Patna: हड़ताल के कारण 26 नवम्बर को बैंकिंग कारोबार पर असर पड़ेगा. सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बैंक के कई यूनियनों ने समर्थन किया है.
10 सूत्री मांगों में सामान्य मांगों के अतिरिक्त बैंक यूनियनों ने सार्वजनिकि क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेने, बैंकों में जमाराशि पर ब्याज बढ़ाने व काॅरपोरेट घरानों से एनपीए ऋण की वसूली के लिए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. अस्थायी कर्मियों का नियमितीकरण, आउटसोर्सिंग पर प्रतिबंध, खाली पदों पर जल्द नियुक्ति, 31 मार्च 2010 के बाद योगदान करने वाले बैंककर्मियों के लिए एनपीएस के बजाय पुरानी पेंशन योजना का कार्यान्वयन और ग्रामीण बैंकों में प्रायोजक व्यावसायिक बैंकों के साथ ही 11वीं द्विपक्षीय वेतन समझौता को एक नवंबर 2017 के प्रभाव से पूर्णतः लागू करना शामिल है.
बैंक में हड़ताल के मद्देनजर आज ही अपने बैंकिंग सम्बन्धी काम निपटा लें ताकि कल कोई परेशानी ना हो.