प्रभुनाथ नगर की जल जमाव की समस्या पहुंची एनजीटी, समस्या समाधान के लिए एकजुट हुए इलाके के लोग

प्रभुनाथ नगर की जल जमाव की समस्या पहुंची एनजीटी, समस्या समाधान के लिए एकजुट हुए इलाके के लोग

प्रभुनाथ नगर की जल जमाव की समस्या पहुंची एनजीटी, समस्या समाधान के लिए एकजुट हुए इलाके के लोग

Chhapra: शहर के उत्तरी इलाके प्रभुनाथ नगर, शक्तिनगर, उमानगर में जलजमाव को खत्म करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है और इसके लिए अब एनजीटी का दरवाजा भी खटखटाया गया है.

प्रभुनाथ नगर इलाके में जलजमाव की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. जिसे लेकर लोग हाईकोर्ट में समस्या समाधान के लिए पहुंचे थे, लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इनकार करते हुए एनजीटी में जाने का निर्देश दिया.

इस निर्देश के आलोक में वेटरन फोरम ने एनजीटी कोर्ट में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए परिवाद दाखिल कर दिया है. वेटरन फोरम ने एनजीटी में सुनवाई के साथ-साथ समस्या समाधान के लिए अपना सुझाव भी दिया है.

जिसमें तीन पुराने पाइन को अतिक्रमण मुक्त करवा कर जल निकासी की व्यवस्था सुचारू कराने की बात कही गई है, क्योंकि हाल के दिनों में इसे कई जगह पर अतिक्रमण कर लिया गया है और इसे भरकर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

प्रभुनाथ नगर जलजमाव बचाओ समिति का संयोजक वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ मृदुल शरण को बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि छपरा में सबसे पॉश इलाका प्रभुनाथ नगर को माना जाता है लेकिन जलजमाव के कारण इस इलाके की दुर्दशा हो गई है और अधिकांश बीमारियां यहां फैल रही है.

इस मुहिम का कोऑर्डिनेटर सामाजिक कार्यकर्ता अमरिंदर सिंह को बनाया गया है. उन्होंने कहा है कि समस्या के समाधान के लिए सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ी जाएगी.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग फिर से प्रभुनाथ नगर को दबाने की साजिश कर रहे हैं जिसे लेकर प्रभुनाथ नगर के लोग जागरूक हैं और ऐसा नहीं होने देंगे जब तक समस्या समाधान नहीं होता है तब तक शहर के जल निकासी प्रभुनाथ नगर के रास्ते नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि ऐसे हालात में प्रभूनाथ नगर के कई इलाके फिर से जलजमाव से ग्रस्त हो जाएंगे.

सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक सिंह और सचिव स्थानीय रमेश सिंह ने भी इस अभियान में वेटरन फोरम साथ देते हुए अंतिम लड़ाई लड़ने की बात कही.

इस पूरे अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रभुनाथ नगर के स्थानीय राकेश सिंह अधिवक्ता ने वहां के समस्याओं को रखा.

वही वेटरन फोरम के सचिव विंग कमांडर बीएनपी सिंह ने कहा कि उनकी संस्था समाजिक मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ती है और हर बार उनकी विजय होती रही है और यह समस्या भी अदालत के सहयोग से सुलझा लिया जाएगा.

उन्होंने ने कहा कि खनुआ नाला जब पूरी तरह बन जायेगा तब शहर का पानी प्रभुनाथ नगर, उमानगर, शक्तिनगर में आ कर रुक जाएगा तब इस इलाके के लोग अपना घर छोड़ भागने पर मजबूर हो जाएंगे, इस परेशानी को देखते हुए वेटरन फोरम्स ने इस इलाके की जल जमाव की समस्य का स्थाई समाधान हो और शहर के गंदे पानी इन इलाको में उपस्थित पईन से होते हुए डुमरिया चेवर में चला जाय, ताकि इन इलाकों में रहने वाले हज़ारों परिवार अच्छी तरह रह सके.

बैठक में उपस्थित होने वाले लोगों में स्वतंत्रता सेनानी एडवोकेट सियाराम सिंह, रामानुज सिंह, शंबूनाथ सिंह, अनिल कुमार राय, संतोष सिंह, मनोज सिंह, संजीव कुमार, धनंजय कुमार, रणंजय कुमार, शिव नारायण सिंह सहित मोहल्ले के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें