Chhapra: सारण जिले के सोनपुर थानान्तर्गत ग्राम बैजलपुर केशो के निवासी 1. विक्रम सिंह, सा० बैजलपुर केशो, 2. राज कुमार राय, संवेदक दामोदरपुर से दिनांक-31.05.2024 को अज्ञात के द्वारा फोन कॉल के माध्यम से 50 लाख रूपये रंगदारी की मांग की गई थी।
इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-455/24, दिनांक-01.06.2024, धारा-386/504/506 भा०द०वि० दर्ज किया गया था।
पुलिस ने अनुसंधान के कम में दिनांक-10 जून 2024 को कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो अप्राथमिकी अभियुक्त 1. शहजाद आलम उर्फ ए०बी० डिविलियर्स, उर्फ बॉडी मिया, पिता मोहम्मद लियाकत अली, 2. शिवम कुमार उर्फ भोला, पिता विरेन्द्र सिंह, दोनों सा० ककराहट, थाना डेरनी, जिला-सारण को घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं 01 देशी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के कम में यह बात प्रकाश में आई कि उक्त घटना की योजना विचाराधीन अपराधी आकाश कुमार, पिता महेश राय, सा० मानपुर, थाना सोनपुर, जिला-सारण के द्वारा बनाया गया था। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।