43 परीक्षा केन्द्रों पर 68वी बीपीएससी की परीक्षा, 21 हज़ार 24 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना से प्राप्त सूचनानुसार 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 12.02.2023 रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा एक पाली में मध्याहून 12:00 बजे से 02:00 अपराह्न तक सारण जिला के 43 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन होगी। इस परीक्षा में 21,024 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल जैमर की व्यवस्था रहेंगी ताकि परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराया जा सके।

बताया गया कि बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आयोग द्वारा जिलाधिकारी को परीक्षा का संयोजक एवं अपर समाहर्ता डॉ गगन को सहायक संयोजक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को दे दिये गये है ताकि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराया जा सके। परीक्षा के संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी संबंधित केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा की स्वच्छ, शातिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाएँगे

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सीट प्लान इस तरह किया जाय कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट आवश्यक हो तथा उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठाये जाऐंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी के लिए कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया। कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये

अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है।

इस परीक्षा सफल निरीक्षण हेतु आयोग द्वारा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जो परीक्षा तिथि को दूरभाष संख्या 0612-2215354 पूर्वाह्न 10:00 बजे से संध्या 06:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्रीमती कुमारी शीला. मोबाईल नम्बर-620290734 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर- 8544411907. अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोबाईल नम्बर- 9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, छपरा, मोबाईल नम्बर- 9431800075 पर परीक्षा से संबंधित शिकायत की जा सकती है.

0Shares

साली की अस्मत लूटने का प्रयास कर रहे जीजा लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

नवादा: जीजा साली का एक ऐसा मामला सामने आया है। घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र की है ,जहां जीजा ने अपने ही साली के साथ हथियार के नोक पर छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहा था ।जिसको देखकर ससुर ने जब विरोध करना शुरू किया तो दामाद ने ससुर पर पिस्टल तान दिया। फिर क्या था ससुराल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने 7 गोली व पिस्टल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि यह मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की है, जहां से नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती के परिजनों द्वारा आवेदन देकर अपने ही दामाद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया हैं। आवेदन के बाद पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि झारखंड के रहने वाले भगवान मालाकार का पुत्र अर्जुन मालाकार अपना ससुराल पहुंचा था, जो हथियार की नोंक पर अपनी ही साली के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के द्वारा जब त्वरित कार्रवाई की गई तो उसके पास से 7 जिंदा कारतूस व एक पिस्टल बरामद हुआ।

इस घटना को लेकर नगर थाना पहुंचे परिजनों के द्वारा बताया गया कि दामाद अपनी ही साली के साथ छेड़खानी कर रहे थे। जब इसका विरोध ससुर के द्वारा किया गया, तो ससुर पर ही पिस्टल निकालकर दमाद ने तान दिया गया था, जिसकी सूचना नवादा पुलिस को दी गयी थी। मनचले दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में विगत 6 फरवरी से इन्टरनेट सेवा पर पाबंदी लगायी गयी है. यह रोक 10 फरवरी तक जारी रहेगा.

इन्टरनेट लोगों की आम जरूरतों में शामिल है. अब इन्टरनेट के सेवा के पाबंदी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के बाद से Work form home पर कई लोग काम करते हैं. वही बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी छात्र ऑनलाइन करतें हैं. साथ ही स्कूली बच्चों की पढ़ाई से लेकर दैनिक सामानों को मंगवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम का सहारा लिया जाता है. लेकिन इन्टरनेट के बंद हो जाने से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शादियों में भी लोग अपने परिवार और मित्रों से तस्वीरें साझा नहीं कर पा रहेंगे हैं. समय के साथ इन्टरनेट दैनिक जरूरतों में शामिल हो गया है. जिससे इन्टरनेट के बंद रहने पर लोगों को ऐसा लगता रहा है कि इन्टरनेट के बिना कुछ अधूरा सा है.

कुछ लोगों का कहना है कि आधुनिक युग में जब इन्टरनेट के माध्यम से शिक्षा लेकर तमाम व्यवस्थाएं टिकी हों तो ऐसे में इन्टरनेट बंदी सही नहीं है. सरकार को ऐसी परिस्थितियों निपटने के लिए इन्टरनेट बंदी की जगह अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए.

0Shares

राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर

Patna: राज्य सरकार की कैबिनेट ने 18 एजेंडों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की. बुधवार को आहूत कैबिनेट की बैठक में उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों को बहाली को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई. जिसकी कार्य योजना तैयार की जाएगी.

इसके अलावे गोपालगंज के भोरे में एक नए बिजली सब स्टेशन, संचरण लाइन एवं हथुआ ग्रिड सब स्टेशन में दो लाइन बे निर्माण के लिए 123 करोड़ 83 लाख रुपये की योजना की स्वीकृति दी गई है.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा NIDJAM प्रतियोगिता आयोजन के लिए 6 करोड़ रुपए अग्रिम स्वीकृति दी गई है. वाणिज्य कर विभाग द्वारा पेशाकर में की गई कटौती से संचित 75 करोड़ की राशि को सहायक अनुदान के रूप में बिहार के नगर निकायों के बीच जनसंख्या के आधार पर व्यय करने की स्वीकृति दी गई है.

पटना मेट्रो रेल परियोजना के स्टेशन निर्माण एवं एलाइनमेंट के लिए राज्य सरकार की भूमि को नगर विकास एवं आवास विभाग को स्कूल का हस्तांतरण किया गया है.

दरभंगा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत 35 वार्डों में पूर्ण आच्छादित करने के लिए 128 करोड़ 55 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. खगड़िया में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम से पुनरीक्षित प्राक्कलन 6 करोड़ 71लाख 72 हजार रू की स्वीकृति दी गई है. रोहतास के डेहरी ऑन सोन में व्यवहार न्यायालय निर्माण एवं अन्य काम के लिए 33 करोड़ 85 लाख ₹83000 की स्वीकृति दी गई है.

बिहार कास्ट तथा वन्य उत्पादन अभिवहन -विनियमन संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है. खगड़िया में चौथम अंचल में कुल 7.115 एकड़ पथ निर्माण विभाग की भूमि को जवाहर नवोदय विद्यालय खगड़िया की स्थापना के लिए नवोदय विद्यालय समिति शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को निशुल्क हस्तांतरित किया गया है. राजकीय आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालयों की मान्यता बरकरार रखने के लिए अध्यापक एवं प्राध्यापक के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन की स्वीकृति दी गई हैं .

राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रति विद्यालय एक कंप्यूटर शिक्षक की दर से 7360 उच्च माध्यमिक कंप्यूटर शिक्षक के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों के शिक्षकों को गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के तहत पीएचडी एवं एमटेक में नामांकन के लिए अनुमति एवं अवकाश की स्वीकृति दी गई है. भवन निर्माण विभाग से रिटायर्ड राकेश कुमार को अगले 1 वर्ष या नियमित प्रोन्नति होने तक जो भी हो संविदा के आधार पर नियोजित करने करते हुए अभियंता प्रमुख अपर आयुक्त सह विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार देने की स्वीकृति दी गई है.

0Shares

ट्रेन में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, कराया गया पोस्टमार्टम

छपरा : कोलकाता से सिवान जाने के क्रम में ट्रेन में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई. ट्रेन में उसकी भी स्थिति बिगड़ने के बाद परिजनों के द्वारा उसे छपरा जंक्शन पर उतारा गया. जहां जांच उपरांत पाया गया कि उस व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

वही रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

मृतक सिवान जिले के सिसवन थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव निवासी गुलामुद्दीन मियां का पुत्र अब्दुल रहमान बताया गया है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि उसकी मौत का कारण बीमार होना प्रतीत होता है. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. वहीं परिजनों ने बताया कि उनकी तबीयत खराब रहती थी. वह कोलकाता से सिवान अपने घर लौट रहे थे. उसी बीच रास्ते में उनकी अचानक मौत हुई है.

0Shares

किलाबंदी जांच अभियान में 827 बिना टिकट यात्रियों से 4 लाख 91 हजार 535 रुपए जुर्माना की राशि वसूली

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल प्रशासन यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिये निरन्तर प्रयत्नषील है. इसी क्रम में रेल राजस्व लिकेज को रोकने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में जनवरी माह में विशेष टिकट जांच, औचक टिकट जांच एवं बस रेड अभियान आयोजित किये गये. परिणामस्वरूप 35993 बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं 28 बिना बुक सामान के मामले पकड़े गये. जिनसे जुर्माने के रूप में कुल 2.18 करोड़ का रेल राजस्व वसूल किया गया.

इसी क्रम में आज सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए के सुमन के नेतृत्व में छपरा जं स्टेशन को आधार बनाकर किलाबंदी टिकट जाँच की गई. इस दौरान स्टेशन के सभी प्रवेश एवं निकास द्वारों को बन्द कर मुख्य प्रवेश द्वार से यात्रियों को निकाला गया ताकि बिना टिकट अथवा बिना बुक समान के कोई यात्री बाहर न जा सके गहन जाँच की गई.

इस जाँच में बिना टिकट के कुल 367, अनियमित टिकट के कुल 457 तथा बिना बुक किये समान के साथ 03 यात्री पकड़े गए. पकड़े गए कुल 827 यात्रियों से जुर्माने के रूप में रु 491535 रेल राजस्व प्राप्त हुआ.

इस अभियान में छपरा से ओरिजनेट एवं टर्मिनेट होने वाली समेत गुजरने वाली सभी गाड़ियों के यात्रियों की जाँच की गई. इस जाँच में बनारस, छपरा, मऊ एवं गोरखपुर रेड पार्टी के टिकट जाँच कर्मचारियों समेत रेलवे सुरक्षा बल की टीमों ने सहयोग प्रदान किया.

बिना टिकट अथवा अनाधिकृत यात्रियों के कारण आरक्षण कराकर उचित टिकट धारक रेल यात्रियों को असुविधा होती है, गाड़ियों में अपराध को बढ़ावा मिलता है तथा रेल राजस्व की क्षति होती है. रेल यात्रियों की सुविधा एवं रेल राजस्व की क्षति रोकने के लिए इस तरह के जांच अभियान आगे भी आयोजित किये जाते रहेंगे.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से 13 फरवरी, 2023 तक चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन 31 मार्च, 2023 तक 46 फेरों के लिये बढ़ाया गया है।

इस गाड़ी का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत् रहेगी।

0Shares

मांझी की घटना में पुलिसियां कारवाई तेज, सोशल मीडिया में उन्माद फैलाने वाले से लेकर मुख्य कांड में हुई गिरफ्तारी

Chhapra: मांझी के मुबारकपुर की घटना को लेकर गठित एसआईटी ने अपनी कारवाई शुरू कर दी है. गठित एसआईटी टीम द्वारा इस मामले के अभियुक्त के साथ साथ घटना में जातीय उन्माद फैलाने और सोशल मीडिया पर गलत दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ दर्ज मामलों में भी गिरफ्तारी की जा रही है.

सारण पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गठित एसआईटी टीम ने मांझी में दर्ज 38/23 कांड संख्या में अप्राथमिक अभियुक्त छठु यादव एवं दिनेश यादव को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 5 गिरफ्तारी हो चुकी है.

छपरा नगर थाना में दर्ज 108/23 कांड संख्या के तहत सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने के प्राथमिक अभियुक्त कोपा निवासी राजन कुमार राय, अप्राथमिक अभियुक्त पंकज कुमार राय सहित अबतक इस कांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वही एकमा में 144 का उलंघन और उन्माद फैलाने को लेकर दर्ज 47/23 कांड संख्या के तहत मांझी निवासी हरे राम यादव को गिरफ्तार किया गया है.

इसके अलावे मांझी थाना में उपद्रव को लेकर 43/23 कांड संख्या में अबतक तीन लोगों की गिरफ्तारी एसआईटी के द्वारा की गई है.

पुलिस का कहना है कि विधि व्यवस्था में जनसहयोग जरूरी है. इस मामले में किसी तरह के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

0Shares

Chhapra: शिव विवाह शोभा यात्रा के समिति का गठन हुआ। संस्थापक अरुण पुरोहित ने बताया कि बाबा मनोकामना नाथ मंदिर परिसर कटरा नेवाजी टोला में महाशिवरात्रि 18 फरवरी 2023 को निकलने वाली शिव विवाह शोभायात्रा समिति का गठन हुआ।

अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य, कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मुन्ना, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव प्रो बैजनाथ मिश्रा, संरक्षक मंडल मदन मोहन सिंह, अधिवक्ता सर्वानंद सिंह, ज्ञानेश्वर प्रसाद जयसवाल, विनोद कुमार सिंह, लालबाबू स्वर्णकार, केदारनाथ सिंह, पूर्व मुखिया परशुराम राय को, उपाध्यक्ष गिरधारी प्रसाद सोनी, रविंदर सिंह, कुणाल सिंह और अनुराग प्रताप सिंह को, कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार सिंह अरुण कुमार सिंह गुड्डू, माधवेंद्र कुमार सिंह,विजय प्रताप सिंह चुन्नु, डॉ श्रीराम सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, परशुराम सिंह, हरेंद्र सिंह,अवधेश राय, बच्चा सिंह, बांके राय, विनोद कुमार सिंह बीडीसी, अधिवक्ता रजनीकांत सिंह, अवधेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह मास्टर ,आलोक कुमार हाकिम, त्रिभुवन सिंह बड़ा बाबू, मदन मुरारी सिंह, संजय शर्मा, आशीष भारतीय संजय राय , रंजन मिश्रा आनंद पुरोहित, पवन उपाध्याय, संतोष मिश्रा, संजीव कुमार वार्ड पार्षद, प्रदीप कुमार, अभिषेक कुमार सिंह जयशंकर सिंह कृपा नाथ सिंह को कला संयोजक डॉ राकेश कुमार सिंह बनाया गया।

संस्थापक अरुण पुरोहित ने कार्यकारिणी में नए सदस्य नवीन कुमार, राजू सिंह गुरुद्वारा, अजय कुमार सिंह खलपुरा आशीष माहेश्वरी, आदित्य अग्रवाल, संतोष ब्याहुत वैगरह को शामिल किया गया।

राजकिशोर सिंह, राज कुमार मिश्रा, पुजारी महेश मिश्रा गोपाल मिश्रा कन्हैया सिंह वगैरह सैकड़ों की संख्या में लोग सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन संस्थापक अरुण पुरोहित ने किया‌ और समस्त छपरा वासियों से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में युवकों की पिटाई और एक युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण और अब नियंत्रण में बनी हुई है। क्षेत्र में तनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू किया गया है.

गृह विभाग ने जिला प्रशासन के इनपुट के आधार पर इस मामले में सोशल मीडिया साइट्स पर भड़काऊ जानकारी शेयर करने से विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति के मद्देनजर इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश जारी किया है.

गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सारण जिले में 6 फरवरी से 8 फरवरी 2023 तक इन्टरनेट सेवा बंद रहेगी. इस दौरान फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब समेत अन्य सोशल साइट्स पर सामग्री अपलोड नहीं की जा सकेगी.

0Shares

Chhapra: मांझी थाना में वर्तमान स्थिति को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है। उक्त जानकारी एसपी सारण डॉ गौरव मंगल ने दी। उन्होंने बताया कि धारा 144  का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही क्षेत्र में BSAP, STF आदि बल की भारी संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि विधि व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी आने पर कार्रवाई की जा सके।  एसपी ने बताया कि हत्याकांड में अबतक दो अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शेष की गिरफ्तारी हेतु DSP (HQ) के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। दोनों कांड (हत्या व उपद्रव /उन्माद फैलाना) के दोषियों के फरार रहने की स्थिति में तुरंत उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।
Social media पर भड़काने वालों के विरुद्ध नगर थाना कांड 108/23 दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही पुलिस ने एक संदेश जारी कर कहा है कि ऐसा प्रकाश में आया है कि कई व्यक्तियों द्वारा भड़काऊ व भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे हैं व शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगातार नज़र रखी जा रही है एवं प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जा रही है । अब तक प्रसारित विभिन्न पोस्ट के संबंध में नगर थाना कांड संख्या 108/23 दर्ज किया गया है, व दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

0Shares

Chhapra/Majhi: सारण जिले के मांझी थाना के मुबारकपुर गॉव में विगत 2 फरवरी को तीन व्यक्तियों के साथ हुई मार-पीट की घटना जिसमें एक की मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में मांझी थाना कांड सं0-38/23 दर्ज किया गया है। इसमें एक प्राथमिकी अभियुक्त जतूल राय, पिता स्व० मथुरा यादव एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक उर्फ करण, पिता- भीम यादव की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।

उक्त घटना के विरोध में आज मुबारकपुर में आगजनी की घटना हुई। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के पॉल्ट्री फार्म में आगजनी और तोड़फोड़ की।  जिसको लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गाँव में की  गई है। पुलिस ने इस घटना के उपद्रवियों एवं उन्माद फैलाने वाले को चिन्हित कर कांड दर्ज करने की बातें कहीं हैं।  साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

जिलाधिकारी राजेश मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला खुद मौके पर पहुंचे और भी घटना स्थल की जॉच की। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना में थाना के संबंध में दी शिकायतों के संबंध में जॉच का आदेश दिया गया है। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि निष्पक्ष जॉच के हित में वर्तमान थाना प्रभारी देवानंद को निलंबित किया गया है। साथ ही  दोनों कांड में त्वरित कार्रवाई करने के लिए अपर पुलिस पदाधिकारी- सह -अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० दल का गठन किया गया है। क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी कैंप कर रहे है।

आपको बात दें कि मुबारकपुर पंचायत के मुखिया पति विजय यादव के पॉल्ट्री फार्म में बंद कर तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया था। बेरहमी से की गई इस पिटाई में घायल एक युवक अमितेश कुमार सिंह की मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य राहुल कुमार और आलोक कुमार सिंह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

0Shares