जिलाधिकारी ने सेवा कुटीर का किया उद्घाटन

Chhapra: मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग, द्वारा संचालित सेवा कुटीर (पुरुष भिक्षुक पुनर्वास केंद्र), सारण का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सेवा कुटीर में आवासित लोगों से उनका कुशल क्षेम पूछा तथा नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने किचेन में खाने पीने की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री श्रेया श्री, सहायक निदेशक, रश्मि कुमारी एवं बुनियाद केंद्र की डीपीएम नीलू कुमारी उपस्थित थे।

0Shares

खेत से वार्ड सदस्य का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

इसुआपुर: इसुआपुर थाना क्षेत्र के आगौथर सुंदर पंचायत के वार्ड सदस्य का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई. वही शव को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि अगौथर सुंदर वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य 50 वर्षीय मनोकामना पांडे का शव बरामद किया गया.

शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.शव की बरामदगी के बाद स्थानीय पुलिस और मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान मौके पर पहुंच तहकीकात की.

वही जब इस घटना के बारे में एसडीपीओ नरेश पासवान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सुबह मनोकामना पांडे का शव मिला है जिसकी जांच की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि टेक्निकल सेल तथा एसआईटी को बुलाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

मृतक के पुत्र श्रीसंत कुमार पांडे ने बताया कि कल शाम को उनके पिता के फोन पर एक कॉल आया जिसमें उन्हें कहीं बुलाया गया था. कुछ देर बाद उनके पिता बाजार जाने के लिए घर से निकले. लेकिन वापस नहीं आए, जिसके बाद सारी रात उनके मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. सुबह उनकी हत्या की खबर मिली तो हम लोग सन्न रह गए. गांव के बगल में ही ब्रह्मबाबा के नीचे शव को रखा हुआ था तथा उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल भी वही था. इस हत्या को एक्सीडेंट का रूप दिया गया जा रहा था. लेकिन उनके गले में लाल निशान देखकर ऐसा प्रतीत होता है की उनकी हत्या की गई है. बरहाल मामले की जांच चल रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही कारण का खुलासा हो पाएगा.

0Shares

Chhapra: शिक्षाविद व ब्रज किशोर किंडर गार्टेन की संस्थापिका धर्मशीला श्रीवास्तव की याद में कायस्थ परिवार छपरा द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई । सभा की अध्यक्षता रवि शंकर श्रीवास्तव ने की।

 इस अवसर पर वक्ताओं ने धर्मशीला श्रीवास्तव के व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रकट किये।  चित्रांश समिति के महासचिव विकास बहादुर चाँद, एच के वर्मा, ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा, पंकज वर्मा, मुकुंद मोहन राजू, अनूप श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा, प्यारे लाल, अजय कुमार सहाय, मनीष कुमार सिन्हा, ब्रजेंद्र किशोर, धनंजय श्रीवास्तव, भूपेंद्र नंदन, सुमन कुमार सोनू, सूर्य प्रकाश, सौरभ श्रीवास्तव, प्रिया रंजन सिन्हा, अविनाश कुमार, राजेश कुमार वर्मा, संस्थापक सदस्य राजेश कुमार सिन्हा, प्रिंस राज, अभिजीत श्रीवास्तव ने पुष्पांजलि अर्पित की ।

0Shares

Chhapra: सारण्य महोत्सव के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धघाटन नगर निगम मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, डॉक्टर विजय किशोर प्रसाद, डाॅ शम्भू कुमार, डाॅ उज्ज्वल कुमार वर्मा, डाॅ सचिन, डाॅ नम्रता जायसवाल, डाॅ अविनाश कुमार, डाॅ सैय्यद सोहेल अख्तर, डाॅ सम्पूर्णा नन्द सिंह, सारण्य महोत्सव अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, सीए अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

नगर निगम मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा यह जाँच शिविर निचले तबके के लोगो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। गरीबो के उत्थान के लिए इस तरह का स्वास्थ्य जाँच शिविर लगते रहना चाहिए।

सारण्य महोत्सव के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा दान्त की जांच नियमित रूप से आवश्यक है क्योंकि नियमित जांच नहीं कराने से मुँह का केन्सर होना लाजमी है। यदि आपका मुँह कम खुल रहा है या मुँह में छाले पड़े हुए बीस दिन से ज्यादा हो गया हो या मुँह में जलन की शिकायत हो या मुँह के अन्दर में सफेद या लाल परत बन जाता है तो तुरन्त दाँत के डाॅक्टर से सलाह लेना चाहिए इस तरह की बीमारी बीड़ी, तम्बाकू, सिगरेट, गुटका, कसैली आदि के सेवन से शीघ्रता से फैलती है इस तरह के नसीले पदार्थो का बहिष्कार करके ही स्वस्थ रहा जा सकता है।
 

डॉक्टर विजय किशोर प्रसाद ने बताया अपने भोजन में चीनी और नमक का इस्तेमाल कम से कम करें तथा सुबह की सैर सभी रोगो के लिए राम बाण दवा है। अधिक वजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ शंभू कुमार ने बताया सबसे ज्यादा मरीज दृष्टिदोष के पाए गए हैं,उन्हें सलाह है हमेशा हरी सब्जियों का सेवन करें तथा हरी घास पर खाली पैर चलें,आँखों की नियमित जाँच अति आवश्यक हैं,गर्मी के मौसम में धुप का चश्मा लगा कर हीं घर से बाहर निकलें।

डाॅक्टर सचिन ने जाँचोपरान्त बताया गर्भवती महिलाओं को जिन्जाभाडिस,पायोजिनिक, ग्रेनुलोमा और गस्टेस्नल डायबिटिस का खतरा ज्यादा होता है। जिसका समय-समय पर जाँच कराते रहना चाहिए। दाँत की जड़ो के ऊपरी भाग में होने वाला संक्रमण एक सामान्य बात है,जिसको अनदेखा करने पर ह्रदय रोग का खतरा बढ़ जाता है।

डॉक्टर उज्ज्वल कुमार वर्मा शिविर में जाँचोपरान्त बताया भारत में 90-95 प्रतिशत कैंसर SQUAMOUS CELL CARCINOMA होता है जो तेजी से फैलता है। भारत में 2012 में एक मिलियन ओरल केन्सर के रोगी थे जो 2025 तक दो मिलियन रोगी होने की सम्भावना है।

डाॅक्टर सैयद सोहेल अख्तर तथा डॉक्टर सम्पूर्णा नन्द सिंह ने जाँचोपरान्त बताया चर्म रोग के ज्यादा मरीज पाए गए होमियोपैथिक तथा आयुर्वेद में ही कारगर इलाज है थोड़ा समय लगेगा लेकिन बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है।

जाँच शिविर के संयोजक सीए अमित कुमार ने बताया इस शिविर में 256 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा नर्वस फार्मा द्वारा उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण्य महोत्सव के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज ने किया और कहा समय-समय पर सारण्य महोत्सव के द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होता रहेगा।

सारण्य महोत्सव द्वारा साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, एवं खेल-कूद से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। संचालन सारण्य महोत्सव के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया तथा स्वागत सीए अमित कुमार ने किया तथा धन्यवादज्ञापन सुमित कुमार ने किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज, महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, सीए अमित कुमार, प्रियन्का कुमारी, डॉक्टर अन्जली सिंह, डाॅ देवेश कुमार, राकेश कुमार मिश्रा, सुभाष ओझा, अमितेश कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, राकेश भुषण पाण्डेय, हिमान्शु किशोर, गोपाल गोयन्का आदि ने शिविर में अपनी सेवा प्रदान की।

0Shares

मढ़ौरा-खैरा पथ का सांसद ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता का अभाव, पुनर्निर्माण की मांग

आरसीडी के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से की बात, पत्र भी लिखा, पथ निर्माण में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं दिया गया है ध्यान

गुणवत्ता का सबसे बड़ा मानक पथ में समतलता है जिसका अभाव है, पथ पर गाड़ियां खाती है हिचकोले

लगभग 18 किमी लंबी सड़क का वर्ष अगस्त 2023 से हो रहा है निर्माण, 43 करोड़ से अधिक है लागत, सांसद का पथ नवनिर्माण के लिए अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से पत्राचार

Chhapra: पथ निर्माण विभाग की मढ़ौरा से खैरा तक बनी सड़क गुणवत्ता विहीन नजर आ रही है। लगभग 18 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 43.44 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। सड़क निर्माण का कार्य 2023 मे शुरू किया गया था जो अभी तक जारी है। सड़क में गुणवत्ता का अभाव नजर आ रहा है जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क कितने दिन चलेगी। सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को सूचित करते हुए आगे बताया कि करोड़ों की लागत से बन रही सड़क समतल भी नहीं है। सड़क की गुणवत्ता की ओर विभागीय अधिकारियों द्वारा किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण सड़क और खराब होती जा रही है।

अपर मुख्य सचिव को सांसद ने बताया कि वर्तमान में जो कार्य कराया गया है या कराया जा रहा है उसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है जिस कारण यह काम पुनः नये सिरे से कराया जाय। सांसद ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कार्य का निरीक्षण नहीं किए जाने के कारण ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है और गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

श्री रुडी ने कहा कि गुणवत्ता का सबसे बड़ा मानक पथ में समतलता है जिसका इस पथ पर अभाव है। इस नई सड़क पर चलने वाली गाड़ियां हिचकोले खाती हैं उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्री मिक्स कारपेटिंग मशीन लेवलर आदि का उपयोग न करते हुए इसे मैनुअली किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बनाया गया गुणवत्ता हीन सड़क इतनी घटिया स्तर की है कि इसे ठीक नहीं किया जा सकता है। सांसद ने पथ के नवनिर्माण हेतु अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से बात की और पत्राचार भी किया है।

0Shares

ऑस्ट्रेलिया के राजदूत फ्लिप ग्रीन ओम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से की मुलाकात

Chhapra: ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त(राजदूत) फ्लिप ग्रीन ओम ने पिछले दिनों विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। पटना के मौर्या होटल में राजनीतिक दल के नेताओं से उन्होंने बिहार के सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक समेत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

इस दौरान बिहार में पिछले दो दशकों में हुए परिवर्तन से लेकर महिलाओं के आर्थिक समृद्धि पर विस्तार से बात की‌। इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी की ओर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्णा तथा भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव तिवारी शामिल थे। इनके अलावा कांग्रेस, जदयू, राजद, कम्युनिस्ट पार्टी सेमत अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी शामिल थे।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने बताया कि बिहार लोकतंत्र के जनक के रूप जाना जाता है। यहीं से पूरे विश्व में लोकतांत्रिक व्यवस्था की शुरूआत हुई। बिहार राजनितिक रूप से काफ़ी समृद्ध एवं राजनीतिक चेतना वाला राज्य है। यहां की चुनाव प्रणाली लोकतांत्रिक है। उच्चायुक्त के साथ चर्चा में राजीव तिवारी ने बताया कि बिहार अभी बहुत तेजी के साथ विकाश कर रहा है। प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हो रहे, उच्च शिक्षा में नय आयाम गढ़े जा रहे हैं।उच्चायुक्त से यहां के सामाजिक संरचना एवं महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। सत्ता का विकेंद्रीकरण करने के पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत तक पद रिजर्व कर महिला की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। वृद्ध महिला और पुरुषों के लिए पेंशन दे कर उन्हें सशक्त करने का काम किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। स्वास्थ के क्षेत्र में भी बहुत तेजी से सुधार हो रहा है। उच्चायुक्त श्री फ्लिप से सारण आने का आग्रह किया। उच्चायुक्त फ्लिप ग्रीन ओम ने कहा कि यहां के राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलकर बिहार के सामाजिक, राजनीतिक,शैक्षणिक एवं आर्थिक संरचना को जानने का अवसर मिला। बिहार में बहुत संभावना है। मैं हमेशा बिहार आते रहूंगा।

0Shares

लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को दें अंतिम रूप: डीएम

समीक्षा बैठक में डीएम-एसपी ने दिए कई निदेश

Chhapra: आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन की सभी तैयारियों को अब अंतिम रूप देना शुरू करें। बूथ पर सुविधाओं की आपूर्ति से लेकर मतगणना कराने तक के सभी कार्यों की फूलप्रूफ तैयारी होनी चाहिए। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने रविवार को समाहरणालय सभागार में सभी एआरओ, बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों की संयुक्त समीक्षा बैठक में कहीं।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी चुनाव कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी भी स्तर की कोताही अक्षम्य है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अब तक की गयी तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की।

भेद्यता मानचित्रण को निष्पक्ष चुनाव का आधार बताते हुए उन्होंने मतदानकेंद्र वार और सेक्टर वार रिपोर्ट प्राप्ति की जानकारी लेते हुए एआरओ, बीडीओ और एसएचओ स्तर पर बैठक कर उसकी रैंकिंग करने तथा मंगलवार तक एसडीएम और एसडीपीओ स्तरीय रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

मतदान केंद्रों की निगेटिव एएमएफ रिपोर्ट का जायजा लेते हुए उन्होंने सभी बीडीओ को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कमियों को फौरन दूर करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो कार्य उनके स्तर पर नहीं हो पा रहे हैं, उसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। मेरे स्तर पर उनकी आपूर्ति करायी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि मतदान के दिन पहुंच पथ या अन्य आवश्यक सुविधा संबंधी शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रखंड में कम से कम 20 लोकेशन चिन्हित करने को कहा, जिसे आदर्श रूप में प्रदर्शित किया जा सके।

उन्होंने सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को स्वयं स्थल भ्रमण कर प्रत्येक प्रखंड में सीएपीएफ के चिन्हित ठहराव स्थल पर शौचालय, जलापूर्ति, चाहरदीवारी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बूथ का अक्षांश-देशांतर रिपोर्ट को पूरा करने, रूट चार्ट को अंतिम रूप देने, महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम बूथ लिस्ट में सत्यापित करने आदि का निदेश दिया।

डीएम श्री समीर ने कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के प्रति प्रशासन कृतसंकल्पित है। इसके लिए कम मतदान वाले चिन्हित बूथों पर जागरुकता और गतिविधि की कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन का डाक्यूमेंटेशन करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी एआरओ को अपने स्तर पर चिन्हित डिस्पैच सेंटर पर स्ट्रांगरूम की तैयारी, प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद इवीएम के स्थानांतरण और भंडारण की पूर्व से व्यवस्था करने, सेकेंड रैंडमाइजेशन के बाद कमिशनिंग की तैयारी करने, पार्टी मिलान और डिस्पैच का स्थल चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था करने, पोल्ड इवीएम का बाजार समिति में रिसीविंग की तैयारी, मतगणना और उसके पश्चात इवीएम की सीलिंग और भंडारण संबंधित आदेश पूर्व से तैयार करने और लगाए जाने वाले कर्मियों को पर्याप्त प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, समय-समय पर विभिन्न ।रिपोर्ट को अपलोड करने का निदेश दिया।

इस अवसर पर एसपी डॉ० गौरव मंगला ने विधि व्यवस्था संबंधी विभिन्न निदेश देते हुए सख्ती से निरोधात्मक कार्रवाई करने, आर्मस् सत्यापन में तेजी लाने, पेंडिंग केस के निपटारे आदि की बात कही। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बीडीओ, सीओ और एआरओ के साथ समन्वय करने का निदेश दिया।

बैठक में नगर आयुक्त सुमित कुमार, सहायक समाहर्त्ता सुश्री श्रेया श्री, एडीएम शंभु शरण पांडेय, एडीएम पीजीआरओ संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, निदेशक डीआरडीए श्री कैयूम अंसारी, एसडीएम श्री संजय कुमार राय, डीटीओ शंकर शरण ओमी समेत सभी बीडीओ, सीओ, एसएचओ आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: युग पुरुषोत्तम श्री श्रीठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का 136 वां जन्म महोत्सव रविवार को भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और अपने आराध्य को याद किया. गाजे बाजे के साथ शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इसके उपरांत उत्सव स्थल पर धर्म सभा व मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने आनंद बाजार का भी आनंद उठाया.

जन्मोत्सव के दिन सर्वप्रथम प्रभातफेरी निकाली गई. उसके बाद विनती प्रार्थना किया गया. इसके उपरांत अनुयायियों के उमड़े जन सैलाब और गाजे बाजे के साथ एक भव्य शोभा यात्रा नवीगंज स्थित श्री मंदिर से निकल धर्मनाथ मंदिर, कटरा, एसडीएस कॉलेज, हॉस्पिटल चौक, डाक बंगला रोड, थाना चौक होते मौना चौक, नगरपालिका चौक के रास्ते पुनः थाना चौक होते हुए मुख्य उत्सव स्थल गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में अवस्थित प्रेक्षा गृह में पहुंचा. इस दौरान ‘बंदे पुरुषोत्तमम’ के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा.
      

धर्म सभा का शुभारंभ ठाकुर जी के भजन कीर्तन के माध्यम से शुरू हुआ. इस बीच धर्मानुरागी विद्वत जनों ने अपने प्रवचन से भक्तवृंदो का ठाकुर जी के प्रति निष्ठा प्रबल की और उनका मार्ग प्रशस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
          अविन दा से आशीर्वाद प्राप्त और दरभंगा से पधारे शिवम आकाश ने अपने ओजपूर्ण जाजन से उपस्थित जन समूह का ध्यान आकृष्ट किया और उन्हें भाव विह्वल कर दिया. उन्होंने कहा कि असीम अनंत ईश्वर जब नर रूप में आते हैं, तो उसी को पुरुषोत्तम कहते हैं. हम अपने पुरुषोत्तम को पकड़ कर चलेंगे तो कभी कष्ट नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि हरेक को कर्म फल जरूर मिलता है, इसलिए हमे इष्ट के काम में रह अपना पुण्य तलाशना होगा. उन्होंने आचार्य दा और अवीन दा को जीवंत ईश्वर बता उनकी बात मानने को कहा और डीपी वर्क करने के लिए प्रेरित किया. वरिष्ठ एसपीआर श्री राम गिरि ने कहा कि हमारे ठाकुर जी परमप्रेममय है, उनके अनुयायी होने के नाते हमे द्वेष, घृणा और कटुता आदि को त्याग अपने अंदर प्रेम जागृत करना होगा. गोपालगंज से पधारे एसपीआर पंकज बराल ने इष्टभृति की महिमा को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे अकाल मृत्यु टल जाती है और हमारे समक्ष इसके असंख्य उदाहरण प्रस्तुत हैं. ब्रजेश मिश्रा ने ‘नाम’ के रूप में मिले अमृत का पान करने की बात कही. ब्रजेश मिश्रा, शंभू दा, के सी दा आदि ने भी संबोधित किया.
    

वहीं भजन कीर्तन के क्रम में जटाधारी प्रसाद दा ने सर्वप्रथम उदबोधनी गीत प्रस्तुत कर उत्सवी वातावरण तैयार कर दिया. ‘गुरु बिन कहां है गुजारा’ गाकर कर राम जीवन दा ने उत्सव स्थल को भक्तिमय बना दिया. विजय पंडित दा ने ‘ठाकुर का नाम अनमोल बोल राधे राधे गाया’, प्रदीप दा और गांधी यादव ने भी ठाकुर जी का भजन गाया
      

मातृ सभा में प्रो रूबी चंद्रा, सावित्री मां, पुष्पा मां,  सीमा मां, आशा मां, पुष्पा गुप्ता मां, काजल गुप्ता मां आदि ने भजन कीर्तन किया तथा नारी जीवन पर बडमां के आदर्शों पर चर्चा की.
    

संचालन एसपीआर डॉ विनय प्रसाद ने किया. जन्मोत्सव समारोह की सफलता में राजेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर कुमार, रजनीश जायसवाल, मनोरंजन सिंह, हरेंद्र प्रसाद, सत्य नारायण दा, ओम प्रकाश गुप्ता, मनोज दा, शशि सोनी, वीरेश्वर अनुकूल, आशीष गुप्ता, असीम अनुकूल, आशीष सोनी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
     

इस अवसर पर गणेश कुमार, जलेश्वर बैठा, दीपक, संतोष, राजीव, अरुण, मोहित, शिवलाल प्रसाद, सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे.
                  

0Shares

मौर्य एक्सप्रेस के मार्ग विस्तार के बाद कई स्टेशनों पर समय का बदलाव, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार सम्बलपुर तक किया गया था। इस गाड़ी के हटिया, राउरकेला, झारसुगुडा, रंगाली एवं सम्बलपुर स्टेशनों के समय में निम्नवत परिवर्तन किया गया है। शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी के ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

परिवर्तित समयानुसार विस्तारित मार्ग पर 15028 गोरखपुर-हटिया-सम्बलपुर एक्सप्रेस हटिया स्टेशन पर 07.25 बजे पहुंचकर 07.35 बजे छूटेगी, राउरकेला स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंचकर 10.58 बजे छूटेगी, झारसुगुडा स्टेशन पर 13.25 बजे पहुंचकर 13.30 बजे छूटेगी तथा रेंगाली स्टेशन पर 13.55 बजे पहुंचकर 13.57 बजे छूटकर सम्बलपुर 14.40 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार सम्बलपुर से 09.20 बजे प्रस्थान कर, रेंगाली, झारसुगुडा, राउरकेला स्टेशनों पर रूकते हुये हटिया स्टेशन पर 16.40 बजे पहुंचकर 16.50 बजे छूटेगी।

 

0Shares

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मोदी सरकार का होली गिफ्ट, केंद्र ने महंगाई भत्ता बढ़ाया

