Chhapra: शुक्रवार को बैंक हड़ताल पर है. 27 नवंबर को बैंक खुलेंगे. अगर बैंक से जुड़ा हुआ जरूरी काम हो तो कर लें. इसके बाद 28 नवंबर को चौथा शनिवार और 29 को रविवार तथा 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती का अवकाश है.

इस तरह बैंक एक दिसंबर को खुल पायेगा. इससे महीने की अंतिम तिथि को पेंशन भुगतान व वेतन निकासी करने वाले ग्राहकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

0Shares

Patna: हड़ताल के कारण 26 नवम्बर को बैंकिंग कारोबार पर असर पड़ेगा. सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बैंक के कई यूनियनों ने समर्थन किया है.

10 सूत्री मांगों में सामान्य मांगों के अतिरिक्त बैंक यूनियनों ने सार्वजनिकि क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेने, बैंकों में जमाराशि पर ब्याज बढ़ाने व काॅरपोरेट घरानों से एनपीए ऋण की वसूली के लिए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. अस्थायी कर्मियों का नियमितीकरण, आउटसोर्सिंग पर प्रतिबंध, खाली पदों पर जल्द नियुक्ति, 31 मार्च 2010 के बाद योगदान करने वाले बैंककर्मियों के लिए एनपीएस के बजाय पुरानी पेंशन योजना का कार्यान्वयन और ग्रामीण बैंकों में प्रायोजक व्यावसायिक बैंकों के साथ ही 11वीं द्विपक्षीय वेतन समझौता को एक नवंबर 2017 के प्रभाव से पूर्णतः लागू करना शामिल है.

बैंक में हड़ताल के मद्देनजर आज ही अपने बैंकिंग सम्बन्धी काम निपटा लें ताकि कल कोई परेशानी ना हो.

0Shares

Chhapra: शहर के श्रीनंदन पथ सलेमपुर में रोजाना ग्रोसरी मार्ट का भव्य उद्धघाटन हुआ.

इस मार्ट में किराना आइटम, डेयरी एंड ब्रेवरेज, किचेंन सामग्री, पूजा सामग्री, स्टेशनरी समेत अन्य रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री उपलब्ध होगी.

इस संबंध में रोजाना ग्रोसरी मार्ट के प्रशांत कुमार ने बताया कि लोगों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए सभी सामानो का उचित मूल्य पर रखा गया गया है. यहाँ तक की होम डिलेवरी की सुविधा भी निःशुल्क 5 किलोमीटर के दायरे में रखी गई है.

कोई भी व्यक्ति www.jhrojana.com पर जाकर आसानी से अपना आर्डर कर सकता है या अपने द्वारा तैयार लिस्ट को 8986495970 पर व्हाट्सप्प कर सकता है.

0Shares

Chhapra: धनतेरस को लेकर शहर से गांव तक के बाजार सज चुके है. दुकान पर आने वाले ग्राहकों के लिए रंगबिरंगी रौशनी के साथ खरीददारी पर आकर्षक छूट के साथ उपहार भी रखे गए है.

कोरोना काल के बार हुई मंदी के बाद धनतेरस पर बाजारों में रौनक है. जिससे बाजार में उछाल पर रहने के आसार दिख रहे है. हालांकि इस कोरोना की आर्थिक मंदी के कारण बड़ी बड़ी खरीदारियों में कमी आंकी जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक विगत वर्ष के अनुपात में इस वर्ष बाजार में कम बिक्री होने के आसार है. दुकानदारों द्वारा भी आर्थिक स्थिति को देखकर लिमिट में ही समानों को बाहर से मंगाया गया है.

धनतेरस पर स्वर्ण बाज़ार, बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट के साथ साथ मोबाइल दुकान पूरी तरह से सजे है. धनतेरस पर बर्तनों के साथ साथ स्वर्ण आभूषणों की खरीददारी की परंपरा है. ऐसे में विगत कुछ वर्षों से झाड़ू की खरीददारी पर भी लोगो ने ज्यादा जोड़ दिया है.

विगत वर्षों की बात करे तो छपरा के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 50 लाख से अधिक के झाड़ू का कारोबार धनतेरस पर हुआ था. वही स्वर्ण एवं बर्तन बाजार में 10 करोड़ से अधिक के सामानों की बिक्री हुई थी. इसके अलावे 5 करोड़ के करीब मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स समानों की बिक्री हुई थी. लेकिन इसबार कोरोना का असर बाजारों में देखने को मिलेगा.

0Shares

New Delhi: देश में लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों पर नियंत्रण रखने कर लिए केंद्र सरकार ने प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर रोक लगा दी है.

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की.

अधिसूचना के मुताबिक प्याज की सभी किस्मों चाहे वह कटे हुए हों या पाउडर के रूप में हों सभी के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है. इनमें बेंगलुरु रोज और कृष्णापुरम प्याज भी शामिल है.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत DGFT आता है. यह आयात और निर्यात से जुड़े मुद्दों को देखने वाली इकाई है.

0Shares

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश में पहली बार टैक्सपेयर्स चार्टर जारी किया है. ईमानदार टैक्सपैयर्स यानी करदाताओं के लिए एक नए मंच ‘Transparent Taxation- Honoring the Honest’ यानी ‘पारदर्शी कराधान- ईमानदार का सम्मान’ का उद्घाटन किया है. देश में टैक्स सुधारों को लेकर कुछ नई घोषणाएं की हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि इस नई योजना के तहत टैक्सपेयर्स को टैक्सेशन के पूरे प्रोसेस में बड़ी राहत दी गई है. इसके तहत नो-ह्यूमन कॉन्टैक्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है.

पीएम मोदी ने टैक्सपेयर्स चार्टर लागू करते हुए Faceless Assessment Scheme की घोषणा की है. यह नई योजना 25 सितंबर, 2020 से लागू हो जाएगी. सरकार का लक्ष्य टैक्सेशन प्रोसेस में विश्वास और पारदर्शिता लाना है. इसके लिए ट्रासंपैरेंट टैक्सेशन यानी पारदर्शी कराधान मंच बनाया गया है. पीएम ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म में फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील और टैक्सरपेयर्स चार्टर जैसे बड़े टैक्स सुधार हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के टैक्स सिस्टम में मौलिक और संरचनात्मक सुधार की जरूरत इसलिए थी क्योंकि हमारा आज का ये सिस्टम गुलामी के कालखंड में बना और फिर धीरे-धीरे विकसित हुआ है. आजादी के बाद इसमें यहां वहां थोड़े बहुत परिवर्तन किए गए, लेकिन ज्यादातर सिस्टम का स्वरूप वही रहा.’

0Shares

Chhapra: रियल मी ने स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. मोबाइल की दुनिया में आगे बढ़ रही यह कंपनी ने मोबाइल के बाद अब मार्केट में स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. यह टीवी छपरा गांधी चौक स्थित पूजा कम्युनिकेशन में उपलब्ध है.

पूजा कम्युनिकेशन के मालिक सीटू गुप्ता ने बताया कि मोबाइल के बाद अब रियल मी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा है. अन्य ब्रांड की तुलना या टीवी बढ़िया है और इसकी कीमत भी ग्राहकों को कम चुकानी पड़ेगी. ऑनलाइन ऑर्डर के सुविधाएं दी गई है. कॉल करके टीवी आर्डर कर सकते हैं. 9835229330 पर आप कॉल करके TV बुक कर सकते है.

0Shares

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं. बीते दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड करार दिया गया तो वहीं अब मुकेश अंबानी चौथे सबसे रईस शख्स बन गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रियल टाइम नेटवर्थ के मुताबिक मुकेश अंबानी 80.6 अरब डॉलर (करीब 6.03 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ चौथे पायदान पर हैं. संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी अब फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (102 अरब डॉलर) के करीब आ गए हैं. हालांकि, दोनों की संपत्ति में अब भी काफी अंतर है.

मुकेश अंबानी से आगे फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग हैं. मार्क अभी तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर रहे बिल गेट्स दूसरे स्थान पर जबकि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले स्थान पर हैं. ताजा रैंकिंग में मुकेश अंबानी ने एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली को पछाड़ा है. बर्नार्ड अर्नोल्ट की रैंकिंग 5वीं है जबकि बर्कशायर हैथवे के वारेन बफे छठे स्थान पर हैं.

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद एक बार फिर से छपरा में दुकानें खुल गई हैं. रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को बाजार तो खुले लेकिन दुकानों पर ग्राहक काफी कम नजर आए. छपरा शहर में कंटेन्मेंट जोन छोड़कर तमाम दुकानें एक बार फिर से खुल गयी हैं. इस दौरान दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहद सख्ती से कराया गया. छपरा शहर के गुदरी बाजार, हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सोनारपट्टी समेत अन्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान खोली गई. कोविड-19 के कारण 16 से 31 जुलाई तक लॉक तक घोषित किया गया था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 16 अगस्त तक कर दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन में छूट दी गई है. जिसके तहत दुकानदारों को कड़ी शर्तों के साथ पालन करते हुए दुकानें खोलनी हैं.

पटरी से उतरा व्यापार

रक्षाबंधन के अवसर पर दुकानों पर काफी कम लोग नजर आए. छपरा के सोनार पट्टी स्थित अशोक अलंकार के मालिक ने बताया कि कोविड-19 के कारण बार-बार दुकाने बंद हो रही हैं. जिससे आर्थिक नुकसान बेहद ज्यादा हो गया है. अन्य दुकानदारों ने बताया कि काफी समय से व्यापार पटरी से उतर गया है. इसे ठीक होने में 1 साल का भी वक्त लग सकता है. आपको बता दें कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद दुकान खुल गई लेकिन कंटेनमेंट जोन की दुकानें भी बंद रहेंगी.

इन शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें

दुकानों को खोलने को लेकर प्रशासन ने कई शर्ते रखी है. इसके तहत दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. इसके अलावा लगभग दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक के लिए ही खुलेंगे. दुकानों में प्रत्येक आने वाले व्यक्ति को सैनिटाइ करना होगा साथ ही साथ लोगों को नजदीक के दुकान में ही खरीदारी करनी होगी. यदि किसी दुकानदार द्वारा प्रशासन द्वारा जारी शर्तों की अवमानना की जाएगी तो दूकान सील करके महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: छपरा में जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है. कोरोनावायरस का कारण बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है. रविवार को सारण जिलाअधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार छपरा में विभिन्न शर्तों के साथ निजी प्रतिष्ठानों और दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. इसके तहत सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक सभी प्रकार की दुकानें खुलेंगी. फल एवं सब्जी की दुकानों को सुबह 5:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है. फल एवं सब्जी के खुदरा विक्रेता धूम धूम कर ही सब्जी बेचेंगे.

इसके अलावा शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे, रेस्टोरेंट ढाबा आदि में सिर्फ होम डिलीवरी तथा तथा टेक अवे सर्विस का संचालन होगा.

सभी प्रकार के वाणिज्य एवं निजी प्रतिष्ठान भी सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे. निजी कार्यालय में 50% कर्मियों की उपस्थिति के साथ संचालित किए जाएंगे. रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा.

दुकान/ कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का पालन किया जाएगा. अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करके दुकानें बंद की जाएग. सर्दी जुकाम या खांसी के लक्षण वाले किसी व्यक्ति को काम करने का काउंटर के पास आने की अनुमति नहीं होगी

सभी प्रकार के परिवहन सेवा निलंबित रहेगी. टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा का परिचालन संपूर्ण जिला में होगा. सामान के परिवहन से जुड़े वाहनों का लोडिंग अनलोडिंग के साथ परिचालन की अनुमति होगी. सरकारी कार्यालय से जुड़े सभी सरकारी व निजी वाहन के परिचालन की अनुमति होगी. अति आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन से घर तक परिचालन की अनुमति होगी.

किसी भी दुकानदार द्वारा यदि नियम का उल्लंघन होता है तो दुकानदार के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं महामारी एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

New Delhi: आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि को विस्तृत किया गया है.  Covid महामारी द्वारा उत्पन्न कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए एवं करदाताओं द्वारा अनुपालन को और सरल करने हेतु केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने वित्त वर्ष 2018-19 (नि.व. 2019-20) की आयकर रिटर्न दाखिल करने की नियत तिथि को 31 जुलाई 2020 से बढ़ा दिया है.

अब करदाता 30 सितंबर 2020 तक आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते है. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

0Shares

New Delhi: सोने के भाव आसमान छूते जा रहे है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव 430 रुपये की बढ़त के साथ 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में तेजी का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला.

मंगलवार को 50,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसी तरह चांदी की भी जबरदस्त मांग देखने को मिली. इस वजह से चांदी 2,550 रुपये की भाव तेजी के साथ 60,400 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को चांदी की कीमत 57,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार ”दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 430 रुपये की तेजी के साथ रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में भी यह बढ़त देखने को मिली है.

0Shares