गौतम स्थान से मांझी दोहरीकरण रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण 17 को, रेललाइन पर पैदल और पशुओं के ले जाने पर मनाही

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर बलिया-छपरा खण्ड पर गौतम स्थान-मांझी (8 किमी) रेलखण्ड एवं बकुलहां-सुरेमनपुर के मध्य किमी 22/8 से 25/3 तक और सुरेमनपुर-रेवती के मध्य किमी 29 से 33/2 कट कनेक्शन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है.

मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक(वाराणसी) रामाश्रय पाण्डेय समेत पूर्वोत्तर रेलवे बी जी निर्माण विभाग एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी 17 जनवरी 2023 को इस नव निर्मीत दूसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे.

निरीक्षण के पश्चात इस दोहरीकृत एवं विद्युतकृत रेल खण्ड पर दल छपरा हाल्ट से गौतमस्थान तक लगभग 26 किमी रेलखण्ड का स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा.

रेल प्रशासन की आम जन से अपील है कि निरीक्षण एवं दल छपरा हाल्ट से गौतमस्थान तक होने वाले स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेलपथ पर न जांय और न ही अपने पशुओं को रेल पथ पर जाने दें.

 

0Shares

प्रभुनाथ नगर की जल जमाव की समस्या पहुंची एनजीटी, समस्या समाधान के लिए एकजुट हुए इलाके के लोग

Chhapra: शहर के उत्तरी इलाके प्रभुनाथ नगर, शक्तिनगर, उमानगर में जलजमाव को खत्म करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है और इसके लिए अब एनजीटी का दरवाजा भी खटखटाया गया है.

प्रभुनाथ नगर इलाके में जलजमाव की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. जिसे लेकर लोग हाईकोर्ट में समस्या समाधान के लिए पहुंचे थे, लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इनकार करते हुए एनजीटी में जाने का निर्देश दिया.

इस निर्देश के आलोक में वेटरन फोरम ने एनजीटी कोर्ट में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए परिवाद दाखिल कर दिया है. वेटरन फोरम ने एनजीटी में सुनवाई के साथ-साथ समस्या समाधान के लिए अपना सुझाव भी दिया है.

जिसमें तीन पुराने पाइन को अतिक्रमण मुक्त करवा कर जल निकासी की व्यवस्था सुचारू कराने की बात कही गई है, क्योंकि हाल के दिनों में इसे कई जगह पर अतिक्रमण कर लिया गया है और इसे भरकर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

प्रभुनाथ नगर जलजमाव बचाओ समिति का संयोजक वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ मृदुल शरण को बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि छपरा में सबसे पॉश इलाका प्रभुनाथ नगर को माना जाता है लेकिन जलजमाव के कारण इस इलाके की दुर्दशा हो गई है और अधिकांश बीमारियां यहां फैल रही है.

इस मुहिम का कोऑर्डिनेटर सामाजिक कार्यकर्ता अमरिंदर सिंह को बनाया गया है. उन्होंने कहा है कि समस्या के समाधान के लिए सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ी जाएगी.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग फिर से प्रभुनाथ नगर को दबाने की साजिश कर रहे हैं जिसे लेकर प्रभुनाथ नगर के लोग जागरूक हैं और ऐसा नहीं होने देंगे जब तक समस्या समाधान नहीं होता है तब तक शहर के जल निकासी प्रभुनाथ नगर के रास्ते नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि ऐसे हालात में प्रभूनाथ नगर के कई इलाके फिर से जलजमाव से ग्रस्त हो जाएंगे.

सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक सिंह और सचिव स्थानीय रमेश सिंह ने भी इस अभियान में वेटरन फोरम साथ देते हुए अंतिम लड़ाई लड़ने की बात कही.

इस पूरे अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रभुनाथ नगर के स्थानीय राकेश सिंह अधिवक्ता ने वहां के समस्याओं को रखा.

वही वेटरन फोरम के सचिव विंग कमांडर बीएनपी सिंह ने कहा कि उनकी संस्था समाजिक मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ती है और हर बार उनकी विजय होती रही है और यह समस्या भी अदालत के सहयोग से सुलझा लिया जाएगा.

उन्होंने ने कहा कि खनुआ नाला जब पूरी तरह बन जायेगा तब शहर का पानी प्रभुनाथ नगर, उमानगर, शक्तिनगर में आ कर रुक जाएगा तब इस इलाके के लोग अपना घर छोड़ भागने पर मजबूर हो जाएंगे, इस परेशानी को देखते हुए वेटरन फोरम्स ने इस इलाके की जल जमाव की समस्य का स्थाई समाधान हो और शहर के गंदे पानी इन इलाको में उपस्थित पईन से होते हुए डुमरिया चेवर में चला जाय, ताकि इन इलाकों में रहने वाले हज़ारों परिवार अच्छी तरह रह सके.

बैठक में उपस्थित होने वाले लोगों में स्वतंत्रता सेनानी एडवोकेट सियाराम सिंह, रामानुज सिंह, शंबूनाथ सिंह, अनिल कुमार राय, संतोष सिंह, मनोज सिंह, संजीव कुमार, धनंजय कुमार, रणंजय कुमार, शिव नारायण सिंह सहित मोहल्ले के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: बिहार में शराब बंदी है। बावजूद इसके शराब के तस्कर लगातार तस्करी जारी रखे हुए हैं। इस इस बात की पुष्टि लगातार पकड़े जा रहे शराब की खेप से होती है।

शराब के तस्कर तस्करी के लिए नए नए तरकीब खोज रहें हैं। हालांकि कुछ मामलों में वे पकड़े भी जा रहे हैं। ऐसे ही एक नए मामले में हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही शराब की खेप को सारण उत्पाद विभाग कि टीम ने मांझी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा है।

तस्करों के द्वारा शराब को एम्बुलेंस में के माध्यम से ली जाया जा रहा था। उत्तर प्रदेश नंबर के इस एम्बुलेंस को जब शक के आधार पर रोका गया तो इससे 88 कार्टून शराब बरामद हुई जो 782 लीटर थी। जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये आँका गया है।

उत्पाद विभाग की टीम ने एम्बुलेंस से 2 लोगों को पकड़ा है, पकड़े गए दोनों लोग हरियाणा के रहने वाले हैं।

0Shares

Chhapra: मकर संक्रांति के अवसर पर छपरा में पतंगबाजी का क्रेज देखने को मिलता है। युवा पतंग के दुकानों पर अपने मन पसंद पतंगों की खरीद के लिए पहुंचते हैं। इसके साथ ही माँझा बनाने की भी पूरी तैयारी की जाती है। 

इस दिनों छपरा के पतंग की दुकानों पर युवाओं की खूब भीड़ देखि जा रही है। पतंग के दुकानदार बताते हैं की 3 रुपये से लेकर 50 रुपये तक के पतंगों कि बिक्री हो रही है।  वहीं कुछ खास पतंगों की कीमत 100 रुपये तक भी हैं। 

देखिए वीडियो रिपोर्ट  

0Shares

डयूटी में तैनात गृहरक्षकों की हत्या से गृह रक्षक वाहिनी संघ ने जताया आक्रोश

Chhapra: सारण में 24 घंटे के अंदर दो गृहरक्षकों की हत्या के बाद गृहरक्षकों में आक्रोश है.

बताया जाता है कि डोरिगंज थाना क्षेत्र में एक बालू लड़े ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात गृहरक्षक बिहारी गिरि को रौंद दिया जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था जहां उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना छपरा पर्यवेक्षण गृह में घटी जहां बाल कैदियों ने चाकू मारकर ड्यूटी पर तैनात गृहरक्षक चंद्रभूषण सिंह की हत्या कर दी.

दोनों घटना के बाद गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला सचिव दीपक कुमार ने बताया कि यदि प्रशासन के द्वारा दिनों घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तारी जल्द से जल्द नही कि जाती है तो इसके विरोध में सभी गृहरक्षक विधि व्यवस्था ड्यूटी छोड़ कर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे.

0Shares

पलानी में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाख, 2 गाय भी जली

मशरक : मशरक प्रखंड के कवलपुरा गांव में शनिवार के सुबह में आचनक फुसनुमा पलानी में आग लग गई। जिसमे बंधे 4 मवेशियों की जलने की और लाखों रुपए की नुकसान का खबर है। मामला कवलपुरा गांव वार्ड नंबर 07 का निवाशी रणधीर सिंह के घर है। मामले में पीड़ित ने बताया कि सुबह में आचनक से पलानी में आग लग गई। जिसमे 4 मवेशी बंधे हुए थे।

सुबह में सभी लोग ठंड के कारण घर में सोए हुए थे और उठकर आते की दो गाय समेत एक बछड़े जल गया। आग इतनी भयानक थी कि बछड़े की जलने से मृत्यु हो गई। बाकी तीनों गायों को ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से बाहर निकाल लिया गया।

मौके पर नजदीकी मशरख थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भेजकर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग से जलने के कारण एक और गाय की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पीड़ित ने बताया कि पलानी में राशन सामाग्री भी रखी गई थी जो जलकर पूरी तरह से खाक हो गई और लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

0Shares

जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की दी बधाई

Chhapra: जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व पर समस्त जिला वासियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी है।

जिला पदाधिकारी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि मकर सक्रांति और लोहड़ी का पर्व जिला वासियों के लिए सुख शांति और समृद्धि लायेगा। मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व का सांस्कृतिक महत्व भी है।

लोग इन पर्वों को हर्षोल्लास, पारस्परिक स्नेह और सौहार्द के साथ मनायें। मकर संक्रांति के पावन स्नान के बाद लोग चूड़ा, दही, तिलकुट खाते हैं और खिलाते हैं। इससे परस्पर प्रेम और सद्भाव बढ़ता है। नये फसलों के घर आने की खुशी में लोहड़ी पर्व मनाया जाता है।

0Shares

Chhapra: छपरा पर्यवेक्षण गृह में बड़ी वारदात हुई है। पर्यवेक्षण गृह में बाल कैदियों ने चाकू गोद कर एक होम गार्ड के जवान की हत्या कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बाल कैदियों ने होम गार्ड के जवान पर हमला कर दिया और उन्हें चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके चिल्लाने पर अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और उन्हें गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक होमगार्ड जवान का नाम चंद्रभूषण सिंह बताया जा रहा है। वे कोपा के रहने वाले बताए जाते हैं। 

इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँचें हैं। फिलहाल घटना की जांच चल रही है। एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि बाल कैदियों ने भागने  पर्यवेक्षण गृह से भागने कि सुनियोजित योजना के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 45 बाल कैदी हैं जिनमें से घटना को अंजाम देने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है।  

सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है। वहीं डीआईजी सारण विकास कुमार ने घटना की जांच की बातें कहीं हैं।

वहीं दूसरी ओर गृहरक्षकों की हत्या के बाद गृहरक्षकों में आक्रोश है. दोनों घटना के बाद गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला सचिव दीपक कुमार ने बताया कि यदि प्रशासन के द्वारा दिनों घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तारी जल्द से जल्द नही कि जाती है तो इसके विरोध में सभी गृहरक्षक विधि व्यवस्था ड्यूटी छोड़ कर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे.

   

0Shares

छपरा नगर निगम के नव नियुक्त वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिलाई शपथ

Chhapra: को सारण जिलान्तर्गत छपरा नगर निगम के वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सारण राजेश मीणा ने समाहरणालय सारण, सभागार में शपथ दिलवाई.

इस अवसर पर नवनियुक्त वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद को जिलाधिकारी के द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए सम्बोधन में छपरा नगर निगम के विकास की प्रतिबद्धता की बात बताई.

बताया गया कि सभी को मिलकर छपरा नगर निगम के चौमुखी विकास हेतु निरंतर प्रयास करना होगा. जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन सम्पूर्ण जिला के विकासात्मक कार्यों को ससमय पूरा करने हेतु कृत संकल्पित है.

0Shares

बाइक चोरी कर भाग रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने तुरंत धर दबोचा, बाइक बरामद

Chhapra: भगवान बाजार थाना पुलिस ने जांच के दौरान बाइक चोरी कर भाग रहे तीन अपराधियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा. पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद निशानदेही पर अन्य चोरी की बाइक भी बरामद की है.

इस आशय की जानकारी देते हुए भगवान बाजार थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को भगवान बाजार थानांतर्गत नल जल योजना गंडक काॅलोनी स्थित पानी टंकी के कर्मचारी द्वारा, थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना के दूरभाष पर सूचित किया गया कि गंडक काॅलोनी से मेरा हीरो ग्लैमर ब्लू ब्लैक रंग का मोटरसाईकिल BR 32Z 2023 को तीन अपराधकर्मी चोरी कर के भाग रहे है. उक्त दूरभाषीय सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाईकिल चोरी कर भाग रहे तीनों अपराधकर्मियों को चोरी के मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया.

इसके निशानदेही पर चोरी के एक अन्य मोटरसाईकिल BR 01BK 0576 हीरो पैशन ब्लैक कलर का बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों से सघन पूछताछ की जा रही है.

0Shares

रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ परिषद नहीं करेगी बर्दाश्त

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चौक पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का पुतला फूंका व विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर बिहार प्रदेश के सह मंत्री अपराजिता सिंह व विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा की शिक्षा मंत्री सस्ती लोकप्रियता व कुंठित मानसिकता के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारों पर बार-बार हिंदू संस्कृति व हिंदुओं के राम चरित्र मानस जैसे पवित्र ग्रंथ का अपमान कर हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो परिषद व समाज के लोग बर्दाश्त नहीं करेगें.

बिहार में बढ़ते शैक्षणिक अराजकता,भ्रष्टाचार लूट खसोट, बेरोजगारी, बांग्लादेशी घुसपैठ आदि जैसे विकराल समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए शिक्षा मंत्री बयान दे रहे हैं.

शिक्षा मंत्री को दिए गए बयान को वापस लेते हुए शीघ्र माफी मांगे और मुख्यमंत्री ऐसे मंत्री को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें अन्यथा पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन होगा.

इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, रोहित गिरी अभय कुमार, प्रिंस कुमार अभिषेक कुमार, विशाल कुमार, हिमांशु कुमार, अकाश कुमार बादल, रोहित कुमार, गुलशन कुमार, चरण कुमार, अवधेश कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में छपरा विधानसभा से पांच सौ समर्पित कार्यकर्ता सम्मलित होंगे : अल्ताफ

कार्यक्रम में पूर्व सांसद शरद यादव जी को दो मिनट का मौन रख कर जदयू कार्यकर्ता द्वारा श्रधांजलि दी गई

Chhapra: जदयू जिला कार्यालय डाकबांग्ला रोड छपरा में छपरा विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम छपरा, सदर प्रखण्ड एवम रिविलगंज प्रखण्ड के समर्पित कार्यकर्ताओ का बैठक आहूत की गई. बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा की 24 जनवरी को बापू सभागर पटना में होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए विधानसभा वार बैठक की तिथि की घोषणा की गई.

10 जनवरी को बनियापुर,

13 जनवरी को नगर निगम छपरा, रिविलगंज, सदर प्रखण्ड,

16 जनवरी को एकमा विधानसभा के एकमा एवम लहलादपुर मांझी विधानसभा के जलालपुर प्रखण्ड,

17 जनवरी को अमानर विधानसभा के अमनौर, मेकर तरैया विधानसभा के इसुआपुर, पानापुर, तरैया बनियापुर विधानसभा के मशरख प्रखण्ड

18 जनवरी को मरहौरा, नगरा,

19 जनवरी को परसा विधानसभा के दरियापुर, परसा सोनपुर विधानसभा के सोनपुर, दिघवारा

20 जनवरी को गरखा विधानसभा के गरखा

21 जनवरी को मांझी विधानसभा के मांझी प्रखण्ड में कार्यक्रम होगा.

आगे अल्ताफ आलम ने पूर्व सांसद शरद यादव के निधन पर सोक ब्यक्त करते हुए कहा की एक समाजवाद के चिंतक का अंत हो गया. इनके निधन से सभी को अपूरणीय क्षति हुई है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह एवम संचालन पवन सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश कुमार सिंह, अरशद परवेज, जयप्रकाश यादव, महेश सिंह, डॉo अशोक कुशवाहा, चंद्रभूषण पंडित, अब्दुल रहीम राईंन, सुनील सिंह कुशवाहा, पशुप्तिनाथ पटेल, डॉo इंद्रकांत विश्वकर्मा, काजिम रजा रिजवी, रविंद्र सिंह, नासीर हैदर, छठीलाल प्रसाद, गुड्डू खान, दिलीप ठाकुर, प्रभास संकर, बर्जेश सिंह, मोo परवेज, रमेश किशन, संजीव सिंह, ओमनाथ भारती, कौशल किशोर सिंह, जहाँगीर आलम मुन्ना, अमजद अली, कुमारी गुड्डी जायसवाल, तन्नू सिंह उपस्थित रही.

0Shares