Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक निजी विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश शहरवासियों को दिया है। आम, लीची, नीम और फूल के पौधों को मिलाकर कुल ग्यारह पौधे क्लब के द्वारा लगाया गया, जिसकी निरंतर देखभाल भी की जाएगी।

पौधारोपण के बाद अध्यक्ष रणधीर जायसवाल ने कार्यक्रम में अपनी मुख्य भूमिका निभाते हुए लोगों से आज यह अपील की हैं कि हमें अपने आने वाले कल के लिए अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा और जल, पौधों, पशु पक्षी को बचाने की कोशिश हमें स्वयं से करनी होगी नहीं तो तेजी से समाप्त होते जंगल, वायु प्रदूषण, विलुप्त हो रहे पशु-पक्षी, जल संकट की वजह से हमें आए दिन कोई ना कोई आपदा का सामना करना पड़ता है । इस अवसर पर साथ हीं पक्षियों के लिए दाना पानी की भी व्यवस्था की गई।

उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, जेड सी लायन प्रमोद मिश्रा, कोषाध्यक्ष लायन वासुदेव गुप्ता, लायन नागेंद्र कुमार, लायन गणेश पाठक, लायन नारायण पांडे, लायन अमर कुमार, लायन डा रविभुषण, लायन संजय आर्या, लायन शैलेंद्र कुमार आदि सदस्य मौजूद रहें।
जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

Chhapra: नगर आयुक्त की अध्यक्षता मे इंटरेीगिटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की बैठक वेपकॉस एजेंसी के साथ आयोजित किया गया. कटसा मे बने हुये ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मे बायो डिग्रेडेबल और नॉन बायो डिग्रेडेबल के बारे मे वापकॉस एजेंसी के द्वारा चर्चा किया गया. जिससे शहर के प्रदुषण को कम किया जा सके.

शहरी क्षेत्रो मे दो जगहों पर MRF 50 TDP क्षमता के अनुसार कराया जाएगा. जिसके शहर के कचड़ा को एक जगहों पर कलेक्शन करके ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर भेजा जाएगा.ताकि गिला कचड़ा एवं सूखा कचड़ा का उपयोग जैविक खाद के रूप बनाया जाएगा. जिससे नगर निगम के माध्यम से कृषि कार्य एवं फूल पौधा के उपजाऊ होने मे काफ़ी मदद मिलेगा.

नगर आयुक्त ने वेपकॉस एजेंसी से NGT के मानक के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक मे नगर आयुक्त ने 150 TPD के अनुसार कितना एरिया की जरुरत होंगी उसके बारे सम्बंधित एजेंसी से कहा गया, 150 TDP की क्षमता वाले 04 जगहों पर कार्य कराने के लिए समबंधित एजेंसी को कहा गया.NGT के मानक के अनुसार कार्य करेंगे.नगर निगम की एरिया का विस्तार होने की स्थिति मे एजेंसी को भी अवगत कराया गया की एरिया का विस्तार होगा उस समय भी उस एरिया को भी कभर करना होगा.

एजेंसी द्वारा 450 ग्राम प्रति हॉउस होल्डर से कचड़ा निकलता है, जिसके लिए शहर को प्रदुषण कम करने के लिए सभी बातों का ध्यान रखा गया.
प्रत्येक वार्ड मे कचड़ा संग्रहन करने के लिए 1000 हॉउस होल्डर पर एक ऑटो टीपर की अवश्यकता होंगी.जिसके लिए लगभग 47 ऑटो टीपर की अा वश्यकता होगी, एरिया विस्तार होने मे ऑटो टीपर की संख्या बढ़ाई जाएगी.

नगर आयुक्त के सामने वेपकॉस एजेंसी द्वारा प्रोपोज़ड प्लान के बारे मे चर्चा किया गया. 150 TDP वाले MRF को स्थापित करने के लिए सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा
गिला कचड़ा एवं सूखा कचड़ा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.

सूखा कचड़ा एवं गिला कचड़ा सभी हॉउस होल्डर एवं बाजारों से जायदा मात्रा मे वेस्ट निकलता है, उसका सेरिग्रेशन कराने हेतु नगर आयुक्त ने कहा.ड्राई वेस्ट, बायो वेस्ट एवं वेट वेस्ट को कंपोस्टिंग MRF के माध्यम कराने के लिए बैठक मे वेपकॉस एजेंसी द्वारा कहा गया.बैठक मे नगर आयुक्त ने DPR मे सारा डिटेल्स दे देंगे ताकि भविष्य मे किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

बैठक मे रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे मे वेपकॉस एजेंसी द्वारा चर्चा किया गया, इसमें सभी वार्डो मे कितना कचड़ा का संग्रहण किया गया, कौन गाड़ी कहा है, कितना गाड़ी कटसा वाले साइट पर पहुंची की नहीं, कितना प्रोसीसिंग हुआ आदि कामों पर नज़र रख सकते है. ताकि नगर आयुक्त द्वारा कार्य का अनुश्रवण एवं कार्य की गुणवत्ता का देख रेख करवा सकते है.

बैठक मे वेपकॉस एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, कार्यपालक अभियंता बुडको, विकास कुमार,नगर प्रबंधक, वेद प्रकाश वर्णवाल,सहायक अभियंता, राज श्री, कनीय अभियंता, अभय कुमार, प्रधान लिपिक, तारकेश्वर नाथ मिश्रा, लिपिक सूर्यमोहन यादव उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम एक ख्वाब फाउन्डेशन के द्वारा किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए फाउन्डेशन में अभ्यासरत  बच्चों एवं ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई।  जिसमें अपने जीवन काल में एक -एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया।

इस फाउन्डेशन के द्वारा निःशुल्क शिक्षा एवं जरूरत मंद विद्यार्थियों को पठन -पाठन से संबंधित आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है। जिससे गरिब परिवार के बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो सके।

मौके पर फाउन्डेशन के संचालनकर्ता शिवम राज, चंदन कुमार, धोनी, मोहित, गोलू, रवि, अंकुश उपस्थित थे।

0Shares

हैट्रिक लगाने वाले सिग्रीवाल एनडीए सरकार में मंत्री बनाए जा सकते है इसबार!

Chhapra:  लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद सारण जिले के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर इसबार सबकी टकटकी लगी है। केंद्रीय मंत्रीमंडल में क्या इस बार केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं। यह सवाल भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के जीत के बाद सारण जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बतौर पहला विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में छपरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अबतक कोई भी चुनाव में पराजित नहीं हो सके हैं।

ज्ञातव्य हो कि भाजपा के सारण जिला अध्यक्ष रहते हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को जब छपरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में छपरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में खड़े होकर विधायक बनने में कामयाब हो गए थे। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद भी वे सदन में भाजपा के पक्ष में ही उस समय बोलते दिखे थे।

उसके बाद वे वर्ष 2010 में एक बार पुनः भाजपा प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव जीते थे। वर्ष 2014, 2019 तथा 2024 में सारण जिले के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने चुनाव लड़ा और तीनों चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में विजयश्री प्राप्त की है।

जिसके कारण महाराजगंज संसदीय क्षेत्र की जनता के मन में यह प्रश्न उभर कर सामने आया है कि हमेशा जनता के बीच रहने वाले भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एनडीए गठबंधन की सरकार में अवश्य ही मंत्री बनाए जा सकते हैं।

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आकाश प्रसाद सिंह को 102651 के मतों के अंतर से हराया है. बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को कुल 529533 मत प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के आकाश प्रसाद सिंह को 426882 मत प्राप्त हुए थे।

0Shares

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्काउट गाइड सारण ने शिशु पार्क में किया पौधारोपण

Chhapra: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण की इकाई जिला मुख्यालय दल के द्वारा छपरा के शिशु पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। पेड़ लगाने के पश्चात स्काउट गाइडों ने प्रण लिया कि प्रत्येक दिन सुबह शिशु पार्क में उपस्थित होकर वे लोग लगाए गए पेड़ का सुरक्षा करेंगे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) अमन राज ने बताया कि पूरे विश्व में प्रदूषण काफी तेजी से फैल रहा है, इस वजह से हमारी प्रकृति को काफी नुकसान हो रहा है, प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है।वही जिला संगठन आयुक्त(गाइड) रीतिका सिंह ने बताया कि पर्यावरण दिवस लोगों को प्राकृतिक से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला मुख्यालय दल के स्काउट सोनू कुमार, आदित्य कुमार, सक्षम पाण्डेय, विशाल कुमार एवम गाइड जन्नत, फलक, माही समेत अन्य स्काउट गाइड शामिल हुए।

0Shares

सनातन संस्कृति के लोग पर्यावरण की सुरक्षा को प्रतिबद्ध : कुलपति

विश्व पर्यावरण दिवस पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सेमिनार व वृक्षारोपण का हुआ आयोजन 

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा कि सनातन संस्कृति के लोग धरती माता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होते हैं। आज मानवता सत्यता, धार्मिक आचरण, पर्यावरणीय स्थिरता और जिम्मेदार उपभोग के हमारे सनातन मूल्यों की ओर मुड़ रही है। वेदों ने पूरी मानवता को अभ्यास करने के लिए अपरिग्रह की व्यवस्था की है। कुलपति महोदय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि इस महान शाश्वत सनातन संस्कृति के लंबे समय तक बने रहने पर गर्व है। कुलपति ने आह्वान करते हुए कहा कि आज पर्यावरण की रक्षा के लिए हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ लगाकर एक अच्छा काम करे। साथ ही अग्रणी वैज्ञानिक अन्वेषणों और प्रौद्योगिकी नवाचारों में भी शामिल हों जो सभी के लिए पर्यावरणीय स्थिरता और सतत समृद्धि के उद्देश्य को मजबूत करेंगे।

सेमिनार के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध केंद्र, पटना के अंतरिम निदेशक, डॉ गोपाल शर्मा ने भूमि के बंजरीकरण, भूमि के सूखापन और पर्यावरण प्रदूषण की चर्चा करते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द ठीक करना होगा। इसे ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधा लगाकर ही ठीक किया जा सकता है।

कुलसचिव प्रो. रणजीत कुमार ने पर्यावरणीय संकट को मानवता के समक्ष बड़ा खतरा बताते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने और नदी-तालाबों के संरक्षण पर बल दिया।

डीएफओ सुंदर राम ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर काफी बड़ा है। इसमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण हो तथा यहां के तालाबों को विकसित किया जाय। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके विभाग से हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

डॉ रमन कुमार सिंह और आइक्यूएसी के संयोजक प्रो. उदय शंकर ओझा ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर जोर दिया।

‘भूमि का पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा’ (Land restoration, desertification & draught resilience) विषयक सेमिनार में सर्वप्रथम आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात अपने उद्बोधन के साथ जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) परमेंद्र कुमार बाजपेई द्वारा सेमिनार का शुभारंभ किया गया। स्वागत उद्बोधन विश्वविद्यालय अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. रविंद्र सिंह ने किया जबकि मंच संचालन समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. हरिश्चंद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के सहायक निदेशक डॉ रमण सिंह ने किया।

इस अवसर पर आगत अतिथियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

विश्वविद्यालय के अनुसन्धान एवं विकास कोषांग, आइक्यूएसी, स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में इस सेमिनार का आयोजन किया गया था। सेमिनार में विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, शोधार्थियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा भी उपस्थित थे।

0Shares

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Chhapra: सारण जिले के फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में दिनांक 05 जून 2024 (बुधवार) को “विश्व पर्यावरण दिवस” के उपलक्ष्य में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के व्यवस्थापक सह वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक डॉ० राहुल राज के नेतृत्व में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान परिवार के सभी सदस्य प्राचार्य महोदय, शिक्षक एवं सभी विद्यार्थीगणो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना तथा उसकी देखभाल व सुरक्षा करना रहा, क्योंकि पर्यावरण के बिना जीवन असंभव है।

कार्यक्रम में उपस्थित वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक डॉ० राहुल राज ने इस अवसर पर अपने मन्तव्यों में कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारा प्रथम दायित्व होना चाहिए, क्योंकि यह हमारे लिए जीवनदायिनी है। हम सभी को आज यह सपथ लेना होगा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही पर्यावरण को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से अपने आस-पास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएंगे जिससे धरती पर ऑक्सीजन की कमी न हो और तापमान भी सामान्य रहे।

संस्थान के शिक्षकों ने भी पर्यावरण के बारे में लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की तथा अधिक से अधिक पौधो को लगाने पर बल दिया। संस्थान के बी० फार्मा व डी० फार्मा के विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षकों के सानिध्य में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही उन विद्यार्थियों द्वारा चार्ट पेपर पर एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट तैयार किए गए, जो लोगों में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर विशेष संदेश देने का काम किया।

संस्थान के प्राचार्य ने भी इस मौके पर बताया कि ओजोन परत में बड़े बड़े छिद्र हो जाने के कारण सूर्य की पारा बैगनी किरणे सीधे पृथ्वी पर पड़ रही हैं जो पृथ्वी पर काफी बुरा असर डाल रही हैं, आने वाले समय में पृथ्वी पर जीवनयापन दुर्लभ हो सकता है, ऐसी स्थिति में हरे-भरे वृक्ष ही हमारे लिए संजीवनी के रूप में एक मात्र सहारा है। अतः हम सभी को वृक्षों की कटाई को रोकते हुए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे तथा पर्यावरण को दूषित होने से पूर्णतः रोकना होगा। संस्थान के सभी सदस्यों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी रोचकता देखने मिली।।

0Shares

“भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता” जैसे महत्वपूर्ण थीम के तहत मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में बृहत पैमाने पर पौधारोपण रोपण अभियान चला कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस: डीपीएम

वृक्षारोपण का आयोजन कर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने को लेकर दिया गया संदेश: उपाधीक्षक

स्वस्थ जनजीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण निहायत ही जरूरी: सिविल सर्जन

Chhapra: बढ़ते तापमान एवं अचानक परिवर्तन से विभिन्न प्रकार की एलर्जी, सर्दी, खांसी, बुखार, दम फूलना एवं सांस लेने में कठिनाइ जैसी बीमारियां उत्पन्न होने से श्वसन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र एवं स्पर्श तंत्र प्रभावित होने की संभावना अत्यधिक होती है। जिससे सुरक्षित और बचाव को लेकर पौधारोपण करना बेहद जरूरी होता है। उक्त बातें सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित अस्पताल परिसर में उपाधीक्षक डॉ पुनम कुमारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण करने के दौरान कही। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों सहित उपस्थित समूह द्वारा वृक्षारोपण कर देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पर्यावरण को संरक्षित करके के लिए संकल्प लेने के साथ ही उपस्थित मरीज एवं उनके परिजनों को भी अधिक से अधिक पौधा लगाने को लेकर संदेश दिया गया है। ताकि हमारे आस- पास हरियाली से वातावरण स्वच्छ रहे। ताकि सांस लेने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही पड़े।

इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर की उपाधीक्षक डॉ पूनम कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रतिमा और प्रीति, अस्पताल प्रबंधक मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, बीएचएम ओम प्रकाश, बीसीएम पूनम भारती, बीएमएनई विष्णु कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट राज कपूर, डेटा ऑपरेटर अमन और संजय, परामर्शी नीतीश कुमार, जीएनएम सुनीता, अनुराधा और डॉली सहित एएनएम स्कूल की छात्राएं उपस्थित थी।

जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में बृहत पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चला कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस: डीपीएम

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि देश ही नही बल्कि पूरे विश्व में काफी तेजी के साथ प्रदूषण फैल रहा है। क्योंकि बढ़ते प्रदूषण के कारण देश की प्रकृति संकट में पड़ गई हैं। हालांकि प्रकृति जीवन जीने के लिए किसी भी जीव को हर प्रकार की चीज उपलब्ध कराती है। ऐसे में अगर हमलोगो के आसपास की प्रकृति प्रभावित होती है तो फिर हमारा जीवन भी पूरी तरह से प्रभावित हो सकता है। ऐसे में प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने की शुरुआत हुई थी। लेकिन प्रत्येक वर्ष अलग- अलग थीम को लेकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। जिसमें इस बार “भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता” जैसे महत्वपूर्ण थीम के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में बृहत पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चला कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया है।

स्वस्थ जनजीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण निहायत ही जरूरी: सिविल सर्जन

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि जनजीवन की सुरक्षा के लिए पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने की जरूरत है। आधुनिकता की ओर बढ़ रहे विश्व में विकास की राह में कई ऐसी चीजों का उपयोग शुरू कर दिया गया है, जो धरती और पर्यावरण के लिए घातक साबित हो रहा है। क्योंकि इंसान और पर्यावरण के बीच सबसे गहरा संबंध है। प्रकृति के बिना बेहतर जीवन की परिकल्पना करना बेमानी होती है। लेकिन इसी प्रकृति को इंसानों के द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिस कारण लगातार पर्यावरण दूषित हो रहा है, जो जनजीवन को प्रभावित करने के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं की भी वजह बन रहा है। सुखी और स्वस्थ जीवन के लिए प्रकृति की सुरक्षा और पर्यावरण का संरक्षण निहायत ही जरूरी है। इसी उदेश्यों की पूर्ति के लिए प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। ताकि पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके। साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया जाता है।

0Shares

नीट रिजल्ट: 698 अंक अर्जित कर आयान हुए सफल

राजपूत स्कूल से किया इंटर, साझा किया अपना सक्सेस मंत्र

Chhapra:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी- 2024 में छपरा शहर के फिजिशियन डॉ शकील अख्तर के सुपुत्र आयान शकील ने सफलता का परचम लहराया है। उन्हें कुल 698 अंक हासिल हुए हैं। जबकि 99.89 पर्सेंटाइल है। समान्य कोटि में उन्हें 2380 ऑल इंडिया रैंक हासिल हुआ है। आयान ने बताया कि उन्होंने शहर के इंपीरियल पब्लिक स्कूल से मैट्रिक करने के बाद राजपूत हाई स्कूल से इंटर किया। मेडिकल की तैयारी के लिए पहले कोचिंग लिया। उसके बाद सेल्फ स्टडी किया। अपनी सक्सेस मंत्र साझा करते हुए बताया कि उनके इंस्सेपेरेशन खुद पिता हैं। सेल्फ स्टडी को 10-12 घंटे देता था। जब तक मन करता था पढ़ता रहता था। जब प्रेशर होता था, जब भी तनाव महसूस होता था तो अपनी मां रुबीना फिरदौस और शिक्षकों से बात करता था। मेरे मम्मी-पापा और अंकल फहीम उर्फ साहेब का मुझे बहुत सपोर्ट मिला है। व्हाट्सएप के अलावा इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल से बिल्कुल दूरी रखी। पुराने पेपर का एनालिसिस और माक टेस्ट के माध्मम से यह अंक हासिल किए।

मेरा मनना है कि पढ़ाई में रिवीजन और नियमितता जरूरी है। पांच-दस साल पुराने पेपर को हल करने से बहुत लाभ हुआ। ऐसा नहीं है कि परीक्षा में वही प्रश्न आएं। लेकिन उन्हीं प्रश्न पत्रों से मिलते जुलते सवाल आते हैं। जिन्हें हल करना आसान हो जाता है और समय भी बचता है। उन्होंने बताया कि यह मेरा तीसरा अटेम्ट था। मगर मैं निराश नहीं हुआ। प्रयास जारी रखा। डीमोटिवेट नहीं हों और लक्ष्य तय कर लगतार मेहनत पढ़ाई करें। सफलता मिलनी ही है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए पटना एम्स मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मेरी ईच्छा न्यूरो में जाने की है। ज्ञात हो कि गत सालों की आपेक्षा में इस बार पेपर काफी आसान था। इसलिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की है। अंदाजा है कि 610 नंबर से ऊपर वालों को सरकारी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल जाएगा।

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के परिणाम अब सामने आ गए हैं। सारण से राजीव प्रताप रुडी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। राजीव प्रताप रुडी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को 13661 मतों से हराया।

राजीव प्रताप रुडी को 471752 मत मिले, जबकि रोहिणी आचार्य को 458091 मत मिले। यहाँ 11417 मत नोटा को मिले। 

मतगणना में शुरू से ही दोनों प्रत्याशियों के बीच मामूली बढ़त देखेने को मिली। एक बार महज कुछ वोटों से रोहिणी आचार्य आगे निकलीं लेकिन पुनः राजीव प्रताप रुडी ने बढ़त बनाई और यह बढ़त अंतिम तक बनी रही। जीत का अंतर कम ही रहा पर इससे एनडीए में खुशी की लहर दौर गई।  

अपनी जीत के बाद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि सारण की जनता का आभार जताता हूँ, छपरा के लोगों ने तीसरी बार लगातार अगले 5 साल तक सेवा करने का मौका दिया है। सब साथ मिलकर सारण और देश के विकास की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है। जो वोट दिए हैं, जो नहीं दिए हैं उन्हें भी धन्यवाद। जनता मेरे साथ थी जिसका परिणाम जीत में दिखा है।  

इसेक साथ ही सारण प्रमंडल की चारों सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है।

 

यहाँ देखें किस प्रत्याशी को मिले कितने मत 

1 राजीव प्रताप रुडी  ———BJP——————– 471752 (विजेता) 
2 रोहिणी आचार्य ————RJD——————– 458091 
3 लक्ष्मण पराओ यादव——-निर्दलीय—————– 22043 
4 शेख नौशाद—————निर्दलीय——————-16103 
5 अविनाश कुमार———–BSP———————–14770 
6 राघवेंद्र प्रताप सिंह———निर्दलीय——————–5167 
7 गजेन्द्र प्रसाद चौरसिया—–जनहित किसान पार्टी——-5030 
8 शत्रुघ्न तिवारी————–भारतीय सार्थक पार्टी——–3687 
9 मो सलीम—————–निर्दलीय——————–3151 
10 आरती कुमार————निर्दलीय——————–3023 
11 प्रभात कुमार————-निर्दलीय——————–2306 
12 बरुन कुमार दास———गण सुरक्षा पार्टी————-1775 
13 ज्ञानी कुमार शर्मा———भारतीय एकता दल——–  1704 
14 राजेश कुशवाहा———-भारतीय चेतना पार्टी——– 1489 
15 NOTA ———————————————-11417 

0Shares

Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कुछ हथियारबंद अपराधियों द्वारा 10 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया हैं।

लूट की सूचना पर अमनौर थाना पुलिस टीम व अन्य अधिकारियों द्वारा घटनास्थल की जांच की गई। सारण पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज व अन्य साक्ष्य की मदद ली जा रही है एवं आसपास के थानों को अलर्ट पर रखा गया है।

कांड मे संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ़्तारी हेतु एक एस०आई०टी० का गठन भी किया गया है। 

0Shares

रोटरी के जोनल सम्मलेन का हुआ आयोजन

 chhapra : रोटरी जिला 3250 के जोनल 14 का  सम्मेलन  सारण के अमितांश होटल में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चचान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जोनल मीट में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चचान ने जोन 14 के आगामी  सत्र के पदाधिकारी,अधिकारी, चेयरमेन, प्रेसीडेंट सेक्रेटरी,और ट्रेजर सहित नए सदस्यों को रोटरी के  कार्यों और सबकी  जिमेदारी को विस्तार  पूर्वक बताया और कहा कि रोटरी समाज सेवा का एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है और इसकी जानकारी आम जनों तक पहुंचाना रोटरी के सदस्यों की जिम्मेदारी है। सिर्फ काम करने से रोटरी सदस्यों की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती बल्कि उस  कार्य के बारे में आम जनता को अवगत कराना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नए सदस्य सभी तरह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे तो उन्हें बेहतर जानकारी मिल सकेगी और वह पुराने सदस्यों के अनुभव का लाभ उठा सकेंगे।

असिस्टेंट गवर्नर अमरेंद्र सिंह को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत करते हुए कहा कि कम समय में अमरेन्द्र सिंह ने रोटरी के कार्यक्रमों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह नए सदस्यों के लिए मिसाल है। उन्होंने कहा कि अमरेंद्र सिंह की तरह ही अन्य सदस्यों को भी ऊर्जावान होना चाहिए ताकि क्लब नए कीर्तिमान स्थापित कर सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरेंद्र सिंह ने कहा कि विपिन चाचान के छपरा आगमन से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह का संचार  हुआ है ।

उन्होंने कहा कि नेतृत्व बेहतर हो तो सदस्य भी पूरी ऊर्जा के साथ काम करते हैं और इस बार बेहतरीन नेतृत्व क्लब को मिला है जिसका असर क्लब पर दिख रहा है। उन्होंने विपिन चाचान के आगमन पर क्लब के सदस्यों के तरफ से शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चचान , डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री अभिषेक अकेला,असिस्टेंट गवर्नर अमरेन्द्र सिंह ,डॉक्टर संजय कुमार सिंह , विकास कुमार राजीव कुमार सिंह राजेश गोल्ड प्रोफेसर डॉ मृदुल सरण ,डॉक्टर इंजीनियर अमरेश मिश्रा,हिमांशु किशोर, करूणा  सिन्हा,पुनितेश्वर जी रंजीत आर्या सिंह,सहित छपरा, रोटरी क्लब गोपालगंज , रोटरी क्लब सिवान संकल्प के र सदस्य शमिल हुए और आगामी साल के कार्यकलाप पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया

0Shares