शहर के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई इंटरगेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की बैठक

शहर के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई इंटरगेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की बैठक

Chhapra: नगर आयुक्त की अध्यक्षता मे इंटरेीगिटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की बैठक वेपकॉस एजेंसी के साथ आयोजित किया गया. कटसा मे बने हुये ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मे बायो डिग्रेडेबल और नॉन बायो डिग्रेडेबल के बारे मे वापकॉस एजेंसी के द्वारा चर्चा किया गया. जिससे शहर के प्रदुषण को कम किया जा सके.

शहरी क्षेत्रो मे दो जगहों पर MRF 50 TDP क्षमता के अनुसार कराया जाएगा. जिसके शहर के कचड़ा को एक जगहों पर कलेक्शन करके ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर भेजा जाएगा.ताकि गिला कचड़ा एवं सूखा कचड़ा का उपयोग जैविक खाद के रूप बनाया जाएगा. जिससे नगर निगम के माध्यम से कृषि कार्य एवं फूल पौधा के उपजाऊ होने मे काफ़ी मदद मिलेगा.

नगर आयुक्त ने वेपकॉस एजेंसी से NGT के मानक के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक मे नगर आयुक्त ने 150 TPD के अनुसार कितना एरिया की जरुरत होंगी उसके बारे सम्बंधित एजेंसी से कहा गया, 150 TDP की क्षमता वाले 04 जगहों पर कार्य कराने के लिए समबंधित एजेंसी को कहा गया.NGT के मानक के अनुसार कार्य करेंगे.नगर निगम की एरिया का विस्तार होने की स्थिति मे एजेंसी को भी अवगत कराया गया की एरिया का विस्तार होगा उस समय भी उस एरिया को भी कभर करना होगा.

एजेंसी द्वारा 450 ग्राम प्रति हॉउस होल्डर से कचड़ा निकलता है, जिसके लिए शहर को प्रदुषण कम करने के लिए सभी बातों का ध्यान रखा गया.
प्रत्येक वार्ड मे कचड़ा संग्रहन करने के लिए 1000 हॉउस होल्डर पर एक ऑटो टीपर की अवश्यकता होंगी.जिसके लिए लगभग 47 ऑटो टीपर की अा वश्यकता होगी, एरिया विस्तार होने मे ऑटो टीपर की संख्या बढ़ाई जाएगी.

नगर आयुक्त के सामने वेपकॉस एजेंसी द्वारा प्रोपोज़ड प्लान के बारे मे चर्चा किया गया. 150 TDP वाले MRF को स्थापित करने के लिए सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा
गिला कचड़ा एवं सूखा कचड़ा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.

सूखा कचड़ा एवं गिला कचड़ा सभी हॉउस होल्डर एवं बाजारों से जायदा मात्रा मे वेस्ट निकलता है, उसका सेरिग्रेशन कराने हेतु नगर आयुक्त ने कहा.ड्राई वेस्ट, बायो वेस्ट एवं वेट वेस्ट को कंपोस्टिंग MRF के माध्यम कराने के लिए बैठक मे वेपकॉस एजेंसी द्वारा कहा गया.बैठक मे नगर आयुक्त ने DPR मे सारा डिटेल्स दे देंगे ताकि भविष्य मे किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

बैठक मे रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे मे वेपकॉस एजेंसी द्वारा चर्चा किया गया, इसमें सभी वार्डो मे कितना कचड़ा का संग्रहण किया गया, कौन गाड़ी कहा है, कितना गाड़ी कटसा वाले साइट पर पहुंची की नहीं, कितना प्रोसीसिंग हुआ आदि कामों पर नज़र रख सकते है. ताकि नगर आयुक्त द्वारा कार्य का अनुश्रवण एवं कार्य की गुणवत्ता का देख रेख करवा सकते है.

बैठक मे वेपकॉस एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, कार्यपालक अभियंता बुडको, विकास कुमार,नगर प्रबंधक, वेद प्रकाश वर्णवाल,सहायक अभियंता, राज श्री, कनीय अभियंता, अभय कुमार, प्रधान लिपिक, तारकेश्वर नाथ मिश्रा, लिपिक सूर्यमोहन यादव उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें