Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के सहयोग से भरत मिलाप चौक स्थित आई केयर सेंटर में एक निर्धन महिला के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया । नेत्र चिकित्सक डॉ एस. के. पांडेय ने बताया कि ऑपरेशन अत्याधुनिक विधी टॉपिकल फेको विधि से किया गया है जो सर्वाधिक सफल विधि है । रोगी को क्लब की ओर से चश्मा भी उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विक्की आनन्द , उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा एवं रीज़न चेयरपर्सन मनोज कुमार वर्मा संकल्प उपस्थित थे ।

0Shares

Chhapra:  कोविड की स्थिति को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के लिए जीवन प्रमाणीकरण की तिथि एक बार पुनः 28 फरवरी 2022 तक विस्तारित की गयी है। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय से प्राप्त सूचना के अनुसार विस्तारित तिथि के बाद जीवन प्रमाणीकरण हेतु अब कोई तिथि विस्तारित नही होगी। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विस्तारित तिथि 28 फरवरी 2022 का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण करवाने का आदेश दिया गया है।


जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रखंड कार्यालय में लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण निःशुल्क होगा। कॉमन सर्विस सेन्टर पर अधिकतम पांच रूपये का शुल्क देकर लाभुक जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करवा सकते हैं। उनको अपने साथ आधार कार्ड, बैंक खाता और लाभार्थी संख्या लेकर जाना आवश्यक होगा। इससे पेंशन डिस्ट्रिब्यूशन की प्रक्रिया बनाने और लाभार्थियों की रिकार्ड को सुरक्षित करने में मदद मिलती है। प्रक्रिया सरल तरीके से सम्पन्न हो जाती है।
उन्होंने कहा कि लाइफ सर्टिफिकेट एक टूल की तरह काम करता है। वहीं इससे उन्हें हर माह बिना रूकावट के पेंशन मिलती है। जीवन प्रमाणीकरण से पेंशनर की मृत्यु होने पर पेमेंट रोकने में भी मदद मिलती है। विभागीय निर्देश के आलोक में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य है। अन्यथा माह फरवरी 2022 के अंत तक प्रमाणीकरण नहीं कराने की स्थिति में उनके पेंशन का नियमित भुगतान प्रभावित या बाधित हो सकता है।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी पेंशनधारियों को आह्वान किया है कि वैसे सभी पेंशनधारी जिन्होंने अभी तक के वर्ष में एक बार भी अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है, वें 28 फरवरी 2022 तक निश्चित रुप से अपना जीवन प्रमाणीकरण, बायोमेट्रिक अथवा भौतिक दोनों में से किसी भी एक प्रकार से जीवन प्रमाणीकरण करवा सकते हैं।

0Shares

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार से छपरा शहर एवं ग्रामीण इलाकों के 73 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई.

परीक्षा के पहले ही दिन शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शहर की सड़कों पर अत्र तंत्र लगे वाहनों ने सड़क पर यातायात को अनियंत्रित कर दिया. प्रथम पाली की परीक्षा समाप्ति पर स्थिति और भी बिगड़ गयी. शहर के मुख्य सड़क डाक बंगला रोड में फुटपाथ पर बाइक चल रही थी. सड़क पर दूर दूर तक वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गयी थी. जिसमे दो पहियाँ, चार पहिया वाहनों के साथ साथ ऑटो और रिक्शा भी खड़े रहे. वही पैदल चलने वाले लोग कूद कूद कर इधर उधर पैदल चलने का मजबूर दिखे.

शहर के लगभग सभी परीक्षा केंद्रों पर एक सी स्थिति थी. हालांकि लड़कियों के केंद्रों पर भीड़ थोड़ी ज्यादा थी. जहां परीक्षार्थी के साथ एक दो अभिभावक भी थे. वही सड़को पर आमदिनों की अपेक्षा पांच से दस गुना दो पहियाँ वाहनों की भीड़ थी. हालांकि शहर के कई परीक्षा केंद्रों जो मुख्य सड़क से जुड़े है वहा ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिये पुलिस बल सड़क से दूर हटाकर दो पहियाँ चार पहियाँ वाहनों को रखने का निर्देश दिया जा रहा था.

साथ ही इस आदेश को ना मानने वालों को फाइन भी करने का आदेश दिया गया. लेकिन इसके बावजूद भी स्थिति नही बदली. बहरहाल मंगलवार को पहले दिन शहर में दिखी जाम की समस्या में सुधार के आसार बुधवार से दिख सकते है. इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 फरवरी तक आयोजित की जानी है.

0Shares

Chhapra: भाजपा नेता और किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने बजट को किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए शुभ बताया है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रीलंका के उदाहरण से सबक लेते हुए ऑर्गेनिक फार्मिंग और कैमिकल फ्री फार्मिंग को बढ़ावा देने की बात तो कही है पर इस पर धीरे- धीरे चलने की योजना पेश की है. साथ ही किसानों के खेत के असेसमेंट के साथ-साथ न्यूट्रिएंट और कीटनाशक के छिड़काव के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करने की बात भी क्रांतिकारी है.

उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में 2.37 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी सीधे ट्रांसफर की जाएगी. इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा.
गंगा किनारे के किसानों की जमीन 5 किलोमीटर के कोरिडोर में जैविक खेती की योजना से सारण के लोगों को सीधे फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि तिलहन के क्षेत्र में इस योजना का भी फायदा होगा जिसमें ऑयल सीड का आयात घटाने की दिशा में काम करते हुए घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा दिये जाने की बात है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों तक तकनीक पहुंचाने की दिशा में भी काम करने की घोषणा की है जिसमें पीपीपी मॉडल के तहत स्कीम लाई जाएंगी, जिससे किसानों तक डिजिटल और हाईटेक तकनीक पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा राज्यों को एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटीज को रिवाइव करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

इन कदमों से खेती में तकनीक को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा नाबार्ड के जरिए एग्रिकल्चर से जुड़े स्टार्टअप और रूरल एंटरप्राइज को फाइनेंस किये जाने से खेती और ग्रामीण विकास में नये लोग जुड़ेंगे.

0Shares



Chhapra: छपरा में मूर्ति कामगार का एक बड़ा तबका शहर के पश्चिमी छोड़ स्थित श्यामचक में रहता है. हालांकि सरस्वती पूजा में मूर्ति निर्माण को लेकर दूसरे प्रदेश कोलकाता से भी मूर्तिकार जिले के विभिन्न प्रखंडों में मूर्तियों का निर्माण करते है फिर भी श्यामचक में बनी मूर्तियों की बात ही कुछ और है.

श्यामचक में बनने वाली मूर्तियां सिर्फ सारण जिले के विभिन्न प्रखण्डों के साथ साथ पड़ोसी जिला सिवान के कई प्रखंडों तक जाती है. इतना ही नही सारण से सटे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया के लगभग सभी तहसीलों में भी सारण में बनी मूर्तियां ही पंडालों में स्थापित कर पूजा की जाती है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में इन प्रतिमाओं की खूब मांग है. युवा एवं छात्र महीनों पहले आकर यहां से मूर्ति निर्माण के लिए अग्रिम बुकिंग किया जाता है. बैरिया, सुरेमनपुर, सहतवार सहित कई तहसीलों में सारण में बनी मूर्ति स्थापित की जाती है.

0Shares

पटना/लखीसराय: बिहार में लखीसराय शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित जमुई मोड़ के पास सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब एक बालू कारोबारी के घर आयकर विभाग का अधिकारी बन करीब सात की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने छापेमारी के बहाने 25 लाख नकद सहित दस लाख की जेवरात लूट कर ले गये।

पुलिस के मुताबिक बालू कारोबारी उस घटना के वक्त घर पर नहीं थे। जिनके पीछे में एक स्कॉर्पियो बीआर 09 पीए 0918 नंबर की स्कॉर्पियो पर सवार होकर दो महिला सहित सात की संख्या में बदमाश फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन बालू कारोबारी संजय कुमार सिंह के घर पर पहुंचे। घर में प्रवेश करते ही बदमाशों ने अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए घर में मौजूद सभी सदस्यों का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर उन्हें एक मरे में बंद कर दिया।

बदमाशों ने घर के सभी दरवाजे और खिड़की को बंद कर संजय सिंह की पत्नी से आलमीरा की चाबी मांगी। जिसके बाद आलमीरा खोल उसमें रखे 25 लाख रुपये नगद सहित दस लाख रुपये के जेवरात को अपने कब्जे में ले लिया।घर के अन्य जगहों की भी बदमाशों के ने तलाशी ली । जब सारे सामानों को लेकर बदमाश निकलने लगे तो संजय सिंह की पत्नी ने सामान ले जाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर बदमाशों ने कहा कि वे इनकम टैक्स ऑफिस आकर मिले। सारे रुपये और सामानों की गिनती की जायेगी और उनके पति के इनकम से मिलान किया जायेगा।

घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश आराम से पुन: स्कॉर्पियो में सवार हो निकल गये।बदमाशों के जाने के बाद सूचना मिलते ही जब संजय सिंह अपने घर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि घर में इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम आयी थी और घर से रुपये व जेवरात लेकर चले गये हैं।इनकम टैक्स ऑफिस बुलाया गया है। जिसके बाद जब संजय सिंह इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचे तो वहां से इस तरह की किसी भी रेड के बारे में अनभिज्ञता जताये जाने पर वे सारा माजरा समझ गये और इसकी जानकारी उन्होंने कवैया थाना की पुलिस को दी। जिसके बाद कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच प्रारंभ कर दी है।थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों के बारे में पता लगाया जा रहा है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संजय सिंह के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है, उसमें स्पष्ट दिखा है कि एक स्कॉर्पियो बीआर 09 पीए 0918 से सभी बदमाश सूट बूट में उतरकर घर में प्रवेश कर रहे हैं तथा घटना को अंजाम देकर वापस निकल रहे हैं।

0Shares

Chhapra: इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2022 दिनांक 01.02. 2022 से प्रारंभ होकर दिनांक 14.02.2022 तक परिशिष्ट “क” पर संलग्न कार्यक्रमानुसार छपरा सदर अनुमंडल के 58 सोनपुर अनुमंडल के 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल के 9 कुल 73 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी। सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिये दिया गया है।

उच्च न्यायालय, पटना तथा विभागीय आदेश के आलोक में एवं परीक्षार्थियों के हित में यह परमावश्यक है कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त संपन्न हो। इस हेतु परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने परीक्षा में कदाचार की रोकथाम करने एवं परीक्षा के सफल संचालन हेतु निम्नलिखित निर्देश दिये जाते हैं: 1- इन्टरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2022 से संबंधित सभी विषयों के प्रश्न-पत्र, गोपनीय मुद्रकों द्वारा केन्द्रवार दिनांक 21.01.2022 से 28.01.2022 तक प्रेषित किये जायेंगे। छपरा सदर अनुमंडल के परीक्षा केन्द्रों से संबंधित प्रश्नपत्र कोषागार छपरा के वजगृह में और मढ़ौरा तथा सोनपुर अनुमंडल से संबंधित परीक्षा केन्द्रों के प्रश्नपत्र संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चयनित कोषागार / बैंक शाखा में रखे जायेंगे। छपरा सदर अनुमंडल से संबंधित प्रश्न पत्रों को जिला कोषागार, छपरा में रखवाने हेतु श्री संजय कुमार ठाकुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना, छपरा मोबाईल- 8210583151 को प्राधिकृत किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर एवं मढ़ौड़ा अविलंब कोषागार / बैंक शाखा का चयन कर लेंगे और कोषागार पदाधिकारी / शाखा प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर प्रश्न पत्र प्राप्त होते ही उसे सुरक्षित रखवाना सुनिश्चित करेंगे। कोषागार पदाधिकारी, छपरा / संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक, गोपनीय सामग्री पहुँचते ही उसे प्राप्त कर लेंगे और प्राप्ति रसीद मुहर सहित आपूर्तिकर्ता को दे देंगे। बैंक / कोषागार के अतिरिक्त प्रश्नपत्र अन्यत्र कदापि नहीं रखे जायेंगे।

2- प्रत्येक परीक्षा दिवस को प्रथम एवं द्वितीय पाली के प्रश्न-पत्र अलग अलग समय में केन्द्राधीक्षक / उनके प्राधिकृत दूत गश्ती दण्डाधिकारी (सशस्त्र पुलिस बल के साथ) की उपस्थिति में संयुक्त रूप से संबंधित बैंक / कोषागार से प्राप्त करेंगे प्रथम पाली के प्रश्न-पत्र पूर्वाहन 09:00 बजे से पूर्व तथा द्वितीय पाली के प्रश्न पत्र पूर्वा0 11:00 बजे संबंधित बैंक / कोषागार से निकासी की जायेगी। दोनों पालियों की परीक्षा के लिए अलग-अलग सील्ड प्रश्न-पत्र के पैकेट / बॉक्स को बैंक / कोषागार से अलग-अलग समयों में निकासी करते समय एवं परीक्षा पर खोलते समय दण्डाधिकारी दण्डाधिकारी की उपस्थिति में निश्चित रूप से वीडियोग्राफी कराई जायेगी। गश्ती दण्डाधिकारी वाहन से प्रश्न-पत्र को परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुँचायेंगे और सुरक्षित रखवायेंगे तथा वाहन में केन्द्राधीक्षक या उनके प्राधिकृत दूत को भी अपने साथ लेते जायेंगे।

3- निर्धारित बैंक शाखा / कोषागार में प्रश्न-पत्र कई बक्सों में हो सकते हैं। प्रश्न पत्र निकासी के समय जिला शिक्षा पदाधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी इसका पूरा ध्यान रखेंगे कि आवश्यकतानुसार प्रश्न पत्र की संख्या पूर्ण है और कम नहीं है। परीक्षा संचालन के कम में कविषय परीक्षा केन्द्रों से सूचना प्राप्त होती है कि किसी विषय के प्रश्न-पत्र कम है, जबकि उस विषय के शेष संख्या के प्रश्न-पत्र दूसरे बॉक्स में पाये जाते है, जिस बॉक्स की संबंधित बैंक शाखा / कोषागार से या तो निकासी नहीं की जाती है अथवा वे द्वितीय पाली के पैकेट में पाये जाते हैं। इसलिए इस संबंध में विशेष सावधानी बरतते हुए यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि जितनी संख्या में परीक्षार्थी है, उतने प्रश्न पत्र बैंक / कोषागार से निकासी के समय प्राप्त हो रहे हैं अथवा नहीं। केन्द्राधीक्षक प्रश्न पत्र के पैकेट्स नियमानुसार खोलने के पूर्व यह सुनिश्चित हो लेंगे कि वे प्रस्तावित विषय के ही प्रश्न-पत्र हैं एवं परीक्षा कार्यक्रम के अनुरूप है। इस पर व्यक्तिगत एवं विशेष सतर्कता बरती जाय प्रश्न पत्र स्टैटिक दण्डाधिकारी के समक्ष परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व ही खोल कर कक्षवार पैकेट तैयार कर परीक्षा कक्षों में केन्द्राधीक्षक द्वारा भेजे जायेंगे। किसी भी परिस्थिति में कोई प्रश्न पत्र कक्ष से बाहर नहीं जाने पाये, यह जिम्मेवारी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक मैजिस्ट्रेट और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी की होगी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के लिये सीधे केन्द्राधीक्षक जिम्मेवार माने जायेंगे।

4- प्रत्येक दिन / प्रत्येक पाली की परीक्षा के प्रश्न पत्र वितरण के तुरंत पश्चात् बचे हुये प्रश्न पत्रों को एकत्रित कर उनकी वास्तविक संख्या दर्ज करते हुये उसे केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सील कर देंगे ताकि इनका दुरुपयोग नहीं किया जा सके। साथ ही केन्द्राधीक्षक परीक्षा प्रारंभ होते ही उपस्थित एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की विवरणी अविलंब जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष पर उपलब्ध करा देंगे।

0Shares

छपरा टुडे में आपका स्‍वागत है

बड़ी और ब्रेकिंग खबरों की अपडेट्स पाने के लिए SUBSCRIBE करे.

SUBSCRIBE करने के बाद NUMBER को अपने मोबाइल मे SAVE करें.

नोटिफिकेशन पाने के लिए वॉट्सऐप पर हमें ‘START’ मैसेज भेजें.

 इसके बाद आपको हमारी खबरें वॉट्सऐप पर मिलने लगेंगी.

अगर आप उन्हें बंद करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ एक ‘STOP’ मैसेज भेजना होगा.

0Shares

Chhapra:  जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सरकारी परियोजनाओं के तहत निर्माण कार्य में व्यहृत सभी तरह के लघु खनिजों पर नियमानुसार देय मालिकाना फीस एवं रॉयल्टी मद में कटौती कर खनन शीर्ष में जमा करने से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन सारण समाहरणालय सभागार में किया गया।


बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी  ने उपस्थित जिला के सभी निर्माण कार्य करने वाले विभागों के कार्यालय प्रधान को बताया कि वैसे सभी कार्य जिसमें मिट्टी, बालू समेत अन्य सभी तरह के लघु खनिजों का प्रयोग किया जाता है। कार्य एजेंसी के नियमानुसार स्वामित्व एवं रॉयल्टी के एवज में राशि की कटौती कर खनन शीर्ष में जमा करना अनिवार्य है। विभागवार समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रखंडों में पंचायत सचिव एवं पंचायत समिति के स्तर से कराये जा रहे कार्यों के भुगतान के पश्चात कटौती की गयी राशि खनन शीर्ष में नहीं जमा कराया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सख्त निदेश देते हुए कहा कि वें अपने-अपने प्रखंडों में पंचायत सचिव एवं पंचायत समिति सदस्यगणों के साथ बैठक कर अविलम्ब राशि खनन शीर्ष में जमा कराना सुनिश्चित करवायें।
सभी कार्य एजेेंसी के अभियंतागण को खनन शीर्ष में जमा की गयी राशि का अद्यतन प्रतिवेदन जमा करने का निदेश दिया गया। पुनः फरवरी माह में आज दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा किये जाने की बात जिलाधिकारी महोदय द्वारा बतायी गयी। पुनर्समीक्षा के क्रम में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारीगणों एवं कर्मीगणों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी गयी।
बैठक में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, जिला खनन पदाधिकारी श्री बलवंत चौधरी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी श्री कन्हैया कुमार, सभी कार्य एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, उप नगर आयुक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: शहर के सड़कों के उन्नयन हेतु विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सूबे के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात करके भगवान बाजार थाना रोड,दलदली बाजार,राजेंद्र सरोवर के उन्नयन हेतु विस्तृत तरीके से बिंदुवार समीक्षा की.विधायक ने बताया की इन सड़कों का निर्माण अत्यंत ही आवश्यक है स्थानीय आमजन नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. जिसपर जल्दी ही पहल की आवश्यकता है.विधायक डॉ सी एन गुप्ता के साथ बिंदुवार जानकारी लेने के बाद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए सड़कों के अविलंब निर्माण हेतु निर्देशित किया.

0Shares

Chhapra: जिलाधीकारी ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने जिले के सभी केन्द्राधीक्षकों की बैठक बुलाकर परीक्षा समिति द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु उन्हें अपने स्तर से निर्देश देंगे। वे केन्द्राधीक्षकों को समिति द्वारा निर्धारित डाटायुक्त / डाटारहित उत्तरपुस्तिका के संदर्भ में दिए गए निर्देशों से अवगत करा देंगे। वे केन्द्राधीक्षकों को यह भी निर्देश देंगे कि उनके केन्द्र पर उड़नदस्ता एवं निरीक्षी पदाधिकारी के जाने पर मुख्य द्वार को तुरंत खुलवा दें जिससे कि केन्द्र का अविलंब निरीक्षण किया जा सके। वे केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के पत्रांक BSEB (SS)/ KEN/59/2022 दिनांक 20.01.2022 द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुदृद्ध व्यवस्थामूलक कार्रवाई से संबंधित दिए गये निदेश का अनुपालन करते हुए सभी परीक्षा केन्द्र के परीक्षा कक्ष / हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही आपसी सामाजिक दूरी के अनुसार (संलग्न डायग्राम के अनुसार) बैठाये गये हैं। ऐसी व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय।

 

कोविड- 19 से संबंधित निर्देश

1. भारत सरकार बिहार सरकार के गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

मंत्रालय / गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी कोविड 19 से संबंधित दिशा-निर्देशों SOP (Standard Operating Procedure) का पालन परीक्षार्थियों सहित परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारियों / शिक्षकेत्तर / गैर शिक्षकेत्तर कर्मियों को करना अनिवार्य होगा। 2. कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि परीक्षार्थी मास्क लगाकर तथा हाथ को रोनेटाइज कर ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हों। इस महामारी से बचाव हेतु परीक्षार्थी को अपने साथ लाये हुए स्वच्छ पानी को ही पीने के लिए प्रयोग करेंगे।

3. प्रवेश पत्र पर अंकित समयावधि में ही परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी तथा हर हाल में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। परीक्षार्थियों को पंक्तिबद्ध कराकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कराया जायेगा।

4. परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने तथा निकलते समय सामाजिक दूरी का पालन करना

आवश्यक है।

5. परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा प्रारंभ होने से पहले परीक्षा

केन्द्र को सैनिटाईज करने तथा परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय

दोनों हाथ को सैनिटाईज कराने की व्यवस्था की जायेगी।

6. परीक्षा केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ लगाने एवं यत्र-तत्र थूकने एवं गंदगी फैलाने

की मनाही होगी।

7. खाँसते एवं छींकत समय मुँह पर रूमाल रखने हेतु निर्देशित किया जायेगा। 8. परीक्षा में संलग्न सभी पदाधिकारी, शिक्षकेत्तर / गैर शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं परीक्षार्थियों के लिए पूरी परीक्षा अवधि में मास्क / फेस कवर का प्रयोग करना

अनिवार्य होगा। 9. परीक्षा केन्द्र पर आवासित परीक्षार्थियों की संख्या का 05 प्रतिशत मास्क सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाय ताकि वैसे परीक्षार्थी जो गास्क पहनकर उपस्थित नहीं

हुए हों को मास्क उपलब्ध कराई जा सके। 10. परीक्षा केन्द्र पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

11. परीक्षा संचालन के कम में यदि किसी परीक्षार्थी का तापमान सामान्य से अधिक

पाया जाता है, अथवा परीक्षार्थी को गंभीर खाँसी / जुकाम है. तो वैसी स्थिति में

उरा परीक्षार्थी के लिए परीक्षा देने हेतु पृथक व्यवस्था की जाय।

12. परीक्षा अवधि में किसी परीक्षार्थी के बीमार होने पर अथवा कोविड लक्षण पाये

जाने पर उसे तत्काल आइसोलेट किया जाय तथा चिकित्सक को बुलाकर परामर्श प्राप्त किया जाय लक्षण बिगड़ने पर उसे अस्पताल में ले जाया जाय।

13. दिव्यांग परीक्षार्थियों के साथ आने वाले लेखक (Scribe) के लिए भी मारक / फेस कवर का प्रयोग अनिवार्य है।

0Shares

Chhapra : पिछले कई महीनों से छपरा शहर अंधकार में डूबा हुआ है। लाखों की लागत से लगी स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है। छपरा नगर निगम की महापौर सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी है।

प्रेस वार्ता कर उन्होंने बताया कि ईईएसएल द्वारा आंशिक वार्ड एवं आंशिक पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। छपरा नगर निगम में 3193 अदद स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। जिसमें से लगभग 2 हज़ार स्ट्रीट लाइट खराब हो चुका है। बैठक करने पर कंपनी के जिम्मेदार पदाधिकारी बैठक में भाग नहीं लेते हैं और कई महीनों से आवेदन लिखने के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं होने से इसकी समीक्षा भी नहीं हो पा रही है।

0Shares