मीनापुर: सिवाईपट्टी पुलिस ने घौसोत गांव में रविवार को छापेमारी कर घर में शराब बनाते अशर्फी सहनी व उसकी पत्नी बबीता देवी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया कि पुलिस ने मौके से गैस सिलेंडर, देसी शराब बनाने वाला उपकरण, 27 लीटर शराब और एक स्कूटी जब्त की है। एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

0Shares

बिहार भारोत्तोलन संघ के तत्वावधान में सारण जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा आयोजित भारोत्तोलन प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन छपरा के विधायक डा० सी एन गुप्ता ने किया.

मुख्य अतिथि के रुप में डा० सी एन गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण शिविर सभी खेलों का लगाना चाहिए जिससे उत्कृष्ट खिलाड़ी मिलेंगे. भारत सरकार और बिहार सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दें रही हैं. जिसके कारण बिहार के खिलाड़ी विभिन्न खेलों मे भारत का नाम रौशन कर रहें हैं. मुख्य अतिथि ने सारण जिला भारोत्तोलन संघ को हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया.

सारण जिला क्रिकेट संघ के पूर्व उपाघ्यक्ष विभूति नारायण शर्मा ने उक्त अवसर पर बताया कि सारण जिला भारोत्तोलन संघ  का यह प्रयास काफी प्रशंसनीय है. वैसे सारण जिला भारोत्तोलन संघ भारोत्तोलन खेल में काफी अच्छा है . सारण के खिलाड़ी राष्ट्रीय एंव राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं.

रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष  अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जिला भारोत्तोलन संघ  को रोटरी क्लब छपरा बराबर सहयोग करता है
और करता रहेगा. भारोत्तोलन चैम्पियनशिप हो या प्रशिक्षण शिविर रोटरी क्लब छपरा अपना योगदान दिया है. रोटरी क्लब छपरा के चयनित सचिव सोमेश यादव ने बताया कि रोटरी क्लब छपरा भारोत्तोलन संघ को हर दम मदद करता हैं और करता रहेगा.

प्रशिक्षण शिविर के कोच प्रो० देवेश चन्द्र राय ने बताया कि 30 बालक, बालिका, प्रशिक्षण शिविर में हैं जिनका प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षण शिविर 10 जुलाई को समाप्त हो जायेगा.

सारण जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष डा० सुरेश प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि एवं आगत अतिथियों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन सचिव पंकज कश्यप और मंच संचालन अभय प्रकाश ने किया. 

0Shares

छपरा: जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इससे बचाव तथा निपटने के लिए संकल्पित है। इस दिशा में टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कोविड टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए जिले में सोमवार को विशेष अभियान चलाया जायेगा। हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा। इसके साथ जिले के सभी स्कूलों में विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने अपील करते हुए कहा कि जिले में एक बार फिर संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि सभी लोग टीकाकरण करा लें।

प्रीकॉशन डोज बेहद महत्वपूर्ण:

डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह ने कहा कि प्रीकॉशन डोज बेहद महत्वपूर्ण है। यह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि उन समूहों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिन्हें इस संक्रमण से ग्रसित होने का जोखिम अधिक है। इसमें बुजुर्ग तथा गंभीर रोगों से ग्रसित लोग शामिल हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। ड्यू लिस्ट के आधार पर प्रीकॉशन डोज का टीका लगाने के लिये स्वास्थ्य कर्मी योग्य लाभुकों के घर पर दस्तक दे रहे हैं।

हर घर दस्तक अभियान:
निर्धारित डोज से वंचित लाभुकों को चिह्नित कर हर घर दस्तक अभियान फेज टू की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। कोरोना जांच व टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई हैं। पूर्ण टीकाकरण व जरूरी एहतियाती उपायों पर अमल कर संक्रमण से जुड़ी तमाम चुनौतियों से बचाव संभव है। जिले में शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण की कोशिश अनवरत जारी हैं। संक्रमण के खतरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जरूरी सभी एहतियाती उपायों पर अमल किया जा रहा है। 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के छूटे लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए जिला और प्रखण्ड स्तरीय शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालय में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा।

0Shares

एक शौहर और 12 बेगम. किसी भी बीवी को पता नहीं कि पति पहले से शादीशुदा है. बिहार के पूर्णिया से ऐसा ही कुछ चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने शादी के मकसद से नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी शमशाद उर्फ मनोवर छह साल से पुलिस से भाग रहा था। उससे पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। आरोपी ने बताया कि उसने अब तक 12 लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी की। खास बात यह है कि हर बार शादी से पहले वह लड़की को खुद को कुंवारा ही बताता था। गिरफ्तार आरोपी कोचाधामन थाना इलाके के अनारकली गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ अनगढ़ थाना क्षेत्र के बिजवार गांव में एक नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज था। यह घटना 8 दिसम्बर 2015 को हुई थी जिसमें एक सप्ताह बाद पुलिस ने किशनगंज के एलआरपी चौक के पास से अपहृत नाबलिग को बरामद किया था।

केस की जांच कर रहे शंकर सुमन सौरभ ने बताया कि लड़की के पिता ने उसे नामजद आरोपी बनाया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। उसे बहादुरगंज थाना क्षेत्र के कोइडांगी गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। जांच खुलासा हुआ कि आरोपी एक दर्जन शादियां कर चुका है। पुलिस ने उसकी सात बीवियों से बातचीत की है। उन्होंने भी स्वीकार किया कि उन्हें झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे शादी कर ली।

0Shares

पटना: राज्य में पिछले 24 घंटों 152 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ये नये संक्रमित राज्य के 23 जिलों में पाये गये हैं. सर्वाधिक 85 नये कोरोना पटना जिले में मिले हैं. इसके अलावा भागलपुर जिले में 10, मुजफ्फरपुर में आठ, बांका में छह, कटिहार में पांच, सहरसा, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में चार-चार, गया व सुपौल में तीन-तीन, नालंदा, अरवल, खगड़िया, किशनगंज, सारण व बेगूसराय में दो-दो और अररिया, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, शेखपुरा व सीवान में एक-एक नये संक्रमित पाये गये. इसके अलावा अन्य राज्य के एक व्यक्ति का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया. नये संक्रमितों के पाये जाने के बाद राज्य में 575 एक्टिव मरीज हो गये हैं, जबकि इनमें से 561 होम आइसोलेशन में हैं.

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को 85 नये कोरोना मरीज पाये गये. इनमें 60 शहरी और 25 ग्रामीण इलाकों के हैं. कंकड़बाग में दो बहनों समेत 13 नये मरीज मिले हैं. पटना जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 362 तक पहुंच गयी है. वर्तमान में पीएमसीएच और पटना एम्स में कुल 9 मरीज भर्ती हैं. एनएमसीएच में एक कैदी व महिला को भर्ती किया गया. बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.

0Shares

राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने की प्रेस वार्ता

पुनर्वास केंद्र में प्रत्येक बच्चे पर खर्च किए जा रहे हैं 20 हज़ार रुपए

Chhapra: सारण जिले में लगभग 23000 अयोग्य राशन कार्ड धारियों के कार्ड को रद्द करने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को छपरा में बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि जो लोग भी अवैध रूप से राशन कार्ड बनवा कर राशन उठाने का कार्य कर रहे हैं उनका कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पूरे सारण जिले में ऐसे 23809 राशन कार्ड धारियों को चिन्हित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए 4 से 5 मानक तय किए गए हैं. जिसमें कार्डधारी की मृत्यु के बाद भी राशन का उठाव, सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के साथ साथ जो लोग आयकर रिटर्न भरते हैं उनका कार्ड रद्द किया जाएगा.

जिले में 5.6 लाख हैं कार्डधारी, 85 प्रतिशत की हुई आधार सीडिंग

उन्होंने बताया कि बिहार में पोषण व पोषाहार से संबंधित योजनाओं को लेकर आज सारण जिले में अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. जिसमें विभिन्न योजनाओं का मूल्यांकन के साथ-साथ योजनाओं को लागू को तक पहुंचाने के लिए उचित कदम उठाने के लिए समीक्षा बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड वितरण ऑनलाइन किया गया है. साथ ही साथ बायोमेट्रिक के जरिए पारदर्शिता रखते हुए राशन का वितरण किया जा रहा है. जिले में 5.6 लाख राशन कार्ड बनाए गए हैं. जिसमें साल 2020 से 2022 के दौरान 22518 नए राशन कार्ड बने हैं. इन सभी राशन कार्ड में 85% आधार सेटिंग का कार्य कर दिया गया है


पुनर्वास केंद्र में प्रत्येक बच्चे पर खर्च किए जा रहे हैं 20 हज़ार रुपए

जिले में कुपोषित बच्चों के राज्य सरकार ने विशेष रूप से योजना लागू की है. श्री विकल ने बताया कि हर जिले में इसके लिए सदर अस्पताल परिसर एनआरसी केंद्र बनाया गया है. जहां आंगनबाड़ी केंद्र की आशा दीदियों द्वारा कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाएगा. केंद्र में प्रत्येक बच्चे को 14 दिन तक इलाज किया जाएगा. इस दौरान प्रत्येक बच्चे पर ₹20000 खर्च किया जाएंगे. साथ ही साथ बच्चों की मां को प्रत्येक दिन का दैनिक भत्ता भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक 66 बच्चों को एनआरसी केंद्र में भर्ती किया कराया गया है. साथ ही साथ उन्हें इलाज करके स्वस्थ किया गया है. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, जिला प्रवक्ता मो फ़िरोज, महेश सिंहः जिला उपाध्यक्ष, कलिंडर राम, कुसुम रानी, शकील बानो, शम्भू मांझी, जिला महासचिव अभिषेक रंजन आदि मौजूद रहे.

0Shares

सारण में बनेगी ऐसी फोरलेन सड़क जिसपर उतर सकेगा लड़ाकू विमान, 2023 से शुरुआत होकर 2 वर्षो में होगी पूर्ण, भूमिअधिग्रहण कार्य की सांसद ने की समीक्षा

छपरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी अपने क्षेत्र में जनहित की परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराकर जनता को उसका लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में रुडी ने 2200 करोड़ की लागत से बाकरपुर-डुमरियाघाट फोर लेन ग्रीनफिल्ड परियोजना पर जिले के पाँच अंचलों के अंचलाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की.

सारण में हुई इस बैठक में अमनौर विधायक मंटू सिंह, अमनौर के अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार, मकेर के चंद्रशेखर कुमार, परसा के अखिलेश चौधरी, दरियापुर के अनिल कुमार चौबे और तरैया की अंचलाधिकारी अनू गुप्ता शामिल हुई.

बैठक में सांसद ने भूमि अधिग्रहण के कार्य में गति लाने और इसे शीघ्र पूरा करने की बात कही. इस संदर्भ में सांसद ने कहा कि कार्य की गति को देखते हुए यह उम्मीद की जाती है कि यह परियोजना अगस्त माह तक निविदा की प्रक्रिया में आ जायेगी और वर्ष 2023 की शुरूआत में ही निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा.

सांसद रुडी के प्रयास से भारतमाला परियोजना का हिस्सा बनी इस परियोजना के तहत बाकरपुर- डुमरियाघाट फोर लेन हाईवे के निर्माण मे भूअर्जन के लिए गजट का प्रकाशन पहले ही हो चुका है. सारण जिले के मशरख, पानापुर, तरैया, अमनौर, मकेर, परसा, दरियापुर के साथ गोपालगंज जिला के सिधवलिया, बैकुंठपुर तालुका के लिए गजट का प्रकाशन किया गया है और सारण जिला के 88 व गोपालगंज के 30 गाँवों में भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है.

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि यह हाईवे एक्सेस कंट्रोल हाईवे होगा, जहां लड़ाकू विमान भी उतारा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग के बनने से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी और गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

उन्होंने बताया कि इसका निर्माण दो वर्ष में पूरा किया जायेगा जिससे सारण प्रमंडल को एक नई कनेक्टिविटी मिलेगी और राज्य के सबसे सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को सुविधा हो जाएगी और जिससे व्यापारिक दृष्टिकोण से भी इसकी महत्ता बढ़ जाएगी.

0Shares

भागलपुर: जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड स्थित आर बाखला गली में शुक्रवार को बेलगाम अपराधियों ने सर्राफ व्यापारी पवन कुमार के बेटे से हथियार के बल पर 30 किलो चांदी लूट लिये।

व्यापारी पवन कुमार कोलकाता से आज सुबह भागलपुर पहुँचे। जहां उन्होंने अपने बेटे के हाथ में चांदी के आभूषण और अन्य सामान से भरा बैग दिया। इसी बीच पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हथियार दिखाकर बैग को छीन लिया। घटना की सूचना मिलने पर पर सिटी एएसपी शुभम आर्य मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच में जुटे गए हैं। सिटी एएसपी ने कहा कि 30 किलो चांदी की लूट बताई गई है। जाँच की जा रही है। अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

0Shares

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में अवैध संबंधों के चलते पति ने अपनी पत्नी व पत्नी के आशिक को गोली मार दी। पत्नी के अवैध संबंधों से आहत पति ने अपने आप को भी गोली मार ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।

घटना मनाली के समीपवर्ती गांव सुरू की है जहां दो बहनों द्वारा होटल हिमालयन ओक को करीब 6 माह पूर्व लीज पर लिया गया। रवलीन कौर चावला आयु 30 साल व उसकी बहन अशनीत कौर (24) होटल को स्वंय चला रही थी। महिला का पति दिल्ली का है जोकि बंजार के घियागी में कैंपिंग का व्यवसाय करता था।

वीरवार बीती रात होटल में पार्टी थी। सुबह सवेरे होटल में गोली चलने की आवाज आई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कमरे में दो व्यक्ति खून से लथपथ पड़े थे तथा महिला घायल अवस्था में थी । उनमें से एक सन्नी शेरावत नग्न अवस्था में पाया गया।

पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि महिला रवलीन कौर के पति ने सुबह करीब 4 बजे होटल में प्रवेश किया। कमरे में उसकी पत्नी व एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में पाए गए। जिसपर महिला के पति ने अपनी पत्नी से मारपीट की तथा कमरे में मौजूद व्यक्ति पर गोली दाग दी। उसके बाद उसने अपने आपको भी गोली मार दी। दोनों की मौका पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक सन्नी शेरावत (31) पुत्र कुलदीप निवासी मेन गोपाल नगर, नजबगढ़ न्यू दिल्ली व महिला का पति ऋषभ सक्सेना (32) पुत्र प्रवीण सक्सेना निवासी रोहिणी सेक्टर – 7 दिल्ली के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या का कारण महिला के अवैध संबंध पाए जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

0Shares

पटना: प्रेम, धोखा और मर्डर का एक मामला सामने आया है. आमतौर पर बेटी से प्यार करने की सजा लड़की के पिता प्रेमी को देते हैं, लेकिन इस मामले में लड़की के पिता ने बेटी के प्रेमी का इस लिए कत्ल कर दिया, क्योंकि प्रेमी ने बेटी से शादी का वादा कर के मुकर गया था. प्रेम प्रसंग की यह घटना फुलवारी शरीफ की है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी को धोखा देने वाले युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है.

बताया जा रहा है कि प्रेमी युवक ने उसकी बेटी से शादी रचाने का वादा किया था, लेकिन उसने किसी अन्य लड़की से शादी कर ली. इस बात की जानकारी मिलने के बाद प्रेमिका के पिता को गुस्सा आया और उसने अपने बेटे के साथ युवक के घर जाकर उसे गोली मार दी.

युवक का नाम सूरज कुमार बताया जा रहा है. सूरज गांव के ही लड़की से प्रेम करता था. लड़की के घरवालों को इस बात की जानकारी मिली. इसके बाद प्रेमिका के घरवालों ने युवक से इस बारे में पूछताछ की. युवक ने प्रेमिका के परिजनों के सामने शादी रचाने का वादा किया, लेकिन इस बात की जानकारी प्रेमी सूरज के घरवालों को लग गयी और तभी उन्होंने युवक की शादी किसी अन्य लड़की से करा दिया.

0Shares

पटना: राज्य में नगर निकायों का चुनाव अब बरसात के बाद कराये जायेंगे. ज्यादातर संभावना इस बात की है कि चुनाव अक्तूबर-नवंबर में कराये जायें. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने आयोग को चुनाव की तैयारी करने को हरी झंडी दे दी है. मुख्य सचिव आमीर सुबहानी ने भी इसकी पुष्टि की है. राज्य में सभी नगर निकायों का कार्यकाल इसी माह समाप्त हो चुका है. इस लिहाज से जून माह में ही चुनाव कराया जाना चाहिए था. लेकिन, अंतिम समय में नये नगर निकायों का गठन और मतदाता सूची व वार्डों के गठन में विलंब की वजह से ऐसा संभव नहीं हुआ. अब बरसात में चुनाव कराने से कई तरह की परेशानी होगी. ऐसे में सरकार अक्तूबर-नवंबर में चुनाव कराने का मन बना चुकी है.

फिलहाल चुनाव पूर्व की तैयारी के क्रम में नगर निकायों के वार्डों के गठन का काम पूरा किया जा रहा है. इस बार राज्य में कुल 248 नगर निकायों का चुनाव कराया जाना है. राज्य के नगर निकायों में से 13 का कार्यकाल 2022 में पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में इन 13 नगरपालिकाओं में चुनाव अगले वर्ष कराया जाना है. सरकार ने राज्य में 176 नये नगरपालिकाओं का गठन किया है. जिन निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है, वहां नगर आयुक्त (नगर निगमों में) तथा कार्यपालक पदाधिकारी (नगर पंचायत/पर्षद) जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. जनप्रतिनिधियों को मिलाकर समिति गठित करने पर फैसला नहीं हुआ है.

 

0Shares

पटना: बिहार में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 100 से अधिक मरीज मिले. पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 114 नये संक्रमित मिले, जिनमें पटना जिले में सर्वाधिक 57 मरीज शामिल हैं. गया जिला दूसरे स्थान पर रहा, जहां पर 15 नये संक्रमित मिले. नये संक्रमित 21 जिलों में मिले. अरवल में दो, बांका में तीन, बेगूसराय में दो, भागलपुर में तीन, भोजपुर में एक, दरभंगा में एक, कैमूर में तीन, कटिहार में चार, खगड़िया में एक, किशनगंज में दो, मुंगेर में एक, मुजफ्फरपुर में तीन, पूर्णिया में एक, रोहतास में सात, सहरसा में एक, समस्तीपुर में एक, सारण में एक, सीतामढ़ी में एक, सीवान में दो और अन्य राज्य को दो लोग संक्रमित मिले. एक लाख 56 हजार 353 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 491 हो गयी जिसमें से 380 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.

पटना में गुरुवार को 57 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. वहीं, 24 घंटे में 12 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए. जिनकी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 309 तक पहुंच गयी है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने बताया कि कोविड वार्ड में भर्ती मरीज खतरे से बाहर हैं. जो भर्ती हैं, उनको पहले से पुरानी बीमारी है. अस्पतालों में इलाज कराने के दौरान उनकी कोविड जांच करायी गयी, तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. मालूम हो कि एक दिन पहले पटना जिले में 83 केस मिले थे, जो पांच महीने के बाद सर्वाधिक थे.

0Shares