जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक संपन्न

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को स्थापना शाखा से संबंधित मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में कुल 06 प्रस्तावित मामलों में 02 मामलों को स्वीकृत किया गया तथा शेष 04 मामलों में आवेदक से अनियोजन प्रमाण पत्र प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया.

साथ ही सामान्य शाखा से संबंधित मृत चौकीदारों-दफ़ादारों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई तथा कुल 15 प्रस्तावित मामलों में अनियोजन प्रमाण पत्र तथा संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्ट जांच प्रतिवेदन प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया.

0Shares

भागलपुर में ढह गया सीएम के 1700 करोड़ ड्रीम प्रोजेक्ट, पीके का तंज कहा नीतीश कुमार में दम है तो कैमरे पर कहकर दिखाएं कि लालू और उनका परिवार भष्टाचार में नहीं है लिप्त

Patna: बिहार के भागलपुर में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल रेत की तरह भरभराकर गिर गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों में चर्चा तेज है कि ये प्रोजेक्ट कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

विकास के नाम पर जनता से टैक्स के रूप में वसूली जा रही गाढ़ी कमाई की बर्बादी को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर मुखर होकर अपनी बात लगातार रख रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोग ये नहीं कहेंगे कि लालू ईमानदार हैं। लालू के लोग भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है। हमनें खुली चुनौती दी है नीतीश कुमार को की अगर आपमें दम है तो नीतीश कुमार कैमरा के सामने आकर एक लाइन कहकर दिखला दे कि लालू और उनके परिवार के लोग भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है। कोई अगर नीतीश कुमार से बुलवा दे कि लालू का परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है। इसके बाद लोग जो कहेंगे मैं मानने के लिए तैयार हूं। नीतीश कुमार ऐसा कह ही नहीं सकते, क्योंकि जीवनभर नीतीश कुमार ने अपनी राजनीति ही यही कहकर की है कि लालू भ्रष्ट हैं।

आज जिसने चोरी की है भ्रष्टाचार किया है उसके साथ जनता खड़ी नहीं है। बिहार में आज कोई उनसे सहानुभूति भी नहीं रख रहा है। बिहार में RJD की सरकार में भ्रष्टाचार नहीं हुआ है कोई कह सकता है? इन्होंने बिहार को खूब लूटा है।

0Shares

Chhapra:  सोनपुर थाना टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। 

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक जायलो कार पर सवार होकर चॉदमारी नाहर पुल की ओर आ रहे है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापामारी के क्रम में  अमित कुमार, पिता रमेश दास, सा० चित्रसेनपुर नाहर, नितेश कुमार उर्फ छोटू पिता वकील राय, सा० चित्रसेनपुर एवं आशुतोष कुमार उर्फ आशु, पिता रामलोचन सिंह, सा० चोसिया, सभी थाना-सोनपुर, जिला- सारण को पकड़ा गया।

पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाईल एवं एक जायलो कार को जब्त किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या – 441 / 23, दिनांक-03.06.2023, धारा-25 ( 1-बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स अधि0 दर्ज किया गया है।

 

0Shares

 5 जून को पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। बेशक कुछ वर्षो में लोगों में जागरुकता आई लेकिन मेरा मानना है ज्यादातर लोग पर्यावरण की समस्या का ठोस समाधान ढूंढने के बजाय सिर्फ अपने आप को जागरुक दिखाने की कोशिश करते हैं। पर्यावरण को बचाने के लिए एक दृढ़ संकल्प के साथ समाधान ढूंढने की आवश्यकता है। संकल्प करने के लिए हमारी योजनाओं में पृथ्वी की पर्यावरण को शामिल करना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

पर्यावरण को अपने संकल्पों में शामिल करने से हम हमारे समुदायों, समाज, पृथ्वी और ग्रह को लाभान्वित करते हैं। आज पर्यावरण के बिगड़ने से हमारे जीवन पर असर पड़ा है। इसमें मानव के साथ जीव जंतु, पहाड़, चट्टान, वायु मौसम सभी शामिल हैं। हमारे कार्यों का पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है इस पर हमें विचार करना चाहिए। प्रकृति के बारे में कुछ नया सीखें और जानें कि पर्यावरण और खुद को होने वाले नुकसान को को कैसे कम किया जा सकता है। हमें पेड़ पौधों को बचाना एवं पशु पक्षियों और पूरी पृथ्वी का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि हमारा भविष्य पर्यावरण ही तय करेगा।

हमें इस बारे में गम्भीरता से सोचना है और जिस जगह हम हैं वहीं से पर्यावरण को प्रदुषित होने से रोकना है। आज के समय यह महत्वपूर्ण हो जाता है जब कोविड ( कोरोना ) ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। यह सच है कि कोरोना को बिगड़ते पर्यावरण का इंडिकेटर ही समझना चाहिए क्योंकि शायद आज समय यह भी है कि हम इस बड़ी महामारी को अगर प्रकृति के साथ जोड़कर देखने की कोशिश करेगें तो ही आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं को कुछ हद तक रोक पाएंगे।

पानी का संकट आज सबसे बड़ा है। लेकिन अगर हम दृढ़ संकल्प लेते हैं तो हम इससे पार पा सकते हैं। सरकार ने भी इस समस्या के प्रति अपनी गम्भीरता स्पष्ट कर दी है। ऐसे में अब बारी समाज की है। भारत में प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता 140 लीटर है जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक दिन में प्रति व्यक्ति को 200 लीटर पानी उपलब्ध होना चाहिए। देश के 85 – 90 प्रतिशत गांव भूजल से अपनी आपूर्ति करते हैं। पानी का संरक्षण व उसकी बचत दोनों स्तरों पर जल संकट के स्थाई समाधान हेतु जहां तालाबों का पुनर्जीवित होना आवश्यक है वहां अति आवश्यक है कि वर्षा के प्रत्येक बूंद का हम संचयन करें एवं अनुशासित हो कर जल के उपयोग के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है।

वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। खुली हवा में सांस लेने के लिए वायु प्रदुषण को रोकने के लिए हमें खुद इसके लिए जिम्मेदारी लेकर दूसरों को भी जागरुक करना होगा। बढ़ते वायु प्रदुषण के कारकों में बढ़ते वाहन, आवासीय क्षेत्र व नजदीक में चल रहे उद्योग धंधे, खुले में पड़ी भवन निर्माण सामग्री, मानक के विपरीत चल रहे ईंट भट्टे, खुले में जलाए जा रहे प्लास्टिक – पॉलीथीन व कूड़ा है। प्रदुषण को रोकने के लिए सरकारी विभागों के साथ मिलजुलकर काम करने का संकल्प लेना ज़रुरी है। वायु की खराब गुणवत्ता का रिश्ता दिल की बीमारी, फेफड़े का कैंसर, दमा और सांस रोगों से है।

पॉलीथीन और एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के अंधाधुंध प्रयोग तीव्रता से पर्यावरण को नष्ट कर रहा है। यह हमारी भूमि पर कब्जा कर लिया है। गांव, कस्बों, और शहरों की इस्तेमाल किए गए सामानों से पटी पड़ी हैं जो मिट्टी में नही घुलता है और धीरे धीरे पानी में चला जाता है और कुछ दिनों के बाद विभिन्न तरीकों से यह समुद्र में चला जाता है जिससे समुद्री जीव जंतुओं को नुकसान पहुंच रहा है। पक्षियों से लेकर मछलियों और अन्य समुद्री जीवों तक हर साल प्लास्टिक से लाखों जानवर मारे जाते हैं। ज्ञात है कि लुफ्त प्रायः प्रजातियां सहित और लगभग हर प्रजातियों सहित लगभग 700 प्रजातियां प्लास्टिक से प्रभावित है। हमें इस नए साल में यह संकल्प लेना होगा कि एकल प्रयोग प्लास्टिक की इस्तेमाल न खुद करेगें और दूसरों को ऐसा करने से रोकेंगे।

जैव विविधता प्रत्येक राष्ट्र की विरासत के स्वाभाविक रुप से महत्तवपूर्ण रुप से महत्तवपूर्ण पहलू के रुप में और एक उत्पादक, स्थायी संसाधन के रुप मे देखी जानी चाहिए, जिस पर हम सभी अपने वर्तमान और भविष्य के कल्याण के लिए निर्भर है। जैव विविधता की रक्षा के लिए तत्काल कारवाई करने की आवश्यकता है। जैव विविधता से आशय जीवधारियों ( पादप जीवों ) की विविधिता से है जो दुनिया भर में हर क्षेत्र, देश और महाद्वीप पर होती है।
हमारे देश में पेड़ों की संख्या कम है।

इसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि लोगों के पास पौधारोपण करने का समय नहीं है। जब प्रदूषण जी का जंजाल बना हुआ है और शुद्ध हवा के लिए लोग तरस रहे हैं तो हर एक व्यक्ति को चाहिए कि वे वृक्षारोपण को बढ़ावा दे ताकि भावी पीढ़ी को शुद्ध हवा नसीब हो सके। पेड़ों के तनों से कार्बन डायऑक्साइड सोखने की अदुभूत क्षमता है। हरियाली के अभाव मे यही कार्बन उत्सर्जन वायु मंडल में जाकर मौसम को गड़बड़ा रहा है। हम संकल्प लें कि धरती की हरियाली को कम नहीं होने देंगे।

लेखक प्रशांत सिन्हा पर्यावरणविद हैं

0Shares

Chhapra: जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक सर्किट हॉउस  में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में एवम सारण प्रमण्डल कार्यक्रम प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार की उपस्थिति में हुई।

प्रमण्डल प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता करेगे। पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया। पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कहा कि भाजपा जुमलेबाज पार्टी है और आरक्षण विरोधी है। 

प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में आप कार्यकर्ता के बदौलत सारण जिला के दोनों लोकसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी।  प्रदेश द्वारा नियुक्त तरैया विधानसभा प्रभारी सह पूर्व विधायक हेमनारायण साह, गरखा विधानसभा प्रभारी सह पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, छपरा विधानसभा प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, इरशाद आजाद, अमनौर विधानसभा प्रभारी इंद्रदेव पटेल, परसा विधानसभा प्रभारी सुरेंदर राजभर ने कार्यकर्ता को सम्बोधित किया।

बैठक में मुख्य रूप से आनन्द किशोर सिंह, सतेंदर कुमार, राजेश त्यागी, जयप्रकाश यादव, डॉ0 दिनेश कुशवाहा, महेशवर प्रसाद चौधरी, महेश सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, पशुप्तिनाथ पटेल, गुड्डा सिंह, मनोज पटेल, चंद्रभूषण पंडित, कुसुम देवी, चांदनी सिंह, सतीश कुमार शर्मा, ई0 प्रभास शंकर, सुधीर कुमार अकेला, इम्तेयाज परवेज, छठीलाल प्रसाद, बर्जेश सिंह, लालमुनी देवी, रवि प्रकाश, गुड्डू खान, मो0 परवेज, कुसुम रानी, कुमारी गुड्डी जायसवाल, जहागीर आलम मुन्ना, कंचन देवी, दिगंबर तिवारी पवन वर्मा, प्रशांत बजरंगी, रमेश किशन कुशवाहा,आनत गोंड उपस्थित थें। 

0Shares

Chhapra: शहर के मालखाना चौक के समीप समाजसेवी अजीत सिंह के आवास पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों और आम लोगों  से विधान पार्षद ई० सच्चिदानंद राय ने मुलाकात की। इस दौरान जन सुराज के विजय सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। 

अजित सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान सारण जिले की जन समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान मालखाना चौक रोड का पुनर्निर्माण कराने को लेकर आग्रह किया गया। साथ ही साथ लोगों ने कई अन्य समस्याएं उनके समक्ष रखीं।  जिसके बाद सच्चिदानंद राय ने लोगों की समस्याओं को तुरंत निष्पादन के लिए आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि मालखाना चौक रोड जलजमाव को देखते हुए सड़क का पुनर्निर्माण के लिए तुरन्त कार्य किया जाएगा.

 

 

 

0Shares

Chhapra:  यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 15028/15027 गोरखपुर- हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को तत्काल प्रभाव से 04 जून ,2023 से दाउदपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है ।

फलस्वरूप आज 04 जून,2023 से गाड़ी सं-15028 गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस ने दाउदपुर स्टेशन पर 10.38 बजे पहुंचकर दो मिनट के ठहराव लेकर 10.40 बजे प्रस्थान किया । इसी प्रकार वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15027 हटिया- गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी दाउदपुर स्टेशन पर 12.04 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.06 बजे प्रस्थान किया ।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं-15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को 04 जून,2023 से सीवान-छपरा रेल खण्ड पर स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है ।

रविवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिगरीवाल ने हरी झंडी दिखा कर मौर्य एक्स्प्रेस को रवाना किया। 

 

 

 

0Shares

Chhapra: सारण के मॉझी थाना क्षेत्र के रेवलटोला मनपुरा के पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय,

की अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

बताया जा रहा है कि मुबारकपुर से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौटने के क्रम में ग्राम रेवलटोला के पास मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तथा मॉझी थानाध्यक्ष द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल की जॉच की गई है। साथ ही विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस हत्या कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।

उक्त घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों का चिन्हित कर गिरफ्तारी एवं अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान हेतु पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सारण के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया है ।

SIT द्वारा घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र संगठन सारण व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मिशन लाईफ यानी पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली संबंधित जागरूकता अभियान अंतर्गत मिलेट्स मेला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के निर्देशानुसार सारण एकेडमी हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में चित्रकला, नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिताओं एवं अन्य आई ई सी मटेरियल के माध्यम से युवाओं ने विभिन्न मिलेट्स की उपयोगिता एवं स्वास्थ्य लाभ संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्शाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता सारण डॉक्टर गगन, रामकृष्ण मिशन छपरा के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, पूर्व एन एस एस समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, महिला हेल्पलाइन की परियोजना निदेशक मधुबाला, सारण एकेडमी के प्रधानाचार्य एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।

स्टाल प्रदर्शनी अंतर्गत युवाओं ने मिलेट्स से निर्मित बहुत सुंदर विभिन्न आर्ट एंड क्राफ्ट्स बनाये थे। जिसे उन्होंने आगत अतिथियों को भी उपहार स्वरूप भी भेंट किया। साथ ही मिलेट्स से विभिन्न पारंपरिक खाद्य पदार्थ जैसे कुटकी की खीर, चने के लड्डू, मूंग की सब्ज़ी, बाजरा की कचोरी, मडुआ का केक, बेसन का हलवा, कटहल की सब्ज़ी, ज्वार से निर्मित खाद्य पदार्थ आदि कई तरह के मिलेट्स से निर्मित खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।  जिसे उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया।

स्टाल प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार कल्पना चावला ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार जीनियस मिलेट्स ग्रुप एवं तृतीय पुरुस्कार मडुआ ग्रुप को मिला। पेंटिंग में प्रथम गुड़िया कुमार सिंह, द्वितीय विष्णु प्रिया, तृतीय नंदनी साव, नारा लेखन में प्रथम मुस्कान कुमारी, द्वितीय काजल कुमारी, तृतीय लक्की कुमारी रहीं।

सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन ने अपने संबोधन में नेहरू युवा केन्द्र सारण द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं सभी को मिलेट्स द्वारा स्वास्थ्य लाभ एवं उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र सारण के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव, स्वयंसेवक प्रीत कुमार, विवेक कुमार सिंह, धीरज कुमार, विद्यालय के छात्र छात्राएं, शिक्षकगण, विभिन्न मीडियाकर्मी समेत भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका कंचनबाला द्वारा किया गया।

0Shares

Chhapra: प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने पकड़ा और करा दी शादी। जी हाँ, सही पढ़ा आपने यह मामला है सारण जिले के परसा प्रखंड क्षेत्र का। जहां ग्रामीणों द्वारा प्रेमी युगल की शादी कराने का मामला सामने आया है। मामला सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव पंचायत के चकसहबाज गांव का है।

बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसका प्रेमी गाँव में पहुंचा था। प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी पर जब परिजनों और ग्रामीणों की नजर पड़ी तो प्रेमी को पकड़ लिया। फिर क्या था बिना शुभ मुहूर्त के ही दोनों की झटपट शादी करा दी गई।

मिली जानकारी अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी स्वर्गीय मन्शी सिंह का पुत्र मनीष कुमार का बीते चार सालों से चकशहबाज गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह का पुत्री आरती कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम के परवान चढ़ने पर दोनों आपस में लुक छुप कर एक दूसरे से मिलने लगे। साथ ही मोबाइल पर भी बातें होने लगी। इसी क्रम में बुधवार की रात प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जा पहुंचा था। इस बीच लड़की के परिजनों को दोनों के मिलने की भनक लग गई। ऐसे में उन्होंने ग्रामीणों की मदद से युवक को पकड़ लिया।

इसके बाद प्रेमी युवक मनीष की जमकर पिटाई भी कर दी गई। इसके बाद गांव में परिजनों ने पंचायत लगवाई। जिसके बाद पंचायत ने परिजनों को समझा बुझाकर शादी कर देने का निर्णय दिया। इस शादी के लिए मनीष लगातार मना करता रहा। प्रेमी युवक को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने झटपट शादी का मंडप तैयार करा कर दोनों की शादी करा दी। दोनों की जबरन शादी कराने का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। लड़के के परिजनों को इस के बारे में जानकारी हुई। वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने लड़के को लड़की वालों के चुंगल से छुड़ाने का प्रयास किया। मगर लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ लड़की को विदा कराया। मिली जानकारी के अनुसार जिन प्रेमी युगल की जबरन शादी कराई गई है। वह पहले से ही परिचित हैं और दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार भी हैं। जिस कारण इनका एक दूसरे के यहां आना-जाना लगा रहता था और फोन पर भी इनकी बात होती थी।

0Shares

Chhapra: गंगा, सरयू और सोन के संगम पर स्थित चिरांद के गंगा घाट पर  ज्येष्ठ पूर्णिमा की धवल चांदनी रात में  3 जून को गंगा महाआरती के साथ कला व संस्कृति की अद्भुत धारा प्रवाहित हो उठेगी। सरयू जयंती के अवसर पर चिरांद का यह वार्षिक समारोह इस बार भव्यता व दिव्यता को अद्भुत इतिहास रचेगा।

समारोह के मुख्य वक्ता गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व प्रसिद्ध चिंतक  रामाशीष  होगें। वही समारोह के मुख्य संरक्षक अयोध्या से पधारे लक्ष्मण किलाधीश श्रीश्री 1008 महंत श्री मैथिली रमण शरण जी महाराज होंगे। चिरांद विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमरेंद्र नारायण सिह उपाख्य लल्लू जी करेंगे।

इस अवसर पर चिरांद विकास परिषद के अध्यक्ष कृष्ण कांत ओझा एवं गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री  रामाशंकर सिन्हा द्वारा गंगा गरिमा रक्षा संकल्प व चिरांद चेतना जागरण योजना पर प्रकाश डाला जाएगा। 

विश्व का दुर्लभ पूरातात्विक नगर चिरांद भारत की सांस्कृतिक विरासत से जगमगा उठेगा। इस भव्य सांस्कृतिक व आध्यात्मिक समारोह का शुभारंभ काशी के 11 आचार्यों की टोली द्वारा संगीतमय शास्त्रीय गंगा महाआरती से होगा। इस बार इस समारोह में सारण व बिहार के नवोदित बाल कलाकारों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं सारण की सांस्कृतिक विरासत को जीवंतता प्रदान करने वाली झांकी प्रस्तुति भी होगी। इस प्रचंड गर्मी में गंगा को स्पर्श करते शीतल पवन के सान्निध्य में पूरी रात लोग लोक के साथ ही शास्त्रीय प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे।

चिरांद विकास परिषद ने बाल कलाकर रौनक के साथ ही डा. राजीव रंजन, अखिलेश्वर कुमार पाण्डेय, राजकिशोर सिंह विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को चिरांद रत्न सम्मान देने का निर्णय लिया है।

इस बार के गंगा आरती में शंख व विशाल डमरू के वादन से काशी हरिद्वारा जैसे आध्यात्मिक माहौल बनेगा। वहीं सत्यम कला मंच के निदेशक संदीप सौरभ के संयोजन में बिहार व यूपी के प्रसिद्ध गायक व वादक भव्य भाव-भक्ति जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर भारतीय शास्त्रीय गीत-संगी व नृत्य का भी आयोजन किया गया है। वहीं सारण के प्रसिद्ध कलाकार राहुल व नारायणजी के संयोजन में समूह नित्य व सांस्कृतिक झांकी की प्रस्तुति होगी। सुदर्शन राय की टोली भिखारी ठाकुर की कृति की नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेगी। वहीं बाल कलाकार शाम्भवी शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत करेगी।

कार्यक्रम के संयोजक धनंजय मिश्र ने बताया कि चिरांद के इस पवित्र मंच से भारत की सांस्कृतिक विरासत साकार होगी। विश्व के दुर्लभ पुरातात्विक धरोहर सारण के चिरांद महोत्सव में इस वर्ष प्रकृति के सान्निध्य में विकास की संस्कृति जीवंत होगी। डेढ़ दशक की अनवरत यात्रा के बाद चिरांद महोत्सव में गंगा महाआरती, गंगा गरिमा रक्षा संकल्प के साथ सारण के लोक व शास्त्रीय कलाकार गंगा के आंचल में पलने वाली समृद्ध सभ्यता व जीवन पद्धति से साक्षात्कार करायेगे। चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि चिरांद एक ऐसा प्राचीन स्थल है जहां जलसंरक्षण एवं प्रकृति की अनुकूलता के साथ सुखद एवं आनंदपूर्ण जीवन व्यवस्था का प्रमाण मिला है।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के द्वारा मानसून से आने से पहले बड़े पैमाने पर मुख्य और गली मुहल्लों के नालों की सफाई का अभियान शुरू किया गया है। निगम के आयुक्त के निर्देश पर मिशन 40 अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से 40 दिनों के अंदर नालियों की सफाई कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ऐसे में गली मुहल्लों में नगर निगम के कर्मी पहुँच रहें हैं। सफाई अभियान के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी अतिक्रमण के कारण उत्पन्न हो रही है। निगम क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने नालियों पर अतिक्रमण कर लिया है। कहीं छज्जा जो कहीं सीढ़ियाँ बना दी गई हैं। जबकि निगम के क्षेत्र में सीढ़ी या छज्जा का निर्माण नहीं किया जा सकता है। ऐसे में नालों की सफाई में दिक्कत हो रही है।  साथ ही स्थानीय निवासी नगर निगम के कर्मियों से उलझ भी जा रहें हैं। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण खास कर नालियों के ऊपर अवैध निर्माण को हटाने को लेकर फिलहाल तो कोई अभियान नहीं शुरू किया है पर जिस प्रकार से सफाई में अतिक्रमण बाधक साबित हो रहा है, वैसे में ऐसा प्रतीत होता है कि जल्द ही ऐसे अतिक्रमण पर कार्रवाई हो सकती है।   

वहीं दूसरी ओर छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा मुख्य नाला की सफाई का औचक निरीक्षण गुरुवार को किया गया।  निरीक्षण के क्रम में जजेज् कॉलोनी से होते हुए गांधी चौक, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज से सटे सभी मुख्य नाला की साफ-सफाई का निरीक्षण किए।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों मजदूरों एवं संसाधन लगाकर मिशन 40 के तहत सफाई कराई जा रही है।  उन्होंने सफाई निरीक्षक एवं सफाई जमादार को निर्देश दिया कि 15 जून के पहले सभी मुख्य नाला की साफ-सफाई पूर्ण रूप से हो जानी चाहिए, ताकि मानसून आने पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो।  साथ ही जहां ज्यादा जल जमाव हो रहा है उस जगह को चिन्हित कर कार्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।  ताकि बारिश होने के उपरांत 2 घंटे के अंदर उस जलजमाव को निकाला जाए।  उसके लिए की क्यू आर टी टीम का गठन किया गया है। 

गठित टीम सभी वार्डों में जहां जल जमाव हो रहा है उसका रिपोर्ट कार्यालय को जमा कर रहे हैं।  बारिश होने के बाद जलजमाव होने पर तुरंत उसको सक्शन मशीन या पंप मशीन के द्वारा पानी का निकासी किया जा सके। नगर आयुक्त ने निगम कर्मियों को मिशन 40 के तहत सफाई को युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिया है।

      

0Shares