फाइलेरिया से सुरक्षित रहेंगे बच्चे तो उज्जवल होगा देश का भविष्य

स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में 450 स्कूली बच्चों व 23 शिक्षकों ने खाई दवाएं:

बच्चों ने उत्साह के साथ किया फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन

दवा की खुराक पूरी नहीं करने पर यह रोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक: एमओआईसी

सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया मुक्त अभियान में सहयोग करना हम सभी की जिम्मेदारी: प्राचार्य

Chhapra: जिले से फाइलेरिया को पूरी तरह से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है। जिस दौरान वृहद पैमाने पर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जा रहा है। ताकि लोगों को फाइलेरिया के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। इसके लिए डोर टू डोर अभियान चलाने के साथ सामूहिक रूप से भी दवाओं का सेवन कराया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोग फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करें। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के दरिया प्रखंड अंतर्गत बेला स्थित रेल पहिया कारखाना परिसर में अवस्थित केंद्रीय विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में 450 स्कूली बच्चों के साथ- साथ 23 शिक्षकों और स्टाफ को दवाओं का सेवन कराया गया।

इस दौरान प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो इस समाज के लिए अभिशाप है। यह बीमारी लोगों को शरीर के साथ साथ मरीज को मानसिक रूप से भी दिव्यांग कर देती है। इसलिए आज यह बेहद जरूरी है कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को इस भयानक बीमारी से बचाया जा सके। इसके लिए सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करना चाहिए।

दवा की खुराक पूरी नहीं करने पर यह रोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक: एमओआईसी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि यह बीमारी मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। क्योंकि यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि इसका कोई भी इलाज नहीं है। केवल फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करने से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि फाइलेरिया से संक्रमित हो जाने पर लंबे समय तक इलाज चलने, दवा की खुराक पूरी करने और प्रभावित अंगों का सही से रखरखाव करने पर रोगी सामान्य जीवन जी सकता है। दवा की खुराक पूरी नहीं करने पर यह रोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक है। इसलिए सरकार द्वारा चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) राउंड के दौरान सभी को तीन सालों तक साल में एक बार लेना आवश्यक है। जिससे वो फाइलेरिया की चपेट में आने से बच सकेंगे।

सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया मुक्त अभियान में सहयोग करना हम सभी की जिम्मेदारी: प्राचार्य

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य शिवा कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि समाज को फाइलेरिया से मुक्त करने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग विभिन्न प्रकार कार्यक्रमों का आयोजन के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रही है। लेकिन हम भी अपना सहयोग दे कर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास को सार्थक बना सकते हैं। जिसके लिए हमें फाइलेरिया से बचाव के लिए दवाओं का सेवन करने के साथ मच्छरों से भी बचाव करने की जरूरत है। आगे उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से होता है और मच्छर गंदगी में पैदा होते है। इसलिए इस रोग से बचना है, तो आस- पास सफाई रखना जरूरी है। दूषित पानी, कूड़ा जमने नही देना है। जबकि जमे पानी पर किरोसीन/मिट्टी तेल छिड़क कर मच्छरों को पनपने से रोकें, सोने के समय मच्छरदानी का उपयोग करें। इस विशेष शिविर में दरियापुर के बीएचएम रविश कुमार सिंह, बीसीएम ध्रुप कुमार, सीएचओ निधि कुमारी, आशा फैसिलिटेटर शिशु कुमारी व रीता देवी तथा आशा टुन्नी देवी व सविता देवी भी मौजूद रही।

0Shares

Chhapra: भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य तथा समपारों पर संरक्षा के दृष्टिकोण से रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज 26 फरवरी, 2024 सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग पूर्वोत्तर रेलवे पर 32 स्टेशनों में से वाराणसी मंडल के अंतर्गत 12 स्टेशनों के अंतर्गत एकमा स्टेशन पर रू 07.49 करोड़ एवं मसरख स्टेशन पर रू 12.51 करोड़ की लागत से स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया । इसके साथ ही सारण जिले में पड़ने वाले एल.एच.एस. – 55 (मुबारकपुर – मुहम्मदपुर, सारण) अंडरपास का शिलान्यास भी किया गया ।

इस अवसर पर मशरख रेलवे स्टेशन पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पूर्व विधायक/बनियापुर राजेन्द्र सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर/छपरा श्जी बी सिंह, भाजपा के पदाधिकारियों समेत भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे ।

इसी प्रकार एकमा रेलवे स्टेशन पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में स्थानीय जं प्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी समेत भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी । उक्त दोनों कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों एवं स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण किया गया और कार्यक्रम के अंत में दोनों स्टेशनों के निकट स्थित विद्यालयों पर ‘2047 तक विकसित भारत, विकसित रेलवे‘ विषय पर पूर्व में करायी गई वाक्, पेंटिंग एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।

केंद्रीयकृत कार्यक्रम से शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के उपरांत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में कहा की आज का ये कार्यक्रम, नए भारत की नई कार्य संस्कृति का प्रतीक है। आज भारत जो करता है, अभूतपूर्व स्पीड से करता है। आज भारत जो करता है, अभूतपूर्व स्केल से करता है। आज के भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया है। हम बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं। यही संकल्प इस विकसित भारत-विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिख रहा है। मैं इस कार्यक्रम में देशभर से जुड़े सभी साथियों का अभिनंदन करता हूं। हमारे साथ 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों और डेढ़ हजार से ज्यादा दूसरी जगहों से लाखों लोग जुड़े हैं।

अलग-अलग राज्यों के  राज्यपाल श्री, मुख्यमंत्री गण, केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री गण, सांसदगण-विधायकगण और स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, पद्म पुरस्कार जिनको सम्मान मिला है ऐसे वरिष्ठ महानुभाव, भारत के महत्वपूर्ण लोग, अपनी जवानी खपाने वाले हमारे स्वतंत्र सेनानी फ्रीडम फाइटर और हमारी भावी पीढ़ी, युवा साथी भी आज हमारे साथ हैं।

आप सभी की उपस्थिति में आज एक साथ रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। अभी तो इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून महीने से होने वाली है। अभी से जिस स्केल पर काम होना शुरू हो गया है, जिस स्पीड पर काम होना शुरू हो गया है, वो सबको हैरत में डालने वाला है। कुछ दिन पहले मैंने जम्मू से एक साथ IIT-IIM जैसे दर्जनों बड़े शिक्षा संस्थानों का लोकार्पण किया। कल ही मैंने राजकोट से एक साथ 5 एम्स और अनेक मेडिकल संस्थानों का लोकार्पण किया। और अब आज का ये कार्यक्रम है, आज 27 राज्यों के, करीब 300 से अधिक जिलों में, साढ़े 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है। आज यूपी के जिस गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण हुआ है, वो वाकई कमाल का दिखता है।

इसके अलावा आज, 1500 से ज्यादा रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास इसकी परियोजनाएं भी इसमे शामिल हैं। 40 हज़ार करोड़ रुपए की ये परियोजनाएं, एक साथ जमीन पर उतर रही हैं। कुछ महीने पहले ही हमने अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की थी। तब भी 500 से अधिक स्टेशन्स के आधुनिकीकरण पर काम शुरु हुआ था। अब ये कार्यक्रम इसे और आगे बढ़ा रहा है। ये दिखाता है कि भारत की प्रगति की रेल किस गति से आगे बढ़ रही है। मैं देश के विभिन्न राज्यों को, वहां के सभी मेरे नागरिक भाई बहनों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं।

साथियों,मैं आज विशेष रूप से अपने युवा साथियों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। मोदी जब विकसित भारत की बात करता है, तो इसके सूत्रधार और सबसे बड़े लाभार्थी, देश के युवा ही हैं। आज की इन परियोजनाओं से देश के लाखों नौजवानों को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे। आज रेलवे का जो ये कायाकल्प हो रहा है, ये उन साथियों को भी लाभ देगा, जो स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। ये कायाकल्प उनके भी बहुत काम आएगा, जो 30-35 वर्ष से कम आयु के हैं। विकसित भारत, युवाओं के सपनों का भारत है। इसलिए विकसित भारत कैसा होगा, ये तय करने का सबसे अधिक हक वो भी उन्हीं को है। मुझे संतोष है कि देशभर के हज़ारों विद्यार्थियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं के माध्यम से विकसित भारत के रेलवे का सपना सामने रखा। इनमें से अनेक युवा साथियों को पुरस्कार भी मिले हैं। मैं सभी को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मैं देश के हर नौजवान को बताना चाहता हूं कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प, यही विकसित भारत की गारंटी है।

साथियों, मुझे खुशी है कि ये जो अमृत-भारत स्टेशन हैं, विरासत और विकास, दोनों के प्रतीक होंगे। जैसे ओडिशा के बालेश्वर रेलवे स्टेशन को भगवान जगन्नाथ मंदिर की थीम पर डिजाइन किया गया है। सिक्किम के रंगपो रेलवे स्टेशन पर आप लोगों को स्थानीय वास्तुकला का प्रभाव दिखेगा। राजस्थान का सांगनेर रेलवे स्टेशन, 16वीं शताब्दी की हैंड-ब्लॉक प्रिंटिंग को दर्शाता है। तमिलनाडु के कुंभकोणम स्टेशन का डिजाइन चोल काल की वास्तुकला पर आधारित है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, मोढेरा सूर्य मंदिर से प्रेरित है। गुजरात में द्वारका का स्टेशन, द्वारकाधीश मंदिर से प्रेरित है। आइटी सिटी गुड़गांव का रेलवे स्टेशन, आईटी के लिए ही समर्पित होगा। यानि अमृत भारत स्टेशन, उस शहर की विशेषता से दुनिया को परिचित कराएगा। इन स्टेशनों के निर्माण में दिव्यांगों और बुजुर्गों, उनकी सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

साथियों,बीते 10 वर्षों में हम सभी ने एक नया भारत बनते देखा है। और रेलवे में तो परिवर्तन साक्षात हम अपनी आंखों के सामने देख रहे हैं। जिन सुविधाओं की हमारे देश के लोग कल्पना किया करते थे, लोगों को लगता था कि काश भारत में ये होता तो, लेकिन अब देखिए जो कभी आप कल्पना में सोचते थे आज हम आंखों के सामने होते हुआ देख रहे हैं। एक दशक पहले तक, वंदे भारत जैसी आधुनिक, सेमी-हाईस्पीड ट्रेन के बारे में कभी सोचा था, सुना था, किसी सरकार ने कभी बोला भी था। एक दशक पहले तक, अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेन की कल्पना बहुत मुश्किल थी। एक दशक पहले तक, नमो भारत जैसी शानदार रेल सेवा के बारे में किसी ने कभी सोचा नहीं था। एक दशक पहले तक, विश्वास ही नहीं हो पाता था कि भारतीय रेल का इतनी तेज़ी से बिजलीकरण होगा। एक दशक पहले तक, ट्रेन में स्वच्छता, स्टेशन पर सफाई, ये तो बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। आज ये सब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। एक दशक पहले तक, मानवरहित फाटक भारतीय रेल की एक पहचान बन चुकी थी, एक आम तस्वीर थी। आज ओवरब्रिज, अंडरब्रिज से बे-रोकटोक और दुर्घटना रहित आवाजाही सुनिश्चित हुई है। एक दशक पहले तक, लोगों को लगता था कि एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं सिर्फ पैसे वालों के ही भाग्य में है। आज गरीब और मिडिल क्लास के लोग रेलवे स्टेशन पर भी एयरपोर्ट पर जैसी सुविधा होती है ना वो सुविधा रेलवे में सफर करने वाला मेरा गरीब भाई-बहन भी उसका लाभ ले रहा है।

साथियों,दशकों तक रेलवे को हमारे यहां की स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा। लेकिन अब भारतीय रेलवे, देशवासियों के लिए Ease of Travel का मुख्य आधार बन रही है। जिस रेलवे के हमेशा घाटे में होने का रोना रोया जाता था, आज वो रेलवे परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है। ये सब कुछ आज इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत 11वें नंबर से छलांग लगाकर 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना। 10 साल पहले जब हम 11वें नंबर पर थे, तब रेलवे का औसत बजट, 45 हज़ार करोड़ रुपए के आसपास रहता था। आज जब हम 5वें नंबर की आर्थिक ताकत हैं, तो इस वर्ष का रेल बजट, ढाई लाख करोड़ रुपए से अधिक का है। आप कल्पना कीजिए, जब हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेंगे, तो हमारा सामर्थ्य कितना अधिक बढ़ेगा। इसलिए मोदी भारत को जल्द से जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए जी-जान से जुटा हुआ है।

लेकिन साथिय़ों, आपको एक और बात ध्यान रखनी है। नदी-नहर में पानी चाहे कितना भी क्यों न हो, अगर मेढ़ टूटी हुई हो तो किसान के खेत तक बहुत ही कम पानी पहुंचेगा। इसी तरह बजट चाहे कितना भी बड़ा हो, अगर घोटाले होते रहें, बेईमानी होती रहे, तो जमीन पर उस बजट का असर कभी नहीं दिखता। बीते 10 वर्षों में हमने बड़े-बड़े घोटालों को, सरकारी पैसे की लूट को बचाया है। इसलिए बीते 10 वर्षों में नई रेलवे लाइन बिछाने की गति दोगुनी हुई। आज जम्मू-कश्मीर से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक, ऐसे स्थानों तक भी भारतीय रेल पहुंच रही है, जहां लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। ईमानदारी से काम हुआ, तभी ढाई हज़ार किलोमीटर से अधिक के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम हुआ है। यानि आपने टैक्स के रूप में, टिकट के रूप में जो पैसा दिया, उसकी पाई-पाई आज रेल यात्रियों के हित में ही लग रही है। हर रेल टिकट पर भारत सरकार करीब-करीब 50 परसेंट डिस्काउंट देती है।

साथियों,जैसे बैंक में जमा पैसे पर ब्याज़ मिलता है, वैसे ही इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगी हर पाई से कमाई के नए साधन बनते हैं, नए रोजगार बनते हैं। जब नई रेल लाइन बिछती है, तो मजदूर से लेकर इंजीनियर तक अनेक लोगों को रोजगार मिलता है। सीमेंट, स्टील, ट्रांसपोर्ट जैसे अनेक उद्योगों, दुकानों में नई नौकरियों की संभावनाएं बनती हैं। यानि आज जो ये लाखों करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है, ये हज़ारों प्रकार के रोजगार की गारंटी भी है। जब स्टेशन बड़े और आधुनिक होंगे, ज्यादा ट्रेनें रुकेंगी, ज्यादा लोग आएंगे, तो आसपास रेहड़ी-पटरी वालों को भी इससे फायदा होगा। हमारी रेल, छोटे किसानों, छोटे कारीगरों, हमारे विश्वकर्मा साथियों के उत्पादों को बढ़ावा देने वाली है। इसके लिए One Station One Product योजना के तहत स्टेशन पर विशेष दुकानें बनाई गई हैं। हम रेलवे स्टेशनों पर हजारों स्टॉल लगाकर उनके उत्पाद बेचने में भी मदद कर रहे हैं।

साथियों, भारतीय रेल यात्री की सुविधा ही नहीं है, बल्कि देश की खेती और औद्योगिक प्रगति का भी सबसे बड़ा वाहक है। रेल की गति तेज़ होगी, तो समय बचेगा। इससे दूध, मछली, फल, सब्ज़ी, ऐसे अनेक उत्पादन तेज़ी से मार्केट पहुंच पाएंगे। इससे उद्योगों की लागत भी कम होगी। इससे मेक इन इंडिया को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिलेगी। आज पूरी दुनिया में भारत को निवेश के लिए सबसे आकर्षक माना जा रहा है। इसका एक बड़ा कारण ये आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। आने वाले 5 वर्षों में जब ये हज़ारों स्टेशन आधुनिक हो जाएंगे, भारतीय रेल की क्षमता बढ़ जाएगी, तो निवेश की एक और बहुत बड़ी क्रांति आएगी। भारतीय रेल को अपने कायाकल्प के इस अभियान के लिए मैं एक बार फिर अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। और सभी देशवासियों को भी एक साथ इतना बड़ा कार्यक्रम का हिस्सा बनना, एक ही कार्यक्रम में लाखों लोगों का जुड़ना, सभी आदरणीय मुख्यमंत्रियों का समय निकालना, गर्वनर श्री का समय मिलना, ये अपने आप में आज का ये कार्यक्रम शायद हिन्दुस्तान में एक अनेक प्रकार की नई संस्कृति को लेकर के आया है। मैं मानता हूं ये रचना बहुत ही उत्तम प्रकार की आज के कार्यक्रम की रचना बनी है। आगे भी हम इसी प्रकार से समय का सर्वाधिक अच्छा उपयोग करते हुए विकास की गति को एक साथ चारों दिशाओं में तेजी से लाएंगे, ये आज हमने देख लिया है। आपको भी मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद!

0Shares

ज्ञान, विज्ञान और तकनीक वर्तमान समय में समृद्धि के मानक

आई डिस्कवरी किड्स कालेज के वार्षिकोत्सव का आयोजन 

Chhapra: ज्ञान, विज्ञान और तकनीक वर्तमान समय में समृद्धि के मानक हैं. दुनिया में सबसे धनी वही लोग हैं जिन्होंने प्रौद्योगिकी पर आधिपत्य किया है. उक्त बातें डॉ एलबी यादव ने आई डिस्कवरी किड्स कालेज के वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन करते हुए कहीं.

उन्होंने बिल गेट्स को उद्धृत करते हुए कहा कि आईटी के ज्ञान के कारण ही वे दुनिया के सबसे समृद्ध, प्रभावशाली और ताकतवर व्यक्ती हैं. डॉ यादव ने कहा कि आज के बच्चों के अंदर कल के न्यूटन, भाभा, कलाम, नेहरू, गांधी और अम्बानी छुपे हुए हैं. शिक्षण संस्थाएं अपने दैनिक कार्यकलाप के साथ विभिन्न आयोजनों के द्वारा उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही हैं. शिक्षा को लेकर अभिभावकों में भी जागरुकता आयी है. जीवन में पढ़ने की आदत बहुत जरूरी है. इसकी शुरुआत माँ की गोद वाली प्रथम पाठशाला से होनी चाहिए.

आई डिस्कवरी किड्स कालेज नवाचार के माध्यम से बच्चों को सीखने की कला का सफलतापूर्वक प्रयोग कर रहा है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामजयपाल कालेज के प्राचार्य डॉ इरफान अली ने कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा जितनी अच्छी होगी उच्च शिक्षा का स्तर भी उतना ही बढ़ेगा. विद्यालय देश के भविष्य की नींव डाल रहे हैं. संस्थान के साथ अभिभावक और परिवार की भूमिका भी अहम है. बच्चों के भाषा, बोली, आचार, व्यावहार और आदतों पर भी कार्य करने की आवश्यकता है. वर्तमान परिवेश में बच्चों को मोबाईल एडिक्शन से बचाने और किताबों से जोड़ने की जरूरत है.

पूर्व में निदेशक शाहिद जमाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना से प्रारंभ कर आकर्षक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिनमें सोशल मीडिया वायरस, स्टैचू ऑफ यूनिटी जेनेरेशन ऑफ क्लाॅद, राम आएंगे, आरंभ है प्रचंड जैसे दो दर्जन प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने, मुस्कराने और गंभीर होने पर मजबूर किया.

उद्घोषक की भूमिका प्रो शकील अनवर ने निभाया तो निदेशन अंकित राज का रहा. इस अवसर पर मशहूर फोटोग्राफर राजीव कुमार डब्बु, शिक्षाविद विक्की आनंद आदि उपस्थित थे.

जबकि सुनील कुमार, मोनार्क कुमार, सफदर हुसैन, अयूब अंसारी, राहुल सिंह आजाद खान, राहुल कुमार, सुनंदा सिंह, नसरीन खातून, गुड्डी, ज्योति गुप्ता, तरतीला, सिमरन, नाजिया नाज, आयान, इफ्फत, आस्था, मदीहा, इस्मत, आइजा, याशिता, श्रेया, सिद्धि, अखिल, अभियूष, पुष्कर, ओबैदा, सैफ, हिमांशु, मोहित, दीप, सुबहान, रौनक, आमिर आदि ने कार्यक्रम की सफलता में भूमिका निभाई.

0Shares

बेटियो के जन्म पर लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यो ने प्रसूताओ को उपहार स्वरूप दिया बेबी किट

नन्ही परी संगिनी उपहार लायंस का मुख्य कार्यक्रम – सलोनी सोनी

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन ने सदर अस्पताल छपरा के प्रसूत विभाग में नन्ही परी संगिनी उपहार कार्यक्रम के तहत बेबी किट उपहार स्वरूप दिया गया। लायंस अध्यक्ष गोविंद सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात बालिकाओं की माताओं को बेबी किट जिसमे (बेबी शॉप, बेबी ऑयल, बेबी पाउडर, डायपर, मच्छरदानी, तौलिया एवं बैग) लायंस सदस्य की सहयोग से नन्ही परी संगिनी उपहार कार्यक्रम के तहत हम लोग उपहार स्वरूप देते है।

इस मौके पर लायन कुंवार जायसवाल ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करके बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।

लायन मयंक जायसवाल ने कहा की समाज में बेटियो के जन्म का बढ़ावा देना, साथ ही उनको शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है।

इस कार्यक्रम में लायंस राज, लायंस अमर गुप्ता,लायंस आदित्य सोनी, लियो खुशबू, रौशनी परासर, विकास कुमार

0Shares

लायंस क्लब अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत डिप्टी मेयर ने अपने हाथों से भूखों को परोसा भोजन

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा प्रत्येक रविवार को दिन के एक बजे से साहेबगंज में लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा संचालित की जा रही है।

इस कार्यक्रम में शहर की डिप्टी मेयर रागनी देवी भी पहुंची एवं अपने हाथों से भूखों को भोजन कराया साथ हीं इस सेवा कार्य में लगे हुए लायन सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत हीं नेक कार्य है और उन्हें भी आज कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला और उन्हें बहुत अच्छा लगा।

कार्यक्रम चेयरपर्सन लायन अमर कुमार ने बताया कि अन्नपूर्णा भोजन सेवा पिछले दो वर्षों से लायंस क्लब के द्वारा भगवान बाजार में संचालित किया जा रहा है। परंतु अब इस योजना का विस्तार कर के इसका एक और सेंटर अब जायका रेस्टोरेंट के नीचे भी प्रत्येक रविवार को संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत मात्र पांच रुपया में दिन का शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन जरूरतमंदों को भरपेट कराया जाता है। वहीं भोजन पाने के बाद राहगीरों, रिक्शा एवं ठेला चालकों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। लायंस क्लब छपरा सारण इस तरह से अनेकों समाज सेवा का कार्य कर हमेशा से समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहा है।

उक्त अवसर पर अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, क्लब कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, अन्नपूर्णा कोषाध्यक्ष बृजेंद्र किशोर, जेड सी प्रमोद मिश्रा, प्रहलाद सोनी, डा नवीन द्विवेदी, आनंद अग्रहरी, रजनीश कुमार, मणिशंकर मिश्रा, गणेश पाठक, लायन धर्मनाथ पिंटू, सुशांत, जगदीश शर्मा, नवीन कुमार, साकेत श्रीवास्तव, नारायण पांडे, आदि सदस्यों ने सेवा कार्य किया।

जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने पदभार संभालते ही किया पहला काम, सफाई एजेंसी की बढ़ गई बेचैनी

Chhapra: छपरा नगर निगम की सफाई व्यवस्था को लेकर नवनिर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने अपने मेनफेस्टो में कही गई बातों पर कार्य करना शुरू कर दिया है।

आगामी सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के सफाई के लिए जिम्मेदार एजेंसी शुभांगी श्री एवं आकांक्षा इंटरप्राइजेज के कार्यरत कर्मियों एवं प्रयोग में ले जा रहे संसाधनों की परेड ली जाएगी। जिससे यह पता चल सकें कि सफाई और उस कार्य को करने वाले श्रमिकों की वास्तविक स्थिति क्या है।

