सफाई के लिए दो भागों में बंटा शहर, निर्धारित रूट पर दो बार लगाना होगा झाडू, टेंडर शुक्रवार को

सफाई के लिए दो भागों में बंटा शहर, निर्धारित रूट पर दो बार लगाना होगा झाडू, टेंडर शुक्रवार को

सफाई के लिए दो भागों में बंटा शहर, निर्धारित रूट पर दो बार लगाना होगा झाडू, टेंडर शुक्रवार को…

Chhapra: छपरा नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से लेकर 45 तक में साफ-सफाई को लेकर संवेदक चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे शहर की साफ सफाई को लेकर नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस नीलामी को लेकर सभी आवश्यक करवाई पहले ही पूरी की गई है.

अब शुक्रवार को नीलामी प्रक्रिया के बाद यह पता चल जाएगा कि इस शहर की सफाई किस एजेंसी के द्वारा की जाएगी. छपरा नगर निगम के आयुक्त द्वारा जारी नीलामी अधिसूचना के अनुसार शहर में सफाई व्यवस्था, झाड़ू लगाने, पानी के छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, सैनिटाइजिंग डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं कचरे को निर्धारित स्थल पर भंडारण को लेकर नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है.

निगम क्षेत्र को दो भाग में बांटकर बनी है सफाई की योजना

नगर निगम आयुक्त द्वारा जारी नीलामी अधिसूचना के अनुसार शहर को दो भागों में बांट कर यह नीलामी की प्रक्रिया जारी की गई है. जिसके पहले भाग में वार्ड संख्या 1 से लेकर 22 और दूसरे भाग में वार्ड संख्या 23 से लेकर 45 शामिल है. नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले सभी वार्डो में निर्मित घरों से डोर टू डोर कचरा उठाया जाना है साथ ही उसका निर्धारित स्थल पर निदान / निष्पादन भी किया जाना है.

सड़को पर करना होगा पानी, ब्लीचिंग पाउडर का दो पालियों में छिड़काव

नगर निगम आयुक्त द्वारा वार्ड संख्या 1 से लेकर 45 तक आने वाले मुख्य मार्गों पर साफ सफाई, झाड़ू लगाने, कचरा उठाओ के साथ-साथ पानी के छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव, सैनिटाइजिंग करने का कार्य एजेंसी के द्वारा किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मार्गों को दो भागों में बांटते हुए रूट निर्धारित किया गया है. पहले भाग में वार्ड संख्या 1 से लेकर 22 और दूसरे भाग में वार्ड संख्या 23 से लेकर वार्ड 45 तक के तहत आने वाले मुख्य मार्ग एवं सब मार्ग के लिए रूट निर्धारित किया गया है. जहां सुबह और शाम दोनों पारियों में सफाई का कार्य किया जाएगा.

वार्ड 1 से लेकर 25 में इन सड़कों पर होगी सफाई

नगर निगम छपरा के वार्ड संख्या 21 से लेकर 22 तक के 

रूट-1

बरहमपुर से दरोगा राय चौक होते हुए थाना चौक से नगरपालिका चौक 

रूट-2  

कोनिया माई से लेकर बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका चौक 

रूट 3 

गुदरी मेन रोड बाजार होते हुए राजेंद्र कॉलेज 

रूट 4  

गुदरी से होकर भगवान बाजार स्टेशन रोड

रूट 5 

मजहरूल चौक से महमूद चौक होते हुए थाना चौक की सड़कों पर सफाई का कार्य कचरा उठाओ एवं पानी के छिड़काव का कार्य किया जाना है.

वही वार्ड संख्या 23 से लेकर वार्ड संख्या 45 तक 

रूट 1

नगरपालिका चौक से जोगनिया कोठी होते हुए ओवर ब्रिज

रूट 2 

आर्य समाज पथ से लेकर कपड़ा पट्टी मोना चौक से होते हुए ओवरब्रिज तक

रूट 3 

थाना चौक से कटहरी बाग होते हुए गांधी चौक से नेहरू चौक गरखा ढाला

रूट 4 

ओवरब्रिज से सलेमपुर चौक होते हुए कचहरी गेट तक  

रूट 5

नगरपालिका चौक से मोना चौक होते हुए मेवा लाल चौक तक

सफाई, पानी, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाना है.

शहर में साफ सफाई कचरा उठाव एवं निष्पादन को लेकर तकनीकी बिड खुलने का समय 22 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे निर्धारित है. इस पूरे निविदा के लिए नगर आयुक्त छपरा द्वारा 29 मार्च 2022 को टेंडर निकाला गया था. जिसके तहत निर्धारित एजेंसी के आवेदकों द्वारा 13 अप्रैल 2022 से 20 अप्रैल 2022 तक निविदा ऑनलाइन अपलोड की गई थी. शुक्रवार को टेंडर होने के बाद आवंटित एजेंसी द्वारा 120 दिनों तक यह कार्य किया जाएगा.A valid URL was not provided.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें