Chhapra: 21 दिसंबर को छपरा कचहरी स्टेशन के पश्चिमी छोर पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे हुए अंकित हत्याकांड का रेल पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

रेल एसपी मुजफ्फरपुर डॉ कुमार आशीष ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए रेल पुलिस उपाधीक्षक, सोनपुर शाहकार खाॅं के नेतृृत्व में एस0आई0टी0 का गठन किया गया था। जांच के क्रम में यह जानकारी हुई है कि आपसी रंजिश और पैसे के लेनदेन को लेकर पूरी घटना हुई थी। इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि 2 अन्य की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त दहियावाँ टोला मुहल्ला के निवासी हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में संलिप्त अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी चल रही है। इनके पास से दो चाकू और दो मोबाईल बरामद किया गया है। स्पीडी ट्राइल चलाकर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी।   

उन्होंने बताया कि इस मामले में नितेश कुमार उम्र करीब-19 वर्ष, पे0-कुन्दन राय, सा0-दहियाॅवा टोला वार्ड सं0-23, थाना-नगर, जिला-छपरा (सारण), धीरज कुमार उम्र करीब-20 वर्ष, पे0-स्व0 राजकुमार राय, सा0-दहियाॅवा टोला वार्ड सं0-23, थाना-नगर, जिला-छपरा (सारण) और  राकेश कुमार उम्र करीब-21 वर्ष, पे0-स्व0 ओमनाथ प्रसाद, सा0-उत्तरी दहियाॅंवा टोला पानी टंकी वार्ड नं0- 25, थाना-नगर, जिला-छपरा (सारण) को गिरफ्तार किया गया है।   

यह था मामला : छपरा शहर में युवक की निर्मम ह’त्या, मोबाईल लू’ट के दौरान अज्ञात अपराधियों ने मारा चा’कू

दिनांक-21.12.2023 की संध्या में छपरा-कचहरी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फुट ओवर ब्रीज के नीचे तीन लड़कों के साथ आपसी रंजिश और पैसों के विवाद में हुई चाकू-बाजी की घटना में एक लड़का अंकित कुमार की मृृत्यु ईलाज के क्रम में हो जाने एवं उसके दोस्त आशीष कुमार तथा सचिन कुमार के गंभीर रूप से जख्मी हालत में ईलाजरत रहने के दौरान घटना के संबध्ंा में मृृतक अंकित कुमार के पिता मिथिलेश सिंह के फर्दबयान के आधार पर अज्ञात पाॅंच-छः लड़का उम्र करीब 20-25 वर्ष के विरूद्ध छपरा(कचहरी) रेल थाना कंाड सं0-278/23, दि0-22.12.23, धारा-302/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया था।

 

0Shares

लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने मेयर पद के लिए किया नामांकन

Chhapra: छपरा नगर निगम मेयर पद के हो रहे उपचुनाव को लेकर गुरुवार को लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने अपना नामांकन पर्चा डीडीसी कार्यालय में दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने के बाद लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि वह जनता के आशीर्वाद से इस मैदान में खड़े हैं. छपरा की तस्वीर बदलने के लिए उन्हें आगामी 22 जनवरी को पुनः जनता के आशीर्वाद की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उनके प्रति जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. श्री गुप्ता ने कहा कि छपरा का विकास है उनकी पहली प्राथमिकता है. छपरा शहर कैसे सुंदर बने, यहां रहने वाले लोगों को अत्याधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाए, बड़े शहरों की तर्ज पर साफ सफाई, सुंदर सड़क एवं जल निकासी के साथ-साथ आम जनमानस के लिए पार्क निर्माण और भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए वह वचनबद्ध है. जनता का समर्थन उन्हें विजयी बनाएगा.

बताते चले कि मेयर पद के उपचुनाव में मतदान 22 जनवरी एवं मतों की गणना 24 जनवरी को की जाएगी. वहीं 29 दिसंबर शुक्रवार तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. अब तक एक दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने मेयर पद को लेकर अपना नामांकन दर्ज किया है, हालांकि प्रत्याशियों की वास्तविक संख्या नामांकन पर्चा जांच एवं नाम वापसी की तिथि के बाद ही पता चलेगा.

0Shares

छपरा का विकास, जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान और भ्रष्टाचार की समाप्ति ही मेरा लक्ष्य: ई चांदनी प्रकाश

Chhapra: नगर निगम महापौर पद के लिए हो रहे उप चुनाव में गुरुवार को ई चांदनी प्रकाश ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने छपरा के विकास और जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता होगी.

चांदनी प्रकाश ने कहा कि वह बड़े बड़े वादे नहीं करना चाहती. शहर की जनता की बुनियादी जरूरत, उनकी बुनियादी समस्या समाधान और सरकार की सभी योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर लागू करके जनता को लाभान्वित करना ही उनका लक्ष्य है. वह योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी जिससे कि कोई भी कार्य बिना बिचौलिए के धरातल पर पूर्ण रूप से लागू हो सकें.

नामांकन रैली में काफी संख्या में महिला पुरुष और युवा वर्ग शामिल थे.

नगर निगम के मेयर पद को लेकर नामांकन पत्र 29 दिसंबर तक दाखिल किए जा सकते है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा पुलिस लाइन के समीप आपसी रंजिश में चाकू मा’रकर एक युवक की ह’त्या कर दी गई। युवक की पहचान दीपक कुमार (26) के रूप में हुई है। जबकि मृतक के तीन भाई राकेश कुमार, विनय कुमार और अजय ठाकुर गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

बताया जा रहा है कि पट्टीदारों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद ने बाद रूप ले लिया और बात चाकूबाजी तक पहुँच गई। जिसके बाद मारपीट और चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई।  पुलिस मामले कि जांच में जुटी है। 

 

      

0Shares

Chhapra: छपर नगर निगम के महापौर पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर मंगलवार को भी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

इस दौरान छपरा नगर निगम की पूर्व महापौर सुनीता देवी के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी राजेश फैशन एवं रवि रोशन उर्फ गुड्डू ने भी इस चुनावी मैदान में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

मंगलवार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पूर्व मेयर सुनीता देवी तेलपा बस स्टैंड से होते हुए उप विकास आयुक्त कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने पूर्व के कार्यकाल में किए गए कार्यों की बदौलत वह जनता के बीच पुनः एक बार आई है और उन्हें भरपूर विश्वास है कि उनके कार्यों को देखते हुए जनता उन पर इस बार भी भरोसा जताएगी.

वही भगवान बाजार से निकले राजेश फैशन के नामांकन जुलूस में भी सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे. नामांकन दाखिल करने के बाद श्री फैशन ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और शहर की तस्वीर बदलने के लिए वह चुनावी मैदान में है. जनता उन्हें इस बार मेयर के पद पर काबिज करने वाली है.

उधर पुनः एक बार मेयर के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले रवि रोशन उर्फ गुड्डू ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. वह छपरा नगर निगम में एक नई सोच और नए कार्य योजना के तहत इसकी तस्वीर बदलने के लिए तैयार हैं. मतदाता उनके पक्ष में गोलबंद है और वह 22 जनवरी को अपना मत देंगे.

बताते चले की छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर आगामी 22 जनवरी को मतदान होगा. वही मतों की गणना 24 जनवरी को होगी छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर अब तक कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिनमें मुख्य रूप से छपरा नगर निगम की प्रथम मेयर स्वर्गीय प्रिया देवी के पति मिंटू सिंह एवं पूर्व में सुनीता देवी शामिल है. नामांकन प्रक्रिया 29 दिसंबर तक जारी रहेगी.

0Shares

दस हजार मीटर रेस के साथ शुरू हुई 40 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता, बुधवार को होगा विधिवत उद्घाटन व पुरस्कार वितरण समारोह

Chhapra: सारण जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जगदम कालेज के खेल ग्राउंड में 40 वीं जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मंगलवार को पुरुष वर्ग के 10 हजार व महिला वर्ग के शॉटपुट के साथ शुरु हुई. शुभारंभ प्रायोजक अजित कुमार सिंह, आयोजक नीतीश कुमार पांडेय और ऑफिशियल संजय सिंह ने किया.वहीं विधिवत उद्घाटन और समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा.

उक्त जानकारी जिला संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि उद्घाटन व समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद उपसभापति सलीम परवेज समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.

व्यवस्थापक चंदन कुमार शाही, राज सिंह, विनय कुमार ने बताया कि बताया कि अंडर 14, अंडर 16 के बालक व बालिका और पुरुष व महिला वर्गों में 100 से लेकर 10 हजार मीटर दौड़ के साथ ही लांग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शाट पुट, डिस्कस थ्रो, जवेलिन थ्रो समेत कुल 34 इवेंट कराए जा रहे हैं. जिला भर के तीन सौ से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों तथा तकनीकी पदाधिकारियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफलता और खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारियों और अतिथियों के स्वागत के लिए आयोजन समिति पूरी तरह मुस्तैद है.

0Shares

Chhapra: शहर के बीचो-बीच बने शिल्पी पोखरा की तस्वीर अब बदलने वाली है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत पहले चरण के कार्य में शिल्पी पोखरा की उड़ाही, साफ-सफाई एवं लेबलिंग का कार्य संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण में एक बार फिर इस पोखड़े के सौंदर्यीकरण को लेकर राज्य सरकार ने राशि का आवंटन कर दिया है.

शिल्पी पोखरा के सौंदरीकरण को लेकर राज्य सरकार ने तत्काल 15 लाख 35 हजार 877 रुपए की राशि आवंटित की है. वहीं इस पोखर के सौंदरीकरण को लेकर नगर निगम के आयुक्त द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर कुल 30 लाख 35 हजार 877 रुपए की राशि स्वीकृति प्रदान की गई है.

शहर के बीचो-बीच एकमात्र इस पोखरे को विकसित करने के लिए नगर निगम की प्रभारी महापौर रागिनी कुमारी और नगर आयुक्त द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे.

विगत वर्ष राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत इस पोखरे के जीर्णोधार कार्य प्रारंभ हुआ.

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में जलवायु परिवर्तन एवं वर्षाघात में कमी, भू गर्म जल की अत्यधिक दोहन, भू जल स्तर में गिरावट को लेकर जल जीवन हरियाली की परिकल्पना करते हुए इसकी शुरुआत की गई. इसके बाद सभी जल स्रोतों के जीर्णोधार का कार्य प्रारंभ हुआ.

इसी योजना के तहत नगर निगम के शिल्पी पोखड़े में प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हुआ. जिसमें पूरे पोखरे की साफ सफाई की गई यहां तक की पोखर के चारों तरफ फैले कचरे के अंबर को भी हटाया गया. जिसके लिए कुल 34 लाख 96 हजार 700 का कार्य कराया गया था. लेकिन यह राशि शिल्पी पोखर के सौंदर्यीकरण को लेकर पर्याप्त नहीं थी.

इसके बाद पुनः प्राथमिकता के साथ छपरा नगर निगम के आयुक्त द्वारा राज्य सरकार को पोखर के सौंदरीकरण को लेकर योजना बनाते हुए सरकार से स्वीकृति को लेकर भेजा गया. जिस पर सरकार ने अपनी स्वीकृति देते हुए पुनः 30 लाख 35 हजार 877 की स्वीकृति प्रदान की है. जिसमें प्रथम राशि के तौर पर तत्काल 15 लख रुपए की निकासी की स्वीकृति दी गई है जो कोषागार से की जाएगी.

बताते चले की शहर वासियों के लिए यह शिल्पी पोखर मुख्य पार्क के रूप में शामिल होने वाला है.

शिल्पी पोखरा के चारों तरफ कुर्सियां लोगों के टहलने के लिए पथ सहित घाट के निर्माण करने की भी योजना है. इसके साथ-साथ पोखर के चारों तरफ स्ट्रीट लाइट एवं बोटिंग सहित अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य करने की योजना बनाई गई है. नगर निगम छपरा के द्वारा इस पोखर के निर्माण कार्य में तत्परता दिखाई जा रही है जिससे स्थानीय लोग काफी खुश है.

0Shares

Chhapra: इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है । लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह हर वर्ष सर्दी के दिनों में गांवों में पहुंचकर लाचार और जरूरतमंद के बीच सहायता कार्य करते है।


इसी दौरान क्षेत्र के लोगो ने कहा कि धर्मेन्द्र कुमार सिंह कई वर्षों से समाज सेवा का यह कार्य करते चले आ रहे हैं। वह हमेशा ही गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए तत्पर हैं कंबल वितरण का कार्य हो चाहे त्योहारों पर जरूरत के समान या कही कोई प्राकृतिक विपदा वो मदद करते पाए जाते है।

गरीब, असहाय, लोगो ने समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दिए गए कंबल को लेकर आभार प्रकट किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समाजसेवी द्वारा 500 से अधिक लोगों को कंबल वितरण करने की सराहनीय कार्य को ग्रामीणों ने समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी सोनू मांझी,सूरज राय, विपिन राय, देवकुमार राय, कंचन राय, नाथू राय विकास मांझी,विनय दास,सुदामा महतो आदि लोग सहयोग एवम वितरण कार्य के लिए मौजूद रहे।

0Shares

छपरा शहर में फायरिंग, एक व्यक्ति घायल, पटना रेफर

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शक्ति नगर में एक व्यक्ति के उपर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी। उसे दो गोलियां लगी हैं। घटना सोमवार की शाम की है। उक्त व्यक्ति की पहचान प्रभुनाथ नगर मुहल्ला निवासी पशुपति सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह (40) के रूप में हुई है।

घटना के बाद उसे घायल को सादर अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।

पुलिस इस गोली कांड की जांच में जुटी है। फिलहाल कोई भी कुछ भी बोलने से बच रहा है।

0Shares

धनौरा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई

गरखा:  प्रखंड के मौजमपुर पंचायत अंतर्गत धनौरा गांव में भाजपा के प्रखंड महामंत्री के निवास स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण कर उनके आदर्शों एवं मार्ग पर चलने की बात कही गई।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने अपनी सादगी एवं भारतीय जनता पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका अदा किया।

पूर्व प्रधानमंत्री जी ने लोगों के बेहतर जीवन के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए इसके साथ ही लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अनेकों बदलाव किए जो हमेशा याद किया जाएगा।

वक्ताओं में मुख्य रूप से पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिला के भाजपा नेता में श्रीनिवास सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों में महामंत्री राजेश कुमार सिंह, इंदल राय, सोनू सिंह, रंजीत सिंह, सुदामा सिंह, रामायण सिंह, देवेंद्र सिंह, छोटू सिंह के साथ दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के मेहिया फोरलेन के पास एक कार वासिंग सेंटर में कार धुलवाने पहुंचे एक युवक को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है.

घायल युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गाँव निवासी पूर्व बीडीसी स्वर्गीय ब्रजेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र उत्सव सिंह के रूप में हुई।

बताया जाता है कि उक्त युवक गड़खा थाना क्षेत्र के मेहिया फोरलेन के समीप सैनिक कार केयर में गाड़ी धुलवाने आया था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियो ने वाशिंग पिट में घुसकर उत्सव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।  

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। 

0Shares

Chhapra: रोटी बैंक छपरा और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, राजस्थान के द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर दिनांक 10 और 11 जनवरी 2024 को छपरा के चंद्रावती पैलेस ,मोहन नगर में लगाया जा रहा है।

इस शिविर में कटे हुए हाथ, पैर,कृत्रिम अंग,श्रवण यंत्र जांच के उपरांत लगाया जाएगा। शिविर में ऐसे जरूरतमंद लोगों को सर्व प्रथम अपना नामांकन (Ragistration) कराना होगा। जिसका शुल्क प्रति व्यक्ति 50/- रुपया है जिसका आखिरी तिथि 25 दिसंबर 2023 तक है।

नामांकन के लिए एक आधार कार्ड का प्रतिलिपि और 2 पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए। शिविर के दिन भी मरीज को एक आधार कार्ड का प्रतिलिपि और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है

नामांकन स्थल 

1- पी आर ज्वैलर्स
शालीमार कॉम्प्लेक्स
प्रथम तल
साहेबगंज, सोनरपट्टी
पिंटू गुप्ता
9801803830

2- मां आर्थोपेडिक वर्क्स,नगरपालिका चौक,छपरा
जितेंद्र कुमार
9431251943

3- रोटी बैंक छपरा
मोहन नगर,छपरा
ब्राह्मण स्कूल से पूर्व
आइसक्रीम फैक्ट्री गली
9473222202

4 – शिवम मार्बल एवं सिनेट्री हाउस
श्याम चौक ,पेट्रोल पंप के सामने
छपरा – सिवान मेन रोड

0Shares