रेलगाड़ियों का हुआ रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, यात्रा के पहले यहाँ देखे सूचि…

रेलगाड़ियों का हुआ रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, यात्रा के पहले यहाँ देखे सूचि…

रेलगाड़ियों का हुआ रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, यात्रा के पहले यहाँ देखे सूचि…

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कंशबहाल-राजगंगपुर खण्ड एवं राउरकेला-बान्डामुन्डा पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाँक लिये जाने के कारण में गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।

रि-शिड्यूलिंग-

– विशाखपट्नम जं. से 12 जून, 2024 को चलने वाली 18311 विशाखपट्नम-बनारस एक्सप्रेस विशाखपट्नम से 02 घंटा 45 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– गोरखपुर से 11 जून, 2024 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस हटिया स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी हटिया-सम्बलपुर स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी।
– सम्बलपुर से 12 जून, 2024 को चलने वाली 15027 सम्बलपुर-हटिया एक्सप्रेस हटिया स्टेशन से चलाई जायेगी। यह गाड़ी सम्बलपुर-हटिया स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें