Chhapra: आने वाले दिनों में छपरा शहर के सभी चौक-चौराहों पर महानगरों की तर्ज पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोशिशें शुरू कर दी गयीं हैं. ट्रैफिक सिग्नल के लगने से लोगों को रोजाना जाम की समस्या से निजाद मिलने का अनुमान है. इसके लिए छपरा नगर निगम और आसपास के क्षेत्र के 44 स्थानों को चिन्हित कर एसपी संतोष कुमार के द्वारा आधुनिकीकरण और एससीआरबी के अपर पुलिस महानिदेशक को सूची भी भेज दी गई है.

इस साल के अंत तक छपरा शहर में आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लग जाएगा जिससे शहर में जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.

शहर में ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली के लिए नगर निगम चौक, नगर थाना चौक, साहिबगंज, खनुआ, कटहरी बाग, गांधी चौक, भिखारी ठाकुर चौक, नेवाजी टोला चौक, जोगिनिया कोठी, सलेमपुर चौक, मेवा लाल चौक बाजार समिति ओवर ब्रिज, प्रसाद पेट्रोल पंप शिशु पार्क, अस्पताल चौक, दरोगा राय चौक, बरहमपुर चौक, श्यामचक, गुदरी चौक, करीगा मुसहरी फोरलेन, प्रभुनाथ नगर हनुमान मंदिर मोड, चनचावरा, शिशु पार्क के सामने एसडीओ आवास जाने वाली सड़क, लालबाग डोरीगंज मोड, विश्वविद्यालय गेट, मुफस्सिल थाना गेट को चिन्हित किया गया है. स्वीकृति मिलते ही यहां लाइट ट्रैफिक सिग्नल कार्य करना शुरू कर देगा.

0Shares

Chhapra: 25 फरवरी 2022 को प्रातः काल से ही जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस बलों के द्वारा जिला में अवैध बालू उत्खनन, बिक्री एवं भंडारण के विरुद्ध महा अभियान प्रारंभ किया गया है. यह अभियान अभी जारी है. अब अवैध बालू का कारोबार करने वालों की खैर नहीं जिला पदाधिकारी महोदय ने यह सख्त संदेश दिया है.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर चौथे दिन जिला स्तर पर जनसंवाद गोष्ठी का आयोजन समाहरणालय सभागार में हुआ. जिसमें सम्मानित नागरिकगण, बुद्धिजीवी, मीडियाकर्मी सहित कई व्यवसायिक एवं समाजसेवी, छात्र संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए.

जनसंवाद गोष्ठी में पुलिस पदाधिकारी एवं सभी सम्मानित नागरिकों, बुद्धिजीवी, मीडियाकर्मी एवं व्यवसायिक एवं समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस एवं पब्लिक के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सारण जिलास्तर पर आयोजित जनसंवाद गोष्ठी के दौरान महिला सशक्तीकरण, महिला सुरक्षा, बैंकिंग, साईबर सुरक्षा सहित कई अन्य विषयों पर जानकारियाँ साझा की गई एवं सतर्कता हेतु उपाय बताये गये.

सारण जिलान्तर्गत सभी थाना, ओ0पी0, प्रतिष्ठान में बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु विचार-विनिमय किया गया. पब्लिक के द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विमर्श किया गया तथा उन्हें पुलिस के समस्याओं से अवगत कराया गया.

गोष्ठी में पुलिस तथा पब्लिक के बीच दूरियों को कम करने हेतु विचारों का आदान-प्रदान किया गया. गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने विचारों को साझा किया गया तथा इस कार्य को सफल बनाया गया.

0Shares

Chhapra: शहर के पश्चमी भाग PN SINGH इंटर कॉलेज के पास बन रहे नये 33/11 KV GIS Power Sub station से नये 11 KV फीडर विस्तार कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 24.02.2022 से 27.02.2022को रात 12:00 बजे से सुबह 03:00 बजे तक विद्युत शक्ति उपकेंद्र राजद्र सरोवर से निकलने वाली 11 KV ब्रहम्पूर फीडर की विद्युत आपूर्ति सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद किया जायेगा। इससे गुदरी बाजार, रामकृष्ण पूरी, मसूमगंज, ब्रहम्पूर् पूल, नबीगंज एवं अजाएबगंज की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शहर के पश्चमी भाग में नये 33/11KV GIS पॉवर हाउस बनने से छपरा शहर वासियो को बेहतर गुणवता पूर्ण बिजली मिलेगी।

0Shares

Chhapra: गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य का शुभारंभ रिविलगंज नगर पंचायत सेंगरटोला में बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान के अध्यक्षता में किया गया, इसकी शुरुआत में पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर विधिवत रूप से हुआ.

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कु सिंह, रिविलगंज के पूर्व चेयर मैन इंदु देवी, पूर्व जिला भाजयुमो अध्यक्ष गामा सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद, पूर्व नगर अध्यक्ष कैप्टन श्यामदेव साह, भाई वीरेंद्र सिंह, शम्भु पांडेय, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अर्धेन्दु शेखर, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय उर्फ चोकर बाबा, किसान मोर्चा के जिला मंत्री ददन सिंह के हाथों से संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियो पाइपलाइन का काम कर रहे संवेदकों के द्वारा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एक बैठक भी किया गया. जिसमे पूरे जिले में गैस पाइपलाइन का मोनेटरिंग सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह ने पूरी योजना को कार्यकर्ताओ के बीच सारी बातों को रखा.

किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि छपरा शहर के बाद सबसे पहले रिविलगंज में ही इसकी शुरुआत किया गया है, यह रिविलगंज वासियो के लिये खुशी की बात है, पहला फेज में इनई ,रिविलगंज नगर पंचायत में करते हुए पूरे प्रखण्ड में पाइपलाइन बिछाया जाएगा. इस अवसर पर बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा की सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी का सपना था कि बिहार में अगर सबसे पहले किसी जिला में गैस पाइपलाइन का कार्य होगा तो वह छपरा जिला में होगी जो आज सपना साकार होते दिख रहा है, हम सभी रिविलगंजवासी के लिये दोहरी खुशी है कि अब थोड़े ही दिनों में आधुनिक बिजली का पीएसी जो इनई के आगे ब्रह्मपुर में बन रहा है उसका लाभ रिविलगंजवासी को भी मिलने वाला है. इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यकर्ता में रिविलगंज भाजयुमो अध्यक्ष सुधीर सिंह, वार्ड पार्षद मोहन मुरारी गुप्ता,रिविलगंज नगर भाजपा मंत्री जितेश कुमार, भाजपा कार्यकर्ता शैलेश सिंह, मुकेश यादव,रिविलगंज मण्डल कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह,रिविलगंज नगर भाजपा उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी,नीरज कुमार, फागु यादव, नरेश तुरहा आदि सहित सैकड़ो ग्रामीण जनता भाग लिया.

0Shares

Chhapra: आरएसए के कार्यकर्ताओं के द्वारा कुलपति प्रोफेसर फारूक अली, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में घेराव किया गया। छात्रों ने कहा कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-20 एवं 2019- 21 B.Ed सत्र 2020 22 प्रथम खंड का रिजल्ट का प्रकाशन किया गया है। जिसमें एक ही पेपर C paper – 1 जानबूझकर प्रमोटेड कर दिया गया है. यू एम आई एस एवं विश्वविद्यालय के गड़बड़ी के कारण रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई है. जिसके जांच को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन जारी है.

विश्वविद्यालय कैंपस में कुलपति के गेट पर संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन प्रारंभ किया गया था. कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक आए कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. अपने गड़बड़ी को छिपाने के लिए नया नया तर्क दे रहे हैं. जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी ।जब तक पीड़ित छात्र- छात्राओं को न्याय नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर संगठन के नेता प्रशांत बजरंगी, विकास सिंह सेंगर, रुपेश यादव, गुलशन यादव मनीष कुमार सिंह समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं आंदोलन कर रही हैं. कुलपति आंदोलनकारी छात्र- छात्राओं से एक बार मिलने आए और उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान मैं नहीं करूंगा चाहे जो हो जाए. इसके बाद वार्ता को स्थगित कर संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन प्रारंभ कर दिया गया है। जो अभी भी जारी है.

