बिहार के भागलपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला का शव कुप्पा घाट पुल के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है. महिला के पति ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पत्नी के कई लड़कों से अवैध संबंध थे. महिला का शव मिलने की सूचना के बाद, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला सुल्तानगंज के रहने वाले कैलाश साह की पत्नी जूली कुमारी है. मृतक महिला के परिजनों ने पति कैलाश साह पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, कैलाश साह का कहना है कि उसकी पत्नी के कई लड़कों के साथ अवैध संबंध थे. वह लगातार एक साथ कई लड़कों के संपर्क में थी. अक्सर वह लड़कों से बातचीत करती थी और मना करने के बाद घर से निकल जाती थी. वह कई-कई दिन तक घर नहीं आती थी और घर आने के बाद, मुझसे बात नहीं करती थी.

0Shares

• 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को कोविड-19 की प्रीकॉशनरी डोज
• संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण है जरूरी
• टीकाकरण के बाद नियमों का पालन आवश्यक

Chhapra: कोरोना महामारी का खात्मा पूरी तरह से नहीं हुआ है। इस बीच 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों को प्रीकॉशन यानी बूस्टर डोज लगवाने की इजाजत मिल चुकी है। 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को कोविड-19 की प्रीकॉशनरी डोज केवल प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर सशुल्क दी जा रही है। प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण के लिए सेवा शुल्क के रूप में अधिकतम 150 रुपए प्रति खुराक के दर से ले सकेंगे। प्रीकॉशन डोज के लिए लाभार्थियों को पहले वैक्सीन की दोनों खुराक के अनुसार ही कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन लगायी जाएगी। यदि कोविशील्ड वैक्सीन को दोनों खुराक से आच्छादित लाभार्थी को कोविशील्ड तथा को वैक्सीन के लाभार्थी को कोवैक्सीन ही लगायी जाएगी। प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन के लिए नया पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। पात्र लाभार्थी प्रीकॉशन डोज को प्राप्त करने के लिए प्राइवेट कोविड सेंटर पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं।

इन्हें मिलेगा नि:शुल्क
हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, एवं 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों को प्रीकॉशन डोज पहले की तरह सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र पर निःशुल्क तथा प्राइवेट कोविड सेंटर पर सशुल्क दी जा रही है। बूस्टर डोज उसी वैक्सीन की दी जाएगी, जो उसने पहले दो खुराकों में इस्तेमाल किया था। यानी किसी व्यक्ति ने कोवैक्सीन की दोनों खुराकें ले रखी हैं, तो उन्हें बूस्टर डोज कोवैक्सीन की ही दी जायेगी।

अलग से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं
एहतियाती खुराक के लिए कोई नया रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं होगा। सभी लाभार्थी ‘कोविन’ पोर्टल पर पहले ही रजिस्टर्ड हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य, अग्रिम मोर्चों के कर्मी व 60 वर्ष से अधिक आयुवाले सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर पहले की तरह नि:शुल्क बूस्टर डोज ले सकेंगे। 18 वर्ष से अधिक उम्र के वे सभी लोग सतर्कता डोज के लिए पात्र होंगे जिन्होंने नौ महीने पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई होगी। इस आयुवर्ग के लिए देश के सभी निजी टीका केंद्रों पर सतर्कता डोज लगवाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

मिक्सिंग और मैचिंग की अनुमति नहीं होगी
सतर्कता डोज में वैक्सीन की मिक्सिंग और मैचिंग की अनुमति नहीं होगी। जिस व्यक्ति ने जो वैक्सीन लगवाई है, उसे उसी की सतर्कता डोज भी लगाई जाएगी। इसे इस तरह समझा जा सकता है कि अगर आपने कोविशील्ड की दोनों डोज ली है तो आपको सतर्कता डोज भी कोविशील्ड की ही लगेगी। इसी तरह अगर आपने कोवैक्सीन की डोज लगवाई है तो आपको सतर्कता डोज भी कोवैक्सीन की ही लगाई जाएगी।

0Shares

Supaul: जिले के त्रिवेणीगंज बाजार स्थित हाईस्कूल मोहल्ला निवासी प्रिंस राज आर्य को तलाकशुदा एक बच्चे की मां को प्रेम जाल में फंसाकर मांग में सिंदूर डाल कर प्रताड़ित करना महंगा पड़ गया. असम के नगांव जिले के जखलाबंधा थाना क्षेत्र के हाथीमुरा निवासी सपना मालाह ने इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सपना द्वारा दिये गये फर्द बयान के मुताबिक, उसकी शादी 10 मार्च, 2016 को असम के दरंग जिले के बरलाखात निवासी दिव्यज्योति चौधरी से हुई थी. इससे एक चार वर्षीया बेटी भी है. लेकिन, तीन साल पहले उसका पति से तलाक हो गया. इसके बाद जीवन साथी डॉट कॉम के जरिये उसका संपर्क सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज निवासी प्रिंस राज आर्य से हुआ.

प्रिंस राज आर्य उसे प्रेम जाल में फंसाकर गत 28 जनवरी को असम उसे लेने आया. जबकि, प्रिंस राज आर्य पहले से शादीशुदा है और उसका ढाई साल का एक बच्चा भी है. पहली पत्नी उसे और बच्चे को छोड़ कर चली गयी है. प्रिंस राज आर्य ने कहा कि मेरे बच्चे को भी मां की जरूरत है और तुम्हारी बेटी को भी पिता मिल जायेगा. साथ ही बताया कि वह एफसीआई में नौकरी करता है और सैलरी 25 हजार रुपये है.

0Shares

AND पब्लिक स्कूल में निकली शिक्षकों की वेकैंसी, ऐसे करें आवेदन

Chhapra: शहर के आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल, खलपुरा में शिक्षकों के लिए वेकैंसी निकली है. यह विद्यालय 2002 से सीबीएसई से संबद्ध है.

विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में अंग्रेजी, गणित, सोसल साइंस, हिंदी, संस्कृत विषय के लिए शिक्षकों आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि सैलरी 18 से 23 हज़ार प्रतिमाह होगी. इसके लिए 16 और 18 अप्रैल 2022 को साक्षात्कार का आयोजन होगा.

0Shares

रामनवमी के अवसर पर छपरा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में कई आकर्षक झाकियां देखने को मिली.

प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाती है. जो नगर भ्रमण करती है, इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल रहते है.

0Shares

Chhapra: विधान पार्षद चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी ही दल के एक नेता पर बड़ा आरोप लगा दिया है. उन्होंने भाजपा के एक वरीय नेता पर धोखा, विश्वासघात का आरोप लगाया है. लेकिन फिलहाल नेता का नाम जाहिर नहीं किया है.

रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी साथ थे. दो दिन पहले मेरे चुनाव से बैठने का अफवाह फैलाया गया.

उन्होंने नाम नहीं लेते हुए सारण के एक वरीय भाजपा नेता को हार का जिम्मेवार बताया. उन्होंने समीक्षा के बाद उसकी लिखित जानकारी प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को देने की बातें कही है. उन्होंने कहा वी भीतरघात की जांच की मांग की जाएगी.

धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी के यहाँ दरबार नहीं लगायी इसी कारण वे चुनाव हार गए. जबकि जनप्रतिनिधि भाजपा के पक्ष में दिख रहे थे.

0Shares

7 हजार रुपये की ख़ातिर हुई थी समहौता के आयुष की हत्या, दो गिरफ्तार

Chhapra: विगत दिनों दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ चिमनी के समीप चंवर में मिले आयुष कुमार के शव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके स्वीकारोक्ति बयान पर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक एवं खून लगा गमछा भी बरामद किया है.

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदन साथ चिमनी के समीप मिले कोपा थाना क्षेत्र के समहौता निवासी आयुष कुमार का शव बरामद होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी.

थानाध्यक्ष दाउदपुर द्वारा तकनीकी एवं मानव आसूचना संकलन के आधार पर कोपा थाना क्षेत्र के समहौता निवासी सनी कुमार एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के बागोईया निवासी अमित कुमार महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार ते हुए बताया गया कि आयुष ने उसे 7000 रुपये उधार लिये थे. जिसको वापस करने में वह आनाकानी कर रहा था. इसी विवाद को लेकर विगत 7 अप्रैल को आयुष को घर से बुलाकर मदनसाठ चंवर में चाकू से वार कर हत्या कर दी गई एवं शव को फेंक दिया गया था.

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही के आधार पर हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं गमछा भी बरामद कर लिया गया है.

0Shares

शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला थानेदार को घायल कर शराब के अभियुक्त को छुड़ा ले गये

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के उसुरी कला नट टोली में शराब के धंधे में लिप्त अभियुक्तों तथा वारंटियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ. जिसमें थाना के एसएचओ संजय राम बुरी तरह जख्मी हो गए. अन्य पुलिसकर्मी को भी चोटें आई है. नट बस्ती के दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष सदस्यों ने पुलिस बल पर हमला कर बस्ती से गिरफ्तार किए गए एक अभियुक्त को बलपूर्वक पुलिस कस्टडी सेे छुड़ा लिया.

इस संबंध में गंभीर रूप से जख्मी थानाध्यक्ष संजय राम ने इसुआपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई हैै.

जिसमें कहा गया है कि समकालीन अभियान के तहत रात्रि गश्ती के दौरान पिपरहियां बाजार पर पुलिस को सूचना मिली कि उसुरी कला नट टोली में रजांती कुंवर तथा ममिता देवी के द्वारा अपने घर में देसी शराब बनाया जा रहा हैै. साथ ही शराब कांड में अभियुक्त लाल बाबू नट अपने घर के छत पर सोया हुआ है. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए पुलिस बल के साथ उसरी कला नट टोली में सूचना सत्यापन के लिए तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस बल वहां पहुंची. जैसे ही उसरी कला नट टोली में रजांती कुंवर के घर पर पुलिस बल पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखकर एक महिला अपने घर के आंगन में एक प्लास्टिक के गैलन फेंक कर घर के पीछे बसवारी की ओर तेजी से भागने लगी. जिसे महिला बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन अंधेरा एवं जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर महिला भागने में सफल रही. जिसकी पहचान रजांती कुंंवर के रूप में की गई. वहीं ममिता देवी भी पुलिस की भनक लगते ही अपने घर के पास एक प्लास्टिक का गैलन फेंक कर भागने लगी. वह भी अंधेरा एवं बसवारी का फायदा उठाकर भागने में सफल रही. फेंके गए दोनों गैलन में 30-30 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुआ. उसी नट टोली में उत्पाद कांड में फरार अभियुक्त लालबाबू नट के घर पर छापेमारी की गई. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बिठाया जाने लगाा.

इसी क्रम में बस्ती के सुरेंद्र नट, बबलू नट, बबलू नट की पत्नी, सुनील नट, पुतुल नट, अवधेश नट, वैजंती कुंवर, रवीना देवी, चिपट्टी देवी, माला देवी, प्रियंका कुमारी, सरस्वती देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी वीरन नट, अर्जुन नट समेत 2 दर्जन से अधिक अज्ञात महिला पुरुष अपने अपने हाथ में लिए धारदार हथियार लोहा का रड, लाठी डंडा से पुलिस दल पर हमला कर दिया तथा अभियुक्त लालबाबू नट को छुड़ा लिया.

अवधेश नट अपने हाथ में लिए लोहा के रड से थानाध्यक्ष संजय राम के सिर पर चला दिया. जिससे उनका सिर फट गया. गंभीर रूप से जख्मी थानेदार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

0Shares

शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

Chhapra: रामनवमी शोभायात्रा जुलूस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा निर्धारित रूट का जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.

निर्धारित रूट पर कई स्थानों को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बलों की तैनाती को लेकर निर्देश दिए.

शोभा यात्रा के निर्धारित मार्ग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं एसपी ने कई स्थानों पर आम लोगों से भी बातचीत की. डीएम और एसपी ने लोगों से आपसी सद्भाव प्रेम बनाकर राम नवमी का पर्व मनाने की अपील की जिलाधिकारी ने गुदरी में मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी बात की.

इस दौरान उपस्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी को भी जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए. वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कई चिन्हित स्थानों पर विशेष पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के भी निर्देश दिए. जिससे कि शोभा यात्रा के निर्धारित मार्ग पर किसी तरह की कोई असुरक्षा ना हो पाएं.

0Shares

जानिए, क्या है श्री रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा का रूट

0Shares

Chhapra: पटना में एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के काफिले के वाहन पर असमाजिक तत्वों ने छपरा के पास पथराव कर दिया.

इस हमले में उपमुख्यमंत्री के काफिले की दो गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है. लेकिन गनीमत यह रही कि उपमुख्यमंत्री गाड़ी में मौजूद नहीं थे क्योंकि वह चार्टर विमान से वापस उत्तरप्रदेश लौट गए थे. उनका काफिला वापस उत्तर प्रदेश लौट रहा था.ct 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का काफिला शुक्रवार की रात्रि लगभग नौ बजे के करीब पटना से एक कार्यक्रम में शामिल होकर उत्तरप्रदेश लौट रहा था. इसी बीच नयागांव थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव में एक व्यक्ति की गाड़ी में मामूली टक्कर के बाद उपमुख्यमंत्री के काफिले पर रोड़ेबाजी कर दी. जिसमें एक गाड़ी का सामने का शीशा फूटने का खबर प्राप्त हुआ है.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव के बघाकोल चंवर में ईंट भट्ठा के पूरब मिट्टी काटे गये गड्ढे में चाकू से गोद गोद-गोद कर व शरीर पर तेजाब गिराकर एक 16 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण गेंहू काटने के लिए चंवर की तरफ जा रहे थे. तभी उन लोगों ने खून से लथपथ शव को देखा. जिसके बाद यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना-स्थल पर उमड़ पड़े. इस बीच स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम को दी.

सूचना मिलते हीं दाउदपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना पहुंचे. जहां युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के समहौता गांव निवासी भूषण सिंह के पुत्र आयुष कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पहुंच कर मृतक की पहचान की. पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के मोबाइल पर गुरुवार के दोपहर कोई फोन आया था. जिसके बाद वह घर से निकला तो नही लौटा. परिजन खोजबीन में लगे थे. प्रथम दृष्टि में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है

0Shares