गड्ढे में पलटी पुलिस स्कोर्ट पार्टी

Chhapra: भेल्दी के समीप गाड़ी का टायर ब्लास्ट करने से अनियंत्रित होकर पुलिस स्कोर्ट पार्टी की गाड़ी गड्ढे में पलट गई. जिसमे 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए।

घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार को समय करीब 12:00 बजे भेल्दी थाना अंतर्गत सा० सराय बक्स बिरेन्द्र राय होटल के पास सोनपुर स्कोर्ट पार्टी बनियापुर से स्कोर्ट कर पटना जाने के क्रम में स्कोर्ट वाहन का टायर बर्स्ट करने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटने से 04 पुलिस कर्मी सामान्य रूप से जख्मी एवं वाहन छतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई ।

प्राप्त सूचना पर भेल्दी थाना पुलिस दल घटना स्थल पर पहुॅचकर सभी जख्मी को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया. जहा ईलाजरत व सभी सुरक्षित बताए गए।

0Shares

भेल्दी थानान्तर्गत ट्रक पर लदे विदेशी शराब के साथ 01 शराब कारोबारी गिरफ्तार

Bheldi: सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में:-दिनांक -29/30.01.2024 को भेल्दी थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सोन्हो अमनौर सड़क के पास ट्रक पर लदे कुल 1422.7 ली० विदेशी शराब के साथ 01 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में भेल्दी थाना कांड संख्या – 32/ 24, दिनांक 30.01.2024, धारा-188/272/273 भा0द0वि0 एवं 30 (a)/32/36/47 बि० म0 नि0 एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर इस कारोबार में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. गुड्डू कुमार, पति स्व0 अशोक प्रसाद, सा० खैरवा, थाना भगवानपुर, जिला- सिवान

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में अब खुले में मांस, मछली और मीट बेचने पर प्रतिबंध है. वही इस आदेश को नही मानने वाले दुकानदारों को 5 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ेगा.

छपरा नगर निगम के निगम आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए खुले में मांस मछली बेचने पर रोक लगाई है.

निगम आयुक्त के जारी आदेश में कहा गया है कि छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सडक किनारे जगह-जगह पर खुले में मांस, कुक्कुट व मछली विक्रय का कार्य अवैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है। इस अस्वास्थ्यकारी व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। यह जनहित में अति आवश्यक है, क्योंकि सड़क किनारे/फुटपाथ पर जगह-जगह स्थापित मीट-शॉप में मांस उत्पादों की अमानवीय रूप से बिक्री से जन-मानस पर कुप्रभाव पड़ता है और यह सामाजिक विकृति का उदाहरण है।

1. बिहार सरकार, नगर विकास एवं आवास विभाग, पत्रांक-03/वधशाला-11. 17/2015-4932/ न०वि० एवं आ० वि०. दिनांक 8.12.2015 के अनुसार खुले में मांस कुक्कुट ब्रिकी की दुकान को संवेदनशील स्थल जैसे स्कूल एवं धार्मिक स्थल के निकट नहीं खोला जाना है। अगर पहले से वहाँ मौजूद हो तो उसे तुरंत हटा लिया जाए।

2.-मांस एवं कुक्कुट बिकी स्थल को काले कपडे लटका कर या ‘चीक’ लगाकर आम लोगों के नजर से ओझल रखा जाय।

3. किसी भी पशु का वध सार्वजनिक जगह पर या खुले स्थानों पर नहीं हो जिसे लोग आसानी से देख सके।

4-नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सभी मीट, मछली मुर्गा कटिंग करने वाले दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि निगम कार्यालय से अपने दुकान/फार्म के नाम से ट्रेड लाईसेंस बनवाना सुनिश्चित करें। दुकान से निकले अपशिष्ट / कचडा इत्यादि को इकट्ठा कर रखें ताकि निगम की गाड़ी उस कचड़ा को आपके दुकान से उठा लेगी।

5.-जो दुकानदार खुले में मीट/ मछली/मुर्गा बेच रहें हैं, वो 20 दिनों के भीतर अपना दुकान खुले जगह से हटा लें एवं उसे व्यवस्थित ढंग से छत के दुकान के अन्दर कर लें।

6.-खुले में मीट/ मछली / मुर्गा बेचने या उसका कचड़ा जहाँ-तहाँ फेकने पर 5000/-रू0 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

0Shares

आईडीए अभियान को सफल बनाने के लिए आपस में समन्वय स्थापित करें संबंधित विभाग के अधिकारी

Chhapra: फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय स्थित शहरी क्षेत्र सहित अन्य सभी प्रखंडों में आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) की सफलता के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें। उक्त बातें सोमवार को आईडीए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारण जिला मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने कही।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर, नगर निगम छपरा के आयुक्त सुमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह, डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आर एन तिवारी,जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार, डीवीबीडीसी सुधीर कुमार, डीएमएंडई ब्रजेश कुमार, वीडीसीओ अनुज कुमार, फाइलेरिया इंस्पेक्टर मुस्तफा अंसारी, पीरामल स्वास्थ्य के आर एम हरिशंकर कुमार, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, पीसीआई के सौरिष बनर्जी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। जबकि जिले के सभी एसडीओ, बीडीओ, एमओआईसी, बीएचएम और बीसीएम अपने- अपने संबंधित कार्यालयों में वर्चुअल के माध्यम से आईडीए की शत प्रतिशत सफ़लता के लिए जिला समन्वय समिति (डीसीसी) की बैठक में जुड़े हुए थे।

आईडीए की सफलता में आपसी समन्वय स्थापित बेहद जरूरी: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन की शत प्रतिशत सफ़लता में जिले के सभी नागरिकों को आईडीए के तहत दवा खिलाना सुनिश्चित होना चाहिए। इसके लिए शहरी क्षेत्र सहित जिले के सभी प्रखंडों में आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले आईडीए कार्यक्रम में आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता या स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने आईवरमेक्टिन, डीईसी एवं अल्बेंडोजोल की गोली लाभुकों को खिलाना सुनिश्चित करेंगे। हालांकि जिला एवं प्रखंड स्तर पर बनाए गए माइक्रो प्लान के अनुसार ही दवा खिलाना होगा। जिसमें पहले तीन दिन बूथ स्तर पर और 14 दिन गृह भ्रमण कर दवा खिलाया जाएगा।

स्कूल और कॉलेजों में प्रार्थना सभा के दौरान आईडीए को लेकर बच्चों को किया जाए जागरूक: डीएम

आईडीए अभियान की शत -प्रतिशत सफ़लता के लिए स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग एवं शिक्षा विभाग के अलावा अन्य सहयोगी संस्थाओं की अहम भूमिका होती है। इसके लिए सभी लोग अपने अपने स्तर से जन जागरूकता अभियान चलाकर सामुदायिक स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रको का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों में प्रार्थना सभा के दौरान इस संबंध में बच्चों को जागरूक करेंगे। जिले में जीविका समूह द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों के माध्यम से जागरूकता अभियान के साथ ही अभियान के दौरान फाइलेरिया दवा के बारे में लोगों को अवगत कराएंगी।

0Shares

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने डिस्पैच सेंटर और काउंटिंग सहित अन्य कार्यों के लिए स्थल का निरीक्षण किया

Chhapra: लोक सभा चुनाव की मतगणना बाजार समिति में कराई जाएगा. जबकि कमीशनिंग और डिस्पैच को डिसेंट्रलाइज करते हुए तीन स्थानों को चयनित किया गया है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को स्थल निरीक्षण के बाद कहीं.

उन्होंने बाजार समिति कैम्पस के साथ ही राजेंद्र कालेज का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि राजेंद्र कालेज से दो विधान सभा का डिस्पैच किया जा सकता है. जबकि परसा हाई स्कूल को दो विधान सभा के लिए डिस्पैच सेंटर के रूप में चिन्हित किया जा रहा है. शेष छह विधान सभा को बाजार समिति से डिस्पैच किए जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है.

डीएम श्री समीर ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा पीसीसीपी का पद समाप्त करने का निदेश प्राप्त है. सामग्री के साथ इवीएम भी पीठासीन पदाधिकारी व पोलिंग पार्टी द्वारा रिसीव किया जाना है. भीड़ को नियंत्रित करने और इवीएम और समाग्री वितरण के साथ पार्टी डिस्पैच को सुगम बनाने के के लिए डिस्पैच सेंटर को विकेंद्रीकृत करने की योजना है. वहीं रिसीविंग और काउंटिंग बाजार समिति में किया जाना है.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम और अकाउंटिंग हॉल इस प्रकार चिन्हित करेंगे कि एक लोक सभा एक ही ब्लॉक में आए. वहीं काउंटिंग हॉल तक इवीएम के परिचालन फ्लो को ध्यान में रखेंगे. ताकि बैरिकेडिंग में सुविधा हो. साथ ही काउंटिंग हॉल के लिए ऐसे ही स्थल या संरचना को चयन किए जाने का निर्देश दिया जिसके समक्ष डिस्पैच काउंटर बनाने का प्रयाप्त स्थान हो.

उन्होंने वाहन और ट्रैफिक के लिए भी पर्याप्त स्थान को ध्यान में रखने की बात कही. उन्होंने प्रत्येक एसी सिगमेंट में सुरक्षा बल के लिए भी पर्याप्त स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया.

डीएम श्री समीर ने भवन विभाग को दुकानों और गोदाम के साथ ही कालेज और विद्यालय में आवश्यक निर्माण और मरम्मत का का कार्य इस प्रकार कराने की हिदायत दी ताकि वह बाद में संस्था के लिए उपयोगी हो सके.

मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को उन्होंने परसा का स्थल निरीक्षण आज ही करने का निदेश देते हुए कहा कि डिस्पैच, काउंटिंग, ब्रजगृह निर्माण का फाइनल प्रस्ताव मंगल तक अचूक रूप से निर्मिति हो जाए. ताकि चुनाव आयोग को ससमय प्रेषित किया जा सके.

निरीक्षण में डीटीओ शंकर शरण ओमी, डीसीएलआर सदर गौरव शंकर ओमी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी, कार्यपालक अभियंता भवन मिथलेश कुमार, जेइ श्रीराम पासवान, जुल्फिकार हसन बीडीओ परसा दीपक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

दो लाख इनामी रकम के मोस्ट वांटेड नक्सली कारे लाल कोड़ा उर्फ़ प्यारे लाल कोड़ा गिरफ्तार

लखीसराय जिले के विभिन्न थानों में अब तक ज्ञात 11 नक्सल कांड में दर्ज है वह

गिरफ्तार नक्सली पिछले 10 वर्षों से चल रहा था फरार

Chhapra: सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत 32वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार (28.01.2024) को दो लाख इनामी रकम के मोस्ट वांटेड नक्सली कारे लाल कोड़ा उर्फ़ प्यारे लाल कोड़ा को कजरा पुलिस थाना क्षेत्र के कानिमोह गाँव से गिरफ्तार किया गया।

32वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, डोभी के डी-समवाय बन्नू बगीचा ने अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) लखीसराय, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लखीसराय की अगुवाई में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कजरा पुलिस थाना क्षेत्र के कानिमोह गाँव में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया और मोस्ट वांटेड नक्सली कारे लाल कोड़ा उर्फ़ प्यारे लाल कोड़ा को कानिमोह गाँव से गिरफ्तार है।

गिरफ्तार नक्सली कारे लाल कोड़ा पर लखीसराय जिले के विभिन्न थानों में अब तक ज्ञात 11 नक्सल कांड दर्ज है तथा वह पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था। गहन पूछताछ के बाद, उसे अगली कार्रवाई के लिए पुलिस थाना बन्नू बगीचा को सौंप दिया गया है ।

0Shares

जेपीएम में “प्रोटेक्शन फ्रॉम सेक्सुअल हैरेसमेंट” के अंतर्गत व्याख्यान का हुआ आयोजन

Chhapra: जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में IQAC के तत्वाधान में गठित कमेटी “प्रोटेक्शन फ्रॉम सेक्सुअल हैरेसमेंट” के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गयाI

कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर मंजू कुमारी सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं दीप प्रज्वलन किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ शबाना परवीन मालिक थी। जिन्होंने कार्य स्थल पर उत्पीड़न से महिलाओं की सुरक्षा विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इन्होंने अपनी व्याख्यान में PoSH एक्ट एवं यौन उत्पीड़न से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2013 पर विशेष बल दिया।

कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर आंचल सिंह ने भी छात्रों को यौन उत्पीड़न को समझने का प्रयास किया।

कार्यक्रम में डॉ अर्चना सिंह, डॉ सुप्रिया पाठक, डॉ रिंकी, डॉ अमरेंद्र, नम्रता, मुग्ध पांडे, डॉ विनीता सिंह, डॉ अलीना, डॉ चंचल, डॉ चंदन, डॉ. पूनम, डॉ मनीषा सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान पीजी विभाग की छात्रा शिवानी कुमारी ने किया अर्चना कुमारी ने स्वागत गीत की प्रस्तुति कर सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया एवं कार्यक्रम के अंत में कुमारी अर्चना पीजी विभाग गृह विज्ञान की छात्रा ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम को अपने गंतव्य तक पहुंचाया।

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 13019/13020 हावड़ा- काठगोदाम -हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव सोमवार 29 जनवरी 2024 से प्रति दिन अगली सूचना तक कोपा सम्होता स्टेशन पर दिया गया है।

इस अवसर पर सोमवार को कोपा सम्होता स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज (बिहार) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संo 13019 हावड़ा – काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को कोपासम्होता स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में कोपा सम्होता के जनता तथा रेल अधिकारियों तथा कर्मचारियों तथा यहाँ पर उपस्थित जनता को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देता हूँ।

उन्होंने कहा की हावड़ा -काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को सारण जिले के कोपा सम्होता स्टेशन पर ठहराव देने के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा की कोपा सम्होता स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का कोपासम्होता स्टेशन पर ठहराव हो जाने पर इस स्टेशन पर जो वर्तमान में जो सुविधा मिल रही है अब इस स्टेशन पर आने वाले दिनों में रेल यात्रिओं के लिए और सुविधा मुहैया करायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास कर रहा रहा। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में का भी विकास हुआ जैसे उत्तम खाना, ट्रेनों में मुफ्त बाई फाई तथा सी सी टी बी कैमरा उपलब्ध कराया गया तथा विभिन्न मार्गो पर हाई स्पीड ट्रेनें चलाई गई। साथ ही साथ माल गाड़ियों की गति भी बढ़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि मेरे औऱ रेल प्रशासन के सहयोग से एकमा स्टेशनों पर 100 मीटर ऊंचे झंडे को कम समय में खड़ा कर दिया है और एकमा स्टेशन के परिसर में 75 वी गणतंत्र दिवस मनाया ।

उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में विश्व गुरु और अमृत भारत बनने जा रहा है। जो रेल के क्षेत्र में यात्रियों को ट्रेनों में उत्तम से उत्तम व्यवस्थ उपलब्ध करा रही है।उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील भी की कोपा सम्होता स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें ताकि ठहराव कायम रहे इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें। उन्होंने बताया कि कोपा सम्होता के यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 13019/13020 हावड़ा – काठगोदाम -हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले कोपासम्होता रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है। इसी क्रम में आज 29 जनवरी 2024 से कोपासम्होता स्टेशन पर गाड़ी सं० 13019 हावड़ा -काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस गाड़ी 13:40 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 13 :42 बजे काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम – हावड़ा एक्सप्रेस कोपा सम्होता स्टेशन पर 16:33 पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 16:35 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।

इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है। जो यात्रियों को उन्नत से उन्नत सुख सुविधायें उपलब्ध करा रही है। कोपासम्होता स्टेशन पर आज बाघ एक्सप्रेस का ठहराव हुआ है वह सांसद के अथक प्रयासों से संभव हुआ है। इससे पहले इस स्टेशन पर सिर्फ अनारक्षित सवारी गाड़ी का ही ठहराव हुआ करता था। अब इस स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस का ठहराव हो जाने से

वर्तमान समय मे जो भी सुविधा उपलब्ध है जो आने वाले दिनों में रेल यात्रियों के लिए और भी सुविधा उपलब्ध होगी।

इस गाड़ी के ठहराव से कोपा सम्होता समेत आस-पास की जनता को गोरखपुर, लखनऊ तथा काठगोदाम, बरौनी, आसनसोल, तथा हावड़ा तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और स्थानीय जनता को छपरा, सिवान, सीवान, सोनपुर, हाजीपुर जाने-आने में यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। मैं कोपासम्होता रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस ठहराव के शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी राजेश कुमार सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर/सीवान राजेश कुमार मिश्र, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार सिंह सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं भाड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन ने किया।

0Shares

Chhapra:  समाजसेविका ई चान्दनी प्रकाश द्वारा छपरा नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के लिए स्वागत समारोह का आयोजन हथुआ मार्केट परिसर में किया गया।  इस दौरान चान्दनी प्रकाश के साथ अन्य दुकानदारों ने महापौर को सम्मानित किया। 

इस दौरान चान्दनी प्रकाश ने हथुआ मार्केट के दुकानदारों की समस्या को महापौर के समक्ष रखा और मार्केट के विकास को लेकर मांग की। श्रीमती प्रकाश ने नवनिर्वाचित मेयर से मांग करते हुए कहा कि हथुआ मार्केट में प्रत्येक दिन हज़ारो की तादाद में महिलाएं व पुरुष ख़रीदारी करने आते हैं, सालों से यह मार्केट बुनियादी सुविधाओं के आभाव में जूझ रहा है। मार्केट में महिलाओं का आगमन ज्यादा है यहां सबसे जरूरी है डिलक्स शौचालय का निर्माण करना। इसके अलावें उन्होंने मार्केट परिसर में पार्किंग की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के अलावें टैक्स में राहत के लिए मांग की।

 

उन्होंने कहा कि मार्केट का सौंदर्यीकरण होगा तो यहां के दुकानदारों को फायदा होगा और व्यवसाय भी आगे बढ़ेगा। जिसके बाद नवनिर्वाचित महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने दुकानदारों की मांग को सुनते हुए उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। श्री नारायण ने कहा कि शहरवासियों ने छपरा के विकास के लिए उन्हें चुना है उनकी प्राथमिकता में लोगो की सभी समस्याओं को निबटाना है। उन्होंने कहा की शहर के लोगों की जो भी मांगें हैं उसे पूरा करने का हर सम्भव प्रयास व पहल किया जाएगा.

स्वागत कार्यक्रम के दौरान स्थानीय दुकानदारों के साथ -साथ कई लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर स्थानीय दुकानदार दिलीप सिंह, पप्पू सिंह, आशीष माहेश्वरी, अजमेरी भाई, फिरोज आदिमौजूद रहे.

0Shares

रविवार सुबह 10 बजे इस्तीफा देंगे नीतीश, शाम 4 बजे लेंगे शपथ, सब कुछ हो चूका है तय

Patna: राज्य में पिछले तीन दिनों की सियासी हलचल के बीच ताजा खबरें सामने आ रही है. नीतीश कुमार कल रविवार 28 जनवरी को सुबह 10 बजे इस्तीफा देंगे और उसी दिन शाम के 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेंगे। नए समीकरण में पुनः बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम पर विचार चल रहा है।

इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान सामने आया है जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमे नहीं पता कि नीतीश जी इस्तीफा देंगे। फिलहाल उनसे संपर्क साधने की कोशिश हो रही है।

वही राजद के तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता ही न्याय करेगी।शपथग्रहण को लेकर राजभवन सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है।

इसका मतलब साफ है कि शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर जिन अधिकारियों की जरूरत होती है उन सभी लोगों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है ताकि किसी भी तरह का कोई भी व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। इसके अलावे नीतीश कैबिनेट में राजद कोटे के मंत्री रहे नेताओं ने अपनी सभी सरकार सुविधाओं को वापस कर दिया है।

0Shares

अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार पर राजेंद्र कॉलेज में हुआ व्याख्यान

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज एकेडमिक मंडल एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 27 जनवरी, 2024 नोबेल पुरुस्कार लेक्चर सीरीज की अंतिम कड़ी में अर्थशास्त्र में महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में हमारी समझ को उन्नत करने के लिए कलाउडिया डेल गोल्डीन को मिले नोबेल सम्मान पर लेक्चर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में सभा को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा पाठ्यक्रम के अलावा ऐसे व्याख्यानों का अवश्य लाभ उठाएं। इससे उनमें दृष्टि का विकास होगा और जानकारी में व्यापकता आएगी।

उन्होंने शीघ्र ही विद्यार्थियों के हित में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कॉलेज में कक्षाएं आरंभ कराने की भी बात कही। उन्होंने संदर्भित विषय की प्रासंगिकता का जिक्र करते हुए श्रम बाजार में महिलाओं के प्रति उत्पन्न आयामों के इतिहास पर प्रकाश डाला।

तत्पश्चात् मुख्य वक्ता रमेश कुमार ने सर्वप्रथम अर्थशास्त्र में दिए जाने वाले नोबेल पुरस्कारों की संक्षिप्त ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात 2023 में अर्थशास्त्र नोबल पुरस्कार विजेता हार्वर्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर गोल्डन क्लाउडिया के जीवनी, पुस्तकें अंडरस्टैंडिंग द जेंडर गैप, कैरियर एंड फैमिली आदि के साथ ही महिलाओं की श्रम बाजार में भागीदारी में परिवर्तन के कारणों के साथ-साथ लैंगिक अंतर के मुख्य स्त्रोतों पर विस्तार से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।

उन्होंने पुनः छात्रों का ज्ञानवर्द्धन करते हुए बताया की इस बार यह पुरस्कार प्रो. क्लाउडिया को महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में हमारी समझ को उन्नत करने हेतु दिया गया। उनके इस शोध कार्य में श्रम बाजार में स्त्री पुरुष के बीच वेतन अंतर को समझने हेतु तीन बिंदुओं पर अधिक ध्यान आकृष्ट किया गया- विवाह, पैरेंटहुड एवं गर्भ निरोधक गोलियां। इस निष्कर्ष ने अमेरिका सहित विश्व के अन्य देशों को इस ज्वलंत मुद्दे पर और कार्य करने हेतु प्रेरित किया। मंच का संचालन अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष शादाब हाशमी ने किया अपने संचालन में उन्होंन श्रम बाजार में महिलाओं के प्रति उत्पन्न भेदभाव पर प्रकाश डाला उनके अनुसार एक रिपोर्ट में यह बात उजागर की गई है कि भारत के श्रम बाजार में उत्पन्न आय में महिलाओं का योगदान सिर्फ 18 प्रतिशत है। तदुपरांत हिन्दी पखवाड़ा पर हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया गया। ‘‘हमारी हिन्दी हमारी समझ: एक प्रश्नोत्तरी’’ में प्रथम पुरस्कार स्नातक तृतीय सेमेस्टर हिन्दी के छात्र शिवम आनंद को मिला। द्वितीय पुरस्कार स्नातक प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग की छात्रा रुचि कुमारी को एवं तृतीय पुरस्कार स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर हिंदी की छात्रा सुरभि कुमारी, स्नातक प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग की अंशु कुमारी और 11वीं आर्ट्स की छात्रा संस्कृत कुमारी को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में श्रुतिलेख प्रतियोगिता के अंतर्गत स्नातक तृतीय वर्ष मनोविज्ञान की छात्रा फिजा नाज को प्रथम पुरस्कार, स्नातक प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग के प्रशांत कुमार को द्वितीय एवं स्नातक तृतीय वर्ष इतिहास विभाग की छात्रा श्रेया कुमारी और स्नानतकोत्तर तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग की छात्रा अनामिका पटेल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। आशु भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष हिंदी विभाग के छात्र रत्नेश राज स्नातक प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा शिवांगी शुक्ला को द्वितीय स्थान एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र विभाग की प्रीति शर्मा और स्नातक तृतीय वर्ष वाणिज्य विभाग की नेहा कुमारी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) सुशील कुमार श्रीवास्तव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम के दौरान मंच पर एकेडमिक मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार सिन्हा के अलावा सभागार में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पूनम, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. रवि प्रकाश नाथ त्रिपाठी, डॉ. रूपा मुखर्जी, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, डॉ. ऋचा मिश्रा, डॉ. रजनीश कुमार यादव, डॉ. बेठियार सिंह साहू, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. कन्हैया कुमार, अब्दु के. रशीद, डॉ. अलाउद्दीन खान, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. आलोक वर्मा सहित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों सहित सभी संकायों में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

0Shares

Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित जिला स्कूल कैम्पस अवस्थित राजेन्द्र पार्क का शुभारंभ किया गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी, रामसुन्दर एम. द्वारा बताया गया कि राजेन्द्र पार्क का हस्तांतरण, सारण वन प्रमंडल, छपरा को माह जून, 2023 में किया गया। तत्पश्चात राजेन्द्र पार्क के रख-रखाव का कार्य करते हुए क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, मुजफ्फरपुर के निदेशानुसार 26 जनवरी से आम जनता के लिए शुभ आरम्भ कर दिया गया है।

राजेन्द्र पार्क के शुभ आरम्भ होते ही काफी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं आम जनता पार्क देखने के लिए उमड़ पड़े। पार्क संचालक बांके पासवान, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, छपरा के द्वारा बताया गया कि पार्क प्रतिदिन आम जनता को सुबह टहलने के लिए 6ः00 बजे प्रातः से 9ः00 बजे तक निःषुल्क रहेगा तथा दिन में सामान्य प्रवेश का समय प्रतिदिन 10ः30 बजे प्रातः से 5ः00 बजे संध्या तक सशुल्क रहेगा।

विभाग से टिकट का मूल्य निर्धारण की कार्रवाई की जा रही है। दिनांक – 26.01.2024 से 28.01.2024 तक निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक सोमवार को राजेन्द्र पार्क में सप्ताहिक बंदी रहेगी।

0Shares