Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सारण की धरती पर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन 31 मई को होगा। आयोजन गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में अवस्थित प्रेक्षागृह में 11:00 बजे दिन में होगा।

करुकरम को लेकर सारण के पूरे कार्यकर्ता जोशो खरोश के साथ लगे हुए हैं। सोनपुर बजरंग चौक से लेकर गर्ल्स स्कूल तक सैकड़ों तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। पूरे शहर को सजाया जाएगा। 

रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि अभिनंदन समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होगा जिले के सारे पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत तैयारी में लग गए हैं।  हर पदाधिकारी को को अलग-अलग कार्य बांट दिया गया है।  अभिनंदन समारोह में जिले के सभी  विधायक एवं सांसद उपस्थित रहेंगे। जानकारी मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह ने दी।

0Shares

Chhapra: रेडियो मयूर टीम द्वारा महिलाओं और लड़कियों के लिए विशेष कार्यक्रम “टेक सखी शो” का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान फैक्ट स्किल कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र  में किया गया। ये इस सिरीज़ का आखिरी आउटरीच प्रोग्राम था। जिसमें तकरीबन 50 से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया। इस पूरे श्रृंखला में करीबन 400 से ज्यादा लड़कियां ने अपनी सहभागिता दी।

प्रोग्राम के तहत टीम द्वारा ये बताया गया की कैसे कोई खुद को सोशल मीडिया पर अपने आप को सुरक्षित रख सकता है। ब्लैकमेलिंग, ट्रोलिंग, पैसों की धोखाधड़ी, ट्रैप करना आदि इसके बारे में रेडियो मयूर के स्टेशन हेड अभिषेक अरुण ने बताया।

सेंटर कॉर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। साथ हीं डायरेक्टर चंदन कुमार ने सभी लड़कियों को मेंटली स्मार्ट बनने की बात कही।

रेडियो मयूर द्वारा डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम पहले भी हुए हैं लेकिन इस बार इसका विषय ज्यादा प्रैक्टिकल था, पैसों का फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग से लोग परेशान हैं, इनसे कैसे बचना है और क्या करना है, कौन से हेल्प लाइन पर कॉल करना है, इन सबके बारे में रेडियो मयूर की टीम ने सभी को बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत RJ रजत ने की और धन्यवाद और समापन कविश गिरी ने की। मौके पर फैक्ट स्किल कुशल युवा केंद्र के सभी सदस्य मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में आयोजित विश्व स्वास्थ्य सभा मे बोलते हुए छपरा के लाल कुंतल कृष्ण ने विशेषकर तीसरी दुनिया के देशों को यह सलाह दी कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में वह ऊर्जा के रूप में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल शीघ्र शुरू करें।  यह कार्यक्रम हेल्थ इनोवेशन एक्सचेंज और इंडियन सोलर अलायंस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।

इंडियन सोलर अलायंस भारत द्वारा पूरे विश्व के लिए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित किया गया एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। कुंतल कृष्ण ने कहा कि तीसरी दुनिया के देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में खासकर ऊर्जा की कमी के कारण बहुत पीछे हैं, आज चाहे दवाई और टीकों के रख रखाव का मसला हो या फिर शल्य चिकित्सा के समय बिजली और ऊर्जा की उपलब्धता ना होने का मसला हो, इन दोनों मसलों से तीसरी दुनिया के देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी समस्याओं से जूझ रहे हैं। 

डॉ मिशाइल सिडवी जो संयुक्त राष्ट्र संघ के उप महासचिव रहे हैं आज अफ्रीकन यूनियन के स्वास्थ्य के सबसे बड़े पद पर काबिज हैं उन्होंने कुंतल कृष्ण के बातों की सराहना की और केन्या की तत्कालीन गर्वनर ने डॉ कुंतल को अपने यहां आने का न्योता तक दिया। डॉ कुंतल ने बिहार के दियारा इलाकों में दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों को पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालन के प्रस्ताव पर सभी लोगों ने हर्ष जताया और हेल्थ इनोवेशन में त्वरित सम्पूर्ण सहायता देने की बात की।

 

0Shares

Chhapra: रेलवे बोर्ड ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर अलग-अलग एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर स्वीकृति प्रदान की है। जिनमें एकमा, दाऊदपुर, राजापट्टी और श्यामकौड़िया स्टेशन शामिल हैं।

महाराजगंज सांसद कार्यालय के हवाले से भाजपा नेता प्रमोद सीग्रीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता की मांग थी कि एकमा, दाऊदपुर, राजापट्टी और श्यामकौड़िया स्टेशनों पर मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो। इन मांगों के आलोक में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के द्वारा रेल मंत्री से मिलकर उन्हें अवगत कराया गया था। जिसके उपरांत अब रेलवे बोर्ड ने एकमा, दाऊदपुर, राजापट्टी और श्यामकौड़िया स्टेशन पर अलग अलग ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी है।

जिनमें पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव एकमा स्टेशन पर रुकेगी। वहीं अवध-असम एक्सप्रेस एकमा में रुकेगी। मौर्या एक्सप्रेस का ठहराव दाऊदपुर स्टेशन पर होगा। इसके साथ ही गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन श्याम कौड़िया और राजापट्टी स्टेशनों पर रुकेगी।

उन्होंने बताया कि रेलवे के अधिकारियों के द्वारा जल्द ही ठहराव के शुभारंभ की तिथि घोषित की जाएगी। जिससे इन क्षेत्रों के आम लोगों को रेल यात्रा के लिए छपरा या सीवान स्टेशन तक जाना नहीं पड़ेगा।

अब देखने वाली बात होगी कि पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा इन ट्रेनों के ठहराव की समय सरिणी कब तक जारी की जाती है। हालांकि स्वीकृति मिलने से क्षेत्र की जनता में खुशी है। 

 

0Shares

Chhapra: इप्टा के 80 वें वर्षगाँठ पर “जन संस्कृति दिवस समारोह सह लोकोत्सव का उद्घाटन एम एल सी सह इप्टा अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र निरायण यादव, महिला उद्यमी सह सामाजिक कार्यकर्ता ई. चांदनी प्रकाश, वरिष्ठ रंगकर्मी अधिवक्ता पशुपतिनाथ अरुण, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, ई0 चांदनी प्रकाश, डॉ. रविन्द्र प्रसाद, पशुपतिनाथ अरुण आदि ने इप्टा के सांस्कृतिक जन आंदोलन की गौरवशाली परम्परा, कला सिद्धांत और महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत विमर्श पेश किया, सत्र की अध्यक्षता श्याम सानू ने की।

उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ रंगकर्मियों पशुपतिनाथ अरुण और उदय नारायण सिंह को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आग़ाज कंचन बाला और महिला कलाकारों के जनगीतों ‘तू जिन्दा है’, ‘कहब त लाग जाई धक से’, जनता के आवे पलटनिया’ आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति से की। दर्शिका पांडेय ने गीत की सधी प्रस्तुति की। फिर इंटरनेट की सनसनी वंडर व्याय रौनक रतन ने सूफीगीत ‘नबजिया वैद क्या जाने’ और ग़ज़ल ‘गाँव मेरा मुझे याद आता रहा’ की प्रस्तुतियों से महफिल लूट ली। रौनक के मंचीय उत्कर्ष को बरकरार रखते हुए लक्ष्मी कुमारी ने ‘चाँद मारेला किरिनिया के बान’ और ‘रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रहे’ की यादगार प्रस्तुति दी। सिद्धिमा सिंह ने ओ री चिरैया और राशिमा सिंह ने तितली गीत पर शानदार नृत्य पेश किया। शरद आनन्द ने सूफगीत ‘दमादम मस्त कलंदर’ से झूमा दिया। प्रियंका कुमारी ने ‘पूर्वी’ की प्रस्तुति की।

संचालक अमित रंजन और अध्यक्ष मंडल सदस्य सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने इप्टा की रंग परम्परा, जेंडर के सवाल, आम जनता के सवाल और इप्टा को ले संवाद स्थापित किया। फिर एक लंबे समय के बाद छपरा इप्टा द्वारा भिखारी ठाकुर लिखित और अमित रंजन निर्देशित सधी नपी तुली अविष्मरणीय नाटक ‘गबरघिचोर’ की प्रस्तुति बिल्कुल नये अभिनेता अभिनेत्रियों ने परिपक्व अंदाज में की।

गबरघिचोर की भूमिका में सिद्धिमा सिंह ने सहज स्वाभाविक भावप्रवण अभिनय से कई जगह दर्शकों को जार जार रुलाया। गलीज बो की भूमिका में कोमल कुमारी ने जिबह होते बेटे के माँ की पीड़ा को बड़ी सहजता और स्वाभाविकता से जिया और अपने आर्तनाद से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। गलीज सत्येंद्र कुमार और गड़बड़ी सुबोध कुमार राय ने अपनी भूमिकाओं के साथ भरपूर न्याय किया। सहयोगी पंच पप्पू कुमार और जल्लाद की संक्षिप्त भूमिका में सरोज कुमार ने छाप छोड़़ी। पंच की भूमिका में स्वयं निर्देशक अमित रंजन ने न्याय नाटक को उत्कर्ष प्रदान किया। समाजियों कंचन बाला, लक्ष्मी कुमारी, अनामिका कुमारी, संजना कुमारी, दर्शिका पांडेय, रौनक रतन, रंजीत भोजपुरिया ने नाटक को उत्कर्ष प्रदान किया जिनका बखूबी साथ नाल वादक विनय कुमार और झाल पर नन्हे आयुष कुमार मान और श्याम सानू ने दिया।

कार्यक्रम का संचालन अमित रंजन और कंचन बाला ने किया। अंत में प्रसिद्ध गायक उदय नारायण सिंह ने प्रायोगिक निर्गुण से छाप छोड़ी। एक लंबे समय के बाद छपरा इप्टा ने साढ़े तीन घंटे की बिल्कुल नये रंगकर्मियों के सधी और कलात्मक उत्कर्ष से परिपूर्ण रंगकर्म को सम्पन्न किया।

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना में प्रतिनियुक्त रिजर्व गार्ड के सि0 / 1113 लक्ष्मीकांत कुमार एवं सि० / 287 पप्पु पाल को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

बताया जाता है कि दोनों सिपाही एक विडियो में बालू लदे ट्रकों से अवैध पैसा वसूल करते दिख रहे थे। पुलिस ने विडियो क्लीप की प्रारंभिक जाँचोंपरांत आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने रिजर्व गार्ड के सि0 / 1113 लक्ष्मीकांत कुमार एवं सि० / 287 पप्पु पाल को निलंबित कर दिया है।

साथ ही इनके विरूद्ध भगवान बाजार थाना कांड संख्या 212 / 23, दिनांक- 24.05.2023, धारा-384 / 385 भा०द०वि० दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों सिपाही वर्तमान में फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

एसपी ने जनता से भी अनुरोध किया है कि किसी पुलिस पदा० / कर्मी द्वारा अवैध वसूली, रिश्वतखोरी आदि का Audio/Video साक्ष्य उपलब्ध होने पर सीधा पुलिस अधीक्षक, सारण के मो0नं0 9431822989 पर प्रेषित कर सकते है।

<span;>सीधा प्रेषित करने पर आपकी पहचान 100 प्रतिशत गोपनीय रखी जा सकेगी व जनता को प्रताड़ित कर रहे पुलिस पदा० / कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। जनता से अपील है कि ऐसे पुलिस कर्मियों की जवाबदेही तय करने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी  नगर कार्यकारिणी की प्रथम बैठक नगर अध्यक्ष  राजेश फैशन  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता, डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व दिप प्रज्वलित कर मंचासीन अतिथियों के द्वारा किया गया।

भाजपा के जिलाध्यक्ष रंणजीत कुमार सिंह ने कहा कि केंद सरकार के 9 वर्ष पूर्व होने पर जिला के प्रत्येक मंडल में सम्पर्क अभियान का कार्यक्रम होगा।  जिसमें बिहार में सारण अब्वल होगा।  बिहार के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का सारण में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।

मुख्य रूप से लोकसभा के संयोजक पूर्व शिक्षक प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष बेमिसाल जनहित मे है। उन्होंने आगामी कार्यक्रम के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया की 30 मई से 30 जून तक महासम्पर्क अभियान चलेगा। जिसमे संगठन के कार्यकर्ता घर घर जा कर जनमानस को केंद सरकार के जनहितकारी योजनाओं को बताएंगे व संगठन को हर घर में पहुचायेगे।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद्दी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ कर विश्व पटल पर विश्व का नेतृत्व कर रहा है। 

बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र शाह, शांतनु सिंह, सत्या सिंह, रंजन यादव, सुमन दुबे, बलवंत सिंह, मनोज सिंह, ममता मिश्रा , राकेश यादव, दिलीप चौरसिया, सुशील सिंह, सन्नी सिंह, अनूप यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन युवा नेता डॉ चरण दास व धन्यवाद ज्ञापन सन्नी सिंह उर्फ चंदु ने किया।

0Shares

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कहीं आपकी गाड़ी रद्द तो नही हो गई…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इण्टलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निधारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।

निरस्तीकरण

– मुजफ्फरपुर से 29 मई,2023 को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– प्रयागराज रामबाग से 29 मई,2023 को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन

– गोरखपुर से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– गोरखपुर से 26 से 31 मई,2023 तक चलने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– नकहा जंगल से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– गोरखपुर से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 29 मई,2023 को चलने वाली 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन

– नरकटियागंज से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– नरकटियागंज से 26 से 31 मई,2023 तक चलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– नरकटियागंज से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– नरकटियागंज से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– बापूधाम मोतिहारी से 30 मई,2023 तक चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

पुनर्निधारण

– रक्सौल से 26, 28 एवं 29 मई,2023 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– रक्सौल से 27 मई,2023 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– बापूधाम मोतिहारी से 28 मई,2023 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

नियंत्रण

– आनन्द विहार टर्मिनस से 27 मई,2023 को चलने वाली 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार-बगहा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 26, 27 एवं 28 मई,2023 को चलने वाली 15274 आनन्द बिहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस कप्तानगंज-बगहा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

– कामाख्या से 28 मई,2023 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रक्सौल – हरिनगर के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– बरौनी से 27,28 एवं 29 मई,2023 को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बेतिया-हरिनगर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

0Shares

आरपीएफ और जीआरपी की कारवाई में अंग्रेजी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित रेलवे सुरक्षा बल एवं छपरा राजकीय रेलवे पुलिस छपरा व ट्रेन एस्कॉर्ट कंपनी गोरखपुर के संयुक्त कार्यवाही में गाड़ी संख्या 15028 मौर्य एक्सप्रेस के विभिन्न कोचों से तीन तस्कर व भारी मात्रा में करीब एक लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

जिसपर जीआरपी छपरा में सुसंगत धाराओं के तहत मामला का पंजीकरण किया गया.

इस जांच अभियान का नेतृत्व सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा के द्वारा किया गया जिसमें निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक उपनिरीक्षक विजय रंजन मिश्रा, कॉन्स्टेबल रामजी यादव, कॉन्स्टेबल विजय प्रताप सिंह, सभी रेलवे सुरक्षा बल छपरा तथा थाना प्रभारी जीआरपी छपरा राजेश कुमार सिंह 7 स्टाफ द्वारा किया गया.

0Shares

उत्पाद विभाग की कार्रवाई से लोगों में आक्रोश, सड़क पर आगजनी कर किया प्रदर्शन

Chhapra: छपरा में उत्पाद विभाग टीम ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ की। इस दौरान बच्चे, बूढे और महिलाओं को भी बुरी तरह पीटा गया। और घर में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। शादी वाले घर में भी उत्पाद विभाग की टीम ने जमकर तोड़फोड़ की। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। गुस्साएं लोगों ने मुख्य मार्ग को बुरी तरह से जाम कर दिया और उग्र प्रदर्शन किया।

मामला छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेहियां गांव का है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब की चेकिंग करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम अचानक घर में घुस गयी और तोड़फोड़ करने लगी। पुलिस वालों ने घरवालों पर डंडा चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान घर के सदस्यों को बुरी तरह से पीटा गया। हद तो तब हो गई जब पिटाई के बाद घर में रखे फर्नीचर और अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस घर में कल बारात जानी थी वहां आज पूजा पाठ चल रहा था वहां भी घुसकर शादी के सामानों को बिखेर दिया गया।

यही नहीं शादी में आएं मेहमानों को भी पीटा गया। कई लोगों को गिरफ्तार करके पुलिस अपने साथ थाने ले गई है। पुलिस की इस रवैय्ये से गुस्साएं लोगों ने टोला चौक एनएच 722 और एनएच 19 के मिलन स्थल को बुरी तरह से जाम कर दिया और उग्र प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और अपने गुस्से का इजहार किया।

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि एक दिन पूर्व छापेमारी में गई टीम पर पथराव हुआ था। आज पुनः टीम छापामारी करने गई थी। दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। अन्य को बॉन्ड भरा कर छोड़ दिया गया है।

0Shares

आज का पंचांग
दिनाँक 25 /05/2023 गुरुवार, ज्येष्ठ शुक्लपक्ष षष्ठी, नक्षत्र पुष्य,संध्या 05:54 उपरांत अश्लेशा,चन्द्र राशि कर्क,सुबह 08:27 उपरांत कर्क ,विक्रम संवत 2080,सूर्योदय 05:00 सुबह,सूर्यास्त 06:33 संध्या, चंद्रोदय 09:33 सुबह,चंद्रास्त 11:32 रात्रि,लगन वृष 06:26 सुबह, उपरांत मिथुन लगन, चौघडिया ,दिन चौघड़िया,शुभ 05:01सुबह 06:42 सुबह,रोग 06:42 सुबह 08:23 सुबह,उद्देग 08:23 सुबह 10:05 सुबह ,चर 10:05सुबह11:47 सुबह,लाभ 11:47 सुबह 01:28 दोपहर, अमृत 01:28 दोपहर 03:10 दोपहर,काल 03:10 दोपहर 04:51 संध्या शुभ 04:51 संध्या 06:33 संध्या,राहुकाल,दोपहर 01:28 से 03:10 दोपहर, अभिजित मुहूर्त सुबह11:19 से 12:14 दोपहर, दिशाशूल दक्षिण

आज का राशिफल:

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। भेंट आदि की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में उन्नति के योग हैं।आपका अपने मित्रों के साथ संबंध मजबूत होगा व उनसे आपको कई क्षेत्रों में सहायता मिलेगी जो भविष्य में आपके काम आएगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। परिवार की समस्याओं की चिंता रहेगी। जो लोग रिलेशन में हैं उनका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा लेकिन किसी अनहोनी की आशंका मन में रहेगी।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
वाणी पर नियंत्रण रखें। अप्रत्याशित बड़े खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है, जोखिम न लें। अजनबी व्यक्ति पर विश्वास न करें। उदर विकार के योग के कारण खान-पान पर संयम रखें। स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का समय पढ़ाई में कम व आलस में ज्यादा बीतेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नए अनुबंधों का लाभ मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। पूछ-परख रहेगी। रुके कार्य बनेंगे। जोखिम न लें। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। रिलेशन में रह रहे लोगों का आज के दिन अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो सकती हैं।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। धनार्जन होगा। प्रमाद न करें। संतान के कार्यों से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।प्राइवेट जॉब में मीडिया में काम कर रहे लोगों को आज के दिन थोड़ा संभल कर कार्य करना होगा ।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मेहमानों का आवागमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। मान बढ़ेगा। जल्दबाजी न करें। जोखिम के कार्यों से दूर रहें। पराक्रम में वृद्धि होगी।स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा नही रहेगा जिस कारण आपको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं घेरे रख सकती हैं।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यापार-व्यवसाय में सावधानी रखें। वास्तविकता को महत्व दें। प्रयासों में सफलता के योग कम हैं। परिवार में कलह-कलेश का माहौल रह सकता है।यदि आप निजी नौकरी करते हैं तो आज ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
परिवार में कलह-कलेश का माहौल रह सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दु:खद समाचार मिल सकता है। चिंता बनी रहेगी।आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा। इस दौरान आप परिश्रम तो बहुत करेंगे लेकिन मनचाहे परिणाम नही मिलेंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
संतान के कार्यों पर नजर रखें। पूँजी निवेश बढ़ेगा। प्रचार-प्रसार से दूर रहें।रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। यदि आप संयुक्त परिवार में रहते है तो आज के दिन अनजाने में भी किसी के साथ उलझने से बचे क्योंकि कोई भी बात बड़ा विवाद का रूप ले सकती है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केशरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। बेरोजगारी दूर होगी। धन की आवक बनी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य न करें। सरकारी अधिकारियों के लिए आज का दिन ज्यादा काम लेकर आएगा किंतु इस समय आप अपना आपा खोने की बजाये धैर्य से काम करे।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शत्रु शांत रहेंगे। धनार्जन होगा। आज विशेष लाभ होने की संभावना है। आपके परिवार में ढेरों खुशियाँ लेकर आएगा व सभी के बीच आपसी स्नेह में बढ़ोत्तरी होगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। प्रमाद न करें। आपसी झगड़ा नहीं करे ऐसे में किसी बात को बढ़ाने की अपेक्षा उनसे खुलकर बात करे व कठोर शब्दों के इस्तेमाल से बचे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार सकमिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत सारण तटबंध का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार को मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत सारण तटबंध के 56 – 80 किलोमीटर का निरीक्षण किया गया तथा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवम् अंचलाधिकारी, तरैया तथा पानापुर को संयुक्त ग्रुप से निरीक्षण कर आक्राम्य स्थलों की सूची उपलब्ध कराने तथा सम्पूर्ण बांध पर हुए स्थाई, अस्थाई अतिक्रमणों की सूची संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को उपलब्ध कराकर अनुमंडल पदाधिकारियों के माध्यम से संदर्भित अतिक्रमणों को अविलंब हटाने का निदेश दिया गया.

जिला पदाधिकारी के द्वारा बांध के नीचे हो रहे मिट्टी के कटाव को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को दिया.

0Shares