पटना: राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई और उनके बयान से बिहार की राजनीति इन दिनों सुर्ख़ियों में है.

इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान देते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन के बयान को लेकर गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. नीतीश से जब शहाबुद्दीन का उनको लेकर दिए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उनके बयान को तवज्जो नहीं देते.

0Shares

पटना: पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने के बाद उनके साथ पत्रकार राजदेव हत्याकांड का संदिग्ध मो. कैफ भी देखा गया. कैफ को पूर्व सांसद के साथ घूमते हुए भी देखा गया है. वह सीवान में हुए शक्ति प्रदर्शन में शामिल था जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है.

शार्प शूटर मोहम्मद कैफ भागलपुर जेल शहाबुद्दीन को रिसीव करने आया था और उनके काफिले के साथ-साथ सीवान और शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर भी गया था. तस्वीरों में कैफ को शहाबुद्दीन के ठीक पीछे देखा गया. पुलिस इस कैफ की तलाश कर रही है, लेकिन वो फरार है. ताज्जुब की बात है कि इस दौरान पुलिस को इसका ध्यान ही नहीं था. जब तस्वीरें सामने आईं, तो पता चला कि ये तो वही आरोपी है, जिसे पुलिस तलाश रही है.

0Shares

पटना: मो. शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई और नीतीश कुमार पर दिए बयान को लेकर जेडीयू में घमासाम मच गया है. सोमवार को इसे लेकर जेडीयू की हाई लेवल मीटिंग हुई. सीएम नीतीश कुमार ने वशिष्ठ नारायण सिंह, ललन सिंह, विजेंद्र यादव के साथ बैठक की. इसमें शहाबुद्दीन को लेकर ताज़ा घटनाक्रम पर चर्चा हुई. 1 अणे स्थित सीएम आवास पर ये बैठक हुई.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शहाबुद्दीन ने परिस्थितिवश बनने वाला मुख्यमंत्री बताया था. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार के घर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में नीतीश कुमार ने शहाबुद्दीन के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की. इस हाई लेवल मीटिंग में एडवोकेट जनरल, एडिशनल एडवोकेट जनरल भी मौजूद रहे. कयास थे कि शहाबुद्दीन के मामले पर नीतीश इनसे सलाह ले सकते हैं. जेडीयू नेताओं की ये नाराजगी भी सामने आई कि शहाबुद्दीन लगातार बयान दिए जा रहे हैं और लालू यादव खामोश हैं. साथ ही आरजेडी के कई नेता शहाबुद्दीन के बयान का समर्थन कर रहे हैं.

वहीं, बेलहर से जेडीयू विधायक गिरधारी यादव शहाबुद्दीन से मिलने पहुंचे जिससे पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई. इस पर पार्टी ने गिरधारी यादव को शो कॉज नोटिस दिया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शो कॉज नोटिस दिया है. पूछा कि किस परिस्थिति में सीएम नीतीश की आलोचना सुनी.

जेडीयू विधायक गिरधारी यादव ने शहाबुद्दीन से अपनी मुलाकात का बचाव करते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत संबंध के कारण उनसे मिले थे.

0Shares

पटना: सूबे के कई आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए है. हालांकि ज्यादातर अतिरिक्त प्रभार वाले ही हैं. उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक को उनके पद से हटाया गया है. वे हरनौत (नालंदा) शराब कांड में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी से नाराज थे. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने को कहा गया है.

आमिर सुबहानी से सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार को सौंपा गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

व्यासजी के वीआरएस के बाद पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के प्रभार में रहेंगे.

इनका हुआ तबादला

नाम ————————-कहां थे ——————————–कहां गए
धर्मेंद्र सिंह गंगवार ————–प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग—————प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन
केके पाठक——————प्रधान सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध————- सामान्य प्रशासन
जीतेन्द्र श्रीवास्तव ईडी,——————– राज्य स्वास्थ्य समिति ——————-सचिव शिक्षा विभाग
शशि भूषण कुमार अपर सचिव, ———————पशु एवं मत्स्य संसाधन ———अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग
इनको मिला अतिरिक्त प्रभार
आमिर सुबहानी——- प्रधान सचिव, निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध
आरके महाजन——–प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग
विवेक सिंह————प्रधान सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
प्रत्यय अमृत ———–प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन
प्रदीप झा—————निदेशक, चिकित्सा आधारभूत संरचना

 

0Shares

भागलपुर/सीवान: आरजेडी के बाहुबली नेता पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन जेल से रिहा हो गए. सीवान के चर्चित तेजाब कांड में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार सुबह वह जेल से रिहा हुए. बताया जा रहा है कि जेल से रिहा होने के बाद शहाबुद्दीन सीवान के लिए रवाना हो गए.

जेल से बाहर आने के बाद शहाबुद्दीन ने कहा, मैं अपनी छवि क्यों बदलूं? मैं जैसा हूं, 26 साल तक लोगों ने मुझे इसी रूप में स्वीकार किया है. सब जानते हैं कि मुझे फंसाया गया था. कोर्ट ने मुझे जेल भेजा और अब कोर्ट ने ही मुझे आजाद किया है.

गौरतलब है कि शहाबुद्दीन दो भाइयों की तेजाब से नहलाकर हत्या करने और बाद में हत्याकांड के इकलौते गवाह उनके तीसरे भाई राजीव रौशन की हत्या के मामले में भागलपुर जेल में बंद थे. दोहरे हत्याकांड में उन्हें हाई कोर्ट से फरवरी में ही जमानत मिल चुकी थी. बुधवार को चश्मदीद की गवाह की हत्या के मामले में भी अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर ली. इसके बाद उनकी रिहाई हुई.

शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही सीवान प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

0Shares

पटना: सूबे में अब दोपहिया वाहनों पर चालक के साथ बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है. इसे लेकर परिवहन विभाग के द्वारा सभी जिलों के डीएम और एसपी को इस आदेश को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए है.

दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना सुप्रीम कोर्ट पहले ही अनिवार्य कर चुकी है. कोर्ट के फैसले के मद्देजनर ही राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किया है. बिहार मोटर वाहन नियमावली 1992 में दोपहिया वाहनों के चालकों के साथ सवारियों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है. लेकिन राज्य में इस नियम का पालन नहीं हो रहा था. दिल्ली और अन्य महानगरों में यह नियम पहले से ही लागू है.

0Shares

पटना: सीवान के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन को एक मामले में पटना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. सीवान में हुए चर्चित तेजाब हत्याकांड के गवाह के हत्या के केस में हाई कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए शहाबुद्दीन को जमानत दे दी है. इसी केस के अंतर्गत निचली अदालत ने पूर्व सांसद को 11 अगस्त 2015 के दिन उम्र कैद की सजा सुनाई थी.

क्या था मामला:

वर्ष 2004 में हुए चर्चित तेजाब कांड में एक ही परिवार के दो बेटे सतीश राज और गिरीश राज का अपहरण कर लिया गया और बाद में उन्हें तेजाब से जलाकर मार दिया गया. हालांकि दोनों की लाश नहीं मिल सकी.

इस हत्याकांड के मुख्य गवाह दोनों मृतकों के बड़े भाई राजीव रोशन ने उस वक्त दर्ज बयान में कहा था कि मेरे सामने ही मेरे भाइयों की हत्या की गई और उन्हें तेजाब से जलाया गया इस घटनाक्रम में राजीव किसी तरह अपनी जान बचा कर भाग गए थे. राजीव रोशन के बयान के आधार पर ही इस मामले को पटना हाइकोर्ट के हस्तक्षेप से दोबारा खोला गया पर जून 2015 में राजीव की भी हत्या कर दी गई. इस हत्या के मामले में ही पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी जिसमें आज उन्हें जमानत मिल गई.

0Shares

पटना: बिहार के इंटर टॉपर घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने सोमवार को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया. एसआईटी ने घोटाले को लेकर दर्ज हुए मुकदमे के ठीक 90 दिन पूरे होने पर चार्जशीट दायर की है. चार हजार 124 पन्नों में इंटर टॉपर घोटाला में शामिल आरोपियों के खिलाफ उनकी सारी करतूतों को एसआईटी ने दर्ज किया है. न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिए जाने के बाद अब इंटर टॉपर घोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ गवाबी की प्रक्रिया शुरू होगी.

एसआईटी ने बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद, उनकी पत्नी व जेडीयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा, टॉपर घोटाला के मास्टर माइंड बच्चा राय समेत उन तमाम आरोपियों का काला चिठ्ठा दर्ज किया है.

0Shares

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शनिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा ‘रिलायंस जियो’ की सेवाओं में सस्ते दर पर डाटा उपलब्ध कराए जाने पर तंज कसा. लालू ने ट्वीट कर कहा कि गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा मंहगा है.


लालू यही नहीं रुके उन्होंने कॉल ड्राप पर भी सरकार को घेरते हुए लिखा कि, लगे हाथ ये भी बता दो, काल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा?.

0Shares

पटना: गया में हुए बहुचर्चित रोडरेज मामले में आरजेडी नेता बिंदी यादव को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. बिंदी यादव उर्फ बिन्देश्वर प्रसाद यादव, आदित्य सचदेवा हत्याकांड के आरोपी रॉकी यादव के पिता है. हाईकोर्ट ने गुरुवार को उन्हें जमानत दे दी.

बिंदी यादव पर अपने बेटे रॉकी को आदित्य सचदेवा हत्याकांड में शामिल होने के बावजूद बचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बिंदी इस हत्याकांड के बाद 7 मई 2016 से जेल में बंद था. याचिकाकर्ता के वकील ने यह दलील दी कि बिंदी हत्याकांड में किसी तरह से शामिल नहीं थे और एफआईआर में उनका नाम भी नहीं है.

मालूम हो कि इस हत्याकांड के बाद घर में शराब रखने के आरोप में बिंदी की पत्नी और रॉकी की मां मनोरमा देवी को भी गिरफ्तार किया गया था. बाद में जेडीयू से निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी को जमानत मिल गई थी.

0Shares

समस्तीपुर: समस्तीपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार को विद्यालय स्वच्छता कार्य में में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिविल सर्विस डे के दिन नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा.

सरकारी विद्यालयों के बेहतर विकास एवं स्वच्छता को लेकर उन्नत प्रयास के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने समस्तीपुर में सराहनीय कार्य किये हैं जिसके उपरांत इनका चयन इस सम्मान के लिए किया गया है.

विदित हो कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विद्यालय साक्षरता एवं शिक्षा संभाग ने देश भर के 20 जिलों का चयन विद्यालय स्वच्छता कार्य के बेहतर निष्पादन के लिए किया है. जिसमे बिहार का समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण शामिल है.

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इस उपलब्धि में सहयोग प्रदान करने के लिए पूरे जिलावासियों एवं प्रशासनिक अधिकारीयों का आभार प्रकट किया है. ‘थाली दान महाअभियान’ और ‘विद्यालय स्वच्छता अभियान’ प्रणव कुमार के द्वारा चलाए गए सफल योजनाओं में से एक है.

0Shares

पटना: साझा सांस्कृतिक विरासत के तहत राजधानी पटना के तारामंडल परिसर में 24 से 28 अगस्त तक आयोजित इंडो पाक लाइफ स्टाइल और फ़ूड फेस्टिवल के तीसरे दिन शुक्रवार को पाकिस्तान से आये वस्त्रों और वहां के खास व्यंजन पटनावासियों के आकर्षण का केंद्र रहे.

वही दुबई से आई बिहार की बेटी साधना सिंह के कपड़ों का स्टॉल लली क्रिएसन पर महिलाओं और युवतियों की भीड़ ज्यादा रही यहाँ आज मोडलिंग शो का आयोजन भी किया गया. जहाँ डेढ़ लाख का साढ़े छह किलो का लहंगा आकर्षण का केंद्र रहा. जरकन, फोन, नालकी और कट दाना से जरी वर्क से तैयार इस लहंगे में कलात्मकता के साथ आधुनिकता का भी पुट है. इस स्टाल पर महिलाओं और युवतियों के लिये बिहार की लोककलाओं व हस्तकला की खुशबू लिये डिजाइनर लहगा चुनी से लेकर पार्टी वियर सूट मौजूद है.

दुबई में अपनी ससक्त पहचान बना चुकी साधना एकलौती महिला बिहारी उद्यमी है जिन्हें पाकिस्तान से आये उत्पादकों के बीच इस मेले में स्थान मिला है. बिहार की मधुबनी पेंटिंग, सिक्की कला, कोहबर, भीती चित्र को साधना ने अपने यहाँ तैयार महिला परिधानों में स्थान दिया है. पांच हज़ार से लेकर डेढ़ लाख तक के वस्त्र परिधान इस स्टाल पर मौजूद है, बिहारीपन की खुशबू फैला रही साधना कहती है कि डिजाइनर कपड़ों के प्रति भी पटनाइट्स का क्रेज बढ़ा है. यह मेला एक मंच है पाकिस्तानी कलात्मक वस्त्रों के बीच बिहार की उम्दा और सशक्त पहचान को नये रूप में प्रस्तुत करने का जिसमे काफी हद तक सफलता मिली है.

0Shares