सारण जिला में स्थिति शांतिपूर्ण: एसपी
Chhapra: सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया की सोमवार को भी जिले स्थिति शांतिपूर्ण रही. कहीं किसी तरह के उपद्रव नहीं होने की बात कही. एसपी और जिलाधिकारी ने पुलिस बलों के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दौरान डीएम और एसपी ने विभिन्न चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों और बलों से भी जानकारी लेते रहे और सतर्कता बरतने को निर्देशित करते रहे.
वही दूसरी ओर छपरा जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों पर भी जीआरपी और आरपीएफ ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. रेलवे के डीआईजी ने भी छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया है.
अग्निपथ मामला: राज्य में अबतक हुई 161 प्राथमिकियाँ, 922 लोगों की हुई गिरफ्तारी: पुलिस मुख्यालय
ट्रेनों के रद्द होने और वाहनों के कम चलने से आम लोग परेशान, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
Chhapra: विगत कई दिनों से अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं दूसरी ओर शहर से गांव तक चलने वाली बस और छोटी गाड़ियां गाड़ियों के परिचालन में भी व्यवधान उत्पन्न होने से एहतियातन वाहन मालिकों के द्वारा कम गाड़ियां सड़क पर उतारी जा रही हैं. जिस कारण आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है.API key not valid. Please pass a valid API key.
इस दौरान ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचने के बाद लोगों को पता चलता है कि उनकी ट्रेन कैंसिल कर दी गई है. वहीं स्टेशन आने के लिए या वापस लौटने के लिए वाहन नहीं मिल पा रहे हैं. इससे लोगों की समस्या बढ़ गई है.

छपरा शहर से विभिन्न प्रखंडों में जाने के लिए चलने वाली बसों और छोटी गाड़ियों की संख्या में कमी आई है. वाहन मालिक एहतियातन वाहनों को सड़क पर नहीं उतारना चाहते हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन की कड़ाई के बाद से पहले दिन हुए उपद्रव के बाद अब तक सारण में कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है. बावजूद इसके लोगों को अपनी जान माल की चिंता सता रही है. जिस कारण से लोग फिलहाल बिना जरूरत सड़कों पर निकलना जरूरी नहीं समझ रहे हैं.

सोमवार को भी पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने शहर के प्रमुख स्थलों का जायजा लिया और प्रमुख चौक- चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी.
इस दौरान पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च कर लोगों में विश्वास स्थापित करने की कोशिश की.
गली मोहल्लों की दुकानें खुली रही है. वहीं बाजारों में इक्का-दुक्का दुकानें खुली रही. सरकारी कार्यालयों और निजी कार्यालय में कामकाज सामान्य दिनों की भांति चलता रहा.
इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण ऑनलाइन सर्विसेज पर असर पड़ा है. हालांकि बैंक आदि क्षेत्र इंटरनेट बंदी से अलग रखे गए हैं.A valid URL was not provided.
छपरा समेत आसपास के इलाकों में रविवार को हुई बारिश से तापमान में नरमी
Chhapra: छपरा समेत आसपास के इलाकों में रविवार को बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश ने राहत दी है.
रविवार को रुक रुक कर कई बार बारिश हुई जिससे तापमान में नरमी आई है. मौसम विभाग ने सारण समेत कई जिलों में बारिश की सम्भावना व्यक्त की थी. चिलचिलाती धूप और गर्मी से बारिश के कारण राहत मिली है.
वहीँ हर बार की तरह बारिश होते ही शहर में कई जगह जलामाव की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल हर बार की तरह खुल गयी है. 
वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
Chhapra: सारण के जिला पदाधिकारी राजेश मीना ने आज पुनः अपील किया है कि युवा देश के भविष्य, देश के विकास में उनकी ऊर्जा की है जरूरत. शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करें और कानून का पालन करें.
उन्होंने राजनीतिक दलों एवम प्रबुद्ध नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा है कि सरकारी संपत्तियो को बचाने के लिए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करे, कहीं पर भी कोई असामाजिक गतिविधि करते हुए पाया जाता है तो तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06152-242444 पर सूचित करें, तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि जिले में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो की तैनाती की गयी है. डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारी भी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहें हैं. किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर क्विक रिस्पांस टीम तैयार है. सूचनातंत्र पूरी तरह से सक्रिय रखा गया है.
वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी राजेश मीणा एवम पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा है कि अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा है कि विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों पर सरकार की पैनी नजर है. गड़बड़ी करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा.
जिला पदाधिकारी ने कहा कि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने मे संलिप्त लोगो की भूमिका की भी जांच की जा रही है. यदि उनकी संलिप्तता प्रमाणित होती है तो निश्चित रूप से कड़ी करवाई की जाएगी. जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी. 
बिहार में चल रहे आन्दोलन के कारण 19 और 20 जून को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखिए सूची
वाराणसी: बिहार में चल रहे आन्दोलन के कारण 19 और 20 जून 20 22 को निम्नवत गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है.
निरस्तीकरणः
1.05137/05138 प्रयागराज रामबाग – मऊ –प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
2.05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग- बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
3.01748/01747 वाराणसी सिटी-भटनी- वाराणसी सिटी -अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
4.05444/05443 मऊ-छपरा- मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
5.05133/05134 औंड़िहार-जौनपुर- औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
6.05135/05136 छपरा – औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
7.05145/05146 छपरा – सिवान –छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
8.05153/05154 सिवान –छपरा –सिवान अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
9.05437/05438 गाजीपुर सिटी –प्रयागराज – गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
10.05167/05168 बलिया –शाहगंज –बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
11.05171/05172 बलिया –शाहगंज –बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
12. 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी – बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
13.05149/05150 भटनी – बरहज बाजार – भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
14.05151/05152 भटनी – बरहज बाजार – भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
15. 05429/05430 सलेमपुर-बरहज बाजार- सलेमपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
16.05431/05432 सलेमपुर-बरहज बाजार- सलेमपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
17.05121/05122 छपरा कचहरी-थावे -छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
18.05123/05124 छपरा कचहरी-थावे -छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
19.05163/05164 छपरा कचहरी-थावे -छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
20.05165/05166 थावे – कप्तानगंज –थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
21.05439/05442 सिवान – थावे – सिवान अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
22.05440/05441 थावे – मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
23.05147/05148 भटनी- वाराणसी सिटी – भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
24.05156/05155 गोरखपुर – छपरा – गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
25.05142/05141 गोरखपुर –सिवान – गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
26.05241/05242 सोनपुर – पंचरुखी – सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
27.05247/05248 सोनपुर – छपरा – सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
28.05498/05497 गोरखपुर – नरकटियागंज- गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
29.05096/05095 गोरखपुर – नरकटियागंज- गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
30 . 05143/05144 औंड़िहार-जौनपुर- औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
31 . 05427/05428 आजमगढ़ – वाराणसी सिटी- आजमगढ़ विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून 20 22 को निरस्त रहेगी I
भर्ती प्रक्रिया के विरोध के मद्देनजर सदर अनुमंडल क्षेत्र में धारा-144 लागू
Chhapra: भर्ती प्रक्रिया लागू करने के विरोध में कतिपय छात्र संगठनों द्वारा दिनांक-17. 18, 19 एवं 20.06.2022 को देशव्यापी विरोध दिवस के आहवान किया गया है. जिसको विभिन्न संगठनों एवं कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा भी समर्थन दिये जाने की सूचना के मद्देनजर धारा 144 लागू किया गया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसी संभावना है कि उपरोक्त अवधि में असामाजिक, उपदवी तत्वों द्वारा असंवैधानिक ढंग से शांति भंग करने का प्रयास किया जा सकता है, जिससे सरकारी परिसम्पतियों की हानि तथा आमजनों के अमन चैन में बाधा उत्पन्न हो सकती है. इन उपद्रवी तत्वों द्वारा लोकशांति भंग करने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए ऐहतियाती कार्रवाई की गई है.
अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर, छपरा, ने उपरोक्त परिपेक्ष्य में छपरा शहर के संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक सम्पतियों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्ड, मुख्य मैदानों सहित सम्पूर्ण सदर अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है.
उक्त क्षेत्रों के 500 मीटर के परिधि में कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, अग्नेयास्त्र, घातक हथियार या लाठी लेकर नहीं चलेगा. बगैर किसी उचित परियोजन के पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित नही होगें. अनावश्यक अर्थाधित एवं असंबंधित व्यक्ति मटरगश्ती या यत्र-तत्र नही घुमेगें.
सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा भ्रामक सूचना प्रसारित नहीं किया जायेगा ऐसा पाये जाने पर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
बगैर किसी सक्षम अनुमति के कोई कार्यक्रम आयोजित नही की जायेगी अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी एवं दण्ड के भागी होगें.
किसी प्रकार उपद्रव करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी तथा प्रावधानिक दण्ड सुनिश्चित करेगी.
किसी भी परिस्थिति में नेशनल हाईवे एवं अन्य मार्ग पर आवागमन बाधित नहीं किया जायेगा अन्यथा की स्थिति में नेशनल हाईवे एक्ट एवं अन्य समुचित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
कोई भी व्यक्ति अवधि में ऐसी गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेगें, जिससे जाति, धर्म, समुदाय एवं भाषायी आधार पर तनाव उत्पन्न हो और आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े.