0Shares

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदम कॉलेज ढाला के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों द्वारा युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां युवक का इलाज किया गया.

घायल युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा बरादरी मोहल्ला निवासी शिव शंकर प्रसाद का पुत्र 23 वर्षीय रितेश कुमार बताया जाता है. जिसके सीने में चाकू लगी है.

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा कटरा में नशीले पदार्थ की बिक्री की जाती है. जिसको लेकर मुहल्ले के लोगों ने विरोध किया था. साथ ही इस बात की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी थी.

परिजनों का कहना है कि उसी बात को लेकर मोबाइल पर फोन कर धमकी दी गई कि आपके लड़के के जान से मार दूंगा.

0Shares

Chhapra: छपरा मंडल कारा में जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हुई.

जिलाधिकारी ने बताया कि जेल के अंदर से खैनी का पाउच, टूटा मोबाइल, चार्जर बरामद किया गया है. जेल के अंदर विधि व्यवस्था को देख संतुष्टि मिली है फिर भी साफ सफाई को लेकर जेल अधीक्षक को निदेश दिया.

इस दौरान एसडीओ और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थी.

आपको बता दें कि राज्य के विभिन्न जिलों में एक साथ छापेमारी चल रही है.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर जिलास्तर पर ट्रैफिक जागरूकता और सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
शहर के थाना चौक पर जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक ( मु0 ), प्रभारी यातायात थाना एवं अन्य पदाधिकारी के साथ ही काफी संख्या में सम्मानित नागरिकगण, बुद्धिजीवी, विद्यालयों के स्कूली छात्र / छात्रा शामिल हुए.A valid URL was not provided.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इस अवसर पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया एवं जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए पाये गये उन्हें गुलाब का फुल देकर अथवा माला पहनाकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र / छात्राओं द्वारा भी बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे या बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चला रहे थे, उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं हेलमेट वितरित किया गया तथा गुलाब का फुल दिया गया.
साथ ही इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कुली बच्चों के पुलिस कार्यालय में बैठक आयोजित कर यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा , महिला सुरक्षा, बैंकिंग / साईबर सुरक्षा एवं महिला सशक्तीकरण के विषय पर आवश्यक जानकारियों प्रदान कर इस सम्बंध में जागरूक किया गया. जिलास्तर पर आयोजित ट्रैफिक जागरूकता और सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य नागरिकगण द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया.
इस अवसर पर थानास्तर पर दिघवारा थाना में फुटबॉल मैच का आयोजन, जयगोविन्द उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया. जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.
डेरनी थाना में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में स्थानीय नागरिक युवा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मकेर थाना में जनसंवाद गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सम्मानित नागरिकगण, बुद्धिजीवी, मीडियाकर्मी सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.
0Shares

छपरा में बड़ा हादसा टला, नेवाजी टोला के समीप यात्रियों से भरी बस गड्ढे में गिरी

Chhapra: शहर से सटे नेवाजी टोला चौक के समीप उस समय बड़ा हादसा टल गया जब पटना से आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी. आनन फानन में आसपास के लोगों द्वारा बस से यात्रियों को निकाला गया. राहत की बात यह रही कि इस बस में सवार कुछेक यात्रियों को ही आंशिक चोटे आयी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें…

https://chhapratoday.com/chhapra/grand-shiv-procession-procession-will-be-organized-by-ram-janaki-mandir-committee-know-the-route/

घटना को लेकर बताया जाता है कि बस पटना से करीब 50 से अधिक यात्रियों को लेकर छपरा पहुंचने ही वाली थी कि इसी बीच नेवाजी टोला चौक के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गई और बगल के गड्ढे में चली गयी.

बस को गड्ढे में जाता देख आसपास के लोगों ने तुरंत सहायता पहुंचाई. बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया और घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच सहायता में जुट गई.

इसे भी पढें.

शहर के 12 केंद्रों पर होगी LDC की परीक्षा, 3987 परीक्षार्थी होंगे शामिल

https://chhapratoday.com/education/ldc-exam-will-be-held-at-12-centers-of-the-city-3987-candidates-will-be-included/

इस घटना में घायल लोगों को इलाज के बाद बाकी यात्रियों की तरह गंतव्य की ओर भेज दिया गया.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन दिन पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन थाना में किया गया। जिसमे दर्जनों बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। नशा मुक्ति विषय पर बच्चों के से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई।

थाना अध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि समाज में नशा मुक्ति को लेकर बेहतर संदेश जाए, लोगों के जागरूकता के प्रति पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई. बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। आकर्षक और समाज को आदेश जाने वाला पेंटिंग बच्चों ने बनाया.

0Shares

• तीन सदस्यीय टीम जांच करने के लिए पहुंची मकेर
• जिले के 15 प्रखंडों में चल रहा सर्वे का कार्य
• कांस्य पदक के लिए प्रस्तावित है सारण जिले का नाम


Chhapra:  जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में समुदाय स्तर पर कार्य किया जा रहा है। टीबी उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से संकल्पित है। इसी कड़ी में जिले में 15 प्रखंडों में सर्वे किया जा रहा है। बुधवार को तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम जांच के लिए पहुंची। सारण जिले के मकेर प्रखंड के भट्टा गांव में केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर टीम के सदस्यों ने जानकारी एकत्रित किया। इस गांव में टीबी के मरीजों से मिलकर फिडबैक लिया। मरीज से इस बात की जानकारी ली गयी कि अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट अच्छे तरीके से किया गया है या नहीं। मरीज को दी जानेवाली राशि का भुगतान समय पर हो रहा है या नहीं। पहले की तुलना अब मरीज का क्या स्थिति है। इस बात की जानकारी ली गयी। इसके साथ हीं मरीज के परिजनों से भी पूछताछ किया गया। इस टीम में सेंट्रल टीबी डिविजन के तकनिकी पदाधिकारी, सर्विलांस डॉ. रंजित प्रसाद, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. परेजा, डॉ. उमेश त्रिपाठी शामिल थे। टीम के सदस्यों ने फील्ड में सर्वे का कार्य कर रहे वालेंटियर से भी मुलकात कर जानकारी लिये। समुदाय के लोगों को किस तरह से टीबी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है या नहीं इन सभी बिन्दुओं पर जांच की गयी। इस दौरान सीडीओ डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, डीपीसी टीबी हिमांशु शेखर, डब्लयूएचओ कंसल्टेंट डॉ. रणवीर चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।

जिले में चल रहा सर्वेक्षण का कार्य:
सीडीओ डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आईसीएमआर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की टीम के नेतृत्व में जिले के 15 प्रखडों में टीबी मरीजों के संबंध में सर्वे किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर दो-दो स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बनायी गयी है। केंद्र सरकार की टीम के निर्देश पर सभी टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 15 दिनों तक लोगों के सैंपल लेगी। जांच के बाद पॉजिटिव आने पर इलाज की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। सर्वे के लिए केंद्र सरकार के द्वारा जिले के 15 प्रखंडों के एक-एक गांव का चयन किया गया है। दो सदस्यीय सर्वे टीम बनायी गयी है। सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर सर्वे टीम को रवाना किया है। यह टीम 15 दिनों तक सर्वे करेगी। इसके लिए जिले के रिविलगंज, जलालपुर, मढौरा, सोनपुर, मांझी, बनियापुर, रिविलगंज, छपरा सदर, गड़खा, एकमा, मशरक, अमनौर, दरियापुर, दिघवारा प्रखंड के एक-एक गांवों का चयन किया गया है।
सारण जिले को मिलेगा कांस्य पदक:
स्वास्थ्य विभाग ने टीबी उन्मूलन में बेहतर कार्य करने के लिए 2022 सब नेशनल सर्टिफिकेशन के तहत मिलने वाले कांस्य पदक (ब्रांज मेडल) के लिए सारण जिले के नाम को प्रस्तावित किया है। टीबी उन्मूलन में बेहतर कार्य करने के लिए जिले को कांस्य पदक के लिए राज्य द्वारा नाम को प्रस्तावित कर केंद्र सरकार के पास भेजा गया है। जिले को कांस्य पदक मिलने की पूरी संभावना है। हमलोगों ने बेहतर कार्य किया है। अगर सर्वे में हम लोग सफल होते हैं, तो 24 मार्च को मेडल मिल जायेगा।

0Shares