लायंस क्लब ने कराया एक निर्धन महिला के मोतियाबिंद का ऑपरेशन
Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के सहयोग से भरत मिलाप चौक स्थित आई केयर सेंटर में एक निर्धन महिला के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया । नेत्र चिकित्सक डॉ एस. के. पांडेय ने बताया कि ऑपरेशन अत्याधुनिक विधी टॉपिकल फेको विधि से किया गया है जो सर्वाधिक सफल विधि है । रोगी को क्लब की ओर से चश्मा भी उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विक्की आनन्द , उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा एवं रीज़न चेयरपर्सन मनोज कुमार वर्मा संकल्प उपस्थित थे ।