सारण जिला भाजपा ने लता दीदी को दी श्रद्धांजलि

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की सारण जिला इकाई के सदस्यों द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उनके निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, शान्तनु कुमार सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं, वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई हैं, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्भुत क्षमता थी.

भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया है. श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि भारत रत्न, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, फिल्मफेयर लाइफटाइम एचिवमेंट पुरस्कार सहित कई अन्य खिताबों से सम्मानित किया गया था. वे भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी है.

आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी. उनका निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति है.

दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

भाजपा जिला महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला मंत्री सुपन राय, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, लालबाबू कुशवाहा, महामंत्री शांतनु कुमार,रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, अनिल कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी, विरेन्द्र पाण्डेय, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, सोशल मीडिया प्रमुख नितिन राज वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.

0Shares

सारण एसपी ने रसूलपुर के थानाध्यक्ष को किया निलंबित, रामचंद्र तिवारी को प्रभार

Chhapra: सारण एसपी संतोष कुमार ने रसूलपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

बताते चले कि विगत महीने रसूलपुर थाना अंतर्गत हत्याकांड में चिन्हित किए गए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करने एवं कर्तव्यहीनता तथा लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर कुमार भारती, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं पुलिस अवर निरीक्षक रामचंद्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से प्रभारी थानाध्यक्ष, रसूलपुर थाना के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.

पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र वापस किया गया है तथा पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक मढ़ौरा अंचल को थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रविवार को सूबे में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ तथा 9वीं एवं ऊपर की कक्षाओं से संबंधित सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा कोचिंग संस्थान शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे।

सभी सरकारी कार्यालय प्रतिदिन सामान्य रूप से खुलेंगे। केवल टीका प्राप्त आगंतुकों को ही कार्यालय में प्रवेश अनुमान्य होगा।
सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे। सभी पार्क एवं उद्यान प्रातः 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक खुलेंगे। सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें (आगंतुकों के साथ) 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगी।

जिला प्रशासन की पूर्वानुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। विवाह समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध कार्यक्रम अधिकतम 200 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किये जा सकेंगे।

हम सभी बिहारवासियों को कोविड के कारण अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क के उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करना नितांत आवश्यक है।

File photo

0Shares

Chhapra: जिला में कोरोना गाइडलाइन का पालन कर सादगीपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. हालांकि इस बार कोचिंग संस्थान सहित विद्यालय बंद रहने के कारण बहुत सीमित जगहों पर मनाया गया.

कोरोना प्रोटोकाल के तहत हर वर्ष होने वाली सरस्वती पूजा सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई. स्कूल बंद रहने के कारण पूजा को भव्य रुप ना देकर सादगीपूर्ण तरीके पूजा अर्चना की गई.

इस अवसर पर मां शारदे से सबों के लिए मंगल कामना करते हुए कोरोना को दूर भगाने, जल्द से जल्द स्कूल खुलनेऔर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन कल रविवार को अधिकतर जगहों पर किया जाएगा. चौक-चौराहों पर पुलिस बलों सहित दंडाधिकारी की तैनाती की गई.

0Shares

सारण पुलिस ने सिर्फ जनवरी माह में 627 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 13457 लीटर शराब किया बरामद

Chhapra: समाहरणालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के साथ सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में माह जनवरी 2021 में जिला पुलिस द्वारा 1156 संज्ञेय अपराध दर्ज कर कुल 993 अभियुक्तों (कुख्यात -63) को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे मधनिषेध अधिनियम अंतर्गत दर्ज कांडो में 627 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 13457 ली शराब बरामद किया गया है.

इस दौरान ALTF द्वारा मधनिषेध अधिनियम अंतर्गत 87 कांड दर्ज कर 128 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 6978.5 ली शराब बरामद किया गया. साथ ही अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर 54900 ली0 अर्धनिर्मित शराब/पास विनिष्ट किया गया.

माह जनवरी 2021 में हत्या के 18 अभियुक्तों, लूट के 12, डकैती – 07, हत्या के प्रयास -57 एवं पुलिस पर हमला से संबंधित दर्ज कांडो में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमीके दिन शनिवार को विभिन्न स्थानों में बने पूजा पंडालों में मां शारदा का पट खुलते ही जमकर जयकारे लगने लगे.

पूजा को ले खासकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा. कोरोना के कारण स्कूल व शैक्षणिक संस्थानो के बंद रहने से आकर्षण का केन्द्र विभिन्न गांवों मे युवाओ द्वारा बनाए गए पूजा पंडाल बन गए हैं.

प्रखंड के जलालपुर बाजार, बिशनपुरा, मंगोलापुर मठिया, मिश्रवलिया, चतरा, पतिला, देवरिया, अनवल, बसडीला, सम्होता, बनकटा, कोपा बाजार, कुमना मे बने भव्य पंडालों मे मां शारदा की स्थापित सुन्दर प्रतिमाएं भक्तो के आकर्षण का केन्द्र बनी है.

मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही हो जैसे प्रार्थना गीतोसे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है. दोपहर तक सभी पूजा पंडालों में स्थापित मां प्रतिमाओं का कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुल गया था.

मंगोलापुर मठिया व बसडीला मे बच्चे व युवा ढोल ,नगारे की थाप पर मां शारदा का जयकारा लगा रहे थे. सभी पूजा पंडालों का भव्य रूप अप्रतिम दिख रहा है.

0Shares

Chhapra:  जिला मुख्यालय और आसपास बसंत पंचमी के अवसर पर उत्साह देखा जा रहा है.  प्रकृति के बीच आम-लीची और सहजन में मंजर एवं फूल निकलने को आतूर दिख रहे हैं. वसंत ऋतू के आगमन से सरसों के पीले-पीले फूल, पेड़-पौधे में नई कोपलें दिखने लगी है.

विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती पूजा की पूजा को लेकर तयारी की गयी है.  स्कूलों और कोचिंग संस्थान के प्रबंधनों ने सरस्वती पूजा करने की तैयारी की है. गली,घर, मुहल्ले में मां सरस्वती पूजा की तैयारी में छात्र-छात्राएं जुट गए हैं.

अधिकतर जगहों पर घरों में बगैर तामझाम के मां शारदे की पूजा की जाएगी. बाजार में सजावटी सामान, पूजन सामग्री, फल की खरीदारी के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ दिख रही है. वहीं फूल दुकानों पर फूल मिठाई दुकानों पर आर्डर मिलने लगे हैं.

विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा है. सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त पांच फरवरी की सुबह 6:43 बजे से दूसरे दिन सुबह 6:43 मिनट तक है. पूजा के लिए शुभ मुहूर्त दिन के 12: 35 तक सबसे उत्तम है. इस दिन मां सरस्वती की आराधना से बुद्धि, विद्या की प्राप्ति होती है.

कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के चलते पुलिस ने इस बार सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं दी है. कई मूर्तिकारों ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष से हमारे रोजगार को काफी नुकसान हुआ है।

0Shares

खनुला नाला जीर्णोद्धार कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, बाधाओं को दूर कर समय पर पूरा करें

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा द्वारा शुक्रवार को शहर में चल रहे खनुआ नाला के जीर्णोद्धार के कार्य का निरीक्षण किया. डीएम श्री मीणा ने बी सेमिनरी में BSEB के क्षेत्रीय भवन, श्री नंदन पथ, मौना चौक सहित खनुआ नाला जीर्णोद्धार किये जाने वाले कई चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य मे अवरोध को जाना साथ ही उसके समाधान को लेकर निर्माण कंपनी के तकनीकी कर्मियों से सुझाव लेकर प्रशासनिक स्तर से उनके जल्द से जल्द निराकरण का निर्देश दिया.

उन्होंने सबसे मुख्य समस्या जल निकासी को लेकर निर्माण कंपनी के अधिकारियों से बात की. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य कई विकास योजनाओं के निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी कार्यो को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के मौके पर जिलाधिकारी के साथ एडीएम एवम कई प्रशासनिक अधिकारी के साथ पुल निर्माण, खनुआ नाला निर्माण के इंजीनियर और अधिकारी मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: ज़िले में पिछले दिनों मकेर एवं अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने तकनीकी व मानवीय साक्ष्यों के आधार पर स्प्रिट के तीन आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

इसमें यह जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार अभिजीत कुमार जितेंद्र कुमार व सद्दाम मिर्जा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं इस घटना में मुख्य अभियुक्त वीरेंद्र महतो उर्फ मुन्ना महतो एवं मैना महतो के यहां जब शराब की आपूर्ति अभिजीत कुमार एवं जितेंद्र कुमार द्वारा इमरजेंस केमिकल कंपनी के मालिक केमिस्ट सद्दाम मिर्जा के यहां से आपूर्ति की गई थी.

गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम मिर्जा मुजफ्फरपुर के मझवालिया में सैनिटाइजर, टॉयलेट क्लीनर, फिनायल एवं अन्य हाउस ओल्ड उत्पाद का पंजीकृत व्यवसाई है. इसके लिए दीपक केमिकल कंपनी मुंबई/ कोलकाता एवं अन्य से हाउसहोल्ड बनाने उत्पाद बनाने के लिए स्परिट आपूर्ति की जाती है.

पुलिस ने बताया कि अधिक पैसा कमाने के लालच में सद्दाम मिर्जा द्वारा हाउसहोल्ड बनाने में प्रयुक्त स्प्रिट को जितेंद्र कुमार एवं अन्य को ₹30000 प्रति ग्राम की दर से आपूर्ति की गई थी. सद्दाम मिर्जा के मुजफ्फरपुर स्थित कंपनी के स्परिट का सैंपल प्राप्त कर रासायनिक जांच हेतु भेजा गया है. यह उपभोग करने की स्थिति में मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

इसी प्रकार मकेर और अमनोर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में संबंधित दर्ज कांड में अब तक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो मुख्य अभियुक्त मुन्ना महतो बनारस राय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जल्द ही स्पीडी तैयार चलाकर अभियुक्तों को सजा दिलाई जाएगी

0Shares

तरैया में ठनका गिरने से एक व्यक्ति झुलसा, गंभीरावस्था में पटना रेफर

Taraiya: थाना क्षेत्र के देवरिया-पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आकर आंशिक रूप से झुलस गया तथा अचेत होकर जमीन पर गिर गया. आस-पास के लोगों द्वारा उसे झुलसा हुआ देख रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. आंशिक रूप से झुलसा व्यक्ति किशनपुरा गांव निवासी मुसाफिर राय के 48 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान राय है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच श्रीभगवान राय देवरिया-पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप अपना मवेशी चराने के लिए गए हुए थे कि अचानक आकाश में हुई जोरदार गर्जन के बीच के आकाशीय उल्कापिंड के चपेट में आकर वह आंशिक रूप से झुलस गए और अचेत होकर जमीन पर गिर गए.घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के देवरिया-पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आकर आंशिक रूप से झुलस गया तथा अचेत होकर जमीन पर गिर गया. आस-पास के लोगों द्वारा उसे झुलसा हुआ देख रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. आंशिक रूप से झुलसा व्यक्ति किशनपुरा गांव निवासी मुसाफिर राय के 48 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान राय है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच श्रीभगवान राय देवरिया-पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप अपना मवेशी चराने के लिए गए हुए थे कि अचानक आकाश में हुई जोरदार गर्जन के बीच के आकाशीय उल्कापिंड के चपेट में आकर वह आंशिक रूप से झुलस गए और अचेत होकर जमीन पर गिर गए.घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

0Shares

Gorakhapur: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05443/05444 छपरा-मऊ-छपरा अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 05443 छपरा-मऊ दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 11 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन चलेगी.

जो छपरा से 16.00 बजे प्रस्थान कर टेक निवास से 16.10 बजे,
कोपा सम्होता से 16.18 बजे, दाउदपुर से 16.27 बजे,
एकमा से 16.36 बजे,
महेन्द्रनाथ से 16.43 बजे,
चैनवा से 16.48 बजे,
दुरौंधा से 16.57 बजे,
पचरूखी से 17.08 बजे,
सीवान से 17.40 बजे,
जीरादेई 17.48 बजे,
करछुई से 17.55 बजे,
मैरवा से 18.02 बजे,
बनकटा से 18.10 बजे,
भाटपार रानी से 18.19 बजे, नोनापार से 18.28 बजे,
भटनी से 19.10 बजे,
पिवकोल से 19.17 बजे,
सलेमपुर से 19.35 बजे,
लार रोड से 19.54 बजे,
तुर्तीपार से 20.06 बजे,
बेल्थरा रोड से 20.16 बजे, गोविन्दपुर दुगौली 20.25 बजे, किड़िहरापुर से 20.32 बजे,
चकरा रोड से 20.41 बजे तथा इंदारा से 20.53 बजे छूटकर मऊ 21.15 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05444 मऊ-छपरा दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 10 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन मऊ से 05.00 बजे प्रस्थान कर
इंदारा से 05.13 बजे,
चकरा रोड से 05.22 बजे, किड़िहरापुर से 05.30 बजे, गोविन्दपुर दुगौली से 05.39 बजे, बेल्थरा रोड से 05.48 बजे,
तुर्तीपार से 05.57 बजे,
लार रोड से 06.05 बजे,
सलेमपुर से 06.19 बजे,
पिवकोल से 06.28 बजे,
भटनी से 07.05 बजे,
नोनापार से 07.12 बजे,
भाटपार रानी से 07.20 बजे,
बनकटा से 07.29 बजे,
मैरवा से 07.37 बजे,
करछुई से 07.45 बजे,
जीरादेई से 07.51 बजे,
सीवान से 08.10 बजे,
पचरूखी से 08.22 बजे,
दुरौंधा से 08.32 बजे,
चैनवा से 08.41 बजे,
महेन्द्रनाथ से 08.47 बजे,
एकमा से 08.53 बजे,
दाउदपुर से 09.10 बजे,
कोपा सम्होता से 09.30 बजे तथा टेकनिवास से 09.50 बजे छूटकर छपरा 10.10 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर. डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares