नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 हेतु छपरा नगर निगम के मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन: निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)

Chhapra: निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचक आयोग बिहार पटना एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सारण छपरा के पत्र के आलोक में नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 05.12.2023 को पूर्वाहन 11.00 बजे छपरा नगर निगम का मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन विहित प्रपत्र “घ” में सभी विनिदिष्ट स्थलों पर सर्व साधारण के अवलोकनार्थ करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वार्ड संख्या – 01 से वार्ड संख्या – 45 तक के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन निम्नांकित स्थानों पर सर्वसाधारण के निरीक्षण हेतु कर दिया गया है।

मतदाता सूची का अंतिम प्रारूप को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह -जिला पदाधिकारी, सारण के कार्यालय, निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा के कार्यालय, रिवाइजिंग अथॉरिटी, छपरा नगर निगम-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर छपरा का कार्यालय, छपरा नगर निगम का कार्यालय, अंचल कार्यालय, सदर छपरा, भगवान बाजार, थाना, छपरा नगर थाना, भगवान बाजार डाकघर, छपरा मुख्य डाकघर, छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी पुस्तकालय एवं वाचनालय में देखा जा सकता है।

0Shares

Chhapra: छपरा के बालिका गृह से 3 लड़कियों के भागने का मामला सामने आया है। जबकि भागने के क्रम में एक अन्य लड़की गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बालिका गृह के खिड़की से निकलकर 4 लड़कियों ने छत के रास्ते भागने का प्रयास किया जिसमे तीन लड़कियां भागने में कामयाब हो गई। जबकि एक अन्य छत से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया है।

इस मामले में बालिका गृह की अधीक्षक फराह खातून ने बताया कि कमरे की खिड़की का रॉड निकलकर छत के रास्ते कूदकर 3 लड़कियां फरार हुई हैं। जबकि एक गिरने के कारण घायल होने से फरार नही हो सकी और उसे सर में छोट लगने के कारण अस्पताल ले आया गया है, जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर किया है।

वहीं फरार लड़कियों की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है।

0Shares

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा के समीप बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई वही महिला के एक नवजात शिशु की हालत गंभीर है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों मुख्य पथ को घंटो जाम कर दिया और इस सड़क पर रात्रि में ही लोडेड ट्रक चलाने की मांग कर रहे थे.

मृतक की पहचान शेरपुर निवासी सोनू शर्मा की पत्नी प्रीति शर्मा के रूप में हुई है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि बाइक पर मृतका प्रीति शर्मा अपने बच्चे और देवर के साथ बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे इसी बीच पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे वह गिर गए. सड़क पर गिरने के कारण ट्रक ने अपनी चपेट में लेते हुए दूर तक घसीट दिया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वही 6 माह के नवजात के पैर को ट्रक ने पूरी तरह कुचल डाला था. आनन फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी थी.

उधर आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया. स्थानीय लोग भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने को मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि भारी भारी ट्रक से प्रतिदिन छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो जा रही है. प्रशासन रात में भारी वाहनों को आने की अनुमति दें.

0Shares

Chhapra: रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं, जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं जिन्हें खून की आवश्यकता होती है।

उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह ने इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर में कही। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है लेकिन रक्तदान न केवल समाज सेवा है बल्कि सबसे बड़ा दान है।

रेड क्रॉस सोसाइटी सारण द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन छपरा ब्लड बैंक में किया गया, जहा संजय पाठक, चंदन कुमार तिवारी, हरिओम प्रसाद, संजीव राम संगम, प्रदीप कुमार सिंह एवं कुंदन कुमार ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के कोषाध्यक्ष डॉ०सुरेश प्रसाद सिंह एवं सदस्य डॉक्टर एडी मसीह शामिल हुए। रक्तदान से संबंधित उपकरण एवं टेक्नीशियन की व्यवस्था ब्लड बैंक छपरा द्वारा किया गया।

0Shares

Chhapra/Bheldi: सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहा चौक शिव मंदिर के समीप युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी फ़ैल गई।

मृतक युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के समसपुरा निवासी किशोर कुमार उर्फ विधायक के रूप में हुई हैं।

मृतक के भाई महावीर कुमार ने बताया कि खरीदाहा चौक शिव मंदिर के समीप बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही इस मामले की जांच में जुटी है।