Delhi: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के को बड़ा होली गिफ्ट दिया है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को सरकार ने 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है।

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला लिया। सरकार ने महंगाई भत्ता को 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से करीब 49 लाख के केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख के पेंशनर्स को फायला मिलेगा।

सरकार के पेंशनर्स के महंगाई राहत को भी 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। इस फैसले से 68 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा। मार्च के वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। साथ ही पिछले दो महीने का एरियर भी मार्च महीने के वेतन के साथ ही मिलने की उम्मीद है।

0Shares

दिखावा नहीं क्षेत्र का सतत विकास ही मेरी प्राथमिकता: डॉ सी एन गुप्ता

Chhapra: दिखावा नहीं सिर्फ क्षेत्र का सतत विकास ही मेरी प्राथमिकता रही है उक्त बाते कही छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मौका था नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विधायक कोष से निर्मित रिविलगंज पंचायत देवरिया ग्राम में प्रभुनाथ सिंह उच्च विद्यालय से अजय सिंह के घर तक पीसीसी सड़क कार्य के उद्घाटन का.इस दौरान विधायक ने कहा की आश्वाशन नहीं काम करने पर मेरा पूर्ण विश्वास रहता है।

छपरा में विकास की नयी उपलब्धि हासिल की जा रही है.सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा,मनोरंजन आधारभूत संरचना के क्षेत्र में छपरा विधानसभा को स्तर पर विकास के मानचित्र पर स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान गामा सिंह,राजभूषण सिंह, महेश पंडित,जिला पार्षद गुड्डू साह, राजदेव यादव,विद्यासागर विधार्थी अनुरंजन कुमार,हेमंत सिंह पूर्व मुखिया झगरू राय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

0Shares

राजेंद्र कॉलेज में आयोजित हुई विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति डॉ. परमेन्द्र कुमार वाजयेपी द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार राजेंद्र कॉलेज में स्नातकोत्तर सीबीसीएस सेमेस्टर 1, सत्र 2022-24 के छात्र-छात्राओं की इंडक्शन मीटिंग (प्रेरण बैठक) आयोजित हुई जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित कई प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सहित सभी 16 विभागों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।

सर्वप्रथम अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीबीसीएस प्रणाली के बारे में आवश्यक जानकारियाँ प्रदान कीं एवं राज्य शासन व विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं से 75% उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाएं चलती हैं और अब नए रूटिंग के मुताबिक प्रातः 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महाविद्यालय में उपस्थित रहते हैं। उन्होंने महाविद्यालय में उपलब्ध पुस्तकालय एवं एन लिस्ट के माध्यम से ई पुस्तकालय के साथ-साथ एनएसएस, एनसीसी एवं शिक्षणेतर अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें नियमित रूप से कॉलेज आने का आग्रह किया।

अगले वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम ने परीक्षा प्रणाली के बारे में छात्र-छात्राओं को समझाया। इसी तरह गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार मिश्रा एवं अंग्रेजी विभाग के डॉ. ऐमन रियाज ने आंतरिक परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियां साझा कीं। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. एन. पी. वर्मा ने विशेष रूप से विद्यार्थियों से उपस्थिति के लिए जोर डाला और यह भी आश्वस्त किया कि कक्षाएं नियमित रूप से चलती हैं। उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. अलाउद्दीन खान ने परीक्षा प्रणाली के बारे में समझाते हुए यह भी आग्रह किया कि छात्र-छात्राओं को ईमानदार होना चाहिए और कक्षाओं में आने या अन्य तैयारियों से संबंधित बहानेबाजियों से बचना चाहिए। महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. विधान चंद्र भारती ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत करते हुए भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया और यह भी आश्वस्त किया कि सभी शिक्षक एवं पूरा महाविद्यालय परिवार उनके साथ है।

इसी श्रृंखला की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में हिंदी विभाग के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिन्हा ने सीबीसीएस से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दीं। साथ ही अधिक से अधिक महाविद्यालय में उपस्थित होने एवं क्लास अटेंड करते हुए विषय की बेहतर समझ के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. बेठियार सिंह साहू द्वारा किया गया एवं डॉ.अर्चना उपाध्याय ने विषय केंद्रित बातें रखते हुए धन्यवाद व आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दौरान उपर्युक्त प्राध्यापकों के अलावा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेश रंजन, अकादमिक मंडल के सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह सहित शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।

0Shares