New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश में पहली बार टैक्सपेयर्स चार्टर जारी किया है. ईमानदार टैक्सपैयर्स यानी करदाताओं के लिए एक नए मंच ‘Transparent Taxation- Honoring the Honest’ यानी ‘पारदर्शी कराधान- ईमानदार का सम्मान’ का उद्घाटन किया है. देश में टैक्स सुधारों को लेकर कुछ नई घोषणाएं की हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि इस नई योजना के तहत टैक्सपेयर्स को टैक्सेशन के पूरे प्रोसेस में बड़ी राहत दी गई है. इसके तहत नो-ह्यूमन कॉन्टैक्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है.

पीएम मोदी ने टैक्सपेयर्स चार्टर लागू करते हुए Faceless Assessment Scheme की घोषणा की है. यह नई योजना 25 सितंबर, 2020 से लागू हो जाएगी. सरकार का लक्ष्य टैक्सेशन प्रोसेस में विश्वास और पारदर्शिता लाना है. इसके लिए ट्रासंपैरेंट टैक्सेशन यानी पारदर्शी कराधान मंच बनाया गया है. पीएम ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म में फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील और टैक्सरपेयर्स चार्टर जैसे बड़े टैक्स सुधार हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के टैक्स सिस्टम में मौलिक और संरचनात्मक सुधार की जरूरत इसलिए थी क्योंकि हमारा आज का ये सिस्टम गुलामी के कालखंड में बना और फिर धीरे-धीरे विकसित हुआ है. आजादी के बाद इसमें यहां वहां थोड़े बहुत परिवर्तन किए गए, लेकिन ज्यादातर सिस्टम का स्वरूप वही रहा.’

0Shares

Chhapra: रियल मी ने स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. मोबाइल की दुनिया में आगे बढ़ रही यह कंपनी ने मोबाइल के बाद अब मार्केट में स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. यह टीवी छपरा गांधी चौक स्थित पूजा कम्युनिकेशन में उपलब्ध है.

पूजा कम्युनिकेशन के मालिक सीटू गुप्ता ने बताया कि मोबाइल के बाद अब रियल मी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा है. अन्य ब्रांड की तुलना या टीवी बढ़िया है और इसकी कीमत भी ग्राहकों को कम चुकानी पड़ेगी. ऑनलाइन ऑर्डर के सुविधाएं दी गई है. कॉल करके टीवी आर्डर कर सकते हैं. 9835229330 पर आप कॉल करके TV बुक कर सकते है.

0Shares

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं. बीते दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड करार दिया गया तो वहीं अब मुकेश अंबानी चौथे सबसे रईस शख्स बन गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रियल टाइम नेटवर्थ के मुताबिक मुकेश अंबानी 80.6 अरब डॉलर (करीब 6.03 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ चौथे पायदान पर हैं. संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी अब फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (102 अरब डॉलर) के करीब आ गए हैं. हालांकि, दोनों की संपत्ति में अब भी काफी अंतर है.

मुकेश अंबानी से आगे फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग हैं. मार्क अभी तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर रहे बिल गेट्स दूसरे स्थान पर जबकि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले स्थान पर हैं. ताजा रैंकिंग में मुकेश अंबानी ने एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली को पछाड़ा है. बर्नार्ड अर्नोल्ट की रैंकिंग 5वीं है जबकि बर्कशायर हैथवे के वारेन बफे छठे स्थान पर हैं.

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद एक बार फिर से छपरा में दुकानें खुल गई हैं. रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को बाजार तो खुले लेकिन दुकानों पर ग्राहक काफी कम नजर आए. छपरा शहर में कंटेन्मेंट जोन छोड़कर तमाम दुकानें एक बार फिर से खुल गयी हैं. इस दौरान दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहद सख्ती से कराया गया. छपरा शहर के गुदरी बाजार, हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सोनारपट्टी समेत अन्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान खोली गई. कोविड-19 के कारण 16 से 31 जुलाई तक लॉक तक घोषित किया गया था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 16 अगस्त तक कर दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन में छूट दी गई है. जिसके तहत दुकानदारों को कड़ी शर्तों के साथ पालन करते हुए दुकानें खोलनी हैं.

पटरी से उतरा व्यापार

रक्षाबंधन के अवसर पर दुकानों पर काफी कम लोग नजर आए. छपरा के सोनार पट्टी स्थित अशोक अलंकार के मालिक ने बताया कि कोविड-19 के कारण बार-बार दुकाने बंद हो रही हैं. जिससे आर्थिक नुकसान बेहद ज्यादा हो गया है. अन्य दुकानदारों ने बताया कि काफी समय से व्यापार पटरी से उतर गया है. इसे ठीक होने में 1 साल का भी वक्त लग सकता है. आपको बता दें कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद दुकान खुल गई लेकिन कंटेनमेंट जोन की दुकानें भी बंद रहेंगी.

इन शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें

दुकानों को खोलने को लेकर प्रशासन ने कई शर्ते रखी है. इसके तहत दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. इसके अलावा लगभग दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक के लिए ही खुलेंगे. दुकानों में प्रत्येक आने वाले व्यक्ति को सैनिटाइ करना होगा साथ ही साथ लोगों को नजदीक के दुकान में ही खरीदारी करनी होगी. यदि किसी दुकानदार द्वारा प्रशासन द्वारा जारी शर्तों की अवमानना की जाएगी तो दूकान सील करके महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: छपरा में जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है. कोरोनावायरस का कारण बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है. रविवार को सारण जिलाअधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार छपरा में विभिन्न शर्तों के साथ निजी प्रतिष्ठानों और दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. इसके तहत सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक सभी प्रकार की दुकानें खुलेंगी. फल एवं सब्जी की दुकानों को सुबह 5:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है. फल एवं सब्जी के खुदरा विक्रेता धूम धूम कर ही सब्जी बेचेंगे.

इसके अलावा शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे, रेस्टोरेंट ढाबा आदि में सिर्फ होम डिलीवरी तथा तथा टेक अवे सर्विस का संचालन होगा.

सभी प्रकार के वाणिज्य एवं निजी प्रतिष्ठान भी सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे. निजी कार्यालय में 50% कर्मियों की उपस्थिति के साथ संचालित किए जाएंगे. रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा.

दुकान/ कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का पालन किया जाएगा. अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करके दुकानें बंद की जाएग. सर्दी जुकाम या खांसी के लक्षण वाले किसी व्यक्ति को काम करने का काउंटर के पास आने की अनुमति नहीं होगी

सभी प्रकार के परिवहन सेवा निलंबित रहेगी. टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा का परिचालन संपूर्ण जिला में होगा. सामान के परिवहन से जुड़े वाहनों का लोडिंग अनलोडिंग के साथ परिचालन की अनुमति होगी. सरकारी कार्यालय से जुड़े सभी सरकारी व निजी वाहन के परिचालन की अनुमति होगी. अति आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन से घर तक परिचालन की अनुमति होगी.

किसी भी दुकानदार द्वारा यदि नियम का उल्लंघन होता है तो दुकानदार के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं महामारी एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

New Delhi: आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि को विस्तृत किया गया है.  Covid महामारी द्वारा उत्पन्न कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए एवं करदाताओं द्वारा अनुपालन को और सरल करने हेतु केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने वित्त वर्ष 2018-19 (नि.व. 2019-20) की आयकर रिटर्न दाखिल करने की नियत तिथि को 31 जुलाई 2020 से बढ़ा दिया है.

अब करदाता 30 सितंबर 2020 तक आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते है. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

0Shares

New Delhi: सोने के भाव आसमान छूते जा रहे है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव 430 रुपये की बढ़त के साथ 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में तेजी का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला.

मंगलवार को 50,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसी तरह चांदी की भी जबरदस्त मांग देखने को मिली. इस वजह से चांदी 2,550 रुपये की भाव तेजी के साथ 60,400 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को चांदी की कीमत 57,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार ”दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 430 रुपये की तेजी के साथ रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में भी यह बढ़त देखने को मिली है.

0Shares

Chhapra/ Business: छपरा शहर में गाड़ियों की सर्विसिंग के लिए प्रसिद्ध गोपाल सर्विसेज ने एक बार फिर से वाहनों की सर्विसिंग के लिए ढेर सारे ऑफर्स निकाले हैं. छपरा के साढा स्थित महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज में डेंट-पेंट को लेकर महा बचत ऑफर निकाला है. इसके तहत गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग मूल कीमतों से 40 फ़ीसदी कम कीमतों में की जा रही है.

मालिक ने बताया कि बड़ी गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग के लिए सिर्फ ₹33000, मध्यवर्ग गाड़ी के लिए 29000 और छोटी गाड़ियों के लिए ₹27000 जीएसटी के साथ डेंटिंग पेंटिंग की जा रही है. इसके अलावा इंजन कोटिंग, टेफलोन कोटिंग, रॉबिन पॉलिश, एंटी रस्ट, ड्राई क्लीनिंग आदि भी काफी कम कीमतों में की जा रही है.

किसी भी कंपनी का इंश्योरेंस पर करा सकते हैं कैशलेस काम

गाड़ियों की डेंटिंग- पेंटिंग के लिए लोग 9523275454, 7643829782 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं. साथी गोपाल सर्विसेज के मालिक ने बताया कि किसी भी कंपनी में किसी भी इंश्योरेंस की गाड़ी हो, एक्सीडेंट होने के बाद छपरा के गोपाल सर्विसेज द्वारा उसके लिए कैशलेस सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा कई सारे कोंबो ऑफर्स भी निकाले गए हैं. जिसमें एंटी रस्ट और रॉबिन पॉलिश, वाशिंग- इंजन कोटिंग, वाशिंग व नाइट्रोजन गैस के साथ जनरल चेकअप, वाशिंग आदि सेवाएं भी काफी कम दामों में दी जा रही है.

0Shares

Chhapra: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अधिकारियों एवं सदस्यों के साथ सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में छपरा, सीवान और गोपालगंज के सभी वर्ग के व्यापारियों ने अपनी बातों को डीआईजी के सामने रखा.

सारण के कैट अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया कि सारण जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों को निरंतर सराहनीय सहयोग मिलता रहा है. इस बैठक में व्यापारियों द्वारा की मांग को डीआईजी ने पूर्ण किया. इसके लिए व्यापारी समाज सदा आभारी रहेगा.

कैट के जिला सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साहेबगंज में सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक विशेष गार्ड की मांग की. वही युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज ने सीएसपी संचालक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जिसको लेकर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन DIG द्वारा दिया गया.

इस अवसर पर इस सेमिनार की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने की. वहीं सारण से डॉ सुनील शर्मा, डॉ अमित कुमार, अतुल कुमार, संदीप कुमार, रामेंद्र कुमार, विकास बाबा, राजीव कुमार, मनीष मनी, पुनीत गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, अरुण प्रकाश आदि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया.

0Shares

Chhapra: गाड़ियों के सर्विसिंग की इजाजत मिलने के बाद छपरा के साढ़ा ढाला स्थित महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज द्वारा गाड़ियों के लिए फ्री एसी चेकअप कैंप लगाया जा रहा है. इसके तहत गाड़ियों में 25% डिस्काउंट के साथ एसी गैस व फ्री कम्प्रेसर ऑयल की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए 7643829782 पर काल करके सम्पर्क किया जा सकता है.

इसके अलावा फर्स्ट चॉइस के सूरज प्रकाश सन्नी यह ने बताया कि गाड़ियों की सर्विसिंग के दौरान मुफ्त में गाड़ियों को सैनिटाइज किया जाएगा. लॉक डाउन में कई लोगों की गाड़ी काफी दिन से बंद है. इसके बाद अब गाड़ियों के मेंटेनेंस को लेकर लोगों को तमाम टिप्स दिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि लॉक डाउन 4 में सरकार ने कई तरह की ढील दी है. जिसमें वाहनों की आवाजाही सर्विसिंग पर शर्तों के साथ कुछ छूट दी गयीं है, जिसके बाद लोग काफी दिनों से बन्द पड़े अपने वाहनों की सर्विसिंग के लिए ले जा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: लगभग 2 महीने पर छपरा में स्वर्ण दुकानें खुली तो दुकानदारों ने राहत की सांस ली. शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक छपरा में सोनर पट्टी की सभी दुकानें खुली तो सोने चांदी के गहने खरीदने वाले लोग भी इन दुकानों में पहुंचे. दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ तमाम सुरक्षा का ख्याल रखा गया. छपरा के स्वर्ण दुकानों में ग्राहकों के प्रवेश से पहले सैनिटाइजेशन कराया, इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल भी रखा गया.

छपरा में सोने चांदी की दुकान है सप्ताह में 2 दिन ही खुलेंगी. शुक्रवार और और बुधवार को यह दुकाने खुलेंगे, साथ ही साथ सिर्फ 3 घंटों के लिए दुकानों को खोला जाएगा.

छपरा के श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स, अशोक अलंकार, प्रकाश ऑर्नामेंट्स, ज्वेल मैजिक, सुमन ज्वेलर्स, न्यू जे अलंकार, अलंकार ज्वेलर्स, आदि स्वर्ण दुकानों में इक्का दुक्का ग्राहक खरीदारी करते नज़र आये.

भाव बढ़ने से कम पहुंच रहे ग्राहक

आपको बता दें कि सोने के भाव आसमान छू रहे हैं. ऐसे में ग्राहक सोने चांदी की खरीदारी करने पहुंचे लेकिन इनकी संख्या काफी कम रही. सोने चांदी का भाव लगातार बढ़ रहा है. जिससे आम आदमी के लिए इसे खरीदना बेहद मुश्किल है.हालांकि लोग शादी विवाह को लेकर गहने खरीदे पहुंचे. बाजार के अनुमान के मुताबिक सोने चांदी के भाव लॉक डाउन के बाद 50 हज़ार प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा सकते हैं.

0Shares

Chhapra: शहर के कपड़ा व्यवसायी व भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लॉक डाउन के दौरान जिले में कपड़ा की दुकानों को खोलने के जिला प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि सारण के जिलाधिकारी से निवेदन किया था कि कपड़ा तथा रेडीमेड कपड़े की दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया जाए. इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जिला मुख्यालय में कपड़ा और रेडीमेड कपड़े की दुकानें सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह 09:00 से 02:00 अपराह्न तक खोलने का आदेश जारी किया है.

इस आदेश को लेकर जिलाधिकारी का आभार जताया है. आपको बता दें कि लॉक डाउन के कारण विगत 58 दिन से कपड़े की दुकानें बंद थी. आज आये आदेश के बाद इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है.

0Shares