पटना: बिहार के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राजधानी पटना पहुंचे. राष्ट्रपति शनिवार को नालंदा यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पटना हवाई अड्डे पर राज्यपाल रामनाथ कोविन्द, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव आदि नेताओं ने स्वागत किया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को नालंदा जिला के राजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वे नालंदा यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह के दौरान 12 छात्रों के बीच डिग्री का वितरण करेंगे. वह इस अवसर पर दो छात्रों को गोल्ड मेडल भी देंगे. इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री सम्मानित अतिथि के तौर पर भाग लेंगे.