परंतु बच्चों के उज्जवल भविष्य में भी ताला लग गया, जो अंधकार छाया उसकी भरपाई करना कठिन है। अत: पहले की भांति इस बार भी यह गलती दोहराई जाएगी तो यह सरासर बच्चों के उज्जवल भविष्य को जानबूझकर अंधकार में झोंकना होगा ।

महोदय, प्राइवेट स्कूल्स ऐंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन आपके साथ कदम से कदम मिलाकर सुंदर स्वस्थ व शिक्षित राज्य के सपने को पूरा करने में तत्पर है। राज्य के सभी निजी विद्यालय सरकार को हरसंभव सहयोग कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाएंगे, वस्तुतः 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत कोविड-19 का टीकाकरण बगैर विद्यालय को खोले संभव नहीं है। प्रारंभ से ही राज्य में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में एसोसिएशन एवं निजी विद्यालयों की सकारात्मक भूमिका रही है। जब स्कूली बच्चे शिक्षकों से प्रेरित होकर टीका लेंगे तो कई तरह की भ्रांतियो के कारण संक्रमण की गंभीरता को अनदेखा करने वाले उनके अभिभावक भी टीका लेने के लिए प्रेरित होंगेl अगले महीने जब 10 वर्ष के ऊपर के बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ होगा तब यही बच्चे अपने विद्यालय में पढ़ रहे बड़े बच्चों का टीकाकरण होते देख मानसिक रूप से तैयार रहेंगे।

श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त बातों को संज्ञान में लेते हुए अविलंब विद्यालय खोलने की अनुमति दी जाए इसके लिए एसोसिएशन श्रीमान का सदा आभारी रहेगा।”

0Shares

Chhapra: मुखिया चित्रकला देवी की अध्यक्षता में मुखिया संघ का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें कोटवा पट्टी रामपुर पंचायत के मुखिया सत्येंद्र सिंह को अध्यक्ष डुमरी पंचायत के मुखिया अंजू देवी को उपाध्यक्ष, खलपूरा बाला पंचायत के मुखिया चित्रलेखा देवी को सचिव पद एवं मूसेपुर पंचायत के मुखिया बबलू राय को कोषाध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से चुन लिया गया. वही नव निर्वाचित अध्यक्ष सतेंद्र सिंह एवम उपाध्यक्ष सभी ने कहा कि अब सदर प्रखंड में सिर्फ विकास का कार्य होगा किसी भी तरह की दलाली और घूसखोरी अब नही चलेगी सारे योजनाओं का लाभ अब लोगो तक पहुचेगा वही. इस बैठक में जलालपुर, मूसेपुर, डुमरी, भैरोपुर, निजामत, रायपुर, बिंद गांवा, कोटवा पट्टी, रामपुर, महाजी चिरांद, महाराजगंज, खलपूरा, बाला लोहारी एवं बदलू टोला पंचायत के सभी मुखिया गण एवं प्रतिनिधि गण साथ ही गुड्डू सिंह, अरुण कुमार यादव, संजय कुमार सिंह, दशरथ राय, संदीप कुमार, विनय कुमार, उप प्रमुख अवधेश राय, निशांत सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि जितेंद्र राय, बीडीसी प्रतिनिधि रमेश कुमार सिंह, पीडीसी प्रतिनिधि और विक्की सिंह सोलंकी आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: बढ़ती ठंड को देखते हुवे युवा क्रांति रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमन्दों के बीच गर्म कपड़े और भोजन का वितरण किया। दुबई की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट स्वाति वर्मा द्वारा आयोजित मास्टर कोर्स 2022 मेकअप आर्टिस्ट ज्योति गुप्ता ने भाग लिया और स्वेता गौर अकैडमी मास्टर कोर्स 2021 मे दूसरा स्थान पाया। इस खुशी के मौके पर छपरा शहर के जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन कम्बल वितरण कर खुशियां मनाई और कहा कि इस तरह के कार्यो मे सभी लोगो को आगे आना चाहिए।ज़िन्दगी के कुछ पल जरूरतमन्दों के लिए निकालना बहुत जरूरी होता है जिससे उनके चेहरे पे खुशी मिले। ज्योति ब्यूटी पार्लर के सभी सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ साथ शॉल का वितरण किया। संस्थापक ई०विजय राज ने कहा बढ़ती सर्दी के वजह से कम्बल और गर्म कपड़े शहरी इलाकों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों मे मीडिया बंधू के माध्यम से जरूरतमन्द लोगो के पास लगातार पहुँचाया जा रहा है।सदस्य अभिषेक अग्रहरी, प्रिंस सिंह, बवाली सिंह, निशांत, प्रतीक, पिंटू,संतोष,विवेक उपस्थित रहे।

0Shares