Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की राजेंद्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर से शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है।

बरामद की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। शव लगभग 25 वर्षीय युवक का बताया जाता है। जिसने जींस और काला जैकेट पहना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में भगवान बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शव सरोवर में देखा गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सरोवर से बाहर निकलवाया। शव एक अज्ञात युवक की है जो लगभग 25 वर्ष की उम्र का है। उसने जींस, शर्ट और काले रंग का जैकेट पहन रखा है।   

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। अज्ञात शव की पहचान को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

0Shares

अधिक से अधिक युवाओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से करें लाभान्वित: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज जिला निबंधन एवम् परामर्श केंद्र पर सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा विभिन्न कोचिंग संस्थान के संचालकों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवम् कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अपने स्तर से जागरूक करने हेतु अनुरोध किया गया।

उक्त प्रक्रिया के तहत विभिन्न कॉलेजों एवम् कोचिंग संस्थानों में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा आयोजित कराए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। साथ ही 18 – 19 वर्ष के युवाओं को मतदाता सूची में नामित कराने हेतु भी जागरूक करने का अनुरोध किया गया।

0Shares

Chhapra/Patna:  छपरा नगर निगम क्षेत्र के हथुआ मार्केट में जल जमाव एवं कूड़े के अंबार की समस्या को विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जोरदार तरीके से सदन के पटल पर रखा.

विधायक ने सदन में सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि प्रतिमाह 100 रुपया कूड़ा हटाने के लिए लिया जाता है। नगर निगम के द्वारा साफ सफाई के नाम पर साथ ही प्रतिमाह करोड़ का टर्न ओवर है, फिर भी नगर निगम क्षेत्र के बाजारों में कोई सुविधा नहीं है. कई मुख्य मार्केट, व्यावसायिक मंडी समेत प्रत्येक गली मोहल्ले में जलजमाव कूड़ा कचरे का अंबार लगा हुआ है।  हथुआ मार्केट में डेढ़ साल से साफ सफाई की व्यवस्था बेहाल है.

इस सवाल पर मंत्री के जबाब कि सफाई व्यवस्था सही कर दी गई है पर स्थानीय विधायक असन्तुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि मंत्री का जबाब तथ्यों से परे और वस्तुस्थिति के विपरीत है। जिस पर मंत्री सम्राट चौधरी ने जिलाधिकारी से जांच कराने का आश्वसन दिया।   विहदयक 

विधायक ने दूसरे प्रश्न के दौरान शहर में वेंडिंग जोन से संबंधित मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। विधायक ने पूछा कि क्या कारण है कि विगत 8 वर्ष से अभी तक वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं कराया जा सका है। जिससे फुटपाथी दुकानदारों को बीच-बीच में रोजी-रोटी की दिक्कतों पर सामना करना पड़ता है। क्या उन्हें यह हक नहीं है कि वह अपना जीवन यापन सही तरीके से चला सके बीच-बीच में प्रशासनिक अवरोध के कारण वह रोजी-रोटी की समस्या से ग्रसित हो जाते हैं सरकार इस पर क्या कर रही है और कब तक इस पर उचित कदम उठाएगी?

सम्बंधित मंत्री से प्राप्त जबाब पर विधायक ने असंतोष जताते हुए सम्बंधित अधिकारी से जाँच करवाने की मांग की। जिस पर सरकार के तरफ जाँच का आश्वाशन दिया गया. साथ ही मंत्री ने अपने जबाब में यह भी बताया कि पूर्व में वेंडिंग ज़ोन के लिए चयनित स्थानों राजेन्द्र सरोवर और भिखारी ठाकुर चौक पर क्रमशः डबल डेकर और सड़क चौड़ीकरण के प्रस्तावित योजनाओं के कारण निर्माण नहीं हो सकता है। जिसको लेकर विधायक ने सरकारी बाजार और गुदरी बाजार में जगह की उपलब्धता को बताया और विचार करने का आग्रह किया।      

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा म संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से पांच आवेदनों का निष्पादन किया गया है तथा पांच आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। जिलाधिकारी ने लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के निबंधन की प्रक्रिया के तहत जिला में अद्यतन 77159 श्रमिक निबंधित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने इस श्रेणी के जिला के शत प्रतिशत पात्र श्रमिकों का निबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 21 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 16 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। शेष लंबित पांच आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया।

बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का निर्माण श्रमिकों को दिये गये लाभ की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नगद पुरस्कार योजना के तहत 55, दाह संस्कार योजना के तहत 207, मृत्यु लाभ योजना के तहत 395, विवाह सहायता योजना के तहत 1071, भवन मरम्मती अनुदान योजना के तहत 2, मातृत्व लाभ योजना के तहत 135, पितृत्व लाभ योजना के तहत 43 तथा पेंशन योजना के तहत 5 आवेदनों की स्वीकृति वर्तमान वित्तीय वर्ष में दी गई है।

जिलाधिकारी ने जिला की कुल आबादी में संबंधित श्रेणी के श्रमिकों की औसत संख्या का आकलन करते हुए समानुपातिक संख्या में पात्र श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं से आच्छादित श्रमिकों की संख्या समानुपातिक रूप से आकलन करने पर वर्तमान में कम है। इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिये सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को फील्ड में घर घर जाकर लोगों से संपर्क स्थापित करना होगा।

नगद पुरस्कार योजना के तहत पात्र श्रमिकों के बच्चे की उच्च शिक्षा के लिये भी नियमानुसार सहायता की जानी चाहिये। ऐसे सभी पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करने को कहा गया।

उन्होंने सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों (एलईओ) को अपने प्रखंड में दो पंचायतों का चयन करने का निदेश दिया। एक पंचायत योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर उपलब्धि वाला हो तथा दूसरा पंचायत कमतर उपलब्धि वाला हो। सभी एलईओ को दोनों चयनित पंचायतों में घर घर जाकर निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य में संलग्न श्रमिकों की पहचान करने को कहा गया। इस संख्या के आधार पर जिले का औसत भी मालूम हो सकेगा जिसके आधार पर विभिन्न योजनाओं के लिए लक्ष्य का निर्धारण समानुपातिक रूप से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन एवं रैंकिंग उनके द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में प्राप्त उपलब्धि के आधार पर किया जायेगा।

बैठक में श्रम अधीक्षक एवं सभी श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव में कैश, शराब और कीमती वस्तुओं के सीजर पर चुनाव आयोग सीधे नजर रखेगा. इसके लिए विशेष ईएसएमएस पोर्टल लांच किया गया है. ऐसी जब्ती के साथ ही सम्बंधित इंफोर्समेंट एजेंसी उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड करेगी.

उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर के निदेशानुसार बुधवार को इंफोर्समेंट एजेंसियों और अग्रणी बैंक के प्रबंधकों के गहन प्रशिक्षण में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी तारणी कुमार ने दी.

उन्होंने प्रशिक्षण का संचालन करते हुए विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर गहनता से प्रकाश डाला. उन्होंने ईएसएमएस ऐप संचालन की क्रमवार जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि किस प्रकार ऐप को लॉगइन कर रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा. किस प्रकार रिपोर्ट को अद्यतन किया जाएगा. प्रशिक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल मद्यनिषेध, आयकर, डीएलबीसी, पुलिस समेत फ्लाइंग स्क्वाएड और स्टैटिक सर्विलांस टीम के पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे. सभी लोगों को ऐप का हैंडस्ऑन भी कराया गया.

0Shares

Chhapra: आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन के लिए काउंटिंग हॉल, रिसीविंग सेंटर और डिस्पैच केंद्र निर्माण के लिए बाजार समिति के दुकानों को खाली किया जाएगा। उक्त निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को बाजार समिति का भौतिक निरीक्षण करने के दौरान दिया।

उन्होंने एसडीएम सदर संजय कुमार राय को निदेश दिया कि जिन दुकानों को स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल के लिए चिन्हित किया गया है, संबंधित दुकानदारों से अविलंब दुकान खाली करावें । साथ ही भवन प्रमंडल को फौरन निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया।

उन्होंने विभिन्न विधानसभा के लिए चयनित भवन और स्थलों का निरीक्षण करते हुए निदेश दिया कि रिसीविंग काउंटर इस प्रकार बनाए जाएं कि कर्मियों का मिश्रण न हो तथा उन्हें प्रयाप्त जगह मिले और आगमन और निकासी में दिक्कत न हो।

डीएम श्री समीर ने विभिन्न गड्ढों और जल-जमाव को मिट्टी भराई कर समतल करने, सड़कों और आवागमन के रास्तों को ठीक करने का निदेश दिया.

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, ओएसडी मनीष कुमार, भवन निर्माण विभाग के अभियंता श्रीराम पासवान, जुल्फिकार हसन आदि उपस्थित थे।

0Shares

डॉ हरेंद्र सिंह राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान से सम्मानित

डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने पटना के ज्ञान भवन में मोमेंटो और सर्टिफिकेट से किया सम्मानित

Chhapra: बच्चों में कानून की बुनियादी समझ विकसित तथा उन्हें जागरूक करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर हरेंद्र को शिक्षाविद सम्मान से सम्मानित किया गया है। पटना में आयोजित लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के कॉन्क्लेव में देश के जाने-माने विधिवेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुब्रमण्यम स्वामी में यह सम्मान प्रदान किया। ज्ञान भवन में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल संस्थान के को-फाउंडर अभिषेक गुंजन तथा निदेशक हिमांशु मुख्य रूप से मौजूद थे। डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने मोमेंट तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा उनकी सराहना की। कहा कि डॉ हरेंद्र का बच्चों में कानून की बुनियादी समझ विकसित करने में बहुमूल्य योगदान है। यही बच्चे आगे चलकर सभ्य व जागरूक नागरिक बनेंगे। शिक्षाविद सम्मान ग्रहण करने के बाद डॉ हरेंद्र ने कहा कि कानून की पढ़ाई करने से बच्चों के अभिभावक भी सशक्त होते हैं। उन्होंने सलाह दिया कि पांचवी वर्ग से ही स्कूली शिक्षा में कानून की बुनियादी जानकारी देनी चाहिए। कानून की पढ़ाई से समाज तथा राष्ट्र सशक्त होगा। हम लोगों की संस्कृति नियम आधारित रही है। नियम व कानून की बुनियादी समझ होने से बच्चे जागरुक व समझदार नागरिक बनेंगे। यहां बता दे की छपरा के सीपीएस ग्रुप चेयरपर्सन डॉक्टर हरेंद्र विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों से जुड़कर समाज व राष्ट्र की सेवा करते आ रहे हैं। पूरे बिहार में करीब ढाई सौ कैंप विभिन्न विद्यालयों में लगा था। जिसमें बच्चों को विधि की बुनियादी जानकारी दी गई थी। सेंट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा में भी यह आयोजन हुआ था। यह आयोजन पूरे बिहार में अव्वल रहा। कैंप में नवीं से 12वीं तक के छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे तथा अपनी क्षमता का परिचय देते हुए कानून की मुख्य बिंदुओं को आत्मसात किया। जिनका व्यवहारिक जीवन में काफी महत्व है। डॉ हरेंद्र ने पटना के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति लोकहित या राष्ट्रहित का मुद्दा न्यायालय में उठा सकता है, यह उसका अधिकार है। आप अपनी क्षमता से विधि संगत किसी भी मुद्दा को उठा सकते हैं। अगर बच्चों में शुरू से ही इसकी जानकारी हो तो वे आगे चलकर अपने अधिकार तथा राष्ट्र हित में बेहतर कर सकते हैं। मेरी इच्छा है कि देश के सभी विद्यालयों में कक्षा पांचवी से ही बच्चों को पाठ्यक्रम में कानून की पढ़ाई की जाए। उधर, शिक्षाविद सम्मान मिलने के बाद डॉक्टर हरेंद्र को तमाम लोगों ने बधाई दी है।

0Shares

Chhapra: देश के साथ साथ बिहार के हर जिले में समेकित विकास के लिए पीरामल फाउंडेशन छह चैनल (युवा, मीडिया, एनजीओ, एसएचजी, पीआरआई और धार्मिक गुरु) बना रही है, जो  मिलकर जिले का विकास करेंगे। उक्त बातें पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम डायरेक्टर संजय सुमन ने कहीं। वे पीरामल फाउंडेशन और जिले के पत्रकारों के बीच हुई एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि यह फोरम 2008 से पूरे भारत वर्ष में काम कर रही है। फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रहे विकास के कार्यों को समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए यह जरूरी है कि हम सभी मिलकर जिले और राज्य के विकास में सहयोग करें।

बैठक में फाउंडेशन के सारण जिले के डिविजनल लीड हरि शंकर कुमार ने फाउंडेशन के विज़न और मिशन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में विभाग एवं समुदाय के साथ किये जा रहे कार्य को भी साझा किया। 

इस मौके पर सीओई राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पत्रकारों की जो ऊर्जा है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी पत्रकार अपने इस ऊर्जा का सही इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित रूप से जिले, राज्य और देश के विकास में और सुधार होगा। उन्होंने बताया कि यह संस्था नीति आयोग के निर्देशानुसार कार्य कर रही है। हमारा यह भी प्रयास है कि हर महीने पत्रकारों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जा सके। साथ ब्लॉक स्तर पर भी बीडीओ और सीओ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

श्री सिंह ने बताया कि संस्था का मानना है कि जबतक सभी चैनल एक प्लेटफार्म पर नहीं आएंगे तबतक जिले का सर्वार्गिंण विकास में और तेजी नहीं आएगी। इसमें सबसे बड़ी भूमिका पत्रकारों की है। जिसके माध्यम से जिले के सभी समुदायों को हर तरह की जानकारी दी जाती है। इसी को देखते हुए आज फाउंडेशन द्वारा पत्रकारों के साथ एक दिवसीय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया है। जहां पत्रकारों को हाईपर लोकल चैलनों के बारे में विस्तार से बताया गया।

बैठक में सारण जिले के डिविजनल लीड हरि शंकर कुमार, सीओई राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, पीएम पीयूष कुमार, अरविंद कुमार पाठक, अभिमन्यु कुमार समेत  फाउंडेशन के कई अधिकारी उपस्थति थे।

0Shares

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय एवं प्राथमिकता के आधार पर कार्यों के निष्पादन को लेकर बैठक

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में सभी जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ तात्कालिक प्राथमिकता वाले कार्यों के ससमय निष्पादन एवं आपसी समन्वय को लेकर बैठक किया।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 236 पंचायतों से लाभुकों की सूची को संबंधित पंचायत स्तर (प्रथम स्तर) से निर्धारित पोर्टल पर अपलोड(ऑनबोर्ड) किया गया है। आज संध्या तक शेष पंचायतों की सूची अनिवार्य रूप से अपलोड कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। प्रथम स्तर पर सत्यापन के उपरांत संबंधित ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय के स्तर से सूची अपलोड किया जा रहा है। द्वितीय स्तर पर जिला स्तर से सत्यापन के उपरांत सूची राज्य स्तर पर अग्रसारित की जा रही है। जिला स्तर से अभी तक 143 लाभुकों की सूची अग्रसारित की गई है। जिला के लिये प्रत्येक सप्ताह के लिये 1000 का लक्ष्य निर्धारित है, इसी के अनुरूप लाभुकों की सूची प्रतिदिन सभी ग्रामपंचायत एवं नगर निकाय स्तर से अपलोड करने को कहा गया। तत्काल सभी प्रखंड हेतु 50 तथा प्रत्येक नगर निकाय हेतु 50 आवेदन प्रति सप्ताह का आंतरिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी लक्ष्य के अनुरूप प्रति सप्ताह लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला के सभी पात्र शेष परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत जिला में लगभग 2 लाख 54 हजार पात्र परिवारों में से लगभग 1 लाख परिवारों का कार्ड बनाया जा चुका है, शेष पात्र परिवारों का कार्ड विशेष अभियान के तहत पीडीएस दुकानों के माध्यम से बनाया जाना है। इसके लिये सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 2 मार्च को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये सभी मार्केटिंग ऑफिसर को कार्रवाई का निदेश दिया गया। कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मी को जनवितरण की दुकानों के साथ आवश्यक तकनीकी सहयोग हेतु सम्बद्ध किया जा रहा है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसका प्रतिदिन अनुश्रवण करने को कहा गया। अनुमंडल पदाधिकारियों को कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया।

विभिन्न न्यायालय, मानवाधिकार आयोग आदि से संबंधित मामलों में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत तथ्य विवरणी दायर करने एवं अन्य अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

निर्वाचन से संबंधित कार्यों को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठक कर मतदान केन्द्र से संबंधित आवश्यक आसूचना संकलन करने को कहा गया। सभी मतदानकेन्द्र पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा के संबंध में त्वरित जानकारी प्राप्त करने को कहा गया। पाई गई कमियों को दूर करने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से प्रखंड मुख्यालय में आवासन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त,उपविकास आयुक्त, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

0Shares

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाता सहभागिता (स्वीप) अभियान को निरंतरता एवं गति प्रदान करने के उद्देश्य से डीडीसी ने की समीक्षा बैठक

Chhapra: उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी द्वारा मंगलवार को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचके सहभागिता कोषांग (स्वीप) के तहत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गयी।

समीक्षा बैठक में श्रेया श्री परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी / बाल विकास परियोजना पदाधिकारी / प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, जीविका उपस्थित थे।

स्वीप कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर निम्नवत निदेश दिया गया

1. गीत-संगीत प्रतियोगता- सभी विद्यालयों में पावर ऑफ 18 सांग,मैं भारत हूँ, हम भारत के मतदाता हैं आदि के आधार पर प्रतियोगिता का आयोजन कराने को कहा गया।

2. इन सभी गीतों का उपयोग कर सभी जीविका दीदी मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलायें। 

3. सभी बीएलओ के माध्यम से बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर एवं बीएलओ पत्रिका के माध्यम चुनाव पर चर्चा कर मतदाताओं को जागरूक करने को कहा गया। 

4. जीविका के माध्यम से मतदाता शपथ/प्रतिज्ञा एवं रैली आयोजन कर स्वीप कार्यक्रम करने का निदेश दिया गया। 

5. सभी उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के द्वारा मतदान से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी हेतु निदेश दिया गया जैसे कि नोटा, VVPAT, EVM, सक्षम एप्प, दिव्यांगजन के लिये व्हील चेयर की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी देने को कहा गया। 

6. क्रिटिकल, वल्नरेबल एवं कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को लक्षित कर सभी कार्यक्रम कराने के निदेश दिया गया। 

7. साँप सीढ़ी खेल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का निदेश दिया गया।

0Shares

गांव चलो अभियान की धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक

Chhapra: समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा समीक्षा बैठक करते हुए। सारण जिला के समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह भाजपा नेता एवं भाजपा पूर्व एम.एल.सी प्रत्याशी द्वारा समीक्षा बैठक किया गया। जिसमें अलग-अलग पंचायत में आयोजित लाभार्थी संवाद में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही जनकल्याण की योजनाओं के लाभार्थियों को मिल रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के संकल्प के साथ युवाओं, महिलाओं, गरीबों सहित देशवासियों की आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा कर रही है।

लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के संदर्भ में भाजपा, समाजसेवी, बाबा साहब अंबेडकर एकता मंच के कार्यकर्ता एवम संत रविदास जन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक कर सारण लोकसभा के छपरा,गरखा, सोनपुर एवं विभिन्न विधानसभा में कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क समीक्षा बैठक कर वैसे लाभार्थी जो लाभ से वंचित हो उन्हें ‘ आपके द्वारा मोदी जी के चौकीदार’ फॉर्म भर संपूर्ण विवरण लिया जा रहा है ताकि नहीं मिले रहे लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा सके हर एक विधानसभा में लगभग 100 समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ता विगत कुछ दिनों में प्रत्येक कार्यकर्ता 500 घरों में जाकर जनसंपर्क कर माननीय प्रधानमंत्री के योजनाओं का लाभ के बारे में अवगत करा रहे है इसको लेकर समीक्षा बैठक की गई कि अब तक 45,000 (हजार ) घरो में भाजपा कार्यकर्ता, संत रविदास जन कल्याण समिति एवं बाबा साहब एकता मंच के सदस्यों द्वारा सारण लोकसभा के हर एक विधानसभा में संपर्क कर संपूर्ण विवरण लिया गया आगे हर एक विधानसभा के पंचायत में जनसंपर्क में तेजी लाकर विगत 15 दिन के अंदर सभी विधानसभा में जनसंपर्क कर दो लाख से अधिक घरों में जनसंपर्क कर लिया जाए ज्यादा से ज्यादा लाखों की संख्या में गरीब जो लाभ से वंचित है उन्हें लाभ उपलब्ध कराया जा सके

0Shares

फाइलेरिया से सुरक्षित रहेंगे बच्चे तो उज्जवल होगा देश का भविष्य

स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में 450 स्कूली बच्चों व 23 शिक्षकों ने खाई दवाएं:

बच्चों ने उत्साह के साथ किया फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन

दवा की खुराक पूरी नहीं करने पर यह रोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक: एमओआईसी

सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया मुक्त अभियान में सहयोग करना हम सभी की जिम्मेदारी: प्राचार्य

Chhapra: जिले से फाइलेरिया को पूरी तरह से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है। जिस दौरान वृहद पैमाने पर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जा रहा है। ताकि लोगों को फाइलेरिया के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। इसके लिए डोर टू डोर अभियान चलाने के साथ सामूहिक रूप से भी दवाओं का सेवन कराया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोग फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करें। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के दरिया प्रखंड अंतर्गत बेला स्थित रेल पहिया कारखाना परिसर में अवस्थित केंद्रीय विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में 450 स्कूली बच्चों के साथ- साथ 23 शिक्षकों और स्टाफ को दवाओं का सेवन कराया गया।

इस दौरान प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो इस समाज के लिए अभिशाप है। यह बीमारी लोगों को शरीर के साथ साथ मरीज को मानसिक रूप से भी दिव्यांग कर देती है। इसलिए आज यह बेहद जरूरी है कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को इस भयानक बीमारी से बचाया जा सके। इसके लिए सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करना चाहिए।

दवा की खुराक पूरी नहीं करने पर यह रोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक: एमओआईसी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि यह बीमारी मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। क्योंकि यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि इसका कोई भी इलाज नहीं है। केवल फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करने से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि फाइलेरिया से संक्रमित हो जाने पर लंबे समय तक इलाज चलने, दवा की खुराक पूरी करने और प्रभावित अंगों का सही से रखरखाव करने पर रोगी सामान्य जीवन जी सकता है। दवा की खुराक पूरी नहीं करने पर यह रोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक है। इसलिए सरकार द्वारा चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) राउंड के दौरान सभी को तीन सालों तक साल में एक बार लेना आवश्यक है। जिससे वो फाइलेरिया की चपेट में आने से बच सकेंगे।

सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया मुक्त अभियान में सहयोग करना हम सभी की जिम्मेदारी: प्राचार्य

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य शिवा कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि समाज को फाइलेरिया से मुक्त करने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग विभिन्न प्रकार कार्यक्रमों का आयोजन के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रही है। लेकिन हम भी अपना सहयोग दे कर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास को सार्थक बना सकते हैं। जिसके लिए हमें फाइलेरिया से बचाव के लिए दवाओं का सेवन करने के साथ मच्छरों से भी बचाव करने की जरूरत है। आगे उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से होता है और मच्छर गंदगी में पैदा होते है। इसलिए इस रोग से बचना है, तो आस- पास सफाई रखना जरूरी है। दूषित पानी, कूड़ा जमने नही देना है। जबकि जमे पानी पर किरोसीन/मिट्टी तेल छिड़क कर मच्छरों को पनपने से रोकें, सोने के समय मच्छरदानी का उपयोग करें। इस विशेष शिविर में दरियापुर के बीएचएम रविश कुमार सिंह, बीसीएम ध्रुप कुमार, सीएचओ निधि कुमारी, आशा फैसिलिटेटर शिशु कुमारी व रीता देवी तथा आशा टुन्नी देवी व सविता देवी भी मौजूद रही।

0Shares