सरकारी विद्यालयों के 9 वी से 12वी तक के छात्रों को बीच निशुल्क पुस्तक का वितरण
Chhapra: राज्य के सरकारी उच्च और उच्चतर विद्यालयों के छात्रों को भी निशुल्क पुस्तकें मिलेगी. इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बी सिद्धार्थ ने इस विषय के संबंध में कहा कि बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लि0, बुद्धमार्ग, पटना के भण्डार में कक्षा 9-12 की पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध है। निगम के भण्डार में उपलब्ध कक्षा 9-12 की पाठ्यपुस्तकों को राज्य के सरकारी विद्यालयो में अध्ययनरत कक्षा 9-12 के छात्र / छात्राओं के बीच संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से निःशुल्क वितरित कराने का निर्णय लिया गया है।
तदालोक में निदेश दिया जाता है कि बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लि0, बुद्धमार्ग, पटना में श्री रमेश चन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी मो० नं० -9430203718 एवं श्री भूषण कुमार, प्रबंधक (का० एवं प्रशासन) मो० नं0-9905011124 से सम्पर्क कर कक्षा 9-12 के पाठ्यपुस्तकों का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करें ।