इस पत्र के निकलने के साथ ही आवंटित सफाई एजेंसी की बेचैनी बढ़ती दिख रही है। सूत्रों की माने तो वह श्रमिकों को एकत्रित करने में जुट गई है। वही आनन फानन में लोगों को खोज खोजकर उनके श्रमिक पहचान पत्र भी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ साथ वार्ड के तीन पहिया ठेला को भी चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

बताया जा रहा है कि छपरा नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा एक पत्र जारी किया गया है।

जारी पत्र में छपरा नगर निगम के निगम आयुक्त सुमित कुमार ने शहर की सफाई करने वाले आवंटित एजेंसी शुभांगी श्री एवं आकांक्षा इंटरप्राइजेज को पत्र भेजते हुए कहा है कि छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा एजेंसी द्वारा किए गए जा रहे कार्य एवं उनके संसाधनों तथा श्रमिकों के साथ समीक्षा की जाएगी।

जिसके लिए आगामी 26 फरवरी सोमवार को दिन के 1:00 बजे राजेंद्र स्टेडियम का परिसर चयनित किया गया है।

निगम आयुक्त ने कहा है कि संबंधित एजेंसी अपने सभी संसाधनों के साथ निर्धारित तिथि राजेंद्र स्टेडियम में नियत समय पर उपस्थित रहे। जिससे कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जा सके.

निगम आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा है कि संबंधित एजेंसी सफाई कार्य में लगाए गए श्रमिकों, सुपरवाइजर एवं प्रयुक्त सभी वाहन जिसमें ठेला, ट्राई साइकिल का वार्डवार रूट चार्ट सहित सुपरवाइजर, जमादार अपने-अपने परिचय पत्र के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

0Shares

बेहतर कार्य संस्कृति एवं कुशल कार्य प्रबंधन से सभी कार्यों का होगा ससमय निष्पादन, किसी भी तरह का नहीं होगा तनाव: जिलाधिकारी

सारण जिला प्रशासन से सम्बद्ध सभी कार्यालयों को सिखाया गया कार्यालय प्रबंधन का गुर

कार्यालय कार्य प्रबंधन हेतु सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रधान एवं सहायकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण-प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिला प्रशासन, सारण से संबंधित सभी शाखाओं एवं कार्यालयों में बेहतर कार्य प्रबंधन प्रणाली सुनिश्चित करने हेतु छपरा प्रेक्षागृह में एक दिवसीय उन्मुखीकरण-प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में सभी कार्यालय प्रधान के साथ साथ संबधित कार्यालयों के सहायकों को भी बेहतर कार्यालय प्रबंधन प्रणाली को लेकर ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने संबोधन में इस कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये कहा कि सभी कार्यालयों में सकारात्मक कार्य संस्कृति का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी कार्यालयों में पदाधिकारी एवं कर्मी समय पर उपस्थित होकर अपनी हाजिरी दर्ज करें। सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यालय अवधि में आईडी कार्ड का जरूर उपयोग करें। सभी कार्यालयों में सभी सहायकों का नाम, पदनाम एवं कार्यदायित्व का प्रदर्शन उनके कार्यालय डेस्क पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित होना चाहिये। सभी कार्यालय प्रधान संबंधित कार्यालय को एक टीम की तरह संचालित करें। कर्मियों की कार्य कुशलता एवं कार्य क्षमता के अनुरूप कार्यों का आवंटन करें।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी पदाधिकारी या कर्मी की कार्य शिथिलता के कारण किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिये। अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर उन्होंने कुछ उदाहरण के माध्यम से भी स्थितियों को समझाने का प्रयास किया कि कैसे कार्य शिथिलता के कारण असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है।

कुछ कार्यों के लिये चेकलिस्ट तैयार किया जाना अनिवार्य होता है।ऐसे कार्यों से संबंधित संचिकाओं को निर्धारित चेकलिस्ट के अनुरूप आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने के उपरांत ही अग्रसारित किया जाना चाहिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संचिकाओं का ससमय निष्पादन अत्यंत महत्वपूर्ण है। तीन दिनों के अन्तर्गत संचिकाओं के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि कर्मियों को उनकी कार्य कुशलता एवं दक्षता के आधार पर अलग अलग श्रेणियों में बांटा जायेगा। प्रत्येक लिपिक को अपने बेहतर रुचि के तीन विषय वस्तुओं की जानकारी देने को कहा गया। इस जानकारी के संकलन के आधार पर विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिये विशेषज्ञ रिसोर्स पर्सन की सूची तैयार की जायेगी। नये कर्मियों को भी उनकी रुचि के विषय वस्तु में दक्ष बनाने का प्रयास किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालय में आगत पत्रों के लॉगबुक का विधिवत संधारण सुनिश्चित किया जाना चाहिये।आगत पंजी में दर्ज पत्रों के निष्पादन का प्रत्येक माह के अंत में समेकित रिपोर्ट का संकलन प्रधान लिपिक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे।

