Chhapra: एएनडी पब्लिक स्कूल परिवार के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि प्रिंसिपल अनिल कुमार सिंह और सचिव अनीता सिंह के बड़े बेटे अमन कुमार सिंह ने आईएनआई सुपर स्पेशलाइजेशन 2024 में ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल की है।

उन्हें हाल ही में एम सीएच (न्यूरोसर्जरी) करने के लिए एम्स पटना आवंटित किया गया है।

इससे पहले, उन्होंने दसवीं (2008) और बारहवीं (2010) कक्षा की स्कूली शिक्षा ए एन देव पब्लिक स्कूल से की थी और दोनों कक्षाओं में सीबीएसई बोर्ड के स्कूल टॉपर थे।

उन्होंने एम्स पटना से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल डिब्रूगढ़ से एमएस जनरल सर्जरी में किया। अमन के साथ हमारी बातचीत में, उसने हमें बताया कि वह एम सीएच (न्यूरोसर्जरी) पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद छपरा में मरीजों की सेवा करना चाहता है।

 

0Shares

जरूरतमंद अभिभावकों ने बच्चे को लिया गोद, दो दंपत्ति जोड़ों को डीएम ने सौंपे बच्चे

फाइनल अडॉप्शन की प्रक्रिया हुई पूर्ण, जिला प्रशासन का सराहनीय कदम

Chhapra: जीवन की आपाधापी के बीच बच्चों की आकांक्षा पाले दो दंपति जोड़ों के लिए गुरुवार का दिन खुशियां देने वाला रहा. सारण जिला प्रशासन ने दो बच्चों के दत्तक ग्रहण की कारवाई पूरी की. डीएम अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में दोनों बच्चों को उनके परिजनों को अंतिम रूप से सौंप दिया. अडॉप्शन की प्रक्रिया पूरी होते ही दोनो बच्चे अपने नए माता पिता को सुपुर्द कर दिए गए, इस दौरान दंपति जोड़ों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने भावविह्वल होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया.

जिन बच्चों को दत्तक ग्रहण कराया गया उनमें पायल उम्र 2 वर्ष तथा शिवांश उम्र 7 महीना शामिल रहे. पायल को जहां बंगलोर के निवासी दंपत्ति ने गोद लिया वहीं शिवांश को तमिलनाडु चेन्नई के दंपत्ति ने गोद लिया. इन्होंने 2015 में बच्चा गोद लेने के लिए CARA पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था. इनका नबर आने और सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद इन्हें चिन्हित बच्चों का प्री अडॉप्शन कराया गया था. गुरुवार को फाइनल अडॉप्शन की प्रक्रिया पूर्ण की गई.

इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, रवि प्रकाश, बाल संरक्षण पदाधिकारी (सीपीओ) पंकज प्रसाद, समन्वयक कहकशां रशीद, दीपांशु राज आदि उपस्थित रहे.

ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चों के दत्तक ग्रहण की कारवाई की जाती है. संस्थान में अनाथ बच्चों को पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रख कर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है. सारण जिला में 2015 से अब तक कुल 95 बच्चों को गोद दिया जा चुका है.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा नगरा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारीयों/कर्मियों एवं चौकीदारो को Citizen Centric Policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए।

नगरा थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जाॅच कर अभिलेखो व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार, थानों में साफ – सफाई एवं थाना भवन के लिए प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

नगरा थाना के निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा गौरा, इसुआपुर, मसरख, तरैया, मढ़ौरा एवं खैरा थाना का औचक निरीक्षण किया गया।

औचक निरीक्षण के क्रम में गौरा, नगरा, इशुआपुर थाना में प्लान के अनुसार वाहन चेकिंग दल कार्यरत नही रहने के संबंध थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

निरीक्षण के दौरान थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावकारी गश्ती, सघन वाहन चेकिंग करने, थानों में साफ- सफाई रखने एवं आम जनता से अच्छा व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही जमीन विवाद, बालू और शराब कारोबार में संलिप्त नहीं रहने की चेतावनी दी गई अन्यथा कठोरतम कारवाई किए जाने की बात बताई गई।

थाना के एक एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares

Chhapra:बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा संवर्ग के न्यूरो सर्जरी सुपर स्पेशियलिटी विभाग में असिस्टेंट प्रोफसर के पद पर सारण के डॉ. संदीप यादव ने सफलता हासिल की है।

न्यूरो सर्जन डॉ. संदीप यादव का चयन पटना पीएमसीएच के न्यूरो सर्जरी सुपर स्पेशियलिटी विभाग में असिस्टेंट प्रोफसर के पद हुआ है। बुधवार डॉ. संदीप यादव ने अपने पद पर योगदान किया।

संदीप यादव सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड समसुद्दीनपुर गांव निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आर एन यादव के पुत्र है। उन्होने एसकेएमसीएच से एमबीबीएस, यूपी के बीएचयू से एमएस एवं पीजीआई कोलकाता से एमसीएच (न्यूरो सर्जरी) की पढ़ाई की है।

पिछले कई वर्षो से बिहार के राजधानी पटना के सगुना मोड़ पर मार्स सुपरस्पेशलियटी हॉस्पीटल में अपनी सेवा दे रहें है। इसके साथ हीं छपरा शहर के श्याम चक स्थित डॉ. आर एन यादव हॉस्पीटल में सप्ताह में एक दिन रविवार को अपनी सेवा देते हैं।

उनके इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता डॉ. आर एन यादव काफी संघर्ष और मेहनत करके अपने बेटे को डॉक्टर बनाया ताकि बेटा उनके मार्गों पर चलकर समाज के गरीब और असहाय लोगों की मदद कर सके।

आज उनका यह सपना पूरा हो चुका है। बेटे की इस मुकाम से पिता सीना गर्व से चौड़ा हो गया। डॉक्टर संदीप यादव की यह कहानी एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो अपनी मेहनत और संघर्ष से अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफलता प्राप्त किया है।

उनका सफल पथ इसलिए भी विशेष है क्योंकि वे अपने पिता के प्रेरणादायक संघर्ष का उत्तरदाता माने जाते हैं। डॉक्टर आर एन यादव ने अपने बेटे को डॉक्टर बनाने के लिए कठिनाईयों और मेहनत से परिपूर्ण रास्ते दिखाए, जिससे अब संदीप यादव ने न्यूरो सर्जन के रूप में अपने देशवासियों की सेवा का एक बड़ा माध्यम प्राप्त किया है।

उनकी सफलता के पीछे उनके परिवार का समर्थन भी बहुत महत्वपूर्ण रहा है। डॉक्टर संदीप यादव के बड़े भाई मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू का भी योगदान बहुत ही सराहनीय रहा है। उनके पिता का यह सपना अब पूरा हो चुका है, और वे अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व से भरे हुए हैं।

डॉक्टर संदीप यादव की इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि मेहनत, परिश्रम और परिवार का साथ देने से हर मुश्किल को आसानी से पार किया जा सकता है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 2 अवैध हथियार तथा 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-17.06.2024 को दिघवारा थाना पुलिस टीम रात्रि गश्ती, अपराध नियंत्रण तथा विशेष छापामारी के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नयागांव थाना के बभनगांवा गांव के निवासी आशिक कुमार हथियार की तस्करी करता है तथा दिघवारा थानान्तर्गत ही संदिग्ध अवस्था घूम रहा है।

पुलिस ने प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिघवारा थाना के आस-पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति ने नाम पता पूछने पर आशिक कुमार बताया।

उसकी तलाशी के कम में उसके पास से एक मोबाईल बरामद हुआ। जिसमें अवैध हथियारों की फोटो थी।

पुलिस ने आगे पूछताछ एवं इनके निशानदेही के आधार पर हथियारों की खरीद फरोख्त में उसके अन्य सहयोगियों मोनू सिंह, उर्फ हर्ष, पिता अंजनी कुमार सिंह, रितेश सिंह, पिता धंनजय सिंह, दोनों सा० बभनगांवा, थाना नयागांव, जिला-सारण को गिरफतार किया

पुलिस ने इनके पास से 2 देशी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 3 मोबाईल, 2 मोटसाईकिल बरामद करते हुए जब्त किया है।

इस संबंध में दिघवारा थाना कांड संख्या-212/24, दिनांक 18.06.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

> गिरफ्तार अपराधी आशिक कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. नयागांव थाना कांड संख्या-111/20, धारा-341/323/324/504/506/354/34 भा०द०वि० ।

> गिरफ्‌तार अपराधी रितेश सिंह का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. नयागांव थाना कांड संख्या-70/22, धारा-341/323/379/504/34 भा०द०वि० ।

> जप्त सामानों का विवरणीः-

देशी पिस्टल-02, जिंदा कारतूस-05, मैग्जीन 03, मोबाईल-03, मोटरसाईकिल-02।

➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-

पु०अ०नि० रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना, पु०अ०नि० रविरंजन कुमार, प्र०पु०अ०नि० राजकुमार सिंह, प्र०पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार, स०अ०नि० कुमारी सीमा एवं थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

सुधाकर अध्यक्ष एवं अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद को लायंस क्लब के सचिव की कमान

Chhapra: विश्वप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी ने सत्र 2024-25 के लिए अपने नये पदाधिकारीयों की घोषणा कर दी है. शहर में सामजिक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति उल्लेखनीय कार्य में कार्यरत लायन सुधाकर प्रसाद को क्लब का नया अध्य्क्ष बनाया गया है, वहीँ सचिव पद पर शहर के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं बार काउंसल के अध्य्क्ष लायन गंगोत्री प्रसाद को सचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, कोषाध्यक्ष पद हेतु आभूषण व्यवसायी लायन अमित गोल्ड का नाम चयनित किया गया है.

इन सभी पदाधिकारी गणों ने मुज़्ज़फ़्फ़रपुर में आयोजित हुए प्रशिक्षण शिविर में भी सम्मिलित होकर क्लब में होने कार्य कार्यकलापों की अच्छे तरह से जानकारी प्राप्त कर ली है, अब इनका कार्यकाल 1 जुलाई से प्रारम्भ होकर अगले वर्ष 30 जून तक चलेगा. क्लब के अन्य पदाधिकारी के तौर पर लायन डॉ राजेश डाबर को उपाध्यक्ष, लायन सरदार राजू सिंह को जॉइन्ट सेक्रेटरी,लायन अरुण पुरोहित को पर्यावरण एवं अध्यात्म गतिविधियों का प्रमुख, लायन विशाल ब्याहुत को पी आर ओ, एवं लायन प्रवीण ओबेरॉय को टेमर बनाया गया है.

लायंस क्लब के गवर्नर लायन बिनोद अग्रवाल, आगामी गवर्नर गणवंत मलिक, पूर्व जिलापाल लायन डॉ एस के पाण्डेय, लायंस क्लब की सिटी शाखा के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल, क्लब के वर्तमान अध्य्क्ष लायन मनोरंजन पाठक, पूर्व अध्य्क्ष लायन सोनालाल सिंह सहित लायंस वलब के सभी वरीय सदस्यों और पूर्व अध्य्क्ष ने सभी नवचयनित पदाधिकारी गणों को आगामी सत्र की सफलता हेतु शुभकामनायें दीं हैं.

0Shares

राजनीति में जातीय भेदभाव निंदनीय: डॉ रंजन यादव

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी जातीय भेदभाव में विश्वास नहीं करती है। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का बयान व्यक्तिगत बयान हो सकता है। राजनीतिक में जातीय दुर्भावना से ग्रसित भेदभावपूर्ण, कुंठा, अभिव्यक्ति शर्मनाक एवं निंदनीय है. हमको लगता है दिनेश चंद ठाकुर का मानसिक स्थिति सही नहीं है। वह अपना जाकर इलाज कराएं।

भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विश्वास एवं सर्व समाज के कल्याण करने में विश्वास करती है। भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता समरस समाज की स्थापना समाज में एकता बनाए रखने का नित्य दिन कार्य करता है ।

0Shares

युवा अपने मौलिक अधिकारों को पहचाने: अंकुर प्रकाश सिन्हा

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई के द्वारा राजेन्द्र महाविद्यालय में ग्रीष्मावकाश के अवसर पर व्यक्तित्व विकास शिविर की शुरूआत हुई यह शिविर विद्यार्थियों के विकास हेतु आयोजित की गई है जो दिनाँक 17 जून से 20 जून तक चलेगी।

शिविर में कैरियर काउंसलिंग, विद्यार्थी का जीवन, विभिन्न क्षेत्रों में रोजगारयुक्त शिक्षा आदि के बारे में बताया जाएगा जिसमे हर क्षेत्र के विख्यात लोग छात्रों से संवाद करेंगे।

छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पाण्डेय ने बताया कि युवाओं को परिसर में नियमित आना चाहिए तथा अपने ऊर्जा को देश तथा समाजहित मे लगाने की आवश्यकता है। वहीं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता अंकुर प्रकाश सिन्हा ने छात्रों से संवाद करते हुए बताया कि छात्रों को वकालत के पढ़ाई के बारे में भी सोचना चाहिए इसके साथ ही हमे हमारा मौलिक अधिकारों की जानकारियां होनी भी आवश्यक है।

उक्त अवसर पर विभाग संयोजक प्रशांत कुमार सिंह, जिला संयोजक नीरज यादव, इस एफ डी प्रान्त सह संयोजक आशीष कुमार, सचिन कुमार, कॉलेज अध्यक्ष अंकुश कुमार, उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, रोबिन कुमार अंशु कुमार, मनीषा कुमारी, शिवम कुमार, अनुप्रिया कुमारी, आर्या कुमारी, अंशु कुमारी, सोम्या कुमारी संग शिविर में भाग ले रहे दर्जनों छात्र छात्रा उपस्थित रहें।

0Shares

पंजाब नेशनल बैंक ने लाभार्थी को प्रदान किया चेक

Chhapra: पंजाब नेशनल बैंक आरसीसी शाखा द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के लाभार्थी सुरेंद्र सिंह, ग्राम+ पोस्ट- इनई, को दो लाख का चेक प्रदान किया गया।

वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विपीन कुमार ने लोगो से अपील किया है कि सभी ग्राहक भारत सरकार के इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

इस अवसर पर जिला समन्वयक अभिषेक कुमार सिंह, संतोष कुमार, राजेश सिंह, अर्चना चंद्र, विवेक कुमार, मंटू कुमार शर्मा एव राकेश कुमार स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

0Shares

एक सप्ताह में आपदा संबंधित लंबित मुआवजे की राशि भुगतान करने का डीएम ने दिया निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक समन्वय बैठक आहुत की गई।

उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित वादों में अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करने का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को प्रखंड से संबंधित तथा भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को अंचल से संबंधित लंबित मामलों की प्राथमिकता से निरंतर समीक्षा कर अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

विभिन्न तरह की आपदा से संबंधित मुआवजे के भुगतान हेतु लंबित मामलों का एक सप्ताह के अंतर्गत निष्पादन सुनिश्चित का निदेश सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया।अगलगी की घटना में मानव मृत्यु, पशु मृत्यु, गृह क्षति, फसल क्षति, घायल व्यक्ति एवं अन्य आपदा से संबंधित मुआवजे के भुगतान हेतु लंबित आवेदनों का एक सप्ताह के अंदर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करते हुये संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी इस आशय का प्रमाणपत्र देंगे कि उनके क्षेत्राधिकार में अद्यतन कोई भी मामला लंबित नहीं है।

पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु जिन पंचायतों से भूमि की उपलब्धता का प्रस्ताव अप्राप्त है, उन पंचायतों के लिए शीघ्र भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया। सभी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को आगामी दो दिनों में सभी लक्षित पंचायतों में भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत पूर्व से जारी कार्य के तहत 15 जून तक अधिष्ठापित किये गए सोलर स्ट्रीट लाइट का शत प्रतिशत भुगतान संबंधित मुखिया के माध्यम से एजेंसी को सुनिश्चित कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया। इसकी दैनिक मोनिटरिंग के लिये जिला स्तर पर वार रूम बनाया गया है। इस योजना के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु आगे के लिये स्थल चयन हेतु 20 एवं 21 जून को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है। ग्राम सभा द्वारा पारित किये जाने के बाद समेकित सूची को प्रशासनिक स्वीकृति के साथ जिला में अविलंब उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। ताकि आगे का कार्य हेतु कार्यादेश निर्गत कर तेजी से कार्य कराया जा सके।

जिला स्थापना शाखा को सेवा से संबंधित सभी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने को कहा गया। अनुकंपा नियुक्ति,एमएसीपी सहित सेवा से संबंधित अन्य मामलों में अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

विधि व्यवस्था से संबंधित सभी मामलों में प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय सुनिश्चित रखने को कहा गया। किसी भी घटना की जानकारी थाना प्रभारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आपस में तुरंत साझा करें तथा अविलंब इसकी सूचना अनुमंडल एवं जिला स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों को दें।

बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

0Shares

निरीक्षण के दौरान कर्तव्य से अनुपस्थित पुलिस कर्मियों पर एसपी की कार्रवाई, 3 निलंबित 11 से शो कॉज 

Chhapra: ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा जिलान्तर्गत नगर, भगवान बाज़ार, कोपा, दाउदपुर, एकमा, रसूलपुर, जनताबाज़ार, सहाजितपुर, बनियापुर, जलालपुर एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों, निर्धारित स्थैतिक चेक पोस्ट, ट्रैफिक व्यवस्था और मोबाईल गश्ती का औचक निरिक्षण किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान कर्तव्य से अनुपस्थित, लापरवाही पाए जाने पर 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है एवं 11 पुलिसकर्मियों तथा थानाध्यक्ष परसा, डेरनी और दरियापुर से विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में भीषण गर्मी के कारण विद्यालयों में कक्षा 8 तक के शैक्षणिक कार्य अब 19 जून 2024 तक स्थगित रहेंगे।

इसे लेकर जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने आदेश जारी कर दिया है।

उक्त अवधि में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित होकर अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।

0Shares