लायंस क्लब छपरा सारण ने डेंटल चेकअप कैंप का किया आयोजन

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा शुक्रवार को गांधी चौक बिचला तेलपा स्थित एक विद्यालय में निःशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया। दंत चिकित्सक लायन डा. संतोष कुमार ने लगभग तीन सौ बच्चों के दांतों का चेकअप किया। उन्होंने बच्चों को अपने दांतों की देखभाल, बीमारियों से बचाव के टिप्स दिए।

उन्होंने कहा कि चेहरे खूबसूरती के साथ अच्छी सेहत का संबंध सुंदर व स्वस्थ्य दांतों से है। उन्होंने कहा कि किसी भी मायने में नेचुरल दांत कृत्रिम दांत कोई मुकाबला ही नहीं। कृत्रिम दांत चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के साथ भोजन चबाने में मदद कर सकता है लेकिन नेचुरल दांत से भोजन का मिलने वाला स्वाद कृत्रिम दांत से नहीं मिल सकता। शरीर के अन्य अंग के साथ दांतों की हिफाजत किया जाना कहीं आवश्यक है।

मौके पर सभी बच्चों को क्लब के द्वारा नि:शुल्क दवा, टूथ ब्रश, माउथ फ्रेशनर एवं पेस्ट का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, डा यू के पाठक, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, सुधीर कुमार, आशुतोष शर्मा, अमर कुमार, गणेश पाठक, जगदीश शर्मा, पीआरओ साकेत श्रीवास्तव, विजय कुमार, बृजेंद्र किशोर, सुभाष कुमार, सुमित चांदगोठिया, प्राचार्या जोगीता मित्रा, शिक्षक मनीष सोनी, रोहिणी वर्मा, आशीष कुमार सिंह आदि मौजूद रहें।

0Shares

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत अपील की डीएम ने की सुनवाई

Chhapra: शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 के तहत कुल 19 अपीलाथिॅयों के द्वारा किए गए द्वितीय अपील वाद की सुनवाई समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

जिला पदाधिकारी के द्वारा कुल 19 विभिन्न तरह के मामलों के लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामलों की द्वितीय अपील की सुनवाई कार्यालय कक्ष में परिवादकर्ता के उपस्थिति में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित पदाधिकारियों के उपस्थिति में की गई।

इनमें से 10 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित करते हुए शेष 09 मामलों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से प्रतिवेदन की मांग करने का आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

0Shares

सारण जिला 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

राजेंद्र स्टेडियम छपरा में जुटे 20 प्रखंड के सात सौ अधिक खिलाड़ी

Chhapra: कला संस्कृति एवम युवा विभाग , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 4 दिवसीय सारण जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज राजेंद्र स्टेडियम छपरा में हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने रंग बिरंगे गुब्बारा का गुच्छा आसमान में उड़ाकर किया। प्रतियोगिता उद्घाटन में शामिल 20 प्रखंड के सात सौ से अधिक खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है । अनुशासन एवं आपसी सद्भाव से प्रतिभागी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेल में हिस्सा ले।

मौके पर वरीय उपसमाहर्ता विशेष कार्य पदाधिकारी मनीष कुमार एवम बिहार भारोतोलन संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे। आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी ने किया।

प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि 20 प्रखंड से सात सौ से अधिक स्कूली प्रतिभागी एथलेटिक्स, कबड्डी, खो खो, फुटबॉल, वॉलीबाल, क्रिकेट, हैंडबॉल, योगा, कुश्ती , वूशु , भारोतोलन, ताइक्वांडो, शतरंज, रग्बी, बैडमिटन की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है ।जो राजेंद्र स्टेडियम के अलावे विभिन्न खेल मैदान में आयोजित है।

उद्घाटन समारोह का संचालन संजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर सभी खेल संघ के सचिव एवम अध्यक्ष उपस्थित थे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रतिनियुक्ति संयोजक एवम तकनीकी पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार सिंह, यशपाल सिंह, गौरीशंकर, सुनील कुमार सिंह, किशोर कुणाल, पंकज कुमार चौहान, मृत्युंजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुशील सिंह, निलाभ गुंजन, सूरज कुमार, सकलदीप सिंह, विकास कुमार, विनय पंडित, रूपनारायण, नीलिमा सिंह, शिवानी सिंह, रंजना कुमारी, लवली कुमारी, मृणाल कुमार, अमित कुमार गिरि, खुर्शीद आलम, कुंदन कुमार सहित अन्य थे।

खेल परिणाम

800 मीटर दौड़ बालिका अंडर 17

प्रथम नेहा कुमारी अमनौर , द्वितीय काजल कुमारी मढ़ौरा, दीपशिखा कुमारी मशरक

बालिका अंडर 19

प्रथम स्वाति कुमारी अमनौर , द्वितीय मनीषा कुमारी बनियापुर, तृतीय करीमा कुमारी नगरा

बालक अंडर 17

प्रथम आदित्य कुमार अमनौर, द्वितीय अनीश चौरसिया बनियापुर, मुकेश कुमार बनियापुर

गोला प्रक्षेपण

बालिका अंडर 17

प्रथम सुरबंदिता सिंह छपरा, द्वितीय दूजा कुमारी मशरक, तृतीय रूबी कुमारी

बालिका अंडर 14 प्रथम श्वेता कुमारी, द्वितीय रीमा कुमारी मशरक, करिश्मा कुमारी

ऊंची कूद बालिका अंडर 14

प्रथम आराध्या कुमारी, द्वितीय अनीशा कुमारी तृतीय मुस्कान कुमारी,

बालिका अंडर 17 

प्रथम पलक कुमारी, द्वितीय श्रेया कुमारी, तृतीय अंतरा कुमारी,

भारोतोलन बालक 49 किलो में

अमरनाथ कुमार, अमनदेव , सत्वी कुमार, बालिका 40 किलो में

मानसी सिंह, चांसी कुमारी

55 किलो में

दीप शिखा कुमारी, करिश्मा कुमारी शामिल थी।

0Shares

एबीवीपी ने राजेंद्र कॉलेज में उद्यमिता प्रोत्साहन संवाद का किया आयोजन

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में उद्यमिता प्रोत्साहन संवाद आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्रा, अभाविप के नगर अध्यक्ष प्रो.अनुपम कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य रवि पांडे ने संयुक्त रूप से किया।

लोकनायक जयप्रकाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी छपरा के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे युवाओं से चर्चा कर युवाओं को स्वावलंबन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने तथा मैं इतिहास के साथ में स्टार्टअप करने के बारे में मार्गदर्शन किया।

इसी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख अवधेश की किशोर मिश्रा ने भारत के इतिहास कारी गौरव से परिचित कराया और बताया कि किस प्रकार से भारत निर्यातक पूरा करता था आज पुणः उसे गौरव को प्राप्त करना ही युवाओं का लक्ष्य हो।

राजेंद्र महाविद्यालय के प्रचार्य डॉक्टर सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों को कॉलेज कैंपस से निकलने के बाद ऐसे रोजगार की व्यवस्था करना होगा जिसमें वह अधिक साधन लोगों को रोजगार देने में सक्षम है। उद्यमिता से ही देश समाज का भला हो सकता है।

इस मौके पर विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज यादव, राजेंद्र कॉलेज अध्यक्ष अंशु कुमार, तरन्नुम बानो, आशीष अनुप्रिया, ममता, पुष्पा, दिव्या विवेक कुमार अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: एवीएम वेयरहाउस में चल रहे एफएलसी कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इसीआईएल अभियंताओं से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने एफएलएसी के लिए सुबह नौ से संध्या सात तक का समय सुनिश्चित किया है। इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाना चाहिए। इससे मशीनों की जांच त्रुटि रहित होगी।

उन्होंने प्रवेश द्वार पर रखे गए लॉगबुक में अपनी प्रविष्टि करते हुए उसकी जांच की। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीसीओ प्रेम कुमार शर्मा को निदेश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति का आईकार्ड या पास जांचे बिना अंदर नहीं आने दें। वहीं इंट्री और एक्जिट दोनों का समय अंकित कर हस्ताक्षर को सुनिश्चत करें। उन्होंने प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल की उपस्थिति चेक किया। उन्हें हिदायत दिया कि रोस्टर के अनुसार प्रवेश द्वार पर संत्री ड्यूटी सुनिश्चित करें। प्रत्येक आगंतुक को मेटल डोर डिटेक्टर से होकर जाने और जांच को बिना चूक के सुनिश्चित करें। उन्होंने राजनीति दलों के प्रतिनिधि के उपस्थिति के विहित प्रपत्र की जांच की.

उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त दलों की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। एफएलसी ओके मशीनों का भंडारण चेक करते हुए उन्होंने उन्हें बॉक्सवार और रैकवार रखने तथा फ्लोर चार्ट लगाने का आदेश दिया। ताकि रेंडेमाइजेशन के समय मशीन का सेग्रिगेशन होने पर उसका वितरण सरलता से हो सके।

मौके पर मौजूद अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम ने आयोग के एसओपी के अनुपालन को सुनिश्चत करने का निदेश दिया। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने मशीनों को हैंडल विद केयर के अनुसार मूवमेंट करने को कहा। निदेशक डीआरडीए बालदेव चौधरी ने आयोग के डस्टफ्री माहौल में एफएलसी करने के निदेश का अनुपालन करने को कहा. उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने एलएलसी में किए जा रहे सभी कार्रवाइयों की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, अजय सिंह आरजेडी के सुनील कुमार, एलजेपी (रा) के दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

हिन्दू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि का व्रत आश्विन मास के शुक्लपक्ष के प्रतिपदा तिथि से आरंभ होकर नवमी तिथि तक यानि पुरे 9 दिन तक चलने वाला यह शारदीय नवरात्रि का व्रत बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

प्रतिपदा के दिन प्रातः काल यानि ब्रह्म मुहूत से माँ दुर्गा का पूजन का शुरुआत आरंभ होता है. प्रायः हिंदू परिवार के सभी घरों में घट की स्थापना यानी कलश स्थापना किया जाता है. शारदीय नवरात्रि में माता का पूजन बड़े ही धूम -धाम से मनाया जाता है. माता के नवरूप का पूजन अलग -अलग दिन को अलग -अलग रूप में किया जाता है।माता के नवरूप के पूजन करने से परिवार में बने हुए सभी कष्ट दूर हो जाते है.

ऐसे में नवरात्रि साल में चार बार पड़ती है. चैत, अषाढ़, आश्विन और माघ मास इन मास में पूजन करने से परिवार में बने हुए सभी दोष दूर होते है.

माता की कृपा आपके ऊपर भरपूर बनी रहती है. इस दिन घर में कलश स्थापना करके दुर्गासप्त्शी का पाठ 9 दिन तक किया जाता है. साथ में अन्य देवी देवता का पूजन किया जाता है. नवरात्रि के अंतिम दिन पाठ समाप्त करके पाठका हवन करे. उसके बाद बाद में कुआरी कन्याओ को भोजन कराये.

कब है कलश स्थापना

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
15 अक्तूबर 2023 दिन रविवार समय सुबह 11 :12 मिनट से लेकर 11:58 मिनट तक यह मूहूर्त अभिजीत मूहूर्त होता है इस मूहूर्त में कलश का स्थापना करना बहुत ही सौभाग्यपूर्ण होता है.

प्रतिपदा तिथि का आरंभ 14 अक्तूबर 2023 की रात्रि 11 :24 मिनट से
प्रतिपदा तिथि समाप्ति 16 अक्तूबर 2023 रात्रि 12 :32 में
इस वर्ष कलश स्थापना का प्रतिपदा तिथी है. वह पूरे दिन बन रहा है जो कल्याणकारी है.

कलश स्थापना कैसे करे

पूजनकर्ता सुबह उठकर नित्य क्रिया से निर्वित होकर स्नान करे स्वस्छ कपड़ा या नया कपडा लाल रंग का धारण करे.गंगाजी से मिट्टी लाए या स्वच्छ स्थान का मिटटी हो. मिट्टी को पूजा वाले स्थान में रखे. जहां पूजा करनी हो. कलश जहा पर रखने की है मिट्टी में सप्तधान्य मिलाए या जौ मिलाकर रखे. उसके ऊपर मिटटी का कलश या पीतल ,तांबे का लोटा रखे.उसमे जल डाले, या गंगाजल डाले,कलश के ऊपर नारियल लाल कपडा में लपेटकर रखे.कलश पर स्वस्तिक बनाये.कलश को लाल कपडा से लपेट दे. कलश के ऊपर चंदन, कुमकुम,हल्दी चढ़ाये.कलश में सर्व औषधि डाले ,सुपारी डाले.फिर हाथ जोरकर कलश का प्रार्थना करे.फिर गणेश जी के साथ सभी देवी देवताओं का आहवान करे उनका पूजन करे.

दुर्गा जी पूजन कैसे करे 

छोटी चौकी ले उसके ऊपर लाल रंग या पिला रंग के कपडा बिछा दे जो माता के आसन रहेगा.उसके उपर माता का प्रतिमा या फोटो रखे .माता को वस्त्र चढ़ाये ,चंदन लगाये ,फूलमाला चढ़ाये ,फिर अखंड दीप जलाये .अगरबती दिखाए .नैवेद में ऋतुफल फल के साथ में पकवान चढ़ाये .पान के पता लौंग इलायची का भोग लगाये.उसमे तुलशी के पता डाले ।

दुर्गा पूजन तथा कलश पूजन करने के लिए पूजन सामग्री

रोड़ी, सिंदूर, पान, सुपारी, रक्षा के सूत, गंगाजल, रुइबती, चावल, कपूर लौंग, इलाइची, माचिस, पान के पता, लाल कपडा, पिला चंदन, फुल, गुड, शहद, दही, दूध, शक्कर, पंचमेवा, फल, मिठाई, जनेऊ, पक्का केला, ऋतुफल, काजल, दिया, थाली पूजन के लिए, पूजन के लिए पीतल का लोटा, आसानी, दुर्गा चालीसा का पुस्तक या दुर्गासप्त्शी का पुस्तक, पंचमामृत के लिए गाय का दूध, दही, श्रृंगार के सामान, आम के पता, दुर्वा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार आईएएस के द्वारा समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। बैठक में बोर्ड/सशक्त स्थायी समिति की बैठक दिनांक 29/08/2023 को लिए गये निर्णय के अनुपालन में समीक्षात्मक बैठक की गयी।

बैठक में साफ सफाई एवं जल जमाव पर विचार विमर्श किया गया। शहर के सभी वार्डो मे साफ सफाई ससमय एजेंसी के द्वारा कराई जा रही है। एजेंसी के माध्यम से शहर के सभी मुख्य सडको एवं वार्डो मे सफाई कराई जा रही है। जिस वार्डो मे जल जमाव हो रहा है उसको मोटर लगाकर पानी की निकासी की जा रही है।अन्य जगह जल जमाव हमेशा हो रहा है वहा नगर प्रबंधक को आदेश दिया गया कि उस जगह को चिन्हित करके उस स्थल का स्थायी समाधान निकाले और कार्यालय को सूचित करे।

कार्यकारी महापौर रागिनी कुमारी द्वारा सुझाव दिया गया कि सभी धर्मिक स्थल से फुल एवं प्रसाद फेका जाता है उसकी सफाई कराने पर चर्चा हुई। जिसके लिए प्रत्येक रविवार को मस्जिद एवं मंदिर मे साफ सफाई कराई जा रही है।

EESL के प्रतिनिधि सशक्त स्थायी के बैठक मे शामिल नहीं हुए थे। EESL के द्वारा 20 सितमबर 2023 तक कार्य नहीं किया जाता है तो उसके ऊपर कारवाई के लिए कठोर निर्णय लिया जायेगा।।जिसके अनुपालन मे एजेंसी को 20 सितम्बर 2023 के बाद कार्य को बंद करवा दिया गया है।जिसके लिए अभय कुमार कनीय अभियंता को आगे कि कारवाई के लिए आदेश दिया गया।

नल जल के योजना पर चर्चा हुई। जिस वॉर्ड मे नल जल का कनेक्शन नहीं हुआ है उस वॉर्ड मे जल्द से जल्द नल जल का कनेक्शन कराने हेतु बुड्को को आदेश दिया गया।

सभी वार्डो मे खराब चापाकल की मरम्मती के लिए दोनो कनीय अभियंता को आदेश दिया गया।

बैठक मे उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, निराज झा, सहायक अभियंता कुंदन कुमार, राज श्री, कनीय अभियंता अभय कुमार, नविन कुमार, लेखापाल उपेंद्र कुमार यादव, प्रधान लिपिक तारकेश्वर नाथ मिश्रा उपस्थित थे।

0Shares

जब लोकनायक ने किया था सिंहनाद, तो हिल उठी थी तानाशाह सरकार की नींव : डॉ सी एन गुप्ता 

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण का सिहनाद आज भी लोगों के जेहन में जीवंत है क्योंकि उन्होंने आजादी की दूसरी लड़ाई की अगुवाई करते हुए 1974 में स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में कहा था सिंहासन खाली करो कि जनता आती है. तत्कालीन तानाशाह सरकार के खिलाफ उन्होंने बिगुल फूंका था और इसमें सफलता भी मिली थी. उपरोक्त बाते छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कही. मौका था सिताबदियारा में जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने वर्त्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की जेपी कभी भी सत्ता की चाहत नहीं रखते थे लेकिन बिहार के उनके अनुयायी नेता सत्ता के लिए किस हद तक चले जाते है ये देखने को मिलता है.

छपरा विधायक ने इशारों-इशारों में जेपी के चेलों को निशाने पर लिया। उन्होंने साफ कहा कि जिन लोगों ने जेपी के सिद्धांतों पर चलने की बात की. आज कांग्रेस की गोद में खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जेपी की मूर्ति लगाने का निर्णय कैबिनेट में लिया था जो विगत वर्ष ही पूरा हुआ.

छपरा विधायक केंद्र सरकार की योजनाओं को जेपी से जोड़ते हुए कहा कि गरीबों के कल्याण का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब महिलाओं को रसोई में धुएं से निजात दिलाई. उन्होंने ये भी कहा कि घर-घर बिजली पहुंचाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में सर्वोदय और समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाला बताया. इस दौरान भाजपा के जिला प्रवक्ता धर्मेंदर चौहान ने कहा कि जेपी के कारण ही देश में गैर कांग्रेस की सरकार बनी.

इस दौरान जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व जिला महामंत्री श्रीनिवास सिंह, छपरा नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, रिविलगंज सदर मण्डल एवं नगर मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी वारसी एवं सतेंद्र शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता चंदन सिंह, करण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चियों के साइकिल रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Chhapra: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में जिलाधिकारी सारण के द्वारा स्कूली बच्चियों के साइकिल रैली को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की सशक्त बालिकाओं से ही सशक्त समाज का निर्माण हो सकता है। यह साईकिल रैली समाहरणालय परिसर से थाना चौक होते हुए राजकीय कन्या विद्यालय तक गयी। इस अवसर पर 100 स्कूली बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया तथा महावारी स्वच्छता प्रबंधन, अनेमिया, भ्रूण हत्या इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी ।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन सभी प्रखण्ड में बीडीओ एवं सी डी पी ओ के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, DPO समग्र शिक्षा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर छपरा, DHEW के जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, वन स्टॉप सेन्टर की केंद्र प्रशासक, जिला समन्वयक पोषण अभियान, विभिन्न विद्यालयों प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रायोजित लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती प्रो डॉ देवेंद्र सिह के आवास पर मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर डॉ देवेंद्र सिह ने सबका स्वागत करते हुए लोक नायक के जीवन पर प्रकाश डालते कहा कि सम्पूर्ण क्रांति के उद्गता थे। जाति प्रथा के साथ अनेक रूढ़ियों को तोरने का आह्वान किया। उनके जीवन का कई आयाम रहा। व्यवस्था परिवर्तन के साथ सामाजिक, आर्थिक, नैतिक मूल्यों मे आमूल बदलाव की ओर ध्यान देने पर जोर दिया।

अन्य विद्वानों ने कहा कि उनके सारे चिंतन विचार को उनके ही अनुयायियों ने बर्बाद कर दिया है, उनके त्याग तपस्या को उनके ही लोगो ने भुला दिया है, आज जय प्रकाश जी के सपने को अपने स्वार्थ मे भुला दिया है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो के के द्विवेदी ने की। मुख्य अतिथि ब्रजेंद्र कुमार सिह ने कहा कि जय प्रकाश बाबू के जीवन का ध्येय सत्ता की लोलुपता नही थी, वे शक्ति सत्ता को देश कल्याण के लिए मानते रहे सेवा को धर्म कर्म मानते रहे। 

अन्य वक्ताओ में बबंन् सिह, रिपुञ्जय निशांत, ओम प्रकाश गुप्त, शम्भू कमलाकर मिश्र, चंद्रकांत तिवारी, विष्णु शंकर ओझा, हरेंद्र किशोर जी आदि प्रमुख रहे। 

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती सह चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को कायस्थ परिवार के तत्वावधान में किया गया।

शहर के छपरा पब्लिक स्कूल( विंध्याचल बाबू का हाता) में जेपी जयंती का उद्घाटन जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के हिंदी विभाग की अध्यक्ष
डा. रेखा श्रीवास्तव ने किया।

उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि लोकनायक ने समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए ताउम्र काम किया। स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों का स्वास्थ्य जांच समय अस्पताल के चिकित्सकों ने किया। स्वास्थ्य जांच के बाद लोगों को दवा भी दिया गया। विषय प्रवेश करते हुए प्रिंस राज ने कहा हमें लोकनायक के आदर्शों पर चलकर समाज व देश का विकास करना होगा।

इस मौके पर राजेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार श्रीवास्तव,अभिजीत श्रीवास्तव, रवीश श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र भास्कर, पवन श्रीवास्तव, भूपेश नंदन, विक्की प्रमोद रंजन, दिलीप श्रीवास्तव,अनूप कुमार श्रीवास्तव, आनंद मोहित, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, हरीकिशोर श्रीवास्तव, प्रमोद, अजय कुमार सहाय, विनोद श्रीवास्तव, मुकेश वर्मा, अजीत श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, राज सिन्हा, प्रकाश श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, प्यारे लाल, अर्पण श्रीवास्तव, मीरा श्रीवास्तव श्रीवास्तव नीलम सिन्हा आदि मौजूद थे।

0Shares

दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने की जिला स्तरीय बैठक, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निदेश

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ गौरव मंगला ने कहा है कि दुर्गा पूजा, 2023 के अवसर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। अधिकारीद्वय समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखेंगे तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करेंगे।

बताया गया कि इस वर्ष दिनांक 15 अक्टूबर (रविवार) को शारदीय नवरात्रि का कलश स्थापित होगा। दिनांक 21, 22 एवं 23 अक्टूबर को क्रमशः सप्तमी, महाअष्टमी एवं महानवमी मनाया जाएगा। 24 अक्टूबर को दशहरा (विजयादशमी) है। इन सबके मद्देनजर सुदृढ़ प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित रहनी चाहिए। विधि-व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर से मुख्य-मुख्य स्थलों पर दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-नियंत्रण के मानकों के अनुसार क्षेत्रीय आवश्यकता का आकलन करते हुए दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करेंगे।

डीएम एवं व एसपी ने अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारीद्वय ने अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया। सभी पदाधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे। कॉम्युनिकेशन प्लान सुनिश्चित कर विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे।

डीएम एवं व एसपी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्व-त्योहार के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें।

डीएम अमन समीर ने प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया कि पूजा समितियों से निरंतर समन्वय बनाएँ रखें तथा सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ सार्थक संवाद कायम रखें। भीड़ की गतिविधियों पर सीसीटीवी से निगरानी करें तथा इस आशय का फ्लैक्स/बैनर जगह-जगह प्रदर्शित करें कि आप सीसीटीवी की नजर में हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम(क्यूआरटी) एवं क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम(क्यूएमआरटी) तैनात रखें। मद्य-निषेध अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पूजा स्थलों पर महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग पंक्ति बनाना आवश्यक है ताकि श्रद्धालुओं को भी कोई समस्या न हो तथा भीड़ प्रबंधन एवं विधि-व्यवस्था संधारण भी सुगमता से किया जा सके। सभी संबंधित पदाधिकारी पूजा समितियों से समन्वय कर इसे सुनिश्चित करेंगे।

विदित हो कि दुर्गापूजा के आयोजन के क्रम में जनहित एवं आम जनता की व्यापक सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश दुर्गापूजा के आयोजकों/व्यवस्थापकों को दिये गये हैं जो निम्नलिखित हैः-

1. पूजा पंडाल में विधिवत अस्थायी विद्युत सम्बद्धता अवश्य लें एवं पंडाल का निर्माण विद्युत तारों से सुरक्षित दूरी पर ही करें जिसे विद्युत अधिनियमों का उल्लंघन नहीं हो।

2. पंडालों की मजबूती का विधिवत जाँच करायी जाए।

3. पूजा पंडाल के निर्माण में अग्नि सुरक्षा नियमों एवं मानकों का अनुपालन किया जाए।

4. पंडाल निर्माण के संबंध में सड़क, जलापूर्ति निकासी, टेलीफोन, बिजली के केबुल तथा सरकारी एवं लोक सम्पत्ति को क्षति न पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाय।

5. पंडाल निर्माण के क्रम में इस बात का ध्यान रखा जाय कि यातायात व्यवस्था प्रतिकूल ढंग से प्रभावित नहीं हो। वाहनों का परिचालन सजावटों के कारण प्रभावित न हो।

6- ध्वनि प्रदूषण यथा लाउडस्पीकर के संबंध में नियमों का अनुपालन किया जाय।

डीएम एवं व एसपी ने कहा कि जनहित में ऐसा किया जाना आवश्यक है। इसके अनुपालन न होने की स्थिति में सभी क्षतियों एवं परिणामों की जिम्मेवारी आयोजकों/व्यवस्थापकों/समितियों की होगी। विधिवत निर्माण हेतु आवश्यक अनापत्ति प्रमाण-पत्र सम्बद्ध विभाग से प्राप्त कर लेना आवश्यक है।

जल(प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1974; बिहार (पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया) नियमावली, 2021; ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली, 2016 में वर्णित प्रावधानों तथा केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन अनिवार्यः डीएम

डीएम ने कहा कि पंडाल का निर्माण तथा प्रतिमा विसर्जन हेतु निर्धारित मानकों का अनुपालन अनिवार्य है। बिहार (पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया) नियमावली, 2021 में वर्णित प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराएँ। इसके तहत मूर्ति की अधिकतम ऊँचाई 20 फीट तथा ऊपरी संरचना की ऊँचाई 40 फीट तक ही सीमित रखा जाना है। विद्युत विभाग के अभियंताओं को सुनिश्चित करना होगा कि पूजा पंडालों में कहीं भी लूज वायर न रहे। नगर निगम, तथा नगर पंचायत अपने-अपने कार्यक्षेत्र में साफ-सफाई एवं प्रकाश की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। नगर निकायों का 24×7 डेडिकेटेड टीम क्रियाशील रहे। विद्युत अभियंता निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

डीएम अमन समीर ने कहा कि पूजा आयोजन हेतु शत-प्रतिशत तथा ससमय अनुज्ञप्ति निर्गत/नवीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुज्ञप्ति में अंकित स्थल एवं मूर्ति विसर्जन मार्ग का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित करेंगे। संबंधित पूजा समितियों द्वारा बनाए जाने वाले पंडालों तथा इनमें पूजन हेतु स्थापित की जाने वाली मूर्तियों की ऊँचाई क्रमशः 40 फीट तथा 20 फीट से ज्यादा न हो तथा उक्त नियमावली के अनुपालन में हो। पंडालों के पास सीसीटीवी की व्यवस्था रहनी चाहिए। आयोजन एवं पंडाल की अनुज्ञप्ति में ही यह शर्त प्रविष्ट करेंगे कि पूजा समिति के आयोजक पूजा पंडालों में चिन्हित स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरों का अस्थायी रूप से अधिष्ठापन करवायेंगें।ताकि भीड़ की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। किसी भी प्रकार के अफवाह से बचने तथा सोशल मीडिया पर भी अफवाहों से बचने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही माईकिंग भी कराया जाय। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित करेंगे। आपतिजनक स्लोगन, कार्टून इत्यादि पर रोक है। इसे सभी पदाधिकारी सख्ती से सुनिश्चित करेंगे।

डीएम अमन समीर ने कहा कि जल(प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के अनुसार मूर्ति विसर्जन कृत्रिम तालाबों में होगा। किसी भी नदी में मूर्ति विसर्जन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मूर्ति विसर्जन के संबंध में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करना होगा। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली, 2016 के अनुसार मूर्तियों के विसर्जन से पहले जैव-विघटनीय सामग्रियाँ निपटान के लिए अलग से एकत्र की जाए। सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पूजा समितियों को उनके इस दायित्व से अवगत करा दिया जाए। मूर्ति विसर्जन के मार्ग का निर्धारण कर लिया जाए। मूर्ति विसर्जन हेतु कृत्रिम घाटों का स्थल निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जुलूस मार्ग एवं घाटों को अतिक्रमणमुक्त रखें।

डीएम अमन समीर ने कहा कि विसर्जन जुलूस एवं विसर्जन स्थल पर आतिशबाजी पर रोक है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसका अनुपालन कराएंगे।

डीएम ने कहा कि विसर्जन के दिन नदी में बिना अनुमति के नाव परिचालन पर रोक रहेगी।आपदा प्रबंधन तंत्र पूर्णतः सक्रिय रहेगी। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

डीएम एवं एसपी ने सख्ती से कहा कि रात्रि 10 बजे से सुबह 06.00 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक है। साथ ही जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसे कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।

बताया गया कि विजयादशमी के दिन राजेंद्र स्टेडियम छपरा के साथ-साथ जिले में अन्य स्थानों पर भी रावण वध कार्यक्रम आयोजित होता है। सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी इस अवसर पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ विधिवत ढंग से प्रशासनिक व्यवस्था करेंगे।

नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम ने कहा कि दुर्गा पूजा में साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहेगी।

डीएम एवं व एसपी ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/थानाध्यक्ष/सीओ/एसडीओ/एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है। थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को आसूचना तंत्र को सुदृढ़ कर विधि-व्यवस्था संधारण को सफल बनाने का निदेश दिया गया है। थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं।

दुर्गापूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

दुर्गापूजा के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी, को निर्देशित किया गया कि दुर्गापूजा के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

0Shares