Chhapra: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा सभी मानकों पर निर्धारित लक्ष्य हर हाल में प्राप्त करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य सेवाएँ आमजनों तक आसानी से पहूॅचे इसके लिए सरकार पूर्णरुप से प्रयत्नशील है. कोविड संक्रमण के दौर के पष्चात पुनः सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. सभी तरह की सुविधाओं के स्थिति की प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा की गयी.

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी ने हर उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग करने का निदेश दिया. आशा कार्यकर्त्ता को इसके लिए लक्ष्य देने को भी निर्देशित किया गया. जो आशा सही रूप में कार्य नहीं करे उन्हें पदमुक्त करने की कार्रवाई की जाय. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि प्रखण्डों में जाकर समीक्षा करें और लक्ष्य हासिल करने हेतु आवश्यक निदेश दें.

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन बनने वाले आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड की संख्या बढायें। पीएचसी और सीएचसी में आने वाले मरीजो का आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड बनवाया जाय और उसका लाभ दिया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी के द्वारा ई-जननी एवं आरसीएच पोर्टल पर इन्ट्री में तेजी लाने का निदेश दिया गया. आशा के इन्सेन्टिव का भुगतान शीघ्र कराने का निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाँ विभिन्न इंडीकेटरों पर प्रगति लगातार अच्छी नहीं दिख रही है. वैसे कम प्रगति वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और बीएचएम को चेतावनी देते हुए चिकित्सा सेवाओं में प्रगति लाने का निदेश दिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड हेल्थ मैनेजर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: श्रीराम जन्म उत्सव समारोह का मंडप पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बड़े उत्साह के साथ समिति के सभी सदस्यगण, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता गण तथा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

आचार्य हरे राम शास्त्री और पंडित अरुण पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया. भगवान राम और भक्त हनुमान की प्रतिमा बनाने के कार्य का आज से शुभारंभ हुआ. प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों का भी पूजन किया गया.

आगामी 10 अप्रैल 2022 को विशाल भव्य राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली जाएगी. चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा नव वर्ष से कार्यक्रम चलेगा.

0Shares

Chhapra: कुलपति प्रो फारूक अली और कुलसचिव डॉ आर पी बबलू ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय की भारोत्तोलन टीम को चंडीगढ़ के लिए रवाना किया.

द्विसदस्यीय टीम में शामिल सूरज कुमार और आनंद कुमार यादव वाई एन महाविद्यालय दिघवारा के छात्र हैं. सूरज कुमार 96 किलोग्राम वर्ग में जबकि आनंद कुमार 67 किलोग्राम वर्ग में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे.

विदित हो कि दिनांक 8 से 12 मार्च तक भारतीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ विश्वविद्यालय चंडीगढ में आयोजित हो रहा है.  स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ विश्वामित्र पांडेय ने कहा कि हमारी टीम बहुत सशक्त है. कोई न कोई मेडल जरूर आयेगा.

इस अवसर पर प्रो हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, टीम के कोच एवं टीम मैनेजर रमेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थें. A valid URL was not provided.

0Shares

सारण जिला परिषद के अभियंता के आवास पर निगरानी की छापेमारी

Chhapra: सारण जिला परिषद के इंजीनियर के सरकारी आवास और गरखा के मोतिराजपुर में निगरानी विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है.

निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मऊआर और विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने इंजीनियर शम्भूनाथ सिंह के छपरा, गड़खा और पटना स्थित ठिकानों पर निगरानी की है.

डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि जिला परिषद के अभियंता शम्भूनाथ सिंह के छपरा शहर और उनके पैतृक आवास गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गाँव मे निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है.

छपरा स्थित सरकारी आवास पर निगरानी डीएसपी सुरेंद्र मऊआर और गड़खा स्थित पैतृक घर पर डीएसपी कन्हैया लाल के नेतृत्व में छानबीन जारी है. फिलहाल निगरानी को क्या कुछ हांथ लगा है इसकी जानकारी नही मिल सही है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण जिला परिषद के इंजीनियर के सरकारी आवास और गरखा के मोतिराजपुर में निगरानी विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है.

निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मऊआर और विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने इंजीनियर शम्भूनाथ सिंह के छपरा, गड़खा और पटना स्थित ठिकानों पर निगरानी की है.

डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि जिला परिषद के अभियंता शम्भूनाथ सिंह के छपरा शहर और उनके पैतृक आवास गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गाँव मे निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है.

छपरा स्थित सरकारी आवास पर निगरानी डीएसपी सुरेंद्र मऊआर और गड़खा स्थित पैतृक घर पर डीएसपी कन्हैया लाल के नेतृत्व में छानबीन जारी है. फिलहाल निगरानी को क्या कुछ हांथ लगा है इसकी जानकारी नही मिल सही है.

0Shares

Chhapra: विगत 9 फ़रवरी को मुफ्फसिल थानान्तर्गत शक्तिनगर में हुए मोबाईल एवं 10,000 नगद लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
 
पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रियांशु कुमार सिंह, सिद्धार्थ पांडेय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा पूछताछ में लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर मोबाईल दुकानदार रंजन कुमार पाण्डेय एवं सुरज कुमार को गिरफ्तार कर लूटी गई मोबाईल Realme 9 Pro Max को बरामद किया गया. अपराधकर्मी रंजन कुमार पाण्डेय द्वारा लूट की गई मोबाईलों का खरीद – बिक्री किया जाता है.
गिरफतार अपराधकर्मियों से पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई रूपयों की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.
0Shares

सरकारी विद्यालयों में हेडमास्टर की बहाली को लेकर BPSC ने जारी की अधिसूचना

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद बहाली को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के 6421 पदों को लेकर अधिसूचना जारी की है.

बीपीएससी द्वारा आवेदन की तिथि 5 मार्च 2022 से लेकर 28 मार्च 2022 निर्धारित की गई है.आवेदक बीपीएससी के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.

इसे भी पढ़ें..

यूक्रेन संकट: अब तक सारण के 16 निवासी सकुशल पहुंचे अपने घर

रामकृष्ण आश्रम में रामकृष्ण देव की जयंती मनी

यूक्रेन मे फँसे भारतीय छात्रों एवं नागरिकों के परिजनो से मिले भाजपा नेता

इस पद के लिए आवेदक को 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर, बीएड, बीएएड, बीएससी एड, के साथ वर्ष 2012 के बाद के बीएड उतीर्ण अभ्यर्थियों को टीईटी पास होना अनिवार्य है.

इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 35000 रुपये मासिक के साथ समय समय पर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

अभ्यर्थी इस अधिसूचना की पूरी जानकारी बीपीएससी के वेबसाइट पर जाकर ले सकते है.

0Shares

Chhapra: रामकृष्ण आश्रम  में रामकृष्ण देव की जयंती तिथि पूजन के रूप में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर हवन पूजा पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष ठाकुर की जयंती तिथि पूजन के रूप में धूमधाम से मनाई जाती है. इस अवसर पर  शिक्षिका मंजू और बच्चों ने संगीत और गायन प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर प्रो एच के वर्मा, धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख अरुण पुरोहित, प्रो बाल्मीकि ने रामकृष्ण देव के जीवन पर परिचर्चा की. हजारों बच्चों और अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण किया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानान्तर्गत कट्हरी बाग भुनेश्वर पथ स्थित झोपड़ी में जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसूचना इकाई ( डी० आई० यु० ) के द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा नगर थानान्तर्गत कट्टहरी बाग भुनेश्वर पथ पर स्थित झोपड़ी में छापामारी की.

छापामारी में 11 मोबाइल , 8 मोटरसाइकिल , 40500 रूपये नगद एवं 4 सेट ताश के साथ 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या – 146 / 22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त
1. जफरूला खान , पिता – स्व० सफैलाह खान , सा० – ब्रह्मपुर , थाना- भगवान बाजार , जिला- सारण
2. दिनेश राय पिता- पहाडी राय सा० – कृष्णपुरी नेहरू चौक , थाना – नगर , जिला- सारण
3. अभिषेक सोनी पिता- संजय प्रसाद सा० साहेबगंज , सोनार पट्टी , थाना – नगर जिला – सारण
4. मुकुल कुमार उर्फ अनुराग राय पिता- मनोज राय , सा० – छोटा तेलपा लाला टोली , थाना – नगर , जिला – सारण
5. विश्वजीत कुमार , पिता – पाशपति प्रसाद सा० – छोटा तेलपा , थाना – नगर , जिला- सारण
6. अब्दुल गनी , पिता- मंसुर आलम , सा० – छोटा तेलपा कोड़ड , थाना – नगर , जिला – सारण
7. संजीव कुमार पिता – अशोक प्रसाद सा०- कटहरी बाग छोटा तेलपा , थाना – नगर , जिला- सारण
8. अभय राय पिता- योगेन्द्र राय सा० – छोटा तेलपा , थाना – नगर , जिला – सारण
9. विक्की कुमार पिता – प्रेम राय सा० – छोटा तेलपा थाना – नगर , जिला – सारण

0Shares

Chhapra: सारण जिला के 18 थानों के थानाध्यक्ष एवं 3 अंचल के अंचल पुलिस निरीक्षक को स्थानांतरित किया गया है.

इनके स्थानांतरण समयावधि पूर्ण होने, विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण आदि को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है. साथ ही नव पदस्थापित थानाध्यक्षों, अंचल पुलिस निरीक्षकों को अविलम्ब अपने थाना, अंचल में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

देखें सूची

0Shares

Chhapra: नयागांव थाना अंतर्गत ग्राम डुमरी पंचायत में ट्रैक्टर के इंजन मे आग लगने से अफरातफरी मच गयी. ट्रैक्टर में आग लगने की सूचना  पाकर नयागांव थाना MT वाहन मौके पर पहुँची और आग को पूर्ण रूप से
बुझा दिया.

अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार ट्रैक्टर के पलटने के कारण तेल की टंकी लीक हो गयी जिससे आग लग गयी. जिसे अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से तुरंत बुझा दिया गया.  A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: यूक्रेन में वर्तमान संकट की स्थिति को देखते हुए यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में फंसे बिहार के छात्रों और निवासियों की सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

सारण जिला के छात्र, निवासी के लिए सारण समाहरणालय परिसर में अवस्थित जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 06152-245023 पर 24 घंटे कार्यरत है.

जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के आदेश अनुसार आज भी यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से पदाधिकारियों ने उनके घर जाकर मुलाकात की इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एकमा के द्वारा यूक्रेन में फंसे सारण निवासी संदीप कुमार के घर जाकर उनके परिवार वालों से संपर्क किया गया और बिहार सरकार जिला प्रशासन सारण के द्वारा यूक्रेन संकट के कारण फंसे हुए छात्रों को वापस लाने हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया.

इसी प्रकार प्रखंड विकास पदाधिकारी पानापुर द्वारा विश्वजीत कुमार के पिता से मिलकर जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. श्री विश्वजीत कुमार के पिता जी ने बताया कि उनका पुत्र सकुशल युक्रेन से दिल्ली पहुंच गया है और वह ग्वालियर, मध्य प्रदेश के लिए प्रस्थान कर चुका है. आज यूक्रेन में फंसे दो सारण निवासी विकास कुमार एवं अमीर सोहेल अंसारी सकुशल अपने घर वापस आ गए.

इस प्रकार अब तक कुल 14 सारण निवासी अपने घर सकुशल पहुंच गए हैं.

A valid URL was not provided.

0Shares