Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक निजी विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश शहरवासियों को दिया है। आम, लीची, नीम और फूल के पौधों को मिलाकर कुल ग्यारह पौधे क्लब के द्वारा लगाया गया, जिसकी निरंतर देखभाल भी की जाएगी।
पौधारोपण के बाद अध्यक्ष रणधीर जायसवाल ने कार्यक्रम में अपनी मुख्य भूमिका निभाते हुए लोगों से आज यह अपील की हैं कि हमें अपने आने वाले कल के लिए अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा और जल, पौधों, पशु पक्षी को बचाने की कोशिश हमें स्वयं से करनी होगी नहीं तो तेजी से समाप्त होते जंगल, वायु प्रदूषण, विलुप्त हो रहे पशु-पक्षी, जल संकट की वजह से हमें आए दिन कोई ना कोई आपदा का सामना करना पड़ता है । इस अवसर पर साथ हीं पक्षियों के लिए दाना पानी की भी व्यवस्था की गई।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, जेड सी लायन प्रमोद मिश्रा, कोषाध्यक्ष लायन वासुदेव गुप्ता, लायन नागेंद्र कुमार, लायन गणेश पाठक, लायन नारायण पांडे, लायन अमर कुमार, लायन डा रविभुषण, लायन संजय आर्या, लायन शैलेंद्र कुमार आदि सदस्य मौजूद रहें।
जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।