छपरा: राजद के सच्चे सिपाही थे बलाक साहेब, उनकी कमी किसी भी रूप में पूरी नहीं की जा सकेगी. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सारण के राजद अध्यक्ष बलागुल मोबिन की अंतिम यात्रा के पूर्व उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान कही.
शुक्रवार को करीब 11 बजे छपरा पहुँचते ही राजद सुप्रीमो मरहूम बलागुल मोबिन के आवास पर पहुंचे जहाँ उन्होंने बलाक साहेब के परिजनों से मुलाकात की और उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि बलागुल मोबिन मेरे अच्छे दोस्त थे. राजद के स्थापना काल से ही उन्होंने एक समर्पित कार्यकर्त्ता के रूप में पार्टी की सेवा की थी. उनकी मृत्यु के बाद पार्टी में रिक्त स्थान को भरना आसान नहीं होगा.
लालू यादव जब बलाक साहेब के आवास पर पहुंचे तो स्थानीय कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा.राजद सुप्रीमो ने राजद कार्यकर्ताओं से बलाक साहेब के जनाजे में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हजारों लोगों की मौजूदगी में जनाजे की नमाज अदा करने के बाद बलाक साहेब को अंतिम विदाई दी गई.