श्री समीर ने कहा कि पदाधिकारी एवं कर्मियों की सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्हें सम्मानपूर्वक विदा करने की परंपरा होनी चाहिए। इसी प्रकार पदाधिकारियों के अन्यत्र स्थानांतरण के उपरांत उन्हें भी सम्मानपूर्वक विदाई दी जानी चाहिये।

जिलाधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कहा कि बेहतर कार्य प्रबंधन से समस्त कार्यों का ससमय निष्पादन होगा तथा किसी भी तरह के अनावश्यक तनाव भी नहीं होगा। विभिन्न शाखाओं के अनुभवी प्रधान सहायकों द्वारा कार्यालयों के बेहतर प्रबंधन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बातों के बारे में एक एक कर बताया गया।

डाक मैनेजमेंट, पत्राचार,विधि व्यवस्था, टिप्पणी लेखन, संचिकाओं का निष्पादन, सेवा एवं सेवांत लाभ से संबंधित मामलों के निष्पादन, भविष्यनिधि के मामलों, आपदा प्रबंधन, राजस्व , नजारत, विधि, वित्तीय नियमों के अनुपालन की प्रक्रिया आदि के बारे में एक एक कर बताया गया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं इन सभी कार्यालयों के लिपिक उपस्थित थे।

0Shares

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम, एसपी ने इआरओ के साथ की बैठक

आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ निष्पक्षता के साथ निर्वाचन का कार्य करें सभी पदाधिकारी:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

Chhapra: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर तैयारियां विभिन्न स्तरों पर लगातार की जा रही है।

स्वच्छ,निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर 22 विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों में वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी एवं सहयोगी कर्मियों को दायित्व दिया गया है।

निर्वाचन से संबंधित तैयारियों को अग्रेतर गति देने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला ने आज छपरा के प्रेक्षागृह में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी कोषांगों के सभी पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

बहुत से पदाधिकारियों ने स्थानांतरन के उपरांत अभी योगदान दिया है। इसलिये सभी पदाधिकारियों से एक एक कर परिचय के साथ साथ निर्वाचन कार्य में उनकी भूमिका की जानकारी ली गई।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के कर्तव्य एवं कार्य दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को अपने अपने कोषांग से संबंधित कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना टाइम लाइन के साथ तैयार कर कार्रवाई करने को कहा गया। 28 फरवरी को सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपने कोषांग से संबंधित कार्यों से संबंधित प्रस्तुतिकरण देंगे।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से सभी संबंधित पदाधिकारियों को कार्य करना होगा। उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि निर्वाचन कार्य में सभी पदाधिकारी पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे। निष्पक्षता एवं पारदर्शिता उनके कार्यों में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रुप से परिलक्षित होना चाहिये। सोशल मीडिया पर भी निष्पक्षता परिलक्षित होनी चाहिये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला के सभी मतदान केंद्रों की भेद्यता (वलनेरेबिलिटी) की मैपिंग स्थलीय वस्तु स्थिति के आधार पर ही सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रतिनियुक्त किये गये सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को स्थानीय थाना के समन्वय से कारगर आसूचना संकलन के आधार पर भेद्य व्यक्ति, समूह, टोले की पहचान के साथ-साथ भेद्यता के कारक तत्वों की भी पहचान सुनिश्चित करने को कहा गया और ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कारगर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

मद्य निषेध का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा गया। अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार औचक छापामारी एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निदेश दिया गया।

किसी भी तरह के फेक न्यूज चलाने/फैलाने वाले के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज चलाने वाले के विरुद्ध आई टी एक्ट की सुसंगत धारा के तहत फौरन कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

बताया गया कि दियारा क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने हेतु संबलपुर, हराजी मोड़, बलबन टोला एवं सिताब दियारा में पुलिस कैम्प क्रियाशील किया गया है। दियारा क्षेत्र में लगातार गहन पेट्रोलिंग-बोट पेट्रोलिंग करने का निदेश दिया गया।

जिला में विभिन्न निर्धारित स्थलों पर चेक पॉइंट बनाकर वाहनों की गहन चेकिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। निर्वाचन में प्रतिनियुक्त किये गये स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ़्लाइंग सर्विलांस टीम को भी यथाशीघ्र क्रियाशील करते हुये गहन चेकिंग अभियान चलाने हेतु आवश्यक तैयारी करने को कहा गया।

बैठक में अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल एवं सहयोगी पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवम उद्योग परिषद ने नव निर्वाचित मेयर नगर निगम लक्ष्मी नारायण गुप्ता को पुष्प गुच्छ एवम अंग देकर किया सम्मानित।

पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवम उद्योग परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने छपरा नगर-निगम के नव निर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता को पुष्प गुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

परिषद के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, श्याम बिहारी अग्रवाल, गोविन्द कुमार अग्रवाल आदि ने सम्मानित किया। 

परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता को महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने आश्वस्त किया तथा बताया नगर-निगम छपरा को आदर्श नगर-निगम बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। शहर स्वच्छ तथा सुन्दर लगे इसके लिए लगातार प्रयत्नशील रहेंगे।

0Shares

Chhapra: शहर के जाने माने स्वर्ण आभूषण व्यवसायी चंदन कुमार सोनी को भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया है। इस आशय का पत्र प्रदेश संयोजक प्रो (डा) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने जारी किया है। 

अपने मनोनय पर चंदन सोनी ने कहा कि उनके द्वारा पार्टी की नीतियों को हमेशा आगे बढ़ाया गया है। केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना उनका उद्देश्य है। 

उनके मनोनय पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।   चंदन सोनी भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। 

0Shares

भागलपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले के नाथनगर रेलवे ट्रैक पर हुए डबल मर्डर कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में कुख्यात अभियुक्त मन्नु यादव को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नगर अजय चौधरी ने दी।

उन्होंने बताया कि बीते 24 जनवरी की रात्रि में नाथनगर रेलवे ट्रैक पर 02 युवकों की हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ में जीआरपी थाना द्वारा केस दर्ज कर मधुसुदनपुर थाना को सौंपा गया था। इस कांड का उद्भेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए मामले के मुख्य अभियुक्त मन्नु यादव को देशी कट्टा, कारतूस एवं 70 हजार रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया। मन्नु यादव के विरूद्ध पूर्व से चोरी, रंगदारी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ से संबंधित कुल 17 कांड दर्ज है।

उन्होंने बताया कि उधर मिशन सुरक्षा के तहत मधुसुदनपुर थाना अन्तर्गत अपराध की योजना बनाते 03 व्यक्ति को देशी कट्टा, कारतूस एवं चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि बीते 21 फरवरी को भागलपुर पुलिस को सूचना मिली कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हथियार से लैश अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा भतोड़िया रोड से अपराध की योजना बना रहे 03 व्यक्तियों को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में शशि कुमार, अविनाश कुमार और नीरज कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है।

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के प्राचीनतम श्री राम जानकी मंदिर से भव्य शिव बारात शोभायात्रा पूरे शहर में निकाली जाएगी, इसकी जानकारी देते हुए श्री राम जानकी मंदिर समिति की अध्यक्ष ई चांदनी प्रकाश ने बताया कि समिति के एक एक सदस्य शिव बारात की तैयारी में लगे हुए हैं, पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल शिव बारात और भव्य रूप में दिखेगा.

इस बार पूरे शहर वासियों को शिव बारात में मनोरम झांकियां एक से बढ़कर एक कलाकार के प्रदर्शन देखने को मिलेंगे. उन्होंने पूरे शहर वासियों से शिव बारात में शामिल होने का आग्रह किया और यात्रा को सफल बनाने के लिए तन-मन और धन से सहयोग करने की.

श्री राम जानकी मंदिर समिति के सचिव सूरज प्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिव बारात में प्रशासनिक सहयोग की मांग की गई है, महाशिवरात्रि पर निकाले जाने वाला शिव बारात पूरे छपरा वासियों के लिए आस्था और गौरव का विषय हैं, इस दौरान लोगों को एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, हज़ारो भक्तजन, हाथी घोड़ा ऊँट व गाजे बाजे का संगम देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि पत्र लिखकर जिला प्रशासन से यात्रा में प्रशासनिक सुरक्षा व व्यवस्था बनाने की मांग की गई है.

यह होगा यात्रा का रूट

उन्होंने बता दिया यात्रा सुबह 10:30 बजे श्री राम जानकी मंदिर परिसर छात्रधारी बाजार से प्रस्थान करके मालखाना चौक, रामजयपाल चौक, राम राज चौक, दहियावां, पंकज सिनेमा, थाना चौक, साहेबगंज, मौना चौक, सलेमपुर, नगरपालिका चौक, श्री नन्दन पथ, बस स्टैंड होते हुए दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, गुदरी, टक्कर मोड़, दौलतगंज, कटरा होते हुए वापस राम जानकी मंदिर पर समाप्त होगी.

श्रीराम जानकी मंदिर समिती की अध्यक्ष ई चांदनी प्रकाश ने बताया कि छपरा में श्री राम जानकी मंदिर समिति सालों से शिव बारात निकाल रही है, यात्रा को लेकर तैयारी महीनों से शुरू हो जाती है, एक एक सदस्य अपने अपने स्तर से कार्य करके महादेव के बारात में भव्य बनाने का कार्य कर रहे हैं। 

वहीं उपाध्यक्ष धर्मनाथ पिंटू ने कहा कि इस बार छपरा में शिव बारात कुछ अलग दिखेगा, हजारों लोग शिव बारात के इंतजार में चौक चौराहा पर खड़े रहते हैं, झांकियां पर विशेष ध्यान दिया गया है कलाकारों को अभी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

0Shares