डॉ. संदीप यादव PMCH के न्यूरो सर्जरी विभाग में बने असिस्टेंट प्रोफेसर

डॉ. संदीप यादव PMCH के न्यूरो सर्जरी विभाग में बने असिस्टेंट प्रोफेसर

Chhapra:बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा संवर्ग के न्यूरो सर्जरी सुपर स्पेशियलिटी विभाग में असिस्टेंट प्रोफसर के पद पर सारण के डॉ. संदीप यादव ने सफलता हासिल की है।

न्यूरो सर्जन डॉ. संदीप यादव का चयन पटना पीएमसीएच के न्यूरो सर्जरी सुपर स्पेशियलिटी विभाग में असिस्टेंट प्रोफसर के पद हुआ है। बुधवार डॉ. संदीप यादव ने अपने पद पर योगदान किया।

संदीप यादव सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड समसुद्दीनपुर गांव निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आर एन यादव के पुत्र है। उन्होने एसकेएमसीएच से एमबीबीएस, यूपी के बीएचयू से एमएस एवं पीजीआई कोलकाता से एमसीएच (न्यूरो सर्जरी) की पढ़ाई की है।

पिछले कई वर्षो से बिहार के राजधानी पटना के सगुना मोड़ पर मार्स सुपरस्पेशलियटी हॉस्पीटल में अपनी सेवा दे रहें है। इसके साथ हीं छपरा शहर के श्याम चक स्थित डॉ. आर एन यादव हॉस्पीटल में सप्ताह में एक दिन रविवार को अपनी सेवा देते हैं।

उनके इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता डॉ. आर एन यादव काफी संघर्ष और मेहनत करके अपने बेटे को डॉक्टर बनाया ताकि बेटा उनके मार्गों पर चलकर समाज के गरीब और असहाय लोगों की मदद कर सके।

आज उनका यह सपना पूरा हो चुका है। बेटे की इस मुकाम से पिता सीना गर्व से चौड़ा हो गया। डॉक्टर संदीप यादव की यह कहानी एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो अपनी मेहनत और संघर्ष से अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफलता प्राप्त किया है।

उनका सफल पथ इसलिए भी विशेष है क्योंकि वे अपने पिता के प्रेरणादायक संघर्ष का उत्तरदाता माने जाते हैं। डॉक्टर आर एन यादव ने अपने बेटे को डॉक्टर बनाने के लिए कठिनाईयों और मेहनत से परिपूर्ण रास्ते दिखाए, जिससे अब संदीप यादव ने न्यूरो सर्जन के रूप में अपने देशवासियों की सेवा का एक बड़ा माध्यम प्राप्त किया है।

उनकी सफलता के पीछे उनके परिवार का समर्थन भी बहुत महत्वपूर्ण रहा है। डॉक्टर संदीप यादव के बड़े भाई मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू का भी योगदान बहुत ही सराहनीय रहा है। उनके पिता का यह सपना अब पूरा हो चुका है, और वे अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व से भरे हुए हैं।

डॉक्टर संदीप यादव की इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि मेहनत, परिश्रम और परिवार का साथ देने से हर मुश्किल को आसानी से पार किया जा सकता है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें