सभी वर्गों के हितों व मोदी गारंटी वाला आत्मनिर्भर विकसित भारत का बेहतरीन बजट: जनक सिंह

Chhapra: भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश अंतरिम बजट की सहारना करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक तरैया विधायक जनक सिंह ने कहा कि एक बेहतरीन बजट है.

जिसमें सभी वर्गों युवाओं महिलाओं बुजुर्गों, किसानों का ख्याल रखा गया है यह बजट देश को नई दिशा देने वाला बजट है यह आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनाने वाला बजट है इसके लिए देश की माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने बजट में सभी वर्गों का विशेष ख्याल रखा ।

0Shares

सारण एसपी ने बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों का किया तबादला

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला के द्वारा बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया. जिसमें कई थानों के थाना अध्यक्ष बदले गए. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इतने बड़े पैमाने पर तबादला किया गया. एसपी ने कुल 41 पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला किया है.

इनकी हुई है पोस्टिंग

पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस और निरीक्षक

सुभाष कुमार को भगवान बाजार का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.

अश्वनी कुमार तिवारी को नगर थानाध्यक्ष।

विशाल आनंद को मुफस्सिल थानाध्यक्ष।

मुकेश कुमार को मढ़ौरा थाना अध्यक्ष।

संजीव कुमार को एकमा थानाध्यक्ष।

धनंजय राय को मसरख थानाध्यक्ष।

मोहम्मद तनवीर आलम को दरियापुर थानाध्यक्ष।

शशि रंजन कुमार को गरखा थानाध्यक्ष।

किरण शंकर को सदर अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक।

इंद्रजीत कुमार को सोनपुर अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक।

वीरेंद्र कुमार सिंह को एकमा अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक।

अशोक कुमार को मुफस्सिल अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक।

अशोक कुमार सिंह को मसरख अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक।

अजय कुमार को मढ़ौरा अंचल का अंचल पुलिस निरीक्षक बनाया गया है।

उज्जवल कुमार को पुलिस निरीक्षक कार्यालय सोनपुर का पर्वयेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है।

विपिन कुमार सिंह को मरहौरा पुलिस निरीक्षक कार्यालय का पर्वयेक्षी पदाधिकारी का कमान दिया गया है।

वही बनियापुर, माझी, तरैया, एकमा, परसा, दाउदपुर, इसुआपुर, जलालपुर, नयागांव थानाध्यक्ष का तबादला किया गया है।

0Shares

लोकसभा चुनाव में पीसीसीपी का पद समाप्त, सेक्टर पदाधिकारी की जवाबदेही बढ़ी: डीएम

Chhapra: सेक्टर मजिस्ट्रेट और उनके साथ टैग पुलिस पदाधिकारी नियुक्ति के साथ ही सीधे चुनाव आयोग के अधीन हो जाते हैं. उनका कार्य अति महत्वपूर्ण है. जो सबसे पहले शुरु होता है और अंत तक चलता है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने प्रेक्षा गृह में आयोजित सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण में कहीं.

उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव थोड़ा यूनिक होने वाला है. क्यूंकि पीसीसीपी का पद समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में सेक्टर की जवाबदेही पहले से बढ़ जाएगी.

सेक्टर को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि फिल्ड में आप सभी ही चुनाव आयोग के आंख और कान हैं. आपकी रिपोर्ट पर ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं. इसलिए अपने कर्तव्य और दायित्व के प्रति गंभीर रहने के साथ आचार और व्यावहार को बिल्कुल निष्पक्ष रखने की जरूरत है.

उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य को चार भागों में बांटते हुए बहुत ही सरल तरीके से समझाया. उन्होंने बताया कि प्रथम भाग में आपको अपने क्षेत्र के अधीन आने वाले सभी बूथों की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. तभी भेद्यता मैपिंग हो सकेगी. इसके तहत वलनरेबुल क्षेत्र और बूथ की संवेदनशीलता को चिन्हित किया जा सकता है.

उन्होंने इसके लिए विगत दो चुनाव में हुए घटना-दुर्घटना, कम वोट प्रतिशत आदि को भी आधार बनाने का टिप्स दिया. साथ ही भ्रमण के दौरान कमजोर तबके के टोलों और इलाक़ों को आक्षादित करने और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग करने का सतत प्रयास करने का टास्क दिया. दूसरे भाग में उपलब्ध न्यूनतम संसाधन का आंकलन करने और उसे पूरा कराने का फॉलोअप करने की बात कही. तीसरे चरण में मतदान प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी होने की बात कही. इसके तहत मतदान के पूर्व, मतदान के दिन और पश्चात किए जाने वाले कार्य की जानकारी दी. इसके लिए इवीएम संचालन की पूर्ण जानकारी रखने को कहा.

डीएम श्री समीर ने बताया कि सेक्टर की अहम जिम्मेवारियों में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन भी शामिल है. उन्होंने दस दिन के भीतर नजरी नक्शा, कम्युनिकेशन प्लान और विहित प्रपत्र में अचूक रूप से रिपोर्ट जमा करने की हिदायत दी ताकि समय पर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने रिपोर्ट को बिल्कुल गोपनीय रखने का निर्देश देते हुए सभी बीडीओ को साप्ताहिक बैठक कर फॉलोअप करने की बात कही. डीएम ने कहा कि समय-समय पर मेरे स्तर पर भी समीक्षा की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के लिए स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराना बड़ा और गम्भीर कार्य है. इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई निश्चित होगी.

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने पीपीटी के माध्यम से बिन्दुवार हर कार्य को समझाया.

इसके पूर्व में दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया. मौके पर नगर आयुक्त सुमित कुमार, सहायक जिला पदाधिकारी श्रेया सिंह, एडीएम मो मुमताज आलम, निदेशक डीआरडीए कैयूम अंसारी, एसडीएम सोनपुर कुमार निशांत विवेक, डीआईओ तारणी कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी, डीसीसीएलआर सदर गौरव शंकर, डीसीएलआर सोनपुर सुश्री सुनंदा कुमारी, ओएसडी मनीष कुमार और सभी बीडीओ आदि उपस्थित थे.

0Shares

अतिक्रमण करने वाले मकानों को निगम ने तोड़ा

Chhapra: सड़क पर ओटा और घर बनाकर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ निगम का जेसीबी चला.

नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के पत्रांक-157/ ज०वि० दिनांक-23.01.2024 द्वारा सूचित किया गया है कि NH 19 गुदरी भगार होते हुए बाईपास तक बने पथ पर ओटा संरचना बना कर निम्नांकित व्यक्तियों द्वारा जिसमे

1 लक्ष्मण चौधरी

2. सुदर्शन चौधरी

3. अशोक चौधरी

4. रामनाथ चौधरी

5. शांति कुंवर

6. धर्मनाथ चौधरी पिता अशोक चौधरी

7. संतोष चौधरी

8. नागेन्द्र ओझा

9. माजू कन्स्ट्रक्शन

10.  सजित सोनी

11. नागेन्द्र साह

12. विरेन्द्र चौधरी

13. कृष्ण कुमार

14. एस के पाठक

15. राकेश सिंह

16. रामबाबू साह

17. निरज सिंह

18. जितेन्द्र राय

19. मदन पांडे शामिल है इनके द्वारा पता गुदरी भगार रोड छपरा द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है.

जिस कारण उक्त रास्ता से वाहनों का आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी जिसको लेकर पहले माइकिंग कराई गई साथ ही अतिक्रमण जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को तोड़ा गया.

0Shares

अनुकम्पा के आधार पर दो आश्रितों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बुधवार को स्थापना शाखा से संबंधित मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई.

इस दौरान पर कुल 05 प्रस्तावित मामलों में 02 मामलों को स्वीकृत कर संबंधित आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई. वही शेष 03 मामलों में आवेदक से स्पष्ट वांछित प्रतिवेदन प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया. साथ ही पूर्व से कार्यरत कुल 06 सरकारी कर्मियों को MACP का लाभ प्रदान किया गया.

इसके साथ ही सामान्य शाखा से संबंधित मृत चौकीदारों-दफ़ादारों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई.

कुल 05 प्रस्तावित मामलों में 02 मामलों को स्वीकृत कर मृत चौकीदार के आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई तथा शेष 03 मामलों में संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्ट जांच प्रतिवेदन प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया.

0Shares

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सेक्टर पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवम् पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा बुधवार को प्रेक्षा गृह छपरा में आयोजित आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उक्त निर्वाचन के अवसर पर उनके द्वारा किए जानेवाले कार्यों एवम् दायित्वों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.

वही निर्वाचन के सफलतापूर्वक संचालन हेतु निष्पक्षता पूर्ण ढंग से कार्य करते हुए अतिरिक्त महत्वपूर्ण निदेेश दिए गए. इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में अपर समाहर्ता सहित सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने भाग लिया.

0Shares

डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई.

उन्हें संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवम् विलोपन तथा किए गए अन्य कार्यों के संबंध में तथा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के परिप्रेक्ष्य में मतदान प्रक्रिया का संचालन एवम् मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु आमजनों के बीच जागरूकता संबंधी की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही उनसे महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए.

उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सोनपुर तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी, सारण उपस्थित रहे.

0Shares

एनडीए में सभी एकसमान, हम पहले भी साथ थे आज भी साथ-साथ है: रणजीत कुमार सिंह

Chhapra: बिहार में राजग गठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार राजग गठबंधन की साझा कॉन्फ्रेंस छपरा परिसदन में आयोजित की गई.

जिसमें राजग गठबंधन के घटक दलों के सभी जिला अध्यक्ष एक साथ एक मंच पर उपस्थित थे.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी साथ है बिहार और देश के विकास हित में यह गठबंधन आवश्यक है. डबल इंजन की सरकार में विकास को और ज्यादा गति मिलेगी.

रणजीत कुमार सिह जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेस के माध्यम से आग्रह किया कि वह जनहित के कार्यों में तेजी लाएं. जनता के हित में अविलंब कार्य करें.

जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि राजग गठबंधन अटूट है, हम सभी साथ साथ है. बिहार के विकास में और से तेज़ी आएगी. सभी गठबंधन के मित्र साथी मिलकर काम करेंगे.

लोजपा(रा) के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहां की बिहार के हित में सही गठबंधन है. हम सब साथ हैं और साथ मिलकर बिहार का विकास करेंगे. आरएलजेडी के जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक न्याय का गठबंधन है, अब न्याय के साथ विकास इसी गठबंधन में संभव है.

प्रेस वार्ता में हम के जिला अध्यक्ष मनोज महतो भी उपस्थित थे.

प्रेस वार्ता का संचालन करते हुए भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा नीतीश कुमार की घर वापसी हुई है. बिहार राष्ट्र हीत में गठबंधन आवश्यक है.

प्रेस वार्ता में भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह सहित, जदयू जिला महासचिव प्रभास शंकर, प्रवक्ता जदयू मोहम्मद फिरोज, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, जिला मंत्री अधेद्व शेखर, जदयू महासचिव गुड्डू खान, भाजपा किसान मोर्चा राकेश कुमार सिंह, लोजपा (रा) नगर अध्यक्ष आलोक पांडे, जदयू अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष शंभू माझी, सभी एनडीए के कार्यकर्ता पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

0Shares

डीएम ने कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में इंटर परीक्षा सम्पन्न कराने के दिए निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार 30.01.24 को प्रेक्षा गृह में इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2024 के अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की ब्रीफिंग की गयी.

साथ ही परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण निदेश दिये गये।

0Shares

याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, तैल चित्र पर हुआ माल्यार्पण

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर एवम् पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा मंगलवार 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवम् समाहरणालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

0Shares

युवक ने किन्नर से की शादी धोखा देकर हो गया फरार, दिल्ली से छपरा पहुंच गई किन्नर

Chhapra: जलालपुर विवाहित युवक द्वारा किन्नर से शादी कर पैसा और मोबाईल लेकर भाग जाने का मामला उस समय प्रकाश में आया जब दिल्ली से किन्नरों का एक समूह थाने में पहुंचकर न्याय की मांग करने लगा।

मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया गाँव का है। युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेयां का चन्द कुमार माँझी बताया गया। दिल्ली से किन्नरों का समूह कोपा थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 8 अगस्त को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में एक किन्नर के साथ शादी कर लिया। जबकि युवक की शादी पहले ही कोपा थाना क्षेत्र के खोरोडीह गांव में हो चुकी है। युवक दिल्ली के नांगलोई में रहकर किसी प्राइवेट फैक्ट्री में कार्य करता था। युवक 21 जनवरी को एक लाख रुपए तथा नगद, एक आईफोन एवं एक सोने का चेन लेकर फरार हो गया।

इसके बाद आधा दर्जन किन्नरों का समूह कोपा थाने पर पहुंच कर हंगामा करने लगे। किन्नर युवक के घर तथा ससुराल में भी जाकर हंगामा करने लगे।

अपर थानाध्यक्ष रूपम कुमारी एवं एसआई दिनेश कुमार ने मामले को शांत कराया। युवक सोफिया उर्फ महक के साथ शादी किया था।

0Shares

नगरा ओपी अंतर्गत अपहृता की हुई सकुशल बरामदगी

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी, गुमशुदा एवं अपहृता की बरामदगी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में नगरा ओ0पी0 पुलिस दल द्वारा खैरा (नगरा ओ0पी0)थाना कांड संख्या- 294/23, दिनांक 10.08.23, धारा- 363/366(ए) भा०द० वि० की अपहृता- खुशबु कुमारी, पिता अनिल मांझी, सा०अफौर, थाना नगरा ओ0पी0, जिला सारण को सकुशल बरामद किया गया.

बरामद अपहृता का माननीय न्यायालय में ब्यान दर्ज कराकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

टीम में शामिल पुलिस

पदाधिकारी :-प्र0 पु0अ0नि0 सूचि कुमारी, नगरा ओ0पी0 एवं ओ0पी0 के अन्य कर्मी

0Shares