Chhapra/Mashrak: मशरख थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक- 31.10.23 को मशरख थाना पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि सा०- चकला स्थित ब्रहम स्थान के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है।

पुलिस ने उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 04 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों के पास से 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 चाकू एवं 02 मोबाइल को जप्त किया गया।

इस संबंध में मशरख थाना कांड सं0-544/23, दिनांक-31.10.23, धारा-399 / 402/414 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स अधि0 दर्ज किया गया है।

पकड़ाये अपराधियों के द्वारा पानापुर थाना कांड संख्या-224 / 23 में मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं 08 मोबाईल को बरामद किया गया है।

घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

– गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. विकास महतो, पिता सत्येन्द्र महतो, सा०-डीह छपिया, थाना-तरैया, जिला- सारण ।

2. रिपु गिरी, पिता रामबाबू गिरी, सा०-डीह छपिया थाना-तरैया, जिला- सारण।

3. विराट कुमार ओझा, पिता राज कुमार ओझा सा०-जैयथर, थाना-तरैया, जिला- सारण।

4. राजा राय, पिता विशुनदेव राय सा०- गुनराजपुर, थाना-तरैया, जिला- सारण ।

जब्त, बरामद सामानों की विवरणी

देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस 02, मोबाईल 10 चाकू 01 एवं लूट गई मोटरसाईकिल-02 >

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

थानाध्यक्ष, मशरख थाना, थानाध्यक्ष, पानापुर थाना पु०अ०नि० प्रवेश कुमार तरैया थाना पु०अ०नि० नवलेश कुमार इसुआपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी ।

0Shares

तीन माह से नहीं मिला वेतन कलमबद्ध हड़ताल कर कॉलेज कर्मियों ने जताया विरोध

Chhapra: विगत तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आखिरकार कर्मियों गुस्सा फूट पड़ा. रामजयपाल महाविद्यालय छपरा के शिक्षकेत्तर कर्मियों ने मंगलवार को कलमबद्ध हड़ताल करते हुए विरोध जताया. कलमबद्ध हड़ताल के कारण महाविद्यालय के कार्यालयों में काम काज ठप्प रहा. वही महाविद्यालय आने वाले छात्र छात्राएं बिना काम समाप्त कराए लौट गए.

शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के महाविद्यालय सचिव देवेश राय ने बताया कि विगत तीन माह से विश्वविद्यालय द्वारा वेतन नहीं निर्गत किया जा रहा है. जिससे कर्मियों की स्थिति दयनीय हो चुकी है. बार बार बिना कारण राशि का आवंटन होने के बावजूद भी विवि द्वारा कर्मियों का वेतन लंबित रखा जाता है. जिससे उनका आर्थिक शोषण होता है और मानसिक परेशानी बढ़ जाती है. उन्होंने जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने के साथ साथ प्रत्येक माह नियमित रूप से वेतन भुगतान की मांग की है.

इस मौके पर आलोक कुमार, राज कुमार राय, विनोद राय, संगीता देवी, इंदु देवी, अनिता देवी एवं के वी विभूति शामिल थे.

0Shares

साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निर्देश

Chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। सर्वप्रथम आसन्न लोक सभा निर्वाचन-2024 को देखते हुए मतदाता सूची को अद्यतन करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी महोदय ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2024 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ई.आर.ओ) 01.01.2024 के आधार पर 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा भारतीय नागरिक का नाम जोड़ने एवं मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु विशेष प्रयास करें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने, स्थानान्तरित करने एवं विलोपन से संबंधित दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम निर्धारित तिथि 19 दिसम्बर-2023 है।

जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए बताया गया कि 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं एवं महिला मतदाताओं को नाम जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में कम है। इस लिंगानुपात के अंतर को प्राथमिकता के तौर पर समाप्त करने की आवश्यकता है। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का सत्यापन करने, मृत, स्थानांतरित निर्वाचकों के नाम की मतदाता सूची से हटाने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मीगण पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला के सभी युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वैसे युवा जिनका नाम मतदाता सूची में अबतक दर्ज नही है, वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवायें।

आपदा के समय प्रभावित व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल सहायता पहुँचाना प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। वैसे सभी संबंधित पदाधिकारी को गभीरता व तत्परता से निर्वहन करने का सख्त निर्देश जिला पदाधिकारी महादेय के द्वारा दिया गया। धान अधिप्राप्ति हेतु सभी तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। धान अधिप्राप्ति की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा

जिला पदाधिकारी के द्वारा किये जाने की बात कही गयी। सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाए जाने की निमित जमीन उपलब्धता की समीक्षा की गयी। अपर समाहर्त्ता को इस संबंध में विस्तृत समीक्षा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। लंबित कोर्ट केसों की विस्तृत समीक्षा करते हुए लापरवाह पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।

अंत में जिलाधिकारी ने कार्यालयों में कार्य संस्कृति के संबंध में पूर्व में दिये गये आदेशों का अक्षरश: अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर दिये गये निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता, मो० मुमताज आलम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण, सिविल सर्जन एवं जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में अपर सदस्य (वित्त) सौम्या माथुर का पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक पद पर नियुक्ति का अनुमोदन प्रदान किया है। माथुर पूर्वोत्तर रेलवे की प्रथम महिला महाप्रबन्धक होंगी।

सौम्या माथुर ने भारतीय रेल लेखा सेवा (आई.आर.ए.एस.) के 1987 बैच के माध्यम से रेल सेवा में प्रवेश किया। इनकी पहली नियुक्ति वडोदरा, पश्चिम रेलवे में हुई। तत्पश्चात इन्होंने पश्चिम, उत्तर एवं मध्य रेलवे पर लेखा विभाग के अनेक महत्वपूर्ण पदों के उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया। माथुर ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, पश्चिम रेलवे/मुम्बई सेन्ट्रल, मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर पश्चिम रेलवे/जयपुर, प्रधान वित्त सलाहकार/मेट्रो रेलवे/कोलकाता तथा प्रधान वित्त सलाहकार/दक्षिण पूर्व रेलवे/कोलकाता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया।

मण्डल रेल प्रबन्धक/जयपुर के रूप में सौम्या माथुर ने जयपुर स्टेशन को पूरी तरह से बदल दिया, जिसके परिणामस्वरूप जयपुर स्टेशन प्लैटिनम ग्रीन रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला स्टेशन बना तथा इनके कार्यकाल के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष रेटिंग प्राप्त हुआ। इन्होंने गांधीनगर जयपुर को पूर्ण रूप से महिला मुख्य लाइन स्टेशन के रूप में भी सफलतापूर्वक संचालित कराया। रेलवे बोर्ड द्वारा बदलाव की पहल के लिये आपको बेस्ट चेंज एजेंट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

इन्होंने जे.आई.सी.ए. (जापान), आई.एन.एस.ई.ए.डी. (सिंगापुर) एवं आई.सी.एल.आई.एफ. (मलेशिया) में उच्च प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है।

सुश्री माथुर को रेल प्रशासन एवं प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं। रचनात्मक लेखन में आपकी गहन रुचि है।

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीते रविवार को किए गए मन की बात कार्यक्रम में लोगों से आगामी दीपावली एवं छठ सहित अन्य पर्व-त्योहारों में स्थानीय उत्पाद खरीदने का आह्वान किए जाने के बाद कुंभकारों में एक नया जोश आ गया है। प्रधानमंत्री के इस वोकल फॉर लोकल मंत्र से इस बार अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद है।

12 नवम्बर को मनाए जाने वाले दीपावली की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। बाजार सज चुके हैं, व्यवसायियों ने जहां धनतेरस के लिए विशेष तैयारी की है। वहीं, दीपावली के दिन घरों को सजाने के लिए बाजार में रंग बिरंगी लाइट भी आ गई है। इन सब के बीच कुंभकारों के घर भी रौनक छाने लगी है। जिला के पांच हजार से अधिक कुंभकार परिवार दिन रात एक कर लक्ष्मी पूजन और घर सजाने के लिए दीप बना रहे हैं।

पूजा के लिए कलश बनाने का काम भी तेजी से हो रहा है। कुंभकार परिवार के युवा जहां चाक चलाने में व्यस्त हैं। वहीं, बुजुर्गों ने मिट्टी गूंथने का काम संभाला है। महिलाएं और बच्चे इन दीप और कलश को सुखाने तथा भट्ठी लगाकर पकाने के बाद उसे रंगने में व्यस्त हैं। 

दीपावली के पहले से कुंभकार परिवारों में दिपावली के लिए दीप बनाने का काम शुरू हो जाता है। दीप बनाकर और तैयार होने के बाद यह लोग गांव गांव जाकर लोगों को घर तक उपलब्ध करवाते हैं, वह भी सस्ते दाम पर। हालांकि चाइनीज दीप रंग-बिरंगा और भारतीय उत्पाद से सस्ता है। बावजूद इसके स्थानीय कुंभकारों द्वारा मिट्टी से द्वारा बनाए गए दीप सस्ते में उपलब्ध हो रहा है।

बिजली के सजावटी उत्पाद के बाजार में आने के बाद से इन लोगों के रोजी-रोटी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जिसके कारण युवा अपने पारंपरिक पेशा से दूर होकर परदेश जाने के लिए मजबूर हैं। लेकिन इसके बाद भी कार्तिक महीना आते ही एकत्रित होते हैं और मिट्टी के दीए बनाकर लोगों को स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करते हैं।

29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात में लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की है। इससे बेहतर बिक्री होने का अनुमान है, इसी के मद्देनजर तैयारी भी चल रही हैं। मिट्टी से बने स्वास्थ्य और पर्यावरण वर्धक उत्पादों को बढ़ावा देना सरकार की शानदार पहल है।

0Shares

Chhapra: शहर के करीम चक आजाद रोड निवासी मुन्ना प्रसाद की पुत्री शालू कुमारी ने बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 12वां रैंक प्राप्त किया है।

शालू कुमारी की कामयाबी पर उनका परिवार और जानने वाले खुश हैं। शालू फिलहाल सिवान के हसनपुर में BPRO के पद पर तैनात हैं।

शालू की इस कामयाबी पर उनके पिता ने बताया कि इसके पूर्व दो बार उनका चयन BPSC में हुआ था। फिलहाल वे सिवान के हसनपुर में BPRO के पद पर तैनात हैं। इस बार 12वीं रैंक लाकर सीधे SDM बनी है।

उन्होंने बताया कि शालू ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मिश्री लाल आर्य कन्या विद्यालय और पीसी साइंस महाविद्यालय से की है।

उनकी इस उपलब्धि पर सभी में हर्ष है।

0Shares

अस्थाई पटाखा के भंडारण एवं बिक्री हेतु इच्छुक व्यक्तियों को अस्थाई अनुज्ञप्ति दिया जाएगा: जिला दण्डाधिकारी

छपरा : जिला दण्डाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा दीपावली और छठ पूजा 2023 के मद्देनजर अस्थाई पटाखा भंडारण एवं बिक्री हेतु अस्थाई अनुज्ञप्ति निर्गत करने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोटक नियमावली-2008 के नियम 84 एवं Explosive Amendment Rules 2019 के आधार पर अस्थाई पटाखा भंडारण एवं बिक्री हेतु शशर्त अनुज्ञप्ति देने का प्रावधान है।

जिला दण्डाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पटाखा रखने का स्थान अज्वलनशील पदार्थ से बना हो, जहाँ अनाधिकृत व्यक्ति का पहुँच नहीं हो। पटाखा भंडारण एवं उनके बिक्री स्थल के बीच की दूरी कम से कम तीन मीटर दूर हो तथा संरक्षित कार्य से पचास मीटर की दूरी पर हो। विक्रय तथा संरक्षित स्थल आमने-सामने न हो । तेल से जलता हुआ लैम्प, गैस लैम्प आदि से दूर हो, पटाखा स्थल पर बिजली के रोशनी प्रयोग होने की स्थिति में बिजली का स्वीच बोर्ड दिवाल से फिक्स होना चाहिए, बिजली का कोई भी तार लटकते हालत में प्रयोग वर्जित है। पटाखा का प्रदर्शनी स्थल रोड से पचास मीटर से दूर होना चाहिए। एक कलस्टर में पचास दूकानों से अधिक की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बताया गया कि First Aid Ambulance एवं कम से कम दो अग्निशमन वाहन सारे fire Workshop के Cluster में उपलब्ध कराये जायेंगे। ऐसे समस्त fire Workshop के Cluster में Warning Board जिसमें “Explosive and Dangerous Goods” विस्फोटक एवं खतरनाक सामग्री का डिस्पले कराये जायेंगे। दीपावली एवं छठ में अस्थाई अनुज्ञप्ति के लिए विहित शीर्ष में पाँच सौ रुपये का चालान जमा करने के पश्चात अस्थाई पटाखा अनुज्ञप्ति निर्गत किया जाएगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी सारण के द्वारा अध्यक्ष, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, पटना से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में वायू प्रदूषण पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिला दण्डाधिकारी के द्वारा बताया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं एन.जी.टी. नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के कम उत्सर्जन वाले पटाखें एवं ग्रीन पटाखे की बिक्री एवं उपयोग की अनुमति दी गयी है। इसके अलावे अन्य पटाखों की भंडारण एवं बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अतिशबाजी करने के लिए 08 बजे अपराह्न से 10 बजे रात्रि तक का समय निर्धारित किया गया है। जिला दण्डाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दीपावली एवं छट-2023 के अवसर पर अस्थाई पटाखा के भंडारण एवं बिक्री के लिए अस्थाई अनुज्ञप्ति के इच्छुक पात्र अपना आवेदन संबंधित अनुमंडलाधिकारी को दे सकते हैं।

0Shares

Chhapra मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा शनिवार को अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 28 अक्टूबर 2023 को छपरा -मशरख -थावे रेलखण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।

अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आज दिनांक 28 अक्टूबर 2023 छपरा कचहरी स्टेशन का निरीक्षण का आरंभ किया । छपरा कचहरी निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, आरक्षित टिकट प्रणाली केंद्र, स्टेशन पैनल,रिले रूम, स्टेशन पर स्थित वेंडरो का लाइसेंस तथा साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं यात्री शौचालय, नये रुट रिले इंटरलॉकिंग भवन तथा स्टेशन की संरक्षा का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आज छपरा-थावे-कप्तानगंज रेल खण्ड का संरक्षा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करने हेतु निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 सत्यम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलदेव पॉल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 यशवीर सिंह,सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत नई बाजार में 27.10.2023 को विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी एवं तनाव के बाद वर्तमान में घटनास्थल पर प्रशासन मौजूद है एवं स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस ने विडियोग्राफी एवं अन्य साक्ष्य के माध्यम से इस घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए भगवान बाजार थाना में 2 और नगर थाना में एक कांड दर्ज किया गया है।

जिसमें 1. नगर थाना कांड सं0- 823/ 23 दिनांक- 27.10.2023 धारा-147/148/188/290/294 भा0द0वि० एवं 9 Bihar control of use and play of loudspeaker Act 1955- लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में अनुज्ञप्तिधारी, DJ संचालको आदि सहित कुल 10 नामजद एवं 150 अन्य अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

2. भगवान बाजार थाना कांड सं0- 722 / 23 दिनांक- 27.10.2023 धारा-188 / 353 भा०द०वि० एवं 9 Bihar control of use and play of loudspeaker Act 1955- लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में अनुज्ञप्तिधारी DJ संचालको आदि सहित कुल 25 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

3. भगवान बाजार थाना कांड सं0-723 / 23 दिनांक-27.10.2023 धारा-147/148/149 /188/290/153()/295/295()/296/337/338/307/332/333/353/427/ 120 (बी) भा0द0वि० एवं 9 Bihar control of use and play of loudspeaker Act 1955- में दो पक्षों के बीच साम्प्रदायिक तनाव एवं पत्थरबाजी की घटना के संबंध में उपद्रवियों की विडियाग्राफी आदि के आधार पर चिन्हित किया गया है। कुल 116 नामजद एवं 500 अन्य अज्ञात उपद्रवियों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया है।

इस कांड में नामजद अभियुक्तों में कुल 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनमें 1. सन्नी कुमार, पिता प्रदीप कुमार सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण
2. विक्की कुमार पिता जयश्वर प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

3. रोहित कुमार, पिता कृष्णा प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

4. विनोद कुमार, पिता पारस प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

5. जितेन्द्र कुमार पिता पारसा प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

6. अंकित कुमार, पिता राजेश्वर प्रसाद, सा० नई बाजार थाना भगवानबाज़ार, जिला-सारण

7. पियुष कुमार पिता संतोष प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण

8. मुकेश कुमार, पिता लक्ष्मण चौधरी, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

9. विरेन्द्र कुमार चौधरी, पिता लक्ष्मण चौधरी, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

10. सोनू कुमार, पिता श्याम बहादुर राय, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

11. सुमित कुमार, पिता रविन्द्र राय सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

12. मनीष कुमार, पिता लालू राय, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण

13. रविन्द्र राय, पिता गणेश राय, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

14. रौशन पटेल, पिता प्रहलाद पटेल, सा० कचहरी स्टेशन रोड, थाना नगर, जिला- सारण । 15. अनुराग कुमार पिता कृष्णा कुमार, सा० थाना चौक थाना नगर, जिला- सारण।

16. अरबाज आलम, पिता याशीम खान, सा० गरहीतीर, थाना भगवानबाजार जिला- सारण।

17. रकीम आलम, पिता स्व० अकबर अली सा० नाशुचक थाना दरियापुर, जिला- सारण।

18. मो0 साहेब, पिता नेमतुल्ला, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण ।

19. मो0 जाकीर हुसेन, पिता अलाउद्दीन, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। 20. मो0 शाकिर हुसैन, पिता अलाउद्दीन, सा० नईबाजार, थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

21. मो0 साहेब, पिता आलमगीर, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

22. मो0 नेहाल अख्तर, पिता मो0 रफीक, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

23. मो0 इमरान, पिता मो0 रफीक, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

24. मो0 आजाद, पिता मो० नशीम, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। 25. आदिल जामा, पिता अहमद जामा सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण ।

26. अवैश राजा पित मो० सलाउद्दीन सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। 27. फरूद्दीन खां, पिता स्व० सेराजुद्दीन, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण ।

28. शहबाज रजा पिता मो0 आसीफ सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। 29. अहमद जामा, पिता मैउदीन जामा, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

30. मो0 अलाउद्दीन, पिता स्व० नमी मोहम्मद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

31. मो0 सरफुद्दीन, पिता मो0 सलाम सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। इन अभियुक्तों को भगवान बाजार थाना कांड सं0- 723 / 23 में अग्रसारित किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया है कि इस घटना के मुख्य अभियुक्त गुड्डू खान एवं अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। साथ ही अन्य अज्ञात उपद्रवियों को भी लगातार विडियोग्राफी के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। उपद्रव करने वाले जुलूस में शामिल व पत्थराव करने वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर के गिरफ्तारी की जाएगी।

घटना स्थल पर भारी बल की तैनाती की गई है। दो दिन के लिए सदर अनुमंडल में इंटरनेट सेवा बंद कराया गया है। जिसको लेकर समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण और नियंत्रण में है।

जिला प्रशासन ने ऐतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है। साथ ही फ्लैग मार्च की गई है।

इसके साथ ही पूरे सदर अनुमंडल क्षेत्र में इंटरनेट की सेवाओं को अगले दो दिनों तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।

इस संबंध में सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर पथराव किए जाने के बाद लोग उग्र हो गए और दो गुटों में झड़प हो गई। इसके बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसे अब नियंत्रित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है। उन्होंने सभी लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों से बचने की अपील की है।

सारण के एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर तुरंत पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया।

आपको बता दे कि विगत दो दिनों से छपरा शहर में विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्य शांतिपूर्ण चल रहा है, जो अगले एक दिन तक चलेगा। प्रतिमा विसर्जन के लिए रूट का निर्धारण किया गया था। प्रतिमा तय रूट पर विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थी।

0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 नामजद एवं अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दुर्गापूजा के विभिन्न विसर्जन जुलूस निकाले जा रहे थे। इसी क्रम में बनियापुर थाना द्वारा एक जुलूस के साथ चल रहे ट्रैक्टर को अनुज्ञप्ति के शर्तों के उल्लंघन (जुलूस के साथ डी०जे० का उपयोग, बिना अनुज्ञप्ति के ध्वनि विस्तारक का उपयोग ) के आरोप में जब्त किया गया एवं एक अन्य ट्रैक्टर को बिना अनुज्ञप्ति के ही निकाले जा रहे जुलूस (बिना अनुज्ञप्ति के जुलूस निकालना, जुलूस में डी०जे० का उपयोग, बिना अनुज्ञप्ति के ध्वनि विस्तारक का उपयोग) में से जब्त किया गया।

पुलिस ने बताया है कि इन दोनों डी०जे० लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर प्रदर्श के रूप में थाना में रखा गया। जब बनियापुर थाना के थानाध्यक्ष अपने पदाधिकारी एवं बल के साथ क्षेत्र में अन्य जुलूसों के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण कर रहे थे तब कुछ व्यक्तियों द्वारा थाना में प्रवेश कर थाने में उपस्थित शेष पदाधिकारी एवं बल से बकझक कर जब्त ट्रैक्टरों को जबरदस्ती थाना परिसर से बिना अनुमति छीन कर ले गए, जो एक अपराधिक कृत्य है।

पुलिस ने बताया है कि थाने में लगे सी०सी०टी०वी० के माध्यम से इस मामले में जाँच की गयी एवं बलपूर्वक थाने से जब्त प्रदर्श ले जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया । जाँच में पाया गया कि इस झुण्ड का नेतृत्व सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कर रहे थे, जिन्होंने अपनी गाड़ी थाने के बाहर खड़ी कर दी एवं उसी में बैठे रहे एवं उपद्रवियों के झुण्ड को थाने में अपराधिक कृत्य करने के लिए भेज दिया। जिसका प्रमाण थाने के सी०सी०टी०वी० फुटेज में उपलब्ध है। इस संबंध में संबंधित जुलूसों के आयोजक कों एवं थाने से जब्त प्रदर्श चुराकर लेकर जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध बनियापुर थाना काण्ड संख्या – 462 / 23 दर्ज किया गया है। जिसमें जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद महाराजगंज सहित 17 नामजद एवं अन्य अज्ञात अभियुक्त शामिल हैं।

हालाकि इस मामले में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का बयान फिलहाल नही मिल सका है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने कोपा थानान्तर्गत मूर्ति विसर्जन जुलूस में लाइसेंस में दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में जुलूस संचालक, अनुज्ञप्तिधारी, जुलूस में शामिल लोगों व डीजे संचालकों के विरुध्द कोपा थाना में मामला दर्ज किया है।  

पुलिस ने साक्ष्य के रूप में विडियोग्राफी के उपलब्ध होने की बातें कहीं है | इस संबंध में जुलूस संचालक, अनुज्ञप्तिधारी, जुलूस में शामिल लोगों व डीजे संचालकों के विरुध्द कोपा थाना क संख्या 219/23, दिनांक-25.10.23 दर्ज किया गया है। 

0Shares