छपरा के गोपाल सर्विसेज में बेहद कम दामों में हो रही गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग, जानिए ऑफर्स
Chhapra/ Business: छपरा शहर में गाड़ियों की सर्विसिंग के लिए प्रसिद्ध गोपाल सर्विसेज ने एक बार फिर से वाहनों की सर्विसिंग के लिए ढेर सारे ऑफर्स निकाले हैं. छपरा के साढा स्थित महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज में डेंट-पेंट को लेकर महा बचत ऑफर निकाला है. इसके तहत गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग मूल कीमतों से 40 फ़ीसदी कम कीमतों में की जा रही है.
मालिक ने बताया कि बड़ी गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग के लिए सिर्फ ₹33000, मध्यवर्ग गाड़ी के लिए 29000 और छोटी गाड़ियों के लिए ₹27000 जीएसटी के साथ डेंटिंग पेंटिंग की जा रही है. इसके अलावा इंजन कोटिंग, टेफलोन कोटिंग, रॉबिन पॉलिश, एंटी रस्ट, ड्राई क्लीनिंग आदि भी काफी कम कीमतों में की जा रही है.
किसी भी कंपनी का इंश्योरेंस पर करा सकते हैं कैशलेस काम
गाड़ियों की डेंटिंग- पेंटिंग के लिए लोग 9523275454, 7643829782 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं. साथी गोपाल सर्विसेज के मालिक ने बताया कि किसी भी कंपनी में किसी भी इंश्योरेंस की गाड़ी हो, एक्सीडेंट होने के बाद छपरा के गोपाल सर्विसेज द्वारा उसके लिए कैशलेस सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा कई सारे कोंबो ऑफर्स भी निकाले गए हैं. जिसमें एंटी रस्ट और रॉबिन पॉलिश, वाशिंग- इंजन कोटिंग, वाशिंग व नाइट्रोजन गैस के साथ जनरल चेकअप, वाशिंग आदि सेवाएं भी काफी कम दामों में दी जा रही है.

 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        










 
                         
                         
                         
                         
                        




 
                         
                         
                         
                         
                        















 
                        
 उधर थोक विक्रेताओं का कहना है कि मुख्य बाजार मौना चौक पर फिलहाल बाजार लगाने की मनाही है, इस कारण सैकड़ो दुकानदार सब्जी नही बेच रहे है. प्रशासन ने ठेले पर सब्जी बेचने का निर्देश जारी किया है जिनके पास ठेला है वही सब्जियों की खरीददारी कर बेच रहे है. जितनी सब्जियों की जरूरत है उतना ही सब्जियों की खरीददारी किसानों से की जा रही है और बेची जा रही है. सब्जियों के भाव मे इन दिनों गिरावट आई है.
उधर थोक विक्रेताओं का कहना है कि मुख्य बाजार मौना चौक पर फिलहाल बाजार लगाने की मनाही है, इस कारण सैकड़ो दुकानदार सब्जी नही बेच रहे है. प्रशासन ने ठेले पर सब्जी बेचने का निर्देश जारी किया है जिनके पास ठेला है वही सब्जियों की खरीददारी कर बेच रहे है. जितनी सब्जियों की जरूरत है उतना ही सब्जियों की खरीददारी किसानों से की जा रही है और बेची जा रही है. सब्जियों के भाव मे इन दिनों गिरावट आई है.