chhapra; रेल प्रशासन द्वारा छठ पूजा में यात्री जनता की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु 05075/05076 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 20 एवं 23 नवम्बर,2023 दिन सोमवार एवं बृहस्पतिवार को छपरा से तथा 21 एवं 24 नवम्बर,2023 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से दो फेरों के लिये किया जायेगा । इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।


05075 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस छठ पूजा विशेष गाड़ी 20 एवं 23 नवम्बर,2023 को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर से 03.05 बजे, बरेली से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 05076 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा छठ पूजा विशेष गाड़ी 21 एवं 24 नवम्बर,2023 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.45 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.55 बजे, बरेली से 19.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 00.15 बजे, बुढ़वल से 02.28 बजे, गोण्डा से 03.30 बजे, बस्ती से 04.43 बजे तथा खलीलाबाद से 05.14 बजे, गोरखपुर 06.25 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे, तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 09.30 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित कुर्सीयान का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छठ व्रतियों के बीच लायंस क्लब छपरा सारण ने किया नारियल वितरण

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर शिशु पार्क के पास स्टाल लगाकर छठ व्रतियों के बीच नारियल वितरण का सेवा कार्य किया ।

इस अवसर पर अध्यक्ष रणधीर जायसवाल ने सारणवासियों को छठ की शुभकामना देते हुए बताया कि छठ हमारा महापर्व है, इस अवसर पर लायंस क्लब के द्वारा लगातार अंतिम दिन तक छठ व्रतियों के लिए कैंप लगाकर सेवा कार्य किया जाएगा जिसमें आज प्रथम दिन लगभग 200 जरूरतमंद व्रतियों के बीच नारियल का वितरण शिशु पार्क के पास किया गया। यह कार्यक्रम कल भी गुदरी बाजार चौक पर किया जाएगा।
वहीं कार्यक्रम जोन चेयरपर्सन लायन प्रमोद मिश्रा ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा छठ घाट पर भी चाय स्टाल, अरग दूध की व्यवस्था एवं मेडिकल कैंप श्रधालुओ की सेवा में लगाई जाएगी.

वहीं इस तरह के सेवा कार्य के लिए श्रद्धालूओं ने लायंस क्लब की प्रशंसा की ।

कार्यक्रम का उद्घाटन लायन डा एस एस पांडे ने अपने हाथों से नारियल वितरण कर के किया । इस पुनीत अवसर पर सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, विद्याभूषण श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, नारायण पांडे, संदीप गुप्ता, जगदीश शर्मा, धर्मनाथ पिंटू, संजय आर्या, रजनीश कुमार, मनोज वर्नवाल, सुधीर कुमार, बृजेंद्र किशोर, सुभाष कुमार, पिंटू गुप्ता, लियो सुप्रीम आदि ने अपनी सेवा दी।
जानकारी क्लब पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

नहाए खाय के साथ चारदिवासीय महापर्व छठ का अनुष्ठान प्रारंभ

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ का चारदिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. पहले दिन नहाय खाय के साथ व्रतियों ने इस महापर्व की शुरुआत की.

इसके बाद व्रती अनुष्ठान के तहत व्रती खरना, प्रथम दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे वही दूसरे दिन अनुष्ठान के चौथे दिन व्रती उदयीमान भगवान को अर्घ्य देंगे.

चारदिवासीय अनुष्ठान को लेकर पूरा बाजार सामग्रियों से सजा पड़ा है. महापर्व में उन सभी सामग्रियों की जरूरत होती है जो सभी समुदाय से मिलते है.

छठ में मुख्य रूप से बांस के दौरा, कलसुप, फल और सब्जियों के साथ साथ गुड़ के पकवान की महानता है.

0Shares

Chhapra: छठ पूजा के अवसर पर कई गीत रिलीज होते हैं। जिसमें से कुछ खास होते हैं। ऐसा ही एक गीत लेकर आए है छपरा के रहने वाले अभिषेक अरुण। 

अभिषेक बताते हैं कि वे 2018 से छठ के अवसर पर गीत की प्रस्तुति करते आए हैं। इन छठ गीतों में स्थानीय मुद्दों को भी शामिल करते हैं। वीडियो की खास बात ये होती है कि इसके सभी कलाकार प्रोफेशनल नहीं बल्कि आम लोग होते हैं।

इस बार दो बच्चों संस्कृति और स्पर्श आनंद वीडियो में दिख रहे हैं। दोनो हीं बच्चों ने बेहतरीन काम किया है।  वीडियो रेडियो मयूर के बैनर तले रिलीज किया गया है। म्यूजिक डायरेक्टर अप्रतिम त्रिपाठी हैं। जबकि बांसुरी अतुल शंकर, गिटार उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बजाया है। म्यूजिक वीडियो की कहानी सुष्मिता पल्लवी द्वारा लिखी गई है।  कैमरा जिया ने किया है। गीत के बोल लिखे हैं अभिषेक अरुण ने और पूरा वीडियो इन्हीं के निर्देशन में बना है।

वीडियो की शुरुआत होती है दो बच्चों की कहानी से जिसमें एक बच्चे के यहां छठ होता है दूसरे के यहां नहीं । दूसरी बच्ची जो होती है वो अपने घर जाकर अपने पापा से छठ का महत्व क्या है ये इतना जरूरी क्यों है कि सभी लोग बिजी हो जाते हैं? ये सब पूछती है। पापा को कोई जवाब नहीं सूझता और वो उसे छठ दिखा कर समझाना चाहते थे। वो अपनी बहन के यहां जाते हैं बच्ची को लेकर और छठ दिखाते हैं। बच्ची खुश होती है और वापसी में पापा से पूछती है की पापा हमारे घर छठ कब होगा।

इस वीडियो का मूल है कि छठ की महिमा बताकर नहीं जानी जा सकती। बच्चों को दिखाया जाना चाहिए।

0Shares

Chhapra: नगर निगम क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर छठ घाट का छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, नगर निगम के की मेयर रागिनी कुमारी, नगर आयुक्त सुमित कुमार ने निरीक्षण किया।

इस दौरान छठ पूजा घाट पर साफ सफाई, चेंजिंग रूम, सुरक्षा व्यवस्था एवम अन्य बिंदुओं पर पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। छपरा नगर निगम के दक्षिणी छोर पर स्थित विभिन्न नदी पूजा घाटों के संपर्क पथों को भी निगम के द्वारा सुगम बनाया जा रहा है। ताकि व्रतियों को कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही साफ सफाई और सुरक्षा को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है। 

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सुमित कुमार ने कहा कि छठ व्रतियों को कोई असुविधा ना हो इसको लेकर सभी जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी कई निर्देश संबंधित उपस्थित पदाधिकारियों को दिए। 

कार्यकारी मेयर रागिनी कुमारी ने कहा कि सभी घाटों पर चेंगीनग रूम, प्रकाश की व्यवस्था, साफ सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है। 

    

0Shares

मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस- छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

Chhapra: रेल परिचालन में संरक्षा, सुरक्षा के साथ छठ मेला स्पेशल गाड़ियों के संचलन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता बरतने हेतु मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने दिनांक 16 नवम्बर 2023 को बनारस- छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के अंत में मंडल रेल प्रबंधक छपरा जं पहुँचे और उन्होंने छपरा जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु सर्कुलेटिंग एरिया, रैन बसेरा, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन पर स्थित वेंडरो का लाइसेंस तथा साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, उप मुख्य इंजीनियर(गति शक्ति) आई सी सुभाष, सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरा उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को छठ पूजा में रेल यात्रियों से अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतार बद्ध कर गाड़ियों में चढ़ाने का दिशा निर्देश दिया। इसके उपरान्त उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का गहन निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मचारियों की सेफ्टी के मुकम्मल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोचिंग डिपो में अनुरक्षित किये जाने वाले रैकों,में सभी प्रकार के सेफ़्टी मेजर्स का गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने आधुनिक एल0एच0बी0 कोंचों में स्मोक डिटेक्टर,फायर डिटेक्टर और अलार्म का परीक्षण किया और दुरुस्त पाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अनुरक्षित होने वाले गाड़ियों के रैकों के समयबद्ध अनुरक्षण की जानकारी ली साथ ही कोचिंग डिपो में कार्यरत कर्मचारियों का संरक्षा ज्ञान एवं नए संरक्षा सुधारों के प्रति ज्ञान को परखा ।

उन्होंने कोचिंग डिपो में किये जाने वाले रैकों के अनुरक्षण की गुड़वत्ता के स्तर को परखा और सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने कोचिंग डिपो में कार्यरत कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति जागरूक रहने की शपथ को दोहराया गया । इस दौरान कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी संरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों के ज्ञान पर संतोष व्यक्त किया ।

0Shares

जनता की सेवा के लिए संकल्पित हूं: राखी गुप्ता

10 लोगों के आंख का निशुल्क कराया गया मोतियाबिंद का ऑपरेशन

अब तक लगभग 800 लोगों का कराया जा चुका है ऑपरेशन

Chhapra: श्री प्रकाश आर्नामेंट्स के वरुण प्रकाश राजा एवं राखी गुप्ता के द्वारा 10 लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद के आंख का ऑपरेशन कराया गया। कैंप लगाने के अतिरिक्त जो लोग जरूरतमंद थे उन लोगों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक कराया गया है।

राखी गुप्ता ने बताया कि कैंप लगाकर अब तक 800 लोगों का आंख का ऑपरेशन कराया गया है लेकिन जो लोग बच गए थे और जिनको बेहद जरूरी था उन लोगों को चिन्हित कर 10 लोगों के आंख का ऑपरेशन कराया गया है। आने वाले दिनों में महापर्व छठ के बाद लगभग 80 लोगों के और ऑपरेशन की तैयारी शुरू की गई है। जिन लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना है वह लोग श्री प्रकाश आर्नामेंट के प्रांगण में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अस्पताल जाने आने से लेकर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा।

0Shares

सामूहिक पूजन के साथ घर घर हुआ चित्रगुप्त पूजन

यमदित्या पर कायस्थ समाज ने पूजा भगवान चित्रगुप्त व कलम दवात को

Chhapra: कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया के दिन कायस्थ समाज ने अपने इष्टदेव भगवान चित्रगुप्त जी की सामूहिक पूजा अर्चना की जिसमें बड़ी संख्या में कायस्थ परिवार के बंधुओं ने भाग लिया। साथ ही कायस्थ समाज में घर-घर चित्रगुप्त व कलम दवात की पूजा की गई।

कायस्थ परिवार के डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रगुप्त जी ब्रह्मा जी की काया से उत्पन्न होने के कारण कायस्थ कहलाए व इनका नाम चित्रगुप्त पड़ा। सभी जीवो के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त जन्म से लेकर मृत्यु पर्यंत जीवो के सभी कर्मों को अपनी पुस्तक में लिखते हैं। एवं मृत्यु पश्चात यमराज के समक्ष जीवात्मा के कर्मों को रखते हैं। इनकी लेखनी से जीवो को उनके कर्मों के अनुसार न्याय मिलता है।

अभिजीत श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त कलम के अधिष्ठाता देव हैं हर साल दिवाली के एक दिन बाद चित्रगुप्त पूजा को कलम दवात पूजा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रार्थना करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है ।

प्रिंस राज ने कहा कि सृष्टि के सभी देहधारियों के भाग्य कर्मफल अंकित करने वाले भगवान चित्रगुप्त कर्म के आधार पर बिना पक्षपात के सब का लेखा जोखा रखते हैं ।

आज के दिन कायस्थ समाज द्वारा सामूहिक चित्रगुप्त पूजन के साथ साथ प्रत्येक कायस्थ परिवार में घर-घर चित्रगुप्त व कलम दवात की पूजा की जाती है।

चित्रगुप्त मन्दिर में पुजा मे नरेंद्र कुमार वर्मा, विमल कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिन्हा, मनीष रंजन, अनूप कुमार श्रीवास्तव रवीश कुमार उर्फ रवि , सुभाष चन्द्र भास्कर, अरुण कुमार श्रीवास्तव, बिटू जी, सदानद, सुनील कुमार वर्मा विकास कुमार वर्मा एवं सौरभ सिन्हा इस अवसर पर सहित कई चित्रांश बंधु उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: श्री चित्रगुप्त पूजा के शुभ अवसर पर शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित श्री कामता सखी मठ पर स्थापित श्री चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त जी का पूजन विधि विधान से संपन्न हुआ. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया.

इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में अमित कुमार श्रीवास्तव, पंडित विकास तिवारी, प्रकाश वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अमरेंद्र प्रसाद वर्मा, अंकुर श्रीवास्तव, आयुषी श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, बिंदु श्रीवास्तव, पुन्नी श्रीवास्तव, नीलम वर्मा, दीप्ति श्रीवास्तव, परी, अदिति कश्यप, अनन्या कश्यप,आरुषि श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवस्तव, अमन श्रीवस्तव,गुड़िया देवी, कन्हैया लाल वर्मा,जितेंद्र नाथ वर्मा, विकाश श्रीवस्तव, मुकेश वर्मा, मिथिलेश वर्मा, शेखर श्रीवास्तव, सहित कई और अन्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा नहर के समीप एक युवक का शव पुलिस ने गश्ती के दौरान बरामद किया. शव के पास एक टेंपू भी बरामद किया गया. बुधवार की सुबह जब लोग नहर के रास्ते जा रहे थे इस दौरान वहां टेंपू खड़ा पाया जिसके आसपास कोई नही था. इधर उधर देखने के बाद उनकी नजर शव पर पड़ी. जिसे चाकू गोदकर हत्या की गई थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की.

जांच के दौरान बरामद शव की पहचान गोपालगंज जिले के पिपरा नया टोला निवासी शंभू दास के पुत्र मुन्ना दास के रूप में हुई.

इस संबंध में मृतक के भाई पप्पू कुमार ने बताया कि उनके भाई की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है.

पप्पू का कहना है कि पूर्व में भी कई बार उनके भाई मुन्ना पर जानलेवा हमला किया गया था तथा मारपीट की गई. जिसके बाद पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई थी. प्रेम प्रसंग के इस मामले में गोपलगंज में एक केस भी दर्ज किया गया था. पुलिस द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप कर समझौता कर दिया गया.

मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मुन्ना दास की पत्नी का अवैध संबंध बगल के गांव के एक श्यामसुंदर नामक युवक के साथ है.

पप्पू का कहना है कि मृतक की पत्नी उस युवक से बातचीत करती थी. युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कई तरह के आपत्तिजनक पोस्ट भी किए जाते रहे हैं. जिसको लेकर कई बार समझौता हुआ. इसके बाद उनके परिवार के लोगों द्वारा युवक एवं मृतक की पत्नी को समझा कर इस मामले को समाप्त करने के लिए कहा गया था. लेकिन युवक द्वारा लगातार उनके भाई को परेशान किया जाता था.

उनका कहना है कि उनके भाई की हत्या उक्त युवक द्वारा ही की गई है.

पप्पू ने बताया कि विगत रात्रि मृतक अपने ससुराल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राम नगर आया था. लेकिन अगले सुबह उसका शव बनियापुर के पिठौरी में पाया गया.

मृतक के परिजनों ने पुलिस से इस घटना की जांच करने एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

0Shares

हर्षोल्लास से मनाया गया भैया दूज का त्योहार

Chhapra: भाईबहन के प्यार का प्रतीक भैया दूज का पर्व बुधवार को उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान भाइयों के माथे टीको से सजे दिखाई दिए। दिन भर बहनों का अपने भाइयों के यहां टीका लगाने के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। माथे पर टीका लगाते हुए बहनों ने अपने भाइयों की सलामती दीर्घायु की दुआ मांगी।

मिठाइयों से लेकर आकर्षक तोहफों की खरीदारी की गई। बहन भाई के प्रेम को दर्शाता भैया दूज का त्योहार शहर के साथ-साथ जिलाभर में धूमधाम से मनाया गया।

भाईबहन के अटूट प्रेम को सूत्र में पिरोते इस त्योहार को जितना उत्साह बहनों में दिखा उतने ही भाई भी उत्साहित दिखे। भाइयों ने भी अपनी बहनों को स्नेह स्वरूप उपहार दिए। बाजार में महिलाओं और युवतियों ने जमकर खरीदारी की। मंदिरों में इस मौके पर सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए तांता लगा रहा।

0Shares

रिविलगंज: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज के छठ घाट श्रीनाथ बाबा घाट, थाना घाट, सेमरिया घाट सहित आधा दर्जन घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ रिविलगंज की सीओ संगीता देवी, नगर कार्यपालक प्रभारी सुरभि सिन्हा, थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान उपस्थित देन।
निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि सभी छठ घाटों पर मजबूती से बैरेकेटिंग,  गोताघोर की व्यवस्था, स्टीमर एवं सुरक्षा के साथ साथ अच्छी लाइट की व्यवस्था कराने का प्रयास जारी है। व्रतियों के लिये चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था होगी। खासकर सभी घाटों पर छठ व्रतियों को कोई कष्ट न हो उसका पूरा ख्याल रखने का प्रशासन को निर्देश दिया।
बता दे कि रिविलगंज में छपरा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारो छठ व्रती अच्छी व्यवस्था के कारण सूर्य का अर्ध्य देने पहुँचते है.
इस अवसर पर भाजपा जिला के मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, नगर भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, अनुरंजन प्रसाद, नगर महामंत्री सुधीर सिंह,गौतम गुप्ता, कृष्णा सिंह सहित दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।
0Shares