Chhapra: लगन के मौसम में जहां चारों तरफ शहनाइयां बज रही है. वहीं सोने की बढ़ती कीमतों के बावजूद सर्राफा बाजार में शादी ब्याह के गहनों की खरीदारी जोरों पर है. छपरा के सोनारपट्टी स्थित अशोक अलंका इन दिनों ग्राहकों के लिए पहली पसंद बन गया है. दुकानदार अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके यहां लगन महोत्सव शुरू हो गया है, इसके लिए पूरी तैयारियां की गई है.

वर्ल्ड क्लास ज्वेलरी: अशोक अलंकार ज्वेलर्स में वर्ल्ड क्लास ज्वेलरी उपलब्ध है. आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं. दिल्ली-मुंबई- कोलकाता जैसे बड़े शहरों में मिलने वाली ज्वेलरी अब छपरा में भी उपलब्ध है. अशोक अलंकार में ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक डिजाइनर ज्वेलरी मंगाई गई है. दुकानदार ने बताया कि लाइट वेट की आकर्षक एवं मनमोहक आभूषण हमारे यहां अनेक रेंज में उपलब्ध हैं.

बढ़ती कीमतों के बाद भी ढेरों ऑफर्स

सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दुकानदार द्वारा फोन कॉल पर ज्वेलरी बुक कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके तहत नंबर भी दिया गया है, जो 06152-232611 है. बढ़ती कीमतों के बावजूद ग्राहकों का गहनों की खरीद पर कई ऑफर दिया जा रहा है. दुकानदार अश्विनी गुप्ता ने बताया कि सोने चांदी की कीमतें आसमान छू रहे हैं. ग्राहकों को ख्याल रखते हुए उन्हें प्रत्येक खरीद पर उपहार भी दिया जा रहा है. साथ ही मेकिंग चार्ज पर विशेष छूट दी जा रही है.

दुकानदार ने बताया कि उनके यहां कुंदन, जड़कन डायमंड ज्वेलरी उपलब्ध है. जो अत्यंत ही खूबसूरत आकर्षक एवं मनमोहक है.

68 सालों से है अशोक अलंकार ज्वेलर्स

छपरा के सोनार पट्टी स्थित अशोक अलंकार ज्वेलर्स का पिछले 68 वर्षों से विश्वसनीयता व शुद्धता का पहचान बना हुआ है. पूरे सारण के साथ बिहार में अशोक अलंकार की एक पहचान का बनी है. दुकानदार ने बताया कि हमारे ग्राहकों को दिल्ली- मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं है. हम अपने ग्राहकों की भावनाओं और इच्छाओं को समझते हैं और उन पर खरा उतरने की भरपूर प्रयास करते हैं. पिछले धनतेरस ही अशोक अलंकार के शोरूम का उद्घाटन हुआ था जो सोनारपट्टी में उर्मिला कॉम्प्लेक्स में स्थित है.

0Shares

Chhapra: वैलेंटाइन्स डे के मौके पर छ्परा में स्मार्टफोन दुकानदारों ने कपल्स के लिए स्पेशल ऑफर का एलान किया है, इसके तहत कपल्स को स्मार्टफोन पर 10 परसेंट तक की छूट दी जा रही है, छ्परा के नगरपालिका चौक स्थित The Mobile City और साई मन्दिर स्थित Mobility The Mobile Store ने यह ऑफर निकाला है. वैलेंटाइन डे को लेकर शहर के रेस्त्रां भी सुसज्जित नज़र आये.


ए टू जेड सुपेरमार्केट में कपल्स के लिए गिफ्ट

वैलेंटाइंस डे को लेकर छपरा के विभिन्न मॉल, रेस्टोरेंट में कपल्स के लिए काफी तैयारियां की गई हैं. छपरा के दरोगा राय चौक स्थित A2Z सुपर मार्केट में प्रेमी जोड़ों के लिए एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइटम्स मंगाए गए हैं, वही कपल्स के लिए टेडी बियर, चॉकलेट्स व पेडेस्टल मूर्ति विशेष तौर पर मंगाए गए हैं, मैनेजर ने बताया कि वैलेंटाइन डे के मौके पर यदि कोई अपने पार्टनर के लिए सुपर मार्केट से गिफ्ट खरीदता है तो उसे एक गिफ्ट फ्री दिया जाएगा, वैलेंटाइन डे से पहले सुपेरमार्केट को इसी थीम पर सजाया गया है.

मयूर रेस्त्रां 1499 में मुफ्त खाना, डीजे, गेमिंग और गिफ्ट

छपरा के बस स्टैंड स्थित होटल मयूर रेस्त्रां में वैलेंटाइन डे के मौके पर एक से बढ़कर एक ऑफर निकाले गए हैं. इसके तहत कपल्स 1499 रुपये में जी भर के यहां लंच कर सकते हैं. इसमें फ्री स्नैक्स की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावें वैलेंटाइन के मौके पर यहां दो सेशन में इवेंट आयोजित होंगे जिसमें कपल्स गेमिंग, डीजे आदि का भी लुफ्त उठा सकते हैं, जो भी कपल गेमिंग में अव्वल उन्हें बेस्ट कपल का अवार्ड मिलेगा साथ ही मुफ्त गिफ्ट भी दिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को छपरा के टक्कर मोड़ पर सारण मेडिकोज का उद्घाटन किया गया. इसकी खासियत यह है कि इस दवा दुकान के जरिये मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जाएगा. लोग यहां सस्ते दामों में दवाइयां खरीद सकते हैं साथ ही ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं.

इसके अलावें व्हाट्सएप पर भी मेसेज के माध्यम से प्रिस्क्रिप्शन भेजने लोगों के घरों तक दवाइयों को पहुंचाया जाएगा. इस दौरान सारण मेडिकोज के मालिक चित्रकेतु मिश्रा ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों को कम दामो में दवाइयां उपलब्ध कराना है. इस अवसर पर इंडिविहार के एमडी व सारण मेडिको के निहाल अहमद भी मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: छपरा के नगरपालिका चौक स्थित मोबिलिटी का मोबाइल स्टोर में सैमसंग के नए फ्लैगशिप फोन, नोट 10 लाइट का लांच इवेंट आयोजित किया गया. इस मौके पर केक काटकर पहले बुकिंग करने वाले ग्राहक को फोन सौंपा गया. इस मौके पर डिस्ट्रीब्यूटर विनय सिंह, कम्पनी के सेल्स अफसर सुधीर रंजन और साथ मे एरिया सेल्स हेड राहुल कुमार मौजूद थे.

इस दौरान दुकानदार सनिष अर्णव ने बताया कि इस फ़ोन को लांच करने के पीछे कंपनी का ये मकसद है कि जिन ग्राहक का बजट कम है अब वो भी अब सैमसंग नोट सीरीज के फ़ोन का आनंद ले सकते है. इसकी कीमत भी काफी कम है.

लांच के दौरान मोबिलिटी में इसे खरीदने वालों की भीड़ लगी रही, कई ग्राहकों ने इसे पहले से बुक करा रखा था, सनिष ने बताया कि ग्राहकों को यह फोन काफी पसंद आ रहा है. इस फोन के साथ तमाम ऑफर्स भी चल रहे हैं, जिसका फायदा ग्राहकों को बखूबी मिल रहा है. इसके अलावें सैमसंग के अन्य फोन्स पर भी ढेर सारे ऑफर्स चल रहे हैं.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: छपरा के बॉम्बे जिम को पूर्वी भारत के सर्वश्रेष्ठ जिम (Non Metro Location) के रूप में सम्मानित किया गया है. जिम के डायरेक्टर अतुल कुमार को नयी दिल्ली में 2 फरवरी को आयोजित एक भव्य अवार्ड सेरेमनी में प्रसिद्ध फिल्म एक्टर विद्युत् जामवाल द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

यह आयोजन मेरिट अवार्ड्स एंड मार्किट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया. जहाँ देश भर से स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में अग्रणी लोगों को आमंत्रित किया गया था. और उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया.

बॉम्बे जिम के डायरेक्टर अतुल कुमार ने कहा कि , “हम नॉन मेट्रो – ईस्टर्न इंडिया में बेस्ट जिम के रूप में पहचाने जाने से बेहद खुश हैं. यह पुरस्कार हमारे ट्रेनर्स की मेहनत एवं हमारे मेंबर्स के सहयोग की पुष्टि करता है और हमारे लिए गौरव की बात है.

उन्होंने कहा कि, हमारा एक लक्ष्य छपरा शहर में स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और ऐसे पुरस्कार हमें बॉम्बे Gym के काम को और आगे बढ़ने में प्रेरित करते हैं हम चाहते हैं की हमारा यह प्रयास रहे की हम देश के छोटे शहरों में ऐसे ही आधुनिक फिटनेस तकनीकों और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किफायती जिम की एक श्रृंखला बनाएं और लोगों को स्वस्थ्य के प्रति और जागरूक कर सकें.

मेरिट अवार्ड्स एंड मार्किट रिसर्च भारत के प्रमुख रिसर्च एजेंसीज में से है और हर साल ‘इंडिया’स प्रोमिनेन्ट फिटनेस अवार्ड्स” का आयोजन करता है जहाँ भारत के प्रमुख स्वास्थ्य एवं फिटनेस के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों का चयन किया जाता हैयह अवार्ड्स विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं और हर चयनित कंपनी या प्रोफेशनल्स को अवार्ड प्राप्त करने के लिए बहुत कड़े मापदंडों पर खरा उतरना पड़ता है. हर साल, प्रसिद्ध हस्तियों को पुरस्कार देने और विजेताओं के साथ परिचर्चा करने के लिए बुलाया जाता है.

बॉम्बे जिम के बारे में

2016 में छपरा में स्थापित बॉम्बे जिम इस क्षेत्र में स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में अग्रणी है. यह अपने मालिक अतुल कुमार के सक्षम मार्गदर्शन में एक छत के नीचे स्वास्थ्य, फिटनेस और पोषण के लिए बेहतर विकल्प बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए एक मंच बनाने में कामयाब रहा है. अतुल कुमार खुद एक National Academy of Sports Medicine, संयुक्त राज्य अमेरिका (NASM) के प्रमाणित trainer हैं.

बॉम्बे जिम ग्रुप का लक्ष्य देश के छोटे शहरों में आधुनिक फिटनेस तकनीकों और अत्याधुनिक उपकरणों की अधिक जागरूकता और पहुँच सुनिश्चित करने के लिए जिमों की एक श्रृंखला बनाना है.

जिम जिले में न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में अग्रणी है. बल्कि सारण की स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए भी सतत प्रयासरत है. पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता, सोनपुर मेला में फैशन शो का आयोजन करने में विशेष भूमिका निभाई है.

0Shares

Chhapra: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यूनियन बजट पेश किया. केंद्रीय मंत्री ने जब सदन में बजट पढ़ना शुरू किया तो सारण सहित देशभर की निगाहें इस आम बजट पर थी. आम बजट के माध्यम से सरकार ने गांव, गरीब और किसानों पर ज्यादा फोकस किया. वही मिडल क्लास फैमिली को कई सौगातें भी दी.

बजट को लेकर हर तरफ अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रही. वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट के बाद सारण से विभिन्न वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने इसे जनता के लिए कल्याणकारी बताया तो किसी ने इसे उम्मीदों पर खरा न उतरने वाला बताया है. 

दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों में विपक्षी पार्टियों ने इस बजट को खोखला बताया तो सत्ताधारी पार्टियों ने इसे आम जनता का बजट बताया.

मिडिल क्लास को टैक्स में बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब घटाते हुए नए टैक्स स्लैब जारी किया. तो दूसरी तरफ किसानों का ख्याल रखने के लिए सरकार ने उनके लिए 16 सूत्री फार्मूले को ऐलान किया. वही एलआईसी का शेयर बेचने के साथ साथ 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था पहुंचने का ऐलान इस बजट में आकर्षण के बिंदु रहे.

यहां पढ़ें प्रतिक्रियाए: 

छपरा के स्वर्ण व्यवसाई अशोक अलंकार के मालिक अश्विनी गुप्ता ने बताया कि इस बजट से स्वर्णकारों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी सरकार को घटाना चाहिए था, सोने में जीएसटी घटाने की भी उम्मीद थी. लेकिन इस बजट में स्वर्ण व्यापारियों के लिए कुछ नहीं था. हमें इस बजट से निराशा हाथ लगी है.

भाजपा के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि सर्व समवेशी और सर्व हितकारी बजट पेश किया गया है.
आमजन के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हाइवे, रेलवे, बन्दरगाह, एयरपोर्ट, मेट्रो, के लिये आवंटन की बात हो या अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति को मुख्य धारा में लाने हेतु आवंटन, स्वस्थ भारत की अपनी सकल्पना को साकार करने हेतु आयुष्मान भारत की योजना को देश के कोने कोने पहुचने के लिये बजट में जैसा प्रवधान किया गया है उससे बेहतर स्वस्थ सेवा के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध होगा. सबको घर, बिजली शौचालय, गैस, के साथ ही स्वच्छ जल पहुँचाने के लिये में विशेष ध्यान देना स्वागत योग्य है.

सारण के शिक्षाविद रामाकांत सोलंकी ने इस बजट को रोजगार दिलाने वाला बजट बताया है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट के माध्यम से सरकार ने हायर एजुकेशन शिक्षा पर जोर दिया है. समाज के सारे वर्गों के लिए यह बजट कल्याणकारी है. उम्मीद है कि सरकार अपने सभी ऐलानों पर खरा उतरेगी और जन-जन तक इस बजट से फायदा पहुंचेगा.

यूनियन बजट पर जदयू अति पिछड़ा, प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अति पिछड़ा वर्ग से जुड़ी कल्याण योजनाओं के लिए सरकार ने ₹85, 000 करोड़ का ऐलान किया है. आज मोदी सरकार ने दिखा दिया कि सबका साथ और सबका विकास का सूत्र काम कर रहा है. सरकार ने देश में अति पिछड़ा उद्यमियों को बढ़ाने के लिए कई और ऐलान किए हैं. यह बजट देश को नए आयाम की ओर ले जाएगा.

भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि इस बजट से बजट से सरकार ने गांव, गरीब और किसानों पर फोकस किया है. मोदी सरकार ने किसानों के लिए 16 सूत्री ऐलान किया है. यह अपने आप में ऐतिहासिक है. किसानों की आय 2022 तक दुगनी की जाएगी. सरकार गरीब किसानों को आगे बढ़ा रही है, किसानों की फसल के लिए रेल सेवा शुरू की जाएगी. कृषि उड़ान सेवा शुरू की जाएगी, यह देश अब बदल रहा है.

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि सरकार ने देश की तमाम सरकारी कंपनियों को बेचने का काम शुरू कर दिया है. बजट में एलआईसी को भी बेचने का ऐलान किया गया. सरकार का बजट पूरी तरह से खोखला है. मोदी सरकार देश बेचने का काम कर रही है. एक-एक करके तमाम कंपनियां कंगाल हो रही हैं. एयर इंडिया एलआईसी, बीएसएनएल सभी कर्ज के बोझ में दब गए हैं रोजगार देश में एक बड़ा मुद्दा है इस पर मोदी सरकार ने बजट में कोई ऐलान नहीं किया.

यूनियन बजट पर अपनी राय देते हुए विद्या विहार कॉलेज के निदेशक सुधाकर भरद्वाज ने कहा कि गरीब छात्रों को पढ़ाई के लिए सरकार ने ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान किया जो अपने आप में एक बेहतर कदम है. नई शिक्षा नीति की भी जल्द घोषणा होने वाली है. गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम शुरू होने से काफी फायदा मिलेगा. टायर 2 शहर यानी कि छपरा जैसे शहर में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात हो रही है. स्वास्थ्य पर भी सरकार ने पूरा ध्यान दिया है.

भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि इस दशक का पहला बजट शानदार व दूरदर्शी है. टैक्स स्लैब में बदलाव कर मध्य वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. कई गेम चेंजर ऐलान देश को 5 Trillion Economy बनाएंगे. उन्होंने बजट को आम आदमी का बजट बताया हैं तथा स्वागत किया हैं.

एक्सपर्ट की राय:

बजट को लेकर नार्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार के इस बजट में कोई खास दम नहीं था. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए था जो कि नहीं मिला. रेलवे से ट्रेनों की घोषणा होने की उम्मीद थी, छपरा-पटना के बीच ट्रेन जरूरी था. छपरा से कई रूट्स के बीच ट्रेनों की कमी है.

पवन कुमार अग्रवाल बताते हैं कि इनकम टैक्स में सरकार ने एक हाथ से छूट तो दिया है लेकिन दूसरे हाथ से उसे ले भी लिया है. नए स्लैब के अनुसार 5 लाख तक टैक्स फ्री, 12 से 15 लाख तक की आय के लिए 25 परसेंट और 25 लाख से ऊपर के लिए 30 परसेंट टैक्स लगाया गया. इनकम टैक्स में छूट देने के लिए शर्त रखी गई है. इसके तहत अगर किसी टैक्स पेयर को इनकम टैक्स में छूट चाहिए तो जो सुविधाएं अभी तक मिल से आए हैं उन्हें त्यागना होगा, यानी कि यदि आपने पहले बीमा निवेश घर का किराया, बच्चों की स्कूल फीस जैसे कुल 70 मुद्दे हैं. इन पर मिलने वाली छूट को त्यागना होगा. पहले टैक्स भरते हुए इन सभी चीज की जानकारी देने पर टैक्स में छूट मिलती थी. अगर नए स्लैब के अनुसार टैक्स देंगे तो आपको इन सब चीजों पर छूट नहीं मिलेगी. दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि छोटे व्यापारियों को ऑडिट में छूट दी गई है यह एक अच्छा काम हुआ है कुल मिलाकर बजट साधारण है.

0Shares

 

New Delhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट में इनकम टैक्स का कायापलट कर दिया है. टैक्स स्लैब को 5 स्लैब में बांटा गया है. अब 5 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

सरकार के बड़े बदलाव के बाद अब ऐसा होगा नया टैक्स स्लैब:

0 से 5 लाख तक- 0%

5 लाख से 7.5 लाख तक-10%

7.50 लाख से 10 लाख तक- 15%

10 लाख से 12.50 लाख तक- 20%

12.50 लाख से 15 लाख- 25%

15 लाख ऊपर आमदनी पर- 30 फीसदी

0Shares

New Delhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. अपने भाषण में उन्होंने सरकार की योजनाओं और देश के विकाश के लिए किए जा रहे प्रयाशों की चर्चा की.
https://www.facebook.com/408219679233862/posts/2680047752051032/

#Budget वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कश्मीर की एक कविता पढ़ी – हमारा वतन खिलते हुए शालीमार जैसा, हमारा वतन डल में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन – तेरा वतन हमारा वतन दुनिया का सबसे प्यारा वतन

निर्मला सीतारमण संसद में पेश कर रहीं हैं बजट, कहा-लोगों ने मोदी सरकार को जनादेश दिया, लोगों ने हमारी आर्थिक नीति पर भी भरोसा किया – @nsitharaman
#Budget2020

वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman के भाषण की अब तक की बड़ी बातें

– सरकारी योजनाओं से गांव के लोगों को फायदा हुआ
– घरेलू खर्च में 4 प्रतिशत की कमी आई
– इंस्पेक्टर राज को खत्म करने में मदद मिली
– महंगाई को काबू रखने में सरकार को सफलता मिली
#Budget2020

यहां देखें LIVE

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/564770824112787/

 

 

 

0Shares

Chhapra: देशभर में पिज़्ज़ा के लिए मशहूर ब्रांड लजीज द्वारा छपरा के नगरपालिका चौक पर प्रताप गन हाउस बिल्डिंग में आउटलेट का शुभारंभ किया गया. लजीज पिज़्ज़ा का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने फीता काटकर किया. आउटलेट के मालिक अनुराग सिंह ने बताया कि लजीज पिज़्ज़ा देशभर में मशहूर है. छपरा के लोगों के लिए अब यह एक बेहतर चीज है.उन्होंने बताया कि स्वादिष्ट पिज़्ज़ा के लिए छपरा में कोई भी ब्रांड नहीं है, यहां के लोग स्वादिष्ट पिज़्ज़ा खाने के लिए पटना जाया करते थे, लेकिन छपरा में लजीज पिज्जा खुल जाने से लोगों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

उन्होंने बताया कि यहां एक से बढ़कर एक वैरायटी के पिज़्ज़ा मिलेंगे. जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के होंगे. इसके अलावा फ्रेंच फ्राइज, फ्रेंच चीज, बर्गर के साथ-साथ चिकन टिक्का आदि तरह के भी फ़ूड आइटम्स आसानी से मिलेंगे. प्रत्येक पिज़्ज़ा की कीमत ₹120 से शुरू होकर ₹400 तक है, उद्घाटन के बाद पिज़्ज़ा खाने वालों की भीड़ लग गई. लोगों ने स्वादिष्ट व स्पाइसी पिज़्ज़ा का आनंद उठाया साथ एक से बढ़कर एक फूड आइटम्स का मजा लिया. इस मौके पर मेयर पति व समाजसेवी मिंटू सिंह, प्रताप गन हाउस के मालिक उदय प्रताप सिंह के साथ विभिन्न वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

0Shares

शहर के नगरपालिका चौक स्थित द मोबाइल सिटी में ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीदारी पर पांच हज़ार पांच सौ पचपन रुपये तक के कैशबैक व गिफ्ट वाउचर दिए जा रहे हैं.इसको लेकर दुकान के ओनर आशीष ने बताया कि स्मार्ट फोन खरीदने वाले ग्रहकों को 155-5555 तक का कैशबैक व गिफ्ट वाऊचर दिया जा रहा है. शनिवार को कई ग्रहकों को 2000 से 5000 तक के गिफ्त वाऊचर मिले.

आशीष ने बताया कि स्मार्टफोन की शॉपिंग पर ग्राहकों को शॉपिंग पर एक लिंक दिया जा रहा है, लिंक ओपन होने के बाद जो भी लकी ग्राहक होंगे उन्हें गिफ्ट वाउचर व कैशबैक दिया जा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह ऑफर 1 फरवरी तक है. पांच हज़ार तक कैशबैक पाने वाले ग्राहक काफी खुश नजर आए व कई ग्रहकों को हज़ार से दो हज़ार तक का भी कैशबैक मिला.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: बुधवार को छ्परा के पहले आधुनिक जिम बॉम्बे जिम का चौथा सालगिरह मनाया गया. इस मौके पर मारवाड़ी धर्मशाला स्थित जिम के पहले ब्रांच में केक काटकर जश्न मनाया गया. वहीं 2019 में शुरू हुए भरतमिलाप चौक स्थित जिम के दूसरे ब्रांच पर पहला साल गिरह मनाया गया. इस दैरान वहाँ भी जिम मेंबर्स ने केक काटे.

चार साल पहले छ्परा में खुला बोम्बे जिम आज फिटनेस व बॉडी बिल्डिंग के लिए काफी लोकप्रिय है. जिम शुरू होने के बाद छ्परा के लोग फिटनेस व बॉडी बिल्डिंग को लेकर काफी जागरूक भी हुए, इसका परिणाम यह हुआ कि लोगों में खुद की फिटनेस को लेकर एक अलग ही क्रेज बढ़ा, काफी संख्या में लोग जिम जाकर पसीना बहाते हैं व खुद को फिट रखने का काम करते हैं. फिटनेस को लेकर महिलाएं भी पीछे नहीं है.
हर दिन सैकड़ों महिलाएं यहाँ आकर पसीना बहाती हैं.

जिम के एमडी अतुल कुमार ने कहा कि समय समय पर यहां फिटनेस व हेल्थ वर्कशॉप का भी आयोजन होता रहता है. हाल में क्रोसफिट भी बनाया गया है, जहां स्पेशल तौर पर जुम्बा, योग समेत तमाम तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिम करके बहुत सारे लोगों को बहुत फायदा हुआ है. लोग डाइट व एक्सरसाइज को लेकर बहुत सचेत हो गए हैं.

0Shares

Chhapra: देश भर में हो रही ऑनलाइन स्मार्ट फोन की बिक्री के खिलाफ बुधवार को देश के कई हिस्से में स्मार्टफोन दुकानदारों ने एक दिन के लिए दुकान बन्द कर विरोध जताया. इसका असर सारण में भी देखने को मिला.

बुधवार को शहर के साथ जिलेभर के स्मार्टफोन दुकानदार हड़ताल पर रहे. ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानें बन्द रही और दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने छ्परा मोबाइल रिटेलर असोसिएशन के तत्वावधान में प्रदर्शन किया. इस दौरान मोबिलिटी मोबाइल स्टोर, थ्री जी मोबाइल कैफ़े, द मोबाइल सिटी समेत दर्जनों स्मार्टफोन दुकानों का शटर गिरा रहा.

दुकानदारों का कहना है कि तमाम वेबसाइट पर ऑनलाइन सेल होने से यहां छोटे दुकानदार का व्यवसाय काफी डाउन हुआ है. ऑफलाइन बेच रहे दुकानदारों का व्यवसाय पूरी तरह चरमरा गया है.

इस दौरान दुकानदारों ने मांग किया की जो भी कम्पनी ऑनलाइन फोन बेच रही है. वहीं स्मार्टफोन उसी समय ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध रहे. ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों के मूल्य में कोई अंतर न हो. जो भी ऑफर ऑनलाइन वेबसाइट पर दिया जाता है कम्पनी वही ऑफर ऑफ़लाइन स्टोर के लिए दे. तभी जाकर छोटे दुकानदारों के व्यवसाय में सुधार आएगा.

प्रदर्शन के दौरान अमित गुप्ता, विनय सिंह, अनिकेत, आशीष समेत तमाम दुकानदार मौजूद थे.

0Shares