Chhapra: एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व शिक्षाविद्द अरुण कुमार सिंह ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर इंटर के विद्यार्थियों के लिए पूर्व से चलते आ रहे निःशुल्क मासिक टिकट व्यवस्था को पुनः बहाल कर ने की मांग की है.

रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने मांग की है कि कोरोना महामारी से आक्रान्त होने के पूर्व इन्टरमीडिएट कक्षा तक के छात्रों तथा स्नातक कक्षा तक की छात्राओं को अपने घर से शिक्षण संस्थान तक आने-जाने के लिए भारतीय रेल द्वारा निःशुल्क रेलवे मासिकटिकट उपलब्ध कराया जाता था. प्रथम लॉकडाउन के समय यह सुविधा बन्द की गई, जो अब तक बन्द है.

उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्व की भाँति निःशुल्क मासिक रेलवे टिकट प्रदान करने हेतु आदेश देने की मांग की है. ताकि छात्रों को रेलवे के माध्यम से अपने शिक्षण संस्थान आने जाने में परेशानी ना हो और वे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकें.

पूर्व प्राचार्य ने बताया कि रेलवे के इस व्यवस्था से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को काफी राहत मिलती थी. जिसे पुनः लागू करने से छात्रों को इसका लाभ मिल पायेगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिला में अवैध बालू के कारोबारियों पर लगाम लगाने हेतु लगातार छापामारी कर अवैध बालू से लदे हुए ट्रकों की जब्ती एवं अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के दिशा निर्देश में प्रशासन ने 17 मई 2022 को प्रातः काल 9:00 बजे से लेकर देर रात्रि 2:30 बजे तक सारण के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही छपरा मशरक एस एच- 90 पर अवैध बालू के एवं ओवरलोडेड बालू के ट्रकों को छापामारी कर जब्त किया.

छापामारी अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी मरौढा योगेंद्र कुमार एवं अनुमंडल पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बैठाने किया. कुल 35 अवैध बालू से लदे ट्रकों को जब्त करते हुए कुल 9 गिरफ्तारियां की गई. अवैध बालू की अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब बताई जा रही है. जब्त ट्रकों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.

मई महीने में अब तक 212 अवैध बालू से लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया की अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि जिले में बालू के अवैध कारोबार पर हर हाल में रोक लगाई जाएगी.

0Shares

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र में सारण पब्लिक स्कूल के स्कूली वैन में अचानक आग लगने के अफरा तफरी मच गयी. वैन में जब आग लगी उस वक़्त बच्चे भी सवार थे और स्कूल से घर वापस जा रहे थे. हालांकि चालक ने सूझ बुझ का परिचय दिया और बच्चों को तुरंत वैन से सुरख्सित बाहर निकलने में कामयाब रहा.


मिली जानकारी के अनुसार जब यह हादसा हुआ स्कूली वैन में 10 बच्चे-बच्चियां सवार थें. जानकारी के अनुसार स्कूली वैन चालक गाड़ी खराब होने पर रोककर उसे देखने लगा. इसी बीच इंजन में तेल का पाइप लिक दिखा. जिससे आग लग गयी.

आग की लपट देखकर बच्चे वैन से कूद कर भागने लगे. गाड़ी धू-धू कर जलने लगी.

स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम वहां पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. तब तक गाड़ी जलकर राख हो गयी.

गर्मी में वाहन में आग लगने की घटनाएँ बढ़ जाती हैं. ऐसा वाहनों के सही देख रेख ना होने के कारण होता है.

0Shares

– अनुवांशिक रूप से होती है हाइपरटेंशन की बीमारी
– साल में एक बार ब्लडप्रेशर व ब्लडशुगर जांच जरूरी
– “अपने रक्तचाप को सही से मापें, नियंत्रण में रखें व ज्यादा जीवन जीएं ” है इस वर्ष हाइपरटेंशन दिवस का थीम

लोगों को हाइपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप (हाई ब्लडप्रेशर) के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान लोगों को उच्च रक्तचाप होने के लक्षणों की जानकारी देने के साथ ही इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी जाती है। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों के उच्च रक्तचाप की जांच करते हुए उन्हें इससे सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी गई। इस वर्ष विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का थीम “अपने रक्तचाप को सही से मापें, नियंत्रण में रखें व ज्यादा जीवन जीएं ” रखा गया है।

परिवार के सदस्यों से भी अनुवांशिक रूप से होती है हाइपरटेंशन की बीमारी
सीएस डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि हाइपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप धीरे-धीरे नजर आने वाला रोग है, जिसका पता लोगों को देर से चलता। खराब जीवनशैली के कारण होने वाले उच्च रक्तचाप से लोग 30 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र में शिकार होते हैं। कभी कभी परिवार के सदस्यों का उच्च रक्तचाप के शिकार होने पर आनुवंशिक रूप से उनके बच्चे भी इसका शिकार हो जाते हैं। इससे सुरक्षित रहने के लिए लोगों को 30 वर्ष की उम्र के बाद हर साल एक बार अपना स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाना चाहिए। जांच के बाद अगर किसी का रक्तचाप ज्यादा है तो इसका इलाज कराना चाहिए क्योंकि 80 से 85 प्रतिशत लोगों में उच्च रक्तचाप का कोई लक्षण दिखाई नहीं देता। कभी कभी कुछ लोगों को यह बीमारी जीवन के अंतिम समय में हृदयघात, लकवा, किडनी फेल के रूप में प्रकट होता है जो जानलेवा होता है। इसलिए इस बीमारी को ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है। इससे सुरक्षा के लिए लोगों को साल में एक बार अपनी जांच करवानी जरूरी है।

उच्च रक्तचाप के कारण
• अधिक वजन व मोटापा
• शराब/तम्बाकू का अत्यधिक सेवन
• गुर्दा की बीमारी
• तनाव का होना
• अत्यधिक नमक का सेवन
• परिवार के किसी सदस्य के उच्च रक्तचाप से ग्रसित होने का इतिहास

बचाव हेतु खुद का ध्यान रखना जरूरी
उच्च रक्तचाप के शिकार लोगों को बचाव के लिए खुद का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए लोगों को अपना वजन नियंत्रित रखना, शारीरिक गतिविधियों में वृद्धि, संतुलित आहार, फल व सब्जियों का सेवन, रक्तचाप की नियमित जांच, चिकित्सकीय सलाह पर आवश्यक दवाइयों का सेवन, शराब/तम्बाकू का सेवन वर्जित करना, तनाव से दूर रहना तेल,घी,नमक का सेवन कम करना आदि का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

0Shares

Chhapra: गर्मी के दिनों में आपने छपरा शहर में बिकने वाली खास मलाई बर्फ खायी होगी. इसकी खासियत यह है कि यह बर्फ के साथ दूध से बनी मलाई से बनायीं जाती है और इसे मिटटी के बर्तन में परोसा जाता है. जिससे मिटटी की सोंधी खुशबू  लिए यह और भी स्वादिष्ट हो जाती है.

शहर के हर मोहल्ले में आपको इस मलाई बर्फ के ठेले दिख जायेंगे. स्वाद ऐसा की एक बार खाने के बाद और खाने का मन करे.

छपरा में इस मलाई बर्फ को 15 वर्षों से बेच रहे संतोष बनाते है कि पहले की अपेक्षा मलाई वर्फ का दाम समय के साथ बढ़ा जरुर है पर इसका स्वाद आज भी बरक़रार है. लोग इसे बहुत ही पसंद करतें है. इसे बनाने के लिए पहले मिटटी के बर्तन में मशीन के सहारे बर्फ को घसा जाता है फिर दूध से बनी मलाई डाली जाती है.

गर्मी के मौसम में ठंडक देता यह मलाई बर्फ छोटों से लेकर बुजुर्गों की पसंद है. छपरा से बाहर रहने वाले लोग जब भी छपरा आते है इसे जरुर चखते हैं

आप इस मलाई बर्फ को कितना पसंद करतें है कमेंट कर जरुर बताइयेगा.

छपरा टुडे डॉट कॉम ब्यूरो की रिपोर्ट

0Shares

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल में जल्द ही एनडीए की तैयारी हेतु एक नया बैच एक जून से शुरू किया जा रहा है. इस बैच के तहत छात्र एनडीए, सीयूईटी और सीबीएसई बोर्ड (बारहवीं कक्षा) के लिए एकीकृत तरीके से तैयारी कर सकेंगे.

प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से अब बिहार के बच्चे पहले से ज्यादा संख्या में दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे. एकीकृत प्रतियोगी तैयारी बैच शुरू करने का निर्णय एनडीए, सीयूईटी और सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम के बीच समानता और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया था.

एनडीए परीक्षा को ध्यान में रखते हुए, स्कूल ने बायजू कोचिंग के साथ समझौता किया है. ताकि छात्रों को एनडीए प्रतियोगिता के प्रमुख विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिले. स्कूल में दाखिला लेने वाले सभी छात्रों को बायजू द्वारा एनडीए के सभी कोचिंग पाठ्यक्रमों पर 30% की छूट दी जाएगी.

आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल बिहार में बायजू के साथ इस तरह का समझौता करने वाला पहला संस्थान बन गया है.

प्राचार्य ने बताया कि हम एकीकृत प्रतियोगी तैयारी बैच के माध्यम से छपरा के और देश के एनडीए लेवल फैकल्टी से पढ़ने की सुविधा छात्रों को उपलब्ध करा रहे है.

एकीकृत प्रतियोगी तैयारी बैच में किसी भी छात्र का प्रवेश तभी दिया जाएगा जब वे स्कूल द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास कर लेंगे. यह प्रवेश परीक्षा 29 मई 2022 (सुबह 10 बजे) को न्यू ए.एन.डी हाई स्कूल, तेलपा में आयोजित की जाएगी. कोई भी इच्छुक छात्र विशेष जानकारी के लिए स्कूल कार्यालय से संपर्क कर सकते है.

0Shares

Chhapra: गरखा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने 4604.4 लीटर विदेशी शराब बरामद कर किया है. इस मामले में  एक दस चक्का ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. 
सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गरखा थानान्तर्गत ग्राम ठीकहा मरीचा स्थित मिश्री लाल सिंह के बंद पड़े चिमनी भट्ठा के पास एक दस चक्का ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब उतरवाकर सप्लाई किया जा रहा है.

सूचना के सत्यापनोपरांत पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर ट्रक से 4604.4 लीटर विदेशी शराब एवं शराब की सप्लाई हेतु प्रयोग किये जाने वाले एक ट्रैक्टर जब्त किया गया.
इस संबंध में गरखा थानान्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने पिछले 72 घंटों में विशेष अभियान चलाकर 126 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान हत्या के प्रयास के कांडो में 04 , अनु0 जाति / जनजाति के कांड में 02 , महिला उत्पीड़न के कांड में 05 , अपहरण के कांड में 01 , लूट के कांड में 01 , चोरी के कांड में 04 , आर्म्स अधिनियम के कांड में 02 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 65 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया. वहीँ 6024 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. 
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 13.05 .2022 से 15.05.2022 तक विशेष अभियान चलाकर कुल 126 ( एक सौ छब्बिस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ट्रक – 01 , स्कूटी – 01 , टेम्पू – 01 , मोटरसाईकिल – 09 , मीठा – 05 कि० ग्रा० , गैस सिलेन्डर -02 , गैस चूल्हा -01 , ट्रैक्टर -02 एवं 6024 लीटर शराब जब्त किया गया है. 
पिछले 72 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 33 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 12200 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया है. 
0Shares

Chhapra: बंगाली बाबा घाट पर गंगा महाआरती 14 जून को होगी जिसमें सारणवासियों को बनाली बाबा घाट पर दशाश्वमेध घाट का दर्शन होगा. आगामी 14 जून को चिरांद के गंगा तट स्थित बंगाला बाबा घाट पर इसका आयोजन किया जायेगा.

महाआरती में काशी के 11 बटुक गंगा आरती करेंगे. वही वाराणसी के पंडित पुरोहित शंख ध्वनि तथा भगवान शंकर के डमरू आकर्षण के केंद्र होगें। महाआरती के आयोजन से बंगाली बाबा घाट का दृश्य काशी जैसा दिखेगा ।

चिरांद विकास परिषद तथा गंगा समग्र की बैठक चिरांद के अयोध्या मंदिर में परिषद के अध्यक्ष के के ओझा के अध्यक्षता में हुई। जिसमें गंगा महाआरती के भव्य आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया कि देश और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोगों को चिरांद रत्न आदि से सम्मानित किया जाएगा जिसमें चिकित्सा सेवा पर्यावरण शिक्षा नारी सशक्तिकरण पर कार्य करने वाले लोग होंगे।
वही मातागंगा को अविरल, निर्मल पर कार्य करने वाले लोगों को भागीरथ पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा, कार्यक्रम में वाराणसी, चित्रकूट, इलाहाबाद, अयोध्या, हरिद्वार आदि जगहों के संत महात्मा महाआरती का हिस्सा बनेंगे।

बंगाली बाबा घाट पर देश के नामी-गिरामी कलाकारों का भी होगा जमावड़ा जिसमें नृत्य संगीत का भी आयोजन होगा। समारोह के सफल आयोजन को ले कई उप समितियों का गठन किया गया।

0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड अंतर्गत चिरांद आवास पर उनके 13वी पुण्यतिथि पर मीडिया के लोगों के अलावे कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुण्यतिथि के अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ के महासचिव जाकिर अली ने कहा कि रणधीर बहुत कम समय में ही लोगों के चहेते हो गए थे।

वही पत्रकार श्रीराम तिवारी ने कहा कि मृदुभाषी सरल स्वभाव तथा अपने कर्तव्य के प्रति सदा जागरूक रहते थे रणधीर और बहुत कम समय में लोगों के चहेते हो गए थे।

ज्ञात हो कि वर्ष 2009में पूर्व पत्रकार रणधीर लोकसभा चुनाव के मतगणना की कवरेज करने के लिए जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना में मौना चौक के पास उनकी मौत हो गयी थी। उनके पैतृक आवास पर उनके पिता द्वारा एक आदमकद मूर्ति का अनावरण किया गया है ।वे अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र थे। माल्यार्पण के समय उनके पिता की आंखें नम देख सभी की आंखों में आंसू छलक गए।

पिता राय जगन्नाथ प्रसाद तथा माता सुशीला रानी अपने पुत्र की प्रतिमा पर हर रोज माला चढ़ाती हैं। उनके यहां भोजन के पहले अपने पुत्र के सामने भोग लगता है तब दोनों खाना खाते हैं।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रणजीत सिंह, चंदन कुमार, सुबोध कुमार तिवारी, रीतीक कुमार, उमेश राय, सहित कई लोग शामिल थे।

0Shares

Chhapra: 5 अप्रैल को सारण जिला के नगरा ओपी अंतर्गत अफउर गांव के राम जानकी ठाकुर बारी में हुई पुजारी की हत्या और चोरी के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से चोरी गई ठाकुरबारी का सारा सामान जिसमें घंटी, हाथ घंटी, अखंड ज्योति ,दीपक ज्योति लुटिया ,पीतल का शिवलिंग, घंटी ,कटोरा ,शंकर भगवान की छोटी मूर्ति ,छोटा कमंडल को पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध शिवम कुमार पिता रमेश दास साकिन भगवानपुर सिमरा थाना पारु जिला मुजफ्फरपुर वर्तमान पता थाना नगरा ओपी को गिरफ्तार कर सदन पूछताछ किया।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार शिवम कुमार द्वारा अपनी संलिप्तता नगरा रामजानकी मठ में हत्या में चोरी के मामले में स्वीकार करते हुए अपराध कर्मियों के नाम पते बताएं इनके निशानदेही पर मंदिर में चोरी के अन्य सामान तथा और मठ में हुए मूर्ति चोरी के सामान एवं चोरी के मोबाइल के साथ रिसीवर विवेक कुमार विवेक ज्वेलर्स थाना जैतपुर जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शिवम कुमार ने स्वीकार किया कि छपरा एवं मुजफ्फरपुर में अपने साथियों के साथ घूम घूम कर मौका मिलने पर चोरी करते थे तथा चोरी के सामान को मुजफ्फरपुर विवेक ज्वेलर्स को बेचते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि आज के क्रम में मठ पर पूर्व में चार-पांच दिन तक बैठे थे इस क्रम में उनकी पुजारी से जान पहचान भी हो गई घटना की रात्रि जब यह लोग चोरी कर रहे थे तो मठ के पुजारी मोहनदास की नींद खुल गई पुजारी महंत दास ने लोगों को पहचान लिया और टोक दिया इन लोगों को भेद खुल जाने का डर हो गया अतः इनलोगों ने मिलकर भेद खुल जाने के डर से वृद्ध पुजारी की गला दबाकर हत्या कर दी। इन अपराधियों की गिरफ्तारी में नगरा ओपीके ओपी प्रभारी सुनील प्रसाद और एसआईटी के सदस्यों की विशेष भूमिका रही

0Shares

छपरा के रास्ते गोरखपुर होकर जाने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेन रद्द

Chhapra: परिचालनिक सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा गोण्डा जं. स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नाॅन इण्टरलाॅकिंग एवं नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण ब्लाॅक लिये जाने लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं गाड़ियों का नियन्त्रण किया जायेगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई मुख्य ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन करने के साथ साथ परिचालन भी रद्द किया गया है.

निरस्तीकरण

लखनऊ जं. से 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 मई, 01, 03, 04, 06, 07 एवं 08 जून, 2022 प्रस्थान करने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– पाटलिपुत्र से 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 मई, 01, 03, 04, 06, 07 एवं 08 जून, 2022 प्रस्थान करने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 16 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लखनऊ जं. से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– ग्वालियर से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 16 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा कचहरी से 16 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोमतीनगर से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा से 30 मई, 01, 03, 06 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– मथुरा से 30 मई, 01, 03, 06 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 29, 31 मई, 02, 03, 05 एवं 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जयनगर से 02, 04, 06, 08 एवं 09 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जयनगर से 31 मई, 05 एवं 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 04 एवं 06 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कटिहार से 30 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 03 से 10 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 01, 04, 06 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 30 मई, 02, 04 एवं 06 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– मुजफ्फरपुर से 02 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अहमदाबाद से 04 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 02, 05, 06 एवं 09 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अमृतसर से 01, 04, 05 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 29 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नई दिल्ली से 30 मई से 09 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 29 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नई दिल्ली से 30 मई से 09 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– मुजफ्फरपुर से 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 09 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 31 मई, 02, 03, 05, 06 एवं 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– पनवेल से 01, 03, 04, 06, 07 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कामाख्या से 05 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 03 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बरौनी से 05 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– न्यू जलपाईगुड़ी से 06 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सहरसा से 05 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 06 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 30 मई, 04 एवं 06 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बापूधाम मोतिहारी से 31 मई, 05 एवं 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– हावड़ा से 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– काठगोदाम से 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– नई दिल्ली से 09 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– भागलपुर से 09 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 07 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

0Shares