दो परीक्षार्थियों के बीच कम से कम 3 फीट की दूरी, कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि 23 एवं 24 दिसम्बर को आयोजित होने वाले तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन जिला मुख्यालय के दस परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी. परीक्षा में कुल 4684 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, केन्द्र प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो परीक्षा के समाप्ति के उपरांत तक केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था को संधारित करेंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं कर्मीगण को विशेष सर्तकता बरतते हुए अपनी जवाबदेही निभाने हेतु सख्त निर्देश दिया गया है.

सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे सीट प्लान इस तरह करेेंगे कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट आवश्यक हो तथा उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करेंगे ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक जानकारी मिल सके.

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त कराने हेतु परीक्षा केन्द्र के आस-पास के फोटो स्टेट दुकान, कम्प्यूटर सेंटर, कोचिंग संस्थान, साईबर कैफे, होटल, धर्मशाला, लॉज आदि की जाँच एवं निगरानी करने का निर्देश दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है.

अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया गया है.

प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाये जाने की संभावना को देखते हुए ऐसे लोगों को चिहिन्त कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

NHRC के जांच दल ने जहरीली शराब से मृत लोगों के परिजनों से की मुलाकात, कहां क्या सुविधा मिली कैसे इलाज हुआ वाक्ये के हर पहलू को जाना

Chhapra/ mashrakh: एनएचआरसी की टीम ने बुधवार को जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली गांव में पहुंच जहरीली शराब से मौत मामले से पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम द्वारा इस मामले में गहन जांच पड़ताल की गई. जहरीली शराब से मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम बुधवार को इसुआपुर और मशरक के गांव में पहुंची.

जहां मशरक के बहरौली सहित अन्य गांवों में घर-घर जाकर मृतक के आश्रितों से सभी प्रकार के जानकारी एकत्रित की गई. जांच टीम के सदस्य घटना घटित होने के कारणों की गहन पूछताछ कर रहे थे. जिसमें सभी परिजनों से मौत का कारण क्या था यह अहम सवाल रहा.

जहरीली शराब से मौत होने की स्थिति में उनके प्रतिबाधित शराब पीने का स्थान की जानकारी ली गई. मृतकों ने शराब कहा से खरीदी कहा उन्होंने उसे पिया जैसे कई सवाल पर परिजनों ने अपनी जानकारी दी.

जांच टीम ने इस बात की जानकारी भी ली कि क्या मृतकों ने परिजनों को शराब पीने की बात बताई थी. लक्षणों के सामने आने के बाद उन्होंने क्या और कैसे किया इसमें सरकारी अस्पताल की क्या भूमिका रही. स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल तक क्या सुविधा मिली. कर्मियों का कैसा सहयोग रहा इस सभी बिंदुओं पर उन्होंने गहनता से जांच की तथा सभी परिजनों से उनके बयान की कॉपी पर हस्ताक्षर भी करवाया.

इसके अलावा मरने वाले किस तरह के लोग हैं उनकी आर्थिक स्थिति क्या है. किस तरह से वह कमाते थे व आय का साधन क्या है. कहां शराब पिए थे, इन सभी विन्दुओं पर प्रतिवेदन तैयार किया गया.

0Shares

दस केंद्रों पर तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन, 4684 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Chhapra: बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित ब्रीफिंग में उपस्थित केन्द्राधीक्षक, केन्द्र प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, स्टैटिक महिला दण्डाधिकारी, गष्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु आवष्यक निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 दिनांक 23.12.2022 को दो पालियों में होगा। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 12ः15 बजे तक तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे अपराह्न से 4ः15 बजे अपराह्न तक की होगी जबकि परीक्षा का आयोजन दिनांक 24.12.2022 को एक पाली में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 12ः15 बजे तक होगी।

परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय में दस परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें अब्दूल क्यूम अंसारी उच्च विधालय ब्रह्मपुर, गाँधी उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, दौलतगंज, छपरा, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गोपेश्वर नगर, लोकमान्य उच्च विद्यालय, गाँधी चौक, राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, गुदरी, साधुलाल पृथ्वीचन्द्र प्लस टू विद्यालय, करीमचक, बी. सेमीनरी इंटर कॉलेज, एल.एन.बी. उच्च विद्यालय, मोहन नगर, मिश्रीलाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, साहेबगंज, राजपूत उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, छपरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 4684 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा के सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, 23 केन्द्र प्रेक्षक, 10 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 05 गश्तीदल दण्डाधिकारी, 02 उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा तिथि को प्रातः 06ः30 बजे अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, संबंधित केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाऐंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है।

सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सीट प्लान इस तरह किया जाय कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट आवश्यक हो तथा उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं बैठाये जाऐंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया गया है। इस परीक्षा सफल संचालन हेतु अनुमंडल कार्यालय सदर, छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा तिथि को 09 बजे पूर्वाह्न से 06 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा।

नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी सदर, आई.वी.मोरगेन, मोबाईल नम्बर 9304259750 रहेंगी। इसके अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नं-8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नंबर-9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नंबर-9431800075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

0Shares

सारण में जातिगत जनगणना के लिए चार्ज अधिकारी और फील्ड ट्रेनर का प्रशिक्षण 26 एवं 27 दिसंबर को

Chhapra: बिहार जाति आधारित जनगणना को लेकर तैयारियां शुरू है. आगामी 7 जनवरी से जाति आधारित जनगणना का कार्य प्रारंभ होगा. जनगणना को लेकर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के बाद अब जिला स्तर पर प्रशिक्षण की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है. आगामी 26 एवं 27 दिसंबर को दो दिन शहर के एकता भवन में चार्ज अधिकारी और फील्ड ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा.

प्रशिक्षण के पहले दिन यानी 26 दिसंबर को 

1. छपरा नगर निगम,

2. परसा नगर पंचायत,

3. रिविलगंज नगर पंचायत,

4. दिघवारा नगर पंचायत,

5. कोपा नगर पंचायत,

6. मशरक नगर पंचायत,

7. मांझी नगर पंचायत,

8. एकमा नगर पंचायत,

9. परसा नगर पंचायत

10. रिविलगंज,

11. जलालपुर,

12. नगरा,

13. गरखा,

14. मसरख,

15. पानापुर,

16. इसुआपुर,

17. मांझी एवं

18. सदर प्रखंड के कुल 148 फील्ड ट्रेनर और चार्ज अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

वही दूसरे दिन  27 दिसंबर को 

19. दरियापुर

20. दिघवारा

21. अमनौर

22. एकमा

23. बनियापुर

24. लहलादपुर

25. परसा

26. मकेर

27. मढ़ौरा

28. तरैया

29. सोनपुर

30. मढ़ौरा नगर पंचायत शामिल है.

जिले में कुल 271 चार्ज अधिकारी एवं फील्ड ट्रेनर को प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. जो अपने अपने प्रखंड में प्रशिक्षण देंगे.

बताते चले कि इस प्रशिक्षण के बाद प्रथम चरण में मकानों का पंजीकरण यानी की नंबरिंग का कार्य किया जाना है. इसके बाद जातिगत जनगणना का कार्य प्रारंभ होगा.

0Shares

छपरा से अजमेर के लिए चलेगी ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05103/05104 छपरा-अजमेर-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05103 छपरा -अजमेर 25 जनवरी 2023(बुधवार) को तथा 05104 अजमेर -छपरा 30 जनवरी 2023 (सोमवार) को एक फेरे के लिए चलाया जायेगा। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा ।

गाड़ी संख्या 05103 छपरा-अजमेर 25 जनवरी 2023 बुधवार को छपरा से 20:30 बजे प्रस्थान कर,सीवान से 21:30बजे,देवरिया सदर से 22:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से 00:15 बजे,खलीलाबाद से 00:55 बजे,बस्ती से 01:25 बजे,गोण्डा से 03:00 बजे ,बाराबंकी से 04:52 बजे,बादशाहनगर से 05:43 बजे ऐशबाग से 06:20 बजे,कानपुर सेंट्रल से 07:55 बजे,कनौज से 09:07 बजे,फरुखाबाद से 10:48 बजे,कासगंज से 12:25 बजे, हाथरस सिटी से 13:30 बजे, मथुरा जंक्शन से 14:50 बजे,अछनेरा जं से 16:05 बजे,भरतपुर से 16:40 बजे,बांदीकुई से 18:40 बजे,जयपुर से 20:10 बजे,मदार से 22:37 बजे छूटकर अजमेर 23:05 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05104 अजमेर – छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 30 जनवरी 2023 सोमवार को अजमेर से 00:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मदार से 01:02 बजे,जयपुर से 02:50 बजे, बांदीकुई से 05:05 बजे,भरतपुर से 06:07 बजे,अछनेरा जंक्शन से 07:25 बजे,मथुरा जंक्शन से 08:50 हाथरस सिटी से 09:47 बजे,कासगंज से 11:10 बजे,फरुखाबाद से 12:50 बजे,कनौज से 14:30 बजे,कानपुर सेंट्रल से 16:10 बजे, ऐशबाग से 18:00 बजे,बादशाहनगर से 18:25 बजे,बाराबंकी से 19:12 बजे,गोण्डा से 20:40 बजे,बस्ती से 22:10 बजे,खलीलाबाद से 22:40 बजे, गोरखपुर से 23:55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन देवरिया सदर से 01:05 बजे,सीवान से 02:10 बजे छूटकर 03:15 बजे छपरा पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर डी 02 कोच,साधारण द्वितीय श्रेणी के 04,शयनयान श्रेणी के 12 कोच,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जायगे।

0Shares

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में एक बार फिर से संदिग्ध पदार्थ के सेवन का एक मरीज भर्ती किया गया है. मरीज मुन्ना कुमार कोपा सम्होता का रहने वाला है.

परिवार वालों के अनुसार उसने रात में शराब का सेवन किया था. जिसके बाद बेहोशी की हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसकी हालत में अब सुधार है.

छपरा सदर अस्पताल ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा अर्जुन कुमार ने बताया कि सबकॉन्शस हालत में भर्ती कराया गया था. उपचार के बाद अब उसकी स्थिति में सुधार है. उसे आंख से कम दिखने की शिकायत भी थी. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है.

 

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम के सारण दौरे पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सवाल उठाए हैं  उन्होंने टीम की जांच को असंवैधानिक करार दिया है.  

छपर में अपने आवास पर बातचीत में उन्होंने कहा कि शराबकांड की देश में चर्चा है.  यहाँ मानवधिकार आयोग की टीम आई है, जिबकी यहाँ मानवाधिकार का कोई हनन नहीं हुआ है, बल्कि शराब पीने से लोगों की मौत हुई है.  उन्होंने कहा कि जहां केंद्र में सत्तारुतद्ध पार्टी का राज नहीं हैं वहाँ की सरकार को परेशान किया जा रहा है. जो बर्दास्त नहीं किया जा सकता. इसका विरोध किया जाएगा.  

आपको बात दें कि जहरीली शराब से सारण के मशरक और इसुआपूर में हुई मौत के बाद मानवाधिकार आयोग की टीम पहुंची है। जो विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।       

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम मंगलवार को छपर पहुंची। टीम ने विगत दिनों मशरक-इसुआपूर प्रखण्ड में हुए शराब कांड की जांच की।

टीम ने छपर सदर अस्पताल पहुँच सिविल सर्जन सागर दुलाल सिन्हा से जानकारी हासिल की। हालकी इस दौरान टीम ने मीडिया से दूरी बनाई रही और कुछ भी जानकारी साझा करने से साफ इनकार कर दिया। सदर अस्पताल में लगभग डेढ़ घंटे जांच करने के बाद टीम रवाना हुई। इस दौरान क्या बातचीत हुई इसको लेकर सिविल सर्जन ने बताया कि संदिग्ध मौतों की संख्या की जानकारी ली गई।

मानवाधिकार आयोग की टीम के आने को लेकर जिले में दिनभर गहमा गहमी रही। टीम कहाँ है और कब पहुंचेगी इस बात को लेकर लोगों में खूब चर्चाएं हुई.

उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी को लगभग सात साल पूरे हो गये है लेकिन जहां तहां शराब मिलने का सिलसिला लगातार जारी रहता है। पिछले सात साल में कई लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से भी हो गयी है लेकिन खास बात यह है कि पिछले दिनों छपरा के सारण में हुई जहरीली शराबकांड में मरने वालों की संख्या अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

मानवाधिकार आयोग की टीम के आने के बाद नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि, इस शराबकांड को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर रहा है और इसमें दी जाने वाली मुआवजे को सीएम की ओर से दिये जाने से इंकार करने के बाद बिहार की राजनीति गर्म रही है। सरकार पर इस कांड में हुई मौत के सही आकड़ों को छुपाने का आरोप विपक्ष ने लगाया है।

0Shares

रिविलगंज में अमिता यादव, मढ़ौरा से रूबी सिंह, दिघवारा से नीतू देवी और सोनपुर से अजय साह बने मुख्य पार्षद

Chhapra: नगरपालिका चुनाव 2022 के प्रथम चरण के परिणाम आने शुरू हो चुके है.

मतगणना के दौरान मिले रुझान ही परिणाम में बदलने शुरू हो गए. दोपहर बाद जिले के सोनपुर, दिघवारा, एकमा, रिविलगंज, परसा और मढ़ौरा में परिणाम आने शुरू हो गए.

रिविलगंज के मुख्य पार्षद पद पर अमिता यादव उर्फ बंटी ने अपने निकटतम प्रत्याशी सोनी देवी को हटाया.

वही दिघवारा में मुख्य पार्षद नीतू देवी ने रश्मि कुमारी को हराया, वही सोनपुर में मुख्य पार्षद पद पर अजय साह ने राजेश कुमार को हराया. इसके अलावे मढ़ौरा में मुख्य पार्षद पद पर रूबी सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी ललन राय को हराया.

0Shares

बिहार बोर्ड ने इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र किए जारी, ऐसे करें चेक

Chhapra: बिहार बोर्ड बीएसईबी 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा एडमिट कार्ड 2023 अब ऑनलाइन उपलब्ध है। आपको बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार बोर्ड बीएसईबी 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं। जो भी छात्र बीएसईबी द्वारा 10 जनवरी 2023 से 20 जनवरी 2023 तक बिहार बोर्ड बीएसईबी 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वो सभी छात्र अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर से प्राप्त कर सकते है।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड 10 जनवरी 2023 तक बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा इसके बाद इस एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया जाएगा। अतः स्कूल के प्राचार्य द्वारा सभी अभ्यर्थी 10 जनवरी 2023 से पहले अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर ले।

बिहार बोर्ड द्वारा हर साल इंटरमीडिएट फाइनल वार्षिक परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस बार भी समिति द्वारा बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि 2023 की घोषणा की गई है। आपके जानकारी के लिए बता दें की, बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा (Bihar Board Inter Practical Exam 2023) का आयोजन 10 जनवरी 2023 से 20 जनवरी 2023 तक की जाएगी। बीएसईबी प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Bihar Board Inter Practical Admit Card 2023) को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करा दिया गया है।

बीएसईबी इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से इंटरमीडिएट शैक्षणिक संस्थान के स्कुल/कॉलेज के प्राचार्य द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। स्कुल/कॉलेज के प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड (Bihar Board Inter Practical Admit Card 2023) डाउनलोड करेंगे और उस पर हस्ताक्षर कर सभी छात्रों को सौंप कर देंगे, यानी की सभी छात्र अपने अपने स्कूल/कॉलेज में जाकर के प्राचार्य से एडमिट कार्ड (Inter Practical Admit Card 2023) प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कैसे करे

1. सबसे पहले बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।

2. बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट लिंक नीचे उपलब्ध है।

3. इसके बाद स्टूडेंट्स सेक्शन पर क्लिक करें।

4. अब एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

5. इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से इंटर प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

6. अब प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट कर ले।

इटरमीडिएट शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख द्वारा प्रदान की गई यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके, सभी उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जाएगा और संबंधित उम्मीदवारों को उनके हस्ताक्षर और मुहर के साथ दिया जाएगा।

0Shares

प्रथम चरण की मतगणना मंगलवार को, जुलूस निकालने पर होगी पाबंदी

Chhapra: नगर पालिका चुनाव के प्रथम चरण के तहत नगर पंचायत रिविलगंज, एकमा बाजार, परसा बाजार, सोनपुर, दिघवारा एवं मढ़ौरा में पार्षद, उप, मुख्य पार्षद के पदों के मतदान के संपन्न होने के बाद मंगलवार को मतगणना होगी. मतगणना जिला स्कूल, छपरा एवं राजकीय कन्या उच्चत्तर विद्यालय में होगी.

जिला स्कूल, छपरा के नये भवन में नगर पंचायत, रिविलगंज, एकमा, जिला स्कूल के पूराने भवन में नगर पंचायत परसा बाजार का मतगणना होगा जबकि सोनपुर नगर पंचायत, दिघवारा, एवं नगर पंचायत मढ़ौरा का मतगणना राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगा.

मतगणना कार्य को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एवं मतगणना समाप्ति के पश्चात् आपसी तनाव एवं द्वेष की भावना के कारण मतगणना के दिन मतगणना परिणाम घोषित होने के उपरांत विधि व्यवस्था के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा सम्पूर्ण छपरा शहर सहित नगर पंचायत, रिविलगंज, नगर पंचायत एकमा बाजार एवं नगर पंचायत परसा बाजार क्षेत्रान्तर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागू किया गया है.

भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता में परिभाषित किसी भी अपराध करने तथा शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा. किसी भी व्यक्ति को लाठी, भाला, गड़ासा, छूरा, अन्य घातक हथियार, आग्नेयास्त्र, विस्फोटक इत्यादि लेकर चलने पर रोक रहेगी.

सुबह 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग एवं उपयोग नही होेगा. निषिद्ध क्षेत्र में सरकारी व्यक्तियों को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों का मोबाईल, सेल्युलर फोन एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण बंद रखेगें. सम्पूर्ण छपरा शहर सहित नगर पंचायत, रिविलगंज, नगर पंचायत एकमा बाजार एवं नगर पंचायत परसा बाजार क्षेत्रान्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहने के कारण मतगणना समाप्ति के पश्चात् किसी भी अभ्यर्थी/ जनप्रतिनिधि/राजनैतिक दल को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी.

यह निषेधाज्ञा सरकारी पदाधिकारी और पुलिस एवं सैन्य बल के कर्मचारियों जो उपर्युक्त मतगणना कार्य में नियुक्त है. सरकार अथवा प्रशासन द्वारा निर्गत पासधारियों शांतिपूर्ण मतगणना कार्य में लगे कर्मियों पर, शव यात्रा, धार्मिक जुलूस और शादी विवाह के कार्यक्रम में शामिल लोगों पर लागू नही होगी.

0Shares

Chhapra: सारण के बनियापुर प्रकांड के बड़ा लौवा स्थित संत जलेश्वर एकेडमी परिसर में आयोजित 37वा राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल फाइनल मुकाबला हरियाणा बनाम बिहार के बीच खेला गया. रोमांचित मुकाबले में पहले मैच में दोनो तरफ से 24 -24 का प्वाइंट रहा. फिर एक्स्ट्रा 5 मिनट का समय मिला. जिसमे हरियाणा की टीम ने बाजी मारी.

खेल के आयोजक बिहार हैंडबॉल एसोसियेशन के अध्यक्ष व छपरा विधान पार्षद ई.सचिदानंद राय के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया गया. जिसमें 24 राज्यो से कुल 550 बालिका खिलाड़िया पहुंची थी. जिसमे सेमीफाइनल पंजाब बनाम हरियाणा के बीच हुआ. जिसमें हरियाणा ने बाजी मारी. वही दूसरी मैच दिल्ली बनाम बिहार के बीच खेला गया. जिसमे बिहार ने मैच जीता.

 

कार्यक्रम के समापन के पश्चात उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया. इसके साथ ही स्कूली छात्राओं ने बिहार की संस्कृति से जुड़ा स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसे देख देश के कोने कोने से आए खिलाड़ियों ने खूब आनद उठाया.

वही आयोजक हैंडबॉल बिहार के अध्यक्ष व विधान पार्षद ई.सचिदानंद राय ने कहा कि सरकार बेटियो के लिए कुछ नहीं करने वाली लेकिन वो अपने स्तर से बेटियो को आगे लाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा की मैने बेटियो को उच्च शिक्षा देने के लिए गांव में स्कूल का निर्माण किया. साथ ही खेल के लिए अच्छे ग्राउंड और व्यवस्था की है.

 

0Shares