राष्ट्रीय स्वच्छ पुरस्कार से जिले के 18 विद्यालयों को डीईओ ने किया पुरस्कृत

राष्ट्रीय स्वच्छ पुरस्कार से जिले के 18 विद्यालयों को डीईओ ने किया पुरस्कृत

राष्ट्रीय स्वच्छ पुरस्कार से जिले के 18 विद्यालयों को डीईओ ने किया पुरस्कृत

Chhapra: राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021- 2022 में जिला स्तर पर चयनित विद्यालयों के विद्यालय प्रधान को जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया. डीईओ कार्यालय में एक सादे समारोह का आयोजन कर बेहतर कार्य के उपरांत चयनित विद्यालय प्रधान को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया गया.

इन विद्यालयों को किया गया है पुरस्कृत

  • केंद्रीय विद्यालय, छपरा,
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरैया, दिघवारा, 
  • मध्य विद्यालय चैनपुर, भैसमारा, गड़खा
  • मध्य विद्यालय कदना, गड़खा 
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय, डटरा पुरासौली, इसुआपुर
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय जैथर, इसुआपुर
  • उत्क्रमित मध्य विद्यालय शारदा राय के टोला मढ़ौरा
  • मध्य विद्यालय केशव कन्या सोनपुर
  • उत्क्रमित मध्य विद्यालय तकिया अमनौर
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगंबरपुर बनियापुर
  • मध्य विद्यालय श्यामचक छपरा सदर
  • RNP पब्लिक स्कूल छपरा सदर
  •  NPS बनवारी अमनौर मियां टोला एकमा
  • मध्य विद्यालय रघुनाथ गिरी के मठिया मांझी
  • UMS कलान मांझी
  • UMS औली रिविलगंज
  • केंद्रीय विद्यालय सोनपुर
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर तरैया
0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें