Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से इंडिया एलायंस के अंतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी आकाश प्रसाद यादव ने गोरिया कोठी विधानसभा में जनता के बीच जाकर किसानों के कर्ज माफी का ऐलान कर दिया। आकाश प्रसाद सिंह ने जनता से कहा कि अमृत कल के नाम पर मोदी सरकार ने देश में विष काल का दिया। इस विष काल से छुटकारा पाने के लिए आगामी 25 में को कांग्रेस के चुनाव निशान हाथ छाप पर भारी मतों से मतदान करें।

उन्होंने यह बातें आज गोरिया कोठी विधान सभा क्षेत्र के आज्ञा, सिसई, कर्णपुरा, सैदपुरा, सतवार, सानी बसंतपुर, डुमरा महमदपुर, लिलारू, सराड़ी, मुस्तफाबाद, बिंदवल, भिट्ठी, दुघरा, हरपुर, गोरियाकोठी, शादीपुर, उत्तरी सरारी, मझवारिया, हरपुर कला, बरहोगा, जामो और हेतिमपुर में अपने सघन जनसंपर्क के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव दलित और पिछड़े लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वह इसलिए क्योंकि मोदी जी कहते हैं 400 पार। इसके पीछे उनका मनसा यह है कि वह बाबा साहब के संविधान को बदलकर संविधान से मिलने वाले सभी अधिकारों को हमसे छीन लेंगे। वह चाहते हैं कि देश में लोकतंत्र खत्म करके राजशाही स्थापित किया जाए। वह देश की जनता को गुलाम बनाना चाहते हैं इसलिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन कृषि क्षेत्र में गहरे संकट की घंटी बजा रहा है। भाजपा/एनडीए सरकार की प्रतिक्रिया संवेदनहीन और क्रूर रही है। किसानों को उनकी उपज का उचित और लाभकारी मूल्य नहीं मिलता; न ही उत्पादकों के पास अपनी उपज के विपणन के लिए पर्याप्त रास्ते हैं। निर्यात नियंत्रण ने किसानों को कमजोर कर दिया है। खेतिहर मजदूरों की दुर्दशा तो और भी बदतर है; काम की उपलब्धता अनियमित है और मजदूरी लगभग 4 वर्षों से स्थिर है। कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने किसानों और खेतिहर मजदूरों के संकटकाल की पुकार पर ध्यान दिया है और कांग्रेस उनके दर्द को कम करने और कृषि को एक आकर्षक आजीविका बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देगी।
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) को एक वैधानिक निकाय बनाया जाएगा। खरीद केंद्रों और एपीएमसी पर किसान-विक्रेता को देय न्यूनतन समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) सीधे किसान के बैंक खाते में डिजिटल रूप से जमा किया जाएगा। कांग्रेस कृषि वित्त पर एक स्थायी आयोग नियुक्त करेगी जो समय-समय पर कृषि ऋण की सीमा और ऋण राहत की आवश्यकता पर रिपोर्ट देगा। फसल बीमा को खेत और किसान के अनुरूप बनाया जाएगा। किसान से बीमा राशि के अनुसार प्रीमियम लिया जाएगा और सभी दावों का निपटान 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। इस मौके पर महागठबंधन के सभी नेता मौजूद थे।

0Shares

चुनाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य, किसी भी कोताही पर होगी सख्त कार्रवाई: एसपी

सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

 

Chhapra: सेक्टर ऑफिसर का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका दायित्व सबसे पहले शुरु होकर अंत तक रहता है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों के शहर के प्रेक्षा गृह में आयोजित प्रशिक्षण में कहीं।

उन्होंने कहा कि पीसीसीपी का पद समाप्त होने के बाद सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका बढ़ गयी है। आप सीधे चुनाव आयोग के अधीन हैं। इवीएम की सुरक्षा से लेकर टैग बूथों के पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र तक पहुंचने, पोल्ड इवीएम के बाजार समिति में जमा होने और आपको मिले रिज़र्व सी और डी श्रेणी के इवीएम को वेयरहाउस में जमा कराने की आपकी जिम्मेदारी है। चुनाव के पूर्व आपमें ही मजिस्ट्रेट की शक्ति प्राप्त हो जाती है।

लॉ ऐंड ऑर्डर का संधारण भी आपके जिम्मे रहता है। आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि अबतक मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, एएमएफ, भेद्यता मानचित्रण और रूट चार्ट निर्माण के साथ आवश्यक कार्रवाइयों के साथ मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट से संबंधित कार्य पूरे कर लिए होंगे। अभ्यर्थिता घोषित होने के बाद भेद्यता मानचित्रण का रिवीजन कर लें। आवश्यकता हो तो उसमें संशोधन करा लें। आपको इवीएम का परिचालन को ठीक ढंग से समझ लेना चाहिए। बूथ पर मॉक पोल से लेकर, सीलिंग, वास्तविक पोल, विभिन्न घोषणा आदि आपकी निगरानी में होने हैं। आपके पास ही रिज़र्व इवीएम होगा। आवश्यकता पड़ने पर मशीन को बदलना और तत्काल उसकी रिपोर्टिंग करना आपकी जवाबदेही है।

आपको समय समय पर विभिन्न रिपोर्ट भी कंट्रोल रूम को प्रेषित करना है। आपको मतदान प्रबंधन प्रक्रिया और ईवीएम कार्यप्रणाली, उसके त्रुटि का निराकरण को बारीकी से समझते हुए उसमें दक्षता हासिल होनी चाहिए। स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आप प्रथम आधार हैं। जिसका आदेश निकाला जा चुका है। उन्होंने क्या करें और न करें पर विस्तार से प्रकाश डाला।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि सेक्टर किसी भी घटना या एक्टिविटी के प्रथम रिस्पांडर हैं। इसलिए आपको अपने क्षेत्र का फीड बैक पूरी तरह रहना चाहिए। अपने थानाध्यक्ष से संवेदनशील बूथ और भेद्य क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य है। इसमें जरा भी कोताही अक्षम्य है। सीधे चुनाव आयोग कार्रवाई करता है। ऐसी सूचना आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।

एडीएम पीजीआरओ ने पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराने की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसकी जिम्मेवारी भी सेक्टर की है। उन्होंने पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने मह्त्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पुनः 15 मई को आप सभी की अंतिम प्रशिक्षण आयोजित की जाएगी। तब आपके तैयारी की फाइनल समीक्षा की जाएगी। किसी भी कमी पर कार्रवाई तय है।

उन्होंने बताया कि उस दिन आपको किट प्रदान किया जाएगा। जिसमें इवीएम, पोलिंग, बूथ आदि के रिपोर्टिंग प्रतिवेदन के फॉर्मेट प्रदान किए जाएंगे। मौके पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी के मोबाईल में ईएलई ट्रेसेज ऐप डाउनलोड होना अवश्यक है। इससे आयोग समेत जिला आपकी ट्रैकिंग करेगा। चुनाव समाप्ति तक ऐप को ऐक्टिव रखना होगा। उन्होंने ऐप डाउनलोड कराते हुए उसके संचालन का बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया।

मौके पर उप विकास आयुक्त, सारण के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सभी बीडीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रथम सत्र में सारण और दूसरे सत्र में महाराजगंज लोकसभा सभा का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

0Shares

Chhapra: सारण जिला में शत प्रतिशत मतदान हेतु भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवकों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।स्काउट गाइड स्वयंसेवक के द्वारा खेत खलिहानों एवं विभिन्न बस्तियों में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)अमन राज ने कहा कि हमें अपने लोकतंत्र पर गर्व है,समझदारी और नैतिक आधार पर बिना किसी लालच और प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।लोकतांत्रिक देश में मत का प्रयोग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के साथ संवैधानिक अधिकार भी है. इसलिए मत का प्रयोग करना अपना नैतिक कर्तव्य समझे।

वही जिला संगठन आयुक्त गाइड सुश्री रीतिका सिंह ने जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही अपने मत की महता को समझ सकता है,लेकिन जो मतदान करने में रुचि नहीं रखते हैं उन्हें समझने की जरूरत है कि हर भारतीयों को अपने मताधिकार पर गर्व करना चाहिए इस दौरान युवाओं को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया।स्काउट मास्टर चन्दन कुमार पंडित ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत को 70% से अधिक बढ़ाना होगा ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।

मतदाता जागरूकता अभियान में भारत स्काउट गाइड सारण के डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप इकाई के स्काउट और गाइड शामिल हुए।मुख्य रूप से स्काउट मास्टर चन्दन कुमार पंडित,स्काउट सोनु,आदित्य,तारिक कमर,गाइड खुशी,माही,जन्नत,फलक सहित अन्य स्काउट गाइड शामिल हुए।

0Shares

पटना, 10 मई (हि.स.)। बिहार में लोकसभा की पांच सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। इस चरण में बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह, उजियारपुर से गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुंगेर से ललन सिंह और समस्तीपुर से शाम्भवी चौधरी चुनाव मैदान में विपक्षी उम्मीदवारों को पटखनी देने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।

भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह की इस बार सीधी टक्कर सीपीआई के अवधेश राय से है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह ने त्रिकोणीय मुकाबले में काफी मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। तब गिरिराज सिंह ने सीपीआई के कन्हैया कुमार को 2,77,278 मतों से हराया था। गिरिराज सिंह को 6,92,193 वोट मिले थे और कन्हैया कुमार को 2,69,976 मत। राजद के तनवीर हसन तीसरे नंबर पर थे और उन्हें 1,98,233 लोगों ने मतदान किया था।

भाजपा के लिए उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र काफी प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। यहां गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की टक्कर राजद सुप्रीमो के करीबी और पूर्व मंत्री आलोक मेहता से है। भाजपा के उम्मीदवार नित्यानंद राय पिछले 10 साल से उजियारपुर पर जीत का झंडा फहराए हुए हैं। अब उन्हें यहां से जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती है। पहली बार नित्यानंद राय वर्ष 2014 में उजियारपुर से चुनाव लड़े और जीते भी। नित्यानंद राय को तब 3,17,352 वोट मिले और राजद के आलोक मेहता को 2,56,839 मत। दूसरी बार वर्ष 2019 में भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय की टक्कर रालोसपा के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा से हुई। तब वे 2,71,278 मतों के अंतर से जीते। नित्यानंद राय को 5,43,906 वोट मिले थे और उपेंद्र कुशवाहा को 2,66,628 मत।

दरभंगा लोकसभा सीट पर भाजपा के सीटिंग सांसद गोपाल जी ठाकुर की टक्कर राजद के ललित यादव से है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर को चुनाव लड़ाया। भाजपा को उम्मीदवार बदलने का फायदा ये हुआ कि उसके वोट में 22.61 प्रतिशत का इजाफा हुआ। गोपाल जी ठाकुर ने राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को 2,67,979 मतों के अंतर से हराया। गोपाल जी को 5,86,668 मत मिले और अब्दुल बारी सिद्दकी को 3,18,689 वोट।

इसके अलावा चौथे चरण में समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान है। यहां पर एनडीए की ओर से एलजेपीआर की शांभवी चौधरी मैदान में हैं, जो बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। इंडी एलायंस की ओर से कांग्रेस के सन्नी हजारी मैदान में हैं, जो बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं। इसी तरह मुंगेर लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मैदान में हैं। इनका मुकाबला राजद की अनीता देवी से हैं, जो अशोक महतो की पत्नी हैं।

0Shares

Chhapra: शुक्रवार लोजपा (रा) के दहियावां टोला स्थित छपरा कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई l जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह एवं संचालन जिला संसदीय बोर्ड अध्यक्ष पूर्णेन्दु सिंह ने किया।

इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारी गण से लेकर पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छपरा के हवाई अड्डा में चुनावी सभा को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी साथियों को लग जाने के लिए बोले एवं जिला अध्यक्ष ने प्रत्येक प्रखण्ड से एक – एक सौ लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया।  जिलाध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये कोई मुखिया या विधायक का चुनाव नहीं है ये देश को दिशा और दशा को तय करने का चुनाव है। 

उन्होंने कहा की छपरा एवं महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से राजीव प्रताप रूढ़ी एवं जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को सारण की जनता चार लाख पार मतो से विजय बनाकर लोक सभा मे भेजने का काम करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो पिछली बार गलती से एक सीट बिहार में रह गया था इस बार 40 की 40 जितने का नारा देते हुए कहा कि इस बार यह सभी सीट जीतने में हमारी पार्टी अपनी अहम भूमिका निभाईगी।

भेल्दी निवासी शत्रुघ्न कुमार वर्मा एवं छपरा साढा निवासी विनय कुमार ने चिराग़ पासवान मे अपनी आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी मे शामिल  हुए।

बैठक मे मुख्य रूप से भानु सिंह, रितेश सिंह सिग्रीवाल, कमलेश पांडे, जगनंनद सिंह, आलोक कुमार पांडे, ओम प्रकाश माझी, कुमकुम सिंह, सरिता देवी, विभा कुमारी, रूबी देवी, तेजनारायण सिंह, सोनू सागर, राहुल विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, भुवन प्रसाद, प्रमोद सिंह, सोनू माझी, देवेन्द्र सिंह, शशि भूषण जोशी, राहुल कुमार, सुधीर कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, सन्नी कुमार, अरविंद पासवान, सुधांशु राज, मनीष कुमार, सूरज प्रकाश, रामसेवक माझी, अनिल कुमार यादव, इत्यादि प्रमुख थे ।

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने एक चुनावी सभा में वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुड़ी  पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रूडी अंकल खुद को अधिवक्ता बताते हैं, पर लॉ कॉलेज नही खुलवाए, जो था भी वह भी बंद हो गया। यदि लॉ कॉलेज खोलवाये होते तो यहाँ के बच्चे उनमें पढ़ सकते। साथ ही कहा कि कहते हैं कि पायलट हैं पर छपरा से एक भी हवाई जहाज नहीं उड़ा। 

उन्होंने कहा कि छपरा में विधायक और सांसद गायब हैं। जनता उन्हें खोज रही है।  पाँच साल में एक बार नजर आते हैं। एसी कमरे में बैठकर मीडिया से बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता इसे देखे कि कौन आपके साथ खड़ा है। 

देखिए #Video में  

0Shares

Chhapra: इंडिया गठबंधन के महराजगंज लोकसभा सीट से काँग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ने गुरुवार को बनियापुर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया.

उन्होंने पुछरी में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर देश मे हमारी गठबंधन की सरकार बनी तो किसान न्याय के तहत किसानों को सही दाम, MSP की कानूनी गारंटी मिलेगी. किसानों की कर्ज माफ़ी कि जाएगी.

आकाश कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा कि सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी कि हैं. कांग्रेस किसानों के आय को दुगुना करेगी. यह कांग्रेस कि गारंटी है जो हर हाल में पूरा होगा। आज गैस सिलेंडर का दाम आसमान छू रहा है जिसे हमलोग 500 रुपये में सभी के लिए उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से किसान युवा और नौजवान सभी त्रस्त हैं. इसीलिए इस बार महराजगंज के जनता बदलाव के पक्ष में है और यहाँ हाथ छाप पर वोट देकर देश के अंदर इंडिया गठबंधन की सरकार बनायेगी.

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह ने बनियापुर विधानसभा के जलालपुर, पुछरी, पैगम्बरपुर, पिठौरी, हरपुर, कराह, पिरौठा, धनगढ़हा, गोवा पिपरपाती, बनियापुर, सरेया एवं विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन और आशीर्वाद लिया।

इसी बीच उन्होंने हरपुर शिवालय मंदिर में पूजा अर्चना कर महराजगंज के लोगो के लिए कामना किया। उन्होंने यह भी कहा कि महराजगंज के अंदर कोई भी विकास का काम नही हुआ है. कांग्रेस कि सरकार आने पर यंहा चीनी मिल साहित विभिन्न तरह के उद्योग कारखाने को लगाया जाएगा.

0Shares

19 महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में पांच प्रत्याशी

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 9 मई गुरूवार को एक प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव द्वारा नामांकन वापस कर लिया गया. नामांकन के बाद अब 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.

नामांकन वापसी के बाद विधिमान्यतः शेष प्रत्याशियों की सूची:

1) आकाश कुमार सिंह – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

2) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल- भारतीय जनता पार्टी

3) मधुसूदन सिंह- बहुजन समाज पार्टी

4) अखिलेश्वर प्रसाद सिंह- ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन

5) त्रिभुवन राम- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

0Shares

Chhapra: इंडिया गठबंधन के महराजगंज लोकसभा सीट से काँग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ने गोरिया कोठी विधानसभा के ग्राम सेन्दूरखा, सोहिलपट्टी, बगहा, खोरीपाकर बाजार, बारवां, सूर्यपुरा, बसांव पंचायत, सारेया श्रीकांत पंचायत, मुड़वार, बसंतपुर बाजार एवं विभिन्न गाँव मे जनसंपर्क कर जनता से समर्थन एवं आशीर्वाद की अपील की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश और महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए बेहद ख़ास है इसलिए आप सभी इस चुनाव में इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि महराजगंज कि जनता ने काँग्रेस के पक्ष में जनादेश देने का मन बना लिया है और आगामी 25 मई को हाथ छाप पर बटन दबाकर भारी संख्या में मतदान करने वाली है।

आकाश कुमार सिंह अपने क्षेत्र में घूमने के दौरान जनता का जो प्यार आशीर्वाद मिल रहा है उससे आस्वस्त नज़र आये और कहा कि महराजगंज लोकसभा का विकास का काम लंबे समय से हुआ ही नही है। मुझे जितने पर महराजगंज के युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए जो पुरी तरह चरमरायी हुई है इन सभी मुद्दों पर काम करना ही और कैसे ठीक हो व्यवस्था इसी पे काम करना मेरा मुख्य काम होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो युवा न्याय के तहत हर शिक्षित युवा को 1 लाख की अप्रेंटिसशिप का अधिकार, भर्ती भरोसा 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कलेंडर के अनुसार भरेंगे, परीक्षा पेपर लीक से मुक्ति होगा।

0Shares

अपने पक्ष में मतदान के लिए राजग प्रत्याशी ने मतदाताओं को किया प्रेरित

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज लोकसभा में ग्राम संपर्क अभियान के तहत भुसावल, चारौवा, पांडेपुर, जहिरा, नौडीहा, सोहई, गाजन, करही, मानिकपुर, हरपुर, बाजार, हरपुर छतवा बाजार, हतापर मझौली, बेदौली, सरेया, कराही गांव की जनता के बीच में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हांथ को मजबूत बनाने के लिए आपका एक वोट सीधे-सीधे प्रधानमंत्री को मिलेगा 25 तारीख को अपने घर से निकलकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली जो सरकार बनेगी उसके लिए मतदान करने का आग्रह किया गया.

उन्होंने कहा कि अगले 5 साल भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा सनातन तीर्थ स्थलों का हुआ. जून जीर्णोद्वार भारतीय सेवा का नायक अभिनंदन पाकिस्तान की धरती से जिंदा सकुशल भारत वापस लाना भारतीय आर्मी के जवान सीमा पर मुस्तादी के साथ दुश्मन के नाकों चना चबाने का काम, देश का जो विकास होगा उसमें महाराजगंज का विकास हुआ, आप अधिक से अधिक संख्या में घर से निकलकर पहले मतदान तब जलपान करें.

कार्यक्रम में राजग के कार्यकर्ता नेेता वीरेंद्र ओझा, शैलेंद्र शर्मा, बृजमोहन सिंह, राणा प्रताप सिंह डब्लू, हेेमनारायण सिंह सहित कई नेता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से 46 हजार 500 रुपये के जाली नोट बरामद किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08 मई 2024 को अमनौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम- सलखुआ में बच्चा तिवारी, पे०- स्व० शिवकुमार तिवारी, ग्राम- सलखुआ, थाना-अमनौर, जिला- सारण अपने घर में अन्य सहयोगियों के साथ जाली नोट बनाने का कारोबार करते है एवं लोगो को मूर्ख बनाकर पैसा ठगने का काम करते है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस एवं ALTF टीम द्वारा संयुक्त रूप से बच्चा तिवारी के घर पर छापामारी कर कुल- 46,500 रु० जाली नोट, Real Currency- 86,000 रु०, कागज का बंडल 36, 01 प्रिंटर, 02 इंक, 01 लैपटॉप, 02 मोबाईल, 02 काला शीशा, 01 एक्सिस बैंक का चेक बुक, 59 व्यक्तियों का आधार कार्ड, 01 मोटरसाइकिल एवं 01 कार को बरामद कर 04 धंधोबाजों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इस संबंध में अमनौर थाना काण्ड संख्या 132/24, दिनांक 08.05.2024, धारा- 489 (ए) (बी) (सी) (डी)/420 भा0द0वि0 दर्ज किया गया व उक्त गिरफ्तार धंधोबाजों से पूछताछ के क्रम में इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1. धीरज कुमार सिंह, पिता-स्व० योगीन्द्र सिंह, सा० चतरा पतीला, थाना- कोपा, जिला- सारण |

2. पिंटू तिवारी, पिता-रघुवीर तिवारी, सा०- बन्नी, थाना- नगरा, जिला- सारण |

3. पवन कुमार मांझी, पिता- स्व० जापानी मांझी, सा० चैनपुर, थाना- कोपा, जिला- सारण |

4. बच्चा तिवारी, पे०- स्व० शिवकुमार तिवारी, ग्राम- सलखुआ, थाना-अमनौर, जिला-सारण |

> धीरज कुमार सिंह का अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. खैरा थाना काण्ड संख्या-385/21, धारा- 489 (ए) (बी) (सी) (डी) / 34 भा0द0वि0

0Shares

चंद्रिका राय संग रुडी की जनसभा, सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिलाने का संकल्प दुहराया

• परसा में चंद्रिका राय के कार्यालय में हुई सभा

• चंद्रिका राय ने नरेंद्र मोदी को सूर्य तो बुझा हुआ दीपक बताया राहुल गांधी को

• कोई बीमार अब नहीं है लाचार, मोदी ने दी बुजुर्गों को भी आयुष्मान

• लालू राबड़ी के जंगलराज की नई पीढ़ी को याद दिलाई

• चंद्रिका राय ने कहा बहु-बेटी का सम्मान यदुवंश की परंपरा रही है

• यदुवंश समाज ने अब ठेकेदार वाली परंपरा से खुद को मुक्त कर लिया है

• हर जाती और वर्ग के लोग मिल जुलकर रुडी जी को जिताएंगे: चंद्रिका राय

• रुडी ने कहा, हर किसी को धोखा देते है लालू यादव, छपरा के किसी कार्यकर्ता को नहीं दिया टिकट

• रुडी का सवाल, क्या सारण में राजद कार्यकर्ता लायक नहीं जो परिवार को दिया टिकट

• रुडी ने कहा चंद्रिका जी मेरे वरिष्ठ, सदैव इनका मार्गदर्शन मिलता है

• सारण में चंद्रिका जी ने ऐसी चुनौती पैदा की है कि लालू जी को कैंप करना पड़ रहा है: रुडी

• रुडी ने कहा, देश में जनता फिर एक बाद मोदी सरकार बनाने के लिए संकल्पित है

• सारण में विकास की धारा को और तेज करने के लिए हर बूथ पर कमल खिलायेगी जनता

Chhapra:  निवर्तमान सांसद सह एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को परसा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के साथ सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत परसा विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रिका राय के कार्यालय में बैठक की। एनडीए की बैठक में सारण लोकसभा क्षेत्र की सभी 6 सीटें जीतने का संकल्प दुहराया गया। एनडीए के सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं नेे चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की बात कही। रुडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक दल पूरी मजबूती के साथ लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी।

चंद्रिका राय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूर्य है जो दुनिया को प्रकाश देता है तो वही विपक्ष के राहुल गांधी बुझा हुआ दीपक है। उन्होंने कहा कि पहले जब पहले जब किसी गरीब को कोई गंभीर बीमारी होती थी तो उसे उसके इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं होता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान से गरीब अपना इलाज महंगे से महंगे अस्पताल में करा रहा है। अब तो सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने की गारंटी भी मोदी जी ने दिया है। इसलिए यह जान लेना चाहिए कि गरीबों के मसीहा है नरेंद्र मोदी जी, हमसब को मिलकर उनका हाथ मजबुत करना चाहिए। राय ने बिहार के जंगलराज की याद युवा पीढी को दिलाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास के राह पर चलाया जिसे हमे कायम रखना है। उन्होने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर और तेजी से काम करने और चुनाव में हार जीत पर किसी से बहस न करते हुए चुपचाप कमल छाप पर वोट देने की सलाह दी।

भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव हर किसी को धोखा देते है, बिहार की राज्यसभा सीट भी हरियाणा के किसी यादव को दिया है। उन्होंने सवाल करते हुए पुछा कि क्या सारण का कोई राजद का कार्यकर्ता इस लायक नहीं है कि उनकी पार्टी उनको टिकट देकर चुनाव लड़ाती। लालू जी तो केवल परिवार को ही टिकट देते है। बेटी को इस चिलचिलाती धुप में घुमना पड़ता है और उनके विधायक एसी में बैठकर गप्पे हांक रहे है। रुडी ने कहा कि उनके काम पर सवाल पुछा जाता था पर जबसे 33 हजार करोड़ की योजना की सूची जारी हुई है तबसे कोई नहीं पुछ रहा कि काम क्या किये है?

रुडी ने कहा कि विपक्षी उन्हें 5 स्टार कहते थे, जब सारण के विकास का मॉडल ही 5 स्टार है, जब कोई सामान खरीदने जाते है तो उसे भी हम 5 स्टार लेने का प्रयास करते है तो एमपी 5 स्टार क्यों न चुने। हमारे विकास का मॉडल ही 5 स्टार है, सारण की सड़कें हो या अन्य कोई भी लोककल्याणकारी योजना सब 5 स्टार है। रुडी ने कहा कि पता नहीं चंद्रिका जी ने कौन सी इतनी बड़ी चुनौती पैदा कर दी है कि लालू जी को छपरा कैंप करना पड़ रहा है?

0Shares