लायंस क्लब छपरा सारण ने डेंटल चेकअप कैंप का किया आयोजन

लायंस क्लब छपरा सारण ने डेंटल चेकअप कैंप का किया आयोजन

लायंस क्लब छपरा सारण ने डेंटल चेकअप कैंप का किया आयोजन

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा शुक्रवार को गांधी चौक बिचला तेलपा स्थित एक विद्यालय में निःशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया। दंत चिकित्सक लायन डा. संतोष कुमार ने लगभग तीन सौ बच्चों के दांतों का चेकअप किया। उन्होंने बच्चों को अपने दांतों की देखभाल, बीमारियों से बचाव के टिप्स दिए।

उन्होंने कहा कि चेहरे खूबसूरती के साथ अच्छी सेहत का संबंध सुंदर व स्वस्थ्य दांतों से है। उन्होंने कहा कि किसी भी मायने में नेचुरल दांत कृत्रिम दांत कोई मुकाबला ही नहीं। कृत्रिम दांत चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के साथ भोजन चबाने में मदद कर सकता है लेकिन नेचुरल दांत से भोजन का मिलने वाला स्वाद कृत्रिम दांत से नहीं मिल सकता। शरीर के अन्य अंग के साथ दांतों की हिफाजत किया जाना कहीं आवश्यक है।

मौके पर सभी बच्चों को क्लब के द्वारा नि:शुल्क दवा, टूथ ब्रश, माउथ फ्रेशनर एवं पेस्ट का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, डा यू के पाठक, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, सुधीर कुमार, आशुतोष शर्मा, अमर कुमार, गणेश पाठक, जगदीश शर्मा, पीआरओ साकेत श्रीवास्तव, विजय कुमार, बृजेंद्र किशोर, सुभाष कुमार, सुमित चांदगोठिया, प्राचार्या जोगीता मित्रा, शिक्षक मनीष सोनी, रोहिणी वर्मा, आशीष कुमार सिंह आदि मौजूद रहें।

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें