पटना: बिहार के इंटर टॉपर घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने सोमवार को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया. एसआईटी ने घोटाले को लेकर दर्ज हुए मुकदमे के ठीक 90 दिन पूरे होने पर चार्जशीट दायर की है. चार हजार 124 पन्नों में इंटर टॉपर घोटाला में शामिल आरोपियों के खिलाफ उनकी सारी करतूतों को एसआईटी ने दर्ज किया है. न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिए जाने के बाद अब इंटर टॉपर घोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ गवाबी की प्रक्रिया शुरू होगी.
एसआईटी ने बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद, उनकी पत्नी व जेडीयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा, टॉपर घोटाला के मास्टर माइंड बच्चा राय समेत उन तमाम आरोपियों का काला चिठ्ठा दर्ज किया है.