सुधाकर अध्यक्ष एवं अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद को लायंस क्लब के सचिव की कमान
Chhapra: विश्वप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी ने सत्र 2024-25 के लिए अपने नये पदाधिकारीयों की घोषणा कर दी है. शहर में सामजिक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति उल्लेखनीय कार्य में कार्यरत लायन सुधाकर प्रसाद को क्लब का नया अध्य्क्ष बनाया गया है, वहीँ सचिव पद पर शहर के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं बार काउंसल के अध्य्क्ष लायन गंगोत्री प्रसाद को सचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, कोषाध्यक्ष पद हेतु आभूषण व्यवसायी लायन अमित गोल्ड का नाम चयनित किया गया है.
इन सभी पदाधिकारी गणों ने मुज़्ज़फ़्फ़रपुर में आयोजित हुए प्रशिक्षण शिविर में भी सम्मिलित होकर क्लब में होने कार्य कार्यकलापों की अच्छे तरह से जानकारी प्राप्त कर ली है, अब इनका कार्यकाल 1 जुलाई से प्रारम्भ होकर अगले वर्ष 30 जून तक चलेगा. क्लब के अन्य पदाधिकारी के तौर पर लायन डॉ राजेश डाबर को उपाध्यक्ष, लायन सरदार राजू सिंह को जॉइन्ट सेक्रेटरी,लायन अरुण पुरोहित को पर्यावरण एवं अध्यात्म गतिविधियों का प्रमुख, लायन विशाल ब्याहुत को पी आर ओ, एवं लायन प्रवीण ओबेरॉय को टेमर बनाया गया है.
लायंस क्लब के गवर्नर लायन बिनोद अग्रवाल, आगामी गवर्नर गणवंत मलिक, पूर्व जिलापाल लायन डॉ एस के पाण्डेय, लायंस क्लब की सिटी शाखा के संस्थापक लायन आदित्य अग्रवाल, क्लब के वर्तमान अध्य्क्ष लायन मनोरंजन पाठक, पूर्व अध्य्क्ष लायन सोनालाल सिंह सहित लायंस वलब के सभी वरीय सदस्यों और पूर्व अध्य्क्ष ने सभी नवचयनित पदाधिकारी गणों को आगामी सत्र की सफलता हेतु शुभकामनायें दीं हैं.