सुबह सुबह छपरा में दो वकीलों की गोलीमार कर ह”त्या, दो गिरफ्तार

Chhapra: बुधवार की सुबह शहर से सटे मुफ़स्सिल थन क्षेत्र के मेथवलिया के समीप दो लोगों की गोलीमार हत्या से सनसनी फ़ैल गई. दोनों मृतक पेशे से वकालत करते थे और सुबह सुबह वह कचहरी जा रहे थे. मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी राम अयोध्या प्रसाद और सुनील यादव के रूप में हुई है जो पिता पुत्र बताए जा रहे है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि बुधवार की सुबह दोनों पिता पुत्र बाइक से कचहरी जा रहे थे इसी बीच दुदही पुल के समीप गोलीमार दी गई. आनन फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से लोग आक्रोशित है और अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. पूरे अस्पताल परिसर में अधिवक्ताओं ने पहुंचकर अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

छपरा विधिमंडल अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओं के साथ मारपीट होती रहती है, जिससे वह असहज हो गए है आज दो अधिवक्ताओं की हत्या दुखद है. उन्होंने अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

घटना को लेकर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि हत्या का कारण जांच के दौरान जमीनी विवाद बताया जा रहा है और यह पहले से विवाद चल रहा था. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

एसपी ने कहा- स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाई जाएगी सजा

छपरा में कोर्ट जाते समय अधिवक्ता पिता पुत्र की हत्या के मामले में सारण के एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि हत्या आपसी विवाद में हुई है। इस कांड में नामजद दो लोगों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।

 

अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से खुद को किया अलग

बुधवार की सुबह छपरा में दो अधिवक्ताओं की हत्या के बाद छपरा न्यायालय के अधिवक्ता का आक्रोश दिखा. शहर के सदर अस्पताल से लेकर थाना चौक तक अधिवक्ता प्रदर्शन कर इस घटना में शामिल लोगों पर अविलंब कार्यवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और शेष की गिरफ्तारी के लिए कार्य किया जा रहा है. विधि मंडल के अध्यक्ष और सचिव ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में बातचीत की साथ ही इस घटना को अपने स्तर से त्वरित निष्पादन की बात कही.

उधर विधि मंडल के महामंत्री अमरेन्द्र कुमार ने जिला और सत्र न्यायाधीश को आवेदन देते हुए इस घटना से शोकाकुल होकर बुधवार को न्यायालय कार्य से अलग रहने की बात कही है.

महामंत्री ने अपने आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह न्यायालय आने के क्रम में छपरा विधि मंडल के अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र अधिवक्ता सुनील कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई है जिनका शव अभी भी सदर अस्पताल छपरा में रखा हुआ है.

जिसके कारण दोनों अधिवक्ताओ के सम्मान में आज बुधवार दिनांक 12/6/24 को पूर्ण कार्य दिवस से अधिवक्तागण अपने को न्यायालीय कार्य से अलग रखेंगे.

उन्होंने आग्रह किया है कि अधिवक्ता के अनुपस्थिति या पैरवी के अभाव में कोई विपरीत आदेश न पारित किया जाय.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सोनपुर थानान्तर्गत ग्राम बैजलपुर केशो के निवासी 1. विक्रम सिंह, सा० बैजलपुर केशो, 2. राज कुमार राय, संवेदक दामोदरपुर से दिनांक-31.05.2024 को अज्ञात के द्वारा फोन कॉल के माध्यम से 50 लाख रूपये रंगदारी की मांग की गई थी।

इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-455/24, दिनांक-01.06.2024, धारा-386/504/506 भा०द०वि० दर्ज किया गया था।

पुलिस ने अनुसंधान के कम में दिनांक-10 जून 2024 को कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो अप्राथमिकी अभियुक्त 1. शहजाद आलम उर्फ ए०बी० डिविलियर्स, उर्फ बॉडी मिया, पिता मोहम्मद लियाकत अली, 2. शिवम कुमार उर्फ भोला, पिता विरेन्द्र सिंह, दोनों सा० ककराहट, थाना डेरनी, जिला-सारण को घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं 01 देशी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के कम में यह बात प्रकाश में आई कि उक्त घटना की योजना विचाराधीन अपराधी आकाश कुमार, पिता महेश राय, सा० मानपुर, थाना सोनपुर, जिला-सारण के द्वारा बनाया गया था। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र से अपहृत एक बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।

बताया जाता है कि दिनांक-11 जून 2024 को दोपहर 12:00 बजे सोनपुर थानान्तर्गत आयुष कुमार, उम्र-07 वर्ष के अपहरण हो जाने की सूचना उसके परिजन के द्वारा सोनपुर थाना को दी गई।

घटना के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार अपहृत बच्चा की बरामदगी एवं कांड का उद्भेदन करने के लिए एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान करते हुए अपहृत बच्चा आयुष कुमार को आरा जंक्शन से सकुशल बरामद किया है।

वहीं is घटना में संलिप्त एक अपराधी शिवम कुमार, पिता राजदेव राय, सा० जलालपुर, थाना डोरीगंज, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम में पु०नि० राजनंदन, थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

जिलाधिकारी ने जिला के सभी नगर निकायों के साथ की बैठक, पेय जल, साफ सफाई, योजनाओं के क्रियान्वयन, मानसून पूर्व तैयारी, कचरा निस्तारण की व्यवस्था आदि को लेकर की समीक्षा

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने आज अपने कार्यालय वेश्म में जिला के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

वर्त्तमान में जारी हीट वेब की स्थिति को लेकर पेयजल की व्यवस्था के प्रति सभी को संवेदनशील रहने को कहा गया। नल जल एवं चापाकलों से संबंधित शिकायत/समस्या के निवारण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित कर इसका दूरभाष संख्या को सार्वजनिक करने को कहा गया। नगर क्षेत्र के सभी उपयुक्त एवं आवश्यक स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। पर्याप्त संख्या में टैंकर की भी व्यवस्था रखने को कहा गया जिसका उपयोग आवश्यकतानुसार करने को कहा गया। पेयजल हेतु निर्मित टंकी की सफाई कराने को कहा गया। सभी वार्डों के पेयजल के नमूने को संग्रहित कर पीएचईडी के सहयोग से इसके गुणवत्ता की जाँच सुनिश्चित कराने को कहा गया।

नगर क्षेत्र में साफ-सफाई कार्य मे लगे कर्मियों के संदर्भ में जानकारी ली गई। कचरे के निस्तारण हेतु जिन नगर निकायों में लैंडफिल साइट चिन्हित नहीं हुआ है, वहाँ के लिये अंचलाधिकारी के सहयोग से जमीन चिन्हित करने का निदेश सभी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।

मॉनसून पूर्व तैयारी के तहत नगर क्षेत्र के सभी नाले एवं नालियों की उड़ाही एवं साफ सफाई 15 जून तक सुनिश्चित कराने को कहा गया।

योजनाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में प्रत्येक नगर निकाय में स्थानीय आवश्यकता एवं परिस्थितियों के आधार पर ऐसी कम से कम 5 योजनाओं की प्लानिंग करने को कहा गया जिससे स्थानीय लोगों के दैनिक जीवन में सहूलियत हो सके। इसमें पार्क, प्ले ग्राउंड, पुस्तकालय, घाट का निर्माण/सौंदर्यीकरण, बाजार का सौंदर्यीकरण, वेंडिंग जोन का निर्माण, सम्राट अशोक भवन का निर्माण, वाक वे, वृहत वृक्षारोपण आदि जैसी योजनाओं के लिये स्थानीय आवश्यकता एवं परिस्थितियों के अनुरूप पहल करने को कहा गया।

बैठक में परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता सहित विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

दक्षता परीक्षा रिजल्ट पत्र में कराना है सुधार तो शिक्षकों को करना होगा यह काम

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अपने दक्षता परीक्षा के रिजल्ट पत्रों में हुई त्रुटियों के सुधार को लेकर पत्र निर्गत करते हुए एससीईआरटी ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है. जिसको पालन करते हुए शिक्षक अपने त्रुत्रियो का सुधार करवा सकते है.

एससीईआरटी द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा 2009, 2010, 2013, 2016 एवं 2023 के रिजल्ट कार्ड में संशोधन करने से संबंधित विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी / जिला कार्यक्रम पदाधिकारी / प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षक / शिक्षिकाओं से नाम, पदनाम, पिता/पति का नाम, विद्यालय का नाम, पता एवं शिक्षक का प्रकार (प्रखंड, पंचायत, नगर) आदि में परिवर्तन करने हेतु आवेदन पत्र परिषद कार्यालय को प्राप्त हो रहे हैं।

ऐसे में कहना है कि प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा के रिजल्ट कार्ड में नाम, पदनाम, पिता/पति का नाम, विद्यालय का नाम, पता एवं शिक्षक का प्रकार (प्रखंड पंचायत, नगर आदि) में त्रुटिपूर्ण अंकन / मूल परिवर्तन करने हेतु निम्नांकित निदेश दिये जाते है :-

1.प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा -2009 2010 2013, 2016 एवं 2023 के रिजल्ट कार्ड में नाम, पदनाम, पिता/पति का नाम, विद्यालय का नाम, पता एवं शिक्षक का प्रकार (प्रखंड पंचायत, नगर) आदि में ही परिवर्तन किया जाना है।

2.परिवर्तन करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सत्यापित साक्ष्य की प्रति (शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, सेवा पुस्तिका प्रवेश पत्र की मूल प्रति एवं परिषद् द्वारा निर्गत मूल्यांकन कार्ड की प्रति) परिषद् के आधिकारिक email id- dakshataexam.scertpatna@gmail.com पर समर्पित किया जाना है।

3.परिषद् स्तर पर आवेदकों द्वारा जिलो में समर्पित किये गये प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों की समीक्षा की जायेगी। समीक्षोपरान्त सही आवेदकों के प्रमाण पत्रों में यथा आवश्यक संशोधन करने हेतु परिषद् के आधिकारिक email id- dakshataexam.scertpatna@gmail.com के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनुमति प्रदान की जायेगी।

4.परिषद् स्तर पर अनुमति प्राप्त किये जाने के पश्चात् ही जिला स्तर पर मूल प्रमाण पत्रों में किया गया संशोधन मान्य होगा।

5.किसी भी परिस्थिति में परिषद् स्तर से बिना अनुमति प्राप्त किये अगर आवेदकों के प्रमाण पत्रों में संशोधन किये जाते हैं तो संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करने की बाध्यता होगी ।

6.किसी भी परिस्थिति में दक्षता परीक्षा के मूल रिजल्ट कार्ड में प्राप्तांक एवं जाति कोटि में संशोधन नहीं किया जायेगा।

7.आवेदक से परिषद् कार्यालय को सीधे प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा

उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया जाता है कि उपर्युक्त आदेश का अक्षरश: पालन करना सुनिश्चित करें।

0Shares

सरकारी विद्यालयों के 9 वी से 12वी तक के छात्रों को बीच निशुल्क पुस्तक का वितरण

Chhapra: राज्य के सरकारी उच्च और उच्चतर विद्यालयों के छात्रों को भी निशुल्क पुस्तकें मिलेगी. इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बी सिद्धार्थ ने  इस विषय के संबंध में कहा कि बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लि0, बुद्धमार्ग, पटना के भण्डार में कक्षा 9-12 की पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध है। निगम के भण्डार में उपलब्ध कक्षा 9-12 की पाठ्यपुस्तकों को राज्य के सरकारी विद्यालयो में अध्ययनरत कक्षा 9-12 के छात्र / छात्राओं के बीच संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से निःशुल्क वितरित कराने का निर्णय लिया गया है।

तदालोक में निदेश दिया जाता है कि बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लि0, बुद्धमार्ग, पटना में श्री रमेश चन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी मो० नं० -9430203718 एवं श्री भूषण कुमार, प्रबंधक (का० एवं प्रशासन) मो० नं0-9905011124 से सम्पर्क कर कक्षा 9-12 के पाठ्यपुस्तकों का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करें ।

0Shares

प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर रोक के आदेश !

Chhapra: राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अब बिना प्रशिक्षण लिए वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर दिया है. साथ ही साथ यह भी कहा है कि 30 जून तक सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से अपना प्रशिक्षण पूरा कर लें अन्यथा उन्हें वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाएगा.

अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ को पत्र भेजते हुए कहा है कि सतत् व्यावसायिक विकास योजना के अन्तर्गत शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत् सभी शिक्षकों को शिक्षा विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित चरणवार सेवाकालीन / आरंभिक आवासीय प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है।

इसके लिए प्रशिक्षण का संचालन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना के निर्देशन में राज्य के सभी सी०टी०ई०, डायट, पी०टी०ई०सी०, बाईट, बिपार्ड पटना, बिपार्ड गया एवं परिषद् परिसर में किया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम गत वर्ष 03 जुलाई, 2023 से निरन्तर संचालित है, जिसमें लगभग 06 लाख शिक्षकों ने विभिन्न स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। परन्तु अभी भी कई ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने अभी तक किसी भी स्तर का प्रशिक्षण नहीं प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा है कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना एवं समग्र शिक्षा) को आदेश दिया जाता है कि वैसे शिक्षक जिन्होंने 03 जुलाई 2023 से अभी तक किसी भी स्तर का प्रशिक्षण नहीं प्राप्त किया है, को चिह्नित कर दिनांक 30 जून, 2024 तक अनिवार्य रूप से उनका प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें।

वैसे शिक्षक, शिक्षिका, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापक जिन्होंने प्रतिनियुक्ति के बावजूद किसी भी स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है उन्हें चिहिन्त करते हुए 30 जून 2024 तक प्रशिक्षण पूरा कराना सुनिश्चित करें. अन्यथा की स्थिति में वैसे शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का निदेश दिया जाता है।

यह रोक उनके प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद निर्धारित तिथि से पुनः देय होगा।

0Shares

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेललाइन दोहरीकरण को लेकर दर्जनों ट्रेन के मार्ग बदले, कई ट्रेन रद्द

chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा खंड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में कुमारबाग एवं चनपटिया स्टेशन पर प्री-नाँन इंटरलाँकिंग/नाँन इंटरलाँकिंग/पोस्ट नाँन इंटरलाँकिंग कार्य तथा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण, रि-शिड्यूलिंग एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– आनन्द विहार टर्मिनल से 12 जून, 2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के स्थान पर नरकटियागंज में यात्रा समाप्त करेगी।
– बापूधाम मोतिहारी से 13 जून, 2024 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल बापूधाम एक्सप्रेस मोतिहारी के स्थान पर नरकटियागंज से चलाई जायेगी।
नियंत्रण-
– बरौनी से 18, 19 एवं 20 जून, 2024 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस कपरापुरा-बेतिया स्टेशनों के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– बान्द्रा टर्मिनस से 09 जून, 2024 को चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस कप्तानगंज-नरकटियागंज स्टेशनों के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई गई।
– पोरबंदर से 13 जून, 2024 को चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्टेशनों के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से 10 जून, 2024 को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी-बेतिया स्टेशनों के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई गई।

रि-शिड्यूलिंग-
– मुजफ्फरपुर से 13 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से 15, 16 एवं 17 जून, 2024 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से 10, 11 एवं 12 जून, 2024 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– देहरादून से 15 जून, 2024 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस देहरादून से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से 10 जून, 2024 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई गई।
– कटिहार से 10 जून, 2024 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई गई।
– कटिहार से 17 जून, 2024 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– बरौनी से 11, 15, 16 एवं 17 जून, 2024 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– बरौनी से 10 जून, 2024 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई गई।
– भागलपुर से 10 जून, 2024 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी भागलपुर से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई गई।
– भागलपुर से 17 जून, 2024 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी भागलपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनल से 10 जून, 2024 को चलने वाली 05532 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई गई।
– आनन्द विहार टर्मिनल से 17 जून, 2024 को चलने वाली 05532 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनल से 10, 11, 14, 15 एवं 16 जून, 2024 को चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनल से 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– प्रयागराज रामबाग से 10 जून, 2024 को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग से 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई गई।
– प्रयागराज रामबाग से 17 जून, 2024 को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग से 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

मार्ग परिवर्तन-
– गांधीधाम से 14 जून, 2024 को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग नरकटियागंज- बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 14 जून, 2024 को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर -सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनल से 12 जून, 2024 को चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज

-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज- सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 12 जून, 2024 को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी- नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– प्रयागराज रामबाग से 12 जून, 2024 को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज

-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 14 जून, 2024 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी -रक्सौल -सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 13 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी -मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 15 जून, 2024 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रक्सौल -सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– कोलकाता से 14 जून, 2024 को चलने वाली 15051 कोलकाता- गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी

-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 13 जून, 2024 को चलने वाली 15052 गोरखपुर -कोलकाता एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी

-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा -रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 12, 13 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर -मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी- नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी -रक्सौल- सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– अमृतसर से 11, 12 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी।

– रक्सौल से 14 जून, 2024 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनल से 12 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलाई जायेगी।

– सहरसा से 12 जून, 2024 को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनल से 13 जून, 2024 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-सगौली-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– गुवाहाटी से 12 जून, 2024 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– कटिहार से 13 जून, 2024 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामगढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– दिल्ली से 11 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा -रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– बान्द्रा टर्मिनस से 10, 11 एवं 12 जून, 2024 को चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज- बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– बरौनी से 12, 13 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी.

0Shares

रेलगाड़ियों का हुआ रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, यात्रा के पहले यहाँ देखे सूचि…

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कंशबहाल-राजगंगपुर खण्ड एवं राउरकेला-बान्डामुन्डा पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाँक लिये जाने के कारण में गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।

रि-शिड्यूलिंग-

– विशाखपट्नम जं. से 12 जून, 2024 को चलने वाली 18311 विशाखपट्नम-बनारस एक्सप्रेस विशाखपट्नम से 02 घंटा 45 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– गोरखपुर से 11 जून, 2024 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस हटिया स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी हटिया-सम्बलपुर स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी।
– सम्बलपुर से 12 जून, 2024 को चलने वाली 15027 सम्बलपुर-हटिया एक्सप्रेस हटिया स्टेशन से चलाई जायेगी। यह गाड़ी सम्बलपुर-हटिया स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी।

0Shares

बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के मार्ग में हुआ अस्थाई परिवर्तन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल के अनूपपुर-न्यू कटनी खण्ड के मुदरिया स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग कार्य हेतु प्री-नान इण्टरलाँक एवं इण्टरलाँक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का अस्थाई मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।

अस्थाई मार्ग परिवर्तन

– बरौनी से 12 से 20 जून 2024 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गोंदिया से 13 से 21 जून 2024 तक चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जायेगी

0Shares

Chhapra: जिला के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अमन समीर ने बैठक किया।

वर्त्तमान में जारी हीट वेब की स्थिति को लेकर पेयजल की व्यवस्था के प्रति सभी को संवेदनशील रहने को कहा गया। नल जल एवं चापाकलों से संबंधित शिकायत/समस्या के निवारण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित कर इसका दूरभाष संख्या को सार्वजनिक करने को कहा गया।

नगर क्षेत्र के सभी उपयुक्त एवं आवश्यक स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। पर्याप्त संख्या में टैंकर की भी व्यवस्था रखने को कहा गया जिसका उपयोग आवश्यकतानुसार करने को कहा गया। पेयजल हेतु निर्मित टंकी की सफाई कराने को कहा गया। सभी वार्डों के पेयजल के नमूने को संग्रहित कर पीएचईडी के सहयोग से इसके गुणवत्ता की जाँच सुनिश्चित कराने को कहा गया।

नगर क्षेत्र में साफ-सफाई कार्य मे लगे कर्मियों के संदर्भ में जानकारी ली गई। कचरे के निस्तारण हेतु जिन नगर निकायों में लैंडफिल साइट चिन्हित नहीं हुआ है, वहाँ के लिये अंचलाधिकारी के सहयोग से जमीन चिन्हित करने का निदेश सभी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।

मॉनसून पूर्व तैयारी के तहत नगर क्षेत्र के सभी नाले एवं नालियों की उड़ाही एवं साफ सफाई 15 जून तक सुनिश्चित कराने को कहा गया।
योजनाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में प्रत्येक नगर निकाय में स्थानीय आवश्यकता एवं परिस्थितियों के आधार पर ऐसी कम से कम 5 योजनाओं की प्लानिंग करने को कहा गया जिससे स्थानीय लोगों के दैनिक जीवन में सहूलियत हो सके।

इसमें पार्क, प्ले ग्राउंड,पुस्तकालय, घाट का निर्माण/सौंदर्यीकरण, बाजार का सौंदर्यीकरण, वेंडिंग जोन का निर्माण, सम्राट अशोक भवन का निर्माण, वाक वे, वृहत वृक्षारोपण आदि जैसी योजनाओं के लिये स्थानीय आवश्यकता एवं परिस्थितियों के अनुरूप पहल करने को कहा गया।

बैठक में परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता सहित विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

-सभी विभाग के पदाधिकारियों को विकास से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते हुये क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का दिया निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक समन्वय बैठक आहुत की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। सभी पदाधिकारियों को अपनी पूर्ववत भूमिका में विकास से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते हुये गति देनी होगी। इसके लिये सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करना होगा।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन से पूर्व कार्यालय प्रबंधन से संबंधित विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उस कार्यशाला में बताई गई पद्धति के अनुरूप कार्यों का निष्पादन करने को कहा गया।

सभी प्रखंड/अनुमंडल/जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने पदस्थापन मुख्यालय में अनिवार्य रूप से आवासित रहने का स्पष्ट निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों के आवासीय पता का संधारण कर इसकी औचक जाँच कराई जायेगी।

उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित वादों में अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करने का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया गया। दिसंबर 2023 तक के मामलों में आगामी 20 दिनों के अंतर्गत अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित कर तथ्य विवरणी दाखिल करने का निदेश दिया गया।
निर्वाचन कार्य हेतु प्रखंड एवं अनुमंडल को दी गई अग्रिम राशि के विरुद्ध किये गये कार्यों से संबंधित विपत्र 24 घंटे के अंतर्गत निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य में उपयोग किये गये टेंट एवं पंडाल का सत्यापन प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने को कहा गया।

आपदा प्रबंधन के संदर्भ में सभी बांधों का भौतिक निरीक्षण संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा किया जाना था। जिनके द्वारा यह कार्य पूरा नहीं किया गया है, उन्हें अविलंब निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ प्रमंडल को सभी पुल/पुलिया के वेंट की सफाई कराकर स्पष्ट प्रतिवेदन देने को कहा गया।
विभिन्न विभागों से संबंधित परियोजनाओं के लिये भूमि की आवश्यकता से संबंधित कार्य को प्राथमिकता देते हुये निष्पादित करने को कहा गया। पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु जिन पंचायतों से भूमि की उपलब्धता का प्रस्ताव अप्राप्त है, उन पंचायतों के लिए शीघ्र भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया। सभी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को इसकी नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया। विभिन्न परियोजनाओं हेतु भू-अर्जन से संबंधित मामलों में भी तेजी लाने का निदेश भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को दिया गया। इसके लिये अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर क्रियान्वयन में तेजी लाने का निदेश दिया गया।

जिला में विभिन्न स्थलों पर, विशेष रूप से जहाँ डायरिया की शिकायत हो, पानी के गुणवत्ता की जाँच सुनिश्चित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

0Shares