Chhapra: नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया.इसके पूर्व क्लब ने नय सत्र की शुरुआत लोकमान्य उच्च विद्यालय में पौधारोपण के साथ किया एवं पर्यावरण के हरित का संदेश दिया.
चिकित्सकों के प्रति आभार जताते हुए रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि अपने सुख-चैन का त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करने वाले चिकित्सकों के जज्बे को सलाम है. वर्तमान में ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि चिकित्सकों का हमारे जीवन में काफी महत्व है या ये कह सकते हैं कि हमें स्वस्थ रखने में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका होती है.

वही सचिव अवध बिहारी प्रसाद ने कहा की चिकित्सक अपने सुख-चैन को त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करते हैं. आज कोरोना संकट में हमारे लिए अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह वो अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, वो समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

इस दौरान क्लब ने छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता,आईएमए बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ.शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ.रवि,डॉ पंकज को सम्मानित किया. मौके पर जोन 1 के जेडआरआरएस इरशाद अंसारी,कोषाध्यक्ष सैनिक कुमार,धीरज ब्याहुत,आईपीपी निशांत पांडेय,अनुप कुमार,राजा कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: प्रवेशोत्सव अभियान 2022 के अंतर्गत नवीं कक्षा में नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु कला जत्था के माध्यम से जागरुकता अभियान की शुरुआत सारण समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा नामांकन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। उन्होंने कहा कि नामांकन रथ इस अवधि में जिला के सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार के लिए भ्रमण करेगा।
 प्रवेशोत्सव अभियान को हरी झंडी दिखाने के उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आज 01 जुलाई से 15 जुलाई 2022 के बीच जिले में चलाई जा रही विशेष नामांकन अभियान की जानकारी आमजनों के बीच प्रचार रथ एवं जत्था दल द्वारा दी जाएगी। इस अभियान की उद्देश्यों की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वार्षिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण कक्षा 8वीं के शत्-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का नामांकन कक्षा 9वीं में सुनिश्चित करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा पास होेने के बाद बहुत बच्चें किसी ने किसी कारण से आगे की पढ़ाई नही कर पाते है। इस अभियान में उन्हीं बच्चों के परिवार को जागरुक कर बच्चों का नामांकन नौवीं कक्षा करना ही इस अभियान की सार्थकता है। नामांकण अभियान को सफल बनाने के लिए विधालयों में प्रभात फेरी का आयोजन कराया जाएगा साथ ही कला जत्था दल एवं नामांकन रथ के माध्यम से गाँव-टोले के प्रत्येक घर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा,शिक्षा विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे।
0Shares

PATNA: बिहार में तबादले का दौर जारी है। बिहार सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है। 35 DCLR के तबादले के बाद अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 149 CO का तबादला किया है। इसके साथ-साथ भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू-अर्चन पदाधिकारी, प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी और राजस्व अधिकारी का भी तबादला किया गया है। देखिए तबादले की पूरी लिस्ट…

0Shares

छपरा: श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स और डायग्नोस्टिक्स के संयुक्त तत्वावधान में छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 के उत्तरी दहियावां टोला में नि:शुल्क पैथोलॉजिकल शिविर एवं नि:शुल्क जन सेवा केंद्र का आयोजन किया गया.

इस मौके पर उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एन्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की सचिव वरुण प्रकाश और श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स की सह संचालिका तथा छपरा नगर निगम से महापौर पद की प्रत्याशी राखी गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, अनिल सिंह, मनीष मनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैम्प का उदघाटन किया.

शिविर में पहुँचने वाले लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सहायता से विभिन्न प्रकार की जांच कराकर उनसे परामर्श लिया. बदलते मौसम से बचने और अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया.

वरुण प्रकाश ने इस मौके पर कोरोना के दौरान अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा करने के लिए सभी चिकित्साकर्मियों का धन्यवाद् किया. उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य का महत्त्वपूर्ण स्थान है। स्वास्थ्य व्यक्ति की अमूल्य निधि है। यह केवल व्यक्ति विशेष को प्रभावित नहीं करता, बल्कि जिस समाज में वह रहता है उस सम्पूर्ण समाज को प्रभावित करता है. स्वस्थ मनुष्य ही सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह कुशलतापूर्वक कर सकता है.

राखी गुप्ता ने भी अपनी बात रखी और कहा कि आज के समय में लोग इतने व्यस्त है कि वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना भूल जाते हैं. यह समझना आवश्यक है कि स्वास्थ्य सबसे पहले है. स्वास्थ्य को अनुकूलित करने और सेहतमंद रहने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत ज़रूरी है.

राखी गुप्ता ने कहा कि चुनाव तो अभी आया है, हमारे ट्रस्ट और संस्था के द्वारा कई वर्षो से जनता की सेवा किया जा रही है. हर वर्ग के लिए कैंप में योजना का लाभ दिलाया जा रहा है. जो वृद्धजन कैंप तक नहीं आ पर रहे है उनके लिए घर जाके सेवा करने का कार्य किया जा रहा है.

मनीष मनी ने कहा कि सेवा ही धर्म है. हम सब सौभाग्यशाली है कि डायगोनोस्टिक और राखी गुप्ता जैसे लोग और संस्था युवाओं के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर लोगों की सेवा में लगे हुए है। बिना किसी भेद भाव के हर वर्ग के लिए सेवा किया जा रहा है. अरुण सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि वरुण प्रकाश द्वारा आज मेरे मोहल्ले में जल सुविधा केंद्र और डायग्नोस्टिक के माध्यम से ब्लड जाँच शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें मेरे मोहल्ले के लगभग 250 महिलाएं और पुरुषों ने जाँच कराया हम सभी उनका आभार व्यक्त करते है.

बता दें कि श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स द्वारा पहले भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहे हैं और पिछले ही रविवार को ऐसा एक आयोजन थाना चौक के समीप भी किया गया था. इसमें 6 महीने से अपने आवास पर निशुल्क जन सेवा केंद्र के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ छपरा नगर निगम वासियों को दिया जा रहा है.

0Shares

अपराध की योजना बना रहे पुलिस ने अपराधियों को दबोचा, देशी कट्टा के साथ बाइक बरामद

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मढ़ौरा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से मढ़ौरा थाना का गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी.

इसी क्रम में मढ़ौरा थाना को गुप्त सूचना / मनवीय सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत दो मोटरसाइकिल पर तीन सवार अपराधकर्मी द्वारा मढ़ौरा थानान्तर्गत तेजपुरवा के आस – पास अपराध घटना कारित करने के नियत से निकले है.

उक्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा के पुलिस टीम / गस्ती दल द्वारा 03 अपराधकर्मी 01. अनुपम कुमार शुक्ला , पिता – स्व0 जगदीश शुक्ला , सा0 – तेजपुरवा , थाना – मढ़ौरा , जिला – सारण 02. राहुल कुमार , पिता – लालबाबू राम , सा0 तेजपुरवा टोले चैनपुर , थाना- मढ़ौरा , जिला – सारण 03. सूरज कुमार , पिता – स्व0 साहेब साह , सा0- साढ़ा मठिया , थाना- मुफ्फसिल , जिला – सारण को 01 देशी कट्टा , 02 जिन्दा गोली , 01 मोबाइल एवं 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा दोनों मोटरसाइकिल चोरी की बतायी गई है.

इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या- 421/22 , दिनांक -28.06.2022 , धारा 467 / 468 / 471 / 420 / 414 भा0 द0 वि0 एवं 25 (1-बी )ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेहीं पर इनके अन्य सहयोगियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी/कार्रवाई की जा रही है.

गिरफतार अपराधकर्मी का नाम / पता

1. अनुपम कु0 शुक्ला , पिता- स्व0 जगदीश शुक्ला , सा0- तेजपुरवा , थाना- मढ़ौरा , जिला – सारण.

2. राहुल कुमार , पिता- लालबाबू राम , सा0 – तेजपुरावा टोले चैनपुर थाना मढ़ौरा , जिला- सारण.

3. सूरज कुमार , पिता – स्व0 साहेब साह , सा0 – साढ़ा मठिया , थाना- मुफ्फसिल , जिला – सारण.

गिरफ्तार अपाराकर्मी अनुपम कु0 शुक्ला का अपारधिक इतिहास 

1. मढ़ौरा थाना कांडसंख्या – 405/22 , दिनांक 21.06.22 , धारा -467/468/471/420/414/120 भा0 द0 वि0।

2. मढ़ौरा थाना कांड संख्या -811/20 , दि0-16.09.20 , धारा -399 / 402 / 414 भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 35 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार अपाराकर्मी राहुल कुमार का अपारधिक इतिहास 

1. मढ़ौरा थाना कांड संख्या -405 / 22 , दिनांक- 21.06.22 , धारा -467 / 468 / 471 / 420 / 414 / 120 भा0 द0 वि0.

गिरफ्तार अपाराकर्मी सूरज कुमार का अपारधिक इतिहास

1. मढ़ौरा थाना कांड संख्या -405 / 22 , दिनांक- 21.06.22 , धारा -467 / 468 / 471 / 420 / 414 / 120 भा0 द0 वि0.

2. गरखा थाना कांड संख्या – 776 / 21 , दिनांक 17.11.21 , धारा -413 / 414 भा0 द0 वि0

इन सामानों की हुई है बरामदगी

01. देशी कट्टा -01

02 जिन्दा कारतूस -02

03. मोबाईल -01

04. मोटरसाइकिल -02

0Shares

कन्हैयालाल के हत्यारों को अविलंब फांसी दी जाए : बजरंग दल

छपरा : उदयपुर में इस्लामिक जेहादियों के द्वारा एक हिन्दू युवा कन्हैयालाल निर्मम हत्या किए जाने के खिलाफ में गुरुवार को छपरा के नगरपालिका चौंक पर बजरंग दल छपरा इकाई द्वारा जिला महामंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता के नेतृत्व में इस्लामिक जेहादियों का पुतला दहन किया गया.

इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद छपरा के जिला महामंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने कहां कि इस्लामिक जेहादियों ने एक सुनियोजित साजिश के तहत उदयपुर की इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. यह घटना केवल एक हत्या नहीं बल्कि हिन्दू संस्कृति और राष्ट्र के खिलाफ इस्लामिक जेहादियों के द्वारा युद्ध की घोषणा हैं.

आगे उन्होंने कहा की विश्व भर के इस्लामिक जेहादी पीएफआई के नेतृत्व में भारत में इस प्रकार के जघन्य आतंकी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीएफआई भारत के विभिन्न हिस्सों में अपना पांव पसारता जा रहा है और जगह जगह जिहादी आतंकवादियों के द्वारा हिंदुओं को टारगेट कर एवं हिंदू संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इन घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें, यहीं तो आने वाले समय देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए यह एक बड़ी चुनौती हो जाएंगे. विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल यह मांग करता है कि कन्हैया कुमार के हत्यारों को स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर अभिलंब फांसी दी जाए एवं उनके परिवार की सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ ही साथ पीड़ित परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा दिया जाए, साथ ही देश के अंदर जितने हिंदूवादी संगठन है. उनके सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए नहीं तो देश के अंदर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्राम स्तर पर आंदोलन करेगा.

इस मौके पर जिला संयोजक सोनू सिंह, नगर संयोजक अनुज कुमार, सह संयोजक धनंजय कुमार,

प्रखंड संयोजक गरखा मोहित गुप्ता, कुमार भार्गव, शिव मंगल कुमार, रवि कुलभूषण, सौरभ श्रीवास्तव, धनंजय तिवारी, गौतम बंसल, रितेश, संस्कार, विक्की कुमार, रोहित, रवि, कुलदीप, राजू, पहलाद, अमन, बंसीधर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें.

0Shares

शालिनी अध्यक्ष तो नूतन बने लियो क्लब ऑफ फेमिना के सचिव

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण की युवा इकाई लियो क्लब ऑफ फेमिना का नए सत्र 22-23 का अध्यक्ष लियो शालिनी पाण्डे को बनाया गया है.

लियो क्लब ऑफ फेमिना की बैठक में हुए निर्णय के बाद सर्वसम्मति से लायंस पदाधिकारियों एवं लियो सदस्यों ने लियो नए सत्र के अध्यक्ष के रूप में लियो शालिनी पाण्डे चुना वहीं लियो नूतन कुमारी को सचिव, लियो अक्षया कुशवाहा को कोषाध्यक्ष एवं लियो किरण कुमारी ने पी आर ओ का पदभार संभाला.

वहीं अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद लियो शालिनी ने कहा कि वह बहुत हीं हर्ष और जिम्मेवारी के साथ इस सम्मानित पद को स्वीकार कर रहें हैं । पहले वह सदस्य के रूप में इस क्लब से जुड़े रहें हैं लेकिन अब अध्यक्ष के तौर पर समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है.

उन्होंने कहा कि लियो क्लब ऑफ फेमिना हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहा है और आगे भी वह मेरे नेतृत्व में समाज में एक नई ऊंचाई हासिल करेगा.

इस शुभ मौके पर बैठक में मौजूद लियो चेयरपर्सन लायन डॉ एन के द्विवेदी, पूर्व लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लायन साकेत श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि के लिए लियो शालिनी, और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है और साथ हीं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

साथ हीं बैठक में लियो ऑफ़ फेमिना के पूर्व अध्यक्ष हर्षाली,नूतन,किरण आदि सदस्यगण मौजूद थें.

0Shares

राष्ट्रीय स्वच्छ पुरस्कार से जिले के 18 विद्यालयों को डीईओ ने किया पुरस्कृत

Chhapra: राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021- 2022 में जिला स्तर पर चयनित विद्यालयों के विद्यालय प्रधान को जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया. डीईओ कार्यालय में एक सादे समारोह का आयोजन कर बेहतर कार्य के उपरांत चयनित विद्यालय प्रधान को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया गया.

इन विद्यालयों को किया गया है पुरस्कृत

  • केंद्रीय विद्यालय, छपरा,
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरैया, दिघवारा, 
  • मध्य विद्यालय चैनपुर, भैसमारा, गड़खा
  • मध्य विद्यालय कदना, गड़खा 
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय, डटरा पुरासौली, इसुआपुर
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय जैथर, इसुआपुर
  • उत्क्रमित मध्य विद्यालय शारदा राय के टोला मढ़ौरा
  • मध्य विद्यालय केशव कन्या सोनपुर
  • उत्क्रमित मध्य विद्यालय तकिया अमनौर
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगंबरपुर बनियापुर
  • मध्य विद्यालय श्यामचक छपरा सदर
  • RNP पब्लिक स्कूल छपरा सदर
  •  NPS बनवारी अमनौर मियां टोला एकमा
  • मध्य विद्यालय रघुनाथ गिरी के मठिया मांझी
  • UMS कलान मांझी
  • UMS औली रिविलगंज
  • केंद्रीय विद्यालय सोनपुर
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर तरैया
0Shares

एक जुलाई से दिवकालीन सत्र में संचालित होगे सरकारी स्कूल, पत्र जारी

Chhapra: जिले के सभी सरकारी विद्यालय एक जुलाई से दिवकालीन सत्र में संचालित किए जायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने इस आशय से संबंधित पत्र जारी कर दिया है.

जारी पत्र में डीईओ ने कहा है कि एक जुलाई से सभी विद्यालय डे यानी दिवकालीन सत्र में संचालित किए जायेंगे.

0Shares

अगस्त के बाद माता वैष्णो देवी जाने की तैयारी में है तो, पढ़ें पूरी ख़बर

Katra : अगर आप माता वैष्णों देवी के दर्शन को जा रहे है तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है. आगामी अगस्त माह से श्राइन बोर्ड द्वारा कुछ बदलाव किया जा रहा है.

नए नियमों के तहत माता वैष्णो देवी की यात्रा पर्ची इतिहास बनने जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 62 साल से चल रही यात्रा पर्ची की जगह अब नई तकनीकयुक्त रेडियो फ्रिकवेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआइडी) सेवा शुरू कर रहा है.

नववर्ष के पहले दिन मां के भवन पर भगदड़ की घटना पर कड़ा संज्ञान लेकर बोर्ड प्रशासन ने अगस्त से आरएफआइडी सेवा अनिवार्य कर दी है. इस सुविधा से यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की दिक्कतें मौके पर ही दूर होंगी. ताकि भविष्य में भगदड़ जैसी संभावना भी न बन सके. आरएफआइडी कार्ड पूरी तरह से चिपयुक्त है जो सरवर के साथ कनेक्ट होगा. इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनेगा. कार्ड में श्रद्धालु की फोटो के साथ पुरी तरह की जानकारी होगी. श्रद्धालु यात्रा आरंभ करने से पहले श्राइन बोर्ड के यात्रा पंजीकरण केंद्र से आरएफआइडी कार्ड प्राप्त करेगा.

यात्रा पूरी करने के उपरांत कार्ड को मां वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी या फिर नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, कटड़ा हेलीपैड या फिर श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर बोर्ड के यात्रा पंजीकरण केंद्र पर वापस करेगा. यह कार्ड दोबारा कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, आरएफआइडी कार्ड की कीमत 10 रुपये में है, लेकिन श्रद्धालु को यह कार्ड निश्शुल्क मिलेगा. इसका खर्चा श्राइन बोर्ड स्वयं वाहन करेगा.आरएफआइडी कार्ड का टेंडर श्राइन बोर्ड प्रशासन ने पुणे की एमटेक इनोवेशन कंपनी को दिया है.

आनलाइन यात्रा पंजीयन कराने वालों के लिए जरूरी

तत्काल सुविधा लेने वाले श्रद्धालुओं के अलावा आनलाइन पंजीयन करने वालों के लिए भी आरएफआइडी कार्ड लेना अनिवार्य होगा. श्राइन बोर्ड यात्रा पंजीकरण केंद्रों के साथ दर्शन ड्योढ़ी, नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, कटड़ा हेलीपैड, श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन आदि पर और भी जगहों पर यात्रा पंजीकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाएगा. ताकि श्रद्धालुओं को आरएफआइडी कार्ड लेने को लेकर इंतजार न करना पड़े.

फोन पर आएगा मैसेज

आनलाइन यात्रा पंजीयन कराने वाले श्रद्धालु जैसे ही आधार शिविर कटड़ा पहुंचेंगे उसी समय वाई-फाई से उसके स्मार्ट फोन पर मैसेज आएगा कि उसे कितने बजे और किस काउंटर पर जाकर आरएफआइडी कार्ड लेना है. इसके लिए वायरलैस फिडेलिटी सुविधा विकसित की जा रही है.

आरएफआइडी कार्ड पानी से भी नहीं होता खराब

आरएफआइडी कार्ड पूरी तरह से पालीफैब्रिक्स युक्त होगा जो बारिश या फिर पसीने से खराब नहीं होगा. यात्रा पूरी करने के उपरांत इस कार्ड को नजदीकी काउंटर पर जमा करवाना अनिवार्य होगा.

यात्रा पर्ची का सफर

कई दशकों से माता वैष्णो देवी की यात्रा चली आ रही है. वर्ष 1962 में सूचना विभाग ने श्रद्धालुओं के पंजीकरण को लेकर यात्रा पर्ची शुरू की थी. इसके बाद 1968 में पर्यटन विभाग ने कटड़ा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इमारत का निर्माण कर कार्य करवाया. 1970 में पर्यटन विभाग ने यात्रा पर्ची का जिम्मा संभाला. वर्ष 1986 में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का गठन होते ही यात्रा पर्ची का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया. वर्ष 2001 में कंप्यूटरीकृत यात्रा पर्ची उपलब्ध होने लगी. तब परिवार का एक सदस्य यात्रा पंजीकरण केंद्र पर जाकर अन्यों का नाम बताकर पर्ची लेता था. सुरक्षा को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने वर्ष 2013 में फोटो एसेस कार्ड सुविधा शुरू की जो वर्तमान में लगातार जारी है. श्रद्धालु की फोटो और साथ ही नाम तथा पता दर्ज किया जाता है.

यात्रा पर बारीकी से नजर रखी जाएगी

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीइओ अंशुल गर्ग ने बताया कि अगस्त से यात्रा में आरएफआइडी कार्ड श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य होगा. इसमें आनलाइन पंजीयन कराने वाले श्रद्धालु भी शामिल होंगे. इस कार्ड को वापसी पर जमा कराना भी अनिवार्य होगा. इस सुविधा को शुरू करने का मकसद यात्रा पर बारीकी से नजर रखना है.

यह फायदा होगा 

भवन मार्ग पर किसी तरह का दुव्र्यवहार और यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लापता होने के मामलों पर विराम लगेगा. इसके अलावा सबसे बड़ा मुद्दा भीड़ को नियंत्रण करना होगा. कार्ड देते समय यह ध्यान रखा जाएगा कि भीड़ इकट्ठी न भवन पहुंच जाए. अनुमान के मुताबिक भवन करीब 10 हजार श्रद्धालु एक समय में दर्शन के लिए रुक सकता है. श्राइन बोर्ड प्रशासन कंट्रोल रूम से भीड़ पर पल-पल की निगाह रखेगा. इसके लिए टीम बनाई जाएगी.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के ग्राम गुणराजपुर निवासी नीरज कुमार ने कराटे में स्वर्ण पदक हासिल किया है. बांग्लादेश में संपन्न हुए इंटरनेशनल बी0जी0 कराटे चैंपियनशिप में पदक हासिल कर नीरज ने सारण जिले का नाम रौशन किया है. नीरज कुमार ने 21 वर्ष से ऊपर ब्लैक बेल्ट कैटेगरी के काता में स्वर्ण पदक हासिल किया. यह प्रतियोगिता बांग्लादेश के BKSP Sports village indoor stadium ढाका बांग्लादेश में संपन्न हुआ. जिनमें बांग्लादेश के साथ साथ भारतवर्ष, नेपाल श्रीलंका की कराटे टीम ने हिस्सा लिया. इस पदक विजेता बच्चों को झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन रांची में सम्मानित किया.

0Shares

वाल्मीकिनगर से गंडक नदी में 2 लाख 26 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज

Bihar: बिहार और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश के बाद गंडक नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वाल्मीकिनगर गंडक बराज से बुधवार दोपहर गंडक नदी में 2 लाख 26 हजार क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज किया गया.

इसके साथ ही गंडक नदी के आसपास निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना प्रबल हो गई है. पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज जिले में बाढ़ की संभावना को देखते हुए सहित में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा गया है. नेपाल के तराई इलाकों के साथ-साथ बिहार के कई इलाकों में लगातार हो रही है. बारिश के कारण नदी के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रहा है. बतादें कि मंगलवार को गंडक नदी का जलस्तर 1 लाख क्यूसेक से ऊपर था जो कि बुधवार की दोपहर 2 लाख 26 हजार क्यूसेक को पार गया.

जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी का खामियाजा पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज के तराई इलाके में बसे लोगों को बाढ़ के रूप में झेलना पड़ सकता है.

उधर पानापुर के गंडक नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. जिससे लोग सुरक्षित स्थान के जुगाड़ में है. हालांकि प्रशासन इस वर्ष बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुटा है. उनके द्वारा दावे भी किए जा रहे है कि इस वर्ष बाढ़ के पूर्व सभी तैयारियां की जा चुकी है बाकी की तैयारी भी जारी है.

0Shares