कोई भी किसी तरह की जातीय साम्प्रदायिक उत्माद पैदा नहीं करेगें मंदिर, मस्जिद, चर्च एवं अन्य धार्मिक स्थलों का राजनीतिक, असामाजिक उद्देश्य से प्रयोग निषिद्ध रखेंगे. साथ ही, किसी भी रूप में केंन्द्रीय, राजकीय सम्पति के नुकसान करने वाले पर दण्डानात्मक कार्रवाई अपेक्षित होगी.
शांतिपूर्वक एवं सम्मानपूर्वक जीने का नागरिक अधिकार किसी भी हाल में बाधित नहीं होना चाहिए. किसी भी परिस्थिति में किसी के द्वारा अनिवार्य सेवा बाधित नहीं किया जायेगा. उक्त अवधि के दरम्यान अंकित स्थलों या अन्य समय पर एवं स्थान पर कोई भी पुतला दहन बिल्कुल निषिद्ध है.
किसी के द्वारा भी लिखित पूर्वानुमति के किसी भी तरह का बैनर, पोस्टर या अन्य प्रचार सामग्री का प्रयोग नही करेगें. लाउडस्पीकर का प्रयोग निषिद्ध है.
बिना अनुमति के वाहनों या सार्वजनिक स्थलों पर, किसी भी प्रकार का जुलूस निकालना निषिद्ध होगा. यह आदेश प्रश्नगत कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस कर्मियों डियूटी पर तैनात कर्मियों पर लागू नहीं होगा.
विधि व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त अवधि के अन्तर्गत सभी कोचिंग संस्थान बंद रहेगें.
आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर द०प्र०सं०] एवं अन्य प्रवृत संबंधित अधिनियम की सुसंगत धाराओं/ नियमों के अन्तर्गत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. सभी थानाध्यक्ष, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी सदर अनुमण्डल, छपरा उपरोक्त वर्णित आदेशों का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है.
यह आदेश दिनांक 18.06.2022 को सुबह 4.00 बजे से रात्रि 11.30 बजे तक प्रभावी रहेगा.
सारण सहित राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवा 19 तक बंद
Patna: राज्य में अग्निपथ योजना को लेकर जारी अशांति एवं उपद्रव से बिगड़ती विधि व्यवस्था से राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने राज्य के चिन्हित जिलों में इंटरनेट सेवा को 19 जून तक स्थगित रखने का निर्देश जारी किया है.
गृह मंत्रालय द्वारा जारी इस आदेश के तहत 17 जून दोपहर 2:00 बजे से राज्य के कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली के साथ सारण जिले में भी यह व्यवस्था लागू रहेगी.
गृह मंत्रालय बिहार द्वारा दोपहर बाद जारी इस आदेश से फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, क्यू क्यू, वीचैट सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से फोटो एवं सूचनाओं का आदान प्रदान नहीं किया जा सकता है.
बताते चलें कि विगत दिनों केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना जारी करने के बाद आर्मी, वायुसेना एवं नेवी में जाने वाले युवाओं का आक्रोश बढ़ गया है. इस योजना के तहत विरोध में विगत दिनों सूबे के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर रोश पूर्ण प्रदर्शन करते हुए असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों द्वारा सरकारी गैर सरकारी संसाधनों को नष्ट करते हुए भारतीय रेल को भी अपना निशाना बनाया गया.
सारण, लखीसराय, कैमूर सहित कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रेलगाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. वही कई स्टेशनों पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हुए संसाधनों को क्षतिग्रस्त किया गया. राज्य में जारी इस आक्रोश पूर्ण माहौल का प्रचार प्रसार धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर भेजा जा रहा है. जिससे विधि व्यवस्था रोकथाम करने में परेशानी हो रही है. इस स्थिति से निपट से हुए गृह मंत्रालय ने राज्य के जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित करने का निर्देश जारी किया है. जिसके बाद मोबाइल सिम प्रदाताओं ने भी अपने कंज्यूमर को नेट सेवा बाधित रहने का मैसेज भेज दिया है.
हिंसक प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी: जिला दंडाधिकारी
Chhapra: सारण जिले में हुए हिंसक प्रदर्शन को जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. जिला दंडाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार स्वयं पुलिस दलबल के साथ पूरे जिले की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए थे.
हिंसक प्रदर्शन से प्रभावित क्षेत्रों का जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं मुआयना किया गया. मुआयना के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों से संवैधानिक दायरे में रहकर अपना विरोध प्रदर्शित करने की अपील की.
उन्होंने युवाओं को अपने संदेश में कहा है कि किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में वे ना आवे. हिंसक प्रदर्शनकारियों पर उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि कानून की अवहेलना करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध प्रदर्शित करने हेतु सभ्य तरीका ईजाद किया हुआ है. विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाना अक्षम्य अपराध है ऐसा करने वालों पर प्रशासन की पूरी नजर है. कानून को तोड़ने वालों पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतने का भी उन्होंने संकेत दिया.
प्रशासन दूसरे दिन भी दिखा सतर्क, डीएम, एसपी ने किया भ्रमण
Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा एवम् पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से आज छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी स्टेशन तथा उसके आसपास एवम् नगर निगम क्षेत्रांतर्गत भ्रमण कर विधि व्यवस्था का किया निरीक्षण.
छात्रों के धरना-प्रदर्शन, आंदोलन के कारण पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 गाड़ियाँ ट्रेनों को किया निरस्त
Chhapra: छात्रों के धरना-प्रदर्शन, आंदोलन के कारण 17 जून, 2022 को पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं नियंत्रण किया गया है.
निरस्तीकरणः-12 गाड़ियाँ निरस्त की गई, जिनमें
1. वाराणसी सिटी से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
2. छपरा से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई ।
3. बलिया से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05169 बलिया-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
4. आजमगढ़ से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
5. प्रयागराज रामबाग से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
6. मऊ से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
7. थावे से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
8. छपरा से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
9. थावे से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05440 थावे-मसरख विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
10. मसरख से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05441 मसरख-थावे विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
11. वाराणसी सिटी से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05170 वाराणसी सिटी-बलिया विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई।
12. बनारस से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस निरस्त की गई।
शार्ट टर्मिनेशन 03 गाड़ियाँ शार्ट टर्मिनेट की गई.
1. गोरखपुर से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मसरख स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।
2. गोरखपुर से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष अनारक्षित गाड़ी पनियहवा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई।
3. गोरखपुर से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15080 गोरखपुर – पाटलिपुत्र एक्स. मशरख स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की ग
नियंत्रणः- 15 गाड़ियाँ नियंत्रित की गई
1. 22412 नई दिल्ली-नाहरलगून एक्सप्रेस छपरा 07.29
2. 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा 07.10
3. 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस औड़िहार 07.29
4. 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस बनारस 07.37
5. 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस रसड़ा 06.52
6. 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी पिपराइच 07.40
7. 02564 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी गोरखपुर 07.40
8. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस सहजनवा 07.40
9. 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस मसकनवा 07.40
10. 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्स. मनकापुर 07.40
11. 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोण्डा 07.40
12. 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस गोण्डा कचहरी 07.40
13. 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस सीतापुर सिटी 07.40
14. 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस लखनऊ 07.40
15. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया 08.50
16. 14008 आनंद विहार – रक्सौल एक्सप्रेस जौनपुर सिटी 08.00
17. 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मऊ माधोसिंह 10.13
18 . 12582 नई दिल्ली – बनारस सु.फा. एक्सप्रेस कटका 10.00
19. 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – जयनगर प्रयागराज ज. 09.50
20. 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस औडिहार 09.05
21. 15008 लखनऊ – वाराणसी सिटी एक्सप्रेस किडिहरापुर 09.59
22. 15018 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मि.एक्स. जखनिया 09.42
23. 22420 आनंद विहार- गाजीपुर सिटी एक्स. डोभी 09.07
24. 14006 आनंद विहार- सीतामढ़ी एक्स. बेल्थरा रोड 09.35
25. 05153 सीवान – गोरखपुर एक्स. तरया सुजान 10.04
26. 15028 गोरखपुर – हटिया एक्स. भटनी 09.00
27. 05242 पंचदेवरी हाल्ट – सोनपुर अना.एक्स. एकमा 08.05
28. 19165 अहमदाबाद – दरभंगा एक्स. इन्दारा 09.45
29. 05172 शाहगंज – बलिया अना.एक्स. रतनपुरा 05.58
‘प्रीतम आपके द्वार’ कार्यक्रम का वार्ड 41 व 42 में हुआ आयोजन
Chhapra: छपरा नगर निगम के अंतर्गत बड़ा तेलपा वार्ड 41 व 42 में “प्रीतम आपके द्वार” जनसंवाद सह युवा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू जय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.

सभा को संबोधित करते हुए डॉ प्रीतम यादव ने कहा कि बिहार सरकार को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देता हूं कि अब आम जनता मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव खुद करेगी. वही भावी मेयर प्रत्याशी रीना यादव ने आगामी नगर निगम चुनाव में विजयी बनाने को लेकर लोगो से आशीर्वाद मांगा और कहा कि मैं आप लोगों की बहु हूँ. बहु का फर्ज हमेशा निभाऊंगी.
इस अवसर पर सोनू यादव, आशीष चंद्रवंशी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.















