पटना: बिहार के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राजधानी पटना पहुंचे. राष्ट्रपति शनिवार को नालंदा यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पटना हवाई अड्डे पर राज्यपाल रामनाथ कोविन्द, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव आदि नेताओं ने स्वागत किया.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को नालंदा जिला के राजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वे नालंदा यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह के दौरान 12 छात्रों के बीच डिग्री का वितरण करेंगे. वह इस अवसर पर दो छात्रों को गोल्ड मेडल भी देंगे. इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री सम्मानित अतिथि के तौर पर भाग लेंगे.

0Shares

पटना: गंगा तट पर बसे राज्य के 12 जिलों में इन दिनों बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ का पानी गाँव से लेकर शहरों के कई इलाकों में भी फैल रहा है.

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर और कटिहार जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. गंगा नदी के जलस्तर में हालांकि कमी दर्ज की जा रही है. जिससे हालात सुधारने की उम्मीद है. 

बाढ़ से राज्य के 12 जिलों के 73 प्रखंडों के 1,934 गांव की 31.33 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. वही बाढ़ से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को गंगा के जलस्तर में कमी आई है. पटना के गांधीघाट पर गंगा के जलस्तर 50.01 मीटर तथा दीघाघाट में 51.58 मीटर दर्ज किया गया. गांधी घाट में गुरुवार को गंगा का जलस्तर 50.13 मीटर रहा.

आपदा प्रबंधन विभाग का दावा है कि बाढ़ से प्रभावित सभी जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी है, हालांकि कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का आरोप है कि सरकार द्वारा राहत और बचाव कार्य नाकाफी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के कई बाढ़ राहत शिविरों को जायजा लिया और वहां रह रहे बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को उचित सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

0Shares

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सूबे के सभी जनप्रतिनिधियों को आपसी राग-द्वेष भुलाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है. उन्होंने पंचायत स्तर पर सभी मुखिया, सरपंच, पंचायत सदस्य तथा वार्ड सदस्यों को इस आपदा की घड़ी में एकजूट होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में सरकार को सहयोग करने की बात कही है.

पटना में अपने आवास पर बाढ़ पीड़ितों के साथ मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में भयंकर नुकसान हुआ है, सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है. राजद सुप्रीमों ने कहा कि इस बार की आपदा 1975 में आई विनाशकारी बाढ़ से भी ज्यादा है. इस त्रासदी से निपटने के लिए सरकार लगातार राहत कार्य चला रही है.

उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों को कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे राहत शिविरों में जा कर शरण लें. राहत शिविरों में सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है.

0Shares

सीवान: भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी को कोर्ट ने हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई है. जितेन्द्र स्वामी पर विधानसभा चुनाव 2000 के प्रचार के दौरान महाराजगंज में भरत का अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप है.

कोर्ट ने भाजपा नेता जितेन्द्र स्वामी को 11 अगस्त को दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया था. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अवधेश कुमार दुबे ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाया था. भरत के भाई विजय सिंह के बयान पर उमाशंकर और स्वामी के विरुद्ध महाराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

बताते चले कि स्थानीय अदालत ने साक्ष्य के अभाव में नामजद अभियुक्तों को 2012 में बरी कर दिया था. लेकिन मृतक के परिजनों ने निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट के आदेश पर निचली अदालत में फिर सुनवाई शुरू हुई.

File Photo 

0Shares

छपरा: सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शराब बंदी के नाम पर राज्य सरकार सिर्फ नाटक कर रही है. जिस प्रकार जहरीली शराब पीने से गोपालगंज में लोगों की हुई मौत को प्रशासन छिपाने की कोशिश कर रहा है इससे यह बात साबित हो चुका है. गोपालगंज में 22 लोगों की शराब पीने से मौत हुई है लेकिन सरकार 16 -17 लोगों की मौत को बता रही है.

सुशील मोदी तिरंगा यात्रा के दौरान छपरा पहुंचे थे. तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मै शराब बंदी का पक्षधर हूँ लेकिन उसके लिए बनाये गये कानून की मैं खिलाफत करता हूँ. शराब बंदी को लेकर बनाया गया कानून बेहद ही कठोर है. उन्होंने शराब बंदी को लेकर बनाये गये कानून की तीन मुख्य बातों को बताते हुए कहा कि सामूहिक जुर्माना लगाना, परिवार के सभी सदस्यों को जेल भेजवाना तथा सम्पति जब्त करने जैसे कानून के मैं खिलाफ़ हूँ. शराबबंदी को लोगों के बीच जागृति पैदा कर, समझा-बुझा कर लागू किया जा सकता है न कि उन्हें डरा धमका कर.

गोपालगंज की घटना में अस्पताल में जाने वाले मरीजो को डराया गया. उन्हें शराब बंदी कानून का हवाले देते हुए इलाज की बजाये घर जाने को कहा गया. इतना ही नही जो लोग मारे गये उनके परिजनों को डरा धमका कर बिना पोस्टमार्टम  के ही वापस भेजा जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में थानाध्यक्ष समेत पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है पर लालू के खास एसपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

उन्होंने कहा कि थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अवैध शराब का धंधा चल रहा था पर चार महीने में 650 रेड मारने का दावा करने वाली पुलिस द्वारा  इस जगह पर कार्रवाई नहीं करना  उनकी संलिप्तता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण कड़े कानून के बावजूद शराब का व्यवसाय फल फूल रहा है. विपक्ष शराबबंदी कानून के पक्ष में है पर इसके लिए सरकार को चाहिए की समाज में जागृति लाये.

0Shares

छपरा: राजद के सच्चे सिपाही थे बलाक साहेब, उनकी कमी किसी भी रूप में पूरी नहीं की जा सकेगी. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सारण के राजद अध्यक्ष बलागुल मोबिन की अंतिम यात्रा के पूर्व उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान कही. lalu at chhapra1

शुक्रवार को करीब 11 बजे छपरा पहुँचते ही राजद सुप्रीमो मरहूम बलागुल मोबिन के आवास पर पहुंचे जहाँ उन्होंने बलाक साहेब के परिजनों से मुलाकात की और उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि बलागुल मोबिन मेरे अच्छे दोस्त थे. राजद के स्थापना काल से ही उन्होंने एक समर्पित कार्यकर्त्ता के रूप में पार्टी की सेवा की थी. उनकी मृत्यु के बाद पार्टी में रिक्त स्थान को भरना आसान नहीं होगा. lalu at chhapra 2

लालू यादव जब बलाक साहेब के आवास पर पहुंचे तो स्थानीय कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा.राजद सुप्रीमो ने राजद कार्यकर्ताओं से बलाक साहेब के जनाजे में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हजारों लोगों की मौजूदगी में जनाजे की नमाज अदा करने के बाद बलाक साहेब को अंतिम विदाई दी गई.

0Shares

पटना: अपराधियों ने दानापुर में भाजपा नेता अशोक जायसवाल की गोली मारकर हत्‍या कर दी. घटना बुधवार शाम की है. गंभीर हालत में उन्हें लोगों ने अस्‍पताल में भर्ती कराया. इलाज के क्रम में डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. 

इस घटना के बाद केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अपराधी अब बिहार में बेलगाम हो चुके हैं, जंगलराज आ चुका है। श्री अशोक जायसवाल जी आपकी कमी को भरा नहीं जा सकता है.

अशोक जायसवाल भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्‍य थे. इस हत्‍या के विरोध में भाजपा ने गुरुवार को दानापुर बंद का ऐलान किया है.

0Shares

गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों की हालात गंभीर है. घटना गोपालगंज के हरखुवा खजूरबारी की है.

गोपालगंज के जिलाधिकारी राहुल कुमार फिलहाल शराब पीने से मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं पर स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है. शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा.

हालांकि एक के बाद एक मौत से मृतकों द्वारा जहरीली शराब पीने से इंकार नहीं किया जा सकता है. चूँकि बिहार में शराबबंदी लागू है इस वजह से प्रशासन भी बहुत कुछ कहने से बच रहा है.

जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस ने क्षेत्र के कई इलाकों में एक के बाद एक छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना ने बिहार सरकार के शराबबंदी अभियान को बड़ा झटका दिया है.

0Shares

पटना: जीएसटी संशोधन बिल को लेकर मंगलवार को हुई विशेष बैठक में जीएसटी संसोधन बिल सर्वसम्मति से पारित हो गया.

 विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर विजय चौधरी ने संसद में पास हुए 122वें संविधान संशोधन की जानकारी दी. बिहार के वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने सदन में जीएसटी संसोधन बिल का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि राष्ट्र हित में पहली बार राज्य और केंद्र की सरकार साथ मिलकर कोई प्रस्ताव पर सहमति देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है. यह बिल सबके हित में है, एक-दो साल तक इससे राज्यों को आंशिक नुकसान होगा लेकिन भविष्य में इसके बहुत फायदे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिल पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि बिहार जीएसटी संसोधन बिल पर अनुमोदन का संकल्प ले रहा है. इससे केंद्र सरकार और राज्यों की सरकारों को फायदा होगा. वर्तमान व्यवस्था में राज्य और केंद्र दोनों सरकारें टैक्स ले रही हैं. टैक्स रिफार्म के लिए कई कदम उठाये गये है. नीतीश कुमार ने कहा कि नयी व्यवस्था में हमें संचार सेवा पर भी टैक्स लेने का अधिकार मिल जायेगा.

0Shares

पटना: निजी विद्यालय के शिक्षक ने दूसरी कक्षा के छात्र को इस कदर बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गयी. घटना मनेर के बलुआ सराय की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र का नाम आदिस राज बताया जाता है. इस घटना के बाद अभिभावक और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर भी अपना गुस्सा निकाला. 

बताते चलें कि शिक्षक की पिटाई से जब छात्र की स्थिति गंभीर हो गयी तो शिक्षक ने परिजनों को बुलाकर बच्चे को घायल अवस्था में सौंप दिया. बाद में दानापुर के सगुना स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने उसके शव को स्कूल के गेट पर रखकर हंगामा किया. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में स्कूल के प्रति काफी आक्रोश है.

0Shares

सीवान: जिले के राजनीति में भूचाल पैदा कर देने वाला महाराजगंज के भरत सिंह हत्याकांड के मामले में गुरूवार को सीवान ए.डी.जे. (द्वितीय) ए. के. दुबे के न्यायालय ने भाजपा नेता जितेन्द्र स्वामी को दोषी करार दिया.

कोर्ट के द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद भाजपा नेता जितेन्द्र स्वामी को सीवान पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. बहुचर्चित हत्याकांड व महाराजगंज के पूर्व विधायक स्वर्गीय दामोदर सिंह के भाई भरत सिंह के अपहरण व हत्या के मामले में पूर्व सांसद स्वर्गीय उमाशंकर सिंह के पुत्र व भाजपा नेता जितेन्द्र स्वामी को नामजद किया गया था लेकिन 17 अप्रैल 2012 को सीवान एफ.टी.सी. (प्रथम) के कोर्ट ने उन्हें उक्त मामले में बरी करते हुए निर्दोष करार दिया था लेकिन मृतक के पुत्र ने पटना हाईकोर्ट में सीवान एफ.टी.सी. के फैसले को चुनौती दी थी. मृतक भरत सिंह के पुत्र के द्वारा किए गए अपील पर पटना उच्च न्यायालय ने उक्त पुरे मामले में पुनः सुनवाई करने का आदेश दिया था.

गौरतलब हो कि 15 फरवरी 2000 को विधानसभा आम चुनाव के दौरान महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दामोदर सिंह के भाई भरत सिंह का अपहरण हो गया था व 17 फरवरी को उनकी हत्या की हुई शव बरामद किया गया था.
उक्त मामले को लेकर महाराजगंज थाना में जितेन्द्र स्वामी के खिलाफ थाना कांड संख्या 14/2000 दर्ज किया गया था.

बता दे कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर उक्त मामले में सीवान ए.डी.जे.(द्वितीय) के न्यायालय में सुनवाई चल रहा था जिसमें गुरूवार को भाजपा नेता जितेन्द्र स्वामी को भादवि 302, 364, 201 व आर्म एक्ट के तहत दोषी करार दिया व सीवान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेते हुये जेल भेज दिया.

साभार: श्रीनारद मीडिया सर्विसेज

0Shares

सीवान: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी लड्डन मियां को जिला प्रशासन ने गुरूवार को अहले सुबह गया जेल स्थानांतरित कर दिया.

गौरतलब हो कि लड्डन ने ही रोहित, रिशु, सोनू, विजय और एक अपराधी राजेश को पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के लिये सुपारी दी थी. हत्यारों को लड्डन मियां ने जमीन का लालच भी दिया था. सभी आरोपियों ने मिलकर राजदेव रंजन की घर लौटने के क्रम में 13 मई को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपित अभी जेल की हवा खा रहे हैं. इससे पूर्व आठ अगस्त को कोर्ट ने लड्डन मियां की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

जानकारी के मुताबिक सीवान के अनुमंडल पदाधिकारी व एएसपी के नेतृत्व में बुधवार की रात्रि सीवान जेल में छापेमारी हुई थी. छापेमारी के दौरान जेल से कई तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई थी. हालांकि पुलिस ने खुलासा नहीं किया है कि छापेमारी में क्या मिला है. वही प्रशासन ने पचास हजार के इनामी अपराधी रईस खां को भी सीवान से बक्सर जेल भेजा है. रईस खां के पास से सेना का हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था.

साभार: नारद मीडिया, सीवान

0Shares