घटना के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है। मृतक इलेक्ट्रिक समानों की दुकान चलाता था। साथ ही वाहनों के कारोबार में भी जुटा था।

0Shares

Chhapra: महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जीविका बिहार के संयुक्त तत्वाधान में नई चेतना पहल बदलाव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत सखी वार्ता का आयोजन गरखा प्रखंड एवं और अमनौर प्रखंड में किया गया।

गरखा में सखी वार्ता का शुभारंभ श्रेयाश्री, सहायक समाहर्ता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर वहां उपस्थित जीविका दीदी और सेविकाओं को जेंडर शपथ दिलाई गई तथा लैंगिक समानता, बाल विवाह कन्या भ्रुण हत्या, घरेलू हिंसा एवं महिलाओं से संबंधित अन्य मुद्दों पर संवेदीकरण किया गया ।

साथ साथ ही 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर एवं डिस्ट्रिक्ट हब कोर ऍपावरमेंट ओफ बूमेन, PMMVY, MKUY एवं अन्य योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी गई।

इस अवसर प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी गरखा-सह- सहायक समाहर्ता श्रेया श्री, महिला एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गरखा, जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ ऋषिकेश कुमार सिंह, सभी पर्यवेक्षिका, एवं जीविका के एरिया समन्वय उपस्थित थे।

0Shares

18 से 19 वर्ष के शत-प्रतिशत पात्र युवाओं के नाम को मतदाता सूची में जोड़ें: डीएम

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सारण अमन समीर के द्वारा दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रगति की समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की गयी। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) को फोकस्ड एवं टार्गेटेड ढंग से कार्य करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि 18 से 19 वर्ष के शत-प्रतिशत पात्र युवाओं के नाम को मतदाता सूची में जोड़ें। सभी ईआरओ को निदेश दिया कि लिंग अनुपात (जेंडर रेशियो) तथा निर्वाचक-जनसंख्या अनुपात (ईपी रेशियो) में अपेक्षित सुधार के लिए विशेष प्रयास करें।

डीएम ने कहा कि दिनांक 02.12.2023 (शनिवार) तथा 03.12.2023 (रविवार) को दस विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे तथा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप मतदाताओं का पंजीकरण कार्य करेंगे। अधिक-से-अधिक संख्या में अर्हता प्राप्त महिलाओं का पंजीकरण कराएँ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को हाउस-टू-हाउस सर्वे के दौरान चिन्हित सभी मृत एवं स्थायी रुप से शिफ्टेड निर्वाचकों का सत्यापन कर विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए विलोपन करने का निर्देश दिया । साथ ही, जनसांख्यिकीय समान प्रविष्टियों (डीएसई) तथा समान फोटो वाली प्रविष्टियों (पीएसई) के मामलों का भी सत्यापनोपरांत मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर सम्यक निष्पादन का निर्देश दिया गया।

डीएम ने सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान जारी रखने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आपका या आपके परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है तो आज ही पंजीकरण के लिए आवेदन करें। Voter Helpline App या https://voters.eci.gov.in/ से आप सुविधाजनक ढंग से जहॉं हैं वहीं से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा विधान सभावार प्रगति की समीक्षा की गयी। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए रहे उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) अपने-अपने क्षेत्रों में महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का आयोजन करें। छात्र-छात्राओं के बीच इन्टरेक्टिव सेशन आयोजित कर युवा एवं महिला निर्वाचकों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें। 18 से 19 साल के युवकों एवं युवतियों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करें। कोचिंग संस्थानों में अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वायें।

डीएम द्वारा सभी ईआरओ एवं एईआरओ को बीएलओ के साथ नियमित बैठक कर कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले एवं ख़राब प्रदर्शन वाले बीएलओ के विरुद्ध नियमानुसार कारवाई की जाएगी। उनका वेतन अवरुद्ध रखा जाएगा। नियमानुसार अनुशासनिक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ज़िलाधिकारी द्वारा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु निम्नलिखित निदेश दिया गया:

1. सभी 10+2 विद्यालयों एवं कॉलेजों तथा कोचिंग संस्थानों में 17 + एवं 18 + मतदाताओं का पंजीकरण। ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा इनके साथ नियमित बैठक कर प्रगति लायें।

2. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम शामिल करायें.

3. जीविका दीदियों के माध्यम से छूटे हुए महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु अभियान।

4. जागरूकता रथ का संचालन करें. भ्रमण मार्ग-रूट चार्ट निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

5. पीडीएस डीलरों / आईसीडीएस के सहयोग से छूटे हुए महिला मतदाताओं का पंजीकरण कराएँ।

6. मुखिया / सरपंच/पंच / वार्ड सदस्य के सहयोग से छूटे हुए महिलाओं मतदाताओं का पंजीकरण कराएँ।

डीएम ने अधिकारियों को जिला में निर्वाचन साक्षरता, पंजीकरण तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का निदेश दिया। उन्होंने निदेश दिया कि सघन जागरूकता अभियान चलाएं। विकास मित्रों, तालीमी मरकज, जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं, आईसीडीएस, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों, प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों एवं अन्य को इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल करें। सभी स्टेकहोल्डर्स यथा शिक्षा, कल्याण, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, बैंकिग, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, नागरिक समाज एवं अन्य को इससे जोड़े।

डीएम ने कहा कि दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 कार्यक्रम चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्टूबर, 2023 (शुक्रवार) को किया गया है। दावा एवं आपत्ति दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) तक दिया जा सकता है। दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 (मंगलवार) तक दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन किया जाएगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि योग्य मतदाताओं को सहायता के लिए सम्पूर्ण निर्वाचन तंत्र तत्पर है। मतदाताओं को निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रपत्रों तथा प्रक्रिया की जानकारी दी जाती है। सभी प्रपत्रों में ऑन-लाईन आवेदन हेतु वोटर सर्विस पोर्टल तथा वोटर हेल्प लाईन ऐप का प्रयोग किया जा सकता है। ऑफ लाईन आवेदन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, अनुमण्डल निर्वाचन कार्यालयों तथा बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही मतदाता हेल्पलाईन 1950 का प्रयोग कर पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फार्म भरने की प्रक्रिया को भी काफी सरल कर दी गयी है। फार्म-6 नया मतदाता बनने के लिए, फार्म-6क भारत से बाहर रहने वाले प्रवासी निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए, फार्म-6ख स्वैच्छिक रूप से आधार से अपना मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए, फार्म-7 निर्वाचक सूची से नाम हटाने के लिए एवं फार्म-8 पता परिवर्तन, PWD चिह्नीकरण, मतदाता सूची में संशोधन या अपने ईपिक में बदलाव करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। जन्म तिथि प्रमाण (आधार), सामान्य निवास स्थान का प्रमाण तथा फोटोग्राफ्स के आधार पर कोई भी योग्य नागरिक वोटर सर्विस पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाईन ऐप (वीएचए) के माध्यम से घर बैठे सारी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए एक कैलेण्डर वर्ष में चार अर्हता तिथियाँ निर्धारित की गयी हैं। वे सभी योग्य व्यक्ति जो वर्ष में चार अर्हता तिथियो 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर मे से किसी भी अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हों, निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए ऑफलाइन या ऑनलाईन आवेदन फार्म 6 मे कर सकते हैं। पंजीकरण करवाने के बाद मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) जारी किया जाएगा।ऑनलाईन आवेदन वोटर हेल्पलाइन ऐप , वोटर सर्विस पोर्टल, सक्षम ऐप (PwD मतदाताओ हेतु)के द्वारा किया जा सकता है ।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पूरे निर्वाचन प्रक्रिया का आधार है। उन्होंने सभी वयस्क नागरिकों विशेषकर युवाओं तथा महिलाओं से अधिक-से-अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का आह्वान किया।

0Shares

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बस क्रय करने हेतु अनुदान देने की होगी शुरुआत

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि राज्य में प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने एवं आमजनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से परिवहन विभाग, बिहार पटना द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की घोषणा की गयी है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि “मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना” के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रथम चरण की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए योजना का प्रशिक्षण एवं जागरुकता हेतु दिनांक 05.12. 2023 से 19.12.2023 तक की तिथि निर्धारित की गयी है। प्रखंडवार आवेदन करने की तिथि दिनांक 06.12. 2023 से 27.12.2023 तक निर्धारित है। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार एवं कोटिवार आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण दिनांक 28.12.2023 तक किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा तैयार वरीयता सूची के आधार पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लाभुक का चयन 29.12.2023 को किया जाएगा। चयनित लाभुकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दिनांक 02 जनवरी 2024 को संबंधित जिला परिवहन कार्यालय में प्रकाशित करते हुए तीन दिनों की समय सीमा के अंदर आपत्ति आमंत्रित की जाएगी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आपत्ति निराकरण के पश्चात अंतिम चयन सूची का प्रकाशन दिनांक 06.01.2024 को होगा। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा चयनित लाभुकों को चयनपत्र का तामिला दिनांक 08.01.2024 से 09.01.2024 तक किया जाएगा।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बस क्रय करने के बाद चयनित लाभुक द्वारा अनुदान प्राप्ति हेतु आवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में 08 जनवरी से समर्पित किया जा सकेगा। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनुदान की राशि आवेदन प्राप्ति के सात दिनों के अंदर लाभुकों के बैंक खाता में सी.एफ.एम.एस के माध्यम से भेज दिया जाएगा।

जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंडों को छोड़कर राज्य के शेष 496 प्रखंडों में इस योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रति प्रखंड अधिकतम सात लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा।

इसके अंतर्गत लाभुक को प्रति बस 5,00,000/- (पाँच लाख) रू० अनुदान का भुगतान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सी.एफ.एम.एस के माध्यम से लाभुक के खाते में किया जाएगा।

परिवहन विभाग के निदेशानुसार एक प्रखंड में कुल सात लोग इसे लाभांवित होंगे। इनमें अनुसूचित जाति के कुल दो, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के कुल दो, पिछड़ा वर्ग के एक, अल्पसंख्यक समुदाय से एक तथा सामान्य वर्ग से एक व्यक्ति लाभान्वित होंगे। (सामान्य वे जो उक्त किसी कोटि में नहीं आते हो))सात से ज्यादा लाभुकों को अनुदान का भुगतान नहीं होगा। जिस प्रखंड में अनुसूचित जनजाति की संख्या 1000 से ज्यादा होगी उस प्रखंड में 1 अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति के कोटि में भी योजना का लाभ दिया जाएगा।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से प्रखंड स्तर पर बस के क्रय हेतु आमजनों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से वाहन मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिकृत बस (वाहन) डीलर तथा बैंकों/वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी निश्चित रूप से आमंत्रित किया जाएगा। बताया गया कि इस योजना से लाभुकों को यथोचित वाहन के चयन तथा उसके वित्त पोषण कार्य में सहजता आएगी।

0Shares

6 ,7 एवं 8 दिसंबर 2023 को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का होगा आयोजन

Chhapra :जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि निदेशक, सांस्कृतिक कार्य, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निदेशानुसार राज्यस्तरीय युवा महोत्सव 6 दिसंबर से 8 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित किया जाना है। जिसमें बिहार राज्य के सभी जिलों के चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार / दलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में लगभग 1500 से 2000 लगभग कलाकारों की भागीदारी संभावित है राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु सारण जिला में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कर समूह गायन समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वक्तृता (हिन्दी, अंग्रेजी) इत्यादि विधाओं की प्रतियोगिता में चयनित युवाओं को राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने हेतु भेजा जाएगा।।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण निदेश दिये गये है। आयोजन समिति के सफल आयोजन एवं संचालन। हेतु अपर समाहर्ता, सारण, छपरा को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। निदेशक, लेखा प्रशासन स्वनियोजन, डी०आर०डी०ए०, सारण छपरा को प्रभारी पदाधिकारी एवं जिला नजारत शाखा, सारण, छपरा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। आयोजन समिति द्वारा राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2023 के आयोजन हेतु कार्ययोजना प्रारूप तैयार कर योजना के अनुसार उत्सव के सफल क्रियान्वयन का अनुश्रवण करना है।

निदेशानुसार राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2023 के उद्घाटन का कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया है। उद्घाटन समारोह में स्वागत गान की तैयारी एवं व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। स्वागत गान / नृत्य की प्रस्तुति हेतु लोक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की व्यवस्था जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. सारण छपरा करायेंगी।

निबंधन सह आवासन समिति के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण, छपरा को बनाया गया है जबकि जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सारण छपरा इस समिति के नोडल पदाधिकारी होंगे। निबंधन सह आवासन समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव में आने वाले महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर आवासन की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे प्रतिभागियों के निबंधन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों ससमय पूर्ण कर लेने हेतु समिति को निदेशित किया गया है। इसके अलावे इस समिति के अन्य दायित्वों की जानकारी दे दी गयी है।

भोजन समिति भोजनादि, पेयजल की व्यवस्था में विशेष सतर्कता के साथ सुनिश्चित करेंगे कि भोजन सुपाच्य, स्वच्छ एवं गुणवतापूर्ण हो तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि नास्ता, लंच एवं डिनर इत्यादि निर्धारित मीनू के अनुसार हो। सभी आवासन स्थलों पर एक ही तरह का भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। प्रतिभागियों को भोजन कूपन के माध्यम से दी जाएगी।

राज्यस्तरीय युवा उत्सव-2023 में आने वाले पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों के लिए आमंत्रण, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान करने लिए इस समिति का गठन किया गया है साथ ही पुरस्कार वितरण हेतु पुरस्कार स्वरूप अवार्ड एवं शील्ड का उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। परिवहन समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव में जाने वाले एवं प्रतिभागियों को आवासन स्थल तक आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा की जाएगी। ये इस समिति के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा उनके सहयोग हेतु सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक एवं जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी रहेंगे।

राज्यस्तरीय युवा उत्सव के आयोजन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करने हेतु विधि-व्यवस्था समिति का गठन किया गया है जिसके वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजस्व सारण, छपरा होंगे जबकि अनुमंडलाधिकारी, सदर छपरा को इस समिति का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सारण, छपरा, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण, छपरा पुलिस निरीक्षक, नगर थाना छपरा, जिला खनन पदाधिकारी, सारण, छपरा सदस्य बनाया गया है। समिति के दायित्व की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में काफी संख्या में पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों की भागीदारी होगी। फलत सभी आवासन एवं कार्यक्रम स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की जाएगी। आवसन स्थल पर रात्रि में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी तथा दिन एवं रात्रि में शहर में सतत् एवं सघन पुलिस गश्ती की जाएगी।

मीडिया समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव सफल आयोजन एवं संचालन हेतु मीडिया समिति का गठन किया गया है।जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सारण, छपरा एवं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सारण, छपरा इस समिति में रहेंगे। इस समिति का दायित्व राज्यस्तरीय युवा महोत्सव, 2023 के सफल आयोजन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करना है।

विद्या प्रतियोगिता आयोजन समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव के सफल संचालन हेतु विधा प्रतियोगिता आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण, छपरा होगे जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, छपरा नोडल पदाधिकारी बनाये गये है। इसके अलावे अन्यान्य समिति का गठन किया गया है। समिति के सभी वरीय/नोडल पदाधिकारी को अपने-अपने समिति से सम्बद्ध पदाधिकारियों के दायित्व का निर्धारण करते हुए आवश्यक कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की प्रथम मेयर प्रिया देवी का पार्थिव शरीर शुक्रवार को डोरीगंज के गंगा घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गया। 

इसके पूर्व छपरा नगर निगम में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां नगर आयुक्त सुमित कुमार, कार्यकारी मेयर रागिनी कुमारी, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, सुनीता देवी समेत वार्ड पार्षदों और निगम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों समेत आम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।       

नगर निगम में अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को डोरीगंज घाट पर ले जाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थें। लोगों के प्रिया देवी अमर रहें के नारे से माहौल गमगीन हो रहा था। पूर्व मेयर के असामयिक निधन से सभी स्तब्ध दिखे।

प्रिया देवी 2017 में चुनी गईं थीं प्रथम मेयर

छपरा नगर परिषद के नगर निगम में परिवर्तित होने के बाद 2017 में प्रिया देवी पहली महापौर चुनीं गईं। लगभग तीन वर्ष के अपने कार्यकाल में उन्होंने निगम को बखूबी चलाया। 2020 में कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में उन्होंने जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री का वितरण करवाया। 2020 में अविश्वास प्रस्ताव आया, जो पास हो गया। 

2021 में हुए नगर निगम चुनाव में भी वे मेयर पद की प्रत्याशी थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने समाजसेवा का अपना दायित्व नहीं छोड़ा। हाल ही में छठ पूजा के समय उन्होंने व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण भी किया था।

पूर्व मेयर की तबियत अचानक बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें पटना भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

0Shares

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के सफल संचालन हेतु समितियों का हुआ गठन

समितियों को आवंटित कार्यों का ससमय गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करने के दिये गये निदेश

Chhapra:  राज्यस्तरीय युवा महोत्सव 6 दिसंबर से 8 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित किया जाना है। जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि निदेशक, सांस्कृतिक कार्य, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निदेशानुसार आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिहार राज्य के सभी जिलों के चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार / दलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में लगभग 1500 से 2000 लगभग कलाकारों की भागीदारी संभावित है राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु सारण जिला में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कर समूह गायन समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वक्तृता (हिन्दी, अंग्रेजी) इत्यादि विधाओं की प्रतियोगिता में चयनित युवाओं को राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने हेतु भेजा जाएगा।।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण निदेश दिये गये है। आयोजन समिति के सफल आयोजन एवं संचालन। हेतु अपर समाहर्ता, सारण, छपरा को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। निदेशक, लेखा प्रशासन स्वनियोजन, डी०आर०डी०ए०, सारण छपरा को प्रभारी पदाधिकारी एवं जिला नजारत शाखा, सारण, छपरा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। आयोजन समिति द्वारा राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2023 के आयोजन हेतु कार्ययोजना प्रारूप तैयार कर योजना के अनुसार उत्सव के सफल क्रियान्वयन का अनुश्रवण करना है।

निदेशानुसार राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2023 के उद्घाटन का कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया है। उद्घाटन समारोह में स्वागत गान की तैयारी एवं व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। स्वागत गान / नृत्य की प्रस्तुति हेतु लोक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की व्यवस्था जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. सारण छपरा करायेंगी।

निबंधन सह आवासन समिति के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण, छपरा को बनाया गया है जबकि जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सारण छपरा इस समिति के नोडल पदाधिकारी होंगे। निबंधन सह आवासन समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव में आने वाले महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर आवासन की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे प्रतिभागियों के निबंधन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों ससमय पूर्ण कर लेने हेतु समिति को निदेशित किया गया है। इसके अलावे इस समिति के अन्य दायित्वों की जानकारी दे दी गयी है।

भोजन समिति भोजनादि, पेयजल की व्यवस्था में विशेष सतर्कता के साथ सुनिश्चित करेंगे कि भोजन सुपाच्य, स्वच्छ एवं गुणवतापूर्ण हो तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि नास्ता, लंच एवं डिनर इत्यादि निर्धारित मीनू के अनुसार हो। सभी आवासन स्थलों पर एक ही तरह का भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। प्रतिभागियों को भोजन कूपन के माध्यम से दी जाएगी।

राज्यस्तरीय युवा उत्सव-2023 में आने वाले पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों के लिए आमंत्रण, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान करने लिए इस समिति का गठन किया गया है साथ ही पुरस्कार वितरण हेतु पुरस्कार स्वरूप अवार्ड एवं शील्ड का उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। परिवहन समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव में जाने वाले एवं प्रतिभागियों को आवासन स्थल तक आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा की जाएगी। ये इस समिति के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा उनके सहयोग हेतु सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक एवं जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी रहेंगे।

राज्यस्तरीय युवा उत्सव के आयोजन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करने हेतु विधि-व्यवस्था समिति का गठन किया गया है जिसके वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजस्व सारण, छपरा होंगे जबकि अनुमंडलाधिकारी, सदर छपरा को इस समिति का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सारण, छपरा, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण, छपरा पुलिस निरीक्षक, नगर थाना छपरा, जिला खनन पदाधिकारी, सारण, छपरा सदस्य बनाया गया है। समिति के दायित्व की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में काफी संख्या में पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों की भागीदारी होगी। फलत सभी आवासन एवं कार्यक्रम स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की जाएगी। आवसन स्थल पर रात्रि में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी तथा दिन एवं रात्रि में शहर में सतत् एवं सघन पुलिस गश्ती की जाएगी।

मीडिया समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव सफल आयोजन एवं संचालन हेतु मीडिया समिति का गठन किया गया है।जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सारण, छपरा एवं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सारण, छपरा इस समिति में रहेंगे। इस समिति का दायित्व राज्यस्तरीय युवा महोत्सव, 2023 के सफल आयोजन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करना है।

विद्या प्रतियोगिता आयोजन समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव के सफल संचालन हेतु विधा प्रतियोगिता आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण, छपरा होगे जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, छपरा नोडल पदाधिकारी बनाये गये है। इसके अलावे अन्यान्य समिति का गठन किया गया है। समिति के सभी वरीय/नोडल पदाधिकारी को अपने-अपने समिति से सम्बद्ध पदाधिकारियों के दायित्व का निर्धारण करते हुए आवश्यक कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया।

0Shares

Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र मेला 2023 सोनपुर में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु अधिष्ठापित पंडाल का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि श्रमिक उमेश राम के कर कमलों द्वारा मुख्य अतिथि मंत्री सुरेन्द्र राम एवं विभाग के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

श्रम संसाधन विभाग के पंडाल का पहली बार किसी श्रमिक बंधु द्वारा उद्घाटन किया गया है, जो श्रमिक के प्रति समर्पण और सजगता को प्रदर्शित करता है। उक्त अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव, डॉ. बी. राजेन्दर, विशेष सचिव-सह-अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, विशेष सचिव, अलोक कुमार, बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, सुरेश कुमार सिंह के साथ विभाग के सभी पक्षों के वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

उक्त अवसर पर मंत्री सुरेन्द्र राम ने कहा कि विभाग के सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और सही रूप में क्रियान्वयन हो, यही मेरा प्रयास है। इस मौके पर मंत्री ने श्रमिकों के बीच श्रमिक कार्ड और अनुदान राशि का भी वितरण किया। इसके उपरांत उन्होंने श्रमिकों से योजनाओं के लाभ लिए जाने हेतु पंजीकरण कराने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के लिए विभाग के बोर्ड के तहत निबंधित कामगारों को लाभ दिए जाने हेतु अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि हमलोग रोजगार मेला के जरिए युवाओं को लगातार रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही टाटा टेक के जरिए सभी जिला के सरकारी आई.टी.आई में बच्चों को दक्ष बनाने का काम भी विभाग द्वारा किया जा रहा। युवा पीढ़ी के लिए बिहार कौशल विकास मिशन के तहत आर.टी.डी. के जरिए ट्रेनिंग दिलाकर रोजगार प्रदान करवाया जा रहा है और शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिए उनको स्वरोजगार के लिए भी दक्ष बनाया जा रहा है।

उक्त अवसर पर अपने संबोधन में प्रधान सचिव, डॉ. बी राजेन्दर ने कहा यह प्रदर्शनी राज्य के युवाओं, कामगारों, श्रमिकों और आमजनों के जनजागरूकता के उदेश्य से लगाया गया है, जिससे प्रदेश के युवा और आम जन लाभान्वित हो| आप सभी अवगत हैं कि विभाग द्वारा द्वारा प्रदेश के श्रमिकों के उत्थान, बाल श्रम उन्मूलन, न्यूनतम मजदूरी, बंधुआ मजदूरी व अंतरराज्यीय प्रवासी कर्मकार हेतु विभाग के द्वारा योजनायें संचालित की जा रही हैं। बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा भी असंगठित क्षेत्र के कामगारों को विभिन्न प्रकार का लाभ दिया जा रहा है।

लेकिन आज भी प्रदेश में बाल मजदूरी हम सब के लिए चुनौती है। कभी-कभी तो खतरनाक पेशों एवं प्रक्रियाओं में भी इन्हें कार्य करना पड़ता है। यह किसी भी बच्चे के लिए अत्यन्त ही दुष्कर है, जबतक वह वयस्क नहीं हो जाता, एवं उसके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हानिकारक है। बच्चे देश के भविष्य होते हैं। उनसे मजदूरी कराकर उनके व देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाना दंडनीय अपराध है। जिसको लेकर विभाग सजग और क्रियाशील है।

समाज के हर वर्ग के लोगों को लाभ दिए जाने हेतु विभाग के स्तर से कारवाई की जा रही है, जिसमें श्रम विभाग, श्रमिकों के द्वारा कार्यक्रम द्वारा आम जनमानस को जोड़ा जा रहा है। मेरा व्यक्तिगत रूप से सभी प्रदेश के युवाओं, श्रमिक भाई-बहनों से अपील है कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अपने को जोड़े और लाभ लें। धन्यवाद ज्ञापन बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक सुरेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया|

0Shares