Chhapra: नहाये-खाये के साथ आज से चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया।

चैती छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्ठान में 13 अप्रैल को खरना, 14 अप्रैल को सांध्य अर्घ्य और 15 अप्रैल को उदयागामी भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चैती छठ संपन्न हो जाएगा।

चैती छठ महापर्व को लेकर बाजारों में फल, दउरा, सूप, नारियल, गन्ना के दुकान सज गए हैं।

चैती छठ पूजा को लेकर विभिन्न पूजा घाटों की साफ सफाई को भी शुरू कर दिया गया है। नगर निगम क्षेत्र के सरोवरों के सफाई व्यवस्था के लिए आयुक्त और महापौर ने निरीक्षण भी किया है।

 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के केबल की चोरी करने वाले गिरोह को नगर निगम के अधिकारियों ने रंगेहाथ पकड़ा हैं।

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की केबल के क्षतिग्रस्त करने की लगातार मिल रही सूचना को देखते हुए छपरा नगर निगम के कनीय अभियंता, अभय कुमार एवं सहायक अभियंता कुंदन कुमार के द्वारा रात्रि 9:30 बजे मुख्य पथ के किनारे तिरंगा एवं स्ट्रीट लाइट के निरीक्षण किया जा रहा था। इसी क्रम में साहेबगंज में रेमंड शोरूम के सामने सड़क के किनारे खुदाई करते हुए चार लोगो से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि वे सभी आईओसीएल का कार्य कर रहे है।

 

इस संबंध में आईओसीएल के पदाधिकारियों से बातचीत के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उक्त पथ में उनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, साथ ही बताया गया कि वे सभी आईओसीएल के नाम पर फर्जी/ अवैध तरीक़े से आईओसीएल के चार्ज लाइन में खुदाई कर केबल चोरी करने का गैंग हो सकता है ।

 

इसके बाद सूचना नगर थाना को दी गई एवं तत्काल सभी की गिरफ़्तारी करवाई गई।

0Shares

जिले भर में जोश व उत्साह के साथ मनाया गया ईद का त्‍योहार, आसन्न चुनाव में भाग लेकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील

Chhapra: जिले भर में शनिवार को ईद मनाई गयी. ईद-उल-फितर के मौके पर शहर और देहात की ईद गाहों और मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज पढ़ी और एक दूसरे को मुबारकबाद दी. सुबह होते ही ईद की नमाज की तैयारियां शुरू हो गईं. लोग इत्र में गमकते नए कपड़ों में लक-दक होकर नमाज पढ़ने पहुंचे. ईद को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर रहा. गुरुवार को चांद नजर नहीं आते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू कर दिया था.

सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक शख्सियतों ने भी जहां लोगों को बधाई दी. वहीं हिंदू भाईयों ने भी अपने मुसलमान इष्ट मित्रों को मुबारकबाद पेश कर गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूती प्रदान की. और समाज में भाईचारा और आपसी समझ बढ़ने की कामना की. रोजेदारों की एक माह के उपवास और इबादत के बाद पवित्र रजमान महीने का समापन उत्‍सव मनाने का अवसर है. इस मौके पर कामना की गयी कि हमारे समाज में भाईचारा और आपसी समझ बढ़े.

अल्लाह का अदा करते हैं शुक्र

रमजान में रोजेदार पूरे महीने अल्लाह की इबादत करने के साथ पूरी तरह से संयम बरते हुए रोजे रखते हैं. आखिर रोजे के बाद चांद के दीदार होने के साथ रोजे रखने की ताकत देने के लिए इस दिन अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं. ईद की नमाज उसी शुक्राने के लिए होती है. ईद का अर्थ है खुशी और फितर को अरबी भाषा में फितरा कहा जाता है, जिसका मतलब दान होता है. दान या जकात किए बिना ईद की नमाज नहीं होती. कहते हैं कि ईद की नमाज से पहले जरूरमंद लोगों को दान दिया जाता है. लिहाजा मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर लोगों ने दान पुण्य भी किया. मस्जिदों में मुलमान फितरा यानि की जान व माल का सदका करते है. सदका अल्लाह ने गरीबों की इमदाद का एक तरीका दिया है. गरीब आदमी भी इस दिन साफ कपड़े पहनकर सबके साथ मिलकर नमाज पढ़ते हैं.

खूब भेजे गये संदेश

ईद पर जहां लोगों ने घूम घूम कर और एक दूसरे के घर जा कर ईद की मुबारकबाद और बधाइयां दीं और सेवाइयां खाते-खिलाते रहे. दावतों का दौर चलता रहा वहीं सोशल मीडिया का भी जम कर इस्तेमाल हुआ. व्हाट्सएप, फेसबूक, ट्विटर और मैसेंजर पर भी लोग पर्सनल और ग्रुप में बाधाइयां, शेर, फोटो, टेमप्लेटस आदि पोस्ट करते रहे. इसमें बच्चे, टीन एजर्स के साथ ही बड़े बुजुर्ग भी शामिल रहे.

लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील

काजी-ए-शहर मुफ्ती वलीउल्लाह कादरी ने अपने संदेश में कहा कि इस्लाम देश प्रेम की सीख देता है. लोकतंत्र का महापर्व यानी लोकसभा चुनाव होने वाला है. मुसलमानों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. ताकि हमारे देश का लोकतंत्र और विकसित करे. पूरी दुनिया हमारे लोकतंत्र को आशा भरी नजरों से देखती है. उन्होंने कहा कि ईद केवल नए कपड़े पहनने का नाम नहीं है. बल्कि मजबूरों और पड़ोसी की मदद करने का नाम है. हम एक नजर अपने पड़ोसी पर डालें. यदि पड़ोसी खुश है तो यह हमारे लिए ईद है. अन्यथा वईद है. आज का दिन प्रण करने का है कि हम अल्लाह के हर जीव को खुश रखेंगे. इंसानों और जानवरों को दुख पहुंचाने से बचेंगे.

0Shares

लियो क्लब सदस्य मोहम्मद सलमान ने ईद के दिन रक्तदान कर बचाई जान

रमजान के पवित्र महीना ईद के महापर्व पर लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो ने किया रक्तदान

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो के सहयोग से B+ को रक्त उपलब्ध कराया गया। लियो विकास को जानकारी मिली की रोड ऐक्सिडेंट में मरीज एक वृद्ध व्यक्ति रामायण महतो को रक्त की अति आवश्यक है जिसकी सूचना लियो सदस्यो के ग्रुप में दिया तब लियो सदस्य रक्तदाता मोहम्मद सलमान रमजान के पवित्र महीने आपसी प्रेम की प्रतीक ईद का पर्व होने के बाद भी रक्तदान करने की अपील की.

रक्तदाता मोहम्मद सलमान ने कहा कि मुझे दोगुनी खुशी है कि आज त्यौहार भी है और मेरे द्वारा दिए गए खून से एक व्यक्ति की जान बच गई और उनके द्वारा छपरा सदर अस्पताल के रक्तकोष में रक्तदान कर एक मिशाल कायम किया. रक्तदाता ने कहा की अगर हमारे रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बच जाती है तो इससे बड़ा खुदा के साजदा में इबाददत और क्या होगा.

लियो विकास ने कहा की लोग रक्तदान करने से डरते है लेकिन जिस दिन उनके घर में रक्त की जरूरत होती है वो कोई जाति धर्म नही देखते, रक्त किसी फैक्टरी से नही बनता इसे हम और आप मिलकर ही पूरा कर सकते है.

उक्त मौके पर रक्तदाता को लियो मनीष मनी, अमित सोनी ने रक्तदाता का हौसला अफजाई किया और आभार व्यक्त किया.

0Shares

चुनाव प्रशिक्षण केंद्रों पर साफ सफाई सुदृढ़ करने और शौचालय को साफ सुथरा रखने का निगम आयुक्त ने सिटी मैनेजर को दिया निर्देश

Chhapra: लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला स्कूल मे होने वाले चुनाव कर्मी का प्रशिक्षण के लिए सारी आवश्यक तैयारी का निरीक्षण किया गया.

सफाई एजेंसी एवम दोनों सिटी मैनेजर को निर्देश दिया गया कि जिला स्कूल, बी. सेमिनरी स्कूल, ब्राह्मण स्कूल,सारण एकेडमी, राजपूत स्कूल मे सफाई एवम शौचालय की सफाई कराना सुनिश्चित करें.

निरीक्षण मे महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, प्रभारी उप नगर आयुक्त वेद प्रकाश वर्णनवाल, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा, सफाई एजेंसी प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

छठ घाट साफ सफाई के साथ, फुटपाथ दुकानदार को शिफ्ट करने का दिया निर्देश

Chhapra: आस्था का महापर्व छठ शुरू होने वाला है ऐसे में व्रतियों को घाट पर सुविधा को लेकर महापौर के साथ नगर आयुक्त ने चैती छठ महापर्व हेतु राजेंद्र सरोवर घाट का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान आवश्यक तैयारी को ससमय पूरा करने के लिए आदेश दिया गया. चैती छठ पूजा के लिए राजेंद्र सरोवर पर सारी तैयारी अंतिम चरण मे है.

वही म्युनिसिपल चौक से थाना चौक होते हुये दरोगा राय चौक तक शहर के सौंदयीकरण के लिए फुटपाथी विक्रेताओ को शिफ्ट एवं हटाने के लिए जगह के लिए निरीक्षण किया गया.

शहर को सुन्दर बनाने के लिए नगर आयुक्त ने दीवाल पेंटिंग एवं सारण के ऐतिहासिक पेंटिंग आर्ट के चित्रण कला को दिखाने के लिए पेंटिंग एजेंसी को निर्देश दिया गया है.

निरीक्षण मे महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, प्रभारी उप नगर आयुक्त वेद प्रकाश वर्णनवाल, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा, सफाई एजेंसी प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

निगम आयुक्त ने 18 अप्रैल तक प्रोसेसिंग का कार्य शुरू करने का दिया निर्देश

Chhapra: नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा श्यामचक भगार पर हो रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान 18 अप्रैल तक प्रोसेसिंग का कार्य शुरू कराने के लिए सम्बंधित कर्मी एवं पदाधिकारी को आदेश दिए.

निरीक्षण मे महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, प्रभारी उप नगर आयुक्त वेद प्रकाश वर्णनवाल, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा, सफाई एजेंसी प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

ईद की नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

Chhapra: रमजान के पाक महीने में चांद के दीदार के बाद गुरूवार को जोश के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया. ईद पर शहर के साढा ढाला स्थित ईदगाह में नमाज़ अदा की गई. इस अवसर पर नमाजियों ने देश में अमन चैन और खुशियों की इबादत की.

वही शहर के अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई. शहर के अलावे खैरा, नगरा, मढ़ौरा, इसुआपुर, मशरक और अन्य प्रखंड के ईदगाह में भी ईद की नमाज अदा कर लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी. साथ ही साथ एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद भी दी.

ईद को लेकर छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. रंग बिरंगे आकर्षक परिधान में बच्चें एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दे रहे थे.

जिला प्रशासन द्वारा सभी ईदगाह और मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. सभी ईदगाह और मस्जिदों के बाहर दंडाधिकारी के साथ पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

0Shares

चुनाव कर्मी गंभीरता से सजग होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें, प्रशिक्षण में भाग नही लेने पर सुसंगत धाराओं के तहत होगी प्राथमिकी

Chhapra: लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर कर्मियों का प्रशिक्षण 13 अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा अपने पद के अनुरूप कार्य नहीं मिलने के कारण नोटिस लेने से मना किया जा रहा है एवं पद के अनुरूप कार्य देने का अनुरोध किया जा रहा है।

जिसपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि किसी तरह के आवेदन पर विचार प्रशिक्षण के बाद विचार किया जाएगा। यदि किसी पदाधिकारी या कर्मी के द्वारा नोटिस लेने से इंकार या प्रशिक्षण में भाग नहीं लिये जाने की स्थिति में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

0Shares

छपरा-उधना के बीच चलेगी अनारक्षित विशेष गाड़ी

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09041/09042 उधना-छपरा-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 10, 11, 12, 15, 17 एवं 18 अप्रैल, 2024 को तथा छपरा से 11, 12, 13, 16, 18 एवं 19 अप्रैल, 2024 को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

फलस्वरूप 09041 उधना-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 10, 11, 12, 15, 17 एवं 18 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान कर चलथान से 11.45 बजे, बारडोली से 12.05 बजे, नंदुरबार से 13.35 बजे, भुसावल से 16.45 बजे, खंडवा से 18.50 बजे, इटारसी से 21.30 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे, कटनी से 02.50 बजे, सतना से 04.30 बजे, मानिकपुर से 05.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.40 बजे, *वाराणसी जं. से 12.40 बजे, जौनपुर से 14.45 बजे, गाजीपुर सिटी से 16.35 बजे तथा बलिया से 17.35 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी 11, 12, 13, 16, 18 एवं 19 अप्रैल, 2024 को *छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बलिया से 00.35 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.35 बजे, जौनपुर से 03.15 बजे, वाराणसी जं. से 05.25 बजे,* प्रयागराज छिवकी से 10.25 बजे, मानिकपुर से 12.00 बजे, सतना से 13.20 बजे, कटनी से 14.55 बजे, जबलपुर से 16.35 बजे, इटारसी से 20.10 बजे, खंडवा से 23.33 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 01.45 बजे, नंदुरबार से 05.10 बजे, बारडोली से 06.35 बजे तथा चलथान से 06.55 बजे छूटकर उधना 07.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विभिन्न कोषांगों के कार्यों की की समीक्षा

सभी कोषांगों को अपने कार्यों को निर्धारित मानक समय पर पूरा करने का निदेश

Chhapra: लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी स्तरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न गठित कोषांगों द्वारा समयबद्ध ढंग से कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

डिस्पैच सेंटर के बारे में बताया गया कि सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु छपरा एवं गरखा विधानसभा क्षेत्र के मतदानकेंद्रों का डिस्पैच बाजार समिति से किया जायेगा। इन दोनों विधानसभा के मतदानदल का पार्टी मिलान एवं वाहन हेतु जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्यवस्था की जा रही है। उपविकास आयुक्त को इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का वरीय प्रभारी बनाया गया है।

अमनौर एवं मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र के मतदानकेन्द्रों का डिस्पैच आईटीआई मढ़ौरा से किया जायेगा। नगर आयुक्त इसके वरीय प्रभारी रहेंगे।

सोनपुर एवं परसा विधानसभा के मतदानकेंद्रों का डिस्पैच रेलग्राम सोनपुर से किया जायेगा। अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत इसके नोडल रहेंगे।

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बनियापुर एवं एकमा के मतदानकेंद्रों का डिस्पैच जयप्रकाश विश्वविद्यालय से किया जायेगा। अपर समाहर्ता लोकशिकायत इसके वरीय प्रभारी रहेंगे।तरैया विधानसभा क्षेत्र के मतदानकेन्द्रों का डिस्पैच आईटीआई मढ़ौरा से किया जायेगा। नगर आयुक्त इसके वरीय प्रभारी रहेंगे। मांझी विधानसभा क्षेत्र के मतदानकेन्द्रों का डिस्पैच राजेन्द्र कॉलेज से किया जायेगा। अपर समाहर्त्ता इसके वरीय प्रभारी रहेंगे।

सभी डिस्पैच सेंटर पर पार्टी मिलान एवं वाहन पार्किंग को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

डिस्पैच सेंटर हेतु छपरा , मढ़ौरा एवं सोनपुर में स्पष्ट ट्रैफिक प्लान तैयार कर धरातल पर इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

निर्वाचन कार्य हेतु आने वाले अर्द्धसैनिक बलों एवं राज्य पुलिस बल के आवासन हेतु निर्धारित स्थलों पर तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रत्येक आवासन स्थल के लिए एक स्थानीय नोडल पदाधिकारी रहेंगे जो निरंतर आवासित बलों के साथ संपर्क में रहकर किसी भी समस्या का समाधान करेंगे।

मतदान के दिन सेक्टर पदाधिकारियों के लिये निर्धारित मानक के अनुरुप क्लस्टर पॉइंट निर्धारित किया जा रहा है।

नामांकन के अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष एवं परिसर में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया।

डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना केंद्र पर ईवीएम वज्रगृह में सुरक्षा के निर्धारित मानकों के अनुरूप चेकलिस्ट तैयार कर सभी केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश वज्रगृह कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया।

प्रशिक्षण कोषांग को निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कर्मियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

प्रेक्षक कोषांग को लोकसभा चुनाव के अवसर पर प्रतिनियुक्त किये जाने वाले प्रेक्षकों के लिये जिला से संबंधित निर्वाचन संबंधित आवश्यक आंकड़े , आदेश एवं विभिन्न प्रकार के मानचित्रों का फोल्डर तैयार करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही उनको देय अन्य व्यवस्थाओं को भी ससमय उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया गया।

स्वीप कोषांग को आने वाले दिनों के लिये विभिन्न वर्गों के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रभावी कार्यक्रमों के आयोजन का निदेश दिया गया।

अन्य सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों को भी अपने अपने कोषांग से संबंधित कार्यों को निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप निष्पादित करने का निदेश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

लोक सभा आम निर्वाचन -2024 के अवसर पर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु अग्नेयास्त्रों के सत्यापन तथा जमा कराने को लेकर जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिया स्पष्ट निदेश

जिला में लागू भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा -144 के तहत अनुज्ञप्त शस्त्रों को लेकर चलने पर भी रहेगी प्रभावी रोक: डीएम

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लोक सभा आम निर्वाचन -2024 के अवसर पर निर्वाचन प्रकिया को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अग्नेयास्त्रों के सत्यापन एवं जमा कराने,अवैध हथियार/कारतूस एवं विस्फोटक पदार्थों को जप्त करने हेतु प्रभावी कार्रवाई का निदेश दिया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव घोषणा के तुरंत बाद सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति, शस्त्र एवं कारतूस की जाँच कराने, शस्त्रों को भौतिक सत्यापन तथा जमा करने, अवैध हथियार, विस्फोटक पदार्थ को जब्त करने का निदेश पूर्व में ही जारी कर दिया गया है। वाहनों की जाँच में सतर्कता बरतने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही इस बात का ध्यान रखने को कहा गया कि असामाजिक तत्वों अथवा शस्त्र, कारतूस को राज्य के बाहर से परिवहन नहीं किया जा सके। बताया गया कि आसूचनाओं का संग्रहण किया जाय ताकि शस्त्रों के अवैध निर्माण एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगायी जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सीआर.पी.सी. की धारा-144 के तहत लागू निषेधाज्ञा के तहत अनुज्ञप्त शस्त्रों को लेकर चलने पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि सभी शस्त्र एवं कारतूस प्रतिष्ठानों की जाँच कर यह सुनिश्चित किया जाय कि उनका स्टॉक अद्यतन रखा गया है। जाँच के दौरान उनके पूर्ववृत्त, अनियमितता में अद्यतन संलिप्तता, व्यवसायिक लेन-देन में विचलन तथा राजनीतिक झुकाव पाये जाने के स्थिति में चुनाव अभियान के दौरान उनके प्रतिष्ठान की कड़ी जाँच करते हुए उनपर निगरानी रखी जाय।

विशेष अभियान चलाकर गैर अनुज्ञप्त शस्त्रों एवं कारतूसों को पता लगाकर उसे जब्त किया जाय। संबंधित पुलिस पदाधिकारी द्वारा बिना लाइसेंस हथियार, गोला बारुद के स्वदेशी निर्माताओं अथवा मभूमिगत हथियार कारखानों के स्थानों की नियमित गहन तालाशी एवं जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी अथवा वाहनों की जब्ती सख्ती से किया जाय।

0Shares